Thursday, February 6
  • अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ अमित शाह संसद में लेकर आएं कानून: वीरेश शांडिल्य
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि औलाद को पैरों पर खड़े करने वाले मां बाप को वृद्धा आश्रम में रहने के लिए क्यों मजबूर करती है 
  • वीरेश शांडिल्य बोले: वृद्धा आश्रम बंद करने और मां बाप को वृद्धा आश्रम भेजने वाली औलाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने को लेकर देश के शंकराचार्यों व धर्मगुरूओं को भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त ज्ञापन देगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 फ़रवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में मां को पहला गुरू, पिता को दूसरे गुरू का दर्जा दिया गया उसके बावजूद भी औलाद अपने मां बाप को वृद्धा आश्रम जाने के लिए क्यों मजबूर करती है इस बात की जांच देश के गृह मंत्री अमित शाह करने के आदेश दें। वीरेश शांडिल्य आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि सरकारों ने या सामाजिक संस्थाओं ने देश में क्या सोच कर वृद्ध आश्रम बनाए हुए हैं इस पर भी सरकारों को चिंतन करना होगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मां बाप बच्चों का पालन पोषण करते हैं, पढ़ा लिखा कर अपने पांव पर खड़ा करते हैं क्या मां बाप बच्चों को इसलिए अपने पांव पर खड़ा करते हैं कि कल को उनके बच्चे ही उन्हें वृद्धा आश्रम में जाने पर मजबूर करेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को 77 साल के बाद अंगे्रजों के कानून से मुक्ति दिलाकर आजाद भारत का नया कानून दिया ऐसे ही देश के गृह मंत्री अमित शाह संसद में नया कानून लाए कि औलाद (बच्चे) मां बाप को वृद्धा आश्रम में जाने के लिए मजबूर करेंगे या साजिश रचेंगे उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो और दस साल की सजा व गैर जमानती कानून का प्रावधान हो और औलाद के सारे अधिकारों को खत्म करने का कानून बनें।

इसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त राष्ट्रीय स्तर पर जन आंदोलन छेड़ेगी और हर जिला के विधायक व मंत्री को ज्ञापन देंगे और मां बाप को वृद्धा आश्रम जाने के लिए मजबूर करने वाली औलाद के खिलाफ संसद में कानून लाने की मांग को देश के गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश में वृद्धा आश्रम नाम की चीज खत्म करने को लेकर उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त अभियान छेड़ेगी और वृद्धा आश्रम बंद करने और मां बाप को वृद्धा आश्रम भेजने वाली औलाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने को लेकर देश के शंकराचार्यों व धर्मगुरूओं को भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त ज्ञापन देगी।

शांडिल्य ने कहा कि जब भगवान ने मां को पहला स्थान दिया पिता को दूसरा स्थान दिया और शिक्षक को तीसरा व भगवान ने स्वयं को चौथे स्थान पर रखा और उस पवित्र पूजनीय मां बाप को वृद्धा आश्रम जाने के लिए मजबूर करने वाली औलाद का स्थान जेल ही होना चाहिए।