पटाखा फैक्ट्री में आग से एक की मौत,दो घायल

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 10 जनवरी

डबवाली के मलोट रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक मकान में चल रही पटाखा बनाने वाली फेक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। किशोर 16 वर्षीय मनप्रीत पुत्र इकबाल सिंह की इस हादसे में मौत हुई है। मकान मालिक ज्ञानचंद पुत्र किशोरी लाल है। हादसे में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बठिंडा एम्स रेफर कर दिया। एक घायल की पहचान 20 वर्षीय गोपाल सतपाल सिंह के रूप में हुई है। मकान में चल रही इस पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद कई घंटों तक मकान से धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। आग लगने से धमाकों की आवाज डबवाली में कई किलोमीटर तक सुनाई देती रही। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मकान में आग लगने की घटना की सूचना डबवाली फायर ब्रिगेड को दी गई।

आग लगने की सूचना पाकर नगर परिषद डबवाली की 2 गाडियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की 2 गाडियां 3 बजे से शाम 7 बजे तक घटना वाली जगह पर रही। वहीं, आग की सूचना मिलने पर मौके पर गोल बाजार चौकी से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियां जिस समय पानी से आग बुझाने में लगी हुई थी उस दौरान पटाखों के फूटने की तेज आवाजें मकान के भीतर से काफी देर तक आती रही। मकान के भीतर से धुंए का गुब्बार उठा हुआ नजर आता रहा।

Police Files, Panchkula – 10 January. 2024

युवा दिवस को लेकर ट्रैफिक पुलिस नें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिह नें बताया कि जिला में 12.01.2024 को युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है जो वॉकथॉन सेक्टर 05 राजहंस सिनेमा से शुरु होकर, केक्टर गार्डन से होते हुए , सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट से होते हुए बस स्टेण्ड पंचकूला के सामनें से गुजरते हुए तवा चौंक से दाहिनी तरफ सेक्टर 11/15 चौके से सीधा लेबर चौंक से सेक्टर 8/9 के मध्य मार्ग होकर, शालिमार व केक्टर गार्डन के बीच समाप्त होगी ।

सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस नें युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए उपरोक्त अन्दरुनी मार्ग व्यस्त रहेंगें । जो आमजन की सुविधा के मध्यनजर आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 1201.2024  को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक उपरोक्त मार्गो को छोडकर अन्य वैकल्पित मार्गो का उपयोग करें । ताकि यात्रा में किसी प्रकार से रुकावट ना हो और आमजन पहले से ही अपना वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करके समय अनुसाह बिना किसी रुकवाट के अपनी मन्जिल तक पहुंच सके । 

नितिन गडकरी ने पंजाब में 4,000 करोड़ रुपये की 29 राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10जनवरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने पंजाब को राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से विकास के पथ पर ले जाते हुए, आज पंजाब के होशियारपुर में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश, पंजाब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सहित सांसद, विधायक और अधिकारी भी उपस्थित थे।आज लोकार्पण और शिलान्यास की गई परियोजनाओं के कार्यान्वयन से बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे कार्यान्वयन क्षेत्र का समग्र आर्थिक विकास होगा और निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

यातायात की निर्बाध और मुक्त आवाजाही होगी जिससे माल परिवहन की दक्षता में भी सुधार होगा।फगवाड़ा और होशियारपुर बाईपास सहित इस खंड के 4-लेन के निर्माण से फगवाड़ा और होशियारपुर के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रा का समय 1 घंटे से घटकर 30 मिनट हो जाएगा। फगवाड़ा और होशियारपुर बाईपास शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ को कम करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (जीटी रोड) के माध्यम से होशियारपुर को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। लुधियाना में जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को जोड़ने वाले 4-लेन वाले लाडोवाल बाईपास के निर्माण से लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग को दिल्ली-जालंधर राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 44) से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।तलवंडी भाई से फिरोजपुर खंड और फिरोजपुर बाईपास के 4-लेन के निर्माण से कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

