बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाएं: शांडिल्य
वीरेश शांडिल्य बोले: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भारत सरकार के साथ किसी भी मदद को बंगलादेश जाने को तैयार, बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बुरे वक्त में भारत सरकार पूरा सम्मान दे
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 अगस्त :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बंगलादेश में जिस तरह तख्ता पलटकर आतंक फैलाया जा रहा है और हिन्दुओं व हिन्दु मंदिरों पर हमले हो रहे हैं इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सर्वदलीय बैठक बुलाएं और बंगलादेश के हिन्दुआें सहित जो भी लोग वहां आतंक का शिकार हैं उन्हें बचाने की पहल करें
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जो इन दिनों दिल्ली हैं और उन्होंने हिन्दुस्तान पर विश्वास करते हुए बुरे वक्त में शरण ली ऐसे में भारत सरकार व विपक्ष पूरी तरह शेख हसीना का सम्मान व सुरक्षा करे क्योंकि बुरे वक्त में दी मदद को कोई नहीं भूलता।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने को लेकर भारत सरकार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों की जरूरत है तो वह जाने को तैयार हैं और जिस तरह का आतंक बंगलादेश में फैलाया गया किसी भी देश का कानून व संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। भारत के प्रधानमंत्री को फिलहाल विपक्षी दलों से बात कर बंगलादेश में हिन्दु मंदिरों व हिन्दुओं को सुरक्षित करने को लेकर पूरी ताकत लगानी चाहिए।
वहीं शांडिल्य ने हिन्दुस्तान के विपक्ष के नेताओं से अपील की है कि बंगलादेश को लेकर कोई ऐसा ब्यान न दें जिसमें हिन्दु मुस्लिम भाईचारा खंडित हो और हिन्दुस्तान की सोच हिन्दुस्तान की आवाम की सोच ऐसी नहीं है जो कभी इस तरह की घटना को हिन्दुस्तान में अंजाम दे। हिन्दुस्तान की सरकारें हर वर्ग के बारे में तब से सोचती हैं जब से देश आजाद हुआ। हालांकि 1947 में देश आजाद हुआ और जो मुसलमान पाकिस्तान जाना चाहते थे वह गए लेकिन जो मुसलमान हिन्दुस्तान में रह गए उन मुसलमानों को आज भी हिन्दुस्तान अपना परिवार समझता है इसलिए बंगलादेश की इस वक्त भारत सरकार व हिन्दुस्तान का विपक्ष हर संभव मदद करे, हर जगह राजनीति व हर जगह ब्यानबाजी उचित नहीं।