Monday, March 24
  • सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, लेकिन नशे के सौदागरों की हमेशा पौं बारह ही रहती है: हैप्पी फतेहगढ़, सतीश कुमार शेरगढ़
  • माहिलपुर में बेगमपुरा टाइगर फोर्स की इकाई स्थापित, हैप्पी, गगनदीप और जसपाल पदाधिकारी नियुक्त

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 मार्च :

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा-निर्देशानुसार बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक मीटिंग हलका माहिलपुर के गांव जंडियाला में फोर्स के जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की प्रधानगी में हुई।

मीटिंग में फोर्स के जिला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़, अनिल कुमार बंटी प्रधान हरियाणा भूंगा और राहुल कलोता उप-प्रधान हरियाणा भूंगा  विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग में सबसे पहले ब्लॉक माहिलपुर में बेगमपुरा टाइगर फोर्स की इकाई का गठन किया गया, जिसमें ब्लॉक माहिलपुर से क्रमवार हैप्पी प्रधान, गगनदीप उप प्रधान और जसपाल सिंह को फोर्स का महासचिव नियुक्त किया गया।

इस मौके पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रण लिया कि फोर्स द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तन-मन-ध न से निभाएंगे। नेताओं ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू से लेकर अब तक नशे को मुद्दा बनाकर सरकारें बनती रही हैं, एक-दूसरे पर आरोप लगा कर पहली सरकार के सिर ठीकरा फोड़कर आआपा की सरकार बनने के बाद नशे का पंजाब की धरती से नामोनिशान मिटाने के वादे और कसमें खाकर सरकार बनाकर फिर अपनी कसमों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब को हाथ में लेकर कसम खाई थी कि पंजाब की धरती से नशा चार हफ्तों में खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन कई साल बीत गए, नशा खत्म तो क्या होना था, उल्टा पहले से कई गुना बढ़ गया है! उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन नशे के सौदागरों की हमेशा पौं बारह ही रहती है, जिससे नशा खुलेआम हर जगह मिलता है, जिसकी अनेक मिसालें हैं।

ताजा मिसाल लुधियाना जिले से संबंधित एक महिला नशा तस्कर की है जो खुलेआम गुंडागर्दी करके ललकारती है कि मैं नशा पहले भी बेचती थी और अब भी बेचती हूं, अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोककर दिखाओ? उन्होंने कहा कि इस ललकार के पीछे भी महीना भर की गवाही बोलती है, ऐसे नहीं खुलेआम ललकारा जाता है, उसके पीछे भी कोई राज होता है। उन्होंने कहा कि थाने का इंचार्ज और गांव का सरपंच चाहे तो नशा नहीं बिक सकता, सरपंच की ताकत तो बहुत कम है, वह भी वोटों के दायरे में बंधा होता है, लेकिन अगर थाने के इंचार्ज को विधायक या उसके सीनियर अधिकारी का फोन नशा तस्कर के पक्ष में न आए और वह इंचार्ज दिल से साफ होकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसे तो नशा तस्करों की क्या मजाल है कि वे नशा बेच जाएं। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा पंजाब के लिए बहुत बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लुधियाना वाली बड़ी तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया, बहुत ही अच्छी कार्रवाई है, आगे भी जारी रहनी चाहिए क्योंकि इससे बाकी तस्करों की भी रूह कांप जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी की सरपरस्ती के कोई भी नशे का सौदागर नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि आओ सभी मिलकर इस नामुराद कोढ़ रूपी बीमारी का विरोध करें, तभी हम अपनी नस्लों को बचा सकते हैं। एक-दूसरे के पाले में गेंद फेंकने से समस्या का हल नहीं होगा।

इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा अमरीक सिंह राजू, सतीश कुमार, मनोज कुमार, अमनदीप, प्रभजोत, राहुल, जोनी, बलजीत, प्यारा लाल, जीता, पुष्पा, देवी, सत्या देवी, सोनिया, संगीता रानी, आशा रानी आदि उपस्थित थे।