श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में तीन दिवसीय श्री कृष्णजन्माष्टमी समारोहों का समापन

नंदोत्सव मनाने के साथ श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में तीन दिवसीय श्री कृष्णजन्माष्टमी समारोहों का समापन :  अटूट भंडारा बरताया गया
श्रीकृष्ण सर्वगुण संपन्न एवं सर्व कला सम्पूर्ण थे, इसलिए सर्वाधिक लोकप्रिय देव हैं : सीआरपीएफ सेनानी कमल सिसोदिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 अगस्त :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में तीन दिन तक चले श्री कृष्णजन्माष्टमी समारोहों का आज नंदोत्सव मनाने के साथ ही समापन हो गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अटूट भंडारा बरताया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोज प्रसादम का आनंद लिया।
जेपी गुप्ता ने बताया कि इससे पहले श्री कृष्णजन्माष्टमी जी के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मठ मंदिर में 13 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कमांडेंट सुश्री कमल सिसोदिया भी माथा टेकने पधारीं। उनके साथ उनकी बटालियन के जवान भी थे। मठ मंदिर के स्वामी श्री वामन जी महाराज जी एवं प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने उनका सत्कार किया व सरोपा भी दिया एवं यादगार स्वरुप एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर कमल सिसोदिया ने पूजा अर्चना करने के बाद उपस्थित श्रद्धालुगणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानती हैं क्योंकि भगवान कृष्ण के चमत्कार के कारण ही वे मौत के मुंह से वापिस आ पाईं थीं। उन्होंने भगवान कृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए सुदामा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सुदामा भी जब उनसे मिलने गए थे तो वे कुछ मांग नहीं पाए थे, परंतु जब वे वापिस अपनी झोंपड़ी को लौटे, तो वहां पर सब सुविधाओं से युक्त महल खड़ा था। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण सर्वगुण संपन्न एवं सर्व कला सम्पूर्ण थे इसलिए हिंदू धर्म में देवी-देवताओं में सबसे ज्यादा श्री कृष्ण ही सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।  

वहां पर मौजूद सभी भक्तजनों को भक्ति संदेश दिया जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को समझाया तथा श्री कृष्ण द्वारा धर्म की स्थापना के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया, जिसमें श्री कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत युद्ध और गीता के वचनों के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत कराया । भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया।

अंत में श्रीमती कमल सिसोदिया ने सभी श्र‌द्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उनके सुख-समृ‌द्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर कमल सिसोदिया ने मंदिर में प्रदर्शित झांकियों का भी अवलोकन किया व बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने इसके लिए मंदिर प्रबंधन के प्रयासों की भी खूब प्रशंसा की।

मिस इंडिया 2024 का ताज पाने के लिए राज्य विजेता हुए तैयार

फेमिना मिस इंडिया 2024: राज्य विजेता तैयार, ग्रैंड फिनाले में मुकाबला होगा

मिस इंडिया 2024 का ताज पाने के लिए राज्य विजेता हुए तैयार

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2024,

हाल ही में टॉप्स और रजनीगंधा पल्स द्वारा सह- प्रायोजित फेमिना मिस इंडिया 2024 ने सभी राज्य विजेताओं की घोषणा की है, सभी विजेता आने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे और 60वीं फेमिना मिस इंडिया की विजेता को 73वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। 

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत की अगली वैश्विक सौंदर्य आइकन को खोजने के एक कदम और करीब ले जाता है। प्रजेंट का भव्य आयोजन पेजेंट के समृद्ध इतिहास को उभारने के साथ-साथ भारतीय महिलाओं के भविष्य को भी उज्जवल करता है।

