भाजपा सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है : नितिन कपूर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -06 मार्च :
भाजपा नेता नितिन कपूर साडोरा में शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत मुख्यरूप से पहुंचे और लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सरकार प्रत्येक गांव-शहर में महिलाओं के उत्थान के लिए जो जो योजनाएं चल रही हैं और उन्हें लखपति बनाने का सरकार की जो योजना है उसके बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक गांव की महिला को लखपति बनाना चाहते हैं और द्रोण दीदी के नाम से जो योजना चल रही है उसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह अपने गांव के आसपास की खेती का ड्रोन के माध्यम से ध्यान रखेंगे उनके तहत उनको ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे उनके जीवन का न्यूनतम स्तर को उठाया जा सके केंद्र की सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से अभी तक बाहर निकलने में सक्षम रही है और आगे भी ऐसे ही परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने में भरपूर तैयारी कर रही है लोगों में मोदी जी के प्रति उत्साह देखते ही बनता है सभी ने नारे लगाए कि मोदी का परिवार हम हैं आज सभी परिवार मोदी जी के साथ खड़े हैं और मोदी को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए नारा बुलंद कर रहे हैं इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती शालिनी शर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,मंडल अध्यक्ष पवन सैनी वरिष्ठ नेता सुम्मत्त जैन,वाइस चेयरमैन देवेंदर कुमार पंकज चुग,सुमित बक्शी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।