पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हिसार पुलिस के साइबर थाना और साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस टीमों ने आज जिले के स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाकर विधार्थियों और लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।
साइबर क्राइम के प्रति नागरिकों को जागरूक करते उन्होंने कहा है कि इंटरनेट आज के समय में हर क्षेत्र में उपयोग मे लाया जाता है। इंटरनेट के बढ़ते फायदों के साथ साइबर अपराध जैसे भयानक क्राइम भी बढ़ रहे है। साइबर अपराध अलग-अलग तरीकों से बढ़ रहा हैं। छात्राओं और महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति अधिक जागरूक होने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जरुरत से ज्यादा निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी से अपने बच्चों को साइबर क्राइम से बचा सकते हैं। सार्वजिनक वाई फाई या चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल करने से बचें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां शेयर न करें। अनजान व्हाट्सएप कॉल से दूर रहे। आसान पासवर्ड बनाने से बचें। साइबर धोखाधड़ी से पीडि़त व्यक्ति ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Photo4-2.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:50:492023-01-04 14:51:59अभियान चलाकर हिसार पुलिस ने पढ़ाया साइबर क्राइम से बचने का पाठ
प्राथमिक प्रशिक्ष्ाण केन्द्र ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,भानू मेंएस.एल.सी.( सेक्शन लीडरशिप कोर्स ) 165, जे.एल.एल-01(जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स के 133, जवानोंकाशुरू हुआ प्रशिक्षण
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 04 जनवरी :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1), एस.एल.सी.( सेक्शन लीडरशिप कोर्स ) एवं पी.टी.कोर्स का हुआ उदघाटन । इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा बल थे । इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थिति रहे।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहिनीयों से आये हुये जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स हेतू 133 है०का०/जी०डी० तथा एस.एल.सी.( सेक्शन लीडरशिप कोर्स )हेतू 165 कॅास्टेबल/जी०डी० प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए है। जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) एवं एस.एल.सी.( सेक्शन लीडरशिप कोर्स ) यह दोनो कोर्स पदोन्नति के पूर्व करने वाले आवश्यक कोर्सो मे से है, पदोन्नति से पूर्व किए जाने वाले कोर्सो में जवानों को अपनी अगली पदोन्नति हेतू मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) की अवधि 04 सप्ताह है एवं एस.एल.सी.( सेक्शन लीडरशिप कोर्स ) की अवधि 08 सप्ताह है। इन सप्ताहों में कोर्स के दौरान पी.टी., ड्रिल, वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्यादि से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा , जो पदाधिकारी यह कोर्स सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लेते है वह कांस्टेबल है०कांस्टेबल के योग्य एवं है०कांस्टेबल सहा०उप निरीक्षक के योग्य हो जाते है।
इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा विभिन्न वाहिनियों से आये हुए पदोन्नति कोर्स हेतू सभी जवानों को बताया गया कि प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्ड , पी०टी० ग्राउण्ड ,आब्सटिकल ,स्वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्बी फायरिंग रेंज इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध है । इसके उपरांत श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने कोर्स के दौरान हर क्षेत्र में अच्छा से अच्छा सीखने का प्रयास करेंगे,एवं सीखे गये कौशलों से अपनी अपनी वाहिनियों के पदाधिकारियों को लाभान्वित करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230103-WA0049.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:43:112023-01-04 14:43:33प्राथमिक प्रशिक्ष्ाण केन्द्र ,भा॰ ति॰ सी॰ पु॰ बल, भानू में एस॰एल॰सी॰, जे॰एल॰एल-01 का शुरू हुआ प्रशिक्षण
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उनकी सरकारी रिहायश पर शिष्टाचार के नाते मुलाकात की।
उप-राष्ट्रपति को नये साल की बधाई देते हुए भगवंत मान ने कामना की कि नया साल उनके और परिवार के लिए खुशियाँ, शान्ति और ख़ुशहाली लेकर आए। मुख्यमंत्री ने श्री धनखड़ को जानकारी दी कि राज्य सरकार अपने महान आज़ादी संग्रामियों के सपनों को साकार करने के लिए अथक यत्न कर रही है जिससे विकास नीतियाँ और भलाई स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ की जड़ें और मज़बूत करने के लिए सौहार्द से आगे बढ़ रही है।
इस दौरान उप-राष्ट्रपति ने राज्य में शानदार जीत से चुने जाने के लिए भगवंत मान को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य सरकार अपने लोगों के जीवन को ख़ुशहाल बनाने के लिए और उत्साह के साथ काम करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Pic-2-4.jpeg10401423Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:42:142023-01-04 14:42:58मुख्यमंत्री द्वारा भारत के उप-राष्ट्रपति के साथ की मुलाकात
20 साला दोषी फार्मा कंपनी के मालिक से 30 लाख रुपए फिरौती की कर रहा था माँग, जान से मारने की भी दी थी धमकी
फिरौती की फर्जी कॉल से रहो सावधान, ऐसी कॉल आने पर तुरंत किया जाये पुलिस को सूचित : डी. जी. पी. गौरव यादव
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित फार्मास्यूटीकल कंपनी के मालिक को फिरौती के लिए फर्जी कॉल करने के दोष में ख़ुद को विदेश- आधारित गैंगस्टर बता कर कॉल करने वाले एक 20 साला ए. सी. मकैनिक को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी देते हुये पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि मुलजिम की पहचान सूरज (20) निवासी मलोआ कॉलोनी, चंडीगढ़ के तौर पर हुई है, जिसको यहाँ के वेरका चौक से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने साथी मनदीप सिंह (32) निवासी गाँव मांगेवाल श्री आनन्दपुर साहिब के साथ मोटरसाईकल पर फिरौती के पैसे वसूलने जा रहा था। पुलिस ने उक्त दोषियों के पास से दो मोबाइल फ़ोन और बिना नंबर प्लेट वाला एक काले रंग का सी. टी 100 मोटरसाईकल भी बरामद किया है।
शिकायतकर्ता, जोकि एस. ए. एस. नगर स्थित एक फार्मास्यूटीकल कंपनी का मालिक है, ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसको 30 दिसंबर, 2022 को एक व्यक्ति, जो ख़ुद को गैंगस्टर बता रहा है, ने फ़ोन करके उससे 30 लाख रुपए की फिरौती माँग की और समय पर फिरौती की रकम न देने की सूरत में उसको जान से मारने की धमकी दी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शिकायत के बाद एसएएस नगर के स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सैल ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी और मुलजिम कॉलर सूरज को गिरफ्तार कर लिया, जो अपने सहयोगी मनदीप सिंह के वटसऐप नंबर का प्रयोग करके शिकार बनाऐ लोगों को कॉल कर रहा था। उन्होंने बताया कि दोषी सूरज ए. सी. मकैनिक के तौर पर काम करता है, जबकि उसका साथी मनदीप टैक्सी चालक है।
डीजीपी ने एक बार फिर लोगों को फर्जी फिरौती के लिए कॉल से सचेत रहने के लिए सावधान किया और उन्होंने अपील की कि जब भी ऐसी कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाये। पंजाब पुलिस की तरफ से ऐसे फिरौती के मामलों की ताज़ा जांच से यह बात सामने आई है कि ज़्यादातर ऐसे गैंगस्टरों के नाम पर की जा रही फिरौती कॉल कुछ अज्ञात अपराधियों का काम है, जिनका किसी गिरोह या गैंगस्टर के साथ कोई संबंध नहीं है।
इस सम्बन्धी और जानकारी सांझा करते हुये ए. आई. जी. एस. एस. ओसी. एस. ए. एस. नगर अश्वनी कपूर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम सूरज जब घरों, दुकानों या कंपनियों में ए. सी. की मुरम्मत करने जाता था तो अमीर लोगों को शिकार बनाने के लिए चुन लेता था और ऐसे बड़े रसूख़दार लोगों के विवरण नोट कर लेता था जिससे उनको यह प्रभाव दिया जाये कि उनकी गतिविधियों पर नजऱ रखी जा रही है, जिससे दोषी सूरज, पीडि़त को पैसा वसूलने के लिए आसानी से निशाना बना लेता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों मोबाइल फोनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या मुलजिमों ने किसी और व्यक्ति को भी फिरौती की कॉल की हैं।’’
बताने योग्य है कि, इस सम्बन्धी पुलिस स्टेशन एस. एस. ओ. सी. एस. ए. एस. नगर में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 120बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 1 के अधीन केस दर्ज किया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Pic-5.jpeg502939Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:38:082023-01-04 14:38:48पंजाब पुलिस ने ख़ुद को गैंगस्टर बता कर फिरौती की फर्जी कॉल करने वाले ए. सी मकैनिक को किया गिरफ्तार
जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व सचिव सतबीर सिंह धायल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर किसानों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने बताया कि आदमपुर व बालसमंद के किसानों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने दोनों तहसीलों के प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि जारी की है, जो अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी खरीफ 2020 की बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि नहीं डाली गई है।
खरीफ 2021 की बर्बाद फसलों का मुआवजा खेड़ी चौपटा तहसील पर राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ हुए फैसले के अनुसार तुरंत दिया जाए व खरीफ 2022 में जलभराव व भारी बारिश से बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी व बीमा क्लेम जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे जिसमें उपायुक्त कार्यालय का घेराव करना भी शामिल रहेगा। किसान सभा ने खेल मंत्री संदीप सिंह प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल में सूबे सिंह बूरा, कपूर बगला, अनिल बेंदा, मांगे राम गोदारा, शीशराम कुलडय़िा, सुरेश कोहली, महेंद्र बेंदा, सतपाल श्योराण, सुभाष जांगू, रिछपाल जाखड़, वेद गोदारा आदि शामिल रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Photo3-2.jpg7791280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:14:222023-01-04 14:16:33मुआवजा राशि को लेकर किसान सभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार द्वारा दक्षिण अफ्रीका से मंगाए जा रहे चीतों पर सवालिया निशान खड़े किए है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान चीतों को मंगाने पर केंद्रीत है। अभी पिछले दिनों सितंबर में आठ चीतें मंगाए गए थे और अब एक बार फिर करोड़ों रूपए खर्च कर 12 चीतें और मंगाए जा रहे है, जबकि देश की जनता चीतों की बजाए रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों की मांग कर रही है।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश का युवा देख रहा है कि उन्हें कब रोजगार मिलेगा। सरकारी नौकरी के लिए लाखों रूपए खर्च कर परीक्षा की तैयारी करने के बाद कभी कभार अगर परीक्षा हो भी जाती है तो उसका रिजल्ट रोक लिया जाता है। हरियाणा में सीटेट का परीक्षा परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है, जो युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का पर्याय बनकर रह गया है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य का बुरा हाल है।
सरकार की गलत नीतियों के चलते आम आदमी को जरूरत की दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हो रही और अब फिर कोरोना के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। यही हालात देश के किसानों के साथ बने हैं। किसानों को न तो समय पर खाद पानी मिल पा रहा है और जी तोड़ मेहनत के बाद जब फसल आती है तो उसके भाव नहीं मिल रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Photo2-2.jpg9601440Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 14:10:132023-01-04 14:10:36देश की जनता को चीते नहीं रोजगार चाहिए : एडवोकेट खोवाल
स्थानीय 12 क्वार्टर में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल राशन कार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वैभव बिदानी व उनकी टीम ने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर उन के साथ समाजसेवी सुरेंद्र कुमार और रामफल साथ थे।
डॉ. वैभव बिदानी व उनकी टीम के प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में जाकर लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की समस्या सुनकर उनका निदान कर रहे हंै। डॉ. वैभव बिदानी ने कहा की यह कार्य निरंतर जारी रहेगा व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Photo1-2.jpg483783Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 13:56:282023-01-04 13:56:46डॉ. वैभव बिदानी ने पीपीपी व राशनकार्ड धारकों की सुनीं समस्या
संयुक्त रामलीला महासंघ चंडीगढ़, के प्रधान रोहित शर्मा केसरी नंदन प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद लेने सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने रोहित शर्मा को भगवा सिरोपा और पुष्प माला पहना स्वागत किया और नारियल व केले का प्रसाद भेंट किया। वहीं इस मौके हनुमंत धाम की प्रधान नीना तिवारी ने रोहित शर्मा को भगवान हनुमान जी का गद्दा भी भेंट स्वरूप दिया।
रोहित शर्मा ने बताया कि धर्म के संरक्षण हेतु वो अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें शिव सेना (शिंदे) के पंजाब इकाई के अध्यक्ष हरीश सिंगला द्वारा शिव सेना (शिंदे) की चंडीगढ़ इकाई का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। वो पिछले पांच साल से संयुक्त रामलीला महासंघ के प्रधान चुने जाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा व तनदेही से निभाएंगे।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनके मन में किसी भी धर्म के प्रति कोई घृणा या द्वेष नहीं है। लेकिन हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने वालों के वो पूर्णतः खिलाफ हैं।
इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, आदित्य मित्तल सहित सुमन टकर, उषा सिंगला, सुनीता आनंद और उर्मिल भट्टी भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230103-WA0461.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 13:39:592023-01-04 13:40:29संयुक्त रामलीला महासंघ चंडीगढ़ के प्रधान को श्री हनुमंत धाम मंदिर में किया गया सम्मानित
धुंध के मौसम में सडक हादसो से बचनें हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगो को किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक हादसों से बचनें हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाकर बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और आनें जानें वालें निजी व कर्मिशयल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है आज बुधवार को इस मुहिम के तहत सुरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज विरेन्द्र सांगवान के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक हादसों से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इस मुहिम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें कहा सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे का प्रकोप बढनें से हाईवे पर चलनें वालें वाहनों की विजिब्लिट कम हो जाती है जिसकी वजह से हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है जिसकी रोकथाम हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है । क्योकि रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगानें से सडक हादसो में कमी आती है जिसके कारण धुंध में काफी बचाव रहता है इसके अलावा ट्रैफिक की विभिन्न टीमों द्वारा बिना हैल्मेट पहने दोपहिया वाहन चालको व अन्य वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों की पालना करने तथा रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाने बारे जागरूक किया जा रहा है । सड़क पर वाहन चलाते समय यदि सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है ।
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों व प्रमुख चोराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है । अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने, वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरने, वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन ना चलाने , धुंध व खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने व फाग लाईट का प्रयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने ताकि खराब मौसम व रात के समय वाहन दिखाई दे सके जिस कारण सडक हादसो से बचा जा सके ।
जुआ खेलते के मामलें 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 03 जनवरी को पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान राज पुत्र धनुषधारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियान से 3740 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई औऱ आरोपियान के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।
मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान सुरज उर्फ झल्ला पुत्र राम जागिर वासी गांव महागांव जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल गाँव अभयपुर जिला पंचकूला तथा दीपक उर्फ दीपू उर्फ बोदी पुत्र राकेश वासी गांव कमालपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल फेस-1 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता राम रानी देवी वासी गांव अभयपुर पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.01.2022 को शाम के समय जब उसका लडका घर जा रहा था तो रास्ते में पार्क के पास बोदी उर्फ दीपू नें अपनें दोस्तो के साथ मिलकर पीडिता के लडके के साथ मारपिटाई की है इसके बाद जब उसका लडका घर आनें लगा तो घर मकान के बाहर फिर बोदी अपनें दोस्तो के साथ हाथों में तलवार, गंडासी, डंडे लेकर आए और पीडिता शिकायतकर्ता के बेटे के साथ मारपिटाई करनें लग गये । इस पीडिता नें अपनें लडके को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाया औऱ पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई है जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,506,34 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया ।
साइबर अपराधों से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन : पुलिस उपायुक्त पंचकूला
साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान व सर्तक रखें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार ,पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा आज साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर साइबर राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु फेस-2 अभयपुर पंचकूला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व गुरबख्श सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी कोई अन्जान व्यकित आपके आपसे आपकी निजी जानकारी पुछता है या खुद को बैंक अधिकारी व आर्मी ऑफिसर बताकर आपके साथ बातचीत करता है तो तुरन्त सावधान हो जाएं क्योकि यह साइबर क्रिमनल है औऱ आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है इस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचना दें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर पुलिस टीम द्वारा समय- पर लोगो को जागरुक करनें हेतु शहरी, ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि जागरुकता में ही बचाव है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को कभी बैंक अधिकारी बनकर, कभी आर्मी ऑफिसर बनकर, आपकी लॉटरी लगनें का झांसा देकर या पार्ट टाईम जॉब दिलवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और अपनें पैसे को सुरक्षित रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपकी भले के लिए बातचीत करता है या आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देता है फिर वह आपसे आपके बैंक खातें, ओटीपी या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें औऱ इस बारें अपनें परिवार के सभी सदस्यो को भी इस प्रकार की घटनाओं बारें जानकारी दें । ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो और साइबर ठगी से बच सके । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी शिकायत हेतु वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर औऱwww.cybercrime.gov.inपर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा वह साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला में आकर भी अपनी शिकायत दे सकता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/880260b8-4284-452c-ac04-f592757c470d.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 13:20:202023-01-04 13:33:35Police Files, Panchkula – 04 January, 2023
2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की यात्रा की तरफ वोल्वो का कदम
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़– 04 जनवरी :
पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक कार की तरफ कदम बढ़ाते हुए वोल्वो कार ने कुछ समय पहले फुल इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज लॉन्च की थी। आज इस इलेक्ट्रिक कार को उत्तर भारत में लोगों के लिए उपलब्ध करवाने की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ व पंजाब के लोगों के लिए इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी गई है।
आज चंडीगढ़ स्थित वोल्वो शोरूम में इस कार को जनता के लिए प्रदर्शित किया गया। वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने इस मौके पर कहा कि वोल्वो कार 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की शुरुआत कर चुकी है। हमारी इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज इस दिशा में हमारा पहला कदम है। यह कार लॉन्च होते ही दक्षिण भारत में भारी मात्रा में बुक की गई थी। ऐसी ही प्रतिक्रिया हमें चंडीगढ़ व पंजाब से भी मिली है। आज से हम यहां इसकी डिलीवरी शुरू कर रहे हैं।
इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज की खास बात यह है कि यह कार भारत की पहली ऐसी कार है जो स्थानीय रूप से असेंबल की गई है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यह कार ग्राहक को लक्ज़री अनुभव देती है। यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार में से एक है। यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है। इस कार में ग्राहक को 78 kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह बड़ी बैटरी इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज़्यादा चलने में मदद करती है। इसकी बैटरी 28 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज होती है।
वोल्वो वारंटी, सर्विस और रोड साइड असिस्टेंस पर तीन साल का पैकेज दे रही है। XC40 रिचार्ज बैटरी 8 साल की वारंटी और 11kW क्षमता के एक वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आती है। इसमें ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।
सभी XC-40 रिचार्ज मालिकों को एक्सक्लूसिव ट्रे क्रोनर प्रोग्राम की मेम्बरशिप भी मिलेगी। ट्रे क्रोनर सदस्यता विशेष रूप से वोल्वो XC40 रिचार्ज कार मालिकों के लिए डिज़ाइन किए गए लाभ और सेवाएं प्रदान करती है, उनकी संतुष्टि और आराम को ध्यान में रखते हुए।
इस कार की बुकिंग केवल कंपनी की वेबसाइट से ही की जा सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/aaa1.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-04 13:05:332023-01-04 13:06:14वोल्वो कार ने पर्यावरण अनुकूल फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी XC-40 रिचार्ज की चंडीगढ़ में डिलीवरी की शुरू
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.