पेजेंट की 5 महीने तक चलने वाली राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। ऑनलाइन स्क्रीनिंग के बाद, प्रेजेंट ने देश के हर क्षेत्र में पांच शहरों ( उत्तर में दिल्ली-एनसीआर, पूर्व में कोलकाता, उत्तर-पूर्व में गुवाहाटी, साउथ में बेंगलुरु और पश्चिम में मुंबई) का दौरा किया और क्षेत्रीय ऑडिशंस आयोजित किए। हजारों प्रतियोगियों ने अपने राज्य के किताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। राज्य के शीर्ष 5 फाइनलिस्ट को मुंबई में मेगा ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया, जहां से 30 राज्य विजेताओं का चयन हुआ, जिनमें 29 राज्य से और 1 संघ शासित प्रदेश से हैं। ये सभी विजेता ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इंडस्ट्री एक्सपर्ट और पूर्व पेजेंट टाइटल होल्डर्स , यानी एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल ने प्रतियोगियों का मूल्यांकन सुंदरता, फिटनेस, बातचीत का तरीका, इंटेलिजेंस, व्यक्तित्व, स्टेज प्रजेंस, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास जैसे अलग-अलग मापदंडों पर किया। यह सभी राज्य विजेता आत्म सशक्त और आधुनिक भारतीय महिला की सच्चाई को दर्शाते हैं। 

फेमिना मिस इंडिया 2024 के राज्य विजेता हैं: आभा  कत्रे (फेमिना मिस इंडिया हिमाचल प्रदेश 2024), अमृता सेठी (फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2024),साक्षी जोशी (फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड2024), सुप्रिया दहिया (फेमिना मिस इंडिया हरियाणा 2024), सिफ्टी सिंह सरंग (फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2024), दिव्यांशी बत्रा (फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2024),

निकिता पोर्वल (फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश 2024), विशाखा राय (फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024), अनन्या पांडा (फेमिना मिस इंडिया ओडिशा 2024), रिया नंदिनी (फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2024), अदिति झा (फेमिना मिस इंडिया बिहार 2024), डॉली सिंह (फेमिना मिस इंडिया पश्चिम बंगाल 2024),सहारा सुब्बा (फेमिना मिस इंडिया सिक्किम 2024),अरुंधति सैकिया (फेमिना मिस इंडिया असम2024),ताडू लुनिया (फेमिना मिस इंडिया अरुणाचल प्रदेश 2024),जेंटिरन जामिर (फेमिना मिस इंडिया नागालैंड 2024),चंचुई खाई (फेमिना मिस इंडिया मणिपुर 2024), लालसंग्कीमी (फेमिना मिस इंडिया मिजोरम 2024), निकिता घोष (फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2024),  एंजेलिया एन मारवेइन (फेमिना मिस इंडिया मेघालय 2024), भाव्या रेड्डी (फेमिना मिस इंडिया आंध्र प्रदेश 2024), प्राकृति कंबम (फेमिना मिस इंडिया तेलंगाना 2024), मलीना (फेमिना मिस इंडिया तमिलनाडु 2024), अक्षथा मीटिनाय (फेमिना मिस इंडिया केरल 2024),अपेक्शा शेट्टी (फेमिना मिस इंडिया कर्नाटक 2024), श्रुति राउल (फेमिना मिस इंडिया गोवा 2024), अर्शिया राशिद (फेमिना मिस इंडिया महाराष्ट्र 2024), आयुषी ढोलाकिया (फेमिना मिस इंडिया गुजरात 2024), वैष्णवी शर्मा (फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2024), रेखा पांडे (फेमिना मिस इंडिया संघशासित प्रदेश 2024).

सभी फेमिना मिस इंडिया 2024 के राज्य विजेता अब एक बूट कैंप में भाग लेंगे, जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिजिटल कंटेंट शूट, प्रमोशनल विजिट्स, सबटाइटल प्रतियोगिताएं, पर्सनल इंटरव्यू राउंड और एक पुरस्कार समारोह शामिल होगा, जो ग्रैंड फिनाले के साथ ही समाप्त होगा। 

6 दशकों की सफलता के साथ, यह पेजेंट अब महिलाओं के लिए एक मंच बन चुका है जिसने अनगिनत महिलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दी है। इनमें से कई महिलाएं तो ग्लैमर और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आइकन बन चुकी हैं। फेमिना मिस इंडिया भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है, जिसने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं के जीवन को एक आकार दिया है। अपने 60वें साल में , पेजेंट भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और सौंदर्य को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करने में पूरी लगन से कार्यरत है।

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए इस्पेक्टर कुलदीप मलिक

48 घंटे में सीएम नायब सैनी जम्मू कश्मीर में शहीद हुए इस्पेक्टर कुलदीप मलिक के परिवार से माफी मांगे: वीरेश शांडिल्य 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बोले: हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित उनका कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा शहीद कुलदीप मलिक के परिवार को सांत्वना देने, 48 घंटे के अंदर शहीद के परिजनों को एक करोड़ की राशि दे नायब सैनी सरकार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जींद जिला के गांव निडानी निवासी सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के निवास पर पहुंच उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला ब्राहमण सभा के प्रधान पंडित धर्मवीर, राम मेहर अत्री, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर, राष्ट्रीय सचिव राजिंद्र बिट्टू व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के जिला जींद कैथल के प्रभारी सुरेंद्र पाल केके मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर भारतमाता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के पिता ओमप्रकाश, माता शांति देवी, बेटे नवीन मलिक, संजय मलिक, पत्नी लक्ष्मी मलिक व भाई कृष्ण को सांत्वना दी और कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शहीद परिवार के साथ मरते दम तक खड़ा है। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दुख की बात है कि शहीद कुलदीप मलिक जींद जिला के पहले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे जिन्होंने उधमपुर जिला में आतंकवाद से लोहा लेते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी लेकिन दुख की बात है कि 19 अगस्त 2024 को शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार हुआ था लेकिन 19 अगस्त से लेकर आज 28 अगस्त तक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी या उनका कोई भी कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री न तो शहीद कुलदीप मलिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ न ही आज तक मुख्यमंत्री सहित उनका कोई भी मंत्री शहीद के गांव निडानी पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि देने गया न ही शहीद के माता पिता व दोनों बेटों सहित पत्नी व परिजनों को सांत्वना दी जबकि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी 26 अगस्त को गोहाना आए थे जहां से शहीद का गांव मात्र 25 किलोमीटर था लेकिन मुख्यमंत्री ने शहीद कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि देना जरूरी नहीं समझा। 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ सड़कों से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे और खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ पूरे देश में मुहिम छेड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने शहीद कुलदीप के पिता ओमप्रकाश ने जब बताया कि हरियाणा का कोई मंत्री व मुख्यमंत्री व उनके शहीद बेटे को श्रद्धांजलि देने नहीं आया तो उनकी आंखे नम हो गई कि राजनीति में इतनी गिरावट आ गई कि शहीदों की शहादतों का भी मजाक उड़ाने लग गई। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने जींद के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के अंतिम संस्कार व आज तक उसके घर तक न जाने पर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व उनके मंत्रियों ने शहीद का अपमान कर देश के सच्चे सपूत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा का हरियाणा व देश में सिर झुकाया। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दस दिन बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजनों को एक करोड़ की राशि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नहीं भेजी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहीद कुलदीप मलिक के पिता ओमप्रकाश, माता शांति देवी व शहीद की पत्नी लक्ष्मी मलिक से गांव निडानी में उनके घर जाकर माफी न मांगी तो पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और 48 घंटे के भीतर अगर शहीद कुलदीप मलिक के परिजनों को एक करोड़ की राशि व तमाम शहीदों को दी जाने वाली सुविधाएं न दी तो वह उनका संगठन मुख्यमंत्री का घेराव करेगा। वहीं शांडिल्य ने कहा कि शहीद कुलदीप मलिक के गांव निडानी से गोहाना को जाने वाली सड़क का नाम शहीद कुलदीप मलिक के नाम से रखा जाए। और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नायब सैनी व उनका तमाम मंत्रिमंडल हरियाणा की जनता से भी माफी मांगे जो कौमे अपने शहीदों को भूल जाती है उनका वजूद खत्म हो जाता है।

मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला में 46 डोनर्स ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  26   अगस्त :

गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला में अनुपम स्वीट्स के सामने ब्लड डोनेशन लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 46 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 51 डोनर्स ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 5 को किन्हीं कारणों की वजह से ब्लड डोनेट करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। इस शिविर में लारसन एण्ड टरबो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर रवि 16 डोनर्स को ब्लड डोनेट करवाने के लिए लेकर पहुंचे और उन्होंने भी स्वयं भी रक्तदान किया।  

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

क्लॉथ मार्केट चौक पर  आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए : बजरंग गर्ग

 जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर  आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए- बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26   अगस्त :

 हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू क्लॉथ मार्केट चौक जो आचार्य श्री तुलसी मुनि जी के नाम पर चौक है, उस चौक पर सुंदरीकरण के नाम पर आचार्य तुलसीदास जी के बोर्ड जो लगे हुए थे उनको जिला प्रशासन ने हटा दिए, जिसके कारण जैन समाज व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने तुरंत चौक पर बोर्ड लगाने बाबत बजरंग गर्ग से मुलाकात की। अगर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से चौक पर आचार्य तुलसी चौक के बोर्ड नहीं लगाये‌ तो व्यापार मंडल क्लॉथ मार्केट चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन  2 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि विक्रम संवत 1971 को राजस्थान के नागौर जिले के प्रसिद्ध कस्बे लाडनूं में पिता झूमरमल खटेड़ के घर माता वदंना के घर जन्मे और इंदिरा गांधी राष्टरीय एकता पुरस्कार, भारत ज्योति, युग प्रधान, गणाधिपति, हकीम खां, सूर खां का आदि आदि अलंकरण से सुशोभित व सरकार,समस्त धर्म संघ,समाज ओर संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित होने वाले श्री तुलसी जी आचार्य जी के साथ सिर्फ जैन समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। हिसार शहर में चौकों के जो नाम संतों व महापुरुषों के नाम से रखे हुए उन चौकों के नाम से किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर तुरंत प्रभाव से आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए ताकि जैन समाज व आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति जो भारी नाराजगी है, उस नाराजगी को दूर किया जा सके।

हर साल किडनी फेल्योर के 2.2 लाख नए मरीज : डॉ. श्रीवास्तव

  • हर साल किडनी फेल्योर के 2.2 लाख नए मरीज, ट्रांसप्लांट केवल 6000 में- डॉ. अविनाश श्रीवास्तव
  •  पंजाब के सबसे बड़े सुपरस्पेशलिटी नेटवर्क लिवासा ने 1200 सफल किडनी प्रत्यारोपण पूरे किए।
  •  अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर 850 मिलियन लोगों को विभिन्न कारणों से किडनी की बीमारियाँ हैं। – डॉ. पारस सैनी।
  •  उच्च रक्तचाप, मधुमेह, बीपीएच, गुर्दे की पथरी और यूटीआई भारत में गुर्दे की विफलता के मुख्य कारण हैं -डॉ इमरान हुसैन
  •  भारत में अंगों के 3 लाख से अधिक रोगियों की प्रतीक्षा सूची – डॉ. इमरान हुसैन
  •  क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) दुनिया भर में प्रति वर्ष कम से कम 2.4 मिलियन मौतों का कारण बनता है और अब यह मृत्यु का छठा सबसे तेजी से बढ़ता कारण है। – डॉ. पारस सैनी।
  •  लाइव डोनर्स से किडनी ट्रांसप्लांट में भारत दूसरे स्थान पर- डॉ.राधिका गर्ग।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर, 26 अगस्त :

क्रोनिक किडनी रोग और किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल अमृतसर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ निदेशक यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, कंसल्टेंट यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट डॉ. पारस सैनी, कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी डॉ. एचके इमरान हुसैन और कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी डॉ. राधिका गर्ग मौजूद थे।        

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने कहा, ” कहा कि “हमारे देश में हर साल 2.2 लाख नए मरीजों में क्रोनिक किडनी फेल्योर विकसित होता है और यह मृत्यु का छठा सबसे तेजी से बढ़ता कारण भी है, जो 2040 तक 5वां प्रमुख कारण बन सकता है।उच्च रक्तचाप, मधुमेह, बीपीएच, अनुपचारित गुर्दे की पथरी और यूटीआई भारत में गुर्दे की विफलता के मुख्य कारण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लिवासा अस्पताल, जो अब पंजाब का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी नेटवर्क है, ने 05 अस्पतालों, 750 बिस्तरों, 280 आईसीयू बिस्तरों के साथ पंजाब में 1200 सफल किडनी प्रत्यारोपण पूरे किए हैं। डॉ राका ने यह भी बताया कि आइवी अस्पताल में हम सभी प्रकार के लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं, जिसमें उच्च जोखिम वाले ट्रांसप्लांट, बाल चिकित्सा ट्रांसप्लांट स्वैप मामले, एबीओ असंगत ट्रांसप्लांट (गैर रक्त समूह विशिष्ट) और रीडो ट्रांसप्लांट शामिल हैं। यहां तक कि देहरादून, जम्मू, लखनऊ, कानपुर, बिहार, झारखंड, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे दूर-दराज के इलाकों के मरीजों ने भी लिवासा अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण कराया है।

