एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट – अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट- चंडीगढ़ ने पहली बार अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। श्री संजय शर्मा महासचिव एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 15 नवंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की छह टीमों ने भाग लिया। आज, एआईबीओसी कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर 45 चंडीगढ़ में खेला गया। कामरेड प्रियव्रत अध्यक्ष एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस अवसर  प्रतिभागियों को सम्मानित किया और एआईबीओसी ट्राईसिटी की पहल की सराहना की। 

पहला सेमीफाइनल केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। केनरा बैंक ने 92 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 13 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मैच इंडियन बैंक और केनरा बैंक के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 177/3 रन बनाए। केनरा बैंक छह विकेट के नुकसान पर केवल 140 रन ही बना सका। इंडियन बैंक ने 37 रनों से फाइनल जीता।  इंडियन बैंक के श्री निखिल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। एआईबीओसी के सहयोगी संगठनों के महासचिवों और एसबीआईओए के डीजीएस तथा उनके पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री पंकज शर्मा स्टेट सेक्रेटरी और श्री. सचिन कटियार प्रेजिडेंट ने सभी का टूनामेंट सफल बनाने का धन्यवाद किया और ये भी बताया की इस तरह के टूनामेंट हर साल आयोजित किये जायेगे

बचपन की थी जो हवा सुगंधित, अब स्मॉग कहला रही

  • बचपन की थी जो हवा सुगंधित, अब स्मॉग कहला रही…
  • बढ़ते प्रदूषण और साइबर क्राइम पर पर कविताएं साँझा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

आज आचार्यकुल संस्था और संवाद साहित्य मंच के साथ जुड़े प्रबुद्ध साहित्यकारों ने डीएसपी (साऊथ) जसविंदर सिंह के साथ बढ़ते प्रदूषण और साइबर क्राइम पर चर्चा की एवं इन्हीं विषयों पर कविताएं साँझा की। डीएसपी जसविंदर सिंह ने बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के अधिक से अधिक आक्सीजन उत्सर्जन इंडोर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया और इन दिनों में वाहनों का कम से कम प्रयोग करने पर बल दिया और लाईट पाइंट पर लाल बत्ती होने पर इंजन बंद करना चाहिए और समय पर गाड़ी की सर्विस करवानी चाहिए। इन दिनों में बुजुर्गों को सैर से परहेज़ करना चाहिए और जरूरी काम से निकलना हो तो मास्क पहनकर जाएं। प्लास्टिक से परहेज़ करना चाहिए। डॉ अनीश गर्ग, महासचिव, क्राफॅड ने बताया कि डीएसपी ने कवियों को आह्वान किया कि वे अपनी कलम से कविताओं और लेखों के माध्यम से  लोगों में प्रदूषण कम करने के जागरूक करें। आचार्यकुल संस्था के अध्यक्ष केके शारदा ने कहा कि वह अपनी संस्था की ओर से स्कूलों-कालेजों में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे। संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज ने कहा कि उनकी संस्था छोटी-छोटी गोष्ठियों के माध्यम से इस अभियान में सहयोग देंगे। इसके बाद वातावरण पर कविताओं का दौर चला। डॉ अनीश गर्ग अपनी कविता की पंक्तियां कुछ यूं पढ़ीं कि उजाड़े जंगल, बसाये शहर…काला धुंआ चारों पहर, ढूंढूं पेड़ गली गली…सांस घुटे कैसा कहर, प्रेम विज ने कहा कि आजकल सैर पर नहीं जाता हूं मैं, इस कमरे से उस कमरे हो आता हूं मैं, डेज़ी बेदी ने कहा कि घर से निकलना दूभर हो रहा है, ज़हरीले धुएं से आदमी रो रहा है, संगीता शर्मा कुंद्रा ने पढ़ा कि तेरे करके ही प्यासी है धरती.. तेरे करके ही नहीं आया बादल, सुधा मेहता ने कहा कि बचपन की थी जो हवा सुगंधित, अब स्मॉग कहला रही, निर्मल कलकल करती नदियां, गंदी होती जा रही।
हरेंद्र सिन्हा ने गाकर पर्यावरण सुरक्षा पर कविता पढ़ी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी नीतीश बंसल, जलविद् अमनदीप सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। केके शारदा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिला पुलिस ने  छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

महिला पुलिस ने  छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18       नवंबर :

 हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए सेफ सिटी कैंपेन के तहत पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार हिसार पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। पुलिस टीम शिक्षण संस्थानों पर पहुंच छात्राओं से बातचीत कर उन्हे महिला अधिकार व सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है। 

    इसी कड़ी में आज महिला पुलिस टीम एफसी कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज, सेक्टर 13 कोचिंग सेंटर और पॉलिटेनिकल कॉलेज पहुंची और छात्राओं को महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। पुलिस टीम ने छात्राओं को बताया कि हमें अपने अंदर के डर को मिटाने और समाज में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। भारत के संविधान में महिलाओं के पास उत्पीड़न, शादी के दहेज, तलाक, घरेलू हिंसा, बलात्कार और अन्य हिंसा से सुरक्षा पाने के लिए कानूनी अधिकार है और भारत का संविधान महिलाओं को समानता, उदारता और सम्मान की गारंटी देता है। सभी अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाएं, मेहनत करें। उन्होंने छात्राओं को डायल 112 के बारे में बताया कि किसी भी मुसीबत में वे डायल 112 पर काल करे। पुलिस आपकी सहायता के लिए अवश्य पहुंचेगी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में महिला विरुद्ध अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है। महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव  तत्पर है।  इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बेझिझक दें।

अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का दिन पूरे चण्डीगढ़ में दिवाली की तरह मनाया जायेगा

  • अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का दिन पूरे चण्डीगढ़ में दिवाली की तरह मनाया जायेगा : हिंदू पर्व महासभा
  • संस्था की बैठक में 11 दिसंबर को गीता जयंती को सभी मंदिरों में बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय भी लिया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की बैठक श्री रक्षेश्वर राम मंदिर, सेक्टर 35-सी में हुई जिसमें चण्डीगढ़ के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी, महासचिव ने इन पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करके आगामी 11 दिसंबर, दिन बुधवार को गीता जयंती का पावन पर्व सभी मंदिरों में बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। उस दिन मंदिरों में गीता पाठ पढ़कर सदभावना प्रेम और शांति का संदेश दिया जाएगा व अष्टादश शलोकी गीता पाठ का उच्चारण किया जाएगा। बीपी अरोड़ा ने बताया कि गीता हिंदुओं की आस्था का ग्रंथ ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता  के कल्याण का ग्रंथ है। गीता जयंती के अवसर पर शहर के प्रबुद्धजनों के साथ भी चर्चा की जाएगी। 

सूरी ने कहा कि गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें सभी प्राणियों के हित की बात कही गई है। यह भारत का गौरव ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि गीता उपदेश 5160 वर्ष पूर्व कुरुक्षेत्र में कौरवों व पांडवों के बीच चले युद्ध में युद्ध भूमि पर दिया गया। आज पूरे विश्व में जब चारों ओर प्राकृतिक आपदाएं, युद्ध और तनाव की स्थिति, अराजकता पैर-पसारे हुए है और छोटे बच्चों में संस्कारों का अभाव है। विश्व में अशांति  छाई हुई है। ऐसे में भागवत गीता जी के उपदेश ही एकमात्र उपाय हैं जिससे शांति बहाल हो सकती है। यदि विश्व में शांति चाहते हैं  तो भागवत गीता के उपदेश जीवन में स्वीकारने होंगे। 

तत्पश्चात बीपी अरोड़ा एवं कमलेश चंद्र सूरी ने 22 जनवरी 2025 को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मूर्ति   के प्रथम स्थापना उत्सव के दिन शहर के मंदिरों में आयोजन के बारे में सभा में  विचार विमर्श किया। सूरी ने सभा को बताया कि उस दिन दिवाली के जश्न जैसा आयोजन होना चाहिए। शहर के सभी मंदिर दिवाली की तरह सजेंगे। मंदिरों में सुबह हवन किया जाएगा। 2 घंटे के लिए मंदिरों में संकीर्तन होगा। शहर के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक जैसा प्रसाद वितरित करेंगे। विशाल दीपदान का कार्यक्रम भी होगा। इसके अलावा 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दिवाली की तरह दीपमाला करने का भी आग्रह किया गया। हिंदू पर्व महासभा की तरफ से एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी घोषणा वह आगामी बैठक में करेंगे।

तत्पश्चात बैठक में अरोड़ा एवं सूरी ने बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ  हो रहे दुर्व्यवहार पर भी चर्चा की।  बांग्लादेश और कनाडा में मंदिरों को ध्वस्त करने में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की पर यहां हिंदुओं मे बहुत रोष  एवं चिंता का माहौल है। बड़े अफसोस की बात है कि इस पर भारत में विपक्ष की किसी  पार्टी ने कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी  है ।सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय  द्वारा  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की।

