विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का आह्वान, हर सक्षम व्यक्ति ठिठुरती ठंड में गरीबों की बनती सहायता करे 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज फिर जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 जनवरी   :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को इस ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद व गरीब लोगों को बनती मदद करनी चाहिए क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा और इंसानियत भी यही संदेश देती है कि हम एक दूसरे के काम आएं क्योंकि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। उपरोक्त शब्द आज पालिका विहार में जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को रजाइयां वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहे। विश्व हिन्दू तख्त का गठन जहां सनातन को मजबूत करने व आपसी भाईचारे को मजबूत करने सहित सनातनी संस्कृति व मर्यादा को बचाने के साथ समाज में एक दूसरे जरूरतमंद को सहयोग करने के उद्देश्य से भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में सरयू तट पर जहां भगवान राम ने जल समाधी ली थी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया कि प्रशासन सरकार अपने ढंग से जरूरतमंदों की सहायता करती है लेकिन जो इंसान सक्षम है किसी की मदद कर सकता है उसे इस ठिठुरती ठंड में आगे आना चाहिए चाहे वह रजाइयां हों, कंबल हों, टोपियों हों, दस्ताने हों, या कोई भी गरम कपड़े हों, चाय, खाना इत्यादि वितरित करना चाहिए। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने संदेश दिया कि किस रूप में ठाकुर मिल जाएं कुछ पता नहीं होता इसलिए कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्टÑीय सचिव नवरत्न गर्ग, राष्टÑीय सलाहकार अंकुर अग्रवाल, राष्टÑीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य शिव रंजन, हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, पारस शर्मा, हर्ष शर्मा, रिटायर्ड सब इस्पेक्टर मोहन लाल भी मौजूद थे।

चंडीगढ़ नहीं, लगता है अयोध्या  पहुंच गया हूँ : कुमार विश्वास

  • 550 साल बाद यह  पर्व आया है कि राम का मंदिर बनने जा रहा है मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी 22 तारीख की निमंत्रण मिला है यह हम सब के लिए सौभाग्य का दिन होगा – कुमार विश्वास
  • मेरा यह शरीर इस पावन अवसर को देखने के लिए जाएगा इसलिए मैं अपने आप को भी बधाई देता हूं – कुमार विश्वास 
  • राम सृष्टा भी हैं और सृष्टि भी हैं, राम दृष्टा भी हैं और दृष्टि भी हैं, राम मनहर भी हैं और मनस्वी भी हैं, राम मानस भी हैं और गीता भी हैं, राम हैं राम भी और राम सीता भी हैं, राम राजा भी हैं और तपस्वी भी हैं…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

वाह, लगता है जैसे में चंडीगढ़ नहीं अयोध्या ही पहुंच गया हूं। ये शब्द हैं प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के। वे मंगलवार को चंडीगढ़  सेक्टर 34 कथास्थल  में पहुंचे थे। कुमार विश्वास की कथा का श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त कथा स्थल पहुंचे। 

कविराज कुमार विश्वास ने  कहा कि चंडीगढ़ कथास्थल को श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट ने अयोध्या जैसा ही पावन सजा दिया है । अगर अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है  तो यह कथास्थल भी चंडीगढ़ के लोगों के लिए अयोध्या जाने जैसा ही है । उन्होंने कहा कि अयोध्या मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ। 

हम हों कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के ही हैं। राम मंदिर पर कहा 500 वर्षों की तपस्या पूरी हो रही है। यह है दुर्भाग्यपूर्ण की ऐसा समय देखना पड़ा। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर राजनीति का विषय बना। वर्ना यह सब पारस्परिक सहमति से हो जाना चाहिये था।

22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही जो कहते हैं कि राम मंदिर प्रधानमंत्री ने बनाया, पार्लियामेंट ने बनाया लेकिन वास्तव में इसे बनाया है उसने। 

ये भगवान श्रीराम की मंशा थी और उसने ही अपनी दो ईंटें सीधी रख दीं तो मंदिर बन गया। इस पर कवि ने भगवान श्रीराम का व्याख्यान करते हुए राम सृष्टा भी हैं और सृष्टि भी हैं, राम दृष्टा भी हैं और दृष्टि भी हैं, राम मनहर भी हैं और मनस्वी भी हैं, राम मानस भी हैं और गीता भी हैं, राम हैं राम भी और राम सीता भी हैं, राम राजा भी हैं और तपस्वी भी हैं…

श्री राम सेवा कृपा ट्रस्ट के जगमोहन गर्ग प्रदीप बंसल मेयर अनूप गुप्ता , नवराज  मित्तल ने कहा हमारी कोशिश है कि शहर वासी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या ना जाने पर मायूस होने की बजाय यहीं रहकर अयोध्या का आनंद उठाएं इसीलिए हम 22 तारीख तक शहर को राम में करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे , 500 वर्षों की सबसे भव्य व राममय दिवाली चंडीगढ़ में होगी ।

ट्राइसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की पहल, ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण आज मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने ट्रांसपोर्ट हाउस, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया। डायरेक्टरी ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टरों की एक अपडेटेड हैंडबुक है। यह चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है, इस हैंडबुक में न केवल एसोसिएशन के सदस्यों का डेटा है, बल्कि ट्राइसिटी के सभी ट्रांसपोर्टरों का विवरण भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां सभी फ्लीट ओनर्स की उपस्थिति से काफी प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की भूमिका सशस्त्र बलों से कम नहीं है क्योंकि माल की ढुलाई और देश को आगे बढ़ाने में आपका समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, आईओसी (ल्यूब्स) और रजत सिंह, सीनियर मैनेजर, आयशर ने भी संबोधित किया।

डायरेक्टरी प्रोजेक्ट इंडियन ऑयल (ल्यूब्स), भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुज़ु, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ग्लोब ट्रकिंग, अशोक लीलैंड, ल्यूब ट्रेडवेज़, ईएस डी टायर केयर और नेशनल इश्योरेंस द्वारा समर्थित है।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की चेयरमैन के.के.अबरोल के नेतृत्व में सीटीए गवर्निंग बॉडी ने मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां को एक स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट किया। महासचिव नवीन शर्मा ने सभी उपस्थितों को संबोधित किया और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी। अंत में प्रेसिडेंट जसबीर सिंह गिल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस के राकेश शर्मा और भागलाल यादव ने सभी कॉर्पोरेट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस परियोजना को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उनके समर्थन के लिए सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया।

शेरगिल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से आदमपुर से बनारस के लिए उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया

भाजपा प्रवक्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16जनवरी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब भाजपा के नेताओं, सुशील शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा जालंधर, अशोक सरीन महासचिव भाजपा जालंधर, डिम्पी सचदेवा और राजेश कपूर के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जे.एम सिंधिया से मुलाकात की और आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग उठाने के साथ-साथ सभी समुदायों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की पावन भूमि के दर्शनों हेतु आदमपुर से बनारस के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया।

इस दौरान शेरगिल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया कि पंजाब के दोआबा क्षेत्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हवाई कनेक्टिविटी की संभावनाओं और आवश्यकता को देखते हुए, 1 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइस जेट को उड़ान स्कीम के तहत दिल्ली-आदमपुर सेक्टर पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी। यह उड़ान मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक संचालित भी हुई थी। ऐसे में हवाई यातायात को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और सेक्टर की मांगों को पूरा करने हेतु आपने मुंबई, जयपुर-आदमपुर सेक्टर को जोड़ने के इरादे से एएआई द्वारा एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी।

भाजपा प्रवक्ता ने सिंधिया को बताया कि भारी यातायात और मांग के बावजूद स्पाइस जेट ने नवंबर 2020 से (अप्रैल 2021 में संचालन के दो दिनों को छोड़कर) इस विशेष क्षेत्र में कोई उड़ान संचालित नहीं की है। जिससे दोआबा क्षेत्र के यात्रियों, विजीटर्स और निवासियों को काफी असुविधा हो रही है और उड़ान योजना प्रभावशीलता के प्रति भी लोगों में बुरा असर पड़ रहा है।  इसके अलावा, किसी भी उड़ान के अभाव में एएआई द्वारा शुरू की जा रही नई टर्मिनल निर्माण परियोजना निरर्थक होगी। इसलिए वह आपसे दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के साथ-साथ प्रस्तावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए एयरलाइंस को निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हैं।

इसी के साथ-साथ शेरगिल ने आदमपुर-बनारस-आदमपुर उड़ानें शुरू करने का एक और महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया।  उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पंजाब की लगभग 40 प्रतिशत आबादी में अनुसूचित जाति समुदाय शामिल है, जो गुरु रविदास जी के अनुयायी हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर पंजाब के दोआबा क्षेत्र में आता है, जहां एससी समुदाय की संख्या सबसे अधिक है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब के एससी समुदाय के लिए बनारस बहुत अधिक महत्व रखता है, क्योंकि यह श्री गुरु रविदास जी का जन्मस्थान है। इसके अलावा, इस सुविधा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी।

शेरगिल ने इस संबंध में एक पत्र भी सिंधिया को सौंपा। शेरगिल ने कहा कि सिंधिया से मुलाकात साकारात्मक रही और उन्होंने उनके द्वारा उठाए गए दोनों मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा

‌भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा, प्राण प्रतिष्ठा पर क‌ई खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

श्री अयोध्या धाम में  22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के महोत्सव के भव्य और धूमधाम से मनाने के लिए सभी धर्मों व जातियों के आम लोगों की एक विशाल एक विशेष मीटिंग  सोमवार रात्रि को श्री रामायण प्रचार मंडल रामायण भवन जैतो में आयोजित की गई, जिसमें हाज़िर सज्जनो द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया की इस अवसर पर श्री सालासर धाम से प्रभु श्री राम नाम की समृद्धि दायक संकटमोचक पावन ज्योति लाई जाएगी।

इस पावन पवित्र ज्योत से एक दीपक जला कर अपने- अपने घर, दुकान स्थान आदि पर दीपक का प्रकाश कर प्रभु को अर्पण कर सकेंगे।इस अवसर पर श्री सालासर धाम से लाई गई पावन ज्योति के समक्ष 501 परिवारों द्वारा हाथों में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके लिए जो भी माता बहन भाभी माँ या अन्य कोई भी इस शोभा यात्रा में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर शामिल होना चाहते हो कृपया अपना नाम अवश्य लिखवा दे। शोभायात्रा मार्ग पर हर जगह फ़ुल वितरित किए जाएँगे जिससे शोभायात्रा पर लगातार पुष्प वर्षा हो सके।

इस अवसर पर शोभा यात्रा के समय जगह जगह भंडारे प्रशाद लगाये जाएँगे। शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह भव्य गेट लगा कर सजावट की जाएगी। बाज़ार में हर दुकान पर प्रभु श्री राम के झंडे वितरित किए जा रहे है।भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एलसीडी / टी वी की माध्यम से राम भक्तों को  लाइव दिखाने का प्रबन्ध किया जा गया  है।जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार को अपने घर में दीपमाला कर व् लाइट रोशनी से सजाने का निवेदन भी किया जाता है। बैठक में समूह जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार से निवेदन है की वह सपरिवार या आपके परिवार का एक जन इस भव्य शोभा यात्रा में अवश्य शामिल हो । भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा है।

प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने उठाया तीन दिन शराब ठेके और मीट की दुकानें बंद करने का मुद्दा

  • अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने उठाया तीन दिन शराब ठेके और मीट की दुकानें बंद करने का मुद्दा
  • एडीसी अमित महाजन को दिया गया मांग पत्र

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 16 जनवरी

अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उसी दिन 22 जनवरी को महा दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डीसी दफ्तर में एडीसी अमित महाजन को मांग पत्र दिया। उन्होंने मांग की कि 21 से 23 जनवरी तक शहर में मीट की दुकानें और शराब ठेके के बंद किए जाएं। इस मौके पर हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी, विधायक परगट सिंह, जिला शहरी प्रधान रजिंदर बेरी, ब्लॉक प्रधान जगजीत सिंह कंबोज, ब्लॉक प्रधान हरीश ढल और साथी शामिल रहे।

दिसम्बर तक ‘भारत गौरव’ ट्रेनों  में 96 हजार से अधिक पर्यटकों ने की यात्रा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा प्रस्तुत की है। इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों का प्रदर्शन और उनकी यात्रा कराना है। वर्ष 2023 के दौरान 96 हजार 491 पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेनों की कुल 172 यात्राएँ संचालित की गईं,जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती हैं। ‘भारत गौरव’ ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, “गर्वी गुजरात” यात्रा,अम्बेडकर सर्किट; उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं।इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा में व्यापक टूर पैकेज की पेश की जाती है, जिनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं।रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को प्रोत्‍साहन देने के बारे में पूरा जोर दिया है। यह घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप  है।

 Kerala Bets Big On Heli-Tourism To Attract Visitors

Demokratic Front, Chandigarh – 16 January :

Paragliding festival at Wagamon, surfing festival at Varkala, MTB Kerala at Mananthavady and Malabar river festival at Kodenchery to promote adventure tourism

Chandigarh, Jan 16: Poised to soar new heights in 2024, Kerala Tourism today unveiled in Chandigarh, a raft of groundbreaking products including Heli-Tourism, connecting the state’s top destinations, as part of its aggressive campaign to increase the domestic tourist footfalls.

Branded as ‘Sky Escapes’, the heli-tourism project has been planned as a game-changer in the manner houseboats did for the state, three decades ago, and thus continue to lure visitors from both India and abroad, Kerala Tourism Minister Shri P A Mohamed Riyas said.

“Kerala has become the first state in the country to come out with a comprehensive heli-tourism policy. A micro-site has been created giving details of travel packages offered by the helicopter service providers. This initiative will be of enormous help to tourists planning to visit various destinations in a single trip, making the state an inter-connected tourism hotspot,” Shri Riyas pointed out.

“In the new year, we have drawn up an aggressive marketing strategy to bolster the presence of domestic tourists in the state,” the Minister said, adding: “Kerala Tourism’s campaign — Make up for lost time, Pack up for Kerala– received the prestigious PATA Gold Award in a rousing endorsement of its innovative promotional initiative.”

With an aim to put Kerala on the global adventure tourism map, the government has decided to host four international adventure sporting events this year, said Tourism Minister, Shri Riyaz. Adventure tourism was expected to grow 20% by 2032 worldwide. It also played a huge role in the growth of domestic tourism. The State’s geography such as mountains, rivers, beaches, and canals offered immense potential for adventure tourism, the Minister pointed out. 

International Paragliding Festival at Vagamon in Idukki from March 14 to 17, International Surfing Festival at Varkala from March 29 to 31, Mega Mountain Biking event, MTB Kerala 2024, will be held at Priyadarshini tea plantation in Mananthavady, Wayanad, from April 26 to 28 and The Malabar River Festival 2024 will be held at Kodencherry in Kozhikode from July 25 to 28.

Kerala Tourism is also making concerted efforts to promote the state as an ideal wedding destination by leveraging its astonishing natural beauty, picturesque destinations, excellent accommodation & banquet facilities, and connectivity. The recent trend shows that considerable number of destination weddings are now happening across the state.

Kerala’s serene backwaters fringed by swaying palm trees, pristine beaches, the mystic hill stations with sprawling tea & spice plantations – all makes the state an enchanting place for couples tying the knot as well as for honeymooners.

“The government is committed to creating a conducive environment for destination weddings, attracting couples from around the world and boosting tourism and local economies,” said Tourism Secretary Shri K Biju IAS.

Shri K. Biju IAS said, Kerala registered a record number of 159.69 lakh visitors from within the country during January-September 2023, clocking an impressive growth of 19.34 per cent. “It is a testament to our innovative tourism initiatives that make the state not only a safe and hospitable destination but also an all-weather holiday paradise,” he added.