डॉ. अविनाश ने यह भी बताया कि लिवासा अस्पताल अमृतसर को कैडवेरिक ट्रांसप्लांट करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है और अस्पताल ने कैडवेरिक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों का पंजीकरण शुरू कर दिया है।इस बात पर चर्चा करते हुए कि क्रोनिक किडनी फेल्योर किस प्रकार किडनी को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचाता है, डॉ. इमरान हुसैन ने कहा, “क्रोनिक किडनी फेल्योर (सीआरएफ) प्रकृति में प्रगतिशील है और किडनी को अपरिवर्तनीय क्षति मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, संक्रमण, मूत्र रुकावट, पथरी के कारण हो सकती है। रोग और कुछ विरासत में मिली असामान्यताएँ। क्रोनिक रीनल फेल्योर (या अंतिम चरण रीनल रोग – ईएसआरडी) के उन्नत चरण में हेमोडायलिसिस (विषाक्त पदार्थों और अपशिष्ट उत्पादों से रक्त को फ़िल्टर करना) या निरंतर एंबुलेटरी पेरिटोनियल डायलिसिस (सीएपीडी) जैसे रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (आरआरटी) के कुछ रूप की आवश्यकता होती है। पिछले एक दशक में इस बीमारी का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है, और उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, तनाव और अस्वास्थ्यकर खान-पान जैसे जोखिम कारकों में वृद्धि के कारण इसके और बढ़ने की उम्मीद है।लंबे समय में मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट के फायदों के बारे में बताते हुए यूरोलॉजिस्ट और रीनल ट्रांसप्लांट कंसल्टेंट डॉ. पारस सैनी ने कहा कि सभी तरह की किडनी ट्रांसप्लांट सेवाएं अब लिवासा अस्पताल अमृतसर में पूरी तरह से चालू हैं और लिवासा अमृतसर में एकमात्र अस्पताल है जो सेवाएं दे रहा है।

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए. उन्होंने यह भी साझा किया कि ने कहा कि हर 10 मिनट में एक व्यक्ति अंग प्रत्यारोपण प्रतीक्षा सूची में जुड़ जाता है और भारत में एक अंग के लिए हर दिन 20 लोग मर जाते हैं। 3 लाख से ज्यादा मरीज अंगदान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अंगदान का इंतजार कर रहे 10 फीसदी से भी कम मरीजों को समय पर अंगदान मिल पाता है। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार प्रति दस लाख आबादी पर केवल एक डोनर उपलब्ध है। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. राधिका गर्ग ने कहा, “ने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर, 1.4 बिलियन लोगों की आबादी के साथ, प्रति मिलियन जनसंख्या (पीएमपी) पर अंग दाताओं के रूप में 0.08 व्यक्ति हैं। दुनिया भर के आँकड़ों की तुलना में यह अविश्वसनीय रूप से छोटी और महत्वहीन संख्या है। हालाँकि अंगदान के मामले में भारत विश्व में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है, लेकिन भारत में केवल 0.01 प्रतिशत लोग ही मृत्यु के बाद अंगदान करते हैं।  लिवर के बाद किडनी सबसे अधिक आवश्यक अंग है।  अंगदान की प्रतीक्षा कर रहे 85% लोगों को किडनी की आवश्यकता होती है और किडनी भारत में सबसे अधिक दान किया जाने वाला अंग है। अंग दान करके, एक मृत दाता व्यक्ति अंग दान के माध्यम से 8 व्यक्तियों की जान बचा सकता है और ऊतक दान के माध्यम से 50 से अधिक लोगों के जीवन को बढ़ा सकता है।इस अवसर पर, लिवासा अस्पताल अमृतसर के महाप्रबंधक संचालन डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा कि “हमारे अस्पताल में अत्याधुनिक 8 बिस्तरों वाला डायलिसिस केंद्र है और हम 24 x 7 डायलिसिस सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसमें पर्माकैथ, एवी फिस्टुला, रीनल बायोप्सी और सेंटरलाइन्स जैसी इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि आइवी हॉस्पिटल मोहाली ईसीएचएस, सीजीएचएस, ईएसआई, सीएपीएफ और सभी प्रमुख टीपीए और कॉरपोरेट्स के साथ सूचीबद्ध है।

अंगदान का महत्व• कई सदस्यों के जीवन को बचाना, क्योंकि एक शव दान अंतिम चरण के अंग क्षति से पीड़ित 8 सदस्यों को जीवन सहायता प्रदान कर सकता है।

  1. रोगी और उनके परिवार के जीवन की गुणवत्ता में सुधार।
  2. अंग विफलता के लिए दीर्घकालिक चिकित्सा उपचार की तुलना में समग्र स्वास्थ्य देखभाल लागत को कम करना।
  3. अंग उपलब्धता की कमी को संबोधित करना, जिससे उन रोगियों के लिए प्रतीक्षा समय कम हो जाएगा जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

किडनी रोग से बचाव के उपाय:

1. मधुमेह, उच्च रक्तचाप को प्रबंधित करें।

2. नमक का सेवन कम करें:

3. प्रतिदिन 8-10 गिलास पानी पियें

4. पेशाब करने की इच्छा का विरोध न करें

5. ढेर सारे फलों सहित संतुलित आहार लें।

6. स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ पियें

7. शराब और धूम्रपान से बचें

8. रोजाना व्यायाम करें

9. स्व-दवा से बचें, विशेषकर दर्द निवारक दवाओं से।

10. अपने डॉक्टर से चर्चा किए बिना प्रोटीन सप्लीमेंट और हर्बल दवा लेने से पहले सोचें

कॉकटेल गार्डन रोमियो लेन का  ज़ीरकपुर में आगाज़

ट्राइसिटी का सबसे बड़ा कॉकटेल गार्डन रोमियो लेन का  ज़ीरकपुर में आगाज़

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 अगस्त :

ट्राईसिटी का  सबसे बड़ा  कॉकटेल गार्डन रोमियो लेन ज़ीरकपुर में लांच हो गया है जिससे यहां पाक कला की उत्कृष्टता और नाइटलाइफ़ के एक नए युग की शुरुआत हुई है। अपने विशिष्ट ‘एएम टू पीएम’ एक्सपीरियंस और शानदार सनसेट दृश्यों के लिए प्रसिद्ध, रोमियो लेन एक बड़े टैरेस कैफे के साथ जीरकपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए मनोरंजन और भोजन प्रदान करेगा।गोवा, दिल्ली और गुड़गांव जैसे शहरों में पहले से ही एक प्रसिद्ध नाम, रोमियो लेन पूरे भारत में लाइव नाइटलाइफ़ और नवीन भोजन का पर्याय बना हुआ है।

जीरकपुर में अपने विस्तार के साथ, रोमियो लेन अब 16 शहरों में संचालित हो रहा है जबकि दुबई सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 और शाखाएं खोलने की इसकी योजना बनाई गई है।

रोमियो लेन के चेयरमैन सौरभ लूथरा ने लॉन्च पर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि ज़ीरकपुर एक उभरता हुआ शहर है, जिसकी बढ़ती आबादी नए अनुभवों और उच्च गुणवत्ता वाले भोजन विकल्पों के लिए उत्सुक है। हमने यहां एक ऐसी जगह की जरूरत महसूस की जो दिन भर के अलग-अलग मूड को पूरा करते हुए आराम और उत्साह दोनों प्रदान करे। रोमियो लेन हमारी इस आवश्यकता का उत्तर है -एक ऐसा स्थान जहां लोग शांत सुबह की कॉफी से लेकर रात तक के आनंददायक भोजन का लुत्फ़ उठा  सकते हैं।”

फ्रैंचाइज़ पार्टनर मुनीश अरोड़ा ने मीडिया अतिथियों से बातचीत की और उन्हें रोमियो लेन ब्रांड के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का एहसास कराया।

इस अवसर पर मुनीश अरोड़ा ने रोमियो लेन के जीरकपुर लांच करने की बात को साझा करते हुए कहा कि जीरकपुर के तेजी से विकास और यूनिक लाइफस्टाइल के अनुभवों की बढ़ती मांग ने इस  बेहतरीन गंतव्य रोमियो लेन को निवासियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाया है।

हमने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जो मॉडर्न कम्फर्ट के साथ नेचर इंस्पायर्ड एसथेटिक्स का मिश्रण है, जो एक यादगार अनुभव प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य निवासियों को एक ऐसी जगह प्रदान करना है जहां वे भोजन और मनोरंजन का सर्वोत्तम आनंद लेने के साथ-साथ रोजमर्रा की भागदौड़ के बाद यहां सुकून के पल गुजार सके।

रोमियो लेन ज़ीरकपुर केवल एक स्थान मात्र ही नहीं बल्कि यह विकास के पथ पर अग्रसर शहर के विकास का प्रतीक भी है, जो निवासियों को आराम करने, भोजन करने और सामाजिक मेलजोल के लिए एक गतिशील स्थान प्रदान करता है। अपनी अनूठी अवधारणा और आकर्षक माहौल के साथ, रोमियो लेन ज़ीरकपुर के उभरते सामाजिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।  

राशिफल, 28 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

28  अगस्त :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28  अगस्त :

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित खेल व चिकित्सा, उत्पादन विक्रय तथा कला के क्षेत्रों में वांछित बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। ऐसे में मन प्रसन्न होगा। किन्तु स्वजनों के मध्य किसी बात में तनाव हो सकते है। वहीं आज धन लाभ की स्थिति सामान्य तौर पर बनी हुई होगी। जिससे मन प्रसन्न होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्मिक जीवन में रूतबे को देने वाला होगा। चाहे वह उत्पादन व विक्रय के क्षेत्र हो या फिर संबंधित सेवाओं के क्षेत्र हो, निश्चित तौर पर लाभ होगा। किन्तु कोई नजदीकी आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य स्तर का होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर परिवार के सदस्यों के साथ चाहत को देने वाला हेागा। आप उन्हें सहयोग देने तथा सुनने में दिलचस्प होगे। बहुत सम्भव है। किसी यात्रा व प्रवास हेतु आज जना होगा। यदि आप अध्ययनरत हैं या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो निश्चित तौर पर सफल होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्मिक व व्यापारिक जीवन में शानदार बना हुआ होगा। किये गये प्रयासों से लाभान्वित होगे। यदि आप किसी अचल सम्पत्ति की खरीद के लिये उत्साहित हैं, तो सफल होगे। किन्तु प्रयासों को कमजोर न करें। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः सधे हुये व्यायामों को जारी रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर तन की ताकत व मन मे उत्साह को भरने वाला होगा। अतः पूरी मुस्तैदी से प्रयासों को जारी रखें, तो सफल होगे। वहीं आजीविका के क्षेत्रों में वांछित सफलता की स्थिति होगी। यदि कोई वाहन या फिर आधुनिक जरूरत की वस्तुओं को खरीदने के लिये सोच रहें है। तो सफल होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित राजनैतिक व समाजिक जीवन में नेतृत्व क्षमताओं को देने वाला होगा। जिससे मन प्रसन्न होगा। किन्तु विरोधियों से मिल रही लगातार चुनौती से परेशान होगे। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः खान-पान का पूरा ध्यान  दे तो अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  अगस्त :

धनु/Sagittarius

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर बेहतर दिनचर्या की तरफ बढ़ाने वाला होगा। यदि आप किसी पाठ्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर सफल होगे। पे्रम संबंधों में साथी के मध्य चाहत की स्थिति होगी। जिससे मन में प्रसन्नता होगी। किन्तु अदालती मामलों में कुछ परेशनी की स्थिति हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  अगस्त :

मकर/Capricorn

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्य क्षेत्र में आ रही जटिलताओं को दूर करने के मौकों को देने वाला होगा। वहीं पूंजी निवेश व विदेश में लाभ हेतु कुछ वक्त लग सकता है। स्वास्थ्य में उदर विकारों से परेशान होगे। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें तो अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर सुख व सौभाग्य को उन्नत किस्म का करने वाला होगा। यदि शरीर में कोई रोग व पीड़ा हैं, तो आज रोगप्रतिरोधक बढ़ाने में सक्षम होगे। पे्रम संबंधों में साथी के मध्य लगाव होगा। किन्तु इस दिशा में आपको भी सकारात्मक होने की जरूरत होगी। वहीं भवन वाहन में सावधानी रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  अगस्त :

मीन/Pisces

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 28 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28  अगस्त 2024

नोटः आज सर्वार्थ सिद्धि योग है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, जब किसी खास दिन कोई खास नक्षत्र पड़ता है, तो सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है। वार और नक्षत्र के संयोग से यह योग बनता है. ज्योतिष के मुताबिक, सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सभी ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं और व्यक्ति को सफलता दिलाने में मदद करते हैं। इसलिए, इस योग में कोई नया काम शुरू करना या संपत्ति, वाहन आदि खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः दशमी रात्रिः काल 01.20 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा अपराहन् काल 03.53 तक, 

योग वज्ऱ सांय काल 07.12 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.01, सूर्यास्तः 06.43 बजे।

rashifal

राशिफल, 27 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

27  अगस्त :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27  अगस्त :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27  अगस्त :

मिथुन/Gemini

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित राजनैतिक व कार्मिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा को कमजोर कर सकता है। यदि आप भूमि व भवन को क्रय करने की सोच रहें है, तो सफल होगे। किन्तु कानूनी पहलुओं की उपेक्षा से बचे तो अच्छा होगा। पूंजी निवेश व विदेश में लाभ हेतु और वक्त देना होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर सूचना, संवाद, कला, खेलादि के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त के मौकों को देने वाला होगा। वहीं स्वास्थ्य में रोग व पीड़ाओं की स्थिति समाप्त होने के संकेत देने वाला होगी। आज किसी धार्मिक लाभ व परोपकार के कामों को पूरा करने में लगे हुये होगे। घर में माता-पिता से लगाव होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर स्वजनों के मध्य बढ़ रही दूरियों को हटाने में कारगर होगा। यदि सेहत में कोई रोग व पीड़ा है, तो उसके दूर होने के आसार होगे। किन्तु इस दिशा में आपको कुछ कदम आगे बढ़ना होगा। पूंजी निवेश व विदेश में अच्छे लाभ के अवसर होगे। वहीं धन व्यय का स्तर बढ़ा हुआ होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर यश व कीर्ति प्रदाता होगा। परिणामतः किये गये प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज का दिन अनुकूल होगा। परिणामतः नियमित व्यायामों की तरफ आपका रूख होगा। पूंजी निवेश व विदेश में बढ़त हेतु और वक्त देने की जरूरत होगी। अतः धैर्य रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्य व व्यापार के सिलेसिले में दूरस्थ स्थानों की यात्रा में भेजने वाला होगा। यदि आप किसी बड़े व्यापारी और दूरस्थ स्थानों में किसी इकाई को संचालित करने की योजना में हैं, तो सफल होगे। किन्तु कठिनाइयां भी होगी। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27  अगस्त :

धनु/Sagittarius

इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित तकनीक, प्रबंधन, कला, शिक्षा के क्षेत्रों मे ख्याति प्रदाता होगा। किये गये प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। वहीं संबंधित आय के स्रोतों को सुदृढ़ करने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में साथी के मध्य वांछित वस्तुओं की खरीद के लिये सहमति होगी। किन्तु कानूनी मामलों में परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27  अगस्त :

मकर/Capricorn

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर सैन्य, सुरक्षा, उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। जिससे मन में प्रसन्नता होगी। यदि आप निजी व सरकारी क्षेत्रों में सेवारत हैं, तो कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग में निभानी होगी। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर लेखन, प्रबंधन, उत्पादन व विक्रय के मामलों में अच्छी बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। हालांकि प्रतियोगी क्षेत्रों में सफल होने के लिये पूरे मन से और समीक्षात्मक तैयारी करनी होगी। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर हो सकता है। अतः खान-पान का ध्यान दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27  अगस्त :

मीन/Pisces

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित उत्पादन व विक्रय के सिलसिले में दूर-दराज के क्षेत्रों में भेजने वाला होगा। ऐसे में संबंधित कामों को पूरी मुस्तैदी से करने मे फायदा होगा। वहीं सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः अपने खान-पान के स्तर को पुष्ट करें तो अच्छा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा