विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के पुनः प्रधान व बबली शर्मा महासचिव चुने गए
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 सितंबर :
श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि )की आज वार्षिक बैठक बठिण्डा में ड्यून्स क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें पंजाब भर से विभिन्न शहरों व मंडियों के अनेक मंडलो ने हिस्सा लिया। बैठक में मार्च 2024 को खाटू धाम में सम्पन्न हुए 25वें विशाल भंडारा का लेखा-जोखा पेश किया गया। यह जानकारी श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सरपरस्त विनोद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से जैतो में दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी साल 2025 में खाटू धाम में होने वाले 26वें भण्डारे की योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि) का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से पुनः श्री विनोद अग्रवाल ( लुधियाना ) को अध्यक्ष, श्री दिनेश गुप्ता (मोगा ) को चेयरमैन, श्री बबली शर्मा (बठिंडा) को महामंत्री व श्री रमन गर्ग (मुक्तसर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।