स्वच्छता अभियान में जनता की भागेदारी जरूरी : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

            आज नगर निगम करनाल में उप निगमायुक्त अरुण भार्गव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

            इस बैठक में यैस वी कैन के चेयरमैन और जिला स्वच्छता कमेटी के सदस्य संजय बतरा, म्युनिसिपल अभियंता अशोक कुमार, सफाई अधिकारी महावीर सोढी, सिटी टीम लीडर डाॅ प्रशांत त्यागी, मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक मंदीप सिंह, संदीप कुमार, उषा, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार, कनिष्क अभियंता दीपक कुमार, एमआईएस अंकित ने शिरकत की।

            इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के विभिन्न कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस चर्चा में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे बिन्दुवार उप निगमायुक्त अरूण कुमार को अवगत करवाया गया और उनके द्वारा इन कार्यों को और अधिक गुणात्मक तरीके से करने बारे दिशा-निर्देश दिए गए। 

            जिला स्वच्छता अभियान कमेटी की सदस्य संस्था यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कई सुझाव दिए और कहा कि कोई भी अभियान जनता की भागेदारी के बिना सफल नहीं होता, संस्था आम जनता को शहर को साफ़-सुथरा रखने हेतु प्रेरित करेगी और विद्यालयों में स्वच्छता बारे प्रतियोगिताएं करवा कर विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी। करनाल की जनता भी इस सर्वेक्षण में बढ़चढ़कर अपनी भागेदारी निभाएगी और अघिकारियों और सफाई कर्मचारियों की लगन और कर्तव्यनिष्ठा से करनाल स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में महत्वपूर्ण स्थान पाने में अवश्य सफल होगा।

Rashifal

राशिफल, 05 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

05 जनवरी 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 जनवरी 2023 :

अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 जनवरी 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 जनवरी 2023 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 जनवरी 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 जनवरी 2023:

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 जनवरी 2023:

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 जनवरी 2023:

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 जनवरी 2023:

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 जनवरी 2023:

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 जनवरी 2023:

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 05 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 05 जनवरी 23 :

आज ईशान व्रत है

नोटः आज ईशान व्रत है। ईशान व्रत को पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन किया जाता है। इस व्रत के विषय में कई अन्य बातें भी प्रचलित हैं, जिसके अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी होने और उसके अगले दिन पूर्णिमा तिथि के दिन गुरुवार(बृहस्पतिवार) का दिन होना बहुत अच्छा माना जाता है। इस समय पर व्रत को करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रिः 02.15 तक है,

वारः गुरूवार।  

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि कालः 09.26 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 07.33 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.34 बजे। 

पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा 30 उम्मीदवारों को टूरिस्ट गाईड लायसेंस जारी

कहा, किसी भी देश या राज्य की असली झलक सैलानियों के सामने पेश करने में टूर गाईड अहम भूमिका निभाते है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य सरकार पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने और पंजाब में आने वाले सैलानियों को अधिक से अधिक सहूलतें देने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए आज पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायत निवारण मंत्री अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ में स्थित दफ़्तर में 30 उम्मीदवारों को टूरिस्ट गायड लायसेंस जारी किये। इस मौके पर पर्यटन और सांस्कृति मामले विभाग के सचिव, गुरकिरत किरपाल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी देते हुये पर्यटन और सांस्कृतिक मामले मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि किसी भी देश या राज्य का दौरा करने वाले सैलानियों के साथ सहयोग करने में टूर गायड अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एक टूर गाईड की ड्यूटी और ज़िम्मेदारी में सैलानियों के राज्य में आने से शुरू होकर रवानगी तक की टूर गतिविधियां शामिल होती हैं। उन्होंने कहा बढ़िया टूर गाईड ही अपने देश या राज्य के इतिहास, विरासत, सभ्याचार, भाषा और विशेषताओं के बारे सैलानियों को असली झलक पेश करते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह टूर गाईड पंजाब की समृद्ध विरासत के बारे जानकारी यहाँ आने वाले सैलानियों के साथ सांझी करेंगे जिससे पंजाब में पर्यटन को बड़ा प्रौत्साहन मिलेगा और राज्य आर्थिक के पक्ष से और मज़बूत होगा। उन्होंने बताया कि देश-दुनिया से पंजाब में आने वाले सैलानी टूर गायड की सेवाएं प्राप्त करने के लिए पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग की वैबसाईट  punjabtourism.punjab.gov.in पर पहुँच कर सकते हैं। मंत्री ने टूरिस्ट गायड लायसेंस प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनके सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

