- पीएम मोदी देश की गौशालाओं एवं गौरक्षा के लिए गौ संरक्षण मंत्रालय का गठन करें : वीरेश शांडिल्य
- शांडिल्य ने गोपाष्टमी पर दी देशवासियों को बधाई, गौमाता की सेवा के लिए सभी देशवासी कार्य करें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 नवंबर :
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार में अपने साथ एक कैबिनेट मंत्री की तमाम गौशालाओं की रक्षा व रख रखाव के लिए बनाए यह सबसे बड़ी गौ माता की पूजा भारत सरकार द्वारा होगी यह शब्द आज गोपाष्टमी पर अंबाला शहर की गौ शाला में गौ माता की पूजा करने के बाद उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। शांडिल्य ने जहां गोपाष्टमी की देशवासियों को बधाई दी वहीं उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सरकार में एक कैबिनेट मंत्री देश में गौ रक्षा को लेकर की और कहा कि कानून बनाएं कि कहीं भी देश में सड़कों पर गौ माता गंदगी खाती नजर न आए और गौ माता देश की किसी भी गौ शाला में ईलाज के अभाव से या भूख से मरने न पाए इसको लेकर भी कानून बने उन्होंने कहा कि हमारे देवी देवताओं व गुरूओं ने नारी की रक्षा के साथ साथ गौ की भी रक्षा धरती पर की। विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री से माँग की है कि उनके नेतृत्व में सनातन मजबूत हुआ और देश के सनातनी गौ माता में 100 करोड़ देवी देवताओं को देखते हुए पूजा करते हैं। वीरेश शांडिल्य ने आज गोपाष्टमी पर न केवल गौओं को चारा खिलाया बल्कि गौ की पूछ की तरफ खड़ा होकर शीश नवाया क्योंकि गौ की पूंछ में भगवान हनुमान का वास है।