श्री मद्भागवत सप्ताह कथा के तीसरे दिन ध्रुव भगत की कथा सुनाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 13 मार्च    :

बेसहारा गौशाला गोनियाना में चल रही “श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ” के तीसरे दिन व्यासगदी के प्रवक्ता श्री अश्वनी शर्मा जी कालांवाली ने ध्रुव भगत की कथा सुनाई जिसमें ध्रुव भगत की प्रभु भक्ति का वर्णन किया गया है, जब ध्रुव जी भक्ति करने का दृढ़ निश्चय कर लेते हैं जब इस बात का उनके माता-पिता को पता चला कि उनका बेटा ध्रुव पूजा करने जा रहा है, तो उन्होंने उसे रोकने के लिए हर तरह के प्रलोभन दिए, जैसे पहले उन्हें जौ के आटे से बनी रोटी मिलती थी अब उन्हें गेहूं के आटे की रोटी का लोभ दिया गया। लेकिन वे  नहीं माने। फिर उनको राजा यानि उनके पिता द्वारा पाँच गाँव देने की बात कही इस पर भी ध्रुव जी नहीं माने, फिर उसके बाद और भी कई अनुरोध किये गये, लेकिन ध्रुव जी अपने इरादे पर दृढ़ रहे और भक्ति के मार्ग पर चलते रहे। इस प्रकार ध्रुव जी ने वृन्दावन के मधुबन में 6 महीने तक भगवान की आराधना की और उनकी दृढ़ भक्ति के कारण ध्रुव जी को भगवान ने दर्शन दिये और 36 हजार वर्षों तक राज्य करने का आशीर्वाद दिया। कथा को आगे बढ़ाते हुए अश्वनी शर्मा जी ने अपने घर पर प्रतिदिन 5 यज्ञ करने और अपने जीवन को बेहतर बनाने की बात कही और भक्ति के महत्व के बारे में बताया कि मनुष्य द्वारा की गई भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती बल्कि वह कई जन्मों तक बनी रहती है। इस अवसर पर अन्यों के अलावा राज कुमार लिली, पवन कुमार बुर्जावाले, राजेश कुमार बिट्टू, अमृतपाल टल्ली, लाजपत रॉय गोयल, राजिंदर कुमार, विजय गोयल, नरेंद्र बांसल, दीपक भगत, केवल कृष्ण गोयल, राव सुरजीत, दलजीत खुरमी, संजय गर्ग , गगनदीप शरमन, सुरेश ठेकेदार, देविंदर दीपू, प्रिंस रोमाना आदि मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 13 March, 2024

अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है सीसीटीवी कैमरे की निगरानी : डीसीपी हिमाद्रि कौशिक

नशा सबंधी सूचना 708-708-1100 पर ट्रैफिक सबंधी सूचना 708-708-4433 पर व्टसअप करें । तुरन्त एक्शन लिया जायेगा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी हिमाद्रि कौशिक नें अपनें कार्यालय में रेजिंडेट वेळफेयर एशोसियसन के साथ अपराध पर नियंत्रण को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग के दौरान डीसीपी कौशिक नें बताया कि सेक्टर 20 क्षेत्र में करीब 120 सोसाइटी है जिन सोसाइटियों में किरायेदार तथा घरो नौकर इत्यादि रखे जाते है इस सबंध में वेलफेयर एसोशियसन के जनरल सेक्रटरी अविनाश मलिक से अपील की है कि वे घरो किरायेदार, नौकर इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है जिनकी पुलिस वेरिफिकेशन, जरुर करवायें । ताकि किसी प्रकार की अपराधिक घटना ना घट सके । क्योकि कुछ व्यक्ति जो किराये पर रहनें लग जाते है जो मौका देखकर घटना को अन्जाम देकर भाग जाते है इसलिए आमजन से अपील है कि वह घर पर किरायेदार, नौकर इत्यादि रखते समय उसकी पहचान पत्र इत्यादि लेकर पुलिस वेरिफिकेशन जरुर करवायें ।

अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी काफी बडा महत्व है : 

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का भी काफी बडा महत्व है अगर प्रमुख स्थानो पर सीसीटीवी की निगरानी होती है तो बडी घटनाओं को रोका जा सकता है इसके अलावा बताया कि यह भी देखने में आया कि जो स्थान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहते हैं वहां असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास नहीं करते हैं और कई बार बड़ी बडी घटनाओं को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे निर्णायक भूमिका रहती हैं । इस सबंध में वेलफेयर सोसाइटी से अपील है कि वह सभी सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवायें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना सेक्टर 20 वेलफेयर एसोशियसन के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियो के साथ मिलकर सेक्टर 20 क्षेत्र में सबंधित थाना प्रबंधक, ग्राम प्रहरी व अन्य पुलिस अधिकारियो के साथ मिलकर क्राईम ब्लैक स्पाट आईडेंटिफाई किया जायेगा । जहां पर सीसीटीवी कैमरा व लाइट इत्यादि का प्रबंध किया जायेगा ताकि अपराधो को होने से रोका जा सके । ताकि उस सदिग्ध एरिया में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की जा सके । क्योकि सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियो की पहचान व पकडनें तथा अन्य चोरी इत्यादि की वारदातो को ट्रैस करनें में काफी मदद मिलती है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग का दौरान बताया कि थाना सेक्टर 20 से शुरुआत करते है कि इस थाना क्षेत्र में रहनें वालें सभी किरायेदार, नौकरो इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन की जायेगी उसके बाद दुसरे थानो में की जायेगी । क्योकि कुछ लोगो अपनी जरुरत के लिए किसी थ्रड पार्टी से अपनें घर में ड्राईवर, नौकरी इत्यादि रख लेते है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को किरायेदार व नौकरी इत्यादि पर रखनें से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाये उसके बाद ही उसको नियुक्त करें । क्योकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति जो किराये पर आकर रहनें लग जाते है फिर वह मौका देखकर घटना को अन्जाम दे कर भाग जाते है ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास किसी भी प्रकार नशे सबंधी सूचना है अगर कोई व्यक्ति नशे इत्यादि की तस्करी करता है या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से भेजें इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता है अगर कोई व्यक्ति बिना हेल्मेट वाहन चला रहा है या कोई व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग नही कर रहा है या कोई व्यक्ति गल्त पार्किग में वाहन खडा किया है अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है जिसमे वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर हो उस वाहन की फोटो ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर व्टसअप पर भेजें ।

स्नीफर डाग की मदद से नशे पर नकेल कसनें हेतु चलाया सर्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन में हरियाणा नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई के साथ लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल कूद कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस उपायुक्त अपराध व ट्रैफिक पंचकूला मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला में नशा तस्करी पर कडी लगाम कसी जा रही है जिस अभियान के तहत आज एंटी नारकोटिक्स सेल के द्वारा जिला में सदिग्ध स्थानों पर

स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है जिस अभियान के तहत आज सदिग्ध स्थानों पर स्नीफर डॉग्स की मदद से एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जिला में सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर नकेल कसते हुए सर्च किया गया । इसके साथ ही इन्सपेक्टर नें कहा कि इन स्नीफर डॉग्स की मदद से समय -2 पर सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाई जायेगी ।

एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिह नें बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन या तस्करी कर रहा है बारे सूचना तुरन्त पुलिस को एंटी ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और प्राप्त स्टीक सूचना पर तुरन्त एक्शन लिया जायेगा ।

बीजेपी-जेजेपी के सिर्फ किरदार बदले हैं, लेकिन उनका गठजोड़ वहीं है : हुड्डा

  • विधानसभा में साबित हुआ, बीजेपी ही जेजेपी है, विश्वास मत के समर्थन में जारी किया व्हिप- हुड्डा
  • मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हटाकर खुद बीजेपी ने मानी अपनी हार- हुड्डा
  • सीएम और गठबंधन बदलने की बजाए विधानसभा चुनाव करवाए बीजेपी- हुडडा
  • कांग्रेस की वोट बांटने के लिए बीजेपी और जेजेपी अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 मार्च    :

मालूम था सबको, एक दिन बेवफा यार बदलेंगे, नाटक वहीं रहेगा, सिर्फ किरदार बदलेंगे। और तुम सीएम बदलते रहना, हम पूरी सरकार बदलेंगे। इस शेर के साथ आज विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर टिप्पणी की। हुड्डा नए मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है, इसलिए उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बीजेपी को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए।

हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को हटाकर बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। बीजेपी ने खुद माना है कि साढ़े 9 साल से हरियाणा में ऐसी सरकार चल रही थी, जिसके पास चुनाव में बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए अब पार्टी को सरकार का स्वरूप बदलने और गठबंधन तोड़ने का प्रपंच रचना पड़ा। जबकि सच्चाई गठबंधन टूटने के अगले ही दिन जनता के सामने आ गई। क्योंकि यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने अपने विधायकों को सदन में गैरहाजिर रहने के लिए व्हिप जारी किया हो। जेजेपी ने ऐसा व्हिप जारी करके सीधे तौर पर बीजेपी सरकार के विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।

साफ है कि बीजेपी ही जेजेपी है। इसलिए जेजेपी आज भी बीजेपी के विरुद्ध वोट नहीं करना चाहती।  गठबंधन तोड़ने का मकसद भी चुनाव में बीजेपी की मदद करना है। जेजेपी चुनावों में बीजेपी के हिसाब से टिकट आवंटन करेगी ताकि कांग्रेस को मिलने वाली सत्ता विरोधी वोटों को बांटा जा सके। लेकिन जनता के सामने जेजेपी की सच्चाई उजागर हो चुकी है। जनता 2019 की तरह बहकावे में नहीं आएगी। क्योंकि जेजेपी का विश्वासघात पहले ही उसके 5 साल बर्बाद कर चुका है। इसबार जनता उस विश्वासघात का बदला लेने की तैयारी में है।  

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं-

1. क्या गठबंधन तोड़ने और मुख्यमंत्री बदलने से आंदोलन में शहीद हुए 750 किसान जिंदा हो जाएंगे?
2. क्या गठबंधन तोड़ने और मुख्यमंत्री बदलने से साढ़े 9 साल में पुलिस की गोली से मरे 100 लोग ज़िंदा हो जाएंगे?
3. क्या मुख्यमंत्री बदलने से बदमाशों की गोलियों के शिकार हुए लोगों की जिंदगी वापस मिल जाएगी?
4. क्या मुख्यमंत्री बदलने से हरियाणा के लोगों को उनके साढ़े 9 साल वापस मिल जाएंगे?
5. क्या मुख्यमंत्री बदलने से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम मिल जाएगी?
6. क्या मुख्यमंत्री बदलने से घोटालों का सिलसिला थम जाएगा?
7. क्या मुख्यमंत्री बदलने से घोटालेबाजों को सजा मिलेगी?
8. क्या मुख्यमंत्री बदलने से जनता से लूटा गया सैंकड़ों करोड़ रुपया वापिस मिल जाएगा?
9. क्या मुख्यमंत्री बदलने से बेकाबू अपराध रुक जाएगा?
10. क्या मुख्यमंत्री बदलने से बेरोजगारी कम हो जाएगी?
11. क्या मुख्यमंत्री बदलने से बीजेपी जातिगत जनगणना पर राजी हो जाएगी?
12. क्या मुख्यमंत्री बदलने से आरक्षण विरोधी कौशल निगम खत्म हो जाएगा?
13. क्या मुख्यमंत्री बदलने से सरपंचों, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारी, सफाईकर्मी, आशा वर्करों समेत हर वर्ग पर पड़ी लाठियां की मार छिप जाएगी?

हुड्डा ने पूछा कि अगर इन तमाम सवालों का जवाब ना में है तो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन तोड़ने और मुख्यमंत्री बदलने का स्वांग क्यों रच रही हैं?

पर्याप्त पानी का सेवन किडनी की बीमारियों से बचाता है : एक्सपर्ट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा – 13मार्च    :

“दुनिया भर में लाखों लोग किडनी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, किडनी की बीमारियाँ वैश्विक स्तर पर समय से पहले मौत का मुख्य कारण हैं।”

मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जगतजीत सिंह ने बताया कि कहा कि किडनी की बीमारियां मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आनुवंशिक प्रवृत्ति, संक्रमण और कुछ दवाओं सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न हो सकती हैं।

उच्च नमक वाला आहार, अपर्याप्त पानी का सेवन और धूम्रपान जैसी जीवनशैली विकल्प भी किडनी की समस्याओं में योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किडनी रोगों को प्रभावी ढंग से रोकने और प्रबंधित करने के लिए इन कारकों को पहचानना महत्वपूर्ण है।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि पर्याप्त पानी का सेवन विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और किडनी की कार्यप्रणाली को बनाए रखता है।

“फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर संतुलित आहार चुनें। नमक का सेवन सीमित करें और प्रोसेस्ड फूड से बचें। वजन, रक्तचाप को नियंत्रित करने और गुर्दे की बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि में संलग्न रहें। उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी स्थितियों के प्रबंधन के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच महत्वपूर्ण है, जो किडनी रोगों में प्रमुख योगदानकर्ता हैं।

धूम्रपान और अत्यधिक शराब का सेवन दोनों ही किडनी की कार्यप्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान छोड़ना और शराब का सेवन कम करना किडनी के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देता है।

विज की वरिष्ठता की अनदेखी नहीं हो सकती : वीरेश शांडिल्य

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिले विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, शांडिल्य बोले विज की वरिष्ठता की अनदेखी नहीं हो सकती 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च    :

विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मिले और बतौर गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया दोनों संगठनों की ताकत उनके साथ है। वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से कई अहम विषयों पर चर्चा की और नई सरकार के गठन की भाजपा के सीनियर नेता व छठीं बार छावनी के विधायक अनिल विज को बधाई दी। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज के निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हरियाणा में एक भी नेता ऐसा नहीं जिसने हरियाणा प्रदेश की जनता के हितों व हकों की रक्षा की। कोरोना काल मे बतौर गृह व स्वास्थ्य मंत्री अपनी जान की परवाह ना करते हुए जिम्मेवारी निभाई और लगातार साढ़े चार साल हरियाणा की जनता की समस्याओं को सुनने के लिए खुले दरबार लगाए और जनता को इंसाफ देने का काम किया तभी आज अनिल विज जनता की आवाज बन चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि अनिल विज भले ही जिद्दी हैं लेकिन लोगों व भाजपा पार्टी के सुरक्षा कवच हैं आज हरियाणा में लाखों लोग उनकी आवाज बने हुए हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर अनिल विज ने उप मुख्यमंत्री पद ना लेने की बात कही तो वह उनका निजी मत हो सकता है क्योंकि वह स्वाभिमानी हैं। उनकी बीजेपी पार्टी व हरियाणा की जनता के प्रति श्रद्धा व आस्था हनुमान जैसी है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज की वरिष्ठता की कोई अनदेखी नहीं कर सकता। और जो बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज के जिद व गुस्से के बारे में कही वह मनोहर लाल खट्टर की मील पत्थर की सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अनिल विज का सम्मान मोदी, शाह व नड्डा करते हैं और अनिल विज की वरिष्ठता के हिसाब से पार्टी निश्वित तौर पर देगी। प्रदेश की जनता व विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया संगठन की ताकत अनिल विज के साथ है। अनिल विज एक ऐसा नेता हैं जिसने साढ़े नौ साल में भाजपा वर्करों को भी गले लगाकर रखा और प्रदेश की जनता को भी।

मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से हरियाणा का भला होने वाला नहीं : रंजीत उप्पल

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 मार्च     :

हरियाणा प्रदेश में  हार से डरी हुई भाजपा ने बड़े नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया। भाजपा ने आनन फानन में बिना विधायक बने व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया। क्या ऐसा करने से हरियाणा प्रदेश की जनता का कुछ भला होगा। यह शब्द आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने चर्चा के दौरान कहे।

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में भाजपा की हालत बेहद पतली हो चुकी है। प्रदेश की जनता भ्रष्ट सरकार की नीतियों के चलते रोष में है, बस दुखी जनता का सड़कों पर आना बाकी रह गया है। भाजपा की इस भ्रष्ट एवं तानाशाह सरकार ने पिछले 9 सालों में जनता की जेब खाली कर दी। लूट खसूट, भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला रहा। जब इनको मालूम हो गया कि हालत बिगड़ चुके हैं, और जनता खिलाफ हो चुकी है और इसका असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा, इसीलिए भोली भाली जनता को गुमराह करने के लिए एक नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में लाया गया। पूरे हरियाणा की जनता जानती है कि खनन मंत्री रहते हुए किस तरह के आरोप पूर्व विधायक एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पर लगे थे। अवैध खनन करवाने में नायब सैनी का पूरा सहयोग खनन माफिया को रहा। जनता ने भी विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से बाहर का रास्ता इनको दिखा दिया। उन्होंने कहा कि जिसे जनता ने अस्वीकार किया उसको भाजपा संगठन ने, न केवल प्रदेश अध्यक्ष बनाया बल्कि अब मुख्यमंत्री बनाकर पूरा प्रदेश एक ऐसे व्यक्ति के हवाले कर दिया जो आरोपों के घेरे में रहा है। लेकिन अब जनता जागरुक हो चुकी है, सब समझ रही है की किस तरह से भाजपा सरकार ने किसानों,कामगारों एवं शोषित वंचितों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। अन्नदाता किसान का हरियाणा सरकार ने बॉर्डरों पर क्या हाल किया यह किसी से भी छुपा नहीं हुआ। रंजीत उप्पल ने कहा कि जनता का भरोसा जीतने की बजाय मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर एक बार फिर से जनता को बेवकूफ बनाने का काम इस भ्रष्ट भाजपा सरकार ने किया। आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव  है। जनता इनका फैसला करेगी और इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में सुशासन कायम किया है।

जालंधर आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस और आरसी की हजारों फाइलें जमा

जालंधर आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस और आरसी की हजारों फाइलें जमा, जल्द ही होगा लिम्का बुक रिकॉर्ड आरटीओ दफ्तर नाम दर्ज : राजिंदर बेरी 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 13 मार्च    :

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका गया। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी की सरकार झूठों की सरकार है, उनके मुख्यमंत्री और चुने हुए प्रतिनिधि खुलेआम झूठ बोल रहे हैं और आम लोगों का कोई काम नहीं हो रहा है।  आरटीओ दफ्तर जालंधर में लाइसेंस और आरसी की करीब 20 हजार फाइलें पड़ी हैं, जिनका रिकॉर्ड जल्द ही लिम्का बुक में दर्ज होने वाला है।

पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे कैंपों में कोई काम नहीं हो रहा है, वे सिर्फ लोगों को कैंपों में बुला रहे हैं और फोटो सेशन कर रहे हैं.  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंच पर भाषण देते हैं कि लोगों का काम घर बैठे ही हो जाएगा, लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, लेकिन आज भी लोग दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।  दफ्तरों में भी आओ तो कोई नहीं मिलता। आरटीओ दफ्तरों की खिड़कियां बंद हैं.  लोग क्लर्कों की तलाश में भटकते रहते हैं।  आज तक कितनी सरकारें आईं, लेकिन यह इतिहास है कि कोई भी अधिकारी नियुक्त होने को तैयार नहीं होता।  जालंधर जैसे बड़े जिले में आरटीओ की नियुक्ति होनी चाहिए। अतिरिक्त शुल्क देकर कराए जा रहे कार्यों से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है।  जल्द से जल्द जालंधर जिले में स्थाई तौर पर आरटीओ की नियुक्ति की जाए।  पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है, लेकिन आरटीओ कार्यालय जालंधर में भ्रष्टाचार व्याप्त है।

इस अवसर पर परमजोत सिंह शेरी चड्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, प्रेम नाथ दकोहा, राजेश जिंदल टोनू, नरेश वर्मा, विकास संगर, रविंदर सिंह लाडी, गुरजीत सिंह काहलो, रणदीप संधू, राजू अंबेडकर, राकेश कुमार, जगजीत सिंह जीता, संजू अरोड़ा ,जगदीश दकोहा, विजय दकोहा, जगदीश समरे, तरसेम लखोत्रा, बिशंबर कुमार, नरेंद्र पहलवान, विशाल वर्मा, लछमन माहे, सुखविंदर सुचि पिंड, जितिंदर जोनी, मुनीश पाहवा, सुदेश कुमार, यश पाल सफारी, ब्रह्म देव सहोता मुकेश ग्रोवर, गुरकृपाल भट्टी, संजय सोनकर, मोहित शर्मा, भारत भूषण, मदन लाल नाहर राजन, सुखजिंदर पाल मिंटू, मनी धीर, डॉ. शशि कांत, नवदीप जरेवाल, रंजीत राणो, गुरुमीत जसी, शबनम, आशा रानी, ​​मनदीप कौर, रजनी बाला , बलवीर कौर, हुसन लाल मोती बाग, राजू बेअंत नगर, अमन धानोवाली, राहुल, डॉ. सुरिंदर कल्याण, गौतम खोसला, दीपक तेला, मनी धीर,रवि बागा, जगमोहन छाबड़ा, हरपाल मिंटू, अजीत, हरजीत सिंह, रविंदर रवि मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -13 मार्च    :

स्थानीय कम्युनिटी सेंटर में  जल जीवन मिशन के अंतर्गत बुधवार को  खंड छछरौली एवं प्रताप नगर ब्लॉक की आंगनवाड़ी वर्कर्स को  जल संरक्षण के बारे जागरूक किया।      इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि लगातार भूजल दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते पृथ्वी पर पानी का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है अतः हम सभी को  मिलकर जल बचाने के सामूहिक प्रयास करने होंगे ।  उन्होंने बताया कि  लगातार मीडिया रिपोर्ट में आ रहा है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले शहर बेंगलुरु में जल संकट गहरा गया है इस कारण वहां रहने वाले करीब 1.4 करोड़ लोगों में से एक वर्ग वैकल्पिक समाधान तलाशने के लिए मजबूर है और कई लोग शहर से पलायन करने लगे हैं क्योंकि जल के बिना जीवन संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार भूजल दोहन से कभी हमारे यहां भी ऐसी स्थिति ना हो जाए इसलिए हमें अभी से इस तरफ विशेष ध्यान देना होगा और पानी का प्रयोग सोच समझकर जरूरत के अनुसार ही करना है। हमें भावी पीढ़ी के लिए भी जल बचाना होगा।  उन्होंने कहा कि  आंगनवाड़ी वर्कर गांव की रीढ होती है इस ओर आप विशेष ध्यान देकर अच्छा कार्य कर सकते हैं और   आप अपने गांव में भी लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि गांव में खुले नल चल रहे होते हैं। नल खुला नहीं होना चाहिए और नल पर टूंटी लगवाने के लिए  ग्रामीणों को जागरूक करें।  जितनी आवश्यकता हो उतना पानी इस्तेमाल करें और उसके पश्चात टूंटी अवश्य बंद करें।          इस अवसर पर गोयल ने सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस मिलने बारे में पूछा तो सभी ने हाथ उठाकर हाँ मे जवाब दिया।  टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में बताया गया।  सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई ।  इस अवसर पर सुपरवाइजर सोनिया भी मौजूद थे।                              

rashifal

राशिफल, 13 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

13 मार्च :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। कोई पौधा लगाएँ। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 13

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : 13

मिथुन/Gemini

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 मार्च :

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 13

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 13

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

मार्च : 13

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

मार्च : 13

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 13

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 13

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 मार्च :

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

मार्च : 13

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 13 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 मार्च 2024

नोटः आज अविघ्नर व्रत है:मान्यता है कि भगवान अविघ्न विनायक के दर्शन करने से शुभ व मांगलिक कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है। अविघ्न विनायक अष्टविनायक मे पांचवें स्थान पर हैं। अवंतिका खंड मे भी इसका उल्लेख है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के समय सीता माता ने वहीं अपना व्रत खोला था और अविघ्न विनायक की स्थापना की थी।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि काल 01.26 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी सांय काल 06.25 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 12.48 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.37, सूर्यास्तः 06.24 बजे।