हरियाणा बनाओ अभियान ने ज्ञापन सौंपा  

  • हरियाणा बनाओ अभियान ने कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा को ज्ञापन सौंपा  
  • हरियाणा के सभी नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को भी ज्ञापन भेजा   
  • प्रदेश की नई राजधानी व अलग हाई कोर्ट के मुद्दे पर हरियाणा के राजनीतिक नेताओं पर दबाव बनाने के लिए आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में बड़ी सार्वजनिक बैठकें बुलाई जाएंगी : रणधीर बधरान  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :

हरियाणा बनाओ अभियान संस्था ने राजधानी और हरियाणा के अलग उच्च न्यायालय के मुद्दे का समर्थन करने के लिए गुरुमुख सिंह, बसपा प्रभारी, हरियाणा के माध्यम से कुमारी मायावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बसपा को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष रणधीर सिंह बधरान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुमुख सिंह ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले पर बसपा के उच्च स्तर पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब आने वाले विधान सभा चुनाव में नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय हरियाणा की जनता का मुख्य  मुद्दा होगा। हरियाणा बनाओ अभियान में हरियाणा के सभी नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को भी ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान  संयोजक, हरियाणा बनाओ अभियान, यशपाल राणा एडवोकेट, रवि कांत सैन एडवोकेट, भारत भूषण बाल्मीकि एडवोकेट और कई अन्य वकील भी मौजूद थे। हरियाणा बनाओ अभियान हरियाणा ने राजनीतिक नेताओं से  हरियाणा के क्षेत्र में नई राजधानी और हरियाणा के नए उच्च न्यायालय के मुद्दे को हल करने के लिए राजनीतिक स्तर पर अभियान का समर्थन करने की मांग की। अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि हरियाणा के सभी  निर्वाचन क्षेत्रों में विधान सभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की मांग सौंपी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल अभियान में उठाई गई हरियाणवी जनता की मांग का विरोध कर रहा है तो विधान सभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। हरियाणा में विधान सभा चुनाव के प्रत्येक उम्मीदवार को नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की मांग का सामना करना पड़ेगा। हरियाणा बनाओ अभियान से जुड़े अधिवक्ताओं ने पहले ही कई उम्मीदवारों को ज्ञापन सौंप दिया है और पिछले दो वर्षों से वे हरियाणा के सभी निवासियों के व्यापक सार्वजनिक हित में अलग उच्च न्यायालय और हरियाणा की नई राजधानी के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं।  

 डीएम व महंत राजू दास में हुई बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं : शांडिल्य

  • योगी राज में महंत राजू दास की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण, संत हिंदुस्तान के पथ प्रदर्शक : वीरेश शांडिल्य 
  •  डीएम व महंत राजू दास में हुई बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं: शांडिल्य
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भेजा पत्र संतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए योगी विशेष एडीजीपी लेवल के अधिकारी को कमान सौंपे : शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

संत समाज के पथ प्रदर्शक एवं हिंदुस्तान के धरोहर है और अयोध्या के डीएम द्वारा हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ अमर्यादित व्यवहार विश्व हिन्दू तख्त बर्दाश्त नहीं करेगा उपरोक्त शब्द जारी प्रेस बयान में विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे । शांडिल्य ने कहा महंत राजू दास की डीएम से बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं है और दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सुरक्षा हटाकर आपसी विवाद के कारण महंत राजू दास की जानमाल का नुकसान करने का काम डीएम अयोध्या ने किया है । वीरेश शांडिल्य ने आज इस बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महंत राजू दास मामले में डीएम पर कारवाई की माँग की है । वीरेश शांडिल्य ने कहा संतों का अपमान किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और योगी सरकार में संतों के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले अधिकारी पर सख़्त कारवाई की जाएँ । शांडिल्य ने कहा सुरक्षा हटाकर महंत राजू दास की जान दावँ पर लगाते हुए आपसी विवाद के कारण सुरक्षा वापसी का अयोध्या व देश में अच्छा संदेश नहीं गया । शांडिल्य ने कहा स्टेट्स सिफ़ारशी या स्टेट्स सिम्बल के लिए बल्कि जानमाल को सुरक्षित करने के लिए किसी को भी दी जाती है । शांडिल्य ने कहा उत्तर प्रदेश सहित देश के तमाम संतों की सुरक्षा रिव्यू की जाएँ और सनातन धर्म को मजबूत कर रहे संतों की तरफ से अगर कोई सुरक्षा देने बारे शिकायत मिलती है तो इसके लिए विशेष एडीजीपी लेवल के अधिकारी को संतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश में कमान दी जाएँ । शांडिल्य ने कहा यह अधिकारी सिर्फ संतों के मामलों की विशेषकर देखरेख करें । शांडिल्य ने कहा महंत राजू दास को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएँ ।

” मेक- ए- पा- जिटिव चेंज  – ” पपीज़ के साथ पेंटिंग में 40 युवाओं ने हिस्सा लिया

::: की इन बेजुबानों को अपनाने की अपील

बेजुबानों की निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी हुई  एनजीओ अप लिफ्टिंग स्ट्रे फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में पहली बार पपीज के साथ पेंटिंग का आयोजन किया । फाउंडेशन की फाउंडर मुस्कान शर्मा ने बताया कि वह करोना  काल से इन बेजुबान जानवरों व पशुओं की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है और वह चाहती हैं कि सभी शहारवासी निस्वार्थ भाव से इन बेजुबान जानवरों को अपनाएं , इसी उद्देश्य से उन्होंने इस मैसेज को युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं सभी तक पहुंचाने के लिए सेक्टर 7 के सोशल में इस कार्यक्रम पैन्ट विद  पपीज एंड अडॉप्ट वन टू का आयोजन किया । 

मुस्कान ने बताया कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला क्योंकि आज रविवार था  शहर के युवा काफी संख्या में  सोशल  पहुंचे हुए थे और इस इवेंट को देखकर वह दंग रह गए और ब्रश लेकर अपना हाथ आजमाने में जुट गए।

मुस्कान का मानना है कि ये बेजुबान भी हमारे समाज का ही हिस्सा है और जाने अनजाने में हमारी सहायता भी करते हैं तो क्यों ना हम इन्हें अडॉप्ट करें।

अंबाला एक्सईएन से मिले पार्षद बहादुर राणा ककराली

ककराली से खानपुर ब्राह्मणा सड़क निर्माण हेतू अंबाला एक्सईएन से मिले पार्षद बहादुर राणा ककराली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 25 जून  :

जिला परिषद् वार्ड संख्या आठ के अन्तर्गत सड़क जो कि गांव खानपुर ब्राह्मणा से ककराली तक लगभग दो किलोमीटर की है जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने बताया कि यह सड़क मंडी बोर्ड शहजादपुर अंबाला के अंतर्गत पड़ने के कारण काफी परेशानी हो रही है जो कि लगभग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है इस सड़क से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं जो बरसात होने पर रास्ता बंद हो जाता है और सभी को बड़ी परेशानी होती है क्योंकी क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव इसी सड़क से शहजादपुर जाते है लेकिन सड़क की खराब हालत से सभी परेशान है पार्षद ने बताया कि उन्होंने इस सड़क बारे जिला परिषद् की हाउस की बैठक जो कि बीते दिनों 20 जून को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में थी उसमें यह मुद्दा उठाया लेकिन यह मामला अंबाला जिले का होने कारण अधिकारी बेबस थे, आज जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा अंबाला में कृषि विपणन मंडी बोर्ड के एक्स ई एन नवीन कुमार से उनके कार्यालय में मिले जिस दौरान उन्होनें भरोसा दिलाया कि आगामी एक महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा इस दौरान उन्होनें कहा कि लगभग दस दिनों बाद टैंडर जारी हो जाएगा जो 14  दिन की समय सीमा में अलॉट हो जाएगा तो एक महीने में कार्य शूरु हो जाएगा और आगामी दो महीने में सड़क बन कर तैयार हो जाएगी जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने कहा कि इस कार्य में अंबाला के जिला परिषद् प्रधान राजेश कुमार लाडी ने हमारा साथ दिया जिस कारण ऑफिशियली यह कार्य पूरा हो चुका है और अब टेंडर जारी होने के पश्चात सड़क कार्य जल्दी पूर्ण होगा

सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

  • हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए सीएम के नाम डीसी की अनुपस्थिति में SDM गौरव चौहान पंचकुला को सौपा ज्ञापन
  • 27 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  25 जून :

