कमलानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को दीन-दुखियों की मदद कर नववर्ष का आगाज करने की दी प्रेरणा
- देवभूमि हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को दीन-दुखियों की मदद कर नववर्ष का आगाज करने की दी प्रेरणा
- श्रद्धालुओं को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 01 जनवरी :
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर सत्संग समिति की ओर से रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में 31 दिसंबर की शाम श्री राधा माधव के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक श्रद्धालु भजनों की गंगा में मंत्रमुग्ध होकर डुबकियां लगाते रहे और झूमते रहे। उत्सव दौरान जहां महाराज श्री ने श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस माह की शुरुआत गरीबों व दीन-दुखियों की मदद करने की प्रेरणा दी।
स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज ने भी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। महाराज जी द्वारा ये नववर्ष सभी श्रद्धालुओं और धर्म प्रेमियों के लिए धन्य-धान्य से भरपूर होने और खुशहाली भरा बीतने का आशीर्वाद दिया गया। ये कार्यक्रम स्वर्गीय श्रीमती सुमन बजाज (धर्मपत्नी मदन गोपाल बजाज, बजाज सीमेंट वाले) की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें पटियाला से विशेष रुप से पहुंची भजन गायिका कमला बजाज, संतोष शर्मा एंव उनकी भजन मंडली ने श्रद्धालुओं को देर रात तक भजनों की गंगा में डबुकियां लगवाईं। कमला बजाज ने श्रद्धालुओं को जग में देव बड़े दो महान, एक है श्याम प्रभु दूसरे वीर हनुमान… भजन पर जहां भाव-विभोर कर दिया। वहीं भजन नी मैं दुध काहे नाल रिड़का, झाटी चोँ मधानी ले गया… भजन पर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
रात करीब साढ़े बारह बजे तक श्रद्धालु भजनों की गंगा में मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आ रहे थे। प्रवचनों की अमृतवर्षा दौरान स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने इस वर्ष और इस माह की शुरुआत जरुरतमंदों की मदद जैसे नेक कार्यों के साथ करें। गरीबों और दीन-दुखियों की मदद करो, ताकि उनका भी नया साल अच्छा आए। जो जितना दिल खोलकर जरुरतमंदों की मदद करेगा उसे परमात्मा उससे कहीं ज्यादा दोगुणा वापिस देंगे। उत्सव दौरान समिति द्वारा स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज एवं स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज को आदर की चादर भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। वहीं आए मेहमानों और सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके मंदिर के पुजारी पंडित अर्जुन शर्मा, सुमन मोंगा, राकेश मोंगा, रमेश रेहान, दर्शन लाल चुघ, राजकुमार बांसल, हंसराज शर्मा, जितेश मोंगा, विकास मोंगा, अशोक चानना, टिंकू मोंगा, टेक बहादुर, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुभाष मित्तल, विक्रम नंदा, चंदन शर्मा, जतिंदर शर्मा, राकेश कक्कड़, हरीश बांसल समेत बड़ी गिनती में श्रद्धालु मौजूद थे।
गुरु जी महाराज अपनी शिष्य मंडली सहित 03 जनवरी को फिरोजपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे और करीब एक सप्ताह वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम दौरान श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान करवाएंगे।