किसानों की आय दोगुना के लिए 6 सूत्र : शिवराज चौहान

किसानों की आय दोगुना के लिए 6 सूत्र ,किसानों के साथ की परिचर्चा : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23   अगस्त :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कृषि भवन  में किसानों के साथ आज परिचर्चा की। श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने किसानों की सेवा का काम मुझे दिया है। किसानों की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम देश के किसानों का कल्याण कर सकें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से कहा है कि वो तीन गुना तेजी से काम करेंगे। मैं बिहार की सरकार, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कृषि विभाग को बधाई देना चाहता हूँ। वे लगातार किसान के कल्याण के काम में लगे हुए हैं। आज मैंने स्टॉल देखे हैं, मखाना, चावल, शहद, मक्का, चाय सब कुछ अद्भुत है। बिहार के किसानों को मैं प्रणाम करता हूँ। बड़े जमीन के टुकड़े हमारे पास नहीं हैं, 91 प्रतिशत सीमांत किसान हैं। लेकिन फिर भी किसान चमत्कार कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुना करने का अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है।केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे किसानों के लिए 6 सूत्र हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं।  उत्पादन बढ़ाना, इसके लिए जरूरी है अच्छे बीज। उत्पादन अच्छा है लेकिन और संभावना है। फल, सब्जी, अनाज, दलहन, तिलहन के अच्छे बीज जरूरी हैं। मुझे खुशी है कि 65 फसलों की 109 प्रजातियों के बीज प्रधानमंत्री ने किसानों को समर्पित किये हैं। ऐसी धान की किस्म है जिसमें 30% कम पानी लगता है। बाजरे की एक किस्म है जिसकी फसल 70 दिन में आ जाती है। ऐसे बीज हैं जो जलवायु के अनुकूल हैं। बढ़ते तापमान में भी अच्छा उत्पादन देते हैं। मैं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – आई.सी.ए.आर. में बात करूंगा जिससे यहाँ किसानों को बीज की उपलब्धता हो जाए। उन्होंने कहा कि उत्पादन की लागत घटाना हमारा दूसरा संकल्प है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को बहुत मदद मिलती है। किसान क्रेडिट कार्ड – केसीसी से खाद के लिए सस्ता लोन मिल जाता है।  तीसरी चीज है उत्पादन के ठीक दाम मिल जाएँ। यहाँ का मखाना धूम मचा रहा है। मखाना एक्सपोर्ट क्वालिटी का पैदा हो रहा है। चीजें एक्सपोर्ट होती है तो किसान को ज्यादा फायदा होता है। इससे जुड़ा कार्यालय बिहार में आये, इसके लिए मैं प्रयास करूंगा।श्री चौहान ने कहा कि कृषि का विविधीकरण सरकार के रोडमैप में है। परंपरागत फसलों के साथ ही ज्यादा पैसे देने वाली फसलों को बढ़ावा देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं फूड प्रोसेसिंग की बात भी करना चाहूँगा। बिहार का टैलेंट दुनिया में अद्भुत है। इस टैलेंट का ठीक उपयोग बिहार को भारत का सिरमौर नहीं बनाएगा, भारत को दुनिया का सिरमौर बना देगा। इसे खेती में और कैसे लगा सकते हैं, नए आइडियाज़ के साथ। केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग आखिर हम कब तक करेंगे। इससे उर्वरक क्षमता भी कम होती है और जो उत्पादन होता है, उनका शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। आजकल केंचुए गायब हो गए हैं। खाद डालकर उनका समापन ही कर दिया। केंचुआ 50-60 फीट जमीन के नीचे जाता है, ऊपर आता है, इससे जमीन उर्वरक रहती है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती का मिशन शुरू हो रहा है। इससे उत्पादन घटेगा नहीं, बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं अगली बार पूरा समय लेकर आऊंगा। इसके बाद हम खेतों में ही कार्यक्रम करेंगे, प्रैक्टिकल प्रॉबलम भी देखेंगे। किसान के बिना दुनिया नहीं चल सकती है। बाकी चीजें तो फैक्ट्री में बन जाएंगी लेकिन गेहूं-चावल कहाँ से लाओगे? हम सब मिलकर काम करेंगे।

राजकीय महाविद्यालय में चलाया पौधरोपण अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23   अगस्त :

 गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार के गृह विज्ञान विभाग के सौजन्य से पौधारोपण अभियान के तहत फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए।  महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पौधे  जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं वहीं छायां और फल भी देते हैं , इसलिए हमें ना केवल अधिकाधिक पौधे  लगाने चाहिए बल्कि उनकी बच्चों की तरह बड़े पेड़ बनने तक नियमित रूप से देखभाल भी करनी चाहिए। महाविद्यालय के गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डा अंजू चौधरी ने बताया कि गृह विज्ञान सोसाइटी के सदस्यों ने आज कटहल,आलू बुखारा , कड़ी पत्ता, तुलसी, ग्वार पठा, निंबू तथा सहजन आदि के फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि डा पंकज गिल ने सभी पौधे लगाने के बाद उनको टैग नंबर के साथ पौधा लगाने वाले स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है । इस अवसर पर रविंद्र , कौशल समेत विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे

CII चंडीगढ़ स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024

ग्रेटर चंडीगढ़ रीजन भारत का अगला स्टार्टअप पावरहाउस बनने की ओर अग्रसर

सीआईआई चंडीगढ़ स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 में पैनलिस्ट ने की चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23अगस्त :

ग्रेटर चंडीगढ़ रीजन (जीसीआर) तेजी से खुद को भारत में एक प्रमुख स्टार्टअप गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहा है, जो रणनीतिक स्थान, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और अग्रणी विश्वविद्यालयों से असाधारण प्रतिभा समूह के अनूठे मिश्रण द्वारा संचालित है। जैसे-जैसे यह क्षेत्र गति प्राप्त कर रहा है, सरकारी निकायों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के नेताओं के बीच सहयोगात्मक प्रयास नवाचार और विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। सीआईआई चंडीगढ़ स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024, आज सीआईआई उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें स्टार्टअप पावरहाउस के रूप में जीसीआर के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन और मजबूत बुनियादी ढांचे के माध्यम से निरंतर समर्थन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

चंडीगढ़ स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024, क्षेत्र के उद्यमशीलता समय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें उद्योग जगत के विशेषज्ञों, सरकारी प्रतिनिधियों और स्टार्टअप फाउंडर्स सहित प्रमुख हितधारकों ने भारत में एक अग्रणी स्टार्टअप हब के रूप में ग्रेटर चंडीगढ़ रीजन (जीसीआर) के भविष्य पर चर्चा और विचार-विमर्श किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की उभरती स्थिति तथा इस विकास को बनाए रखने और गति प्रदान करने के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।

कॉन्क्लेव में अपने संबोधन के दौरान, सीआईआई चंडीगढ़ यूटी के चेयरमेन और उषा यार्न्स लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग गुप्ता ने कहा कि ग्रेटर चंडीगढ़ रीजन में, सरकारी पहलों, शैक्षणिक संस्थानों और इनक्यूबेटरों के बढ़ते नेटवर्क का संयोजन नवाचार के लिए एक समृद्ध वातावरण को बढ़ावा देता है। उद्यम पूंजी तक सीमित पहुंच तथा तीव्र बाजार प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों के बावजूद, क्षेत्र का गतिशील समुदाय और मजबूत समर्थन प्रणाली निरंतर विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करके, बुनियादी ढांचे का विकास करके और कौशल विकास को बढ़ावा देकर, हम नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित और नए स्टार्टअप के लिए बाधाओं को कम तथा स्थापित लोगों के विकास में मदद कर सकते हैं। यह दृष्टिकोण ग्रेटर चंडीगढ़ रीजन को भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है।”

स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर सीआईआई नाॅर्दन रीजन कमेटी के को-चेयर और आईडीएस इन्फोटेक लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर प्रताप के अग्रवाल ने भी इस बात पर प्रकाश डाला कि, “स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर सीआईआई नाॅर्दन रीजन कमेटी पूरे उत्तरी भारत में नवाचार और उद्यमशीलता विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। कमेटी रणनीतिक सहयोग के माध्यम से स्टार्टअप इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए उद्योग के विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों को एकजुट करने का काम करती है। कमेटी चुनौतियों का समाधान कर अवसर पैदा करती है और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए इस पहल को लागू करती है, जिससे व्यवसाय की सफलता के लिए एक गतिशील वातावरण को बढ़ावा मिलता है।”

कॉन्क्लेव की को-चेयरपर्सन और चितकारा विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र अपनी रणनीतिक स्थिति, उन्नत बुनियादी ढांचे और प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएट के प्रतिभाशाली समूह के कारण भारत के नवाचार परिदृश्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

अपने संबोधन में, डॉ. चितकारा ने एक संपन्न स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने के लिए सरकारी निकायों, शिक्षाविदों और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीड फंडिंग अनुदान, टैक्स ब्रेक और क्रेडिट जैसे वित्तीय प्रोत्साहनों की आवश्यकता पर जोर दिया जो स्टार्टअप्स को उनके शुरुआती चरण में बहुत जरूरी समर्थन प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर स्किल डवलपमेंट और शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से स्किल वर्कफोर्स के निर्माण की आवश्यकता के बारे में भी बात की।

सीआईआई नाॅर्दन रीजन के स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के चेयरमेन और प्रोग्रेसिव इन्फोटेक (पी) लिमिटेड के चेयरमेन एवं मैंनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक गर्ग ने कहा, “भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की ताकत इसकी विविधता और लचीलेपन में निहित है। स्टार्टअप और उद्यमिता पर सीआईआई एनआर कमेटी के चेयरमेन होने के नाते, मेरी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक उद्यमी को अपने बेहतर विचारों को प्रभावशाली व्यवसाय में बदलने के लिए आवश्यक समर्थन मिले। हम एक सहयोगी वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहाँ स्टार्टअप फल-फूल सकें, आगे बढ़ सकें और भारत की आर्थिक प्रगति में सार्थक योगदान दे सकें। हम साथ मिलकर उद्यमशीलता के विकास की अगली लहर को आगे बढ़ाएँगे।”

उद्घाटन सत्र के दौरान, चंडीगढ़ प्रशासन के उद्योग सचिव, हरगुनजीत कौर ने कहा, “चंडीगढ़ यूटी में एक बहुत ही दिलचस्प जनसांख्यिकीय है, और इसे ध्यान में रखते हुए, प्रशासन एक  ऑल – इनक्लुसिव स्टार्टअप अनेब्लिंग इकोसिस्टम बनाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है। हम समझते हैं कि उद्यमिता को फलने-फूलने के लिए एक पोषित इकोसिस्टम की आवश्यकता होती है जो संसाधनों, मार्गदर्शन और नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चंडीगढ़ स्टार्टअप पाॅलिसी बहुत उन्नत चरण में है, और हमने व्यापक हितधारक परामर्श किया है और विशेषज्ञों की राय को इसमें शामिल किया गया है। इसलिए जब भी स्टार्टअप पाॅलिसी लागू होगी, मुझे उम्मीद है कि यह चंडीगढ़ के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी। हम चंडीगढ़ को उद्यमियों के लिए एक पसंदीदा स्टार्टअप गंतव्य के रूप में विकसित करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं।”

अपने समापन भाषण में सीआईआई चंडीगढ़ यूटी के वाइस चेयरमेन और एग्नेक्स्ट टेक्नोलॉजिड प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और फाउंडर तरनजीत भामरा ने कहा कि यूटी का स्टार्टअप इकोसिस्टम मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है और इसे रणनीतिक निवेश, नीतिगत हस्तक्षेप, मजबूत शैक्षिक बुनियादी ढांचे और शहर की उद्यमशीलता की भावना का लाभ उठाकर पोषित किया जाएगा।”

कॉन्क्लेव के दौरान, पंजाब इनोवेशन मिशन के उभरते स्टार्टअप, जिनमें चितकारा यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड एजुकेशन डेवलपमेंट (सीईईड) और आईआईटी रोपड़ में इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप शामिल हैं, ने स्टार्टअप एक्सपो में अपने प्रदर्शन लगाए। विकास और नवाचार के अवसरों की खोज करते हुए, एक्सपो में होनहार उद्यमों के प्रदर्शन शामिल थे, जिनमें निम्नलिखित नाम शामिल थे।

  • इनोवेशन मिशन पंजाबः रूम्सवाइटल, टेराफैक टेक्नोलॉजीज, सूर्या केमिकल्स, फाइलोप, लेबलर
  • चितकारा यूनिवर्सिटीः सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, पारवे वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, एडवेव प्राइवेट लिमिटेड, शिपमाईमेड्स प्राइवेट लिमिटेड, हैप्पीवर्स
  • आईआईटी रोपड़-टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फाउंडेशनः दिस लाइफ मैटर्स प्राइवेट लिमिटेड, नैनोकृति प्राइवेट लिमिटेड, एनविनोवा स्मार्टटेक प्राइवेट लिमिटेड
  • आईआईटी रोपड़ – टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशनः सिट-पील्स नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड, केमेटिको टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, स्पीडीबाइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

अहलूवालिया धर्मशाला में योग कक्षा संचालित की जा रही है : संजय धीमान

भारतीय योग संस्थान द्वारा अहलूवालिया धर्मशाला में प्रति दिन प्रातः कालीन व सांयकाल में 5 से 6 बजे तक योग कक्षा संचालित की जा रही है  – संजय धीमान

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 23   अगस्त  :

गहरी नींद ही रोग निवारक: सोता हुआ मनुष्य एक योगी का रूप धारण कर लेता है क्योंकि हर रात सोते समय मानव अपनी प्राण शक्ति को, मस्तिष्क तथा मेरुदंड के सभी सातों चक्रों को रोग निवारक अनुष्ठान प्रदान करता है। इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के जॉन प्रधान संजय धीमान ने बताया कि इस दिव्य ऊर्जा के माध्यम से व्यक्ति पुनः स्फूर्ति प्राप्त करता है। इस ईश्वर की शक्ति के बिना हमारा जीवित रहना असंभव है। कुदरती शारीरिक तंत्र कानों तथा अन्य इंद्रियों से इस प्रक्रिया को निद्रा की अवधि में चलाते हैं। इस निद्राकाल के दौरान ही शरीर की बाहरी शक्ति को अंदर की ओर खींच लिया जाता है तथा हमारी आंखें बंद होने लगती है। हम सांसारिक चेतना से अलग होने लगते हैं । यही उर्जा शरीर का विकास करती है तथा पुननिर्माण को प्रोत्साहित कर पूरे शरीर को शक्ति प्रदान करती है।

 कम समय की नींद हमारे शरीर में अनेक विकार उत्पन्न करती है, जैसे तनाव ,मोटापा आदि। इसलिए गहरी नींद की आदत ही हमारी दिनचर्या में अति जरूरी है। अन्यथा हम अनिद्रा रोग के शिकार होने लगेंगे। अच्छी नींद से ही हम आत्मा के संपर्क का आनंद ले सकते हैं, जो की कुदरत का वरदान है और आनंद में  जीवन है। अच्छी नींद के लिए कुछ लाभकारी सुझाव नियमित ध्यान, योग या व्यायाम करें, देर से पचने वाले व्यंजनों से बचें, संतुलित जीवन शैली, जल्दी सोना जल्दी जगना ही ब्रह्म मुहूर्त से जुड़ने के समान है, सोने से पहले चाय या कॉफी ना ले, चिंता मुक्त होकर ही सोने के लिए जाएं, कम शोर तथा कम प्रकाश का वातावरण बनाएं भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के जॉन प्रधान संजय धीमान ने बताया कि अहलूवालिया धर्मशाला में सुबह की निशुल्क योग कक्षा केंद्र प्रमुख डॉक्टर राजेश कुमार और शाम की महिला योग कक्षा मनजीत , नीलम और अनु  के द्वारा नियमित रूप से 5:00 से 6:00 बजे तक चलाई जा रही है। आप सब नगर वासी इस निशुल्क योग कक्षा में अपने परिवार सहित आकर स्वास्थ्य  लाभ उठा सकते हैं।

कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया : कंवरपाल गुर्जर

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया :-कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23     अगस्त :

हरियाणा भाजपा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लेदी, मांडखेड़ी ,बलौली,हडौली छछरौली, सलेमपुर खादर आदि गांवों में आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता के बीच बोले गए भ्रामक प्रचार झूठ को जनता अब पूरी तरह से जान चुकी है।आगमी हरियाणा विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनावों से बिल्कुल अलग स्थिति होगी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इस समय कांग्रेस अच्छी स्थिति में नही है। लोकसभा चुनावों में सभी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में स्थिति बिल्कुल अलग होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कभी संविधान के नाम पर ,आरक्षण खत्म करने के नाम पर, खटाखट पैसे देने की बात कहकर इस प्रकार के बहुत से झूठ बोलकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया। अब कांग्रेस के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके है इसलिए जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस को वोट दी अब वह विधानसभा में वोट नहीं देंगे क्योंकि जनता कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जान चुकी है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं, भाजपा में एकता में बरकत है । उन्होंने कहा कि जो एकजुट होकर चलते हैं वही देश को आगे लेकर जाते है। कांग्रेस जब खुद ही एकजुट नहीं है तो जनता के लिए क्या करेगी। कांग्रेस की राजनीति अपने-अपने स्वार्थ के लिए है लेकिन भाजपा में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तभी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं । जनता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और वह जनता में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, कुलदीप राणा मांडखेड़ी, शिवकुमार शर्मा, कृष्ण हडौली,रामेश्वर ,विजय मिंटू,काला राम सलेमपुर, सुलेख चंद कश्यप,रामजतन डमौली आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

विश्वास स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

विश्वास स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ,बाल गोपाल बने बच्चों ने मोह लिया सबका मन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23   अगस्त :

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे भारत में  जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  आज किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म के समय को नाटक के रूप प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी राधा और कृष्ण की पोशाक में मनमोहक लग रहे थे ।  स्कूल के छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण दर्शन के लिए मंदिर भी ले जाया गया ।

छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम, सजावट व ड्रेसअप  के माध्यम से श्री कृष्ण की जीवनी में स्वंय को डुबो लेते हैं।

इस प्रकार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस उत्सव ने सभी को खुशी और उल्लास से भर दिया और बच्चों ने इस विशेष दिन को अनमोल अनुभव के रूप में संजोया I

Panchang

राशिफल, 23 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

23  अगस्त :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23  अगस्त :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23  अगस्त :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23  अगस्त :

अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23  अगस्त :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23  अगस्त :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23  अगस्त :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23  अगस्त :

धनु/Sagittarius

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23  अगस्त :

मकर/Capricorn

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। होशियारी से निवेश करें। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23  अगस्त :

मीन/Pisces

सेहत बढ़िया रहेगी। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

panchang

पंचांग, 23 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23  अगस्त 2024

नोटः आज सांय काल 07.54 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 10.39 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती सांय काल 07.54 तक, 

योग शूल़ प्रातः काल 09.31 तक है, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मीन,

 राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.59, सूर्यास्तः 06.48 बजे।

जम्मू-कश्मीर में पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा : फारूक अब्दुल्ला

बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम और कांग्रेस एक साथ हैं। सीपीआई-एम भी हमारे साथ जुड़े हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे लोग (नेकां नेता) भी हमारे साथ हैं। हमें भरोसा है कि इस चुनाव में हमारी जीत होगी। जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा। कई सालों से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

  1. सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी नेकां और कांग्रेस
  2. फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा
  3. फारूक अब्दुल्ला ने कहा- किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं
  4. फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे पर दिया जोर

राजवीरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  22   अगस्त :

फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा करके अटकलों को खत्म कर दिया है। यह घोषणा राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके आवास पर की गई मुलाकात के बाद की गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों की प्रत्याशा में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की है।

बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम और कांग्रेस एक साथ हैं। सीपीआई-एम भी हमारे साथ जुड़े हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे लोग (नेकां नेता) भी हमारे साथ हैं। हमें भरोसा है कि इस चुनाव में हमारी जीत होगी। जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत'(एक रियासत (जिसे देशी राज्य या भारतीय राज्य भी कहा जाता है) ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की नाममात्र संप्रभु इकाई थी, जो सीधे तौर पर अंग्रेजों द्वारा शासित नहीं थी, बल्कि एक भारतीय शासक द्वारा अप्रत्यक्ष शासन के तहत, एक सहायक गठबंधन और ब्रिटिश ताज की सर्वोच्चता या आधिपत्य के अधीन थी।) को बहाल किया जायेगा। कई सालों से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”यह कांग्रेस और इंडि’ गठबंधन की  प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके दोबारा बहाल कराया जाए। हमने उम्मीद की थी यह चुनाव से पहले हो जाएगा। “

‘कश्मीर से मेरा खून का रिश्ता’ : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां आना हमेशा सुखद है।  यहां के लोगों से यहां गहरा नाता है। हम यहां की जनता की मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हमें पता है कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में सितंबर और अक्टूबर में चुनाव कराया जाना है। पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। 

राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे अब झुककर आते हैं। उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को हमने तोड़ दिया है। आप (कांग्रेस वर्कर्स) बब्बर शेर हो। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता। हम मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा, “भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव सुनिश्चित नहीं कर सकी। पार्टी ने सर्वोच्च नयायालय के निर्देशों के मद्देनजर दबाव में चुनाव की घोषणा की। मैं यह बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि भाजपा अब जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज नहीं दबा सकती। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के बड़े-बड़े दावे कि अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो गया है, पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं। घुसपैठ बढ़ गई है और आतंकवादी घटनाओं में भी तेजी आई है।”

कबड्डी अंडर-19 में जटवाड़ ने बाजी मारी

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 22   अगस्त  :

शहजादपुर ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट धनाना में आयोजित किए गए। जिसमें ब्लॉक के 13 विद्यालयों के छात्रों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। दो दिवसीय इस खेल आयोजन के दूसरे दिन अंडर-19 लड़को के वर्ग में कबड्डी में जटवाड़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक रोचक मुकाबले में जटवाड़ ने शहजादपुर के लड़कों को खेल के अंतिम क्षणों में हराया और पहला स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति रानी ने विजेता टीम और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी । विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने भी विजेताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगामी जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करने और अपने विद्यालय और ब्लॉक का नाम रोशन करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर कोच हरिंदर,गुरजंट,जसबीर और विजेता टीम हर्ष,रोहित,दिलशान,दिलबर,नवजोत, कमल,साहिल उपस्थित रहे।