Friday, February 7

हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की मंडलायुक्त और जिला नगर योजनाकार  के साथ सफल बैठक हुई 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 06 फ़रवरी :

हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (HCCI) के अध्यक्ष राजेश सोंधी एवं प्रदेश महासचिव राज चावला के नेतृत्व में यमुनानगर-जगाधरी के प्रमुख उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त आयुष सिन्हा और जिला नगर योजनाकार (DTP) राजेश कुमार के साथ अलग अलग मुलाक़ात कर अत्यंत सकारात्मक एवं रचनात्मक बैठकें की। राजेश सोंधी ने बताया कि डीटीपी के साथ बैठक में मास्टर प्लान 2041 के तहत औद्योगिक विकास, औद्योगिक क्षेत्रों के सेक्टर प्लानिंगए उद्योगों के नियमितीकरणए और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर , आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और व्यापारिक सुगमता को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान एचसीसीआई प्रतिनिधियों ने यमुनानगर.जगाधरी क्षेत्र में वर्षों से संचालित उद्योगों के नियमितीकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया। यह उद्योग अब नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधीन आ चुके हैंए लेकिन नीतिगत स्पष्टता के अभाव में उन्हें कई प्रशासनिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। डीटीपी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि मास्टर प्लान 2041 के तहत उद्योगों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र गति दी जाएगीए ताकि उद्योगों का विकास बिना किसी बाधा के सुनिश्चित किया जा सके।
राज चावला ने कहा कि यमुनानगर-जगाधरी का औद्योगिक क्षेत्र पूरे देश में प्लाईवुड, धातु, और अन्य उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है। हरियाणा सरकार उद्योगों के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक में उपस्थित मंडलायुक्त आयुष सिन्हा ने उद्योगपतियों की सभी समस्याओं को अत्यंत गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि औद्योगिक विकास प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

राजेश सोंधी ने कहा कि मंडलायुक्त आयुष सिंह के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण यमुनानगर-जगाधरी का औद्योगिक परिदृश्य निरंतर प्रगति कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें, सीवरेज, जल निकासी और जल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। एचसीसीआई ने सड़कों की मरम्मत, नई सड़कों के निर्माण और औद्योगिक इलाकों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपनी मांगें रखीं, जिन पर मंडलायुक्त ने तुरंत संज्ञान लिया। राजेश सोंधी ने मंडलायुक्त को कहा की पहले से स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्र अब नगर निगम की पोर्टल पर अनधिकृत क्षेत्र के रूप में दर्शाए जा रहे हैं जिससे उद्योगपतियों को वैधानिक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। एचसीसी ने इस मुद्दे के समाधान के लिए स्पष्ट नीति बनाए जाने की माँग की।एचसीसीआई ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस यमुनानगर से परिधीय हाइवे तक सीधी सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया जिससे औद्योगिक परिवहन को सुगम बनाया जा सके। इस समय उचित सड़क नेटवर्क के अभाव में माल परिवहन में देरी, परिवहन लागत में वृद्धि और वाहनों की मरम्मत का खर्च बढ़ रहा है। मंडलायुक्त आयुष सिन्हा  ने आश्वासन दिया कि सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जायेंगे जिससे परिवहन सुगम होगा और लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी आएगी। जोड़ियों क्षेत्र में पंप हाउस का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और सीवरेज सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

आयुष सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योगों के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए नीतिगत सुधारों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पारदर्शी प्रशासनिक प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है। बैठक में एचसीसीआई प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्रों के पुनर्वर्गीकरणए बोरवेल एनओसी की प्रक्रिया में सरलीकरण और ईडीसी शुल्क से जुड़ी आवश्यकताओं को लेकर भी चर्चा की। मंडलायुक्त ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार व्यापारियों और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए तत्पर है। एचसीसीआई के अध्यक्ष राजेश सोंधी, प्रदेश महासचिव राज चावला और प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त आयुष सिन्हा और डीटीपी राजेश कुमार  के उद्योगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, त्वरित निर्णय लेने की प्रक्रिया और विकासशील सोच की सराहना की। राजेश सोंधी ने कहा कि एचसीसीआई प्रशासन के इस सहयोगात्मक रवैये की सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में एचसीसीआई की ओर से प्रधान राजेश सोंधी, प्रदेश महासचिव राज चावला, अनिल गर्ग, अरुण मोंगिया,सुमीत गुप्ता, आदित्य चावला, अशोक गोयल, चिराग विनायक, अभिनव चावला सहित कई अन्य प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे।