डिप्टी कमिश्नर ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 11 जनवरी

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने गुरुवार को विभिन्न राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतने और जिले का नाम रोशन करने वाले चार बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।हाल ही में हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली मान्या रलहन को 31000 रुपये का चैक दिया गया। मान्या इस समय जूनियर मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में भारत की नंबर 1 खिलाड़ी है।

समृद्धि भारद्वाज, लिजा टांक और अभिनव ठाकुर को 21000 रुपये का चैक दिया गया।जालंधर के इन खिलाडियों ने गोवा में नैशनल गेम्स, गुवाहाटी में नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और 2023 में नैशनल स्कूल गेम्स में पदक जीते थे।समृद्धि भारद्वाज को हाल ही में दुबई में होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय स्कूल टीम में चुना गया है।

कोच गगन रत्ती को भी खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर जो जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डी.बी.ए.) के अध्यक्ष भी है ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य और विशेष रूप से जालंधर का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि डीबीए भारत और विदेश में किसी भी प्रतियोगिता या चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक कॉर्पस फंड स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्योगपतियों, एनआरआई और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस कार्पस फंड में उदारतापूर्वक योगदान देकर सीएसआर गतिविधियों के तहत डीबीए का समर्थन करें।सारंगल ने खिलाड़ियों को खेल में और बढिया प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बढिया प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में डीबीए की अंतरिम समिति के चेयरमैन डा. जय इंद्र सिंह (एसडीएम), जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना, कोषाध्यक्ष पलविंदर सिंह जुनेजा और खिलाड़ियों के माता-पिता शामिल थे।

गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है : डा. सुयशा जी महाराज

  • गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है व जीवन जीने का सही रास्ता बताता है : डा. सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11जनवरी

डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने बताया कि गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है गुरु का महत्व गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है । गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है । गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है । अँधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते हैं, नहीं मिलती है वैसे गुरु के बिना जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है । जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुःख ही दुःख रहा । वह एक सहजयुक्त जीवन नहीं जी सका | गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है । हमें जीवन जीने का सहीं रास्ता बताता है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है । एक नई ऊँचाई को छुआ जा सकता है इसलिये गुरू हमारे लिये किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं । माता पिता तो हर किसी को होते हैं लेकिन गुरू का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है।हमारी अज्ञानता की गहराई खंगाल लेते हैं।हमारी नादानियों को समझ नई चाल देते हैं।लाख चाहे कोई उपकार चुका नही सकता।मन मे ज्ञान का दीपक जलाकर डाल देते हैं।दूसरों का जीवन सरल बना देते हैं जो खुश रहे,भगवान उन्हें ही गुरु की काया में ढाल देते हैं।बचपन में माँ बाप और बड़े होकर शिक्षक।बस यही हैं जो नेकी कर दरिया में डाल देते हैं।गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं उसे पहचान, जो अच्छे बुरे का फर्क समझाए, बही असल गुरु कहलाए।आज स्वर्ण सुधा समता सुयशा जैन साधना केंद्र जैतो RV कॉलोनी में, स्वर्ण संघ प्रभाविका, वीरशिरोमणि श्री प्रगति जी म. का जन्म दिन के उपलक्ष्य में जैन मंत्र,नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया, साथ ही मंगलकामनायें भी की गयीं,डॉ साध्वी श्री सुयशा जी म. ने वधाई गीतों के द्वारा श्री प्रगति जी म. के लिए दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, की मंगल कामना की! इस अवसर पर जैन युवती मंडल व सभी भक्तों ने आकर खूब रौनक लगाई! मंगतराय सुभाषचंद बंसल जैतो वालों की और से प्रभावना बाँटी गई।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर को जन्मदिन की बधाई के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी

  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर को जन्मदिन की बधाई के के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11  जनवरी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर के निवास स्थान पर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव व पूर्व मंत्री (हरियाणा सरकार) कृष्ण बेदी,विधायक घनशाम अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहन नितीन कपूर को जन्मदिन की बधाई व आर्शीवाद देने पहुंचे।

परिवार के लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और मीडिया में बात करते हुए बताया  मोदी सरकार तीसरी बार बनने जा रही है लोगों में भारी उत्साह है मोदी जी लिए मोदी केवल भारत ही नहीं एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभर चूके है आज पूरी दुनिया भारत को आगे बढ़ता देख रही है सरकार की करणी और कथनी में कोई अंतर नही सरकार की नीतियों का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है और हम यही काम करने में कामियाब भी हो रहे है और 22 तारीख को राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है इसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है हमारे पूर्वजों का सपना आज हम सरकार होते देख रहे हैं और यह केवल मोदी सरकार और करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया 

इस मौके पर संजीव घारू,गुलदेव कुमार, सुशांत सैनी, शक्ति कपूर,विशाल भाटिया, प्रतिभा खत्री, मानस जलहोत्रा, लवीश ओबेरॉय,चेतन भाटिया,संजीव कुमार,नेहा जॉली, रोबिन कपूर,सुरेश मल्होत्रा आदि साथी मोजूद रहे।

विधायक घनश्यामदास ने श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का न्यौता दिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11  जनवरी

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे,यह ऐतिहासिक क्षण सैंकड़ों वर्षों के संघर्षों व तपस्या के बाद हम सबके जीवन में आया है,यह क्षण हम सबके जीवन में खुशियाँ लेकर आया है।

जन जन के भगवान राम ने अब अपना घर पाया है, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा है वहां से निमंत्रण के रूप में अक्षत पीले चावल आए हैं वहां से न्यौता आया है सबके आने का, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि देश के सभी लोग अपने-अपने घरों पर, दुकानों पर, कालोनियों में ,हर गांव हर शहर में रोशनी करें, दीपक जलाए व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह अपने अपने क्षेत्र में मनाए, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है,सभी वर्गों के लोग बहुत उत्साहित हैं,21 जनवरी को यमुनानगर में इस अवसर पर एक बड़ी शोभायात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है,राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाएं,

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर शहर में वह स्वयं घर घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं कि 22 जनवरी को हम यह शुभ दिन बड़े भव्य स्तर पर मनाए एकजुट होकर मनाए, मिलजुल कर त्यौहार मनाने से खुशियां बढ़ती है,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रामभक्त रामसेवक घर घर जाकर पवित्र अक्षत वितरित कर रहे हैं,हम सभी सौभाग्यशाली है कि यह शुभ पवित्र दृश्य हमें देखने को मिल रहा है,राम भक्तों द्वारा गांव छछरौली में 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

‘कांग्रेस में कुछ लोग राम विरोधी’ : आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई टीवी डिबेट में पार्टी की बात पुरजोर तरीके से उठाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “श्री राम मंदिर के “निमंत्रण” को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है,आज दिल टूट गया।” प्रमोद कृष्णम ने अपने रिएक्शन में पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है। पार्टी ने इसे बीजेपी-RSS का कार्यक्रम बताकर इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। 

  1. कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था: अर्जुन मोढवाडिया
  2. राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: आचार्य प्रमोद
  3. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जनवरी :

अयोध्या में 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस नेता शिरकत नहीं करेंगे। कांग्रेस ने बकायदा एक रिपोर्ट जारी करके कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को बीजेपी-आरएसएस ने पॉलिटिक्ल इवेंट बना दिया है। चुनाव के सियासी लाभ के लिए आधे-अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से कांग्रेस को फायदा होगा या फिर सियासी नुकसान?

कांग्रेस पार्टी ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में आधे-अधूरे मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाए गए और इसे बीजेपी व आरएसएस का कार्यक्रम बताया। कांग्रेस ने कहा भगवान राम को देश में पूजा जाता है, धर्म निजी मसला है, लेकिन बीजेपी ने  मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना दिया है।  अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं। पार्टी ने इसे बीजेपी-RSS का कार्यक्रम बताकर इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। 

राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल ना होने पर कांग्रेस में फूट देखी जा रही है। कांग्रेस नेता मोढवाडिया, अंबरीश डेर और प्रमोद कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाने पर शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, श्री राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराना आत्मघाती निर्णय है। गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, पार्टी को ‘राजनीतिक निर्णय’ लेने से बचना चाहिए था।

अब कॉन्ग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के इस कदम का विरोध करना शुरू कर दिया है। संभल स्थित कल्किधाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस फैसले का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है। उन्होंने कहा कि आज उनका दिल टूट गया। वहीं गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य में कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट एवं पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोधवाडिया ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भगवान श्री राम आराध्य देव हैं, यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है।

अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। जहाँ भारत ही नहीं बल्कि 160 देशों में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी चल रही है, ऐसे समय में भारत में यहाँ की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी द्वारा इस तरह का व्यवहार किए जाने से लोग हतप्रभ हैं। अमेरिका में कार रैलियाँ निकल रही है, पेरिस में ‘राम रथ यात्रा’ निकल रही है और इस्लामी मुल्कों में भी आयोजन के लाइव प्रसारण की तैयारी है।

कई कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी करते हुए कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर आपत्ति जताई है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आराध्य देव हैं इसलिए यह स्वाभाविक है कि भारत भर में अनगिनत लोगों की आस्था इस नवनिर्मित मंदिर से वर्षों से जुड़ी हुई है।

अंबरीश डेरे ने लिखा,”कांग्रेस के कुछ लोगों को उस खास तरह के बयान से दूरी बनाए रखनी चाहिए और जनभावना का दिल से सम्मान करना चाहिए। इस तरह के बयान से मेरे जैसे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशा है। जय सियाराम।”

बुधवार को कांग्रेस महासचिव ने एक पत्र जाहिर करते हुए कहा कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है, लेकिन वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजन बना दिया है। जयराम रमेश ने आगे कहा कि एक  ‘अर्द्धनिर्मित मंदिर’ का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।

राशिफल, 11 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

11 जनवरी 2024

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 जनवरी 2024

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 जनवरी 2024

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 जनवरी 2024

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 जनवरी 2024

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 जनवरी 2024

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 जनवरी 2024

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 जनवरी 2024

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 जनवरी 2024

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 जनवरी 2024

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 जनवरी 2024

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 11 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 जनवरी 2024

नोटः आज पौष अमावस है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अमावस सांयः काल 05.27 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय काल 05.39 तक है, 

योगः व्यातिपात सांय काल 05.49 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे।

पटाखा फैक्ट्री में आग से एक की मौत,दो घायल

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 10 जनवरी

डबवाली के मलोट रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक मकान में चल रही पटाखा बनाने वाली फेक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। किशोर 16 वर्षीय मनप्रीत पुत्र इकबाल सिंह की इस हादसे में मौत हुई है। मकान मालिक ज्ञानचंद पुत्र किशोरी लाल है। हादसे में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बठिंडा एम्स रेफर कर दिया। एक घायल की पहचान 20 वर्षीय गोपाल सतपाल सिंह के रूप में हुई है। मकान में चल रही इस पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद कई घंटों तक मकान से धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। आग लगने से धमाकों की आवाज डबवाली में कई किलोमीटर तक सुनाई देती रही। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मकान में आग लगने की घटना की सूचना डबवाली फायर ब्रिगेड को दी गई।

आग लगने की सूचना पाकर नगर परिषद डबवाली की 2 गाडियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की 2 गाडियां 3 बजे से शाम 7 बजे तक घटना वाली जगह पर रही। वहीं, आग की सूचना मिलने पर मौके पर गोल बाजार चौकी से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियां जिस समय पानी से आग बुझाने में लगी हुई थी उस दौरान पटाखों के फूटने की तेज आवाजें मकान के भीतर से काफी देर तक आती रही। मकान के भीतर से धुंए का गुब्बार उठा हुआ नजर आता रहा।

Police Files, Panchkula – 10 January. 2024

युवा दिवस को लेकर ट्रैफिक पुलिस नें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिह नें बताया कि जिला में 12.01.2024 को युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है जो वॉकथॉन सेक्टर 05 राजहंस सिनेमा से शुरु होकर, केक्टर गार्डन से होते हुए , सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट से होते हुए बस स्टेण्ड पंचकूला के सामनें से गुजरते हुए तवा चौंक से दाहिनी तरफ सेक्टर 11/15 चौके से सीधा लेबर चौंक से सेक्टर 8/9 के मध्य मार्ग होकर, शालिमार व केक्टर गार्डन के बीच समाप्त होगी ।

सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस नें युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि युवा दिवस के उपलक्ष पर वॉकथॉन के आयोजन को लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए उपरोक्त अन्दरुनी मार्ग व्यस्त रहेंगें । जो आमजन की सुविधा के मध्यनजर आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 1201.2024  को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक उपरोक्त मार्गो को छोडकर अन्य वैकल्पित मार्गो का उपयोग करें । ताकि यात्रा में किसी प्रकार से रुकावट ना हो और आमजन पहले से ही अपना वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करके समय अनुसाह बिना किसी रुकवाट के अपनी मन्जिल तक पहुंच सके । 

नितिन गडकरी ने पंजाब में 4,000 करोड़ रुपये की 29 राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10जनवरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने पंजाब को राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से विकास के पथ पर ले जाते हुए, आज पंजाब के होशियारपुर में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश, पंजाब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सहित सांसद, विधायक और अधिकारी भी उपस्थित थे।आज लोकार्पण और शिलान्यास की गई परियोजनाओं के कार्यान्वयन से बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे कार्यान्वयन क्षेत्र का समग्र आर्थिक विकास होगा और निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

यातायात की निर्बाध और मुक्त आवाजाही होगी जिससे माल परिवहन की दक्षता में भी सुधार होगा।फगवाड़ा और होशियारपुर बाईपास सहित इस खंड के 4-लेन के निर्माण से फगवाड़ा और होशियारपुर के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रा का समय 1 घंटे से घटकर 30 मिनट हो जाएगा। फगवाड़ा और होशियारपुर बाईपास शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ को कम करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (जीटी रोड) के माध्यम से होशियारपुर को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। लुधियाना में जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को जोड़ने वाले 4-लेन वाले लाडोवाल बाईपास के निर्माण से लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग को दिल्ली-जालंधर राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 44) से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।तलवंडी भाई से फिरोजपुर खंड और फिरोजपुर बाईपास के 4-लेन के निर्माण से कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

इन परियोजनाओं के निर्माण से देश के राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ेगी और आवाजाही तेज होगी। परियोजना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थलों और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी में सीधी वृद्धि होगी।आज आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री नितिन गडकरी ने सड़क कनेक्टिविटी के संदर्भ में अन्य नई परियोजनाओं की भी घोषणा की। इस घोषणा में 1600 करोड़ रुपये की लागत से जालंधर से पठानकोट मार्ग पर मुकेरियां, दसुइया और भोगपुर में 45 किलोमीटर के 4-लेन बाईपास और 800 करोड़ रुपये की लागत से टांडा से होशियारपुर तक 30 किलोमीटर के 4-लेन बाईपास का निर्माण शामिल है।