केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू का ऐतिहासिक प्रयास

केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू टैगोर में स्पिक मैके द्वारा ऐतिहासिक प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

चंडीगढ़ में पहली बार स्पिक मैके द्वारा आयोजित, टैगोर थियेटर सोसायटी व कल्चर डिपार्टमेंट  के सहयोग से  टैगोर थियेटर में 2 घण्टे केरल मार्शल आर्ट  देख हुए स्तब्ध शहरवासी

चंडीगढ़, स्पिक मैके के  प्रयास से चंडीगढ़ वासियों को कलरियापट्टू की विस्तृत परफॉर्मेंस देखने का मौका मिला। इसमें कल्चर डिपार्टमेंट यु टी चंडीगढ़, टैगोर थियेटर सोसाइटी व केरल समाज का सहयोग रहा। 

         वल्लभट्ट कलारी ग्रुप की तरफ से केरल के सबसे पुराने मार्शल आर्ट कलरियापट्टू  की परफॉर्मेंस में मुख्य रहे मैथारी , कोल्थरी , अंकथानी ,  वेरुमकाई प्रयोगम । 

दरअसल कलरियापट्टू में हवा में उछल कर बचाव करने के  दृश्य ने   खूब तालियां बटोरी । 

वालाभट्ट कलारी ग्रुप लीडर राजीव के पी के निर्देशन में अजित शंकर , गोकुल, विनायक , आनंद के  पी , गोकुल कृष्ण , अद्वैथ , भास्करन व सीमालं ने पूरी एनर्जी से  चारों विधाओं का खूब प्रदर्शन किया । 

जिक्र योग है कि कलरियापट्टू  है तो मार्शल आर्ट लेकिन देखने में किसी मनोहारी डांस से कम नहीं है और यह आज की युवा पीढ़ी को जहां एक ओर फ़िजिकल फिटनेस सिखाता है वहीं मानसिक एकाग्रता से उन्हें पढ़ाई व करियर में अपने लक्ष्य भेदन में भी सहायक होता है।

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन एवं कलश यात्रा की तैयारी

  • जैतो में बंसीवाला भक्तजन द्वारा पितृपक्ष में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन एवं कलश यात्रा की तैयारी ज़ोरों पर
  • भव्य कलश यात्रा कर नगर देवता की पूजा कर कथा का शुभारंभ होगा – सिंगला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18      सितंबर :

बाबा बंसी वाला जी गुरु परिवार एवं समूह भक्तजन जैतो द्वारा परम् श्रदेय बैकुंठ वासी गौलोक गमन महान संत बाबा बंसी वाला जी के आशीर्वाद से पितृपक्ष श्राद्ध पक्ष में वीरवार 26 सिप्तम्बर से 2 अक्तूबर को सर्वपितृ अमावस्या तक जैतो शहर में श्री कालू राम जी की बगीची  ( पावन धाम )  जैतो में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन की तैयारियाँ पूरे ज़ोरों पर चल रही है। जानकारी देते हुए कथा आयोजन के चेयरमैन प्रदीप सिंगला, प्रधान सोनी शिवा, सचिव लवदीप गोयल, कोषाध्यक्ष हितअभिलाष सिंगला कथा ऊप चेयरमैन संजीव बांसल ने बताया कि श्री मदभागवत ज्ञान कथा यज्ञ के लिए वीरवार 26 सिप्तम्बर को कलश यात्रा सुबह 8.30 बजे श्री कालू राम जी की बग़ीची (पावन धाम)  से चलेगी ।इस भव्य कलश यात्रा को करके नगर देवता की पूजा करने के बाद कथा का शुभारंभ किया जाएगा । सुबह कलश यात्रा के समय भंडारा प्रशाद वितरण भी किया जाएगा ।उसके बाद हर रोज़ साँय 3.00 बजे से साँय 6.00 बजे तक व्यासपीठ आचार्य श्री रजनीश जी अपनी वाणी से मोक्षदायिनी श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ करेंगे।  2 अक्तूबर बुधवार सर्वपितृ अमावस्या को कथा संपूर्ण कर महायज्ञ कर के पूर्ण आहुति देने के बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधान डा सुरेश महेश्वरी, मनीष बांसल बँटी, सह सचिव विकास मित्तल, को कैशियर गौरव गुप्ता, रमन गर्ग, जसवंत कुमार, भूषण मित्तल आदि हाज़िर थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18      सितंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में  प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  

टैलेंट शो  ऐसा आयोजन है जिसमें प्रतिभागी गायन , नृत्य ,  अभिनय ,   वाद्य यंत्र बजाना, कविता, कॉमेडी या अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं, ताकि कौशल का प्रदर्शन किया जा सके। छात्राओं में आत्मविश्वास एवं  नेतृत्व की भावना का विकास होता है इसी उद्देश्य से बी. एड कॉलेज में  छात्राओं को यह  मंच प्रदान किया जाता है

कार्यक्रम का शुभारंभ  कॉलेज प्राचार्या  डॉ इंदु शर्मा   ने दीप प्रज्वलित कर किया।  तत्पश्चात शब्द गायन किया गया।बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान रिद्धिमा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान उजाला  एवं  और तृतीय स्थान पूजा और हरमनप्रीत ने प्राप्त किया । कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं  को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जसप्रीत कौर एवं डॉक्टर मीनाक्षी पंजेटा की देखरेख में हुआ।

जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

फोर्टिस मोहाली में उन्नत रोबोट-एडेड सर्जरी के माध्यम से जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

— सर्जरी कम रक्त हानि, कम दर्द, कम घाव और तेजी से स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग ने दुनिया के सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी के रोबोट – दा विंची एक्सआई के माध्यम से जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर से पीड़ित कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल ने रोबोट एडेड सर्जरी के जरिए ऐसे दो मरीजों का इलाज किया है।

एक अन्य मामले में, एक 56 वर्षीय मरीज, जिसने क्रोनिक किडनी रोग के कारण 2018 में रीनल ट्रांसप्लांट कराया था, उनकी ट्रांस्प्लांटेड किडनी में 3-सेमी का ट्यूमर पाया गया। उन्होंने फोर्टिस मोहाली में डॉ. अग्रवाल से संपर्क किया, जहां बाद की जांचों के बाद, डॉ. अग्रवाल ने रोबोट-एडेड ट्रांसप्लांट किडनी पार्शियल नेफरेक्टोमी (किसी बीमारी के इलाज के लिए किडनी का हिस्सा निकालना) किया। रोगी की गुर्दे की रक्तवाहिकाओं को डिसेक्ट किया गया और गुर्दे को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को हटा दिया गया। सर्जरी के बाद उनका यूरिन आउटपुट अच्छा था और उन्हें ट्रांसफ़्यूज़न या डायलिसिस की आवश्यकता नहीं पड़ी। सर्जरी के 10 घंटे बाद मरीज चलना शुरू कर दिया और तीसरे दिन उन्हें हस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह आज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।

मामले पर चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “यह मामला जटिल था क्योंकि ट्रांस्प्लांटेड किडनी के आसपास चीरा लगाना और उचित सतह बनाना मुश्किल था। ज़्यादातर बार, किडनी और आस-पास के ऊतक पिछली सर्जरी के कारण फंस जाते हैं। चिकित्सा हस्तक्षेप में किसी भी देरी से ट्यूमर का आकार बढ़ सकता था और अन्य अंगों पर असर पड़ सकता था।”

दूसरे मामले में, 62 वर्षीय एक मरीज को पिले 10 दिनों से पेशाब में खून आ रहा था। बाद के मूल्यांकन पर, उनकी दाहिनी किडनी (14 सेमी) में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया, साथ ही उनकी गुर्दे की नस में थ्रोम्बस और एक बड़ी रक्त वाहिका इन्फीरियर  वेना कावा भी थी। मरीज ने डॉ. अग्रवाल से संपर्क किया, जहां पीईटी स्कैन और अन्य चिकित्सा जांच के बाद, डॉ. अग्रवाल ने सुझाव दिया कि रोबोट-एडेड सर्जरी रोगी के इलाज का एक तरीका है। डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बड़े गुर्दे के घाव की आईवीसी थ्रोम्बेक्टोमी के साथ रोबोटिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी की और बड़ी नस में थ्रोम्बस के साथ पूरे ट्यूमर को पूरी तरह से हटाने में सक्षम थे। मामला जटिल था क्योंकि ट्यूमर में हृदय की ओर जाने वाली एक बड़ी नस शामिल थी, जिससे यह खतरा था कि ट्यूमर थ्रोम्बस उखड़ सकता था और हृदय में जा सकता था, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता था।

मामले पर चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए पूरे आईवीसी को डीसेक्टेड किया गया और तीन बिंदुओं पर नियंत्रण किया गया। सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी आसानी से हो गई और प्रक्रिया के 8 घंटे के भीतर वह चलने में सक्षम हो गए । उन्हें तीन दिन बाद हॉस्पिटल छुट्टी दे दी गई।”

रोबोट-एडेड सर्जरी के लाभों के बारे में डॉ. अग्रवाल ने कहा किओपन सर्जरी में 8-10 दिनों के सामान्य प्रवास की तुलना में, रोबोट-एडेड सर्जरी से मरीज़ प्रक्रिया के उसी दिन चलने में सक्षम हो जाता है। पेशाब में खून आना एक अच्छा संकेत नहीं है और अक्सर यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। नई तकनीकों की मदद से, हम अब सिर्फ़ ट्यूमर को हटाने और किडनी को बचाने में सक्षम हैं। रोबोट-एडेड सर्जरी मिनिमल इनवेसिव सर्जरी का नवीनतम रूप है और मरीज़ के शरीर में डाले गए एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव क्षेत्र का 3डी दृश्य प्रदान करता है। शरीर के जिन हिस्सों तक इंसानी हाथ से पहुँचना मुश्किल है, वहाँ रोबोट-एडेड उपकरण के माध्यम से पहुँचा जा सकता है जो 360 डिग्री घूम सकता हैं।

डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल ने लंदन से जटिल कैंसर सर्जरी और रोबोट एडेड सर्जरी का प्रशिक्षण लिया है और अब तक 550 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं।

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

– सुरभि व अंजलि शीमर का चयन, समूह होशियारपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      सितंबर :

एचडीसीए की सुरभि नारायण तथा अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना समूह होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सुरभि नारायण तथा गोरमेंट कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि शीमर के पंजाब टीम में चयन से होशियारपुर में महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में एचडीसीए को सफलता मिलेगी। डा. घई ने बताया कि इन दो खिलाड़ियों के चयन से अन्य महिला खिलाड़ियों को भी ओर मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने बताया कि पंजाब अंडर-19 की टीम पहले 17 से 24 सितंबर तक हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ अभियान मैच खेलेगी तथा उसके बाद पंजाब टीम 1 अक्टूबर से बीसीसीआईके अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना होगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर डा. घई ने कहा कि यह जिला महिला कोच दविंदर कल्याण व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की कड़ी मेहनत से महिला खिलाड़ी हर वर्ग के पंजाब कैपों में भाग लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एसडीसीए ने खिलाड़ियों को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सुरभि व अंजिल के चयन पर जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धिमान, अशोक शर्मा, मदन लाल व अन्य ने बधाई दी।

श्रीमद् भागवत कथा-पितृ मोक्ष महायज्ञ का आयोजन

पितृ श्राद्ध के उपलक्ष पर साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा-पितृ मोक्ष महायज्ञ का आयोजन

भव्य कलश यात्रा के उपरांत कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति के साथ सदकर्म करने दिया संदेश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पितृ श्राद्ध के अवसर पर गौ भक्ति जनकल्याण सेवा समिति, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 37 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा-पितृ मोक्ष महायज्ञ का 11वीं बार आयोजन किया गया, कथा 24 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। कथा से पूर्व पहले दिन सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 से विधि विधान के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं व संकीर्तन मंडलियों सहित यह कलश यात्रा इस मंदिर की परिक्रमा करके कथा स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर निवासियों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस कलश यात्रा में कथा व्यास सुरेश शास्त्री (गंगोत्री धाम) से विराजमान थे।

कथा से पूर्व हरिद्वार से आए अनन्य पाठी ब्राह्मणों द्वारा सभी देवी देवताओं को आहवान किया गया।

कथा के प्रथम दिन कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति के साथ सदकर्म करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भक्ति दिखावे का विषय नही बल्कि मन से होने चाहिए। भक्ति की परिभाषा जीवन में प्रभु से जुड़ना है, जिससे मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। ज्ञान, वैराग्य जब कलिकाल में अनेक प्रकार के विकारों से ग्रस्त हो गए तो श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करके विकार मुक्त हो गए।

उन्होंने बताया कि 18 पुराणों में श्रीमद् भागवत कथा ही एक मात्र कथा है जो कि पितृ का उद्धार करने का सामथ्र्य रखती है। इसके श्रवण से 21 पीढ़ियां तर जाती है। उन्होंने श्रद्धालुओं को गोकर्ण प्रसंग सुनाया तथा कथा के माध्यम से संदेश दिया कि हमें अपने माता पिता की आज्ञा का पालन, सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर भगवान के मधुर भजन कथा व्यास ने सुनाए, जिसे सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। सभी ने कथा के दौरान भगवान के जयकारे लगाए, जिससे धर्मशाला का परिसर गूंजमयी हो गया।

Organized a program on makeup and skincare regimen

पीजीजीसीजी-४२, में मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी-42), चंडीगढ़ के व्यक्तित्व विकास क्लब ने प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ सुश्री गुरप्रीत कौर ((मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2019 की विजेता, मिसेज पंजाब, 2018 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट)) द्वारा संचालित मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया। यह सत्र 18 सितंबर, 2024 को सम्मेलन कक्ष, आईटी ब्लॉक में दो सत्रों में हुआ और इसमें कॉलेज के पीडी क्लब के 178 छात्रों और विभिन्न धाराओं के इच्छुक संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सत्र का उद्घाटन प्राचार्य (प्रो.) डॉ. बीनू डोगरा ने किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के आयोजन में अत्यधिक रुचि दिखाने के लिए छात्रों को बधाई दी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 11.30 बजे तक प्रोफेशनल मेकअप सीखने के बारे में था। दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक त्वचा देखभाल व्यवस्था सीखने के बारे में था। इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान दो लुक बनाए गए, एक कॉर्पोरेट लुक और दूसरा पारंपरिक/पार्टी लुक। सत्र का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी त्वचा देखभाल दिनचर्या के बारे में शिक्षित करना और बुनियादी मेकअप तकनीकों को सिखाना था जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसी की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं। मुख्य आकर्षणों में व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, त्वचा की देखभाल के नियम, विभिन्न मेकअप तकनीकें और मेकअप लगाने के दौरान क्या करें और क्या न करें शामिल हैं। श्रीमती गुरप्रीत कौर ने चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए बुनियादी कदमों के रूप में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करके त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक यूवी किरणों से कैसे बचाया जाए, इसके टिप्स भी साझा किए। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया जहां उन्होंने अपनी विशिष्ट त्वचा देखभाल संबंधी चिंताओं और मेकअप संबंधी दुविधाओं के बारे में प्रश्न पूछे। श्रीमती गुरप्रीत ने व्यक्तिगत सलाह और उत्पाद अनुशंसाएँ प्रदान करते हुए प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक समाधान किया। यह इंटरैक्टिव और जानकारीपूर्ण सत्र एक बड़ी सफलता थी, जिसने छात्रों को व्यावहारिक जीवन कौशल के साथ सशक्त बनाने और उनके व्यक्तित्व को बढ़ाने के व्यक्तित्व विकास क्लब के मिशन को पूरा किया। पीजीजीसीजी-42 का व्यक्तित्व विकास क्लब अपने सदस्यों के बीच आत्म-देखभाल और व्यक्तिगत सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पोस्टर मेकिंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित

जीवन के लिए ओजोन विषय पर पोस्टर मेकिंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी)-42, चण्डीगढ़ के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाने के लिए जीवन के लिए ओजोन विषय पर पोस्टर मेकिंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस उत्सव का उद्देश्य छात्रों के बीच ओजोन परत की कमी और उसके परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों – डॉ. मनिंदर कौर, श्रीमती अनिता मेहता और डॉ. संजय झा के स्वागत से हुई। डॉ. हर्ष मनचंदा (एचओडी) ने प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) बीनू डोगरा और डीन प्रोफेसर ज्योति सेठ का औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कुल 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बीनू डोगरा ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए उनके सृजनात्मकता की प्रेरणा की बात की। तदुपरान्त  एक सरप्राइज़ क्विज़ का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में डीन प्रोफेसर ज्योति सेठ द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बीएससी द्वितीय वर्ष (मेडिकल) की वंशिका शर्मा प्रथम पुरस्कार, बी.एससी. द्वितीय वर्ष (मेडिकल) की चंचल ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार और नवजोत कौर बी.एससी. प्रथम वर्ष मेडिकल को तृतीय पुरस्कार मिला।

अस्थमा से 30 करोड़ भारतीय प्रभावित: डॉ. सुरेश

अस्थमा से 30 करोड़ भारतीय प्रभावित: डॉ. सुरेश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  18      सितंबर :

“अनुमानित 1.5-2 करोड़ अस्थमा रोगियों के साथ, वैश्विक स्तर पर हर 10 अस्थमा रोगियों में से कम से कम एक भारत में रहता है।”

बुधवार को लिवासा अस्पताल, मोहाली में बचपन और वयस्क अस्थमा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रोगी जागरूकता सेमिनार के दौरान बोलते हुए, पल्मोनोलॉजी के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि अस्थमा 30 मिलियन भारतीयों को प्रभावित करता है, और विडंबना यह है कि 10 प्रतिशत से भी कम रोगियों को उचित उपचार मिलता है।

उन्होंने कहा, निराधार मिथक किसी योग्य पल्मोनोलॉजिस्ट या छाती विशेषज्ञ से उचित सलाह लेने से रोकते हैं।

डॉ. सोनल कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजी ने कहा, ”अस्थमा आनुवंशिक है, आजीवन रहता है, धूल, धुआं, तनाव से बिगड़ता है और संभावित रूप से घातक बनता है। अस्थमा के लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, खांसी, घरघराहट और सीने में जकड़न शामिल हैं।”

“अस्थमा बच्चों में सबसे आम पुरानी बीमारी मानी जाती है और यह सभी देशों में प्रचलित है, चाहे वे विकसित हों या अविकसित हों। वास्तव में, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अस्थमा से होने वाली 80 प्रतिशत से अधिक मौतें निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।”

अस्थमा एलर्जी, गैर-एलर्जी, देर से शुरू होने वाला, खांसी का प्रकार और मोटापे से संबंधित हो सकता है। डॉ. गोयल ने कहा, अस्थमा के प्रकार के आधार पर, इन्हेलर के साथ-साथ इम्यूनोथेरेपी, बायोलॉजिकल आदि के रूप में उपचार की सलाह दी जाती है।

इस अवसर के दौरान, एक उन्नत अस्थमा क्लिनिक, स्वैश क्लिनिक भी लॉन्च किया गया जो श्वसन एलर्जी पैनल, फंगल एलर्जी वर्क अप, फेफड़े के कार्य परीक्षण और इम्यूनोथेरेपी जैसी सेवाएं प्रदान करेगा।

अस्थमा से बचाव के 10 उपाय:

1) अस्थमा ट्रिगर्स की पहचान करें: एलर्जी, धुआं, पालतू जानवर, धूल के कण

2) एलर्जी से दूर रहें

3) किसी भी प्रकार के धुएं से बचें

4) सर्दी से बचाव करें

5) अपने घर को एलर्जी से सुरक्षित रखें

6) अपना टीकाकरण करवाएं – फ्लू शॉट

7) इम्यूनोथेरेपी एलर्जी शॉट्स पर विचार करें

8) अस्थमा की दवाएँ निर्धारित अनुसार लें

9) अपनी अस्थमा कार्ययोजना का पालन करें

10) होम पीक फ्लो मीटर का उपयोग करें

राशिफल, 18 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

18 सितम्बर:

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 सितम्बर:

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 सितम्बर:

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 सितम्बर:

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 सितम्बर:

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 सितम्बर:

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 सितम्बर:

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 सितम्बर:

मकर/Capricorn

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 सितम्बर:

मीन/Pisces

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा