Police Files, Jalandhar – 01 February, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने 5 किलो अफीम के साथ 3 महिलाओं समेत 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 01 फरवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो अफीम के साथ तीन महिलाओं सहित पांच प्रवासी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में तस्करों का एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने बुधवार को बाबा बुड्ढा फ्लाईओवर पर जाल बिछाया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने कपूरथला रोड की तरफ से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को आते देखा।बताया कि जब पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्तियों की गहनता से जांच की तो दोनों व्यक्तियों के पास से 2 किलोग्राम अफीम (1 किलोग्राम प्रति व्यक्ति) बरामद हुई।  स्वपन शर्मा ने बताया कि महिलाओं के बैग की तलाशी के दौरान तीन किलोग्राम (एक-एक किलोग्राम) तथा पांचों तस्करों के पास से कुल 5 किलोग्राम अफीम बरामद की गयी।पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो झारखंड राज्य के निवासी हैं और उनकी पहचान बब्लू कुमार विश्कर्मा पुत्र केदार मिस्त्री निवासी ग्राम जिला चतरा झारखंड, प्रदीप विश्कर्मा पुत्र स्वर्गीय उपेन्द्र विश्कर्मा निवासी जिला चतरा झारखंड, फुलवती देवी निवासी जिला चतरा झारखंड, प्रतिमा देवी निवासी जिला पलामू झारखंड और आरती देवी निवासी जिला चतरा झारखंड के रूप में हुई है।

कमिश्नरेट पुलिस ने 2.5 क्विंटल नशीले पदार्थ को किया नष्ट

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 01 फरवरी

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को तस्करों से जब्त की गई बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को नष्ट कर दिया। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के खिलाफ वित्तीय युद्ध के दौरान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए है। उन्होंने कहा कि एन.डी.पी.एस  अधिनियम की धारा 52ए के तहत औषधि निपटान समिति द्वारा केस संपत्ति को नष्ट कर दिया जाता है।  स्वप्न शर्मा ने बताया कि डीसीपी अंकुर गुप्ता, एडीसीपी आदित्य वारियर और संजय कुमार के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नशीली दवाओं को नष्ट किया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 261 किलो पोस्त, 2.9 किलो हेरोइन, 4.5 किलो गांजा और 740 ग्राम नशीला पाउडर शामिल है। जिले से नशाखोरी को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस इस जघन्य अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस आयुक्त ने कहा कि एक तरफ नशे की सप्लाई को रोकने और दूसरी तरफ इसे जड़ से खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य जोर जालंधर को नशे से मुक्ति सुनिश्चित करने पर है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और इस संकट को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वपन शर्मा ने नशे के खिलाफ वित्तीय युद्ध में आम लोगों से पूर्ण समर्थन और सहयोग मांगा और कहा कि जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने का मिशन उनके सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है।

डिप्टी कमिश्नर ने सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 01 फरवरी

डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, सिविल सर्जन, एस.एम.ओ. और मैडीकल सुपरीडैंट यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल के बाहर से दवा न लेनी पड़े क्योंकि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं मुफ्त देने के लिए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवा दी है।इस दौरान डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज सिविल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने सिविल अस्पताल में दवाओं के स्टॉक, मैडीकल सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए।उन्होंने सिविल सर्जन और एस.एम.ओज. को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा निर्देश है कि किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल से बाहर दवा खरीदने के लिए न जाना पडे, इसलिए सभी एस.एम.ओ. यह सुनिश्चित करे कि डाक्टर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाएं ही लिखें क्योंकि अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाएं पहले से ही उपलब्ध है।डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि यदि कोई दवा अस्पताल के स्टॉक में उपलब्ध नहीं है, तो उसकी खरीद के लिए एस.एम.ओ. को फंड जारी कर दिए गए है, ताकि जरूरत अनुसार दवा खरीद कर मरीज को दी जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाए। इसके अलावा एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड के लिए 43 निजी संस्थानों को भी अधिकृत किया गया है, जहां मरीज सरकारी दर अनुसार एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड करवा सकते है।इसके लिए निर्धारित फीस केवल सरकारी अस्पताल में ही जमा की जाएगी तथा निजी संस्थान में किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी। इन 43 संस्थाओं में से 21 संस्थाओं ने काम शुरू कर दिया है जबकि बाकी संस्थाएं भी अगले कुछ दिनों में काम शुरू कर देंगी।इसके अलावा उन्होंने सिविल सर्जन और एसएमओ को पी.एच.सी., सी.एच.सी. का निजी तौर पर दौरा कर मैडीकल सुविधाओं की उपलब्धता जांचने को भी कहा।इससे पहले डिप्टी कमिश्नर ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, सिविल सर्जन और सभी एस.एम.ओ के साथ भी बैठक की।

डा.वीना गर्ग ने छात्राओं से युवा संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे बताया समाधान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

जानी-मानी शिक्षाविद एवं समाज सेवी डा.वीना गर्ग भाजपा पंजाब प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर एस.सी.मोर्चा ने सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल बठिंडा में छात्राओं से संवाद कर युवा वर्ग की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान बताया |उन्हें बताया जीवन में अनेक समस्याएं आती है पर ऐसी कोई नहीं होती जिसका कोई हल ना हो इसलिए छोटी सी समस्या पर युवा वर्ग बिना सोचे समझे स्ट्रेस लें लेता है और कई बार तो अपनी जीवन लीला समाप्त करने जैसा बड़ा कदम उठा लेता है जिससे आपके माता पिता तमाम उम्र उस दुःख को भूल नहीं पाते |युवा वर्ग में बहुत जोश होता है पर होश नहीं यदि युवा धैर्य  रखे तो आप द्वारा किये गये कार्यों का नतीजा भी आपके हक़ में आये गा |आपको आपसी स्पर्धा की जगह खुद के टेलेंट को पहचान कर उसी दशा मेंआगे बढ़ना चाहिए तभी आपको संतुष्टि मिलेगी और ख़ुशी भी ।डॉ.वीना गर्ग ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति, माइनॉरिटीस,पिछडीश्रेणी,आर्थिक स्तर पिछड़े वर्ग के लिए चल रही योजनाओं के वारे में भी छात्राओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की ।इस अवसर पर जसवीर सिंह महराज प्रदेश जनरल सचिव एस. सी मोर्चा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधन कर उम्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।स्कूल प्रिंसिपल सरदार कुलविंदर सिंह औरअध्यापक अमन सिंह ने डॉ वीना गर्ग द्वारा दिए गए मोटिवेशन लेक्चर और संवाद के लिए धन्यवाद किया ।

बजट ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी समेत हर वर्ग को किया निराश : हुड्डा  


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बजट के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है. इससे ना करदाता को कोई राहत मिली, ना इसमें बेतहाशा महंगाई को कम करने का कोई रोडमैप दिखाई दिया. इसमें किसान की एमएसपी व अन्य मांगों को भी पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. गृहणी, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग को भी बजट से सिर्फ निराशा हाथ लगी.

हुड्डा ने कहा कि 10 साल में सरकार का राजकोषीय घाटा लगातार बढ़ता गया. 2014 तक यूपीए सरकार में यह सिर्फ 4.8% था, जो अब बढ़कर 5.8 हो गया है. जबकि जीडीपी की विकास दर में भारी कमी देखने को मिली है. यूपीए सरकार के दौरान औसत विकास दर लगभग 8% रही, जो बीजेपी के 10 साल में 6% तक भी नहीं पहुंच सकी. इस बार के बजट से भी अर्थव्यवस्था में बेहतरी की कोई उम्मीद नजर नहीं आती.

अग्निपथ योजना खत्म कर सेना में रेगुलर भर्ती शुरू करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग हो – दीपेन्द्र हुड्डा

  •        अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग हो – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और पहले की तरह फौज में रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         मैने संसद में बार बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         फ़ौज में हर साल 60-80 हज़ार पक्की भर्तियों की बजाय 10-11 हजार भर्ती होने से न केवल बेरोजगारी बढ़ेगी अपितु फौज भी कमजोर होगी – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 फरवरी :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ‘जय जवान’ अभियान के तहत आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा आयोजित धरने पर पहुंचे और अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं को तुरंत नियुक्ति दिए जाने की मांग का समर्थन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत खत्म कर सेना में रेगुलर भर्ती शुरू करे। यह योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और पहले की तरह फौज में रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेवाड़ी की वीर भूमि से वन रैंक वन पेंशन का नारा लगाने वाली भाजपा दिल्ली की सत्ता पर बैठते ही नो रैंक, नो पेंशन ले आयी। अग्निवीर स्कीम के जरिए बीजेपी सरकार ने देश की सेना को 2 हिस्‍सों में बांटने का काम किया है – नियमित सैनिक और अग्निवीर सैनिक। सरकार शहीद और शहीद में फर्क कर रही है और साथ ही, देश की सेना को कमजोर बना रही है। अग्निवीर योजना देश की फौज को खोखला करने की योजना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। जय जवान अभियान देश के युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मैने संसद में बार-बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी। अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को दिये जाने वाली सुविधाओं और अर्हता में गंभीर विसंगतियाँ सामने आ रही हैं। इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है। चिंता का विषय है कि एक अग्निवीर सैनिक व एक नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि में भारी अंतर है और अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। अग्निवीर सैनिक को ड्यूटी के दौरान ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। यही कारण है कि भर्ती हुए अग्निवीरों में इतनी निराशा, हताशा और रोष है कि एक तिहाई अग्निवीर मायूस होकर ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। यही नहीं देश भर के युवा अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। धरनारत युवाओं ने बताया कि देश की वायुसेना, थल सेना में वर्ष 2020/2021/2022 में फ़िज़िकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा तक पास कर चुके थे। लेकिन केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निवीर योजना लाकर इनको सेना में जाने से रोक दिया और देश सेवा के इनके सपने को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि अभी तक हर साल फ़ौज में 60 से 80 हज़ार पक्की भर्तियाँ होती थीं, अग्निपथ योजना लागू होने के बाद ये भर्ती घटकर करीब 40-50 हज़ार रह जाएगी, जिसमें से 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा इस हिसाब से अगले 15 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फ़ौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। वहीं, हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती अग्निपथ योजना में घटकर सिर्फ 963 रह जायेगी, इसमें भी 4 साल बाद सिर्फ 240 होंगे पक्के, 722 बाहर होंगे। ऐसा करने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। ऐसी हालत में जहां देश के चारों तरफ दुश्मन बैठे हों वहाँ फौज का कमजोर होना राष्ट्र हित में नहीं है।

पीएचडीसीसीआई ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत

देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट : सचदेवा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की प्रशंसा करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चेप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने कहा कि बजट देश के लिए प्रगतिशील है, सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की है।

उद्योग में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए 50 साल की अवधि के लिए एक लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा, इससे भारतीय उद्योग को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए, राज्यों को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए समर्थन दिया जाएगा, इससे युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना उद्योग में गेम चेंजर साबित हुई है, सरकार ने पीएलआई योजना के तहत 6,200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है। किराए के मकानों, झुग्गियों या अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लिए पीएम आवास योजना के विस्तार से आवास और बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान में कोई बदलाव न करके मध्यम वर्ग को राहत दी है। टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का समय भी काफी कम कर दिया गया है। संवैधानिक अदालत द्वारा सामान्य कानूनी प्रश्न का निर्णय होने तक कर विवाद में मामला दायर करने को स्थगित करने से करदाताओं और विभाग के बीच बार-बार होने वाली मुकदमेबाजी को कम करने में काफी मदद मिलेगी। 2070 तक ‘नेट ज़ीरो’ के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक करोड़ घरों को छत पर सौर ऊर्जा से सुसज्जित किया जाएगा।

पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष मधु सूदन विज ने वित्त मंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्टार्ट अप्स की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्होंने स्टार्टअप्स के लिए मार्च 2025 तक कर लाभ के विस्तार की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र ने कोरोना के बाद वापसी की है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है और यह एक प्रमुख रोजगार सृजनकर्ता है। केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र के महत्व को समझते हुए देश में पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश करने का वादा किया है।

तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रमों की घोषणा से लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा और लागत कम होगी।

न्होंने कहा कि 10 वर्षों में 250 मिलियन लोगों का गरीबी से बाहर आना वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने मोगा में 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने छात्रा कृष्णूर कौर को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

“जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद बनो” : महात्मा गांधी

शहादत के विशेष समारोह में भवन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ ने युवाओं  को सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

महात्मा गांधी की शहादत के 74वें वर्षगांठी पर भावन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ ने आज “जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद बनो” शीर्षक के तहत एक विशेष समारोह आयोजित किया। इस घड़ी में, जिसमें गांधी के सत्य, अहिंसा, और आत्म-नियंत्रण के उपास्य के बारे में विचारों का समर्पण था, इन मूल्यों को आगे की पीढ़ी में स्थापित करना था।

समारोह में ‘परिवर्तन’ की सकारात्मक शक्ति पर एक प्रेरणादायक छोटी कहानी शामिल थी। फिर पूरे स्कूल ने मिलकर गांधीजी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ को गाया, जिसमें मानवता, सहानुभूति, और सत्य को हाइलाइट किया गया, जो गांधीजी ने अपनाये थे। ‘बंदे में था दम’ पर छात्रों द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया था, जिससे ‘राष्ट्रपिता’ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वाइस प्रिंसिपल ने समारोह को गांधी की अद्भुत आत्मा के साथ में समाप्त किया, जिसमें उन्होंने गांधीजी की अड़ूरी आत्मा को उजागर किया। समारोह राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।

भवन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ का मातृदिन विशेष समारोह महात्मा गांधी की बनी देशभक्ति की मूल्यों का दीर्घकालिक गुणवत्ता से परिपूर्ण था, जो युवा को सकारात्मक परिवर्तन को अपनाने और दुनिया में वह परिवर्तन बनने के लिए प्रेरित करता है।

PU recently hosted an engaging IDYPC

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 01 February :

The Criminal Justice Practicum Cell at the University Institute of Legal Studies recently hosted an engaging intra-departmental youth parliament competition, focusing on the critical issues of marital rape and harassment against men. The event took place from January 29th to 31st, providing a platform for youth to voice their perspectives on these sensitive matters.

Distinguished alumni, Adv. Lakshya Dhalia and Adv. Vaibhav Bansal, presided over the sessions, witnessing spirited debates and discussions. The competition garnered enthusiastic participation from students across all years, showcasing their dedication and vigour.

The valedictory ceremony, held on January 31st, 2023, featured Chief Guest Shri. Davesh Maudgill, who addressed and felicitated the students. Prof. (Dr.) Shruti Bedi, Director UILS, Dr. Anupam Bahri and Dr. Purushottam Gaur. also shared insights during the event.

The success of the competition can be attributed to the relentless efforts of the Core Team, led by Porush Jain (President), Samiksha Singh (Convener), and Deepanshi Kalra (Co-convener), supported by event co-coordinators Prerna Panwar, Dheeraj Singla, and Disha Jain.

देश को पुनः चौमुखी विकास की ओर अग्रसर करेगा आम बजट : नितिन कपूर

आर्थिक रूप से गति प्रदान करने वाला साबित होगा भाजपा सरकार का बजट : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 01  फरवरी

आईसीएआई यमुनानगर ब्रांच की ओर से बजट सत्र पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पंजाबी नेता नितिन कपूर उपस्थित रहे। बजट पर चर्चा संगठन के सदस्यों द्वारा गहन रूप से चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए नितिन कपूर ने बताया कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट आज पेश किया। सरकार का फोकस युवा किसान महिला और गरीबों पर है यह चारों प्राथमिकताएं में सबसे ऊपर है। कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम बजट था।

सरकार ने आर्थिक दृष्टि से देश को गति देने वाला बजट पेश किया है किसान,कमेरा,महिलाएं और प्रत्येक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उत्थान की तरफ ले जाने का काम किया गया है। भाजपा सरकार द्वारा 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है जो वास्तव में ऐतिहासिक कार्य किया गया है। बजट में एक करोड़ मकान को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को और रूफटॉप सोलरइजेशन का भी अनुरोध किया उल्लेख किया जिसमें सालाना 15 से 18 हजार रुपए के घरेलू बचत होगी मौजूदा हॉस्पिटल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी देश आज आर्थिक पटल पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश 5 ट्रिलिन की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है

यूपीआई डिजिटल ट्रांजैक्शन में हम बहुत तेजी से आगे बड़े हैं महिलाओं को विशेष अधिकार दिए गए इनकम टैक्स समेत किसी भी तरह के डायरेक्टर और इनडायरेक्ट टैक्स और उनके स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। संगठन के अध्यक्ष सुमित चड्ढा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

मौके पर संगठन के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय आम से व्यापारी, उद्योगपति व युवा वर्ग को निराशा हाथ लगी है : राहुल गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 01 फरवरी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि इस बजट से व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता व खास कर युवा वर्ग को निराशा हाथ लगी है। क्योंकि आज भारत देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है युवाओं को उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार दिलाने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। व्यापारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीद थी क्योंकि व्यापारियों का व्यापार आज बहुत ही दयनिय स्थिति से गुजर रहा है इसका सबूत पिछले 7 सालों में 3 करोड़ एमएसएमई बंद होना है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बजट में जीएसटी में सलीकरण किया जाएगा और जीएसटी स्लैब कम किए जाएगे। मगर ऐसा दूर-दूर तक इस बजट में नहीं दिखा। एमएसएमई को बचाने के लिए कोई राहत पैकेज देना चाहिए था जो नहीं दिया गया।