इन परियोजनाओं के निर्माण से देश के राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ेगी और आवाजाही तेज होगी। परियोजना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थलों और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी में सीधी वृद्धि होगी।आज आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री नितिन गडकरी ने सड़क कनेक्टिविटी के संदर्भ में अन्य नई परियोजनाओं की भी घोषणा की। इस घोषणा में 1600 करोड़ रुपये की लागत से जालंधर से पठानकोट मार्ग पर मुकेरियां, दसुइया और भोगपुर में 45 किलोमीटर के 4-लेन बाईपास और 800 करोड़ रुपये की लागत से टांडा से होशियारपुर तक 30 किलोमीटर के 4-लेन बाईपास का निर्माण शामिल है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने बढ़ाई टेंशन,  फिर घट गई ‘झाड़ू’ वाले पार्षदों की संख्या, ‘कमल’ मजबूत हुआ

भाजपा द्वारा बार प्रलोभन दे कर कराए जा रहे राजनीतिक दलबदल की आलोचना करते हुए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को हाईजैक कर सिटी ब्यूटीफुल और इसके प्रबुद्ध नागरिकों के नाम को धूमिल कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा यह निन्दनीय है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू, जो कथित तौर पर जनता से नकद रिश्वत मांगते पाए गए थे, को अब मेयर चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल कर लिया गया है।

  • 18 जनवरी को मिलेगा चंडीगढ़ को नया मेयर, डीसी ने जारी की अधिसूचना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जनवरी :

चंडीगढ़ शहर को इस महीने 18 जनवरी को नया मेयर मिल जायेगा। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए शहर के मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 18 जनवरी को करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिक्रयोग है की शहर के मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद एक साल की अवधि के लिए होता है और हर वर्ष नगर निगम के चुने हुए पार्षद इन चुनाव में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनते है।

मौजूदा मेयर अनूप गुप्ता का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हो रहा है, अनूप गुप्ता भाजपा से है। डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार मेयर की सीट अनुसूचित जाती के पार्षद के लिए आरक्षित है। इस चुनाव में मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर की सीट के लिए उमीदवार 13 जनवरी शाम पांच बजे तक अपना नामांकन पत्र भर सकते है। उसके बाद 18 जनवरी को सुबह नगर निगम के ऐसेंब्ली हाल में निगम पार्षद मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग करेंगे। इसके उपरांत वोटो की गिनती की जायगी और वोटों की गिनती के बाद विजेता रहने वाले उमीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। इन चुनावों में निगम में चुने हुए पार्षद ही वोटिंग कर सकेंगे और चुने हुए पार्षदों की संख्या 35 है। आज की ताजा स्थिति के अनुसार इनमे भाजपा के पास सबसे बड़े दल के रूप में 15 पार्षदों की वोटें है और एक वोट स्थानीय सासंद की मिलाकर कुल 16 वोट है। उसके बाद आम आदमी पार्टी के पास 12, कांग्रेस के पास 7 और शिरोमणि अकाली दल की एक पार्षद की वोट है।  इस चुनाव को लेकर प्रशासन ने नगर निगम के मनोनीत पार्षद अनिल मसीह को प्रिजाइडिंग ऑफिसर बनाया है। नगर निगम के पांच वर्ष के लिए चुनाव होते है और हर वर्ष निगम पार्षद शहर में मेयर की टीम चुनते है। उधर मेयर चुनाव को लेकर जारी नोटिफिकेशन के बाद शहर की सियासत गरमा गई है।  इन चुनावों को लेकर जहां पार्टी सत्र पर उम्मीदवारी के लिए ज़ोर आजमाइश और तेज हो गई है, वहीं पार्टियों में अंदरखाते जोड़ तोड़ की राजनीती ने भी जोर पकड लिया है। आज आम आदमी पार्टी के एक पार्षद के भाजपा में शामिल होने के बाद चर्चा है  क आने वाले दिनों में अन्य पार्टियों के पार्षद भी पासा पलट कर दूसरी पार्टी में जा सकते है।        

भाजपा द्वारा बार प्रलोभन दे कर कराए जा रहे राजनीतिक दलबदल की आलोचना करते हुए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को हाईजैक कर सिटी ब्यूटीफुल और इसके प्रबुद्ध नागरिकों के नाम को धूमिल कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा यह निन्दनीय है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू, जो कथित तौर पर जनता से नकद रिश्वत मांगते पाए गए थे, को अब मेयर चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल कर लिया गया है। वास्तव में मेयर के चुनाव कराने में देरी का कारण यही है कि भाजपा द्वारा इस तरह के अलोकतांत्रिक  दलबदल के लिए कुछ अतिरिक्त  समय चाहती है। कांग्रेस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे मेयर चुनाव से ठीक पहले प्रलोभन में आकर भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदों का बहिष्कार करें ताकि इस तरह के भ्रष्ट पार्षद दलबदल कर सकें। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह का दलबदल शहर के प्रबुद्ध लोगों का अपमान है।

कांग्रेस ने आगे कहा कि 2021 नगर निगम चुनावों के दौरान भाजपा ने 35 में से केवल 12 पार्षद जीते और ऐसे में उसके पास शहर में अपना मेयर बनाने का जनादेश नहीं था। लेकिन उसने मेयर चुनाव का प्रबंधन करने के लिए अनैतिक दलबदल का सहारा लिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अभी हाल तक भाजपा पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा रही थी, लेकिन आज पार्टी संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए उनका अपने पाले में स्वागत कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करने और अपने संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए दलबदल जैसे भ्रष्ट आचरण में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी।  

एसडी कॉलेज में ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता विषय पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

  • एसडी कॉलेज में ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता विषय पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
  • सेमिनार में वक्ताओं ने ट्रांसलेशनल रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डाला, पीजीआई के डॉक्टरों ने भी प्रस्तुत किए विचार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 जनवरी

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की ओर से ‘लैब से फील्ड: ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार का उद्देश्य ट्रांसलेशनल रिसर्च के सार को समझाना था जो कि एक इंटरडिसिप्लनरी प्रयास है जो कि प्रयोगशाला में होने वाली खोजों और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच अंतर को कम करता है। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में ट्रांसलेशनल रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व वाइस-चांसलर डॉ. आरसी सोबती ने प्रतिभागियों को विभिन्न अनुसंधान उन्मुख प्रयोगशाला से लेकर क्षेत्रीय अनुप्रयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की एबस्ट्रेक्ट बुक का विमोचन भी किया गया। नाइपर, मोहाली के डॉयरेक्टर डॉ.दुलाल पांडा सेमिनार में मुख्य वक्ता थे। उन्होंने गंभीर समस्या से निपटने के लिए जीवाणुरोधी प्रतिरोध पर काबू पाने के लिए बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विशेष रूप से गैर-मानवीय उद्देश्यों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग के परिणामस्वरूप जीवाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में भी बात की।

सेमिनार के दो सत्रों को दो अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने वर्चुअली संबोधित किया, जिनमें ओक्लाहोमा मेडिकल स्कूल, यूएसए की डॉ.रश्मि कौल ने जहां यूरिनिरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पैथोजेनिसिस और और नैनोडायमंड्स आधारित इन-विवो नॉवेल स्ट्रैटेजिस के उपयोग पर बात की। वहीं, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कैलिफोर्निया के ट्रांसलेशनल रिसर्च क्षेत्र में प्रसिद्ध डॉ. देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने रोटेटर कफ टेंडन इंज्युरी के उपचार की प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए जैव प्रौद्योगिकी रणनीतियों के बारे में बात की। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के पूर्व वाइस-चांसलर डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सतत कृषि: बदलती जलवायु में स्थिरता प्राप्त करने के लिए लैब से लैंड ट्रांसफर पर विचार व्यक्त किए।

वहीं, सेमिनार में पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डॉ.संतोष कुमार ने ट्रांसलेशनल रिसर्च- विचारों से वास्तविकता तक पर लेक्चर दिया। उन्होंने संतोष पीजीआई-पीओयूसीएच सहित यूरोजेनिटल सर्जरी के क्षेत्र में नए नवाचारों के बारे में बात की। पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर डॉ. हर्ष नय्यर ने विशेष रूप से पौधों पर हीट स्ट्रेस के प्रभाव का आकलन करते हुए स्ट्रेस प्रतिरोधी खाद्य फसलों के विकास पर अपनी शानदार अंतर्दृष्टि साझा की। दोपहर का सत्र प्रतिभागियों द्वारा ओरल और पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। पीजीआई के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डॉ. एसएस राणा ने क्रोनिक पैंक्रिआईटिस: चुनौतियाँ और समाधान विषय पर लेक्चर दिया।

पीजीआई के फार्माक्लॉजी विभाग के डॉ.बिकास मेधी ने दवाओं की गुणवत्ता और उनके दृष्टिकोण के मूल्यांकन के एक बहुत ही प्रासंगिक विषय पर चर्चा की। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूआईईटी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवीण गोयल ने बोरवेल घटनाओं में बच्चों के बचाव के लिए आटोमेटेड रीट्रिवल मैकेनिज्म के कार्यान्वयन के बारे में बात की। पीजीआई के नेत्र रोग विभाग के हेड डॉ. एसएस पांडव ने लैब से ऑपरेटिंग रूम तक संक्रमण के बारे में दिलचस्प पहलुओं पर चर्चा की। पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. धीरज खुराना ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ. आशिमा पाठक ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आतंकवाद के खात्मे व सनातन धर्म की मजबूती की मुहिम चलाने पर वीरेश शांडिल्य सम्मानित

  • आतंकवाद के खात्मे व सनातन धर्म की मजबूती की मुहिम चलाने पर वीरेश शांडिल्य को यंगस्टर वेल्फेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित 
  •  वीरेश शांडिल्य ने मोहाली में हुए 22वें सुंदर कांड पाठ में हजारों हनुमान भक्तों को 22 जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी, कहा- 140 करोड़ लोगों को दुख दूर करने के लिए हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जनवरी   :

यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने मोहाली में ऐतिहासिक 22वां सुंदर कांड का पाठ को आयोजन किया जिसमें हजारों हनुमान भक्तों ने शीश नवाया। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य परिवार सहित पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व ख्याति पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर की धर्मपत्नी अभिनेत्री अमर नूरी ने की। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खात्में के लिए मुहिम छेड़ने पर व सनातन धर्म को मजबूत करने पर यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नीतिश विज व चेयरमैन हरबंश सिंह सहित तमाम सदस्यों ने दोशाला देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हजारों हनुमान भक्तों को संबोधित करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो उन्हें यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने आतंकवाद के खिलाफ व सनातन धर्म को मजबूत करने पर इस पवित्र मौके पर सम्मानित किया इसके लिए वह विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के तरफ से यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नीतिश विज व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में अंतिम सांस व अंतिम खून की बूंद दौड़ रही है वह खालिस्तान मुहिम व देश में आतंकवाद के खात्मे व सनातन को मजबूत करने की मुहिम जारी रखेंगे। उन्होंने संकट मोचक हनुमान जी से हजारों लोगों की मौजूदगी में कहा कि आप सब दुआ करें कि उनकी जान राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए काम आए।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज आ रहा है। शांडिल्य ने आह्वान किया कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक पल बनाएं। शांडिल्य ने यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी जो 22 साल से सुंदर कांड का पाठ कर रही है। जो हनुमान जी के भक्त हैं उनके साथ सदा भगवान राम हैं। शांडिल्य ने आह्वान किया कि आओ 22 जनवरी को यादगार बनाएं, पूरे भारत को अयोध्या धाम बनाएं, हर सनातनी दीप के साथ दीप जलाए और 22 जनवरी को ऐतिहासिक यादगार बनाएं और भगवान राम की सोच पर चलने की सौगंध उठाएं।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी को पंजाब सरकार पंजाब का सबसे बड़ा अवार्ड 26 जनवरी को दे क्योंकि न केवल यह सोसायटी समाज में हर वर्ग की मदद कर रही है। कोरोना काल में ऐतिहासिक काम किए व हर साल पंजाब की शांति के लिए सुंदर कांड का पाठ 22 साल से किया जा रहा है। जिसमें हजारों हनुमान भक्त शामिल होते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भगवंत मान बतौर मुख्यमंत्री पंजाब को मजबूत कर रंगला पंजाब बना रहे हैं और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को खून की एक बूंद गिराए बिना पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जिसकी पूरे पंजाब ने तारीफ की। ऐसे मुख्यमंत्री को यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार का सर्वोच्च अवार्ड देना चाहिए।

इस मौके पर यंगस्टर वेलफेयर सोसायटी ने अमर नूरी, श्रीमती पंकज शांडिल्य, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, उद्योगपति अंकुर अग्रवाल, शिव रंजन को भी उत्कृष्ट समाज सेवा के कार्यों के लिए सोसायटी ने सम्मानित किया।

लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया फॉर्मूला, मिलने लगे संकेत

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की ये तैयारी इसलिए भी ख़ास हो जाती है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इस दौरान पूरे प्रदेश का माहौल राममय करने की तैयारी है. ऐसे में बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार होगा। उसी वातावरण में पार्टी में अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करके चुनावी बिगुल फूंक देगी। जहां विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर ही स्थिति साफ नहीं हो पाई है। भाजपा पहले से ही अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है तो वहीं केंद्रीय नेतृत्व से इशारा मिलने के बाद जमीन स्तर पर भी काम तेज हो गया है। माना जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जनवरी :

लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है। प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व का इशारा मिलने के बाद जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। बीते दिनों दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं को संकेत मिला है कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी। इसमें यूपी के प्रमुख जिलों में दिग्गज चेहरों के नाम भी घोषित किए जाएंगे। वहीं पिछड़े और दलित समीकरण साधने के लिए दोनों वर्गों के बड़े चेहरों के टिकट का भी एलान होगा।

पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपनी पहली ही सूची में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह की सीटों का नाम का ऐलान किया था। बीजेपी की पहली सूची में उन 164 सीटों से ज्‍यादातर सीटों पर उम्मीदवारों का नाम भी होगा, जो सीटें बीजेपी आज तक कभी नहीं जीती या 2019 में जीत का मार्जिन बेहद कम रहा है। बीजेपी पिछले दो साल से ऐसी सीटों पर लगातार मेहनत कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 543 में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 303 सीटो पर जीत दर्ज की थीं और 133 सीटों पर चुनाव हार गई थी। साथ ही 31 अन्य सीटें हैं, जहां पार्टी कमजोर है इन 164 सीटों का क्लस्टर बनाकर केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं को इनकी जिम्मेदारी दी गई जिनमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

2019 में बीजेपी का पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, बिहार में जेडीयू, महाराष्ट्र में शिवसेना, तमिलनाडु में एआईएडीएमके और राजस्थान में हनुमान बैनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ तालमेल था। बीजेपी ने पंजाब की 13 में से तीन, महाराष्ट्र की 48 में से 25 और बिहार की 40 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने बीजेपी को पांच सीटें दी थीं। इस बार इन राज्यों में बीजेपी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बसपा के मौजूदा दस सांसदों में से कुछ सांसद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उच्च स्तर पर बसपा के बड़े नेताओं और सांसदों को पार्टी में शामिल करने की बात चल रही है। उनकी उम्मीदवारी पर निर्णय होने के बाद उन्हें शामिल कराया जा सकता है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र विस्तारकों को क्षेत्र में चुनाव कार्य के दौरान केवल चुनाव कार्य पर ध्यान दें। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त विधानसभा विस्तारकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि विस्तारकों को बूथ से लेकर मंडल तक चुनाव प्रचार और प्रबंधन करना है। बूथ समितियों का गठन, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और प्रशिक्षण पर भी ध्यान दें। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों का मंडल स्तर पर क्रियान्वयन भी समयबद्ध करना है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा का इतिहास बताते हुए कहा कि विस्तारक मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

स्पीकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना माना

 शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने फैसला सुनाते हुए शिंदे गुट को ही असली शिवसेना करार दिया। शिंदे गुट के 16 विधायकों की विधानसभा सदस्यता बरकरार रहेगी। स्पीकर ने उन्हें योग्य ठहरा दिया है।  स्पीकर के इस फैसले पर एकनाथ शिंदे सरकार का भविष्य टिका था। जानकारी के मुताबिक स्पीकर राहुल नार्वेकर  ने 1200 पन्नों का एक जजमेंट तैयार किया था। आज का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया है इससे उद्धव ठाकरे की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जनवरी :

महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द नहीं होगी।  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने 10 जनवरी को ये फ़ैसला सुनाया।  सुप्रीम कोर्ट ने मई 2023 में कहा था कि शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता पर फ़ैसला विधानसभा अध्यक्ष लें। इन 16 विधायकों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल थे।  अब फ़ैसला सुनाते हुए नार्वेकर ने कहा, “विधायकों की अयोग्यता का फ़ैसला इस बात पर निर्भर करता है कि असली शिवसेना कौन सी है।  दोनों गुट असली शिवसेना का दावा कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इस संबंध में एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फ़ैसला दिया है।  रही बात पार्टी के संविधान की तो 2018 का पार्टी संविधान चुनाव आयोग के रेकॉर्ड में नहीं है।  इसलिए हम 1999 वाला पार्टी संविधान ही मानकर आगे बढ़ रहे हैं।  पार्टी संविधान कहता है कि शिवसेना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फ़ैसला ही आख़िरी होता है।  अकेला अध्यक्ष ही पार्टी नहीं होता, अध्यक्ष का फ़ैसला ही पार्टी का फ़ैसला नहीं होता।”

बुधवार शाम को विधानसभा में 1200 पेजों के फैसले के मुख्य बिंदुओं को पढ़ते हुए उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के 55 में से 37 विधायक हैं। उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। चुनाव आयोग ने भी यही फैसला दिया था।

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने 21 जून, 2022 के हिसाब से शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है और उद्धव गुट की सभी दलीलों को खारिज कर दिया है। राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट की तरफ से पार्टी व्हिप की नियुक्ति सही थी। इस फैसले के साथ ही एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की कुर्सी तो बची ही है, शिंदे का मुख्यमंत्री पद भी बरकरार रहेगा।

शिवसेना पार्टी के संविधान को लेकर राहुल नार्वेकर ने फैसला देते समय सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के फैसले को सामने रखा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों ने पार्टी के अलग-अलग संविधान को रखा था। वहीं, चुनाव आयोग ने 2018 के संविधान को मानने से मना कर दिया था, इसी आधार पर राहुव नार्वेकर ने भी फैसला सुनाया। उन्होंने शिवसेना के 1999 के संविधान को ही आधार बनाकर फैसला दिया और शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। राहुल नार्वेकर ने कहा कि 21 जून, 2022 को ही पार्टी का विभाजन माना जा सकता है। राहुल नार्वेकर ने एकतरफा तरीके से एकनाथ शिंद को पार्टी से निकालने को भी गलत माना, जो कि उस समय के पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से किया गया था।

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को ये फैसला लेना था। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को हर हाल में 31 दिसंबर, 2023 तक फैसला लेने के लिए कहा था, लेकिन 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 दिनों की आखिरी मोहलत दी थी। इसी के बाद 10 जनवरी को ये फैसला आया है। इस मामले में स्पीकर ने शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों की सुनवाई पूरी कर ली थी। उन्होंने पहले कहा था कि दोपहर में ही फैसला आ जाएगा। फिर ये समय शाम को 4 बजे का तय हुआ और आखिरकार देर शाम इस मुद्दे पर फैसला आया।

करीब 18 माह पहले एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी थी। शिंदे गुट के विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में राहुल नार्वेकर के पास शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता पर फैसला सबसे पहले करना था। इस मामले में दोनों तरफ से 34 याचिकाएँ दायर की गई थी, जिन्हें 6 हिस्सों में बाँट दिया गया था। इसमें से 4 हिस्से शिवसेना के उद्धव ठाकरे के ग्रुप की तरफ से दाखिल गए हैं, तो 2 हिस्से शिंदे गुटे की तरफ से थे।

बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को दे दिया था। चुनाव आयोग ने शिवसेवा ने साल 1999 के संविधान को ध्यान में रखते हुए फैसला किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब भी कई याचिकाएँ चल रही हैं।

शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट: एकनाथ शिंदे, संजय शिरसत, अब्दुल सत्तार, लता सोनावाने, भरत गोगावले, संदीपन भुमरे, तानाजी सावंत, यामिनी जाधव, प्रकाश सूर्वे, अनिल बाबर, बालाजी किन्नीकर, संजय रायमुल्कर, बालाजी कल्याणकर और महेश शिंदे, चिमनराव पाटिल, रमेश बोरनारे। इनके अलावा भी कई विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकी थी।

शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुटः सुनील प्रभु, रविंद्र वाईकर, सुनील राउत, वैभव नाइक, अजय चौधरी, संजय पटनीस, प्रकाश फाटेरपेकर, रमेश कोरगांवकर, राजन विचारे, नितिन देशमुख, कैलाश पाटिल और राहुल पाटिल। इस गुट के दो विधायकों- आदित्य ठाकरे और रुतुजा लाटके के खिलाफ अयोग्यता का प्रस्ताव नहीं रखा गया था।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा आज विधिवत रूप से संभालेंगे पदभार

  • विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में पद संभालेंगे दीपक शर्मा
  • जिला अध्यक्ष बनने पर पहली बार कार्यालय पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 जनवरी

भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा आज गुरुवार को ‘‘पंचकमल’’कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार संभालेंगे। पदभार समारोह सुबह साढ़े 10 बजे होगा। पदभार ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा भी मौजूद रहेंगे। 

जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने दीपक शर्मा को पंचकूला का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले यहां अजय शर्मा जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए संगठन और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे थे। श्री गर्ग ने बताया कि दीपक शर्मा के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकरियों में अपार खुशी और जोश है। 

जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग ने बताया कि 11 जनवरी को पंचकमल में होने वाले पदभार समारोह में कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं से स्वागत करेंगे। यह स्वागत समारोह काफी भव्य होने वाला है। नवीन गर्ग ने बताया कि अजय शर्मा का भी कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद किया जाएगा।  इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Adv. R K Sharma Stands for Legal Reforms in District Courts

Criminology Advocate Rupankan Kamla Sharma Stands for Legal Reforms in District Courts

Demokratic Front, Chandigarh – 10 January :

Rupankan Kamla Sharma, a figure in the field of criminology, specializing in bails and criminal revisions has called for reforms in district courts. 

Based at the Punjab and Haryana High Court and the District Court in Rohtak, Sharma is known for his expertise in juvenile justice, matters related to bail, and criminal revisions.

With a career marked by numerous cases, including Kuldeep vs. State of Haryana, Anish vs. State of Haryana, Neeraj vs. State of Haryana, Ram Karan Pahalwan Honorary Captain vs. State of Haryana, and Deepanshu vs. State of Haryana, Rupankan Kamla Sharma is trying to gain a trusted name in the legal circles of the region.

Sharma, passionate about justice and legal empowerment, is now turning his attention towards advocating for specific reforms and amendments in the district courts, particularly emphasizing the need for them to align with the practices of higher courts such as the Punjab and Haryana High Court.

The proposed reforms include the implementation of facilities like display boards and a systematic approach to handling cases based on the cause list. Sharma believes that such changes will enhance the efficiency and transparency of the legal process at the district court level.

“As lawyers, we must strive to improve the legal system at every level. The district courts play a crucial role in the dispensation of justice, and by adopting practices similar to those in the high courts, we can ensure a fair and expedited legal process,” says Rupankan Kamla Sharma.

Beyond his legal practice, Sharma is dedicated to contributing to the legal education of his clients. By actively engaging in the education process, he empowers individuals to make informed decisions, understand legal documents, and participate meaningfully in their legal matters. Sharma’s approach includes explaining legal processes, interpreting legal documents, outlining rights and responsibilities, discussing potential outcomes, and providing updates.

To further this commitment, Sharma has expressed interest in conducting legal workshops or seminars, leveraging online resources, and encouraging preventive measures to promote legal literacy among his clients.