पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज श्री दुर्गा नवमी व्रत है तथा आज से नवरात्र समाप्त तथा श्रीराम नवमी है।
श्री दुर्गा नवमी व्रत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं। दुर्गा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के बाद कन्या पूजा और नवरात्रि हवन भी करते हैं।
श्रीराम नवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है जो अप्रैल-मई में आता है। हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। चैत्रे नवम्यां प्राक् पक्षे दिवा पुण्ये पुनर्वसौ / उदये गुरुगौरांश्चोः स्वोच्चस्थे ग्रहपञ्चके ॥
विक्रमीसंवत्ः 2081,
शकसंवत्ः 1946,
मासः चैत्र,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः नवमी अपराहन् काल 03.15 तक है,
वारः बुधवार।
नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आश्लेषा की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः काल 07.57 तक है, योगः शूल रात्रि काल 11.51 तक, करणः कौलव,
सूर्यराशिः मेष, चन्द्रराशिः कर्क,
राहुकालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.57, सूर्यास्तः 06.44 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/Baby-Shri-Rama-7.png549802Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-17 01:02:432024-04-17 01:14:06पंचांग, 17 अप्रैल 2024
सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/16-2.jpeg5591158Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 15:22:232024-04-16 15:23:07सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
मंगलवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से सैयद इकबाल अहमद पीसीसी सदस्य नेशनल कोऑर्डिनेटर/राजस्थान सह प्रभारी एआईसीसी माइनॉरिटी डिपार्मेंट ने उनके आवास पर मुलाकात की। अल्पसंख्यक एवं लोकसभा चुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। बता दें कि सैयद इकबाल अहमद को पार्टी द्वारा विभिन्न पदों के साथ-साथ राजस्थान का सहप्रभारी भी लगाया गया है। ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पिछले लंबे समय से राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सैयद इकबाल अहमद ने बताया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश में विकास की बजाय केवल जात पात व धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम किया है। लेकिन आम जनता को जाति धर्म नहीं रोजगार व अन्य मूलभूत सुविधाएं चाहिए। मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से खफा जनता ने इस बार इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना लिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0031.jpg727809Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 13:27:462024-04-16 13:33:11सैयद इकबाल अहमद की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात
राम नवमी पर संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ रखा श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन ने
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16अप्रैल :
श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन, गढ़वाल, चण्डीगढ़ इस वर्ष भगवान् श्री राम का जन्म-उत्सव (राम नवमी) 17 अप्रैल को सेक्टर 30-ए के रामलीला ग्राउंड मे बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस अवसर पर 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ राम कृपा संकीर्तन मंडल, ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात प्रभु का अटूट लंगर का आयोजन प्रभु इच्छा तक होगा। संस्था की बैठक में अध्यक्ष रघुबीर सिंह खरोला, वरिष्ठ सलाहकार जगमोहन सिंह तड़ियाल, प्रधान मोहिंदर सिंह रावत, महासचिव दिनेश सिंह नेगी व वित्त सचिव जयेंदर सिंह भंडारी ने भाग लिया व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन (गढ़वाल), चण्डीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला कमेटियों मे से एक है और विगत 65 वर्षो से लगातार रामलीला का आयोजन करती आ रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/14-4.jpeg874976Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 13:15:152024-04-16 13:16:24राम नवमी पर संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ
कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ ही दिनों में एक व्यक्ति को चोरी के हथियार के साथ गिरफ्तार कर चोरी की वारदात को सुलझा लिया है।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के प्रॉपर्टी डीलर प्रीतपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना डिवीजन 7 जालंधर में एफआईआर 41 तहत धारा 379 आईपीसी, धारा 411 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई। कि शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में, वह अक्सर कई शहरों में घूमता रहता है और बहुत सारी नकदी लेकर चलता है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने 32 बोर की पिस्तौल के लिए गोला-बारूद का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल, 2024 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार में कारतूस के साथ गोला-बारूद रखा था, जिसे उसका रिश्तेदार जगजीत सिंह चला रहा था कहा कि वह गोला-बारूद को थाने में जमा कराने की योजना बना रहे थे, लेकिन शाम करीब 6-7 बजे प्रितपाल सिंह को पता चला कि उनकी कार से गोला-बारूद गायब है. जांच के बाद जगजीत सिंह उर्फ लवली पुत्र जसविंदर सिंह निवासी पुलिस स्टेशन नंबर 28 रेजीडेंसी विहार जालंधर को 32 बोर की एक पिस्तौल 00124-21 रैप्टर और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। .
जालंधर अंकित की हत्या के मामले को पुलिस पार्टी ने किया खुलासा
कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को हुई अंकित की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डब्लूएस-408 सतरां मोहल्ला, बस्ती शेख के रहने वाले ने विशाल उर्फ मोनी जंबा पुत्र सतपाल ने शिकायत दी थी कि 14 अप्रैल 2024 को रात 9.15 बजे उसका भाई अंकित जंबा और उसकी पत्नी मनीषा भार्गव कैंप में मेडिकल की दुकान से दवा लेने गए थे।उन्होंने बताया कि जब दंपति मल्ली के मोहल्ला चाय आम स्थित उसके घर के पास पहुंचे तो दलजीत ने अपने भाई, पिता, अजय कुमार (जिन्हें बाबा भी कहा जाता है), अमित कुमार, करन मल्ली, करन मल्ली की पत्नी को बुला लिया और कई अज्ञात लोगों ने उसके भाई और भाभी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। स्वपन शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने अंकित जंबा पर तेजधार हथियार से वार किए। जिसे उसके परिवार के सदस्यों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही अंकित की मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर 55 तहत 302, 341, 324, 506, 148, 149 आईपीसी पुलिस स्टेशन डिवीजन 5 जालंधर में केस दर्ज किया गया।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और मृतक अंकित जंबा और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 04 में एफआईआर 32 तहत धारा 307,323,324,148,149,506 आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। स्वपन शर्मा ने कहा कि दुश्मनी का यही इतिहास अंततः अंकित जंबा की हत्या का कारण बना। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह मल्ली पुत्र गुरबख्श सिंह, दलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह और कुलविंदर कौर पुत्री बलविंदर सिंह के रुप में हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक जारी अन्य आदेश के अनुसार, मकान मालिकों और किरायेदारों को मकानों और पी.जी. मालिक, पीजी और अन्यथा आम लोग निकटतम पंजाब पुलिस संपर्क केंद्र को सूचित किए बिना नौकरों और अन्य श्रमिकों को अपने घरों में नहीं रखेंगे।
एक अन्य आदेश में पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र के सभी पटाखों के निर्माताओं/डीलरों को पटाखों के पैकेट पर ध्वनि स्तर का लेबल (डेसीबल में) प्रिंट करने का आदेश दिया गया है।ज्वाईंट कमिश्नर पुलिस द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, किसी भी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस आदि के मालिक/प्रबंधक किसी भी व्यक्ति/यात्री को उसकी पहचान के बिना नहीं ठहराएंगे। होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और आवास आदि में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति/यात्री का एक वैध फोटो पहचान पत्र, जो उसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, उस व्यक्ति/यात्री द्वारा स्व-सत्यापित फोटोकॉपी को एक रिकॉर्ड के रूप में रखा जाना चाहिए और व्यक्ति को अलग रखा जाना चाहिए। यात्री के मोबाइल नंबर को वैरीफाई करने से लेकर, निवासी/यात्री का रिकॉर्ड दिए गए प्रोफार्मा में रजिस्टर पर रखा जाना चाहिए। होटल/मोटल/गेस्ट हाउस एवं हॉस्टल आदि में ठहरने वाले व्यक्तियों/यात्रियों संबंधी सूचना रोजाना सुबह 10 बजे संबंधित मुख्य अधिकारी पुलिस थाने को भेजी जाए तथा ठहरने वाले व्यक्तियों/यात्रियों के संबंध में रजिस्टर में दर्ज रिकार्ड की वैरीफीकेशन किया जाए। प्रत्येक सोमवार को संबंधित मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन द्वारा और आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्ड पुलिस को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।