महाराष्ट्र के 57वें निरंकारी संत समागम की तैयारियां उत्साहपूर्वक

भक्ति भाव से परिपूर्ण निष्काम सेवाओं का दिखा मनोरम दृश्य

चंडीगढ़ /पंचकुला /मोहाली, 9 जनवरी, 2024:-

महाराष्ट्र के 57वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य रूप में आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 28 जनवरी को परम् पूजनीय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में सेक्टर 14 एवं 15, पतंजली फूड फैक्ट्री के पास, मिहान, सुमठाणा, नागपुर (महाराष्ट्र) के विशाल मैदान में होने जा रहा है।

इस विशाल आध्यात्मिक संत समागम को सफल बनाने हेतु विगत् 24 दिसंबर, 2023 से ही विधिवत् रूप में स्वैच्छिक सेवाओं का आरंभ हो गया है उसके उपरांत से ही विदर्भ क्षेत्र के अतिरिक्त समूचे महाराष्ट्र से भी हजारों की संख्या में निरंकारी सेवादल के सदस्य, स्वयंसेवक एवं श्रद्वालु भक्त बड़ी ही लगन, निष्ठा और निष्काम भावना से समागम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।

भक्ति और सेवा के इतिहास से रंजित नागपुर नगरी में प्रथम बार महाराष्ट्र के प्रांतीय संत समागम को आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जैसा कि सर्व विदित ही है कि निरंकारी संत समागम एकत्व, प्रेम और विश्वबन्धुत्व का एक ऐसा अनुपम स्वरूप प्रदर्शित करता है जिसमें केवल निरंकारी भक्त ही नहीं अपितु परमात्मा में आस्था रखने वाला प्रत्येक मानव सम्मिलित होकर सतगुरु की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहा है।

इस दिव्य संत समागम की तैयारियां अत्यंत उत्साह के साथ की जा रही है। बच्चे, युवा, वृद्व सभी हर्षोल्लास के साथ बढ़चढ़कर तनमयतापूर्वक इन सेवाओं में लगे हुए हैं। कहीं पर मैदानों को समतल किया जा रहा है तो कहीं समागम स्थल की स्वच्छता एवं सड़क निर्माण इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भक्तों द्वारा समागम स्थल पर सत्संग पंडाल, रिहायशी टेंट, शामियानों की सुंदर नगरी की व्यवस्था में सहायता करना इत्यादि जैसे कार्य भी कुशलतापूर्वक किए जा रहे हैं। भक्ति भाव से परिपूर्ण सभी श्रद्धालु भक्त सेवा को अपना परम् सौभाग्य मानकर उसे मर्यादानुसार निभा रहे हैं क्योंकि उनके लिए सेवा कोई मजबूरी अथवा बन्धन नहीं यह तो आनंद प्राप्ति का एक पावन सुअवसर है जिसके लिए वह सतगुरु का हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के वार्षिक निरंकारी संत समागम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न संस्कृति एवं सभ्यताओं का एक ऐसा अनुपम संगम दृश्यमान होगा जिसमें सम्मिलित होकर सभी श्रद्धालु भक्त एवं प्रभुप्रेमी सज्जन आलौकिक अनुभूति को प्राप्त करेंगे। अतः हम यह कह सकते है कि इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य मानवता एवं भाईचारे की सुंदर भावना को दृ़ढ़ता प्रदान करना है जो केवल ब्रह्मानुभूति से जुड़कर ही संभव है।

PU Proud with four students Selected  as Medical Social Workers 

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 09 January :

Panjab University is proud to announce that four students from the Centre for Social Work have been selected for the esteemed position of Medical Social Worker at PGIMER, Chandigarh. This moment is of great honour for Panjab University and the Centre for Social Work shared Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work. In a brief ceremony, Professor Renu Vig, Hon’ble Vice Chancellor, extended her warm wishes, congratulated and honoured these students on their brilliant achievement and success. She has expressed that this accomplishment is a testament to these students’ hard work and dedication in their academic and professional pursuits. The students include Arpna Rattu, Gurpreet Singh, Piyush and Shubham informed Gaurav Gaur and he has also expressed his deep sense appreciation for making the Cenre for Social Work proud of it’s alumnus. He also shared that all these students have been selected after they cleared the All India level entrance test conducted by the said institution.  Hence, it is a matter of great accomplishment as well. This is one of the significant achievements made by the alumnus in the recent past. Prof Monica M Singh was also present during this felicitation, and she also expressed her happiness and contentment for this achievement. 

