गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने  ओवरऑल ट्रॉफी जीती

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 24      अक्टूबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के प्रांगण में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के सौजन्य से 47 वें युवा महोत्सव का वीरवार को समापन हुआ। जिसमें 16 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 46 विधाओं में भाग लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि यमुनानगर के एम .एल. ए. श्री घनशयाम दास अरोड़ा  रहे ।  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के मंच विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त माध्यम है।मुख्य अतिथि  ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ. हरविंद्र कौर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए उन्हें सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवा एवं सांस्कृतिक समारोह का सफ़ल आयोजन महाविद्यालय के महासचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी ,निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ.हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में हुआ।  पुरस्कार वितरण के समय डॉ ऋषि पाल, डॉ आबिद, डॉ सुभाष तंवर अतिथि के रूप में विद्यमान रहे।

  • ओवरऑल ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • रनरअप ट्रॉफी डी ए वी  गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • डांस ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • थिएटर ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • लिटरेरी की ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती। 
  • फाइन आर्ट्स ट्रॉफी डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर  ने जीती।

महोत्सव के तीसरे दिन पांच मंचों पर लगभग 7 विधाओं का मंचन हुआ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने बताया कि हरियाणवी सांग में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान और डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रसिया ग्रुप डांस में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर , द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया। इंडियन आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान  गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर , द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया। डिबेट में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिबेट (फोर) में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर प्रथम स्थान पर,एम एल एन कॉलेज यमुनानगर द्वितीय स्थान पर और गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत डेक्लामेशन में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर प्रथम स्थान पर, डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर द्वितीय स्थान पर और एम एल एन कॉलेज यमुनानगर तृतीय स्थान पर रहा।

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत : कैट

  • दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत : कैट
  • हरीश गर्ग ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित करने का आग्रह किया 
  • देश भर के व्यापारिक संगठनों को भेजे परिपत्र में कैट ने 31 अक्तूबर को ही व्यापारियों द्वारा दिवाली मनाने की दी सलाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 अक्टूबर:

आचार्य दुर्गेश तारे

इस वर्ष दीपावली के त्यौहार को लेकर देश भर में व्यापारियों एवं अन्य लोगों के बीच तिथि पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस वर्ष कार्तिक अमावस्या दो दिनों में पड़ रही है और दिवाली कार्तिक अमावस्या को ही मनाई जाती है, इसलिए दिवाली को लेकर एक भ्रम बना हुआ है। 

दिवाली देश का सबसे बड़ा त्यौहार है और भारत में व्यापार और उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व भी है। इस दिन श्री गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा देशभर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में बेहद उल्लास और उमंग से की जाती है।सदियों से यह पर्व व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जाता रहा है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की वैदिक एवं आध्यात्मिक कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक और उज्जैन के प्रसिद्ध वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री दुर्गेश तारे ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस वर्ष दिवाली का त्यौहार 31 अक्तूबर 2024 को ही मनाना शास्त्र सम्मत है। दीपावली रात्रिकालीन महापर्व है,और इस वर्ष 31 अक्तूबर,बृहस्पतिवार को अमावस्या तिथि दिन में 3:40 बजे से आरंभ हो रही है।शास्त्रों के अनुसार दीपावली प्रदोष काल और महारात्रि (निषितकाल) में अमावस्या तिथि होने पर ही मनानी चाहिए,इस कारण से 31 अक्तूबर को दिवाली मनाना ही श्रेष्ठ और शास्त्र सम्मत है क्योंकि प्रदोष काल अमावस्या में 31 अक्तूबर को  ही पड़ रहा है।

इस संबंध में आचार्य तारे ने “शब्दकल्पद्रुम” से उद्धृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा:

पूजनीया तदा लक्ष्मी

अमावस्या यदा रात्रों दीवाभा गे चतुर्दशी
पूजनीया तदा लक्ष्मी वीजेया सुखरात्रिकाह

उन्होंने बताया कि यह श्लोक तर्क वाचस्पति तारानाथ भट्टाचार्य के प्रसिद्ध ग्रंथ “वाचस्पत्यम” में भी उद्धृत है। इसमें कहा गया है कि यदि चतुर्दशी भी हो, तो प्रदोष व्यापिनी अमावस्या को ही सुखरात्रिका अर्थात दीपावली कहा जाता है।

आचार्य तारे ने यह भी कहा कि स्थिर लग्न और प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में हुआ था। स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन करने से महालक्ष्मी की कृपा स्थायी रहती है। 1 नवंबर को अमावस्या प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए 1 नवंबर को दिवाली मनाना शास्त्रों और परंपराओं के अनुसार उचित नहीं है। इसलिए, दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाई जानी चाहिए।

कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम तथा धर्म नगरी काशी में भी दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री आचार्य स्वामी जितेंद्रानन्द जी सरस्वती ने सूचित किया है कि दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाना शास्त्र सम्मत है । 

इस संदर्भ में हरीश गर्ग ने आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि दिवाली का सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को ही घोषित किया जाए, ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके। इसके अलावा, कैट देशभर के व्यापारिक संगठनों को परिपत्र भेजकर 31 अक्तूबर को ही दिवाली मनाने की सलाह दे रहा है।

आचार्य तारे ने बताया कि दिवाली महापर्व की शुरुआत कल अहोई अष्टमी 24 अक्तूबर से होगी तथा इस श्रृंखला में धनतेरस 29 अक्तूबर, दिवाली 31 अक्तूबर, गोवर्धन पूजा 2 नवंबर, भाई दूज 3 नवंबर तथा उसके बाद छठ पूजा करते हुए और तुलसी विवाह 12 नवंबर को मनाते हुए दिवाली का महापर्व समाप्त होगा और उसके तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा।

Police Files, Panchkula – 24 October, 2024

एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को दबोचा, 33 एटीएम कार्ड बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में एटीएम फ्रॉड के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आज एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने अपने कार्यालय पुलिस थाना सेक्टर 14 पंचकूला में प्रेस कान्फ्रैंस के माध्यम से इस घटना बारे विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की टीम द्वारा एटीएम से पैसा निकलवाने वाले व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान उमेश सिह पुत्र अमरजीत सिह वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार इन्द्रपुरी बुध नगर जे.जे कालोनी दिल्ली आयु 34 साल व किशना पुत्र जगतपाल वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार कोलमंबी कलां दिल्ली उम्र 24 साल के रूप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सेक्टर-20 पंचकूला के इलाके में लगे एटीएम के आस पास घूम रहे है और पैसा निकालने आने वाले व्यक्तियों से धोखा करके उनके एटीएम कार्ड बदलने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में रैडिंग पार्टी तैयार करके उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों को सेक्टर-20 पंचकूला के नजदीक पेट्रोल पंप से काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी उमेश सिंह के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 20 एटीएम व अन्य आरोपी किशना से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही एटीएम मालिकों के बारे कोई जानकारी दे पाए।  गहनता से पूछताछ करने पर दोनो काबु किये आरोपियों ने बताया कि वो एटीएम मशीनों से पैसे निकलवाने आने वाले लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए है। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि जांच के दौरान सामनें आया कि इन आरोपियो नें अम्बाला व कुरुक्षेत्र शहर में काफी वारदातो को अन्जाम दिया है जिनके पास से अळग अळग नाम के कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।

त्योहारों को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, सीलिंग प्लान के तहत की जा रही नाकाबंदी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराजके मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में त्योहारों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। इसी के चलते जिला में सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई है। त्योहारी सीजन के चलते शहर में आमजन व यातायात की आवाजाही की अधिकता होने के कारण शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों व शहरों से आने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है।

डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया शहर के बाहर बनी पुलिस चौकियों की ओर से भी नाकाबंदी कर दी गई है, ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर में न घुस सके। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। किसी ने भी कहीं गड़बड़ करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई होगी।  शहर में पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। हर एंट्री प्वाइंट पर पुलिस टीमें तैनात कर दी हैं। हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। त्योहारों के चलते बाजारों में खूब रौनक है। लोगों की काफी भीड़ है। लूटपाट जैसी घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पीसीआर टीमें बाजारों में गश्त के लिए लगाई गई हैं। साथ ही अन्य राज्यो से आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर कडी नगर रहेगी।

लावारिस वस्तु दिखे तो छुएं नहीं डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई लावारिस वस्तु दिखे तो उसे छुएं नहीं। तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस सामान को कब्जे में लेकर खुद जांच करे। यदि किसी भी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके बारे भी तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

नरेश गर्ग बने ओम महादेव कांवड़ सेवादल के अध्यक्ष

नरेश गर्ग बने ओम महादेव कांवड़ सेवादल के अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 अक्टूबर:

ओम महादेव कांवड़ सेवादल, चण्डीगढ़  ने अपनी इकाई का विस्तार किया है। सेवादल की बैठक में नरेश गर्ग को अध्यक्ष, सोनू गर्ग को उपाध्यक्ष, गौरव श्रीवास्तव को महासचिव, भूषण गुलाटी को कैशियर, रिंकू जैन ओर मोनू गर्ग को सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों में अशोक, मनोहर, मोहित, पुनीत गोयल, नवीन, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक पंवार और मनीष बंसल शामिल हैं।

ओम महादेव कांवड़ संवादल की ओर से जरूरत वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक होगी। यह आयोजन सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में होगा जिसमें वृंदावन के कथा व्यास बाबा चित्र और विचित्र प्रवचन करेंगे। इसके अलावा हर वर्ष की भांति वर्ष 2025 में भी कथा के दौरान ही 22 फ़रवरी को सेवादल 11 से 21 गरीब और जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी करवा रहा है। जरूरतमंद परिवार सेवा दल से विवाह हेतु मोबाइल नंबर 78379 07299 पर संपर्क कर सकते हैं।  

अ. भा. कि. सभा ने किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार  को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 24      अक्टूबर :

 किया प्रदर्शन  व नायब तहसीलदार  उकलाना के माध्यम से उपयुक्त हिसार को ज्ञापन सोपा l इस मौके पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक कामरेड मियासिंह बिटमडा, बलबीर सिंह नंबरदार पावड़ा, जिले सिंह लिटानी, रमेश कुमार कंडुल, बिंदर सिंह  धतरवाल,सत्ता मालिक, ओमप्रकाश, इंदर सिंह, जयवीर सिंह सहरावत,ओमड़ा, रजनीश पूर्व सरपंच साहू, नन्नू मलिक आदि किसानों ने भाग लिया l   धान की खरीद एम,एस, पी, रेट पर खरीदी जाए डीएपी व यूरिया खाद की  सप्लाई सहकारिता समितियां के माध्यम से की जाए,  किसानों को पराली का समाधान के लिए सरकारी उपकरणों का प्रबंध किया जाए तथा प्रति एकड़ ₹5000 का अनुदान दिया जाए, तथा किसानों पर दर्ज मुकदमे  में खारिज किया  जाए , हिसार जिले की सभी माइनर और नहरो में टेलर पर पूरा पानी दिया जाए तथा एक सप्ताह की बजए महीने में 2 सप्ताह पानी की सप्लाई की जाए आदि मांगों का ज्ञापन सोपा गया।     

अनुराग शर्मा की अगली फिल्म ‘जूनि उद्दंड’

फ़िल्म राम लल्ला की शूटिंग के बाद अनुराग शर्मा ने अपनी अगली फिल्म ‘जूनि उद्दंड’ के लिए किया अपना लुक चेंज 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  24      अक्टूबर :

पंचकुला के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने अपनी फिल्म राम लल्ला के लुक टेस्ट के बाद अपनी आने वाली नई फिल्म ‘जूनि-उद्दंड’ के लिए अपने बाल कटवा लिए है। इतना ही नहीं अनुराग शर्मा ने फिल्म के लिए अपना वजन करीब 10 किलो तक कम कर लिया है। फिल्म अगले वर्ष जून में रिलीज़ होगी और इसकी शूटिंग नवंबर महीने से शुरू होगी।

  फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर अनुराग शर्मा ने बताया यह एक रोमकोंम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनके के साथ बॉलीवुड के जाने माने सितारे नज़र आएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी एक और फिल्म राम लल्ला बन कर तैयार है। उनकी यह दोनों फिल्में 2025 में रिलीज़ होंगी। राम लल्ला फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म में राम लल्ला का कुछ ऐसा किरदार दिखाया गया है, जो आजतक किसी भी फिल्म या शो में नहीं दिखाया गया है।

अनुराग शर्मा ने यह भी बताया कि राम लल्ला भारत में बनने वाली बड़ी फिल्मो में से एक है और इसमें  बॉलीवुड के जाने माने सितारों ने काम किया है।

राशिफल, 24 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 अक्टूबर 2024

24 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 अक्टूबर :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 अक्टूबर :

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 अक्टूबर :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 अक्टूबर :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 अक्टूबर:

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 अक्टूबर :

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24 अक्टूबर :

मीन/Pisces

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 24 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 अक्टूबर 2024

नोटः आज अहोई अष्टमी व्रत, एवं गुरूपुष्य योग तथा कालाष्टमी व्रत है।

अहोई अष्टमी व्रत : अहोई अष्टमी का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। इस साल यह व्रत दिन गुरुवार, 24 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा। यह दिन अहोई माता को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि जो महिलाएं इस व्रत का पालन करती हैं, उन्हें उत्तम संतान की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान से जुड़ी हर समस्या का निदान हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार, कुछ महिलाएं इस दिन चंद्रमा को देखकर व्रत खोलती हैं। इस बार अहोई अष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं। अहोई अष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग, साध्य योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। अहोई अष्टमी में व्रत में नियमों का पालन जरुर करनी ताहिए।

कालाष्टमी व्रत : कालाष्टमी व्रत, हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान काल भैरव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान भैरव की पूजा अर्चना करने से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है। जिन लोगों को डरावने सपने आते हैं उन्हें कालाष्टमी व्रत करने से भगवान शिव के स्वरूप काल भैरव की कृपा मिलती है।

गुरूपुष्य योग : गुरु पुष्य योग में धन की देवी माता लक्ष्मी और जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इससे साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन आप लक्ष्मी जी की कृपा के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अष्टमी रात्रिः काल 01.59 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को) प्रातः काल 07.40 तक है, योग साध्य प्रातः काल 05.22 तक है, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.31, सूर्यास्तः 05.39 बजे।

नोटः आज अहोई अष्टमी व्रत, एवं गुरूपुष्य योग तथा कालाष्टमी व्रत है।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

समूह गान प्रतियोगिता मैं जीएमएसएसएस से. 16 और से. 15

समूह गान प्रतियोगिता मैं जीएमएसएसएस से. 16 और से. 15 ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 अक्टूबर:

एनजेडसीसी द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-बी में हुई जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 और जीएमएसएसएस सेक्टर 15 ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। चयनित दो टीमें अब नवंबर, 2024 में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगी। सभी भाग लेने वाली टीमें चेतना के स्वर में देशभक्ति गीत गाएंगी। क्षेत्रीय स्तर, राज्य स्तर और शाखा स्तर के लगभग संस्था 21 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और छात्रों को अपने आशीर्वाद और देशभक्ति संदेशों से नहलाया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मल अग्रवाल, पीके शर्मा, भूपिंदर कुमार,डॉ. जसपिंदर सूरी, वीबी कपिल और खुराना उपस्थित रहे।

विज को मिले विभागों की तीन महीने में बदल जाएगीं तकदीर : वीरेश शांडिल्य

  • 32 वर्ष से है अनिल विज से दोस्ती, सदैव चट्टान की उनके साथ तरह खड़ा रहूँगा : वीरेश शांडिल्य  
  • अनिल विज को परिवहन,उर्जा व श्रम मंत्रायल मिलने पर बधाई देने पहुंचे वीरेश शांडिल्य  
  • वीरेश शांडिल्य बोले: विज को मिले विभागों की तीन महीने में बदल जाएगीं तकदीर, विज के मंत्रालय जनता से जुड़े हुए   

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23     अक्टूबर :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, आज अम्बाला छावनी में माननीय अनिल विज को सातवीं बार विधायक बनने पर बधाई देने पहुंचे। साथ ही विज को हरियाणा सरकार में परिवहन, ऊर्जा और श्रम विभाग मिलने पर भी शुभकामनाएं दीं। शांडिल्य ने कहा, “मेरी और विज जी की दोस्ती 32 वर्षों से है और मैं सदैव उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूँगा। कोरोना काल के दौरान जब विज बीमार हुए थे, तो मैंने बिना किसी परवाह के उनके साथ अस्पताल में कई घंटे बिताए। परमात्मा की कृपा से विज पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए और अब एक बार फिर से हरियाणा की जनता की सेवा में लगे हैं।

विज जी को मिले विभागों पर चर्चा करते हुए शांडिल्य ने कहा, परिवहन, ऊर्जा और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले तीन महीनों के भीतर अनिल विज के नेतृत्व में इन विभागों की दशा और दिशा बदल जाएगी। हरियाणा की जनता को इन मंत्रालयों से जुड़ी समस्याओं का हल जल्द ही मिलेगा। विज के पहले दिन के कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए, शांडिल्य ने कहा पहले दिन के एक्शन से ही हरियाणा के सभी अधिकारियों को स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि अब प्रशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विज के अनुभव और कार्यशैली से प्रदेश में प्रशासनिक सुधार तेजी से होगा।

शांडिल्य ने विज के प्रति अपनी मित्रता और समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव अनिल विज के साथ खड़े रहेंगे और हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए अनिल विज के साथ मिलकर काम करेंगे। शांडिल्य ने कहा वहीँ अम्बाला शहर में जल्द अनिल विज का भव्य नागरिक अभिन्दन समारोह विश्व हिन्दू तख्त द्वारा किया जाएगा जिसमे देश के कई राष्ट्रीय संत, अभिनेता, गायक व ख्याति प्राप्त लोग विज को सम्मानित करेंगे और शांडिल्य ने कहा हरियाणा के हर जिला में अनिल विज के स्वागत कार्यक्रम विश्व हिन्दू तख्त रखेगा l