इसके अलावा, जब भी कोई विदेशी किसी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस में रुकता है, तो इस संबंध में एक सूचना प्रभारी विदेशी रजिस्टर्ड दफ्तर, पुलिस कमिश्नर दफ्तर जालंधर को दी जानी चाहिए। इसके अलावा होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय गलियारे, लिफ्ट, रिसेप्शन काउंटर और मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। यदि किसी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस, रेस्तरां और सराय में कोई संदिग्ध रुकता/आता है, जो किसी पुलिस मामले में वांछित है या किसी होटल/रेस्तरां/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय में रहने वाला व्यक्ति/यात्री दूसरे राज्य में गिरफ्तार किया जाता है/ यदि जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है, तो होटल/रेस्तरां/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय के मालिक/प्रबंधक तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन/पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देने के लिए जिम्मेदार होंगे। सभी आदेश 13.06.2024 तक लागू रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0120-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:50:142024-04-16 13:11:16Police Files, Jalandhar – 16 April, 2024
पटियाला लोकसभा सीट से अकाली दल के प्रत्याशी एन के शर्मा ने हल्के के सभी लोगों को अपने सुझाव अकाली दल तक पहुंचाने का मौका देने का जो अवसर हमें मिला है उसके लिए पार्टी हाई कमान का धन्यवाद , 9501287100 हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एन के शर्मा ने कहा कि पटियाला लोकसभा क्षेत्र के सभी लोग इस व्हाट्सएप नंबर पर अपने सुझाव दे सकते हैं ताकि जो संकल्प पत्र इस लोकसभा हलके का बने उसमें वह सब सम्मिलित किया जा सके ताकि लोगों के सभी कार्य हम समय से कर पाए , एनके शर्मा ने कहा कि मैं शुरुआत से अकाली दल से जुड़ा हूं और शहर क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है और ताउम्र यह प्रयास जारी रहेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/images-7.jpeg450333Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:32:352024-04-16 12:33:30 पटियाला हल्के में लोगों के सुझावों के लिए अकाली दल ने की हेल्पलाइन जारी
ही-रोज़: भागवत गीता से लेकर इलियाड तक, अर्जुन और अकिलिस के बीच समानताएं दर्शाता नाटक
फ्रांसीसी स्कूल एनसैट और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा आदिशक्ति लेबोरेटरी के सहयोग से, नाटक ही-रोज़ का मंचन बुधवार को टैगोर थिएटर में किया जाएगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल :
ही-रोज़- एक शक्तिशाली नाट्य प्रदर्शन है जो भागवत गीता को इलियाड (प्राचीन यूनानी शास्त्रीय महाकाव्य), अर्जुन और अकिलिस की समानताओं को जोड़ता है, का मंचन बुधवार शाम 7:30 बजे सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश निःशुल्क है।
भारत में कल्चरल फ्रेंच नेटवर्क और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा आदिशक्ति-एनसैट नाटक, का मंचन कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर कुछ महीने पहले फ्रांस के ल्योन में हुआ था।
निम्मी राफेल द्वारा लिखित और आदिशक्ति के विनय कुमार द्वारा निर्देशित और एनएसएटीटी के अमौद गुएनाड द्वारा सहायता प्राप्त, एचई-रोज़ दो पौराणिक नायकों, वेद व्यास की भागवत गीता से अर्जुन और होमर के इलियाड से अकिलिस की दुखद गाथा को दर्शाता है। नाटक ही-रोज़- दो अलग-अलग संस्कृतियों के दो व्यक्तित्वों और महिमा और त्रासदी के बीच एक सीमांत क्षेत्र के बारे में है।
ही-रोज़- भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक सहयोग की शक्ति का उदाहरण है, जिसमें विविध पृष्ठभूमि के कलाकार रचनात्मकता का एक और उदाहरण स्थापित करने के लिए एक साथ आते हैं। पांडिचेरी स्थित ऑरोविल में पिछले अगस्त में हुए 3 सप्ताह के निवास के बाद, फ्रांसीसी स्कूल एनसैट के आठ छात्रों को डायरेक्टर निम्मी राफेल की सलाह के तहत आदिशक्ति पेशेवरों के साथ नाटक के मंचन पर प्रशिक्षण और काम करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
ही-रोज़ के मूल में वीरता की प्रकृति की गहन जांच निहित है। महाभारत के अर्जुन और इलियाड के अकिलिस जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों के बीच समानताएं बनाते हुए, यह प्रोडक्शन वीरता की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देता है, दर्शकों को भेद्यता और साहस के बीच परस्पर क्रिया पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/2.jpeg12801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:19:162024-04-16 12:23:40अर्जुन और अकिलिस के बीच समानताएं दर्शाता नाटक
पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों जैसे एक्शन वर्ड्स, डिफरेंट टाइपस ऑफ़ एनिमल्स, फन विद फैंटास्टिक वर्डस संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चों को बैलेंस गेम सिखाई गई ।जिसमें ग्रॉस मोटर स्किल, फाइन मोटर स्किल बढ़ाने के लिए उनको ग्लास, ट्रे ,आइसक्रीम स्टिक्स की मदद से बैलेंस करना सिखाया । इन छोटी-छोटी क्रियाओ से बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद मिलती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-16-at-1.43.40-PM.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:14:182024-04-16 12:14:38बच्चों की साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन
सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज सहारनपुर के प्रमुख बड़े सरकार डीबीएन महाराज जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज से जुड़े श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन सभी श्रद्धालुओं द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े सरकार की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई तथा उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। मौके पर डेरा अनुयायियों ने केक काटकर बड़े सरकार जी का मुँह मीठा करवाया और उनका पावन आर्शीवाद प्राप्त किया। जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बड़े सरकार जी ने भी श्रद्धालुओं की सराहना की और उन्हें स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डेरा के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बड़े सरकार जी ने कहा कि जन्मोत्सव एवं अन्य ख़ुशी के मौकों पर पर ढेर सारे उपहार और महंगे पुष्पगुच्छ इत्यादि पर पैसे खर्च करने की बजाय मानवता के कार्यों में यथासंभव धनराशि खर्च की जाए तो इन खुशियों का महत्व दोगुना हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजी जीवन के साथ साथ सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में खर्च होने वाली धनराशि से जरूरतमंद लोगों को राशन, कपड़े, एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की जा सकती है। जिससे उत्सव की खुशी कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जहां लोग जाति और धर्म के नाम आपसी प्रेम और सौहार्द को भूलने में लगे हैं तथा आंतरिक द्वेष के कारण धार्मिक व सामाजिक उन्नति में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ का यह प्रयास है कि सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए, मानवीय संवेदनाओं पर आधारित कार्य किया जाए। बड़े सरकार जी ने कहा कि शादी की सालगिरह, जन्मोत्सव एवं अन्य पारिवारिक खुशी के कार्यक्रमों को यदि जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मनाया जाए तो इन खुशी के पलों आंनद दोगुना हो सकता है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक यथासंभव सहायता प्रदान करें और परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। वंही डेरा के सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि भविष्य में महंगे उपहार के स्थान पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot_20240416-124731_Gallery.jpg10801782Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:09:382024-04-16 12:10:14बड़े सरकार जी ने स्वंम के जन्मदिवस पर श्रद्धालुओं को प्रण दिलवाया
नवयुग रामलीला कमेटी द्वारा रोहित शर्मा के सौजन्य से पलक शर्मा व प्रदीप रावल के निर्देशन में आयोजित हुआ लाइट एंड साउंड शो श्री रामायण। रविवार शाम वीआईपी रोड जीरकपुर में हुआ लाइट एंड साउंड शो। गौरतलब है कि श्री रामायण – लाइट एंड साउंड के इतिहास में पलक ग्रोवर पहली महिला निर्देशिका है जिन्होंने श्री रामायण का निर्देशन सफलतापूर्वक किया l पहली बार जीरकपुर में हो रहे इस कार्यक्रम का मंचन देर शाम को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0042.jpg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-16 12:00:552024-04-16 12:02:05रामनवमी की पूर्व संध्या पर श्री रामायण लाइट एंड साउंड शो हुआ आयोजित
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.