सूरी ने सभा में बताया कि भारत सरकार को बांग्लादेश  और कनाडा में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। हिंदुओं को इस समय एकजुट, संगठित  एवं सशक्त होने की आवश्यकता है।

बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना, वरिष्ठ उपप्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक,रामधन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी व पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।

Braj Ras Katha begins with Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj

Braj Ras Katha begins with Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj

Demokratic Front, Panchkula – 18      November:

The much-awaited Braj Ras Katha was started today under the spiritual guidance of Shrimad Madhavgovindeshwar Vaishnavacharya Pujyapad Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj of Vrindavan, which is captivating the hearts and minds of devotees. These discourses took the devotees on a spiritual journey of Vrindavan through devotional stories and music, exploring the divine themes of Renu (Braj Raj), Venu (flute), Dhenu (cow), Shri Krishna and Shri Radha, thereby developing a deep connection with knowledge towards our spiritual heritage.

On this occasion, Shri Manmadhav Gaudeshwar Vaishnav Acharya Shri Pundarik Goswami held a press conference at House No. 1111, Sector 7, Panchkula and said that religious awareness is necessary in every work.  He said that it is also very important to have religious journalism in the country, in which you have knowledge of everything. He said that we should not get into the caste trap and should not believe what we hear from anyone. He said that 20,000 students are studying here in his school, most of whom are educationists, doctors, lawyers and various professionals. He said that we should read all the religious texts, which gives us a lot of knowledge. He also told about coming to Panchkula again in May.

On the first day, Holy Braj Ras Renu was discussed. In the divine region of Braj, Renu – Holy Braj Raj is a symbol of humility, devotion and divine grace. It is sanctified by the footprints of Shri Krishna, Shri Radha and countless saints, which is a symbol of intense spiritual energy. Renu taught dedication and selflessness. Like Braj Raj which is below everyone, yet supports everyone, it inspired humility and purity, leading to spiritual upliftment.  Through Braj Ras Katha, Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj reveals the profound lessons of Renu, imparting transformational wisdom for devotion and self-realization.

The event is being held from 18 to 22 November 2024, from 5 PM to 8 PM, at Indradhanush Auditorium, Sector-5, Panchkula (Haryana). Devotees took a dip in the nectar of Krishna Katha and concluded the session with Prasad.

Harsh Sharma, the organizer of this program, thanked the devotees and appealed to people to come in large numbers in the coming days. 

विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

किसान, जवान व गरीब के हक में की आवाज बुलंद

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 18       नवंबर :

कालावाली। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में तीसरे दिन विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में सबसे पहले सिरसा जिला सहित पूरे हरियाणा में डीएपी की बनी हुई किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज उनके विधानसभा कालांवाली सहित पूरे हरियाणा में किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है मगर प्रदेश सरकार पर्याप्त डीएपी होने का झूठा दावा कर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैक्स पर मिलने वाली डीएपी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और मजबूरी में ढीएपी की कालाबाजारी करने वाले लोगों के चंगुल मे आकर महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धतता न होने के कारण गेहूं की बिजाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और इसी का नतीजा होगा कि उत्पादन भी बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है। दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी सैनिक के शहीद होने पर सरकार की ओर से महज शोक प्रस्ताव पढक़र इतिश्री कर ली जाती है जिससे शहीद परिवार की आजीविका का कोई स्थाई सहारा नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि राज्य सरकार शहीद परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे ताकि परिवार की आजीविका का स्थाई प्रबंध हो सके। कांग्रेस विधायक केहरवाला ने कहा कि राज्य सरकार के हुडा विभाग की ओर से पूरे प्रदेशभर में खाली प्लॉटों की बोली लगाई जाती है जिससे आर्थिक तौर पर संपन्न व्यक्ति अवसर का लाभ ले लेता है मगर मध्यम व गरीब व्यक्ति हुडा के प्लॉटों की बोली लगाने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि गरीब व्यक्तियों को भी इन प्लॉटों का मालिकाना हक दिलाने के लिए इन प्लॉटों की लॉटरी के आधार पर बिकवाली करे तो गरीब व मध्यम परिवार भी इसका लाभ ले सकें।sa

पंचगव्य सेवन से सभी अज्ञात रोग और कष्ट कम होते हैं

पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं : आचार्य कुलदीप पाण्डेय 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  18       नवंबर :

रम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज जी के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा मोरनी रोड पर स्थित शिव धाम हो रही है। आज की कथा में कथा व्यास आचार्य ने बताया कि शिव पुराण के मुताबिक पंचगव्य से ही भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। पंचगव्य में शामिल पदार्थों का उल्लेख शैव और वैष्णव दोनों धर्मों में मिलता है। पंचगव्य में गाय का गोबर, गाय का मूत्र, दूध, दही, गुड़, घी, केला, नारियल, और पानी शामिल होता है। पंचगव्य को अमृत के बराबर माना जाता है। पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं। पंचगव्य का औषधियां बनाने एवं जैविक खेती में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 November, 2024

डिजिटल अरेस्ट या अन्य साइबर क्राइम की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें : पुलिस कमिश्नर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18      नवंबर :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस पंचकूला द्वारा साइबर अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए निंरतर जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ साइबर अपराधियो पर नकेल भी कसी जा रही है।

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने इस बारे जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।  हमारी जागरूकता, साइबर जालसाजों का साहस के साथ सामना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन अपराधों से बचा जा सकता है।  फिशिंग, हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। इसे लेकर पंचकूला पुलिस द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।

ऐसे दिया जाता है डिजिटल गिरफ्तारी की घटना को अंजाम

डिजिटल अरेस्ट एक तरह का साइबर अपराध है इसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस व कानून एजेंसी के अधिकारी होने का दावा करके लोगो को एसएमएस, वॉयस व वीडियो काल करके उसके करीबी व रिश्तेदारो को किसी अपराधिक घटना जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग या किसी अन्य अपराधिक घटना में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीडितो को घर या परिसर पाबंद करके आनलाईन के माध्यम से साइबर ठगी को अन्जाम देते हुए है ।

पुलिस कमिश्नर ने की आमजन से अपील

पुलिस कमिश्नर नें आमजन को सदेंश देते कहा कि डिजिटल अरेस्ट मतलब की आपको भय दिखाकर घर पाबंद कर देते है ऐसे में पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज या अन्य जांच अधिकारी किसी भी परिस्थिति में किसी को वीडियों या वॉयस कॉल के माध्यम से गिरफ्तार नहीं करते है इस प्रकार से फोन प्राप्त मैसेज, वायल काल इत्यादि को इग्नोर करें और किसी अन्जान व्यक्ति के काल को तुरन्त डिसकनेक्ट कर दें । किसी भी व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है इस प्रकार की घटना बारे तुरन्त साइबर पुलिस हेल्पलाईन नंबर 1930 और ऑनलाइन साइबर क्राइम कंप्लेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

ड्रग तस्कर काबू,  52.82 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिसमें पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी रायपुर रानी  सुखबीर सिंह की टीम ने ड्रग तस्करी के मामलें में आरोपी को 52.82 हेरोइन के साथ काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई है।

दिनांक 17.11.2024 को पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति हेरोइन बेचने का काम करता है और आज अपने गांव हंगोला से किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए फिरोजपुर-हंगौला रोड पर हगौला गांव के नजदीक घेरा ड़ालते हुए आरोपी को गाड़ी के साथ काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 52.82 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर रानी में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को किया काबू, 7050 रुपए बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिस मामले में थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में लोगों को अंको के खेल में फंसाकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहे एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान आनंद लाल पुत्र कुलवन्त राज वासी बिटना कॉलोनी पिंजौर के रुप में हुई है।

 पुलिस को दिनांक 17.11.2024 गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिटना कॉलोनी नालागढ रोड पिंजौर के बाहर सड़क के किनांरे आने जाने वाले लोगो को आवाज लगाकर जुआ में किश्मत आजमाने के लिए उकसा रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में उनकी टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपी के पास फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा जहां मौका पर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 6500 रुपए की नगदी प्राप्त हुई। जिसेक बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में जुआ अधिनियम की धारा 13A के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।

अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. दिलगीर

  • अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर
  • सिख इतिहासकार डॉ. दिलगीर ने किसी सिख गुरु द्वारा अकाल तख़्त बनाया जाना साबित करने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की 
  • अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता  
  • 1920 से 1979 तक अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि भी दर्ज नहीं है 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

सिख इतिहासकार डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सिख हिस्ट्री रिसर्च बोर्ड के डायरेक्टर रह चुके हैं, ने दावा किया है कि अकाल तख़्त को किसी सिख गुरु ने नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता। वे आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान डॉ. दिलगीर ने घोषणा की कि यदि कोई यह साबित कर दे कि अकाल तख़्त किसी गुरु ने बनाया था तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे। 

उनके मुताबिक उन्होंने इस विषय पर गहन अध्ययन करने बाद अनेक तथ्य जुटाए व तब जाकर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अकाल तख़्त तो क्या इस शब्द का भी अस्तित्व भी गुरुओं के समय में कहीं नहीं था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 में लिखी गई गुरबिलास पातशाही छठी और 1843 में लिखी गई गुर प्रताप सूरज में निरमले पुजारियों द्वारा गढ़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इन पुस्तकों में यह लिखा गया है कि यह विष्णु (भगवान) का तख़्त है।  

डॉ. दिलगीर ने बताया कि अकाल तख़्त की इमारत वास्तव में अकालियों का बुंगा (रिहायशी स्थान) थी। 1840 में पुजारियों ने इस पर कब्जा करके इसे अकाली तख़्त बनाने की साजिश रची। इसके बावजूद 1920 तक अकाल तख़्त शब्द का उल्लेख कहीं नहीं मिलता। 1920 से 1979 तक भी अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं है।  

डॉ. दिलगीर ने यह भी कहा कि इसे तख़्त बनाकर खालिस्तानी आंदोलन के दौरान अकालियों और सरकारों को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया। खालिस्तानी आंदोलन के पतन के बाद 1993 में इसे शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने अपने नियंत्रण में ले लिया और अपने विरोधियों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल किया। आज यह डराने का हथियार अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है।  

भाजपा को और बड़ी पार्टी बनाएं : राजेश सपरा

सदस्यता अभियान को सफल बनाकर भाजपा कार्यकर्ता दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा को और बड़ी पार्टी बनाएं:-राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18       नवंबर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सदस्यता अभियान के बारे में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विस्तृत जानकारी ली ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि 21 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जिला यमुनानगर में पहुंच रहे हैं और उनके सम्मान में जगाधरी के महाराजा अग्रसेन कालेज में शाम 4 बजे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला यमुनानगर के समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने अपने मार्गदर्शन सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्य अभियान को सफल बनाकर इसे और अधिक बड़ी पार्टी बनाना है ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि इस समय हरियाणा सहित पूरे भारत वर्ष में भाजपा के मुकाबले कोई भी राजनीतिक पार्टी मुकाबले में नहीं है, भाजपा स्वयं से प्रतिस्पर्धा करके अपना विस्तार कर रही है सदस्यता अभियान में हर बार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक पार्टी है इसमें जहां पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है फिर बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव प्रजातांत्रिक लोकतांत्रिक तरीके से होता है,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि मजबूत भाजपा मजबूत भारत का मंत्र तभी सार्थक होगा जब हम सभी भाजपा कार्यकर्ता मिलकर भाजपा के अधिक से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाएंगे , भारत देश तथा हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का बार-बार सत्ता में आना जरूरी है और उसकी नींव यह सदस्यता अभियान है,भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान  ने अपील की कि हरियाणा स्टेट में जिला यमुनानगर से सबसे ज़्यादा प्राथमिक सदस्य बनाएं जाएं इसके लिए भाजपा पदाधिकारी स्कूल कॉलेज व धार्मिक संस्थाओं के बाहर व मार्केट में व्यस्त जगहों पर कैंप लगाए व युवाओं को व ज्यादा से ज्यादा आम जनों को भारतीय जनता पार्टी में नमो ऐप व मिस कॉल के माध्यम से जोड़े, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक आदित्य चावला व जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में इस समय लगभग 45000 से ज्यादा मेंबर बन चुके हैं और जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा में सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है व इस अभियान को जिला स्तर ,मंडल स्तर ,शक्ति केंद्र प्रमुख स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़े जोर शोर से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि आज की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में भाजपा के बहुत से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें व सदस्यता अभियान को लेकर अपनी-अपनी जिज्ञासाएं समक्ष रखी जिसका भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने उनका उचित मार्गदर्शन किया व सभी से अपील की  21 नवंबर को शाम 4:00 बजे जगाधरी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के विचारों को सुने व उनका जोरदार स्वागत करें।