अयोध्या में राम लला के मंदिर पर अपना झंडा लहराने पहुंची कांग्रेस

काल्प्निक प्रभु श्री राम के बन रहे मंदिर पर अपने झंडे लहराने कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा अयोध्या पहुंचे थे। विवाद की वजह झंडा लहराने को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेसी पार्टी का झंडा लहराते हुए मंदिर परिसर में दाखिल हुए थे। भक्तों ने झंडा न लहराने की अपील की तो इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

अयोध्या जी (ब्युरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, 15 जनवरी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(अयोध्या मुठभेड) कार्यक्रम को अब कुछ ही दिन का समय बचा है। इन तैयारियों के बीच रामनगरी अयोध्या में राजनीतीक पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प की जानकारी सामने आई है। इस झड़प ने इस कदर विक्राल रुप ले लिया कि दोनों पक्षों के बीच छीनाझपटी की जानकारी सामने आई है।

रामनगरी अयोध्या में कांग्रेस के समर्थकों और राम मंदिर में आए भक्तों के बीच झड़प हो गई। बहस के दौरान हाथापाई होने की भी सूचना मिली है। राम मंदिर में कांग्रेस नेता अजय राय दर्शन करने आए थे। विवाद की वजह झंडा लहराने को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेसी पार्टी का झंडा लहराते हुए मंदिर परिसर में दाखिल हुए थे। भक्तों ने झंडा न लहराने की अपील की तो इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या पहुंचने से पहले रानीमऊ चौराहे पर एआईसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। दयानन्द शुक्ला ने दोनों नेताओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर उत्साहित अजय राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और ईमानदारी से अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जनता इस बार कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। महंगाई बढ़ती जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। भाजपा मंदिर के नाम पर महंगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन जनता इस बार भाजपा के नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है।

पंजाब वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों के परिवारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : एडीजीपी

कर्मचारियों के कल्याण के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक कदम, पंजाब पुलिस की तर्ज पर मिलेंगे सभी बीमा अधिकार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 15 जनवरी

पंजाब वक्फ बोर्ड ने पहली बार अपने कर्मचारियों के कल्याण को लेकर बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया है। पंजाब पुलिस की तर्ज पर पंजाब वक्फ बोर्ड को भी अपने कर्मचारियों के लिए बीमा का अधिकार मिलेगा।

पंजाब वक्फ बोर्ड के प्रबंधक एवं ए.डी.जी.पी. एमएफ फारूकी ने कहा कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।वक्फ बोर्ड द्वारा एच.डी.एफ.सी.बैंक के साथ एक समझौता किया गया है जिसके तहत अब वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा के सभी लाभ मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वक्फ बोर्ड के दो कर्मचारियों की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो गई थी और इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे क्योंकि नीति के अनुसार इन दोनों कर्मचारियों को कवर किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि वक्फ बोर्ड ने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए इतना बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों की मृत्यु पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ नहीं दिया जाता था।

वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को दुर्घटना मृत्यु पर 50 लाख रुपये तक का लाभ, स्थायी दिव्यांगता पर 50 लाख रुपये तक का लाभ, खाताधारक के दो बच्चों को शिक्षा के तहत 4 लाख रुपये तक का लाभ लाभ, प्राकृतिक मृत्यु पर 5 लाख मिलेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक रिलेशनशिप मैनेजर की भी नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन जैसे डिमांड ड्राफ्ट, प्लेटिनम डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपये तक का अंतर्राष्ट्रीय दुर्घटना कवर और परिवार के सदस्यों के शून्य बैलेंस बैंक खाते शामिल है।एचडीएफसी बैंक ने इस उद्देश्य के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है जो कर्मचारियों को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को हल करने में सहायता करेगा। इस पालिसी के तहत पंजाब वक्फ बोर्ड के स्कूल-कालेज के कर्मचारियों सहित कई अन्य कर्मचारी भी शामिल है।

भगवा1न राम की चांदी की चरण पादुकाओं का दर्शन एवं स्पर्श करके प्रणाम किया चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्यों ने  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

भजन सम्राट राम भक्त कन्हैया मित्तल द्वारा भगवान राम जी की चांदी की चरण पादुकाओं को अयोध्या भेजा जा रहा है। चरण पादुकाओं को दर्शन एवं स्पर्श करके प्रणाम करने के लिए चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन को इंडस्ट्रियल एरिया में लाने का सौभाग्य मिला। सभी राम भक्तों ने चरण पादुकाओं को प्रणाम किया। चरण पादुकाओं को चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों में पहुंचाया जाएगा और चंडीगढ़ वासियों की तरफ से सभी का प्रणाम श्री अयोध्या धाम में राजा राम जी के चरणों में पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान सुनील बंसल, जनरल सेक्रेटरी नरेश बंसल, कैशियर संदीप जैन, शीशपाल गर्ग, प्रकाश सिंगला, योगराज बंसल आदि मौके पर मौजूद रहे।

गोदरेज इंटेरियो ने चंडीगढ़ में एक नया स्टोर किया लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

गोदरेज एंड बॉयस ने एनएसी मनीमाजरा में अपना नया आउटलेट लांच किया है। 4500 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर भारत में चंडीगढ़ ट्राइसिटी क्षेत्र और उत्तरी बाजारों में गोदरेज इंटेरियो की खुदरा उपस्थिति को बढ़ावा देगा। गोदरेज इंटेरियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बी2सी) देव सरकार ने बताया कि यह स्टोर मुख्य चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग पर एक उभरते हुए आवासीय पड़ोस में स्थित है, जो घरेलू भंडारण, घरेलू फर्नीचर और गद्दे में विभिन्न शैलियों और फिनिशिंग में विशेष रूप से तैयार किए गए गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है।

नए स्टोर के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, ब्रांड रुपये में 30 प्रतिशत छूट या रिक्लाइनर की उद्घाटन योजना की पेशकश कर रहा है। अपने ग्राहकों के लिए 2999/- प्रति यूनिट है। गोदरेज इंटेरियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बी2सी) देव सरकार ने बताया कि स्टोर के उत्कृष्ट स्थान और बाजार में गोदरेज इंटेरियो के मजबूत और बढ़ते ब्रांड रिकाल के कारण, हम स्टोर की उम्मीद करते हैं। वित्त वर्ष 24-25 तक राजस्व सालाना 3 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस नए स्टोर के उद्घाटन के साथ, गोदरेज इंटेरियो ने उत्तरी भारत में अपने पदचिह्न का विस्तार किया है, जहां इसका एक महत्वपूर्ण ग्राहक आधार है।

हम राज्य में अन्य 10 आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं। वित्त वर्ष 2014 के अंत तक और अगले तीन वर्षों में 25त्न बढऩे की योजना है। हमें यह भी उम्मीद है कि राजस्व पूरे राज्य के लिए 45 करोड़ रुपये और उत्तरी क्षेत्र के लिए 180 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

मजबूत ब्रांड पहचान के कारण, हमें यकीन है कि ब्रांड तेजी से बढ़ते गोदरेज इंटेरियो परिवार में और अधिक संरक्षक लाकर ग्राहक आधार का और विस्तार करेगा। वर्तमान में 450 से अधिक शहरों में 450 विशिष्ट शोरूम और 520 डीलर के साथ मौजूद है। आउटलेट्स, गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड के सबसे बड़े डिवीजनों में से एक है, जो गोदरेज समूह का हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग और ग्राहक उत्पाद समूहों में से एक है।गोदरेज इंटेरियो की 7 विनिर्माण सुविधाएं मुंबई, खालापुर, हरिद्वार, शिरवाल और भगवानपुर में स्थित हैं। गोदरेज इंटरियो फर्नीचर श्रेणी में अपने उत्पादों के लिए व्यापक स्थिरता प्रमाणपत्रों के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान का आगाज

  •         घर और दुकानों में लोगों से संवाद करने पहुंचे हुड्डा, सभी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
  •         जनता करे कामों की तुलना, कांग्रेस के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं नहीं ठहरती बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  •         बीजेपी-जेजेपी सरकार में 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े- हुड्डा
  •         बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बना हरियाणा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज जींद से ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान का आगाज किया। कार्यक्रम की शुरुआत वाल्मीकि सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम से की गई। हुड्डा ने यहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सभा में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों ने कांग्रेस को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया और कॉंग्रेस के नए अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिलाया। हुड्डा ने इसके लिए समाज का आभार जताया।

इसके बाद हुड्डा ने टाउन हॉल होते हुए पालिका बाजार स्थित घर-घर और हर दुकान में जाकर लोगों से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर लोगों ने हुड्डा का ढोल-नगाड़ों व फूलों की बारिश के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके स्वागत में लोग घरों व दुकानों के बाहर फूल मालाएं लेकर खड़े मिले। सभी में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दुकानदारों समेत तमाम लोगों ने इस बार कांग्रेस को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

जनसंवाद के दौरान लोगों ने हुड्डा को बताया कि पूरा प्रदेश बीजेपी-जेजेपी की नीतियों, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी जैसे गैर-जरूरी पोर्टलों, संवादहीनता व संवेदनहीनता से बुरी तरह त्रस्त है। लोग इसबार कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इस सरकार को लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने ही समय तक उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल रहा था। अब समय आ गया है कि दोनों सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए। जनता जब तुलना करेगी तो वह पाएगी कि बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े हैं। बीजेपी-जेजेपी ने हमेशा जनसरोकार को नजरअंदाज करके सिर्फ सत्ता सुख भोगने की राजनीति की है। यहीं वजह है कि जो हरियाणा कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार देने के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। वो आज बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है।

हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों व विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। जींद समेत पूरे हरियाणा में सरेआम हत्या व डकैती आम बात हो गई है। खुद केंद्र सरकार की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाश हरियाणा छोड़कर भाग गए थे। हरियाणा को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था।

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, एम्स-2, 641 सीएचसी-पीएचसी बनीं। जबकि मौजूदा सरकार ना उनमें डॉक्टर मुहैया करवा पा रही है, ना मशीनें और ना ही दवाईयां। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही प्रदेश में ₹43300 करोड़ की लागत से 5 पॉवर प्लांट (4 थर्मल,1 मंजूरशुदा परमाणु संयंत्र) स्थापित हुए। लेकिन मौजूदा सरकार ने एक नई यूनिट नहीं लगाई।

कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में चौ. रणबीर सिंह हुड्डा (जींद) समेत 12 सरकारी विश्वविद्यालय, 14 प्राइवेट विश्वविद्यालय, 9 डीम्ड विश्विद्यालय, राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय (महेंद्रगढ़), सैनिक स्कूल रेवाड़ी और 6 केंद्रीय विद्यालय बनाए और रक्षा विश्विद्यालय मंजूर करवाया। लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने कोई नया शिक्षण संस्थान बनाने की बजाए 5000 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया।

‘विपक्ष आपके समक्ष’ और ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की ऐतिहासिक सफलता के बाद कांग्रेस ने ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत की है। हुड्डा के अलावा आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भी नारनौल से इस कार्यक्रम का आगाज किया। इसके अलावा पार्टी की हलका स्तरीय जन आक्रोश रैलियां, जनमिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन भी समानांतर जारी हैं।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना मे प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा  विद्यालय मे पढ़ रही छात्राओं के लिए पोक्सो व पोश एक्ट की जानकारी के लिए एक कैंप लगाया गया |इस अवसर पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेरपर्सन शालू गुप्ता ने छात्राओं को  सम्बोधित किया व कहा की आज के दौर मे ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमे महिलाएं पुरषों से पीछे हों, उन्होंने मोरनी क्षेत्र के बच्चों की तारीफ़ की व कहा की यह एक खूबसूरत व शांत इलाका है, यहाँ के बच्चे  भी बहुत संघर्षशील हैं, और उन्हें  यहाँ के बच्चों से  मिलकर अच्छा लगता है |उन्होंने छात्राओं को वुमन हाईजीन संबंधित बहुमूल्य जानकारी दी |प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल एडवाइजर राकेश गुप्ता ने  छात्राओं को पोक्सो व पोस एक्ट की जानकारी देते हुए बताया की आज के  दौर मे ज़ब महिला पुरुष एक साथ काम करते हैं, तब प्रत्येक महिला को अपने कानूनी अधिकारों का  ज्ञान होना अति आवश्यक  हो  जाता है |इसलिए उनके एन  जी ओ प्रणाम फाउंडेशन द्वारा जगह जगह. कैंप लगाकर. लोगों को जागरूक किया जा रहा है | इस अवसर पर विद्यालय की और से ए बी आर सी सोनिया उपस्थित रही. व प्रणाम इंडिया फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने लगाई नेकी की दीवार

संस्था 21 को निकलेगी श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

रेलवे स्टेशन के सामने उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया, चण्डीगढ़ ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल गर्म कपड़े वितरित करने के लिए नेकी की दीवार का आयोजन किया। संगठन के महासचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि विगत 8 वर्षों से सर्दी के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संगठन द्वारा नेकी की दीवार का निरंतर आयोजन करता आ रहा है।

नेकी की दीवार का उद्घाटन पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने गरीब लोगों को कंबल बांटकर किया। संगठन द्वारा नववर्ष का कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लाभार्थियों को उनकी जरूरत का सामान जैसे गर्म कपड़े, कंबल आदि बांटे। उसके पश्चात पूरे दिन खिचडी का लंगर किया गया ।  

इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें भाजपा नेता अनिल कुमार दुबे, पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट, चण्डीगढ़ भाजपा महिला महिला अध्यक्ष हीरा नेगी, मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी, डॉ. अनिरुद्ध उनियाल फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई, चण्डीगढ़ की उतराखण्ड की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नेकी की दीवार में हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर संगठन के प्रेस सचिव कुलदीप धस्माना ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया द्वारा 21 जनवरी को श्रीराम की भव्य शोभायात्रा बडे ही धूमधाम से निकालने का फैसला लिया गया है।

संगठन के प्रधान सुनील पंत ने बताया कि आगामी 21 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से गढ़वाल कालोनी होते हुए पूरे दरिया गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने सभी दरियावासियों से अपील की वह इस भगवान श्री राम की शोभायात्रा बढ़चढ़ कर भाग लें ।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच के द्वारा मकर संक्रांति का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

           सुशील पंडितपंजाबी हरियाणा एकता मंच के द्वारा ज्योति पैलेस में मकर संक्रांति का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का दिल मोह लिया। विशेष रूप से बच्चों द्वारा रामायण पर की गई प्रस्तुति ने सभी को मोहित किया इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने का भी काम किया इस कार्यक्रम में फेम की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमे अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की बहुत जरूरत है क्योंकि आज जो हमारे देश का भविष्य है उसे अपने संस्कारों ओर संस्कृति के बारे में पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि जो लोग अपना इतिहास भूल जाते है वो प्रगति नही कर पाते उन्होंने बताया कि हमारा फेम आज 17 जिलों में फैला हुआ है जो सभी जिलों में सेवा भाव दिखाते हुए प्रत्येक सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेता है हमारा फेम विभिन्न दिशाओं में सेवा कार्य कर रहा है  चाहे वो कोई भूखा न सोए उसके लिए भंडारे लगाने का काम हो किसी को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की बात हो चाहे किसी के स्वास्थ्य सम्भदित समस्या के उपचार में मदद करने का काम हो हम हर दिशा में सेवा कार्य कर रहे है आज हमारे सभी जिला अध्यक्ष यहाँ आए है और सभी ने इस साल जो भी सेवा कार्य किए उसकी डॉक्यूमेंट्री अपने साथ लेकर आए जिसे हमने सभी को दिखाया भी ओर बताया भी मैं अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हर कदम मेरा साथ दिया और मैं अपेक्षा करती हूं कि आगे भी वो मेरा साथ देते रहेंगे ओर उन्होंने राम मंदिर की भी सभी को बधाई दी व 22 जनवरी को हर घर को दियोँ से जगमग करने का काम जरूर करे  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा उपस्थित रहे उन्होंने इस मंच के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की ओर उन्होंने कहा ये मंच आए वर्ष मकर संक्रांति का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाता है आज इसकी जरूरत भी है हमे अपनी संस्कृति के साथ जुड़ कर चलना भी चाहिए इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश सपरा पूर्व मेयर मदन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में डॉ बी एस गाबा , राजेश खरबंदा , रमन सलूजा , के एस सोढ़ी , एम के सहगल , ब्रिज भाटिया , उमरेश सोंधी , एस पी चोपड़ा , राज चावला , मनोरंजन साहनी , डॉ वरिंदर कौर , गिरधारी लाल कोहली को सम्मानित करने का काम किया अंत में इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी का जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में नवीन गुलाटी , विशाल भाटिया ,हरीश डंग , सिकन्दर मल्होत्रा , जगदीश बब्बर , राम सुकीजा , गुलशन गंभीर , गुलशन अरोड़ा , संजय मलिक , अश्वनी मस्सोम , नरेश ढींगरा , रोहित भारती , नरेश असीजा , शक्ति अरोड़ा , इश्मीत सिंह , सुंदर नारंग , गीता कपूर , नम्रता नागी , पूजा मोंगा , सुनीता अरोड़ा , वान्या अरोड़ा , अतुल ग्रोवर , के पी चोपड़ा , पंकज चुघ , संजय चोपड़ा राजीव गेरा मोहित गेरा आदि गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्याम सुन्दर बतरा ने लिया जागरण में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

यमुनानगर शहर की विजय नगर कालोनी में  नगर खेड़ा मन्दिर कीर्तन मण्डली विजय नगर द्वारा माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया 

जिसमे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने श्रद्धालुओं के बीच माता के दरबार मे पहुँचकर हाजरी लगाई 

उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि , काँग्रेस नेता के एल टीनू , युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि जिला पार्षद वार्ड नं 7 आकाश बतरा भी माता के दरबार मे हाजरी लगाने पहुँचे। श्याम सुन्दर बतरा ने  विधिवत पूजन के उपरान्त माता रानी की अखण्ड  ज्योति प्रज्लवित करके माता रानी के जागरण का शुभारंभ किया और माता का आशीर्वाद लिया । उसके बाद गुरु वंदना , गणेश वंदना , सरस्वती वंदना व ज्योति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ । सुन्दर सुन्दर भजनों के साथ माता रानी का गुणगान किया और श्रद्धालुओं ने सुन्दर भजनों का आंनद लिया । 

इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा नगर खेड़ा मन्दिर मण्डली विजय नगर द्वारा हर वर्ष की शुरुआत में माता के जागरण द्वारा नववर्ष का शुभारंभ किया जाता है जो कि एक अच्छी पहल है इस भव्य आयोजन के लिए कमेटी बधाई की पात्र है उन्होंने कहा माता के दरबार मे हाजरी लगाने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । 

कमेटी सदस्यों व कालोनी वासियों ने फूलमाला पहनाकर श्याम सुन्दर बतरा व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल का स्वागत किया ।

इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि , काँग्रेस नेता के एल टीनू , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ,संजय वर्मा , टीटू  सतनाम सिंह सन्धु और भारी संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।

रैपिड एक्शन फोर्स व जालंधर जिला पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च व किया पौधारोपण 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 15 जनवरी

गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है। रैपिड एक्शन फोर्स का फ़्लैग मार्च लगातार पांचवें दिन भी जारी है। रविवार को टीम ने सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी व महिला टीम कमांडर उप निरीक्षक कविता नरवाल , हर्षप्रीत  सिंह एसीपी कैंट ,थाना प्रभारी संदीप रानी व पुलिस बल के सदस्यों के साथ थाना कैंट के थमाया पार्क, कैंट बाजार, दशहरा ग्राउंड आदि एरिया में परिचित अभ्यास के दौरान भ्रमण किया। इसके साथ  थाना कैंट में शांति कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों व युवाओं से मीटिंग कर भविष्य में होने वाली संभावनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही वृक्षारोपण कर , नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया ।