समाज सुधारकों और देशभक्ति के चित्रों से सजा मल्टीमीडिया हाल

  • ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं भी कर सकेंगी प्रयोग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया का श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हाल समाज सुधारकों और  देशभक्तों के चित्रों से सुसज्जित किया गया है। सभी चित्र समाज सेविका किरण आहूजा ने उपलब्ध करवाए हैं। अब इसमें मल्टीमीडिया हाल में आने वाले लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती, श्री राम, स्वामी विरजानंद महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा आनंद स्वामी, लाला लाजपत राय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, तात्या टोपे, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, विपिन चंद्र पॉल आदि समाज सुधारकों और शहीदों की झलक देखने को मिलेगी।

स्कूल के पैटर्न अमेरिका के शिकागो से पधारे एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने बताया  कि इन चित्रों से लोगों को सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। वे इनके दिखाई हुई रास्ते पर चलने को प्रेरित होंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कहा कि  देश में आडंबरों को दूर करने के लिए समाज सुधारकों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए शहीदों को हम नमन करते हैं। प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि मल्टीमीडिया हाल प्रोजेक्टर से लैस है। ग्रामीण क्षेत्र की अन्य संस्थाएं भी इसका प्रयोग कर सकेंगी। गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा देने के लिए इसकी काफी आवश्यकता थी।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन यमुनानगर में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सहयोग से वार्षिक खेल दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र गांधी निर्देशिका जीएनजी कॉलेज, सरदार ए एस ओबेरॉय डायरेक्टर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,डॉक्टर हरविंदर कौर प्राचार्या जीएनजी कॉलेज, डॉ इंदु शर्मा प्राचार्या संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन उपस्थित रहे। सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर वंदना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वीरेंद्र गांधी द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ा कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट सलामी देकर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई और रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि जैसे की 100 मीटर रेस, लेमन स्पून रेस,  स्किपिंग रेस ,चाटी रेस, सैक रेस,  गीद्धा, हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया।  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने समां बांध दिया।  100 मीटर रेस में कनिका प्रथम, खुशी द्वितीय एवं तृतीय अनु रही। सैक रेस में प्रथम स्थान पर परविंदर, द्वितीय स्थान पर अनु एवं तृतीय स्थान पर रखी रही। स्किपिंग रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं कनिका तृतीय स्थान पर रही ।मटकी  रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आरजू रही । इसी प्रकार लेमन स्पून रेस में कनिका प्रथम, तनीषा द्वितीय एवं काशी तृतीय स्थान पर रही  3 लैग रेस में खुशी और अनु प्रथम ,आरजू और राखी द्वितीय तृतीय स्थान पर, काशी व कनिका रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर वंदना गुप्ता रही।

हरियाणा पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार

  • नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने 89 लाख 43 हजार रुपये की कीमत का 596 किलो 200 ग्राम गांजा किया बरामद

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21मार्च     :

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए नूंह जिला में सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के नजदीक से नशा तस्करी में संलिप्त एक टाटा कैंटर को जब्त किया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से 596 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी मार्किट कीमत लगभग 89 लाख 43 हजार रूपये आंकी गई है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम को बधाई दी है।

क्या था मामला :

निरीक्षक संदीप प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च 2024 को सहायक उप-निरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम जुरहेडा मोड पुन्हाना पर मौजूद थी। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गत 16 तथा 17 मार्च 2024 की रात को पुलिस ने सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के पास से जिस टाटा कैन्टर नंबर-  MH12HD-1791  को ले जाकर थाने मे खड़ा किया उस कैन्टर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरा हुआ है। पता करने पर ज्ञात हुआ कि 16 व 17 मार्च की रात को उप निरीक्षक यशपाल ने अपनी टीम के साथ सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के पास अपराध की रोकथाम के लिये नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबन्दी के समय एक टाटा कैन्टर नंबर- MH12HD-1791  का चालक अपने कैन्टर को नाकाबन्दी से करीब 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गया था जिसे बाद में थाना पुन्हाना में लाकर इंपाउड किया गया था।

उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाने में पहुंचकर नियमानुसार टाटा कैन्टर को चैक किया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि गांजा पत्ती टाटा कैन्टर में ड्राईवर के केबिन के पीछे बाडी मे बने बॉक्स, जिसकी खिड़की कैन्टर की छत्त के उपर से खुलती है जो कैन्टर की बाडी को चैक करने पर दिखाई नही देती है, में छिपाकर रखा हुआ था। चैक करने पर प्लास्टिक के 20 कट्टो में कुल 596.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 89 लाख 43 हजार रूपये आंकी गई है । इस सम्बन्ध में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने उपरोक्त कैन्टर मालिक व अन्य के खिलाफ थाना पुन्हाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । मुकदमा में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 21 मार्च    :

 आज राज के महाविद्यालय रायपुर रानी में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके अंदर लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देश से हुआ। B.A.  की छात्राओं ने बाजी मारी। अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रताप सिंह एवं श्री राकेश  गहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के  दौरान प्रोफेसर  चित्रआ, प्रोफेसर स्वाति एवं डॉ रोहित भुल्लर उपस्थित रहे।