“We are also making efforts to promote adventure tourism in the state to attract young vacationers seeking thrill and experiential activities. Eco-adventure tour packages focused around Kerala’s natural treasures are being designed as part of a wider strategy to make the stay of new-age travellers a thrilling experience,” said the Tourism Secretary.

Tourism Director Shri P B Nooh IAS pointed out, the revamped strategy of Kerala Tourism hinges on introducing new destinations, creating innovative tourism circuits, investing in infrastructure development and capacity building projects, broadening the award-winning Responsible Tourism (RT) initiative, which allows tourists to experience village life, and ensuring better connectivity.

Kerala Tourism also launched a string of travel trade networking activities, including participation 

in trade fairs and organizing B2B roadshows in January-March in prominent Indian cities to introduce the new products to a wider audience. These include a Partnership Meet in Chandigarh & Delhi in January and a string of B2B trade meets in Bhopal, Lucknow, Ahmedabad and Hyderabad during February-March.

Noting that October to March is the best time to visit Kerala, Shri P B Nooh IAS said the state is unique in having a variety of experiences for tourists like houseboats, caravan stays, jungle lodges, plantation visits, homestays, Ayurveda-based wellness solutions, country-side walks, including trekking to verdant hills and adventure activities.

“Alongside the new projects, the state’s core assets like beaches, hill stations, houseboats and backwater segment will heighten the totality of the visitors’ experience,” he said, adding: “Adventure, Wellness, and Responsible Tourism will be taken forward with a greater sense of purpose and vigour”.

लिथल वैपन, मुनीशन , स्पेशल इक्विपमेंट्स का किया डेमो प्रदर्शन

जिला पुलिस लाइन जालंधर में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया लैस लिथल वैपन, मुनीशन , स्पेशल इक्विपमेंट्स का किया डेमो प्रदर्शन

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 16 जनवरी

 गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है परिचित अभ्यास के आखरी दिन रैपिड एक्शन फोर्स ने जिला पुलिस लाइन में जिला पुलिस के समक्ष रैपिड एक्शन फोर्स में इस्तेमाल किए जाने वाले लैस लीथल वैपन, मुनीशन, स्पेशल इक्विपमेंट्स का डेमो प्रदर्शन किया। इस दौरान सोनेलाल साहू उप कमांडेंट , निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी , जिला पुलिस के सुखविंदर सिंह एडीसीपी भूषण सिंह लाइन आफिसर व पुलिस के सदस्य मौजूद रहे।

22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

गोवा में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब के पैरा एथलीटों ने 6 पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया। जैतो में प्रेस को प्रमोद धीर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पंजाब के 24 पैरा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जबकि पूरे भारत से 900 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। जसप्रीत सिंह धालीवाल चेयरमैन क्लासिफिकेशन, शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. अधिकारी के रूप में और सुखजिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आधिकारिक कोच के रूप में पंजाब के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और सभी पैरा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेष रूप से गोवा गए और सभी पैरा खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए खेलों में समूलियत करवाई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के पैरा एथलीटों में मिथन ने 400 मीटर रेस में गोल्ड मैडल, मोहम्मद यासिर ने शॉटपुट में कॉपर मैडल, दर्शना देवी ने शॉटपुट में कॉपर मैडल,जसविंदर सिंह 400 मीटर दौड़ में कॉपर मैडल,अन्ननियन बांसल ने गोला फेंक में कांस्य, विवेक शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को पीसीआई के एडिशनल चेयरमैन अशोक बेदी ने सम्मानित किया। गोवा में आयोजित नैशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेताओं चरणजीत सिंह बराड़, महिंदर सिंह केपी, दविंदर सिंह टफी बराड़,डॉ.रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह बराड़,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जसिंदर सिंह. सिंह ढिल्लों,जगरूप सिंह बराड़ सूबा, जसवन्त सिंह,जसपाल सिंह, नवी शर्मा,यादविंदर कौर आदि ने विजयी खिलाड़ियों बधाई  दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।