पीजीजीसी फॉर गर्ल्स – 42 में महिला सशक्तिकरण पर लेक्चर आयोजित

सृष्टि के निर्माण में स्त्री का भी उतना ही सहयोग है जितना कि पुरुष का : कमाण्डेन्ट कमल सिसोदिया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 जनवरी   :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-42, चण्डीगढ़ की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय एनएसएस शिविर में महिला सशक्तिकरण पर 13 वीं बटालियन, सीआरपीएफ की कमाण्डेन्ट कमल सिसोदिया को लेक्चर हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि लड़किया किसी भी मामले में लड़कों सी कमतर नहीं हैं, अपितु कई क्षेत्रों में वे उनसे बढ़कर ही हैं।

उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण में स्त्री का भी उतना ही सहयोग है जितना कि पुरुष का। उन्होंने कहा कि यदि किसी समाज की प्रगति के बारे में सही-सही जानना है तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति के बारे में जानना चाहिए। कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है, इसका अंदाजा इस बात से इसलिए लगाया जा सकता है क्योंकि स्त्रियाँ किसी भी समाज की आधी आबादी हैं। बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी संपूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है। कमाण्डेन्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बेहद ही प्रभावशाली वक्तव्य के साथ साथ उन्होंने  महिलाओं के अधिकारों के विषय में नियम व कानून की जानकारी भी प्रदान की।

इस अवसर पर कमाण्डेन्ट को रोट्रैक्ट क्लब एवं कॉलेज प्रबंधन की तरफ से महिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ निशा अग्रवाल, एनएसएस इन्चार्ज डॉ. मेहर चन्द्र व रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष रिशभ  इत्यादि भी मौजूद रहे।

नववर्ष की ख़ुशी में सफाई कर्मचारियों को उपहार बांटे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 जनवरी   :

नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य पर श्री गुग्गा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ ने आज सफाई कर्मचारियों को गर्म कपडे व शालें बांटे गए। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद एवं मनोनीत पार्षद उमेश घई ने नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अपने हाथों से ये उपहार वितरित किए।

इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष शाम लाल घावरी भी मौजूद रहे। परशुराम भवन, सेक्टर 37-चंडीगढ़ के सामने स्थित ग्रीन पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य चीफ पैटर्न विजेंद्र कश्यप, भाई कुलदीप प्रिंस, साहिल, मदन गोपाल लाल, मुख्य सलाहकार गुलशन वर्मा, प्रेस प्रवक्ता पंडित अनुराधा आदि भी उपस्थित रहे। 

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल : सुरेंद्र राठी

  • घर-घर जाकर नववर्ष की बधाई दी : सुरेंद्र राठी 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 जनवरी   :

आज नववर्ष के आगमन पर आम आदमी पार्टी ने घर-घर जाकर पोस्टर बांटे। पूरे शहर में नववर्ष के कार्ड वितरित किए और लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। लोकसभा उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि लोगों को हरियाणा की बदहाल स्थिति के बदलाव के लिए प्रदेश की जनता को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। 30 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। 1585 स्कूलों में शौचालय नहीं है।131 स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।

236 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। 8240 कक्षाओं की कमी है। यही बदहाली चिकित्सा के क्षेत्र में भी है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई के कारण चिकित्सकों की सुनवाई नहीं हो रही है। आज से चिकित्सक हड़ताल पर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के मुकाबले 2022 में नशे से ग्रसित 3738 ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है। इसका मुख्य कारण रोजगार नहीं मिलना है। खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही है। 9 साल के कार्यकाल में 30 से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं। पूरे हरियाणा में नशे का कारोबार ने पैर पसार चुका है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के किसान बीजेपी की नीतियों से बुरी तरह परेशान है। फसल बिक्री के समय सरकार पोर्टल पोर्टल का खेल खेलने लग जाती है। बाढ़ से फसल बर्बादी का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। यमुना के साथ लगते जिलों की कृषि योग्य भूमि भी रेत से अटी पड़ी है। जबकि बीजेपी सरकार ने  किसानों की आय की बजाय कर्जा दुगना करने का काम किया है।

इस अवसर पर माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष शहाबद्दीन व्यापार मंडल के अध्यक्ष के जेबी धारीवाल अतुल कुमार विनोद कुमार धरमवीर,रघबीर दलाल दीपक कुमार रविंदर खैरवाल करण ठाकुर श्यामलाल राजबीर दलाल सुरेश गर्ग सत्यवान फोर

प्रभु राम आने वाले हैं…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01जनवरी   :

