8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप शानो-शौकत के साथ संपन्न 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 फरवरी

बोशिया स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और महासचिव समिंदर सिंह ढिल्लों के कुशल नेतृत्व में 8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विकलांगता खेल प्रशिक्षण केंद्र,ग्वालियर शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। बोशिया इंडिया के मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर व हेड क्लासीफाइड डॉ.रमनदीप सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि 8वीं बोशिया नैशनल सब जूनियर,जूनियर और सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप में पूरे भारत के 22 राज्यों से चुने गए 103 राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में संजीव दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश,सुमित कालिया कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश ने सहयोग दिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में बी.सी.3 वर्ग के खिलाड़ी सचिन चामरिया दिल्ली प्रथम,आज्ञा राज झारखंड द्वितीय,महिला वर्ग बीसी 4 से पूजा गुप्ता हरियाणा प्रथम अन्नपूर्णा कर्नाटक द्वितीय, उषा किरण तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग बीसी फोर में जतिन कुसवाल प्रथम, इशान अग्रवाल द्वितीय, जय साई तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी।इस मौके पर हेड कोच दविंदर सिंह टाफी बराड़,कोच गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, सिमरनजीत कौर रंधावा,रमन सिंह,जोबनजीत सिंह,खुश सिंह, डॉ.संस्कृति,डॉ.नवजोत सिंह ,डॉ. लखक्षी,डॉभुलदेव सिंह,संदीप सिंह, कुलदीप सिंह,लवी शर्मा आदि ने तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।

राशिफल, 15 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

15 फरवरी :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 : फरवरी

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15 : फरवरी

मिथुन/Gemini

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 : फरवरी

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 : फरवरी

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 : फरवरी

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 : फरवरी

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 : फरवरी

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 : फरवरी

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 : फरवरी

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 : फरवरी

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 : फरवरी

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 फरवरी 2024

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः षष्ठी प्रातः काल 10.13 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः काल 09.26 तक है, 

योगः शुक्ल सांय काल 05.22 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.04, सूर्यास्तः 06.07 बजे।

भाजपा ने अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की

नायब सैनी के दिशा निर्देश पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां की है।

ये जानकारी देते हुए मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राघव संजीव घारू ने बताया कि वरिष्ठ नेता रामपाल पाली, प्रदेश उपाध्यक्ष को पंचकूला जिले का प्रभारी, चन्द्रप्रकाश बोस्ती प्रदेश उपाध्यक्ष को भिवानी जिले का प्रभारी, विक्रम अरुआ अधिवक्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष को गुरुग्राम जिले का प्रभारी, कमल निम्बल अधिवक्ता, प्रदेश सचिव को नुहं जिले का प्रभारी, योगेश तंवर प्रदेश उपाध्यक्ष को नारनौल जिले का प्रभारी, सूरजमल किलोई, प्रदेश उपाध्यक्ष को झज्जर जिले का प्रभारी, डॉ. दिनेश शास्त्री, प्रदेश सचिव को जींद जिले का प्रभारी, अजय खुन्डिया, प्रदेश सचिव  को फतेहाबाद जिले का प्रभारी, श्रीमती प्रशांता चावरिया, प्रदेश सचिव को करनाल जिले का प्रभारी, मोहित बाल्मीकि, प्रदेश सचिव को रोहतक जिले का प्रभारी, नरेश नम्बरदार, प्रदेश सचिव को पलवल जिले का प्रभारी, सेवानिवृत्त डीईओ रमेश को सोनीपत जिले का प्रभारी, कृष्ण भुक्कल, पूर्व जिला अध्यक्ष को कुरुक्षेत्र जिले का प्रभारी, हितेंदर चौधरी, पूर्व जिला प्रभारी को कैथल जिले का प्रभारी, डॉ. यशपाल, चेयरमैन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष को फरीदाबाद जिले का प्रभारी, सुरेश धनोंदा, पूर्व प्रदेश महामंत्री को सिरसा जिले का प्रभारी, रमेश बाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को चरखीदादरी जिले का प्रभारी, मुख्त्यार बाजीगर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को हिसार जिले का प्रभारी, रोशन लाल, पूर्व कर्मचारी प्रधान को अम्बाला जिले का प्रभारी, सेवानिवृत्त बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक कुलभूषण चौधरी को रेवाड़ी जिले का प्रभारी, श्रीमति सुनीता अरधाना, पूर्व सदस्य, सफाई आयोग को पानीपत जिले का प्रभारी तथा सेवानिवृत्त एसई विनोद को यमुनानगर जिले का प्रभारी बनाया गया है। 

भाजपा एससी मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष  जरावता ने नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारियों  को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के साथ से प्रदेश भाजपा संगठन को ओर अधिक मजबूती मिलेगी।

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब बचाओ यात्रा स्थगित 

सुखबीर बादल ने 15  को कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाई

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14 फरवरी

शिरोमणि अकाली दल ने 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। वहीं ,शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने किसान आंदोलन के कारण ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ स्थगित कर दी है। इस बैठक में किसान आंदोलन और पंजाब के मौजूदा हालात आदि पर भी चर्चा होगी।

पीजीआई में राइज़िंग भारत- हमारा देश हमारी जिम्मेदारी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन नव्य भारत मंथन का आयोजन 18 को

नव्य भारत मंथन के जरिए देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे : डॉ. अनिरुद्ध उनियाल

जय श्री राम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर साहिल जी महाराज ने किया पोस्टर का विमोचन

चण्डीगढ़ :

देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई में 18 फरवरी को नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन नव्य भारत मंथन का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय राइज़िंग भारत- हमारा देश हमारी जिम्मेदारी रखा गया है।  कारगिल योद्धा कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव (परमवीर चक्र ), अशोक कुमार (आईपीएस) पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड, डॉ. वीरेंद्र गर्ग, ओएसडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, वरुण सोनी (आईआरएस), एडवोकेट राजकुमार मक्कड़, पूर्व दिव्यांग आयुक्त, हरियाणा सरकार, साध्वी तपेश्वरी भारती जी, दिव्य जागृति ज्योति संस्थान, विनीत जोशी, चेयरमैन, जोशी फाउंडेशन, सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरव मैठानी जैसे प्रखर वक्ता इस राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय बाल संत एवं भारत सरकार के महिला, दलित, आदिवासी कल्याण समिति के सलाहकार एवं जय श्री राम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर साहिल जी महाराज, जो एनबीएफ जम्मू कश्मीर के संरक्षक हैं, द्वारा किया गया।

इस मौके पर डॉ. अनिरुद्ध उनियाल, फिजियोथेरेपिस्ट, पीजीआई एवं एनबीएफ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पीजीआई, चण्डीगढ़ के इतिहास में पहली बार इस प्रकार का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का लक्ष्य इस देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना है। इस मौके पर महेश जोशी, संरक्षक, एनबीएफ, चण्डीगढ़ द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया  व बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर्स एवं अन्य प्रोफेशनल्स सम्मिलित होंगे।

बसंत-पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का हुआ आयोजन

महृषि दयानंद जी के जन्मोत्सव  व बसंत-पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14  फरवरी

युग परिवर्तक वेदोउद्धारक महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस महान युग दृष्टा के विचारों को अपने अंदर आत्मसात करते हुए हरियाणा प्रदेश के विख्यात शिक्षाविद डॉक्टर एम•के• सहगल ने “गुरुकुल यमुनानगर बिलासपुर” की  स्थापना की जिसमे आधुनिक शिक्षा (सीबीएसई) के साथ-साथ वैदिक रीति से ओतप्रोत संस्कारो पर विशेष महत्त्व दिया जा रहा है, इसके अतिरिक्त योग, जिम्नास्टिक, कुश्ती, मैडिटेशन आदि भी कराये जाते है ताकि बच्चो का शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास हो सके उनके 200वे जन्मोत्सव पर व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का आयोजन किया गया ओर उस महामानव के कार्यों को स्मरण किया गया इस अवसर पर डॉ एम• के• सहगल ने बताया कि गुरुकुल बिलासपुर को खोलने का मुख्य उदेश्य बच्चों को शिक्षावान ओर संस्कारवान बनाना है ताकि फिर से भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके और इसके लिए गुरुकुल बिलासपुर कृत संकल्प है। उन्होंने लोगो से अनुरोध किया की वो अपने बच्चो का गुरुकुल बिलासपुर में प्रवेश कराकर के उन्हें शिक्षा ओर संस्कार देकर एक सफल व्यक्ति बनाये ताकि बच्चे अपने जीवन में श्रेष्ठ ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने ट्रस्ट द्वारा 17वर्षों से किए जाये उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए “कार स्वरूप यादगार-स्मारक” का उद्घाटन भी किया।उन्होंने अभिभावकों को आहवान करते हुए कहा कि शिक्षा के अगर हम अपने बच्चो को संस्कारवान बनाना चाहते है तो हमे गुरुकुल बिलासपुर में बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलवानी चाइए। इस अवसर पर शैली चौहान, राखी बाँगा, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल व स्टाफ के सदस्य मोजूद रहे।

स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया द्वारा मंजूर की गई 21 लाख की ग्रांट से होने वाले कार्यो का बंतो कटारिया ने शुभारंभ किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया द्वारा मंजूर की गई 21 लाख की ग्रांट से होने वाले कार्यो का बंतो कटारिया ने शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14  फरवरी

हरियाणा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतों कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्ग है रतनलाल कटारिया द्वारा अपने कार्यकाल में सरस्वती नगर में मंजूर की 21 लख रुपए की ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों का आज उन्होंने सरस्वती नगर में पहुंचकर शुभारंभ किया,एमपीलैड की राशि जिसमें सरस्वती धाम को जाने वाली मुख्य गली का निर्माणकार्य 6 लाख एवं पीडब्ल्यूडी रोडसाइड फूटपाथ बनाने का कार्य 15 लाख का उद्घाटन श्रीमती बंतो कटारिया द्वारा किया गया। बंटो कटारिया ने सरस्वती धाम पर पहुंच कर माता सरस्वती के मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना करने कर,माथा टेक कर आशीर्वाद लिया,युवा मोर्चा प्रदेश सचिव पुनित बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं। मौक़े पर सरस्वती नगर के युवा मोर्चा प्रदेश सचिव पुनीत बिंदल, जिला परिषद सदस्य सर्वजीत रघुवंशी, जिला परिषद सदस्य वनीत कौर, कृष्ण गोपाल मखीजा,नारायण नागपाल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,सुरेंद्र ओबेरॉय, सुरेंद्र गोयल,कीमत पाल चोपड़ा, सतीश कुमार, संजीव सभरवाल, रामकिशन सैनी, पवन सिंगला,सतपाल वाल्मीकि,विजय गर्ग, नीरज बक्शी, दलजीत सिंह,शिवी अग्रवाल, राकेश छाबड़ा,संदीप कुमार, गौरव गोयल, रितेश गर्ग खुशविंदर नागपाल, रजत सिंगाल, कर्म सिंह, प्रदीप कुमार,सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह उपस्थित रहे।

रामलीला के कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान ने भी किया रक्तदान

  • पुलवामा शहीदों की याद में शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
  • लगभग 75 रक्त यूनिट हुए एकत्रित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

पांच वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 के दिन जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद करते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि सौरभ आर्ट्स और नवयुग रामलीला कमेटी के कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान ने वेशभूषा में रक्तदान किया। एक सबसे खास बात यह रही कि राम (मुकेश वर्मा), सीता (नेहा कपूर),  लक्ष्मण ( अभिषेक तिवारी) औऱ हनुमान (प्रदीप रावत) का मेकअप मुस्पिम व्यक्ति शहजाद आलम ने किया।इस अवसर पर सी आर पी एफ की 5 सिग्नल बटालियन के कमांडेंट विशाल खंडेलवाल सहित सी आर पी एफ के अन्य अधिकारी व जवान भी मौजूद थे। वहीं सौरभ आर्टस के निदेशक सुनील शर्मा भी इस मौके उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 75 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।

शिविर में शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय चौबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।  पुलवामा शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें शहीदों को कभी भूलना नहीं चाहिए। इन वीर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने इस मौके लोगों से व युवाओं से अपील की जाएगी कि रक्तदान के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जो हमारा कर्तव्य है। ऐसा करने से एक पंथ दो काज होते हैं। पहला शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाती है व आपके रक्त से किसी जरूरतमंद की जान भी बचती है।

जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट अश्वनी सिंगला ने बताया कि इस नेक और महान कार्य में सम्पूर्ण राम परिवार की तरफ से ब्लड डोनेट किया गया है! साथ ही साथ सौरभ आर्टस एवं नवयुग रामलीला कमेटी के कलाकार राम , लक्ष्मण, सीता और हनुमान ने अपनी बेष भूषा में पहुंच कर रक्तदान किया! रक्तदान सबसे बड़ा दान है और सबसे बड़े सौभाग्य की बात यह है कि यह रक्तदान शहीदों की याद में किया गया है।

माता शाकुम्भरी मंदिर सेक्टर 43 में नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

09 दिन चलेगी श्री शिवमहापुराण कथा, माता शाकुम्भरी मंदिर चंडीगढ़

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

सेक्टर 43 ए में आज 14 फरवरी से नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है। 22 फरवरी 2024 तक चलने वाली इस कथा की शुरुआत 21 कलश यात्रा के साथ हुई। बैंड बाजे और ढोल और जयकारों के साथ 21 कलश सर पर रख महिलाओं और अन्य भक्तजनों ने पूरे सेक्टर 43 का चक्कर लग्गते हुए कलश यात्रा का मंदिर में ही समापन हुआ। एरिया पार्षद प्रेमलता भी इस मौके उपस्थित रही, उन्होंने भी कलश यात्रा में हिस्सा लिया। तदोपरांत हिमाचल से विशेष रूप से पहुंचे कथावाचक आचार्य श्री हरि जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से शिव कथा का वृत्तांत सुनाया। अपने आराध्य देव भगवान शिव का वृत्तांत सुन भक्तजन भाव विह्वल हो गए।

मंदिर के उपाध्यक्ष बी एल शर्मा, पंडित राजेश शुक्ला और पंडित मदन मिश्रा जी ने बताया कि माता शाकुम्भरी मंदिर में आज से 09 दिवसीय शिववमहापुरण कथा की विधिवत शुरुआत हुई है। आज सुबह पूजा अर्चना के साथ ही शिववमहापुरण कथा का शुभारंभ हुआ, तदोपरांत दोपहर में 21 कलश यात्रा निकाली गई। आज से 22 फरवरी तक चलने वाले इस शुभ आयोजन में रोजाना दोपहर 3.30 से सांय 6.30 बजे तक विख्यात कथावाचक आचार्य श्री हरि जी महाराज भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर प्रभु भक्तों को निहाल करेंगे। 22 फरवरी अंतिम दिन विशाल हवन और भंडारे के साथ इस कथा का समापन होगा।