Saturday, January 11
  • मीरी पीरी चौंक की गंदगी 1 घंटे में साफ नही हुई तो करूँगा निगम कमिश्नर का घेराव : वीरेश शांडिल्य 
  • विश्व हिन्दू तख़्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर पुनीत जांगड़ा को गंदगी साफ करने को लेकर किया फ़ोन और कहा सिख गुरुओं ने की सनातन धर्म की रक्षा 
  •  वीरेश शांडिल्य ने नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी दी अगर आज के बाद मीरी पीरी चौंक पर जरा सी भी गंदगी निगम द्वारा गिराई तो तख़्त के सदस्य सड़को पर उतरेंगे 

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10       जनवरी  :

 विश्व हिन्दू तख़्त के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर के पवित्र चौंक मीरी पीरी चौंक पर गंदगी देख भड़क उठे और उन्होंने तुरंत मीरी पीरी चौंक की पवित्रता बहाल करने को लेकर व चौंक के आसपास गंदगी साफ करवाने को लेकर अंबाला शहर के नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर पुनीत जांगड़ा को मौके पर खड़े होकर फ़ोन किया व शांडिल्य ने उन्हें कहा जिन सिख गुरुओं ने सनातन धर्म की रक्षा करते हुऐ अपने बलिदान दिये उस मीरी पीरी चौंक पर गंदगी का आलम देख कर आज उनकी आँखे नम हो गयी है । 

विश्व हिन्दू तख़्त व एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य मिरि पिरी चौंक पे गंदगी देख कर भड़क उठे और निगम कमिश्नर को चेतावनी दी यदि 1 घंटे के अंदर पवित्र मीरी पीरी चौंक के आस पास गंदगी को उठाकर साफ ना किया तो वह नगर कमिश्नर सचिन गुप्ता का घेराव करेंगे, विश्व हिन्दू तख़्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा की वह ब्राह्मण समाज से आते है और ब्राह्मण समाज की रक्षा नौवें गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश कुर्बान करके की और दसवे गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना सरबंस कुर्बान कर सनातन धर्म की रक्षा की ऐसे में जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी गुरुओं के पवित्र चौंक को साफ सुथरा नही रखवा सकते तो उन्हें नौकरी करने का कोई अधिकार नही और ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए । 

वीरेश शांडिल्य ने वही सिख नेता होने का दावा करने वाले हरपाल सिंह पाली को कहा अब वह कहा खो गये मीरी पीरी चौंक के आसपास गंदगी का सम्राज्य बना हुआ है या फिर हरपाल पाली को मीरी पीरी चौंक पर आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो के बोर्ड लगाने आते है और जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने की बात कहने वाले हिन्दू नेताओं का दफ्तर फूँकना ही आता है। विश्व हिन्दू तख़्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी दी अगर आज के बाद मीरी पीरी चौंक पर जरा सी भी गंदगी निगम द्वारा गिराई तो तख़्त के सदस्य सड़को पर उतरेंगे बल्कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी मीरी पीरी चौंक की पवित्रता भंग करने पर जनहित याचिका दायर करेंगे