नई खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: मीत हेयर  

खेल मंत्री ने पैरा पावर लिफ्टरों राजिन्दर रहेलू और परमजीत कुमार के साथ की मुलाकात  
 
 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास में पैरालम्पिक मैडलिस्ट और भारतीय पैरा पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह रहेलू और हाल ही में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले परमजीत कुमार के साथ मीटिंग के दौरान कही।  
 
 मीत हेयर ने परमजीत कुमार को हाल ही में दुबई में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुबारकबाद दी और उम्मीद अभिव्यक्त की कि वह इस साल होने वाली पैरा एशियाई खेल और अगले साल होने वाली पैरालम्पिक खेल में भी देश का नाम रौशन करेंगे। खेल मंत्री ने नयी बनाई जा रही खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता देने के लिए ही आज भारत के नामी पैरा खिलाडिय़ों से फीडबैक लेने के लिए ही आज यह मीटिंग रखी थी।  
 
 खेल मंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों को बताया कि विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हालातों के उलट जाकर उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाया जाता है। नकद इनाम के लिए पैरा खेल को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पावर लिफ्टरों को कहा कि उनके सुझावों का स्वागत है और उनके सुझाव खेल नीति में शामिल किये जाएंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने पैरा खिलाडिय़ों से सम्बन्धित उठाई गईं माँगों पर तुरंत ध्यान देकर इसके समाधान का आश्वासन दिया।  

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 January, 2023

मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में भगौडा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लम्बित मामलों में आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करनें हेतु दिए गये निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में वर्ष 2018 के मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में फरार उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब आलम उर्फ गन्जी पुत्र ताहिर हुसैन वासी गांव बलुपुरा जिला मुरादाबाद हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित संजय सागर वासी पंचकूला टयूबवैल ऑपरेटर सेक्टर 16 की दिनांक 03.04.2018 की टयूबवैल के पास से किसी अन्जान व्यकित द्वारा मोटरसाईकल चोरी कर ली गई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आऱोपी को माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी को दिनांक 14.11.2022 को उदघोषित अपराधी को घोषित किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज करके आरोपी को कल दिनांक 08.01.2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

घऱ से 6 लाख रुपये का समान चोरी करनें के मामलें में 1 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के द्वारा घर से करीब 6 लाख रुपये का सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मोहन लाल पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी शाह अम्बाला हाल पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर में पीडित सतीश कुमार वासी गांव चढूनी जिला कुरुक्षेत्र नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई के घर सेक्टर 25 पंचकूला से दिनांक 14.05.2022 को घर का सारा समान जिसकी कीमत लगभग करीब 6 लाख रुपये है चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश कार्रवाई पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के दवारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में चोरी करनें वाले आरोपी को कल दिनांक 08 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से चोरी किया हुआ समान औऱ मामलें अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।

घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें 5 वां आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिहं के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवा पुत्र बलवन्त वासी इन्दिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29.10.2022 को रात के करीब 11.30 बजे जब वह घर की तरफ जा रहा था जब वह लेबर चौंक के पा पहुंचा तो वहां पर विकास, अमन तथा अन्य लडके खडे थे जिनके हाथ  हथियार, खजंर, चाकू, तलवार इत्यादि थें । जिन्होनें घर में घुसकर पीडित व उसके घर के सदस्यो के साथ मारपिटाई की है जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार समेत आरोपी को दबोचा, कारतूस सहित हथियार बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्राचं सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. गुलाब सिहं द्वारा अवैध हथियार देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जगदीश वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूल उम्र 20 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 जनवरी 2023 को उप.नि. गुलाब सिंह सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस अड्डा रायपुररानी के पास मौजूद थी उसी दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित विशाल पुत्र जगदीश जो कि अवैध देसी हथियार कट्टा जिन्दा कारतूस सहित घूम रहा है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके गस्त पडताल करते वाल्मिकी बस्ती रायपुररानी की तरफ से एक व्यकित दिखाई पडा जो पुलिस की गाडी को देखकर गाँव शाहपुर की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर 3 जींदा कारतूस बरामद किए और आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

भम्बोल में यमुना ग्रुप द्वारा लगाया गया दंत जांच शिविर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            गांव भम्बोल में यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत विभव के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत जांच शिविर में 83 लोगों के दांतों की जांच की गई। जिसमें मरीजों को दांत भरवाना दांत निकलवाने और दातों की सफाई के अलावा दांतों के विभिन्न उपचारों के बारे में सलाह दी गई।

            गांव की सरपंच कमलेश रानी ने दंत जांच शिविर में विशेष सहयोग दीया और दांत जांच शिविर  लगाने वाले टीम की सराहना की। इस मौके पर यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ सुशांत गर्ग ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए हमें दातों के साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी खाना या कोई मीठी चीज खाए तो उसके तुरंत बाद ब्रश करें।

            उन्होंने बताया कि आजकल बाजारों में तरह-तरह के बेस्ट उपलब्ध है जिनमें केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए हमें दंत चिकित्सक द्वारा सुझाए गए मेडिकली टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दांत जांच शिविर का संचालन डॉक्टर मोहित कपूर विभाग प्रमुख ने किया और डॉ सिमरन कौर ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। दांत जांच शिविर में डॉ अनमोल, डॉ प्रीति, मधु, ममता, मोनिया और नीलेश ने अपनी सेवाएं दी।

हरियाणा में बनेगी लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी स्थित कार्यालय पर जनता से मिलें ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वह अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए उनकी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि वह व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सुपर 100 कार्यक्रम के परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं,इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सुपर 100 योजना को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है , सुपर 600 योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे प्रतिभावान विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जिससे वह आई आई टी,नीट एमबीबीएस,जेईईई जैसे एग्जाम्स की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इस निशुल्क कोचिंग का सारा खर्च हरियाणा सरकार कर रही ह।

            भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत करोड़ों योग्य जरूरतमंद नागरिकों का 40 हजार करोड रुपयों से ज्यादा का इलाज का सारा खर्च केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्रों का ₹5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है,भाजपा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे,भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,सतीश जैधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,हरदीप सिंह,सरपंच संजीव सैनी नम्बरदार,सर्बजीत सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम किया शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत गांव खारवन,भुखड़ी ,शेखूपुरा, बलाचौर में जाना हुआ। गाँव पहुँच कर गाँव के लोगों से और सरपंचो से मिलकर गाँव में होने वाले और रुके हुए कामों के बारे में चर्चा की।

फ़ोटो:-कार्यक्रम में सरपंचो से मुलाक़ात करते हुए विधायक यमुनानगर

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार आपके साथ है आप मिलजुल कर कार्य करें, गांव में एकता कायम करें ,विकास कार्यों के लिए पूरी ग्रांट भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ वह ग्रामीण क्षेत्र का भी एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही कई बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा ग्रामीण अंचल में की जाएगी।

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ भाजपा सरकार चला रहे हैं ,हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार खारवन,अशोक चनेटी,मनोज धीमान, कमलदीप काम्बोज, महेंद्र पाल, नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 9 जनवरी

            “श्री स्वामी नारायण नंद जी महाराज आश्रम फाउंडेशन” द्वारा पंचकूला के कोट गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। फाउंडेशन हर समय जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है व समय समय पर सामाजिक भलाई हेतु कार्यक्रम आयोजित करता है। तानिया रोहिला ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयास में लगी हुई है।

             उनकी संस्था द्वारा लगातार मजदूर बस्ती,  जरूरतमंद एवं बच्चों को भोजन वितरण, कपड़ा व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा से अजय जी व डॉक्टर जस ने पहुंच कर टीम का हौसला बढ़ाया और फाउंडेशन के सदस्य अंजली, अमरजीत, रोहित इत्यादि सदस्यों ने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताया मिलेट्स डाइट का महत्व


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 जनवरी : 

            विभिन्न हितधारक संगठनों और पीजीआईएमईआर के विशेषज्ञों ने एक परामर्श में जैव-विविधता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए बाजरा को मुख्यधारा में लाने पर विचार किया। यह सेमिनार डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और स्ट्रेटेजिक इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एजुकेशन (एसआईपीएचईआर) द्वारा इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट्स के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया।


            इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर राज बहादुर, परियोजना निदेशक एवं सदस्य सचिव थे रीजनल स्पाइनल इंजरी सेंटर, मोहाली और एक पूर्व-कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट ने शिरकत की जिन्होंने बाजरा उत्पादकों के साथ जुडऩे पर जोर दिया। इनके अलावा इस सेमिनार में एसआईपीएचईआर के प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गुप्ता, पीजीआईएमईआर की प्रोफेसर डॉ. पूनम खन्ना, सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिन्दर वर्मा, होम साइंस कॉलेज की हेड़  और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु प्रधान   समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ स्टेट कंसल्टेंट, पोषण अभियान सरिता गोदवानी, डेजिग्नेटिड ऑफिसर कम लाइसेंसिंग ऑथोरिटी, एचओडी फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, यूटी चंडीगढ़ श्री सुखविंदर सिंह, पीजीआईएमईआर के प्रोफेसर डीसीएम एंड एसपीएच डॉ. रवींद्र खाईवाल, एमसी चंडीगढ़ के डॉ विवेक त्रिवेदी, सीआईएचएम, चंडीगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ. जे.पी.कांत, वित्त और संचालन निदेशक श्री अरुण वर्मा, डॉ नैन्सी साहनी एचओडी डायटेटिक्स पीजीआईएमईआर, श्री राजीव कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आरसीटीसी पीजीआईएमईआर ने बाजरे के महत्व पर अपने अपने विचार रखे।


            सेमिनार के विषय पर अपने अपने विचार रखते हुए डॉ. पूनम खन्ना एसोसिएट प्रोफेसर, पीजीआई एमईआर, ने इयोम 2023 के महत्व पर चर्चा की। होम साइंस कॉलेज की हेड़  और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु प्रधान ने सेमिनार के दौरान कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में बाजरा एक महत्वपूर्ण आहार वस्तु है। उन्होंने बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए होम साइंस कॉलेजों, केवीके की भूमिका और सूचना के प्रसार के लिए अच्छे प्लेटफॉर्म के बारे में अपने विचार साझे किए। वहीं सुश्री सरिता गोदवानी, स्टेट कंसल्टेंट, पोषण अभियान, समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ ने आईसीडीएस और एमडीएम राशन में बाजरा शामिल करने के की बात पर जोर दिया तथा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए बाजरे के गर्म पके भोजन और पोषक लड्डू से अवगत करवाया। डॉ. रवींद्र खाईवाल, प्रोफेसर डीसीएम एंड एसपीएच, पीजीआईएमईआर ने बाजरा के पर्यावरणीय प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि  एनसीडी और जलवायु परिवर्तन पर इसका प्रभाव बहुत होता है। ज्यादा सिंचाई, कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग फसल पैटर्न फसल विविधता के लिए अग्रणी है। वायु प्रदुषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करता है। डॉ नैन्सी साहनी एचओडी डायटेटिक्स पीजीआईएमईआर, बाजरा के न्यूट्रास्युटिकल गुणों और अस्पताल-आधारित आहारों में चिकित्सीय आहार में बाजरा शामिल करने के महत्व पर चर्चा की। सीलिएक रोगी, कैंसर रोगी (ज्वार), और बाल रोगियों में वीनिंग फूड (कोदो एन कोदरा)। उन्होंने चिकित्सीय आहार में बाजरा की अनिवार्य शुरूआत पर जोर दिया।


            सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिन्दर वर्मा ने इस सेमिनार को जागरूकता पूर्ण व ज्ञानवर्धक बताया और दैनिक आहार में बाजरे को शामिल करना आज के समय की जरूरत बताई, जिसे प्राथमिकता के तौर पर करना चाहिए।

 
इस अवसर पर खेती विरासत मिशन के सदस्य भी मौजूद थे।

 
            वित्त और संचालन निदेशकअरुण वर्मा ने चर्चा किए गए मुद्दों को सारांशित किया और पिछले चार वर्षों में एसआईपीएचईआर की उपलब्धियों के बारे में भी बात की। श्री राजीव कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आरसीटीसी पीजीआईएमईआर ने सभी को धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Rashifal

राशिफल, 09 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

09 जनवरी 2023 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 जनवरी 2023 :

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 : जनवरी 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 : जनवरी 2023

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 : जनवरी 2023

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 : जनवरी 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 : जनवरी 2023

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 : जनवरी 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 : जनवरी 2023

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 : जनवरी 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 : जनवरी 2023

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 09 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 09 जनवरी 23 :

mool nakshatra shanti upay in hindi | इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले बच्चे  जीवन भर परेशानियों में उलझें रहते है, इस उपाय से मिलती हैं शांति | Patrika  News
आज गंडमूल प्रातः 6.05 से

नोटः आज गंडमूल प्रातः 6.05 से। ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं। शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन पर ग्रह और नक्षत्र का प्रभाव जरुर पड़ता है।  आकाश में मौजूद तारा-समूह को नक्षत्र कहते हैं।  चंद्रमा 360 डिग्री पर पृथ्वी की परिक्रमा 27.3 दिनों में पूरी करता है इस परिक्रमा के दौरान चंद्रमा सितारों के 27 समूहों के बीच से गुजरता है।  चंद्रमा और सितारों के समूहों का यही तालमेल नक्षत्र कहलाता है।   शास्त्रों के अनुसार कुछ नक्षत्र शुभ तो कुछ अशुभ माने गए हैं।  इन्हीं में से है गंड मूल नक्षत्र जिसे बेहद अशुभ माना जाता है। 

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है, जो कि सोमवार को प्रातः प्रातः 9.40 तक है), 

वारः सोमवार,।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः कालः 09.01 तक है), 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 10.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे। 

सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट पर खर्च होंगे 50 लाख रुपये : कुलभूषण गोयल


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 जनवरी :

            सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट का कार्य शुरु हो गया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शनिवार को इस कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद रितु गोयल ने नारियल फोडक़र इसका शुभारंभ किया। महापौर ने संबंधित एक्सइएन और एजेंसी को कार्य करते हुए उच्च क्वालिटी सामग्री के प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस कार्य में ग्रीन बफर जोन द्वारा अलग किए गए पैदल पथ के साथ-साथ साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जाएगी। जेब्रा क्रॉसिंग पर बोलार्ड की व्यवस्था होगी। साथ ही पेड़ों के चारों ओर रिफ्लेक्टिव टेप और साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पेड़ों के नीचे अलग से घास लगाई जाएगी। पंचकूला में यह पहली सडक़ होगी, जिसकी रिडव्ल्मपमेंट उच्च स्तर पर की जा रही है।

            महापौर ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें सडक़ के दोनों और फुटपाथ के साथ मध्य में हरियाली और साथ में साईकिल ट्रैक बनेगा। इस अवसर पर वार्ड 3 की पार्षद रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, कार्यकारी अभियन्ताविजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा व जय कौशिक मौजूद रहे।

            रितु गोयल ने वार्ड 3 में सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। एक्सईएन विजय गोयल ने महापौर को आश्वासन दिया कि काम में कोई कोताही नहीं होगी और वह स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।