डीएवी डैंटल कॉलेज में होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -21 मार्च    :

डीएवी डैंटल कॉलेज यमुनानगर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। होली पर्व के मद्देनजर डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। लगाया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बताया कि होली पर्व से पूर्व कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया।

डॉ पंडित ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज में हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ताकि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति का प्रसार भी हो सके। उन्होंने कहा कि होली के पर्व का आपसी द्वेष और मनमुटाव को दूर करने में विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए हमें अपने जीवन का हर दिन होली की भांति ख़ुशी के साथ व्यतीत करना चाहिए और अपने जीवन के दायित्व को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कॉलेज में पूरे देश व पड़ोसी देशों के विद्यार्थियों द्वारा उत्सव का भरपूर आनंद उठाया गया। विद्यार्थियों ने डीजे के संगीत पर खूब नाच गाना किया और एकदूसरे को होली की बधाई दी। डॉ आई के पंडित ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते है। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

अधूरी पुलिया निर्माण कार्य से राहगीर हो रहे घायल 

दो दिन में चार पांच लोग हुए हादसे का शिकार

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 21 मार्च :

हरनोल से खेड़ी लक्खा सिंह जाने वाली पीडब्ल्यूडी की नवनिर्मित सडक पर हरनोल व टोपरा के बीच अधूरे पड़े पुलिया निर्माण के कारण राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। दो दिन में चार पांच राहगीर पुलिया के गड्डे में गिरकर गंभीर रूप से  घायल हो चुके हैं।

राहगीर अमन राजन राजेश दीपक गगन वेद प्रकाश ने बताया कि हरनोल से खेड़ी लक्खा सिंह तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमे सड़क का निर्माण तो पूरा हो गया पर टोपरा व हरनोल के बीच एक पुलिया बनी हुई है। जिसकी रिपेयर के लिए सड़क बनाने वाले कर्मचारियों पुलिया की साइड में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। इस गड्डे में रोजाना कोई ना कोई बाइक सवार गिरकर घायल हो रहा है। बुधवार रात को गोलनी निवासी रोहित बाइक से यमुनानगर से अपने गांव गोलनी जा रहा था। पुलिया के पास आते सामने से दूसरे वाहन की लाइट लगी। जिससे गड्डा नजर नहीं आया ओर वह गड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसको उठाकर उपचार के लिए भेजा। इसी तरह एक युवक काबूलपुर व अन्य तीन युवक इस गड्डे की वजह से चोटिल हो चुके हैं। उसके बावजूद भी ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग कर्मचारी ओर ना ही ठेकेदार के कर्मचारी इसकी तरफ ध्यान दें रहे हैं। सड़क में बना ये गड्डा राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है।

वैश्य समाज के प्रति कृष्णपाल गुर्जर उगल रहे जहर, ऑडियो वायरल : अशोक बुवानीवाला

  • लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर का खुलकर विरोध करेगा वैश्य समाज
  • जातिवाद का जहर घोलकर कृष्णपाल गुर्जर ने दिखाई अपनी खराब मानसिकता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, फरीदाबाद – 21 मार्च    :

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने भाजपा के फरीदाबाद लोकसभा से प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के उस कथन का विरोध किया है, जिसमें वे वैश्य समाज के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अपने एक कार्यकर्ता के साथ बातचीत में वे वैश्य समाज के बारे में गलत बोलकर अपनी ओछी मानसिकता दिखा रहे हैं।

वायरल वीडियो के आधार पर अशोक बुवानीवाला ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं निवर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वैश्य समाज के खिलाफ जिस तरह से जहरीली बातें कही हैं, उससे यह साफ हो जाता है कि वे वैश्य समाज के खिलाफ किस हद तक हैं। समाज के बिजनेस पर भी वे इस ऑडियो में तंज कसते सुनाई दे रहे हैं। बुवानीवाला का कहना है कि किसी राजेंद्र नामक व्यक्ति से कृष्णपाल गुर्जर की इस ऑडियो में बातचीत है। कृष्णपाल गुर्जर को कॉल करके राजेंद्र कहते हैं कि नेता जी राम-राम।

गुर्जर उन्हें राम-राम का जवाब राम-राम में देते हैं। बात आगे बढ़ती है। राजेंद्र-ठीक हो नेता जी। गुर्जर-हां राजेंद्र भाई ठीक हूं। राजेंद्र-कल भाई आया था गांव में। गुर्जर-अच्छा देवेंद्र आया था। राजेंद्र-नहीं उत्कर्ष आया था। गुर्जर-अच्छा उत्कर्ष आया होगा। मैं राजस्थान था चुनाव में। राजेंद्र-वैसे सब ठीक हैं, बनियों की जैसे उड़ा रो हैं कि…। गुर्जर-तू चिंता मत करै राजेंद्र भाई। राजेंद्र-ना जी हमें तो आपका आशीर्वाद चाहिए जी। गुर्जर-एक बात बता, बनिये लोकसभा लड़ सकै हैं के। कोई गांव में घुसने देगा बनिये को। तुम दुकान पे बैठो, तराजू से तोलो। राजेंद्र-गुजरों के गांव में कैसे वोट मिल जाएंगी। गुर्जर-कहीं भी ना मिलैं।

