ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 17 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 17 जनवरी 2024

नोटः आज मार्तण्ड सप्तमी है। पंचक रात्रि काल 03.34 से समाप्त हो रहे हैं। आज श्री गोविन्द सिंह जयंती है।

आज मार्तण्ड सप्तमी है, सूर्य भगवान आदि देव हैं अत: इन्हें आदित्य कहते हैं, इसके अलावा माता अदिति के पुत्र के रूप में जन्म लेने के कारण भी इन्हें इस नाम से जाना जाता है। सूर्य के कई नाम हैं जिनमें मार्तण्ड भी एक है जिनकी पूजा पौष मास में शुक्ल सप्तमी को होती है। 17 जनवरी 2024 को मार्तण्ड सप्तमी मनाई जाएगी। सूर्य देव का यह रूप बहुत ही तेजस्वी है यह अशुभता और पाप का नाश कर उत्तम फल प्रदान करने वाला है। इस दिन सूर्य की पूजा करने से सुख सभाग्य एवं स्वास्थ्य लाभ मिलता है। माता अदिति के बारह पुत्र हुए जिनमें से मित्र, वरुण, धाता, अर्यमा, अंश, भग, विवस्वान्, आदित्य, इन्द्र, वामन इत्यादि प्रमुख हैं। खगोलीय दृष्टि से अन्तरिक्ष में द्वादश आदित्य भ्रमण करते हैं, वे आदित्य अदिति के पुत्र हैं।

यह दिन सिख धर्म के अंतिम गुरु की 358वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा । गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 2 दिसंबर, 1666 को पटना, बिहार में हुआ था। वह गुरु तेग बहादुर (9वें गुरु) और माता गुजरी के पुत्र थे। इस्लाम अपनाने से इनकार करने पर उनके पिता को मुगल सम्राट औरंगजेब ने मार डाला था।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी रात्रि काल 10.07 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 03.34 तक है, 

योगः शिव सांय काल 05.13 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.43 बजे।

 कही भारत संकल्प यात्रा को फेमिली आईडी ही न ले बेठे

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 16 जनवरी

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का सिलसिला निरंतर जारी है। मंगलवार को यात्रा कालांवाली के कन्या स्कूल में पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर लोगों को उम्मीद थी कि उनके काम होगें क्योंकि लोग अपने कार्यों को लेकर पिछले काफी समय से धक्के खा रहे थे। यात्रा में आधार कार्ड बनाने और ठीक करने कार्ड बनाने और ठीक करने कर्मचारी नहीं पहुंचा तो इसी विकसित प्रकार से कृषि विभाग के कार्य के लोग भटक रहे थे। फैमली आई बनाने के लिए बिजली का मीटर व्यक्ति के नाम होना जरूरी है ऐसे लोग भी देखें गए जो फैमली आई के लिए धक्के खा रहे थे। लोगों ने सरेआम कहा कि यात्रा ड्रामा है। कालांवाली निवासी सिंकदर ने बताया कि फैमली आई डी ठीक करवाने आया था लेकिन साईट बंद बता रहे है। काकू ने बताया किपरिवार से अलग किराए पर रहता है लेकिन फैमली आई डी के बिजली मीटर मांग रहे है अब बिजली मीटर कहां से थे। कहीं न कहीं लोगों ने कहा कि जतना के पैसे बर्बाद हो रहे है और भाजपाका प्रचार हो रहा है। लोग यात्रा से पूरे परेशान दिखाई दिए क्योंकि यात्रा आने से पहले लोगों को उम्मीद थी उनके काम होगे लेकिन यात्रा आने पर भी लोगों के काम नही हुए।

कुर्सीयां थी खाली

स्कूल में यात्रा के दौरान लगाई गई कुर्सीयां खाली थी। कोई भी कुर्सी पर कोई व्यक्ति नहीं बैठा था हलांकि काम करने के लिए मौका पर अधिकारी और कर्मचारी भी पूरे नही पहुंचे थे। कालांवाली में यात्रा घरात्तल पर ड्रामा सिद्ध हुई है और सरकार के लोग व प्रशासन के लोग बेशक कितनी भी वाहवाई लूट लें लेकिन धरात्तल पर सच्चाई कुछ और थी जो कैमरे में कैद हुई है।

पार्टल में नही है ऑप्शन

फैमली आर्ड डी के लिए काम करने पहुंचे मनीष कुमार ने कहा कि पोर्टल में ऑप्शन ही नही है कि बिना बिजली मीटर के फैमली आईडी नही बन सकती कोई पोर्टल में कोई ऑप्शन नही है।

22 जनवरी से पहले जिला के सभी मंदिर होंगे चकाचक : दीपक शर्मा

हर बूथ पर पांच दीवार लेखन का कार्य करें कार्यकर्ता: दीपक शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 16 जनवरी

भारतीय जनता पार्टी ज़िला पंचकूला की महत्वपूर्ण बैठक ज़िलाध्यक्ष  दीपक शर्मा की अध्यक्षता में ‘‘पंचकमल कार्यालय’’ में संपन्न हुई। बैठक में अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिला के सभी देव स्थलों पर साफ-सफाई, व दीवार लेखन कार्यक्रम के अलावा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस संगठनात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिला के सभी मंदिरों को साफ  और स्वच्छ करने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पांच दीवार लेखन कार्य की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में ज़िला महामंत्री परमजीत कौर, वरिन्द्र राणा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान की 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर शुरूआत की गई है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में देव स्थलों पर साफ-सफाई अभियान का आगाज किया है। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के साथ मिलकर जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छ अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए साफ-सफाई में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। श्री शर्मा ने कहा कि पंचकूला से जो-जो कार्यकर्ता भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 25 जनवरी से 25 मार्च तक अयोध्यान जाने के इच्छुक हैं उनकी लिस्ट तैयार की जाए। 

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब समय बहुत ही कम बचा है। लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं के दम पर प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर से मोदी-मनोहर सरकार बननी तय है। श्री शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मोदी और मनोहर सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकादी दें और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक की भूमिका निभाएं।  दीपक शर्मा ने कहा कि पीएम विश्व कर्मा योजना कामगारों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। कार्यकर्ता युवाओं को इस योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें। प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर स्तर सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रित करें। 

दीपक शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी से जेपी नड्डा ने दिल्ली से दीवार लेखन कार्यक्रम की देश व्यापी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर पांच दीवार लेखन कार्य की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं।

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का आह्वान, हर सक्षम व्यक्ति ठिठुरती ठंड में गरीबों की बनती सहायता करे 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज फिर जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 जनवरी   :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को इस ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद व गरीब लोगों को बनती मदद करनी चाहिए क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा और इंसानियत भी यही संदेश देती है कि हम एक दूसरे के काम आएं क्योंकि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। उपरोक्त शब्द आज पालिका विहार में जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को रजाइयां वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहे। विश्व हिन्दू तख्त का गठन जहां सनातन को मजबूत करने व आपसी भाईचारे को मजबूत करने सहित सनातनी संस्कृति व मर्यादा को बचाने के साथ समाज में एक दूसरे जरूरतमंद को सहयोग करने के उद्देश्य से भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में सरयू तट पर जहां भगवान राम ने जल समाधी ली थी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया कि प्रशासन सरकार अपने ढंग से जरूरतमंदों की सहायता करती है लेकिन जो इंसान सक्षम है किसी की मदद कर सकता है उसे इस ठिठुरती ठंड में आगे आना चाहिए चाहे वह रजाइयां हों, कंबल हों, टोपियों हों, दस्ताने हों, या कोई भी गरम कपड़े हों, चाय, खाना इत्यादि वितरित करना चाहिए। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने संदेश दिया कि किस रूप में ठाकुर मिल जाएं कुछ पता नहीं होता इसलिए कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्टÑीय सचिव नवरत्न गर्ग, राष्टÑीय सलाहकार अंकुर अग्रवाल, राष्टÑीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य शिव रंजन, हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, पारस शर्मा, हर्ष शर्मा, रिटायर्ड सब इस्पेक्टर मोहन लाल भी मौजूद थे।

चंडीगढ़ नहीं, लगता है अयोध्या  पहुंच गया हूँ : कुमार विश्वास

  • 550 साल बाद यह  पर्व आया है कि राम का मंदिर बनने जा रहा है मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी 22 तारीख की निमंत्रण मिला है यह हम सब के लिए सौभाग्य का दिन होगा – कुमार विश्वास
  • मेरा यह शरीर इस पावन अवसर को देखने के लिए जाएगा इसलिए मैं अपने आप को भी बधाई देता हूं – कुमार विश्वास 
  • राम सृष्टा भी हैं और सृष्टि भी हैं, राम दृष्टा भी हैं और दृष्टि भी हैं, राम मनहर भी हैं और मनस्वी भी हैं, राम मानस भी हैं और गीता भी हैं, राम हैं राम भी और राम सीता भी हैं, राम राजा भी हैं और तपस्वी भी हैं…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

वाह, लगता है जैसे में चंडीगढ़ नहीं अयोध्या ही पहुंच गया हूं। ये शब्द हैं प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के। वे मंगलवार को चंडीगढ़  सेक्टर 34 कथास्थल  में पहुंचे थे। कुमार विश्वास की कथा का श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त कथा स्थल पहुंचे। 

कविराज कुमार विश्वास ने  कहा कि चंडीगढ़ कथास्थल को श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट ने अयोध्या जैसा ही पावन सजा दिया है । अगर अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है  तो यह कथास्थल भी चंडीगढ़ के लोगों के लिए अयोध्या जाने जैसा ही है । उन्होंने कहा कि अयोध्या मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ। 

हम हों कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के ही हैं। राम मंदिर पर कहा 500 वर्षों की तपस्या पूरी हो रही है। यह है दुर्भाग्यपूर्ण की ऐसा समय देखना पड़ा। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर राजनीति का विषय बना। वर्ना यह सब पारस्परिक सहमति से हो जाना चाहिये था।

22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही जो कहते हैं कि राम मंदिर प्रधानमंत्री ने बनाया, पार्लियामेंट ने बनाया लेकिन वास्तव में इसे बनाया है उसने। 

ये भगवान श्रीराम की मंशा थी और उसने ही अपनी दो ईंटें सीधी रख दीं तो मंदिर बन गया। इस पर कवि ने भगवान श्रीराम का व्याख्यान करते हुए राम सृष्टा भी हैं और सृष्टि भी हैं, राम दृष्टा भी हैं और दृष्टि भी हैं, राम मनहर भी हैं और मनस्वी भी हैं, राम मानस भी हैं और गीता भी हैं, राम हैं राम भी और राम सीता भी हैं, राम राजा भी हैं और तपस्वी भी हैं…

श्री राम सेवा कृपा ट्रस्ट के जगमोहन गर्ग प्रदीप बंसल मेयर अनूप गुप्ता , नवराज  मित्तल ने कहा हमारी कोशिश है कि शहर वासी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या ना जाने पर मायूस होने की बजाय यहीं रहकर अयोध्या का आनंद उठाएं इसीलिए हम 22 तारीख तक शहर को राम में करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे , 500 वर्षों की सबसे भव्य व राममय दिवाली चंडीगढ़ में होगी ।

ट्राइसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की पहल, ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण आज मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने ट्रांसपोर्ट हाउस, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया। डायरेक्टरी ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टरों की एक अपडेटेड हैंडबुक है। यह चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है, इस हैंडबुक में न केवल एसोसिएशन के सदस्यों का डेटा है, बल्कि ट्राइसिटी के सभी ट्रांसपोर्टरों का विवरण भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां सभी फ्लीट ओनर्स की उपस्थिति से काफी प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की भूमिका सशस्त्र बलों से कम नहीं है क्योंकि माल की ढुलाई और देश को आगे बढ़ाने में आपका समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, आईओसी (ल्यूब्स) और रजत सिंह, सीनियर मैनेजर, आयशर ने भी संबोधित किया।

डायरेक्टरी प्रोजेक्ट इंडियन ऑयल (ल्यूब्स), भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुज़ु, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ग्लोब ट्रकिंग, अशोक लीलैंड, ल्यूब ट्रेडवेज़, ईएस डी टायर केयर और नेशनल इश्योरेंस द्वारा समर्थित है।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की चेयरमैन के.के.अबरोल के नेतृत्व में सीटीए गवर्निंग बॉडी ने मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां को एक स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट किया। महासचिव नवीन शर्मा ने सभी उपस्थितों को संबोधित किया और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी। अंत में प्रेसिडेंट जसबीर सिंह गिल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस के राकेश शर्मा और भागलाल यादव ने सभी कॉर्पोरेट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस परियोजना को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उनके समर्थन के लिए सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया।

शेरगिल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से आदमपुर से बनारस के लिए उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया

भाजपा प्रवक्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16जनवरी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब भाजपा के नेताओं, सुशील शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा जालंधर, अशोक सरीन महासचिव भाजपा जालंधर, डिम्पी सचदेवा और राजेश कपूर के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जे.एम सिंधिया से मुलाकात की और आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग उठाने के साथ-साथ सभी समुदायों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की पावन भूमि के दर्शनों हेतु आदमपुर से बनारस के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया।

इस दौरान शेरगिल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया कि पंजाब के दोआबा क्षेत्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हवाई कनेक्टिविटी की संभावनाओं और आवश्यकता को देखते हुए, 1 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइस जेट को उड़ान स्कीम के तहत दिल्ली-आदमपुर सेक्टर पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी। यह उड़ान मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक संचालित भी हुई थी। ऐसे में हवाई यातायात को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और सेक्टर की मांगों को पूरा करने हेतु आपने मुंबई, जयपुर-आदमपुर सेक्टर को जोड़ने के इरादे से एएआई द्वारा एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी।

भाजपा प्रवक्ता ने सिंधिया को बताया कि भारी यातायात और मांग के बावजूद स्पाइस जेट ने नवंबर 2020 से (अप्रैल 2021 में संचालन के दो दिनों को छोड़कर) इस विशेष क्षेत्र में कोई उड़ान संचालित नहीं की है। जिससे दोआबा क्षेत्र के यात्रियों, विजीटर्स और निवासियों को काफी असुविधा हो रही है और उड़ान योजना प्रभावशीलता के प्रति भी लोगों में बुरा असर पड़ रहा है।  इसके अलावा, किसी भी उड़ान के अभाव में एएआई द्वारा शुरू की जा रही नई टर्मिनल निर्माण परियोजना निरर्थक होगी। इसलिए वह आपसे दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के साथ-साथ प्रस्तावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए एयरलाइंस को निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हैं।

इसी के साथ-साथ शेरगिल ने आदमपुर-बनारस-आदमपुर उड़ानें शुरू करने का एक और महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया।  उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पंजाब की लगभग 40 प्रतिशत आबादी में अनुसूचित जाति समुदाय शामिल है, जो गुरु रविदास जी के अनुयायी हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर पंजाब के दोआबा क्षेत्र में आता है, जहां एससी समुदाय की संख्या सबसे अधिक है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब के एससी समुदाय के लिए बनारस बहुत अधिक महत्व रखता है, क्योंकि यह श्री गुरु रविदास जी का जन्मस्थान है। इसके अलावा, इस सुविधा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी।