नव वर्ष के स्वागत में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल द्वारा सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के परिसर में आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक मुनिंदर चंचल चण्डीगढ़ वाले ने प्रभु राम आने वाले हैं…बाबा तेरा मैं गुलाम हो गया… आदि एक से एक भजन गाकर सबको भक्ति रस से सराबोर कर दिया। उन्होंने बाबा जी की महिमा का गुणगान करके श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष में मंगल कामना की। तत्पश्चात आरती हुई एवं अटूट भंडारा बरताया गया। मंदिर कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं कि भीड़ लगी हुई थी व सारा दिन असंख्य भक्तों ने बाबा के चरणों में माथा टेका। 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति द्वारा चण्डीगढ़ के तीन लाख घरों में निमंत्रण भेजने के महाभियान का शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ : 01 जनवरी   :

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति, चण्डीगढ़ द्वारा तीन लाख घरों में निमंत्रण भेजने के कार्य का अभियान पूरे चण्डीगढ़ में पूरे उत्साह से शुरू हो गया है जिसमें अयोध्या से विधिवत पूजित अक्षत, पत्रक व प्रभु राम जी के चित्र सभी घरों को भिजवाएं जा रहे हैं। समिति के स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समूचे चण्डीगढ़ को सौ बस्तियों में बांटा गया है जिनमें कार्यकर्ता जोशोखरोश से उक्त सामग्री घर-घर पहुँचा रहें हैं।

आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 जनवरी   :

सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12ए में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने लोगों के जरुरी कार्यों एवं योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

कुलभूषण गोयल ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कुलभूषण गोयल ने लोगो को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प करवाया और लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दस बुजुर्गो को पेंशन और और चार परिवारों को आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र भी सौंपे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता के प्रति जागरूक  करने वाली छात्राओ को शुभकामनाएं दी।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि जिनकी बुजुर्गो की पेंशन मंजूर की गई है इन बुजुर्गो के खाते में इसी माह 3000 रुपए की पेंशन आनी शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के लिए कार्ड बनाए जा रहे है। सरकार का प्रयास है की सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। इसके अलावा तीन लाख रुपए की आय वाले परिवार भी केवल 1500 रुपए देकर आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस यात्रा का लाभ लोगो को घर द्वार पर ही मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लोगों की भलाई के लिए ही चलाई गई है।

इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम की संयुक्त सचिव रिचा राठी, डीएमसी अपूर्व चौधरी, भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, युवराज कौशिक, एसपी गुप्ता, डीपी पूनिया मौजूद रहे।

हजारों साईं भक्तों ने साईं धाम मंदिर में बाबा के साथ किया नव वर्ष का स्वागतम्  

  • जॉनी सूफी के जोशीले भजनों पर देर रात तक खूब झूमे भक्तजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01जनवरी   :

होटलों व क्लबों के साथ-साथ चण्डीगढ़ के कई मंदिरों ने भी नववर्ष 2024 के स्वागत को तैयारियां कर रखी हुई थीं। इसी सिलसिले में सेक्टर 29 स्थित श्री साईं मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या को रात आठ बजे से लेकर 2024 के शुभारम्भ तक प्रख्यात सूफी भजन गायक जॉनी सूफी ने श्रद्धालुओं के संग भजन-कीर्तन किया व मध्यरात्रि के 12 बजे बजते ही गायक कलाकार ने भक्तों के जोश व खुशी को चरम तक पहुंचा दिया व साईं भक्तों ने भजनों के साथ जोशोखरोश के साथ नववर्ष का सुस्वागत किया। इसके अलावा केक भी काटा गया व आतिशबाजी की गई। श्रद्धालुओं ने ढेरों ढेर केक बाबा को अर्पित किए जिनका भोग लगा कर लंबी लाइन में लगे हुए भक्तों में प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया। तत्पश्चात नए साल के कैलेंडर का विमोचन कर भक्तों को बांटे गए। इससे पहले रात्रि आठ बजे से अटूट भंडारा भी बरताया गया।

शहीदी जोड़ दिवस की याद में गुरु का लंगर लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 01जनवरी   :

गुरुद्वारा साहिब, कंडाला, मोहाली में ग्राम वासियों द्वारा शहीदी जोड़ दिवस की याद में गुरु का लंगर लगाया। 

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब कंडाला के प्रधान ज्ञानी जोगिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, हनी, धर्मिंदर, प्रीत धनोवा, जसबीर सिंह, मास्टर कुलविंदर सिंह जस्सी, राहुल, शंटी, सवर्ण सिंह लंगर इंचार्ज सहित समस्त ग्राम वासियों ने अरदास में शामिल होकर  शहीदी जोड़ दिवस पर छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की अतुल्य शहादत को याद किया। 

प्रधान ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब, कंडाला के सभी सदस्यों और समस्त ग्राम वासियों की तरफ से पिछले कई वर्षों से शहीदी जोड़ दिवस की याद में छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की अतुल्य शहादत को नमन कर गुरु का लंगर लगाया जाता है। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 January, 2024

एंटी नारकोटिक्स नें गांजा तस्कर को किया काबू, 21 किलो गांजा लिया कब्जा में 

  • गांजा की कीमत मार्किट में करीब 3.15 लाख रुपये

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला को नशा मुक्त बनानें हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी निरन्तरता में पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढी को नशे को छोडकर खेल के प्रेरित किया जा रहा है जिसके तहत लगातार तरह तरह के खेल वालीवाल, फुटबाल, क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

इसी अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें आज प्रैस कान्फ्रेंस आयोजित करके जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें एक उपलब्ध हासिल की है जो एंटी नारकोटिक्स की टीम नें आज एक वाणिज्यिक मात्रा में ड्रग गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति संतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी वासी गांव कुडांवाला पंजांब का रहने वाला है और पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा सप्लाई करता है पुलिस नें सूचना प्राप्त करके बरवाला की तरफ गस्त पडताल करनें लगे गये तभी एक सदिग्ध व्यक्ति जो आटो से उतरा जिसनें कंधे पर एक सफेद रंग का थैला लिया हुआ था । जो जानें लगे तभी पुलिस की टीम नें उस व्यक्ति को रोककर पुछताछ की जिसनें अपना नाम पता सतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी पुत्र जामुन कुमार वासी गांव गोखली नगर बिशनपुरा थाना बलिया जिला बेगु सराये बिहार हाल किरायेदार गांव कुडावाला थाना डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब उम्र 40 वर्ष बताई तभी मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी अजय कुमार नें मौका पर पहुंचकर उस व्यक्ति की तलाशी ली गई जिस के पास से एक सफेद रंग का थैला को चेक करनें पर नशीला पदार्थ गांजा पाया गया पुलिस नें गांजा को कब्जा में लेकर वजन किया तो उसका वजन कुल 21 किलो 300 ग्राम गांजा पाया जिसकी कीमत करीब  3 .15  लाख रुपये पाई गई । पुलिस नें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें की तह तक जाकर अन्य सलिप्त तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके ।

रात के समय शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस नें 67 के खिलाफ की कार्रवाई  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए विशेष नाकांबदी की हुई थी इसके अलावा स्पेशल 10 नाके ड्रंक एंड डाईव के तहत लगाये हुए थे । पुलिस नें कल रात चेकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलानें वालें 67 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई ।एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिह सूदन नें बताया कि ट्रैफिक में शराब पीकर वाहन चलानें सबसे खतरा है क्योकि चालक के साथ दुसरे व्यक्ति तथा वाहन का भी नुक्सान होता है जिस कारण सडक दुर्घटना में एक की गल्ती से दुसरे को भी नुक्सान होता है इसलिए पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलानें वालों पर कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा पुलिस द्वारा हर विकेंण्ड पर स्पेशल ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाके लगाकार चेकिंग की जाती है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उस मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीधा चालान किया जा रहा है ।एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि शराब पीकर वाहन चलानें वालें किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बख्शा नही जा रहा है इस कार्रवाई जो भी व्यक्ति गल्ती करेंगा तो उसके जुर्माना भुगतना पडेगा क्योकि आपकी इस लापरवाही से दुसरो को भी नुक्सान पहुंचता है इसके साथ साथ कभी कभी को सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिससे लोगो की जान भी चली जाती है एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया ड्र्क एंड ड्राईव की उल्लघना करनें वालों किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 31.12.2023 को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट,  अवैध पार्किग, गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालें 344 वाहन चालको के चालान काटे गये ।

2023 में चंडीगढ़ में सिर्फ नाम मात्र के विकास  कार्य हुए

2023 में चंडीगढ़ में सिर्फ नाम मात्र के विकास  कार्य हुए , देखना है 2024 में  जोर कितना बाजुए कातिल में है : प्रेम गर्ग

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 जनवरी   :

शहर वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2023 तो लगभग बिना विकास कार्यों के ही निकल गया और अब देखना है कि 2024 में 

  • ट्राई सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट , 
  • सेक्टर 17 नॉर्थ प्लाजा की रिजूवनेशन
  •  कुराली न्यू चंडीगढ़ रोड ,
  •  मुल्लापुर स्टेडियम , 
  •  कूड़े का पहाड़ ,  
  • 24 घंटे पानी की सप्लाई 
  • चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन 

और सभी सुविधाओं के लिए यूनिफाइड कंट्रोल रूम, जैसे प्रोजेक्टों में से कौन सा प्रोजेक्ट सिरे चढ़ पाता है। हालांकि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कुछ गति मिलने के आसार तो हैं, लेकिन कुछ सिरे चढ़ता नजर नहीं आता। आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ इकाई, दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में आवश्यक विकास के वायदे के साथ मैदान में उतरेगी ।