इतनी बातें निवर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री और उनके एक समर्थक राजेंद्र के बीच होती हैं। कृष्णपाल गुर्जर की वैश्य समाज के प्रति ऐसी सोच दर्शाती है कि वे समाज के किस तरह से खिलाफ हैं। राजनीति में कभी कोई आता है तो कभी कोई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि एक विशेष वर्ग के प्रति किसी दूसरे वर्ग के नेता इस तरह से बात करें। यह बहुत ही व्यक्तिगत उनकी बात है। इससे समाज में कितना जहर घुलेगा, यह बताने की जरूरत नहीं है। जिस समर्थक को कृष्णपाल गुर्जर ने वैश्य समाज के बारे में इतनी कड़वी बात कही है, वह स्वयं भी कृष्णपाल गुर्जर की इस बात को समाज में प्रचारित करेगा। इस तरह से वैश्य समाज के प्रति दूसरे समाज में कितनी घृणा पैदा होगी इसका अंदाजा भी लगाया जाना चाहिए।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि निवर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के इस बयान को लेकर वैश्य समाज में रोष है। पूरा समाज इन लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ रहेगा। उन्हें समाज का एक भी वोट नहीं दिया जाएगा। पूरे हरियाणा में इस विरोध को वैश्य समाज जताएगा। जिस समाज ने देश की आजादी से लेकर अब तक देश ही नहीं दुनिया की अर्थव्यवस्था में सम्पूर्ण सहयोग दिया हो, उस समाज के खिलाफ एक केंद्रीय मंत्री का यह कथन उनकी समाज के प्रति नकारात्मक सोच और विचारों को उजागर करता है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एकता के सूत्र में पिरोने की बात करते हैं, दूसरी तरफ का उनका एक मंत्री वैश्य समाज के खिलाफ जहर उगल रहा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि ऐसे नेता के खिलाफ वैश्य समाज तो वोट की चोट करेगा ही, साथ में भारतीय जनता पार्टी संगठन को भी कड़ा संज्ञान लेते हुए उनकी टिकट बदल देनी चाहिए। उनकी पार्टी में और भी वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें टिकट दी जानी चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने गाँव अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर की समस्याओं को सुना

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पचकुलां  के गाँव अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर की समस्याओं को सुना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 मार्च    :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं  उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हल्का पंचकूला के गाँव  अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों  के बारे लोगों को बताया पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने पचकुलां के गाँव सुन्दर पुर व गाँव अलीपुर की समस्याओं को सुना

 गाँव सुंदर पुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन जी का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया।

भाई चन्द्रमोहन ने बताया है की सारी सड़के टूटी पड़ी है भाई चंदमोहन जी के समय बनी  सड़को की बीजेपी सरकार के पास रिपेयर तक नही हुई। ओर मक्खियों की समस्या बहुत बड़ी है। युवा बरोजगार है। पिछले 9 साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली।

चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

वहीं, चन्द्रमोहन दूसरी तरफ भाजपा के 400 पार का नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो पहले भी जब विधानसभा के चुनाव थे तो हरियाणा में 75 पर का नारा दे रहे थे, लेकिन ये 40 का आंकड़ा भी बड़ी मुश्किल से पाए थे। ऐसे में इन लोगों के नारे पर कोई न जाए।चन्द्रमोहन ने कहा कि ये तो जुमलों की सरकार है, लेकिन अब लोग उनकी हकीकत को जान गए हैं और इस बार हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी गठबंधन 10 की 10 सीटों पर विजय हासिल करेगी।

चन्द्रमोहन ने  कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौके पर वीजेंद्र शर्मा पूर्ब चेयरमैन,बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीकूं पंडित,सुभाष चौधरी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवींद्र शर्मा रिहोड , राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,गुरजीत पचं,कृष्ण खटोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप जलोली,जसवीर बतौर, गाँव अलीपुर लखविन्द्र, सतनाम, रणजीत गिल,जसवीर सिंह,जगतार, हरजीत,अवतार, गियान,जगजीत, हरजीनदर,भिदरं, हरपरीत,कुलदीप, मुकेश,विशाल, ईशु., दीपक व अन्य गाँव सुन्दर पुर देव राज,सुरेश,रजीनदर शर्मा,शमशेर सिंह,सुरेश कुमार,राम नाथ,जसपाल सिंह,राम निवास,धर्म विर,सोम नाथ , विशाल,रवी , सुनील, विजय,गुरदयाल सैनी, राम पाल।

राशिफल, 21 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

21 मार्च :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 21

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : 21

मिथुन/Gemini

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 मार्च :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 21

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 21

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

मार्च : 21

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 मार्च :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 21

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 21

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 मार्च :

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 मार्च :

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959