इस मौके पर सुपरडंट, पर्यटन राजेश वर्मा, मैनेजर मार्केटिंग, पर्यटन हरस मित्तल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा सिद्धवां नहर की सफ़ाई और नहर के आसपास चेन लिंक्ड बाड़ लगाने के कामों की शुरुआत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के जल स्रोतों को साफ़ करने के लिए वचनबद्धता दिखाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने सिद्धवां नहर की सफ़ाई का काम बुधवार से भाई रणधीर सिंह ( बी. आर. एस.) नगर में स्थित नहर के पुल से शुरू किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने शहर की सीमा के अंदर नहर के 13 किलोमीटर लम्बे हिस्से के साथ-साथ चेन लिंक्ड लोहे की बाड़ (2 मीटर ऊँचाई) लगाने के प्रोजैक्ट की शुरुआत भी की। यह प्रोजैक्ट निवासियों की तरफ से कूड़ा नहर में फेंकने से रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। 6.64 करोड़ रुपए की लागत से चेन लिंक्ड बाड़ लगाने का काम छह महीनों में पूरा कर लिया जायेगा।

इस मौके पर विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, मेयर बलकार सिंह संधू, कार्यकारी नगर निगम कमिशनर आदित्या डचलवाल, लुधियाना इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर, सीनियर आम आदमी पार्टी नेता अहबाब ग्रेवाल के इलावा अन्य भी उपस्थित थे।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह नहर सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती है। शहर में से निकलने वाली नहर में कूड़े और गन्दगी के ढेर को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच, नगर निगम ने सिंचाई विभाग के साथ तालमेल करके नहर की सफ़ाई के लिए कदम उठाए हैं। नहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर अस्थायी रैंप बनाऐ गए हैं और जेसीबी मशीनों और टिप्परों की मदद से नहर की सफ़ाई की जा रही है।

नहर की सफ़ाई के प्रोजैक्ट की निगरानी कर रहे नगर निगम के ज़ोनल कमिशनर जसदेव सिंह सेखों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने 21 दिनों के लिए नहर में पानी के बहाव को रोकने के लिए एक शड्यूल तैयार किया है। इस दौरान लोहारा पुल से बाड़ेवाल नहर के पुल तक नहर की सफ़ाई की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। यदि ज़रूरत पड़ी तो सिंचाई विभाग को कुछ और दिनों के लिए नहर में पानी का बहाव रोकने के लिए कहा जायेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से नहर की सफ़ाई और इसके आसपास चेन लिंक्ड बाड़ लगाने के लिए किये गए प्रयास सराहनीय हैं परन्तु लोगों को भी चाहिए कि वह नहर की सफ़ाई रखें और नहर में कूड़ा न फेंकें। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि यदि निवासी नहर में कूड़ा फेंकने से नहीं हटेंगे तो नगर निगम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा।

(बॉक्स) मंत्री ने निवासियों को वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों का सहयोग करने की अपील की 

नगर निगम जोन डी दफ़्तर में नये साल की शुरुआत के मौके पर म्युनिसिपल एंपलाईज़ संघर्ष समिति की तरफ से रखे गए सुखमनी साहिब के पाठ के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर नतमस्तक हुए और उन्होंने शहर निवासियों को वातावरण और भूजल को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने मुलाज़िम यूनियन के चेयरमैन अश्वनी सहोता और प्रधान जसदेव सेखों द्वारा उठाईं गई मुलाज़िम हितैषी माँगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया।

कैबिनेट मंत्री ने अलग-अलग ग़ैर सरकारी संगठनों/सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जोकि नगर निगम के साथ काम करते रहे हैं। इनमें शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, टीम 1699 से गुरसाहिब सिंह और दविन्दर नागी, सिटी नीडज़ से मनीत दीवान और लैट्स कलीन लुधियाना फाउंडेशन, नेकी दी रसोई आदि समेत अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों के मैंबर भी शामिल थे।

(बॉक्स) कैबिनेट मंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण की मूर्तियों का उद्घाटनः

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने नगर निगम जोन डी दफ़्तर के बाहर सड़क के किनारों पर स्थापित महिला सशक्तिकरण की मूर्तियों का उद्घाटन भी किया। यह मूर्तियाँ फिक्की फलो समूह द्वारा स्थापित की गई हैं, जोकि नगर निगम के सहयोग से काम कर रहा है। फिक्की फलो की तरफ से मोनिका चौधरी और नेहा गुप्ता के नेतृत्व में समूह सदस्यों की तरफ से किये गए यत्नों की सराहना करते हुये कैबिनेट मंत्री ने ग़ैर सरकारी संगठनों को शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील भी की।

कोई ग़ैर कानूनी कालोनी ना काटे और ना ही कोई नाजायज कालोनी में प्लाट ख़रीदे – अरोड़ा

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता वाला अमृतसर बनेगा देश का आधुनिक शहर
शहरी विकास मंत्री ने कालोनाईजरों और वैलफेयर सोसायटियों के साथ मीटिंग की
श्री दरबार साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर नतमस्तक हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण एवं शहरी विकास और ग़ैर रिवायती ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज अमृतसर विकास अथॉरिटी की मीटिंग को संबोधन करते हुये कहा कि अमृतसर शहर, जोकि अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, को विश्व के बड़े शहरों का साथी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शहर के लिए हमारे पास बड़ी योजनाएँ हैं और जल्द ही इन पर अमल शुरू करके अमृतसर को देश का बेहतरीन शहर बनाया जायेगा। आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन और पठानकोट जिलों के कलोनाईजरों और रैजीडैंशियल वैलफेयर सोसायटियों के सदस्यों के साथ की विस्तृत मीटिंगों में पंजाब सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुये अरोड़ा ने कहा कि सरकार किसी भी गैर-कानूनी काम को उत्साहित नहीं करेगी और नाजायज कालोनियों भी उनमें से एक हैं। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ, आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के सचिव  अजोए सिन्हा, ए. डी. ए. के प्रमुख दीप शिखा, सहायक प्रमुख रजत ओबराए, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी  जसप्रीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मैं सभी कालोनाईजरों को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि कोई भी कालोनाईजर पुड्डा की मंजूरी के बिना किसी भी शहर/कस्बे में कालोनी न काटे। उन्होंने आम लोगों को मुखातिब होते हुये कहा कि कोई भी नागरिक नाजायज कालोनी में घर बनाने का स्वप्न लेकर प्लाट न ख़रीदे, क्योंकि सरकार ऐसीं कालोनियों और कालोनाईजरों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों और कालोनाईजरों की माँग अनुसार नयी नीति बनाई है जिसके दायरे में रह कर सभी पक्ष काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नाजायज कालोनी काटी गयी है, उसके खि़लाफ़ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन हमारे विभाग की तरफ से भविष्य में कोई भी ग़ैर कानूनी निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये श्री अरोड़ा ने कहा कि हम 5773 ऐसे गाँव जहां कालोनी काटने की संभावना नहीं है को एन. ओ. सी. से छूट दे दी है। परन्तु बाकियों के लिए एन. ओ. सी. जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण 14 हज़ार के करीब ग़ैर कानूनी कालोनियां पंजाब में बन चुकीं हैं, जिन तक प्राथमिक सहूलतें पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और किसी आपात हालत में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं जा सकती।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले 9 महीने के कार्यकाल में एक्साईज, जी. एस. टी. समेत सभी क्षेत्रों में अपनी आय बढ़ाई है और भविष्य में और पैसा कमा कर लोगों पर ख़र्च किया जायेगा।
इससे पहले अमन अरोड़ा और बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने श्री दरबार साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका। दोनों मंत्री साहिबानों ने श्री दरबार साहिब में कीर्तन सुना और अरदास में शामिल हुए। प्रबंधकों की तरफ से मंत्री साहिबानों को यादगारी चिह्न, किताबें और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 04 जनवरी : 

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में चल सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया| शिविर की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुई स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप में लक्ष्य गीत का गायन किया| स्वयंसेवकों ने विद्यालय में श्रमदान करते हुए कमरों की छतों को साफ किया वहां उगी हुई घास को उखाड़ा| पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटर लैब को स्वच्छ बनाया| पुस्तकालय की पुस्तकों की साज सज्जा भी की|

            प्राध्यापक राजन गर्ग व विनोद कुमार ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि मनुष्य ने अपनी जरूरतों को पूरा करने वनकटाव को बढ़ावा दिया, आर्थिक लाभ के लिए फैक्ट्रीयां लगाई जिसका प्रदूषित कैमिकलयुक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण प्रकृति अंसतुलित हो गई है| उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापिका रेणु बाला व रजनी सेठी ने स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के बारे में बताते हुए समझाया कि समाज में आज बेटियां शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है|

            स्वयंसेवकों को बेटियों का सम्मान करने व उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापक हरपाल सिंह ने संगठन के बारे में बताया कि ये शिविर आपको संगठन में रहकर कार्य करने की, समाज में अग्रणी होकर सामाजिक कार्यों के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनने में सक्षम बनाते है|

            कार्यक्रम अधिकारी मनोहर खनगवाल नेस्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और पर्यावरण बचाने के लिए उनकी अहम जिम्मेवारी के प्रति सचेत किया| इस अवसर पर दीपिका गर्ग,हेमराज अरोड़ा,रुपिन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

पटवारी व कानूनगो की मांगों को तुरंत पूरा करे सरकार : रामनिवास राड़ा

 दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन देने लघु सचिवालय पहुंचे कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा

  पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा ने दि रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार द्वारा लघु सचिवालय में जिला मुख्यालाय के गेट पर दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि सरकार पटवारी व कानूनगो की जायज मांगों को पूरा न करके उनके साथ तो अन्याय कर ही रही है इसके साथ ही आम जनता को हो रही परेशानियों के लिए भी सरकार जिम्मेवार है। सरकार की मनमानी के चलते पिछले कई दिनों से पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं जिससे संबंधित कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है और आमजन को भारी परेशनियों से गुजरना पड़ रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।

            सरकार बिना किसी देरी के पटवारी, कानूनगो की पे-ग्रेड, रिक्त पदों पर भर्ती व कानूनगो की स्वीकृत पद आदि मांग को पूरा करें। कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने एसोसिशन की मांगों को तुरंत पूरा करने की बात कही है। कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने कहा कि स्थानीय सांसद, मंत्री, मेयर भी पटवारी व कानूनगो की मांगों को अनदेखा न करें और इन्हें पूरा करवाने के लिए प्रयास करें ताकि संबंधित कार्यालयों में जल्द से जल्द काम की बहाली हो और आमजन के कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

            इस मौके पर रामनिवास राड़ा के साथ उनकी पूरी टीम के साथ भी मौजूद रहे।

थाली बजाकर महिला कोच के लिए मांगा न्याय

जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय : दलबीर किरमारा

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सेक्टर 13 व सेक्टर 16-17 की महिलाओं सहित अन्य लोगों ने आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा के नेतृत्व में थाली बजाकर रोष प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले तो जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में चुप्पी साधे रखी और इन आरोपों को अनर्गल बताने का बयान देकर महिलाओं व बेटियों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया है।

            किरमारा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस मामले से पूरी तरह से जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बयानों में ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सरकार की लीपापोती की कोशिश को सफल नहीं होने देगी और इस मामले में आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन कर पीडि़ता को न्याय दिलाने का काम करेगी।  

            इस अवसर पर बिमला शर्मा, दर्शना गुप्ता, बबल पुनिया, सुनीता सिहाग, संतोष बिसला, लीली, सुलदेवी, सुदेश सहरावत, उषा रानी, राधा रानी, विमला लाम्बा, बिमला पूनिया, प्रिया नेहरा, उमेद पान्नू, जयवीर सिंह, बलवान मलिक व चमेली देवी सहित अनेक महिलाएं व सेक्टरवासी मौजूद रहे।

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मुक्केबाजों सर्दी में बहाया पसीना

  • एचएयू के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जार
  • आज सेमिफाइनल मुकाबलों में पंच दिखाएंगे मुक्केबाज

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान बुधवार को बॉक्सरों ने क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करते नजर आए और एक—दूसरे पर जमकर प्रहार किए। अब वीरवार को सेमिफाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से ओम इंस्टीच्यूट से डा. पुनीत गोयल, जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह, सुधीर हुड्डा, इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, बिन्द्र दनौदा, नवीन नैन भालसी व किताब सिंह कोच सहित अनेक अतिथि व विशिष्ट अतिथि पहुंचे और मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोज कुश भी उपस्थित रहे।

                        हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने यूपी के विकास सिंह को, दिल्ली के नीरज स्वामी ने हरियाणा के आशीष को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश को, एसएससीबी के बिश्वामित्र छोंगथन ने हरियाणा के योगेश को, पंजाब के राजपिन्द्र सिंह ने राजस्थान के सूरजभान सिंह को, हिमाचल प्रदेश के हार्तिक ने अरूणाचल प्रदेश के अगूक झा को, एसएससीबी के हसन उद्दीन मोहम्मद ने यूपी के मनीष राठौड़ को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने दिल्ली के अतुल डबास को, आएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने हरियाणा के गौरव सोलंगी को, यूपी के सुनील चौहान ने महाराष्ट्र के शशिकांत यादव को, असम के शिवा थापा ने पंजाब के अशोतेष कुमार को, एसएससीबी के मनीष कौशिक ने मणिपुर के निंगोगन सिंह को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, हिमाचल प्रदेश के अभिनास जमवाल ने असम के मोहम्मद हुसैन को, कर्नाटक के निशांत देव ने हिमाचल प्रदेश के चन्द्र मोहन को, एसएससीबी के सचिन ने यूपी के सक्षम सिंह को, एसएससीबी के सुमित ने दिल्ली के गौरव डबास को, पंजाब के तेजेन्द्र पाल सिंह ने यूपी के मोहम्मद अली को पराजित किया और अगले राउंड में पहुंचे।

                        महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में पंजाब के हिमांशु शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान को, मणिपुर के केशम संजीत सिंह ने आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के पवन कुमार को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ ने महाराष्ट्र के मोहित सिंह को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने महाराष्ट्र के गौरव गोसवी को, एसएससीबी के सचिन ने चंडीगढ़ के अंकित को, महाराष्ट्र के रूसीकेस गोड ने पंजाब के मोहित कुमार को, आरएसपीबी के सचिन ने आल इंडिया पुलिस के हिमांशु श्रीवेश को, पंजाब के विजय कुमार ने बिहार के अमलेश कुमार को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने दिल्ली के प्रशांत यादव को, आरएसपीबी के अंकित नरवाल ने हरियाणा के मनदीप जांगड़ा को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने मणिपुर के यश राजू को, पंजाब के प्रहलाद सिंह ने गुजरात के अंकित पांडे को, दिल्ली के हेमंत यादव ने दमनदीव के हितेष कुमार सिंह को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने आरएसपीकी के दिनेश को, राजस्थान के प्रीतेश बिश्नोई ने गोवा के पुष्पेन्द्र राठी को तथा महाराष्ट्र के निखेल परिमंथ ने आरएसपीबी के इसमित सिंह को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया।