शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : रणबीर गंगवा

  • शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
  • बरवाला विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान नागरिकों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21       नवंबर :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा का धन्यवादी दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में निर्देश दिए।

धन्यवादी दौर के दौरान गांव मिर्जापुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) स्मारक स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मिर्जापुर में आयोजित 54वें शहीद सम्मान समारोह में शिकरत कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने गांव नियाणा स्थित श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। श्री गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

साहित्य के साथ  मुलाकात के लिए चंडीगढ़ पूरी तरह तैयार

‘सीएलएफ लिटराटी 2024’  में   साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों का  होगा  जमावड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

ट्राइसिटी का सबसे प्रतिष्ठित लिटरेचर फेस्टिवल, चंडीगढ़ लिट फेस्ट (सीएलएफ) – लिटराटी 2024′, जाने माने साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों की मेजबानी के लिए तैयार है। चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) द्वारा आयोजित सीएलएफ लिटराटी 2024 का आयोजन इस वीकएंड पर किया जा रहा है। 23 और 24 नवंबर को सुखना लेक क्लब में सीएलएफ लिटराटी 2024 शुरू होगा जहाँ  नई किताबों के लॉन्च से लेकर रचे जा चुके साहित्य पर गहन विचार होगा। इसके साथ ही आयोजन कई अन्य साहित्यिक गतिविधियों से भी गुलजार रहेगा।

सीएलएस लिटराटी 2024 की फेस्टिवल डायरेक्टर और सीएलएस की चेयरपर्सन डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि “यह हमारा 12वां आयोजन है और फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। ‘सीएलएफ लिटराटी’ का उद्देश्य लेखकों, विचारकों, साहित्य प्रेमियों, पाठकों, साहित्य के जानकार लोगों के साथ-साथ कला और संगीत प्रेमियों को एक समृद्ध और खास अनुभव के लिए एक साथ लाना है।”

डॉ. मिश्रा ने कहा कि ”सेलिब्रेटिंग क्रिएटिविटी’ यानी रचनात्मकता का जश्न मनाने की थीम के साथ यह सृजन, जुड़ाव, और आपसी बातचीत का एक मंच होगा और इसमें सबके लिए प्रवेश  मुफ्त  है।”

चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित रानी लक्ष्मी बाई भवन में प्रसिद्ध कलाकार कंवर जगमोहन की प्रस्तुति, आगाज़ – शाम-ए-ग़ज़ल, संगीत संध्या के साथ लिट फेस्ट की शुरुआत होगी और साहित्यिक सेशन 23-24 नवंबर को सुखना लेक क्लब में होंगे।

देश भर से अट्ठाइस (28) जाने माने लेखक और वक्ता ‘सीएलएफ लिटराटी 2024’ के शानदार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले प्रशंसित लेखकों और वक्ताओं में पूर्व डिप्लोमैट नवतेज सरना, अवॉर्ड विजेता लेखिका, नाटककार और इतिहासकार किश्वर देसाई, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड विजेता एम.के. रैना, कई अवार्ड प्राप्त कर चुकीं अनुवादक रक्षंदा जलील, नैरेटिव हिस्ट्री की सर्वाधिक बिकने वाली लेखिका इरा मुखोटी शामिल हैं। उनके साथ ही आजीवन साहित्य साधना सम्मान प्राप्तकर्ता माधव कौशिक; पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड प्राप्तकर्ता नीलम मानसिंह चौधरी; साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता रणधीर उप्पल; भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार विजेता जितेंद्र श्रीवास्तव; एशियाई अकादमी और फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता करण ओबेरॉय और अन्य भी इस आयोजन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।

पहले दिन  उद्योगपति रतन टाटा की जीवनी ‘रतन टाटा: ए लाइफ’ के भारत में पहले लॉन्च के साथ चंडीगढ़ नेशनल लिटरेरी मैप पर आ जाएगा। पुस्तक के लेखक डॉ. थॉमस मैथ्यू, जो एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट हैं  एक इंटरैक्टिव सेशन, ‘द लीजेंड लिव्स  ऑन – ए मैन कॉल्ड रतन टाटा’, में शामिल होंगे। प्रशंसित लेखिका किश्वर देसाई और यूएसए में पूर्व राजदूत रहे नवतेज सरना के साथ ‘पंजाब: द जलियांवाला बाग ट्रेजेडी एंड द नैरेटिव्स अराउंड इट’ , पर एक खास सेशन एक और आकर्षण है।

 ‘इंक एंड इमेजिनेशन: क्राफ्टिंग पोएटिक वर्ल्ड्स’, में आईएएस अधिकारी और  कवि डॉ. सुमिता मिश्रा शामिल होंगी।  इसके साथ ही अभिनेता तुषार कपूर अपने व्यक्तित्व के साहित्यिक पहलु  को दिखाएंगे और अपनी पहली पुस्तक ‘बैचलर डैड: माई जर्नी’ पर चर्चा करेंगे।

दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण में एक सेशन ‘इन मेमोरियम: ए ट्रिब्यूट टू डॉ. सुरजीत पातर’ शामिल है; ‘ब्यूटी इन डायवर्सिटी: लव, लैंग्वेज, एंड पोएट्री’ में लेखिका और साहित्यिक इतिहासकार रक्षंदा जलील और सीनियर ब्यूरोक्रेट विजय वर्धन शामिल होंगे। ‘एआई एंड क्रिएटिविटी: फ्रैंड ऑर फो?’ में लेखक खुशवंत सिंह और सूफी स्कॉलर और कॉलमनिस्ट अफ्फान येसवी भाग लेंगे; ‘द पावर ऑफ नैरेटिव थिएटर एंड बियॉन्ड’ में थिएटर के दिग्गजों एम के रैना और नीलम मानसिंह चौधरी के बीच चर्चा होगी। ‘इकोज ऑफ 1984: नैरेटिव्स ऑफ लॉस, सर्वाइवल एंड आइडेंटिटी’ में पूर्व आईपीएस अधिकारी और अवॉर्ड विजेता कवि मनमोहन सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेखक सनम सुतीरथ वज़ीर शामिल होंगे।

इस उत्सव में छह नई किताबों को भी रिलीज़ किया जाएगा।

डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि “सीएलएफ लिटराटी ने पिछले कई वर्षों में चंडीगढ़ को साहित्यिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया है। मुझे यकीन है कि इस साल का लिट फेस्ट चंडीगढ़ को पर्यटकों, पुस्तक प्रेमियों और कला के पारखी लोगों के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में पहले से और भी अधिक लोकप्रिय बनाएगा।”

गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल किया

  • ब्रज रस कथा के तीसरे दिन श्री पुंडरीक गोस्वामी जी ने दिव्य धेनु (गाय) पर प्रवचन दिया
  • हमारी सरकार ने गौमाता के लिए 40 करोड़ की जगह 400 करोड़ रुपए दिए : नायब सिंह सैनी 
  • मुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया
  • गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  21       नवंबर :

पंचकूला (हरियाणा) के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वृंदावन के श्रीमद माधवगोविंदेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्यपाद श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में चल रही ब्रज रस कथा के तीसरे दिन के  प्रवचन में महाराज ने भगवान कृष्ण और राधा की दिव्य कथाओं में से धेनू (गाय) का महत्व समझाया।

कथा के दौरान महाराज जी ने बताया कि हमारे जीवन में धेनु का बहुत सम्मान है, जो पालन-पोषण, देखभाल, निस्वार्थता और समृद्धि का प्रतीक है। महाराज जी ने बताया कि श्री कृष्ण जी 5 वर्ष की छोटी सी उम्र से ही वृंदावन के हरे-भरे चरागाहों में प्रेमपूर्वक गाय चराते थे, जो मानवता और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है।

गायों के साथ उनका बंधन पूरे जीवन में कृतज्ञता, करुणा और सुरक्षा के गुणों की शिक्षा देता है। श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के प्रवचन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि धेनु न केवल प्रचुरता का प्रतीक है, बल्कि एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी है जो हमें सादगी, भक्ति और शाश्वत के साथ एकता की ओर ले जाती है।

बृज रस कथा के तीसरे दिन आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई और कथा का आनंद माना। इस मौके पर महाराज जी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत किया और कहा कि आज हमारे मंच पर गौमाता विराजमान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ा दिन है कि यहां ब्रज रस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा उन्हें यहां आकर बहुत खुशी और शांति का अनुभव हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बंतो कटारिया, मोहन लाल बड़ोली, भाजपा, प्रदेश अध्य्क्ष, पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के चर्चे देश विदेश तक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आध्यात्मिकता की कमी है और ऐसे धार्मिक आयोजन और संत महात्मा ही इसको पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे कार्यक्रम करवाती रहती है और इसके लिए हमारी सरकार ने योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाते है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गौमाता के लिए 40 करोड़ की जगह 400 करोड़ रुपए दिए है। राज्य में बहुत गौशाला बन रही है, जिनमें पशुपालन विभाग से डॉक्टर भी बैठ रहे है। उन्होंने कहा कि पहले 100 गौशाला थी, लेकिन अब 500 से उपर है। हरियाणा सरकार ने गौसेवा पर करोड़ों रुपए खर्च किए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति गौशाला में पैसा देता है, वह टैक्स रिबेट भी ले सकता है। 

आज के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक बी प्राक भी कथा सुनने पहुंचे और राधा का नाम जपा। इस दौरान उन्होंने राधा नाम से भजन गाए और कीर्तन किया। उन्होंने एक भजन श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज को समर्पित किया। आज गुजरात के इंडियन गायक कीर्तिदान गढ़वी ने भी कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई।

कार्यक्रम के आयोजक हर्ष शर्मा और रजनीश शर्मा ने बताया कि यह उत्साहवर्धक कार्यक्रम 22 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को बाकी बचे दो दिन इस ब्रज रस कथा में आकर कथा का आनंद मानने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि इस कार्यक्रम मुफ्त एंट्री है, कोई पास आदि की जरूरत नहीं है।

फोर्टिस अस्पताल,  माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह से कटी हुई उंगली का सफलतापूर्वक रीइम्प्लांटेशन किया



डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21  नवंबर:

फोर्टिस
 अस्पताल, मोहाली ने पूरी तरह से कटी हुई उंगली को फिर से जोड़ने के लिए एक जटिल माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी सफलतापूर्वक की है। यह उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो दुर्घटनाओं के कारण ऐसी स्थिति का सामान करते है। यह उपलब्धि दर्दनाक शरीर से कटे हुए अंग के मामलों में समय पर उपचार के महत्व और कटे हुए शरीर के अंगों को सामान्य कार्य करने में माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी की भूमिका को उजागर करती है।

प्लास्टिक और माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. अखिल गर्ग और हाथ सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. विशाल गौतम के नेतृत्व में फोर्टिस मोहाली की टीम ने रीइम्प्लांटेशन सर्जरी की।

आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. अखिल गर्ग और डॉ. विशाल गौतम ने माइक्रोवैस्कुलर रीइम्प्लांटेशन सर्जरी की जीवन-परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक केस स्टडी प्रस्तुत की। रीइम्प्लांटेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें रोगी के शरीर के पूरी तरह से कटे हुए हिस्से को फिर से जोड़ा जाता है और उसके रक्त प्रवाह को बहाल किया जाता है।

मरीज़ 30 वर्षीय व्यक्ति है, जिसकी घर पर अपनी बाइक की चेन साफ ​​करते समय बीच वाली उंगली पूरी तरह कट गई थी। तत्काल चिकित्सा सहायता मांगने के बावजूद, ऐसी प्रक्रिया के लिए सुविधाओं और विशेषज्ञों की कमी के कारण शुरू में पास के एक अस्पताल ने उन्हें लौटा दिया। वह चोट लगने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद फोर्टिस अस्पताल मोहाली पहुंचा, जहाँ उसकी कटी हुई उंगली बर्फ की थैली में थी।

मामले की जानकारी देते हुए, डॉ. अखिल गर्ग, सलाहकार, प्लास्टिक और माइक्रोवास्कुलर सर्जरी ने कहा, “माइक्रोस्कोपिक माग्निफिकेशन के तहत, सर्जनों ने सावधानीपूर्वक कटी हुई उंगली की हड्डी, नसों, टेंडन और त्वचा को फिर से जोड़ दिया। माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के माध्यम से रक्त प्रवाह को बहाल किया गया, जिसमें छोटी रक्त वाहिकाओं की मरम्मत शामिल थी। सर्जरी पांच घंटे तक चली, और मरीज को आसानी से, दर्द रहित स्वास्थ्य लाभ हुआ, चार दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका लगातार फॉलोअप किया जा रहा है और उनकी उंगली धीरे-धीरे काम करना शुरू कर रही है।”

डॉ. गर्ग ने बताया, “आमतौर पर उंगलियां, हाथ, कलाई और अग्रभाग अम्प्यूटेशन से प्रभावित होते हैं, जो लगातार मेकैनिकल फोर्सेज के संपर्क में रहते हैं। ज़्यादातर मामलों में, रीइम्प्लांटेशन सबसे अच्छा उपचार विकल्प है, लेकिन समय महत्वपूर्ण है। मरीजों को तुरंत किसी विशेषज्ञ के पास भेजा जाना चाहिए, क्योंकि किसी भी देरी से सफल पुनर्रोपण की संभावना कम हो जाती है।”

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से मेकैनिकल चोटों के कारण अंग कटना आम बात है, जो सड़क दुर्घटनाओं, औद्योगिक घटनाओं और यहां तक ​​कि घरेलू दुर्घटनाओं जैसी विभिन्न स्थितियों में होता है। ये चोटें सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती हैं, जिनमें मामूली कट से लेकर अंगों का पूरा नुकसान शामिल है। यदि उपचार न किया जाए, तो कटा हुआ अंग हमेशा के लिए खत्म हो जाता है, जिससे व्यक्ति आजीवन दिव्यांग हो जाता है। हालांकि, शीघ्र और उचित उपचार के साथ, कटे हुए शरीर के अंग को फिर से जोड़ा जा सकता है, और माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के माध्यम से रक्त प्रवाह को बहाल किया जा सकता है, जिससे रोगी सामान्य कार्य करने में सक्षम हो सकता है।”

डॉ. गर्ग ने कटे हुए अंगों के उचित संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सलाह दी कि, “कटे हुए अंग को पहले नम कपड़े में लपेटा जाना चाहिए, वाटरप्रूफ पैकेजिंग में रखा जाना चाहिए, और फिर बर्फ या बर्फ के पैक में रखा जाना चाहिए।”

उन्होंने इन मामलों में माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रीइम्प्लांटेशन की सफलता विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें कटा हुआ हिस्सा, चोट की प्रकृति, चोट और सर्जरी के बीच का समय और कटे हुए हिस्से को कैसे संरक्षित किया गया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए एक अनुभवी माइक्रोवैस्कुलर सर्जन और विशेष उपकरणों की आवश्यकता होती है, जो केवल कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध हैं।”

इस जटिल प्रक्रिया को करने में फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली की सफलता रोगी देखभाल को आगे बढ़ाने और दर्दनाक चोटों का सामना करने वाले व्यक्तियों को आशा प्रदान करने के प्रति इसके समर्पण को रेखांकित करती है। यह उपलब्धि जीवन रक्षक उपचारों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी को सुलभ बनाने की अस्पताल की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।

टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे बैग को सौंपकर अपना कर्त्तव्य निभाया 

टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे बैग को सौंपकर अपना कर्त्तव्य निभाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21       नवंबर :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को कहा कि 20 नवम्बर को स्वराज एक्सप्रेस के वातानुलित कोच ए-1 में एक यात्री श्री एम. के. देवनाथ अपनी परिवार सहित वड़ोदरा से पठानकोट कैंट के बीच सफर कर रहे थे। यात्री अपनी बेटी की शादी करने पठानकोट आए थे, अधिक लगेज होने के कारण भूलवश एक ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छुट गया। जब उन्हें पता चला कि एक बैग ट्रेन में ही छूट गया है और उस बैग में शादी का कीमती सामान था, तब वे तुरंत पठानकोट कैंट स्टेशन आकर इंक्वारी पर संपर्क किया। इसके बाद, वाणिज्य निरीक्षक श्री शैलेन्द्र ने अविलम्ब जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के सीआईटी श्री अब्दुल रशीद को इस बारे में अवगत कराया। जब ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंची, तब सीआईटी श्री अब्दुल रशीद ने ऑन ड्यूटी स्टेशन स्टाफ के साथ ए-1 कोच में गए, वहाँ एक बैग मिल गया, जिसकी सूचना तुरंत यात्री को दी गई। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुँचने पर, बैग को सत्यापित करा कर यात्री को सौंप दिया गया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए 

टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 21       नवंबर :

बॉलीवुड के मास एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के पहले पोस्टर के अनावरण के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए टाइगर ने लिखा, “एक डार्क स्पिरिट, एक खतरनाक मिशन। इस बार वह सेम नहीं हैं।” उनके गहन नए लुक के साथ जोड़ी गई मनोरंजक टैगलाइन ने प्रशंसकों को उत्साह से भर दिया है। बॉलीवुड में एक्शन को नई परिभाषा देने के लिए जाने जाने वाले टाइगर का बागी 4 लुक एक नेचुरल आकर्षक और गुस्सैल युवा व्यक्ति की छवि पेश करता है, जिसकी प्रशंसक और आलोचक समान रूप से प्रशंसा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, एक प्रशंसक ने घोषणा की, “टाइगर धमाके के साथ वापस आ गया है! कोई भी उसके जैसा नेचुरल काम नहीं करता!” इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र भी समान रूप से प्रभावित हैं, एक व्यापार विश्लेषक ने टिप्पणी की, “बाघी 4 में टाइगर का परिवर्तन अगले स्तर का है। एक्शन जॉनर उसका पर्याय है।’  

यह फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा द्वारा किया है और इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है। बागी 4 की शूटिंग जारी है, 5 सितंबर, 2025 को एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।  

बागी 2, वॉर और सिंघम अगेन के साथ 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के सुपरस्टार टाइगर का बॉलीवुड पर दबदबा कायम है। जैसा कि बागी 4 के लिए प्रत्याशा बढ़ रही है, एक बात निश्चित है- टाइगर श्रॉफ यहां बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ एक्शन आइकन के रूप में राज कर रहे हैं।

राशिफल, 21 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 नवंबर 2024

21  नवंबर :

aries
मेष/Aries

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21  नवंबर :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21  नवंबर :

ध्यान से सुकून मिलेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21  नवंबर :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21  नवंबर :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21  नवंबर:

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21  नवंबर :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर:

धनु/Sagittarius

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मकर/Capricorn

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

अपनी सेहत का ख़याल रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मीन/Pisces

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 21 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 21  नवंबर 2024

नोटः आज गुरूपुष्य योग है। गुरुपुष्यामृत योग बहोत कम बनता है जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है, तब बनता है गुरु पुष्य योग। गुरुपुष्यामृत योग के लिये यह यह भी कहा जाता है कि यदि कोइ व्यक्ति अपने किसी कार्य उद्देश्य मे सिद्धि चाहता है। उसे इस दिन अपने इष्ट भगवान से इच्छापूर्ति हेतु प्राथना (पूजा-अर्चना) अवश्य करनी चाहिये एसा करने से मनचाहि सिद्धि निश्चित रूप से फलप्रद होती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः मार्गशीर्ष़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी सांयः काल 05.04 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य अपराहन् काल 03.36 तक है, 

योग शुक्ल दोपहर काल 12.01 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः कर्क,

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.53, सूर्यास्तः 05.21 बजे।

नोटः आज गुरूपुष्य योग है।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में डेंगू पर सत्र आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