शेरगिल ने इस संबंध में एक पत्र भी सिंधिया को सौंपा। शेरगिल ने कहा कि सिंधिया से मुलाकात साकारात्मक रही और उन्होंने उनके द्वारा उठाए गए दोनों मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा

‌भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा, प्राण प्रतिष्ठा पर क‌ई खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

श्री अयोध्या धाम में  22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के महोत्सव के भव्य और धूमधाम से मनाने के लिए सभी धर्मों व जातियों के आम लोगों की एक विशाल एक विशेष मीटिंग  सोमवार रात्रि को श्री रामायण प्रचार मंडल रामायण भवन जैतो में आयोजित की गई, जिसमें हाज़िर सज्जनो द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया की इस अवसर पर श्री सालासर धाम से प्रभु श्री राम नाम की समृद्धि दायक संकटमोचक पावन ज्योति लाई जाएगी।

इस पावन पवित्र ज्योत से एक दीपक जला कर अपने- अपने घर, दुकान स्थान आदि पर दीपक का प्रकाश कर प्रभु को अर्पण कर सकेंगे।इस अवसर पर श्री सालासर धाम से लाई गई पावन ज्योति के समक्ष 501 परिवारों द्वारा हाथों में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके लिए जो भी माता बहन भाभी माँ या अन्य कोई भी इस शोभा यात्रा में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर शामिल होना चाहते हो कृपया अपना नाम अवश्य लिखवा दे। शोभायात्रा मार्ग पर हर जगह फ़ुल वितरित किए जाएँगे जिससे शोभायात्रा पर लगातार पुष्प वर्षा हो सके।

इस अवसर पर शोभा यात्रा के समय जगह जगह भंडारे प्रशाद लगाये जाएँगे। शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह भव्य गेट लगा कर सजावट की जाएगी। बाज़ार में हर दुकान पर प्रभु श्री राम के झंडे वितरित किए जा रहे है।भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एलसीडी / टी वी की माध्यम से राम भक्तों को  लाइव दिखाने का प्रबन्ध किया जा गया  है।जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार को अपने घर में दीपमाला कर व् लाइट रोशनी से सजाने का निवेदन भी किया जाता है। बैठक में समूह जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार से निवेदन है की वह सपरिवार या आपके परिवार का एक जन इस भव्य शोभा यात्रा में अवश्य शामिल हो । भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा है।

प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने उठाया तीन दिन शराब ठेके और मीट की दुकानें बंद करने का मुद्दा

  • अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने उठाया तीन दिन शराब ठेके और मीट की दुकानें बंद करने का मुद्दा
  • एडीसी अमित महाजन को दिया गया मांग पत्र

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 16 जनवरी

अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उसी दिन 22 जनवरी को महा दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डीसी दफ्तर में एडीसी अमित महाजन को मांग पत्र दिया। उन्होंने मांग की कि 21 से 23 जनवरी तक शहर में मीट की दुकानें और शराब ठेके के बंद किए जाएं। इस मौके पर हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी, विधायक परगट सिंह, जिला शहरी प्रधान रजिंदर बेरी, ब्लॉक प्रधान जगजीत सिंह कंबोज, ब्लॉक प्रधान हरीश ढल और साथी शामिल रहे।

दिसम्बर तक ‘भारत गौरव’ ट्रेनों  में 96 हजार से अधिक पर्यटकों ने की यात्रा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा प्रस्तुत की है। इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों का प्रदर्शन और उनकी यात्रा कराना है। वर्ष 2023 के दौरान 96 हजार 491 पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेनों की कुल 172 यात्राएँ संचालित की गईं,जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती हैं। ‘भारत गौरव’ ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, “गर्वी गुजरात” यात्रा,अम्बेडकर सर्किट; उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं।इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा में व्यापक टूर पैकेज की पेश की जाती है, जिनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं।रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को प्रोत्‍साहन देने के बारे में पूरा जोर दिया है। यह घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप  है।