सरकार का मुख्य ध्येय गरीबों के जीवन में उजियारा लाना – ओमप्रकाश देवी नगर

गांव की सरपंच मीना देवी और अन्य लोगो ने यात्रा का स्वागत किया 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 27 दिसम्बर  :

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री उत्थान योजना के तहत लाखो लोगो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा  के माध्यम से लाभ मिला है। 

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रायपुररानी खंड के गांव मंडपा   में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सूना। 

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय गरीब परिवारों के जीवन में उजियारा लाना है। इसलिए देश के हर गांव में विकसित भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। गरीब परिवारों को इनका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए और स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए। 

श्री देवीनगर ने जल जीवन मिशन और पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को और बी पी एल, पीपीपी, पीएम वंदन योजना, बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया और वहा मौजूद ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करवाया। गांव की सरपंच मीना देवी, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीडीपो ओ परमणंदन, बी डी सी चेयरमैन सतबीर राणा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

समाजसेवी परदीप कुमार, डी ए ओ सतपाल कौशिक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष महबूब रमन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य धर्मपाल राणा, मंडल महामंत्री कुलदीप राणा, मंडल उपाध्यक्ष राजबीर सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दोपहर बाद संकल्प यात्रा का गांव रता टीबा में सरपंच मनीष ने स्वागत किया और लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। 

000

पूर्व राज्यपाल चौधरी रणबीर सिंह के बेटे डॉक्टर राजेंद्र सिंह टोंक ने थामा कांग्रेस का दामन

सोनीपत लोकसभा के सभी हल्को से 200 से ज्यादा लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी में जताई आस्था

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 दिसम्बर  :

कांग्रेस पार्टी में  अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ता लगातार शामिल हो रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद चौधरी रणबीर सिंह के बेटे डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सोनीपत लोकसभा के सभी हल्को के 200 से ज्यादा अन्य दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। डॉक्टर राजेंद्र सिंह टोंक डॉ. आरएमएल अस्पताल नई दिल्ली में वीआईपी नर्सिंग होम आईपीडी के पूर्व इंचार्ज रहने के साथ- साथ प्रसिद्ध समाजसेवी  भी हैं।

कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्तो का स्वागत करते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी को कांग्रेस परिवार में पूरा मान -सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक का वैसे तो कांग्रेस पार्टी में पुराना नाता है, लेकिन अब वह अधिकारिक तौर पर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और कांग्रेस में शामिल हुए सभी साथी मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा -जजपा से विश्वास उठ चुका है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी में करीब 1 साल के दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर 36 से ज्यादा पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी,  नेता व हजारों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जोकि सभी साथी साथ मिलकर बीजेपी -जेजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

Adarsh Public School celebrated “Veer Baal Diwas” 

Demokratic Front, Chandigarh, 27 December   :

Adarsh Public School (A.P.S.-20) celebrated “Veer Baal Diwas” to honour the martyrdom of Baba Fateh Singh and Baba Zorawar Singh. The celebration commenced with a prayer. 

The Principal Mrs. Sunita Thakur educate the young children about the story of exemplary courage of the “ Char Sahibzades” the children of the 10th Guru Gobind Singh Ji . Students performed a Shabad Gayan on this occasion. The staff and students recited the ‘Mool Mantra. On this occasion “Parsad” was distributed in the school premises.

छोटे साहिबजादों की शहादत को सदैव याद रखकर, मानव कल्याण के कार्य करें : जगजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -27 दिसम्बर  :

गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो की याद में शिवाजी मार्किट ट्रक अड्डा यमुना नगर में राजू भाटिया व अन्नय साथिया की ओर से छोटे साहिबजादों की याद में लंगर लगाया गया। इस मौक़े पर चार साहिबज़ादे फ़िल्म भी संगत को दिखाई गई इस मौक़े पर समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह द्वारा पहुँच कर कार्यक्रम में सेवा की गई। जगजीत सिंह ने छोटे साहिबजादो को बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता के लिए बलिदान हुए छोटे साहिबजादों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनकी शहादत का अनुसरण करते हुए सदा मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करना चाहिए। जगजीत सिंह ने कहा कि दिसंबर माह में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए विशेष महत्व रखते हैं और इन दिनों में सेवा करने का दोगुना पुण्य प्राप्त होता है। सरदार जगजीत सिंह ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें शहीदों, महापुरुषों के बलिदान को सदैव विदित रखना होगा ताकि एक स्वस्थ और सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके।

इस मौक़े पर संगत ने उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम में सेवा की ओर प्रसाद ग्रहण किया।

देश में लोगों को अंगदान प्रोत्साहन के लिए  जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर  :

राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के नौवें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और इस समारोह को संबोधित किया।इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आईएलबीएस ने विश्व स्तरीय दक्षता और अखंडता के बल पर केवल 13 वर्षों की अवधि में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि आईएलबीएस में 1000 से अधिक यकृत प्रत्यारोपण और लगभग 300 गुर्दा प्रत्यारोपण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत आईएलबीएस जैसे संस्थानों के बल पर एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र बन रहा है, जहां अपेक्षाकृत कम लागत पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन विज्ञान और आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के एकीकरण से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने आईएलबीएस में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ज्ञान प्राप्ति इकाई की स्थापना को सामयिक पहल बताया। उन्होंने आईएलबीएस से इलाज के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी काम जारी रखने का आग्रह किया।राष्ट्रपति ने कहा कि निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह कहा जा सकता है कि यकृत हमारे शरीर का सुरक्षा गार्ड है। हमारे देश में यकृत से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर हैं और इनसे बड़ी संख्या में होने वाली बीमारियां चिंता का कारण हैं। उन्होंने उम्मीद जताई  कि आईएलबीएस यकृत रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान देगा।राष्ट्रपति ने कहा कि पर्याप्त संख्या में अंगों के उपलब्ध नहीं होने के कारण कई मरीज़ यकृत, गुर्दा या किसी अन्य प्रत्यारोपण से वंचित रह जाते हैं। दुर्भाग्य से अंगदान से जुड़े अनैतिक तौर-तरीके भी समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इन समस्याओं का समाधान करना जागरूक समाज की जिम्मेदारी है। हमारे देश में लोगों को अंगदान के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए बड़े पैमाने पर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।राष्ट्रपति ने डॉक्टरों को अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ड्यूटी, लगातार आपातकालीन मामलों और रात्रि ड्यूटी जैसी चुनौतियों के बीच उन्हें पूरी सतर्कता और उत्साह के साथ मरीजों की लगातार सेवा करनी होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद वे सभी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ और सतर्क रहें।

पीपीपी ने पिछड़ा वर्ग को अपराधी बनने पर किया मजबूर : बूरा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 दिसम्बर  :

 टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य एवं कांग्रेसी नेता हरपाल बूरा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की खामियों ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं व युवतियों को अपराधी बनाना शुरू कर दिया है। हिसार में एक युवती के साथ ऐसा ही हुआ है। हरपाल बूरा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग का सर्टिफिकेट बनाने के लिए अभ्यर्थी की जाति की पुष्टि माता-पिता की जाति से होती है लेकिन इस सरकार ने विवाहित महिला की आय की गणना भी पिता की आय से करनी शुरु कर दी है। पिछड़ा वर्ग से संबंधित आदमपुर मंडी की एक विवाहिता ने पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र बनाने का प्रयास किया तो पोर्टल ने उसके पिता की फैमिली आईडी मांगी ताकि उसके पिता की आय उसकी आय में जोडक़र उसको क्रीमिलेयर की श्रेणी में ला दिया जाए।

         उन्होंने कहा कि शादीशुदा लडक़ी की आय की गणना उसके पति की आय से होनी चाहिए न कि पिता की आय से। पोर्टल की इस खामी को दुरुस्त करवाने में अक्षम विवाहिता ने नोन-क्रीमिलेयर का बीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने माता-पिता को मृत दर्शा दिया। इस पर पोर्टल ने उनके मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगे तो फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र अपलोड कर दिए। मामला पकड़ में आया तो उसके खिलाफ इतनी संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई कि उनमें सजा हो जाए तो महिला को आजीवन कारावास की सजा काटनी होगी।  

वीरों की शहादत से बच्चों व युवाओं को जानकारी दें : कैप्टन भूपेन्द्र

  • हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा सराहनीय फैसला
  • जिलेभर की हर विधानसभा में मनाया गया वीर बाल दिवस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27दिसम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हमें वीरों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमें उनकी शहादत को याद रखने के साथ-साथ बच्चों, युवाओं व आने वाली पीढ़ी को जानकारी देनी चाहिए कि आखिर हमारे वीर धर्म के लिए किस प्रकार कुर्बान हो गए थे।

कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम में श्रद्धालुओं से विचार सांझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म गुरूओं, वीरों व देशभक्तों का त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसको अमर बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास सेवा व बलिदानों से भरा पड़ा है। हमें बच्चों व युवाओं को इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए और उन गुरुओं की जीवनियां पढ़ने का देनी चाहिए ताकि वे इससे प्रेरणा ले सकें।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला सचिव संजीव रेवड़ी के संयोजन में आज पूरे जिले में विधानसभा स्तर पर वीर बाल दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष व अन्य ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और अरदास की। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना, जिला सचिव संजीव रेवड़ी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुड़ाकिया, रामचन्द्र गुप्ता, डