बरवाला की जनता के पास सत्ता में सीधी भागीदारी का सुनहरा अवसर: डॉ डीपी वत्स 

भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला : रणबीर गंगवा 

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला है। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कराया है। 10 वर्षों से हमारी सरकार ने गरीब, युवा, महिला और अन्नदाताओं की उन्नति, समृद्धि के लिए संकल्पित होकर काम किया है। 

वे सोमवार को गांव डाबड़ा, मीरका, भगाना, लाडवा, माईयड़, खरड़, सातरोड खुर्द, सातरोड कला तथा मिल गेट क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग भाजपा की रीति-नीति से आकर्षित होकर पार्टी में हर रोज शामिल हो रहे हैं।  गंगवा ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्र भावना को सर्वोपरि मानते है और निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का काम करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे। सिर्फ 500 रुपये पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था।  दरअसल कांग्रेस के नेताओं की नीयत खराब है और इनकी नीति भी ठीक नहीं।  जिस पोर्टल से घर बैठे 3 लाख 23 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनी हैं, ये उसी पोर्टल को खत्म करने की बात करते हैं। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनसे भ्रष्टाचार की बदबू आती है। ऐसे लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, जिनके बही-खाते खराब पड़े हैं। आज हम देश में सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन बुजुर्गों को दे रहे हैं।  

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रणबीर गंगवा के रूप में शिक्षित, काबिल, ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी है। यह बरवाला की जनता के पास सत्ता में भागीदारी का सुनहरा अवसर है। वे अपने अनुभव के आधार पर  यह कह रहे हैं कि रणबीर गंगवा के हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता है। ये हमेशा ही अपने हलके के लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, इसलिए बरवाला हल्के में पहली बार कमल खिलाकर जनता को सत्ता में भागीदारी का अनुभव करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू ने कहा कि भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस में एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ मची हुई है। धीरू ने कहा कि अक्टूबर में जब परिणाम आएंगे, तो भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी। 

इस अवसर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर धीरू, मंडल अध्यक्ष नरेश, यश खरकड़ी, हरपाल पार्षद, धर्मवीर, मास्टर वीर सिंह, सोमवीर शर्मा, मनदीप, महेंद्र गोदारा, रघुवीर, अनिल कड़वासरा, धर्म सिंह, गिरधारी लाल, सूबेदार छत्र सिंह, चेयरमैन नरेश जांगड़ा, दलवीर धीरनवास, सरपंच रामनिवास पूनिया, रमेश सैनी, रघुवीर पूनिया, ओमपती देवी, सुनीता देवी, संदीप पुनिया, जयवीर पंघाल, दिलबाग शर्मा, जयपाल जांगड़ा और राजेंद्र वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एसडी कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित हुआ सेमिनार

आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया। फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ में कंसल्टेंट-क्लिनिकल साइकोलॉजी डॉ. रितु नेहरा सेमिनार में मुख्य वक्ता थीं। क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी कर चुकीं डॉ. रितु नेहरा की आकर्षक प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को इस ज्वलंत मुद्दे की गहरी समझ हासिल करने में मदद की।
सेमिनार में आत्महत्या के चेतावनी संकेत, रोकथाम और उपचार रणनीतियों तथा मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सेमिनार की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संयोजक डॉ. तरुणदीप कौर और आयोजन सचिव डॉ. निधि चड्ढा की मेहनत की सराहना की। इस सेमिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और आत्महत्या की रोकथाम तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की। इस सेमिनार ने अपने समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार द्वारा फंडेड डीबीटी-बिल्डर प्रोजेक्ट स्कीम के तहत “बायोई 3 पॉलिसी (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए बायोटेक्नोलॉजी) जागरूकता अभियान प्रतियोगिता” नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन इवेंट्स में साइंस के स्टूडेंट्स के लिए स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतिभागियों को स्लोगन्स, विस्तृत चित्रों, व्यावहारिक निबंधों और बायोई3 नीति पर प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बायोई3 पॉलिसी का उद्देश्य एक ऐसे भविष्य को बढ़ावा देना है जो सस्टेनेबल, इनोवेटिव और ग्लोबल चैलेंजेस के प्रति उत्तरदायी हो, तथा जो विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।

सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की

  •  हरियाणा राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की।
  •   नूहं (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया
  • सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09      सितंबर  :

सोनिया अग्रवाल, हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ने आज खरखोदा सोनीपत में आयोजित कैंप ऑफिस में एक महत्वपूर्ण सुनवाई की। इस सुनवाई में नूह (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर, सोनिया अग्रवाल ने अपने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।

सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की। इस उपलब्धि के अवसर पर दंपत्ति की खुशी के साथ मिठाई बांटी गई, जो इस सुकून और संतोष का प्रतीक था। इसके अलावा, सोनिया अग्रवाल ने दो अन्य मामलों को सुलझाया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली और उनकी समस्याओं का समाधान हो सका।

सोनिया अग्रवाल की सक्रियता और मेहनत का परिणाम यह रहा कि कुल दस मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से कई केसों का समाधान कर दिया गया। उनकी इस तत्परता और जनहित में की गई पहल ने महिला आयोग की प्रभावशीलता को और भी स्पष्ट किया।

इस सुनवाई के दौरान सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि परिवारों में तालमेल स्थापित कर, आपसी सहयोग और समझदारी के साथ एक खुशहाल जीवन जीने की आवश्यकता है। उनका यह संदेश न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि समग्र समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

सोनिया अग्रवाल की यह पहल और उनके प्रयास निश्चित रूप से महिला आयोग की ओर से समाज के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। उनकी इस दिन की सक्रियता और सफलताओं ने यह साबित कर दिया कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

11 सितम्बर को कंवरपाल गुर्जर जगाधरी में नामांकन करेंगे 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी शहर के दर्जनों जगहों पर चाय पर चर्चा आयोजित कार्यक्रमों व ग्रामीण क्षेत्र में मुंडाखेडा,बल्लेवाला,मांडेवाला गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान किया, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के अलावा भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने गांव अर्जुन नगर, कल्याण नगर, ताजेवाला, मनभरवाला, किशनपुरा,नत्थनपुर, बहादुरपुर,यूपी सरकार में पूर्व मंत्री जिला यमुनानगर चुनाव प्रभारी सुरेश राणा, हिमाचल के विधायक सुखराम चौधरी ने भी दर्जनों जगहों पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर  के लिए वोट मांगे, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने हजारों करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए हैं, वर्ष 1966 में जब से हरियाणा बना है इतना विकास कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नहीं कराया जितना विकास कार्य वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवा दिया है और आने वाले समय में इन विकास कार्यों की  रफ्तार दुगनी तिनगुणी रफ्तार से और ज्यादा बढ़ेगी व लोगों द्वारा बताए गए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब पूछ रहे है वह अपना हिसाब लगातार आमजनता को दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार भी अपना वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे व बताएं कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या किया? भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को लगातार पिछड़ा हुआ क्षेत्र ही बना कर रखा, वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के माध्यम से हजारों करोड रुपए की योजनाएं लागू करके जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का कार्य किया है, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार अपना विजयी रुपी आशीर्वाद दे और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें।

भाजपा नेता रणधीर पनिहार आज नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरेंगे

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

 नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार 10 सितम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र भरने से पहले आजाद नगर में प्रात: 9 बजे रणधीर पनिहार के मुख्य चुनाव कार्यालय में हवन किया जाएगा। हवन उपरांत लघु सचिवालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक भव्य बिश्नोई सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रणधीर पनिहार नलवा हल्के का दौरा करेंगे व मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट अन्य सेवाओं के अलावा रोबोट एडेड सर्जरी

  • फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली ने एडवांस्ड सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (एसजीआरटी) और कॉम्प्रीहेंसिव ऑन्कोलॉजी सर्विसेज का प्रदर्शन किया
  • फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट अन्य सेवाओं के अलावा रोबोट एडेड सर्जरी, ट्यूमर बोर्ड सुविधा/परामर्श, एचआईपीईसी, 3 टेस्ला डिजिटल एमआरआई, इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडिएशन थेरेपी, स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी भी प्रदान करता है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09      सितंबर :

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली के ऑन्को-सर्जरी विभाग ने आज एक स्थानीय होटल में ‘एसजीआरटी – कैंसर एंड बियॉन्ड’ नामक एक दिवसीय सेमिनार की मेजबानी की। कार्यक्रम में सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (एसजीआरटी) से सुसज्जित अत्यधिक एडवांस्ड एलेक्टा वर्सा एचडी का प्रदर्शन किया गया, जो एक ऐसी तकनीक है जो कैंसर के उपचार में सटीकता को बढ़ाती है। यह सिस्टम विशेष रूप से फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में उपलब्ध है, जो इस तरह की एडवांस्ड देखभाल प्रदान करने वाला उत्तरी क्षेत्र का एकमात्र निजी अस्पताल है।

एसजीआरटी के साथ इलेक्ट्रा वर्सा एचडी सटीक रेडिएशन थेरेपी और सरफेस गाइडेड- रेडिएशन थेरेपी के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है।यह छोटे ट्यूमर के इलाज के लिए एक नॉन-इनवेसिव विकल्प के रूप में कार्य करता है, जिसमें ब्रेन मेटास्टेस,  आर्टिरिवनोस-  मलफार्मेशन (एवीएम), ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, एकॉस्टिक न्यूरोमा, पिट्यूटरी एडेनोमा और मूवमेंट डिसऑर्डर शामिल हैं। यह क्षमता ट्यूमर को लक्षित करने में अद्वितीय सटीकता की अनुमति देती है, जिससे रोगी के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होता है।

इस सेमिनार के मुख्य आयोजक फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट के ऑन्को-सर्जरी विभाग के डॉक्टर थे, जिनमें रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र भल्ला, सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनीषी बंसल और कंसलटेंट डॉ. अभिषेक पुरी शामिल थे। इस सेमिनार में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़; मैक्स अस्पताल; इंडस अस्पताल; आइवी अस्पताल; सोहाना अस्पताल; पारस अस्पताल;  एफएमआरआई  गुड़गांव; फोर्टिस शालीमार बाग; और अन्य अस्पतालों के प्रतिष्ठित फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। सेमिनार में प्रमुख विषयों जैसे  एसजीआरटी  का परिचय, फेफड़े और स्तन कैंसर में एसजीआरटी के साथ मोशन मैनजमेंट और एक पैनल चर्चा शामिल थी।

रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. नरेंद्र भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा, “फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली उत्तरी क्षेत्र में एकमात्र सुविधा है जो एडवांस्ड एसजीआरटी तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें तीन हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले वॉल-माउंटेड कैमरे और एलेक्टा वर्सा एचडी लीनियर एक्सेलेरेटर हैं। यह सेटअप उपचार से पहले और उपचार के दौरान ऑनलाइन रोगी की सतह पर नज़र रखने के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। एलेक्टा वर्सा एचडी लिनाक, एसआरएस कोन का उपयोग करके रेडियोसर्जरी क्षमताओं से सुसज्जित है,  सबमिलीमीटर सटीकता और तेज खुराक गिरावट के साथ ट्यूमर को रेडिएशन की उच्च खुराक प्रदान करता है। इस तकनीक ने स्तन, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में क्रांति ला दी है।