जिला पंचकूला में विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन (हिपवा), हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढांडा के आह्वान पर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश तथा जिला उपाध्यक्ष  BMS कृष्ण कटारिया की गरिमामई उपस्थिति में हमारे जिला प्रधान विक्रम रेढू पंचकुला, जसविंदर सिंह संयुक्त सचिव राज्य कार्यकारिणी की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नाम SDM गौरव चौहान को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि वे इस ज्ञापन को 27 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाये। SDM ने उपस्थित हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन को समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएंगे। इससे पहले सांकड़ों की संख्या में हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने लघु सचिवालय के  नजदीक स्थित मेजर संदीप सांकला पार्क नजदीक बेला Vista चौंक में एकत्रित होकर आगामी रणनीति पर विचार किया और संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल जो संगठन से नहीं जुड़े हैं, उन्हें संगठन से जोडऩे बारे विचार विमर्श किया।


जिला प्रधान विक्रम रेढू ने बताया कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है, जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण बारे निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, मिशन/केंद्रीय स्कीम, सांविधिक निकायों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 5000 हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करें। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी लेकर आएं, उसे ओपन रखा जाए ताकि इस पॉलिसी में रेगुलर न होने वाले हारट्रोन कर्मचारी एक निश्चित अंतराल के बाद रेगुलर हो सके।

एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता से पीड़ित है बीजेपी – हुड्डा

  •                  बीजेपी ने ओबीसी क्रीमी लेयर लिमिट को घटाकर लाखों ओबीसी से छीना आरक्षण- हुड्डा
  •                  आरक्षण खत्म होने की वजह से नौकरी व उच्च शिक्षा से वंचित हुए हजारों ओबीसी बच्चे- हुड्डा
  •                  एससी-ओबीसी को शिक्षा, नौकरी व आरक्षण से वंचित करना चाहती है बीजेपी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी पूरी तरह एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। इसलिए जब से प्रदेश की सत्ता में भाजपा आई है, वो लगातार दलित और पिछड़ों के आरक्षण व अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की क्रिमी लेयर को 8 लाख से घटकर 6 लाख किया था। साथ ही इसमें बीजेपी ने कृषि और वेतन की आय को भी जोड़ दिया। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 27.5.2013 को क्रीमी लेयर की आय सीमा को निर्धारित करते हुए इससे कृषि और वेतन की आय को अलग कर दिया गया था।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आज केंद्र की क्रीमी लेयर लिमिट भी 8 लाख रुपये है। लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 6 लाख कर दिया और इसमें कृषि व वेतन की आय भी जोड़ दी। इसके चलते पिछड़ा वर्ग के लाखों लोग आरक्षण के अधिकार से वंचित हो गए। अब पिछड़ा वर्ग के सामने बीजेपी की सच्चाई उजागर हो गई तो बीजेपी की तरफ से ये लिमिट को बढ़ाकर वापस 8 लाख करने की बात कही जा रही है। जबकि इसको लेकर अभी तक कोई सरकारी दस्तावेज सामने नहीं आया है। इसके बारे में सीएमओ की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की नौकरियों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन बीजेपी जानबूझकर इन पदों को नहीं भर रही। क्योंकि पक्की भर्तियां होंगी तो एससी और ओबीसी को आरक्षण देना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। इसलिए पिछड़ा वर्ग के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं और एक बड़ा बैकलॉग प्रदेश की नौकरियों में इकट्ठा हो गया है। इसके विपरीत कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आरक्षण का उचित लाभ देने के लिए कई कदम उठाए गए। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की अलग-अलग कैटेगरी बनाकर उनको आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया था। ग्रुप-ए को 10% और ग्रुप-बी को 5% आरक्षण दिया था, जबकि उससे पहले कुल मिलाकर ओबीसी आरक्षण सिर्फ 10% था।

हुड्डा ने बीजेपी से निम्नलिखित सवाल पूछे हैं-

1.     किस मानसिकता के तहत बीजेपी ने ओबीसी क्रीमी लेयर की लिमिट घटाकर 6 लाख किया था?

2.     पिछड़ा विरोधी अन्यायपूर्ण फैसले के लिए बीजेपी ने अबतक माफी क्यों नहीं मांगी? 