इस 
वर्ष के विश्व एएमआर जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, टीम एएमएस और मेडिसिन विभाग, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने ‘डेंगू के प्रबंधन में खामियां’ पर एक वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया। डेंगू के रोगियों के प्रबंधन में की जाने वाली आम गलतियों पर विशेषज्ञों की चर्चा सुनने के लिए ट्राइसिटी के 65 से अधिक डॉक्टरों ने बैठक में भाग लिया।

विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि डेंगू एक ‘थ्री-इन-वन’ बीमारी है, जिसमें तीन अलग-अलग चरण होते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अलग प्रबंधन बारीकियां होती हैं। बुखार का चरण शुरुआती कुछ दिनों तक रहता है, जिसमें उच्च श्रेणी का ‘हड्डी तोड़’ बुखार इसकी विशेषता है। इसके बाद, अक्सर अचानक, गंभीर चरण आता है, जब रक्तचाप गिर सकता है और रक्तस्राव हो सकता है। यह चरण आमतौर पर 24-48 घंटे तक रहता है, जिसके बाद रोगी रिकवरी चरण में चला जाता है। सभी रोगियों में यह गंभीर चरण विकसित नहीं होता है। कुछ सीधे बुखार के चरण से रिकवरी चरण में चले जाते हैं, जब रोगी की हालत धीरे-धीरे बेहतर होने लगती है। डेंगू के प्रबंधन में उजागर की गई सामान्य कमियाँ/त्रुटियाँ ये थीं:

1. डेंगू में बुखार को नियंत्रित करने के लिए दर्द निवारक (एनएसएआईडीएस) लिखना/लेना

2. डेंगू में एंटीबायोटिक्स लिखना/लेना।

3. बीमारी के शुरुआती ज्वर चरण में डेंगू का निदान न करना।

4. शुरुआती बुखार चरण में बेसलाइन हीमोग्लोबिन और हेमेटोक्रिट (पीसीवी) की जाँच न करवाना।

5. बीमारी के शुरुआती बुखार चरण में मुंह से पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ न लेना।

6. बुखार चरण में रोगी को इंटरवेंशन्स तरल पदार्थ देना, जब मौखिक सेवन संभव हो।

7. गंभीर डेंगू के चेतावनी संकेतों को समय पर न पहचानना और उचित कार्रवाई न करना।

8. इंटरवेंशन्स तरल पदार्थों के साथ गंभीर चरण का प्रबंधन न करना।

9. प्रोफाइलेक्टिक प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन

10. डेंगू के ठीक होने के चरण में इंटरवेंशन्स तरल पदार्थ देना जारी रखना।

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल भेंट किए   

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल भेंट किए   

वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना और राम धुन एवं भजन सुना कर वातावरण भक्तिमय कर दिया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, चण्डीगढ़ के आज स्थापना दिवस पर संस्था के पदाधिकारियों ने सेक्टर 30 में स्थित श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र में रह रहे वृद्धजनों का मुँह मीठा करवाया व स्वास्थ्यवर्धक जूस पिलाया। इसके अलावा ठंड के मौसम को देखते हुए उन्हें भेंटस्वरूप कम्बल भी प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज की अगुआई में हुआ।  

इस अवसर पर श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र की ओर से ट्रस्टी अजय शर्मा, स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ सोनल चुघ व डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आनंद यादव आदि तथा राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश सचिव धरमवीर, प्रदेश सचिव अनिल, जिलाध्यक्ष सीमा टाक, कार्यकारिणी  सदस्य उषा शर्मा, रमन चतुर्वेदी, बीना, रजनी, सुमित्रा, मीनाक्षी, सन्नी व आरव आदि मौजूद रहे।   

संगठन के पदाधिकारियों ने वहाँ उपस्थित सभी वृद्धजनों से उनकी सेहत एवं दिनचर्या संबंधी वार्तालाप किया उन्होंने सभी उपस्थित वृद्धजनों को राम धुन एवं भजन सुना कर वृद्धाश्रम का वातावरण भक्तिमय कर दिया।

[ 6283 028 596 ]