एलेक्टा वर्सा एचडी एसजीआरटी उपचार के लाभों पर चर्चा करते हुए, डॉ. भल्ला ने आगे कहा कि एलेक्टा वर्सा एचडी ने व्यक्तिगत उपचार योजनाओं के साथ स्वस्थ ऊतकों पर प्रभाव को कम करते हुए, कैंसर कोशिकाओं को सटीक रूप से लक्षित किया है। यह छोटे ट्यूमर के लिए नॉन-इनवेसिव विकल्प के रूप में स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी भी प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, सरफेस गाइडेंस तकनीक स्तन कैंसर के लिए डीप इंस्पिरेटरी ब्रीथ होल्ड (डीआईबीएच) तकनीक का समर्थन करती है, जो अस्थायी रूप से महत्वपूर्ण अंगों को रेडिएशन क्षेत्र से दूर ले जाती है, जिससे जोखिम कम हो जाता है और उपचार प्रभावकारिता बढ़ जाती है।

उन्होंने आगे कहा, “कैंसर की अवस्था के आधार पर हम एसजीआरटी थेरेपी के माध्यम से रेडिएशन के 5-10 सत्रों के माध्यम से स्तन कैंसर का इलाज कर सकते हैं। दूसरी ओर, प्रोस्टेट कैंसर का इलाज स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी (एसबीआरटी) तकनीक के माध्यम से पांच रेडिएशन थेरेपी सत्र (लोकलाइज़ेड) के माध्यम से किया जा सकता है। ब्रेन मेटास्टेसिस के इलाज पर डॉ. भल्ला ने कहा, 5-15 मिली के ब्रेन मेटास्टेसिस का इलाज एसआरएस कोन रेडिएशन थेरेपी के माध्यम से उच्च सटीकता के साथ किया जा सकता है।

बेगमपुरा टाईगर फोर्स

  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी का चुनाव आम पब्लिक में से किया जायेः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब जी की कमेटी में कम से कम 51 मैंबर बह आम पब्लिक से होने चाहिएः वीरपाल, नेकू, हैप्पी

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09      सितंबर :

होशियारपुर 9 सितम्बर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बहादुर तथा जांबाज प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली, दोआबा  प्रधान नेकू अजनोहा ने विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज जी की चरणछोह प्राप्त धरती इतिहासिक धार्मिक स्थान श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब ज़िला होशियारपुर पंजाब गुरू रविदास नामलेवा संगतों तथा उस कौम का इतिहासिक धार्मिक स्थान है जोकि अब कौम के लिए पवित्र मक्का-मदीना बन चुका है जहां नत मस्तक होने के लिये देश विदेश से लाखों की गिनती में संगत आनी शुरू हो गई थी, पर इस स्थान की देखभल कर रही प्रबंधक कमेटी में काम कर रहे पढ़ लिखे बुद्धिजीवि लोगों को खुद बनी प्रबन्धक कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाकर 2019 से प्रधान बन कर बैठे एक ही व्यक्ति ने पवित्र सर्व सांझे स्थान को अपना घर समझकर गुरू घर की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि हर साल करोड़ों का चढ़ावा होने के बावजूद भी अब तक चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबन्धक कमेटी कोई प्राईमरी स्कूल, टैक्नीकल कॉलेज, छोटा मोटा हस्तपाल, लाईब्रेरी तक स्थापित नही कर सकी। यहां तक पीने वाली साफ पानी की टंकी के लिए भी कमेटी की ओर से सरकारों से मिन्नते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस पवित्र स्थान को दुनिया का अजूबा बनाने की बातें की जा रही थी, वहां की प्रबन्धक कमेटी हमेशा पैसे के लेन देन के हिसाब किताब में उलझी रहती है तथा विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय प्रधान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत को विनती की है कि अपने अधिकारों के विशेष प्रयोग द्वारा राष्ट्र के महान संत सरवण दास सलेमटावरी जैसे महांपुरूषों की अध्यक्षता में एक पढ़े लिखे, बुद्धिजीवि वर्ग तथा पुरानी कमेटी के सभी मैंबरों की एक मीटिंग बुलाई जाये तथा तीन साल के लिए नई कमेटी का चुनाव किया जाये। उन्होेंने कहा कि कम से कम 51 मैंबरी कमेटी बनाई जाये जो हर महीने के काम की समीक्षा करे तथा सारा हिसाब चैक करे। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स के हज़ारों कारकुन पूरे भारत में गुरू घर को आज़ाद करवाने तथा संगत के हवाले करने के लिये अभियान चलायेंगे। उन्होंने इतिहासिक धार्मिक स्थान की महत्ता को कायम रखने के लिये राष्ट्र के दर्दमन्दों को ही आगे आने की अपील की। इस अवसर पर अन्यों के इलावा  राज कुमार बद्धण शेरगढ़, जस्सा सिंह नंदन, राहुल डाडा, रवि सुंदर नगर, मुनीष कुमार ढिल्लों, मुलख राज, रोहित नारा, ढिल्लों आदि उपस्थित थे।

पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया

पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला ने गत रविवार दिनांक 08-09-2024 को सायं 4 बजे सेक्टर 8 में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया। प्रोग्राम का शुभारंभ बलिंदर कौर के एक शब्द से हुआ। तदुपरांत मंच के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने पिछले माह आयोजित हुए मंच द्वारा  विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन की सदस्यों को वधाई दी। उन्होंने उस कार्यक्रम के सहयोगी हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मंच से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए पंजाबी बोली और सभ्याचार को भी उंचाईओं तक लेकर जाना है। पंकचुएलिटी ड्रा में अशोक भंडारी व डाॅ गुरशरण सिंह को इनाम मिले। कार्यक्रम में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। 

इसके बाद सदस्यों ने तंबोले के दो राउंड का आनंद लिया जिसका संचालन रेखा साहनी ने किया। मंच के साथ हाल ही में जुड़े नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी विजय सचदेवा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सदस्यों को मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें डांस गीत ड्यूट व कविताएं प्रस्तुत की गईं। जिसे आर पी मल्होत्रा अशोक भंडारी विजय व मोहिनी सचदेवा, अनीता व अविनाश मेहता, सुरेखा व डाॅ गुरशरण, डाॅ पुनीत बेदी, मनील ग्रोवर, वीना व सुनील कपूर, वीना व सुरेंद्र अरोरा, बलिंदर कौर, दविंदर कौर सोढी, वीना सोफट, सतीश वर्मा, रेणु अब्बी आदि ने प्रस्तुत किया। परिवार मिलन चाए नाश्ते के साथ सम्पन्न हुआ। विजय सचदेवा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के प्रधान

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के पुनः प्रधान व बबली शर्मा महासचिव चुने गए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09      सितंबर :

श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि )की आज वार्षिक बैठक बठिण्डा में ड्यून्स क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें पंजाब भर से विभिन्न शहरों व मंडियों के  अनेक मंडलो ने हिस्सा लिया। बैठक में मार्च 2024 को खाटू धाम में सम्पन्न हुए 25वें विशाल भंडारा का लेखा-जोखा पेश किया गया। यह जानकारी श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सरपरस्त विनोद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से जैतो में दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी साल 2025 में खाटू धाम में होने वाले 26वें भण्डारे की योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि) का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें  सर्वसम्मति से पुनः श्री विनोद अग्रवाल  ( लुधियाना ) को अध्यक्ष, श्री दिनेश गुप्ता (मोगा ) को चेयरमैन, श्री बबली शर्मा (बठिंडा) को महामंत्री व श्री रमन गर्ग (मुक्तसर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कांग्रेस और आआपा का गठ्बंधन टूटा ?

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं।

  • ‘आआपा’ ने जारी कर दी 20 कैंडिडेट की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09      सितंबर :

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बात चल रही है। सुबह ही आआपा के नेताओं ने साफ किया था कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता वे सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। आआपा ने राज्य की 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ देर पहले तक यह रिपोर्ट आ रही थी कि कांग्रेस और आआपा के बीच करीब-करीब गठबंधन फाइनल हो गया है। कांग्रेस पार्टी आआपा को पांच सीटें देने के लिए राजी हो गई है। लेकिन, आआपा के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सारे कयास खत्म हो गए।

आआपा ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।