The brief introduction of the students selected is given below.

Arpna Rattu (Batch 2011-2013) has worked as a Child Welfare Officer in Children’s Home-Snehalaya and in Specialized Adoption Agency, under Social Welfare Department, Chandigarh for more than three years. She is a certified Master trainer on Child Adoption Related.  She also has an experience of Monitoring & Evaluation Officer in NGOs. Presently she is pursuing her doctorate under the supervision of Prof. Monica M Singh, Centre for Social Wok, Panjab University, Chandigarh 

Gurpreet Singh (Batch 2015-17) After MW, he has done his M.Phil.( Psychiatric Social Work) from GMCH, sector- 32. He has Diploma in Community Mental Health from National Institute of Mental Health and Neuro Sciences Hospital (NIMHANS), Bangalore. He has worked with  Pushpanjali Trust, Chandigarh, and has experience of Psychiatric Social Worker.  Presently, he is pursuing his Ph.D. from Centre for the study of social exclusion and inclusive policy, Panjab University Chandigarh. He had edited a book on common mental health issues in Punjabi language recently.

Piyush (Batch 2018-2020) has done his M.Phil. ( Psychiatric Social Work) from Government Medical College and Hospital Sector-32 Chandigarh in 2020-2022. He has been working as a Psychiatric Social Worker at a hospital in Varanasi for more than a year before taking up the present assignment. 

Mr. Shubham (Batch 2019-2021) is a former Project Field Officer who had worked in Project SETU by FHI360/India for more than a year. He has worked as a Research Assistant for ten months with a premiere research agency based at Chandigarh. During the COVID-19 pandemic, he volunteered in relief and rehabilitation efforts during the lockdown period, focusing on alleviating the impact on stranded migrant labourers in Panjab University campus and around the tri-city area. He also volunteered with various agencies from time to time.

अनिल शर्मा सॉफ्ट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव नियुक्त  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09जनवरी

सॉफ्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव अरविन्द चित्तोरिया ने एसोसिएशन की पंजाब इकाई के लिए अनिल शर्मा महासचिव नियुक्त किया है। अरविन्द चित्तोरिया ने बताया कि शर्मा को क्षेत्र में सॉफ्ट क्रिकेट के टूर्नामेंट आयोजित करने, प्रशिक्षण शिविर लगाने एवं अन्य प्रोमोशनल गतिविधियां करवाने के लिए ये अहम् जिम्मेदारी दी गई है।  

अनिल शर्मा ने कहा कि वे इस खेल को क्षेत्र में लोकप्रिय बनाने हेतु कोई कसर ना छोड़ेंगे। 

दरिया की सड़कों की पुरानी टाइल्स उखाड़कर चोरी से निजी गोदाम में रखने का आरोप

दरिया की सड़कों की पुरानी टाइल्स उखाड़कर चोरी से निजी गोदाम में रखने का आरोप लगाया पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी

नगर निगम में पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी ने गाँव दरिया में सड़कों पर लगी पुरानी टाइल्स उखाड़ कर सरकारी डंप में रखने के बजाए चोरी से एक निजी गोदाम में रखने का आरोप लगाया है, जहां से आगे खुर्दबुर्द की जा रहीं हैं। सैनी के मुताबिक उन्होंने जब जेई चरणदास से पूछा कि गाँव दरिया की सड़कों की टाइल्स उखाड़ कर कहां पर डंप की जा रही है तब जवाब मिला कि सरकारी डंप में रखी जा रही हैं, परन्तु जब सैनी ने पूरी पड़ताल की तो पता चला कि सड़क की टाइल्स उखाड़ कर गाँव में ही एक निजी गोदाम में चोरी से रखी जा रही हैं व वहीं से कथित तौर पर राजनीतिक-सरकारी मिलीभगत से टाइल्स आगे बेचीं जा रहीं है। सैनी ने चण्डीगढ़ के प्रशासक से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। 

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चलाएगा जन जागरुकता अभियान

  • संपूर्ण हरियाणा में नशें के खिलाफ अलख जगाने के लिए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  घर-घर जाकर चलाएगा जन जागरुकता अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  जनवरी

उप पुलिस अधीक्षक जगबीर अगुवाई मे हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में यमुनानगर नारकोटिक्स आफिस में  जिला की विभिन्न रामलीला कमेटियों के प्रधानो कि मीटिंग लेकर समाज में बढ़ते नशें को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस मीटिंग में युवा वर्ग में बढ़ते नशें के चलन और नशें से बाहर लाने के लिए व उसका आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक स्तर पर निर्माण करते हेतु, युवा वर्ग को मुख्य धारा में स्तर निर्माण हेतू सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया गया।

इस कड़ी में हर शहर, ग्राम स्तर, वार्ड स्तर व स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इस अभियान के दौरान हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व जिला पुलिस के इकट्ठा संयोजन में शोभा यात्रा, नमक लोट्टा अभियान व रामगुरूकुल गमन नाटिका के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओ पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, श्री अनिल कुमार के निर्देशन में होगा। इस अभियान में हरियाणा राज्य के विभिन्न विभागों जैसे लोक संपर्क, खंड विकास, चिकित्सा, शिक्षा विभाग की भी मदद ली जाएगी। इस  मीटिंग के दौरान यमुनानगर जिला की विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नशा विरूद्ध बैनर, स्लोगन, शोभा यात्रा, लघु नाटिका व लोट्टा नमक अभियान का प्रारूप तैयार किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो लोग इन नशों के शिकार हो चुके हैं उनको मुख्य धारा से जोडना व जो लोग नशा बेच रहे हैं उनको कानूनी रूप से सलाखों के पीछे पहुंचाकर माननीय न्यायालय के माध्यम से सजा दिलवाना है।

इस अवसर पर यमुनानगर जिला की विभिन्न रामलीला कमेटियों  के राजीव त्यागी,राजु सपरा, गोपाल मित्तल, अनिल, रोहित व हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

67ਵੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ

  • ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਜਿੱਤ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ
  • ਲੜਕਿਆਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 4-1 ਅਤੇ ਲੜਕੀਆਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਗੁਜਰਾਤ ਨੂੰ 9-1 ਨਾਲ ਹਰਾਇਆ

ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ ਜਲੰਧਰ, 09 ਜਨਵਰੀ

ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ ਅੰਡਰ-19 ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲੈ ਰਹੀਆਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਰਾਜਾਂ ਅਤੇ ਕੇਂਦਰ ਸ਼ਾਸਤ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀਆਂ 50 ਟੀਮਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 16 ਟੀਮਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲੇ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ, ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ, ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਅਤੇ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਵਿੱਚ ਖੇਡੇ ਗਏ। ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਮਾਣਯੋਗ ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ 67ਵੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ (ਅੰਡਰ-19)  ਦੌਰਾਨ ਅੱਜ ਮੁੱਖ ਮਹਿਮਾਨ ਸੁਨੀਲ ਕੁਮਾਰ ਭਾਰਦਵਾਜ ਡਿਪਟੀ ਡਾਇਰੈਕਟਰ (ਸਰੀਰਕ ਸਿੱਖਿਆ) ਵੱਲੋਂ ਸਟੇਟ ਅਵਾਰਡੀ ਰਾਜੀਵ ਜੋਸ਼ੀ, ਉੱਪ ਜਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਿੱਖਿਆ) , ਡੀ.ਐਮ ਸਪੋਰਟਸ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨਾਲ ਮਿਲ ਕੇ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖੇਡ ਮੈਦਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਦੇ ਰਹਿਣ-ਸਹਿਣ ਅਤੇ ਖਾਣ-ਪੀਣ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਬਾਰੇ ਵੀ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ ਗਿਆ। 

ਅੱਜ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਲੜਕਿਆਂ ਦੇ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 4-1, ਮੱਧ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ ਨੂੰ 2-1, ਓਡੀਸ਼ਾ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਨੂੰ 4-3, ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕੇਰਲ ਨੂੰ 4-0, ਪੱਛਮੀ ਬੰਗਾਲ ਨੇ ਬਿਹਾਰ ਨੂੰ 2-1, ਝਾਰਖੰਡ ਨੇ ਰਾਜਸਥਾਨ ਨੂੰ 2-0, ਗੁਜਰਾਤ ਨੇ ਸੀ.ਆਈ.ਐਸ.ਸੀ.ਈ ਨੂੰ 6-4 ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਨੇ ਤਮਿਲਨਾਡੂ ਨੂੰ 5-0 ਨਾਲ ਹਰਾ ਕੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕੀਤਾ। ਲੜਕੀਆਂ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਗੁਜਰਾਤ ਨੂੰ 9-1, ਝਾਰਖੰਡ ਨੇ ਰਾਜਸਥਾਨ ਨੂੰ 9-0,  ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 3-0,  ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ ਨੇ ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ ਨੂੰ 6-0,  ਮੱਧ-ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕੇਰਲ ਨੂੰ 6-0, ਦਿੱਲੀ ਨੇ ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੂੰ 2-0, ਓਡੀਸ਼ਾ ਨੇ ਉੱਤਰਾਖੰਡ ਨੂੰ 3-0 ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਨੇ ਤਮਿਲਨਾਡੂ ਨੂੰ 3-0 ਨਾਲ ਹਰਾ ਕੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਜਗ੍ਹਾ ਪੱਕੀ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਜੀਵ ਜੋਸ਼ੀ, ਉੱਪ-ਜਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਿੱਖਿਆ) ਵੱਲੋਂ ਜੇਤੂ ਟੀਮਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਮੈਚਾਂ ਵਿੱਚ ਬਿਹਤਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰਨ ਲਈ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ।

ਡੀ.ਐਮ ਸਪੋਰਟਸ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚਾਂ ਦੀਆਂ ਜੇਤੂ ਟੀਮਾਂ ਦੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚ ਅਤੇ ਸੈਮੀ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚ ਕੱਲ ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ, ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਅਤੇ ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਵਿੱਚ ਹੋਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਗੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੰਘਾ, ਕੋਚ ਪੰਜਾਬ ਹਾਕੀ ਟੀਮ (ਲੜਕੇ) ਨੇ ਭਰੋਸਾ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਆਪਣਾ ਬਿਹਤਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਜਗ੍ਹਾ ਪੱਕੀ ਕਰੇਗੀ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੁਖਦੇਵ ਲਾਲ, ਅਨਿਲ ਅਵਸਥੀ, ਰਾਮ ਆਸਰਾ, ਜੀਵਨ ਕੁਮਾਰ, ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਹਰਬਿੰਦਰ ਪਾਲ ਤੋਂ ਅਲਾਵਾ ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਰਜਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਭਾਟੀਆ, ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਹਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੰਘਾ, ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਗਰਾਊਂਡ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਹਰਮੇਸ਼ ਲਾਲ ਘੇੜਾ, ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਕੁਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮੱਲੀ , ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ , ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਤਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਲਸਕਰੀ ਰਾਮ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट करवाने को रिमाइंडर

  • अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट करवाने को लेकर फोरेंसिक विभाग को रिमाइंडर भेजेंगे: एसपी रंधावा  
  • वीरेश शांडिल्य की हत्या के लिए सुपारी देकर भेजे थे अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढीगरा ने नकाबपोश हमलावर, वीरेश शांडिल्य ने एसपी को मिलकर एफआईआर 69/23 में अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट व गिरफ्तार करने की मांग की थी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 जनवरी   :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सेक्टर 1 निवासी व विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति हलवाई का व्यवसाय करने वाले सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेजे थे। जिस पर नकाबपोश हमलावरों ने वीरेश शांडिल्य के दफ्तर को तहस नहस कर दिया था। जिस पर पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ थाना अंबाला शहर में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर 69/23 दर्ज की थी। अंबाला पुलिस ने इस मामले में सुपारी लेकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश हमलावरों को प्रवीण चौहान मनजिंदर सिंह व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में आज तक सुपारी देने वाले विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार नहीं किया जबकि जांच अधिकारी ने वीरेश शांडिल्य को कॉल डिटेल की प्रति उपलब्ध करवाई थी कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता से हमले से पहले व बात में बातचीत है। वीरेश शांडिल्य इस मामले में उच्च अधिकायिों को व एसपी को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट करवाने की मांग की थी। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप रंधावा को पुन: मास्टर माइंड व वाइट कॉलर अपराधी व विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार करने को लेकर पत्र सौंपा। एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को बताया कि कोई भी आरोपी हो जितना मर्जी ताकतवर हो उसे बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की संलिप्तता को लेकर साइंटिफीकली जांच कर रही है और एसपी रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट जल्द करवाने को लेकर फोरेंसिंक विभाग को पुन: रिमाइंडर भेजेंगे। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को लिखित पत्र दिया कि अरविंद अग्रवाल लक्की वाइट कॉलर अपराधी हैं और समाज में दीपक व कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं।

गरीब लोगों को भी अच्छी व सुरक्षित जिंदगी जीने का हक : ओ पी सिहाग 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 09 जनवरी

आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला एवं हरियाणा वाल्मीकि  महासभा जिला पंचकूला के पदाधिकारियों  एवं  वरिष्ठ  कार्यकर्ताओं  ने पंचकूला शहर की राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी एवं खङक मंगोली के हजारों निवासियों को पुनर्वास करते समय उनको एक-एक मरले के प्लॉट देने की बजाए दो-दो मरले के प्लॉट देने बारे मांग करते हुए  आज उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा। जजपा नेता ओ पी सिहाग ने उपायुक्त पंचकूला को बताया कि ऐसा सुनने में आया है कि हरियाणा सरकार द्वारा उपरोक्त तीनों कालोनियां के वाशिंदों का पुनर्वास करने का फैसला किया है तथा पात्र लोगों को दूसरी जगह एक-एक मरले का प्लॉट दिये  जायेंगे। 

इस विषय  बारे जजपा नेता  सिहाग , जजपा जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन एवं वाल्मीकि महासभा के प्रतिनिधि जसवीर जस्सी तथा जिले सिंह  ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इन गरीब लोगों का परिवार बड़ा होता है तथा एक मरले का प्लॉट उनके परिवार के सदस्यों के लिए नाकाफी रहेगा, इसलिए इन तीनों कालोनियों के वासियों को दो- दो मरले के प्लॉट सस्ते  रेट पर दिये जाए ।

  ओ पी सिहाग ने कहा कि सरकार  द्वारा करनाल  एवं सिरसा में ऐसी ही कालोनियों में रहने वाले लोगों को  दो -दो मरले के प्लॉट देने का फैसला ले रखा है तो पंचकूला के लोगों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जजपा नेताओं ने उपायुक्त पंचकूला से आग्रह किया कि जब तक इन कालोनी के लोगों को दूसरी जगह नहीं बसाया जाता तब तक इन गरीब लोगों के हितों को देखते हुए इन्हीं कालोनियों में स्वच्छ पीने की पानी ,स्ट्रीट लाइट  ,टॉयलट  ब्लॉकस  सहित अन्य जरूरी सुविधाए  उपलब्ध कारवाई जाये।   

उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान ने ज्ञापन देने आए जजपा नेताओ तथा हरियाणा वाल्मीकि महासभा जिला  पंचकूला के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वो अपनी पूरी सिफारिश के साथ उनकी प्रार्थना को  हरियाणा सरकार को भेजेंगे।  आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पंचकूला जजपा  नेता एवं  नगर निगम पार्षद सुशील गर्ग,नगर निगम पार्षद राजेश निषाद, जजपा नेता के सी भारद्वाज,  डॉ आर के रंगा, अजय गौतम, राजेन्द्र मेहरा, हीरामन वर्मा , रवीन्द्र यादव वाल्मीकि महासभा के नेता जिले सिंह प्रधान, कर्ण सिंह,राज सिंह बिड़लान,जय प्रकाश, ईश्वर बिड़लान, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।

जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा सीजन-2 की हुई शुरुआत : सुमित गुप्ता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  जनवरी

जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन (JYTA) की JYTA की टेनिस लीग के सीजन-2 का आगाज सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ। यमुना नगर के जिमखाना क्लब में हुए नीलामी के कार्यकम में एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान विभोर पाहुजा, उप प्रधान सुमीतगुप्ता, राहुल विग, सचिव वरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष करण बिंदलिश ने सभी का स्वागत किया। 5 टीमो के मालिकों ने अपनी अपनी टीम के झूठ दिग्गज पाने के झूठ आभासी मुद्रा के मध्यम से जामकर बोली लगाई। निलामी में 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नीलामी में भाग लेने वाली टीम थी – पॉलीप्लास्टिक्स पैंथर्स, ओरिएंटल आर्सेनल, मेटल कास्ट किंग्स, उषा मेटल वॉरियर्स और शौर्य्स हाईवे स्मैशर्स। ये सभी टीम 26-28 जनवरी 2024 को तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसका इंतजार जिला यमुनानगर के सभी खिलाड़ी बेसबरी से इंतजार करते हैं।

एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि पिछले साल फरवरी 2023 में सीजन-1 के साथ इस लीग की स्थापना राखी गई थी। इस साल 26-28 जनवरी 2024 को सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। इस साल जीतने वाली टीम को इनाम में 31000.00 की राशि दी जाएगी और रनर अप टीम को 21000.00 की राशि दी जाएगी। इस्मे जिला. यमुनानगर के सारे सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्हें बताया कि ये सिर्फ एक लीग नहीं है, यह एक जुनून है और इस टेनिस के जुनून को जगाधरी-यमुना नगर टेनिस एसोसिएशन पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ाती जा रही है। अगले आने वाले दिनों में एसोसिएशन का नाम पूरे भारत में एक नए मुकाम पर पहुंचने का सपना देखा है। हमें विश्वास है कि इस लीग से यमुना नगर में टेनिस की पहचान को बदल दिया जाएगा और नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अन्होने ये भी बताया कि आगे आने वाले कुछ महीनों में बच्चों के लिए भी ऐसी एक लीग का आयोजन किया जाएगा।

देश में कोरोना वायरस से 6 की मौत,संक्रमण के 475  न‌ए मामले दर्ज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 जनवरी

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए और 6  संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह 8 बजे के आंकड़ों मुताबिक देश में कोविड-19 के एक्टिंव मरीजों की संख्या 83 कम हो गई है जिससे अब कुल 3919 मामले हैं। उधर,8 जनवरी तक देश में 605 न‌ए मामले आने से मरीजों की संख्या 4,50,18,730 हो गई।  बीते 24 घंटे के दौरान  देश में कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर सोमवार तक 4,44,81,893 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि 5,33,402 लोगों की मौत हो चुकी है। 220,67,81,859 लोगों को टीकाकरण पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 6  संक्रमितों की मौत हुई है जिसमें कर्नाटक के 3, छत्तीसगढ़ 2 और असम का 1 व्यक्ति शामिल हैं।