3.     बीजेपी के इस फैसले ले लाखों ओबीसी को इतने साल में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

4.     पिछड़ा वर्ग समाज के बच्चों के MBBS में एडमिशन कैंसल हुए। हरियाण सरकार के अधीन इंजिनियरिंग, MBBS, नॉन टेक्निकल कोर्सेज में एडमिशन से 7 साल तक ओबीसी बच्चों को वंचित होना पड़ा, उसकी भरपाई कौन करेगा?

5.     पिछले 7 साल से क्रीमी लेयर पर केस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में किया हुआ है। इसमें ओबीसी समाज की जीत हुई थी। उसमें लाखों रुपये का खर्च आया उसकी भरपाई कौन करेगा ?

6.     क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को ना मानने को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध हाई कोर्ट में अवमानना का केस चल रहा है, जिसका फैसला ओबीसी के हक में आना तय था। इसीलिए अपनी खाल बचाने के लिए अब बीजेपी क्रीमी लेयर लिमिट को बढ़ाने का ड्रामा क्यों कर रही है?

7.     ओबीसी बैकलॉग ना भरकर बीजेपी ने लाखों ओबीसी परिवारों से खिलवाड़ किया, इसकी भरपाई कौन करेगा?

8.     HKRN में एससी-ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया? कौशल निगम के जरिए पक्की नौकरियों को क्यों खत्म किया गया?

9.     बीजेपी इस बार भी लोकसभा चुनाव में दस सीटों पर एक भी BC (A)  उम्मीद्वार को टिकट क्यों नहीं दिया? 

10.    किसके दबाव में सीएमओ ने ओबीसी क्रीमी लेयर वाला सोशल मीडिया पोस्ट डिलिट किया? 

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कभी भी दलित और पिछड़ा समाज की भलाई के बारे में नहीं सोच सकती। सभी को इस सरकार की नीयत और विचारधारा का पता चल चुका है। इसीलिए दलित-पिछड़ा वर्ग ने मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया। उसी का बदला लेने के लिए बीजेपी प्रदेश से सरकारी नौकरियों और सरकारी शिक्षा तंत्र को खत्म कर रही है, ताकि वंचित वर्गों को शिक्षा, आरक्षण व नौकरी से वंचित रखा जा सके।

खेल और खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करेंगे : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25  जून :

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हल्का यमुनानगर के गाँव कनालसी पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का कनालसी गाँव वासियों व वालीबाल टूर्नामेंट कमेटी ने स्वागत किया। काँग्रेस पार्टी की सरकार आने पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा । कांग्रेस पार्टी ने अधिकारी लेवल तक के पद देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया था मान सम्मान और भाजपा ने हरियाणा के खिलाड़ियों और बेटियों को अपमानित करने का काम किया है। 

शहर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है केवल प्राइवेट अकेडमी खोलकर खेल को भी एक व्यापार बना दिया है। सरकार को खिलाड़ियों को खुद सुविधा देनी चाहिए । गाँव और शहर का गरीब व्यक्ति कहाँ से इतने पैसे खर्च करके खेल में भाग ले सकता है । हर एक जगह सरकार गरीब और मध्यम  वर्ग के बच्चों को पीछे धकेलने में लगा हुआ है। काँग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही खिलाड़ियों को विशेष सुविधा और प्रोत्साहन राशि और पद देने का काम किया जाएगा। मौके पर नीरज राणा कनालसी ,प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , प्रवीण काम्बोज भोगपुर सरपंच , गुरबख्श कनालसी , लक्की सरपंच अमादलपुर , पूर्व सरपंच मेघराज राणा , पूर्व सरपंच राजेश राणा , अभी वालिया , रवि वर्मा जेल्ला, रमेश कनालसी, देवेंद्र राणा कनालसी , शम्मी पाल ,आदि मौजूद रहे।

आईएसबीटी सेक्टर – 43 चंडीगढ़ में किया 40 चालकों व परिचालकों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :

भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, समस्त सीटीयू स्टाफ व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ शाखा एवं प्रदूमन सिंह एचसीएस निर्देशक परिवहन सीटीयू के दिशा निर्देश में रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के उद्देश्य से आईएसबीटी सेक्टर-43 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर में 47 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर एकता परमजीत की देखरेख वातानुकूलित बस में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में राज कुमार शर्मा, जसवंत सिंह जस्सा, सतीन्द्र सिंह, कुलवीन्द्र चीमा, गगनदीप सिंह, मलकित सिंह, सहजवीर सिंह, राजेश कुमार, अजीत कुमार व सुरिंदर कौर का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र भी मौजूद रहे। 

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, सत्य भूषण खुराना, वरीन्द्र कुमार गांधी, मधू खन्ना, हरकमल शर्मा, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ समर कैम्प का समापन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  25 जून :

विन्धम मोहाली क्लब में 20 दिवसीय समर कैंप ‘समर किड्स कैंप सीजन 3.0’ का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्टार बिज़  इंडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित यह मेगा कैंप का सीजन 3 था। इस कैंप में 4 से 14 वर्ष की आयु के 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि 80 वर्षीय त्रिपत सिंह थे, जो एक प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियां फॉलो करती हैं।

स्टार बिज़ इंडिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर यादविंदर सिंह ने कहा, “पूरे कैंप के दौरान, बच्चों ने रचनात्मकता, फिटनेस और मौज-मस्ती को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। विविध लाइनअप में डांस, फिटनेस सेशंस, बूट कैंप, तैराकी और एक्वा ज़ुम्बा शामिल थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक प्रतिभागी को नई रुचियों को तलाशने और नए कौशल विकसित करने का मौका मिले।” त्रिपत सिंह ने कैंप के आयोजन के लिए स्टार बिज़ को बधाई दी और बच्चों द्वारा प्रदर्शित कौशल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “बच्चों ने अविश्वसनीय प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, जिससे यह कैम्प सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।”

ग्रैंड फिनाले, युवा प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रयासों को प्रदर्शित करने वाला एक शानदार कार्यक्रम था। मुख्य आकर्षण में बच्चों द्वारा शानदार बॉलीवुड और भांगड़ा डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाला ‘मॉम एंड मी’ फैशन वॉक शामिल था, जिसमें माताओं और बच्चों ने एक साथ रैंप वॉक किया।  माताओं द्वारा एक विशेष भांगड़ा परफॉर्म भी किया गया। माँ और बच्चों के फैशन वॉक आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, बच्चों द्वारा बॉलीवुड और पॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस भी किए गए। सभी बच्चों को उनके उत्साह और उपलब्धियों को मान्यता देते हुए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

यादविंदर सिंह ने बताया कि शो की मेजबानी एंकर और गायिका किरण कौर ने की, उन्होंने कहा कि “हम भविष्य में भी ऐसे शानदार कार्यक्रम करते रहेंगे। हमें बहुत खुशी है कि बच्चों और उनके माता-पिता ने इतना आनंद लिया और पूरा कैंप उत्साह और मस्ती से भरा रहा।”

जबकि बॉन ग्रुप द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया, ग्रैंड फिनाले का वेन्यू पार्टनर विन्धम 

 था।

105 वर्षीय व्यक्ति के बाजू के फ्रैक्चर की सफल नैलिंग  प्रोसीजर  की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, खन्ना –  25 जून :

हाल ही में आईवीवाई अस्पताल , खन्ना में 105 वर्षीय व्यक्ति के दाहिनी बाजू के फ्रैक्चर के लिए सफल नैलिंग प्रोसीजर की गई।

किरपाल सिंह का ऑपरेशन करने वाले आईवीवाई के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप सिंह ने कहा कि रक्तचाप की समस्या और किडनी की खराब कार्यप्रणाली जैसी बीमारियों वाले वृद्ध रोगी के साथ ऐसी सर्जरी के लिए विशेष एनेस्थीसिया सपोर्ट, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और कॉम्प्रिहेंसिव रिहैबिलिटेशन  की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद, मरीज में उल्लेखनीय सुधार हुआ और उसे छुट्टी दे दी गई।डॉ. संजय पुरी जीएम ऑपरेशंस आईवीवाई अस्पताल, खन्ना ने कहा, “यह सर्जरी हमारे डॉक्टरों के कौशल और समर्पण को प्रदर्शित करती है और स्वास्थ्य देखभाल समुदाय के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है।”

इस बीच पंजाब क्षेत्र में मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की सबसे बड़ी श्रृंखला आईवीवाई हेल्थकेयर ग्रुप उन्नत उपचार और चिकित्सा उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। यह 750+ बिस्तर, 38+ विशेषज्ञता, 250+ डॉक्टर, 28 आईसीयू, 20 उन्नत ऑपरेटिंग थिएटर और 6 कैथ लैब प्रदान करता है।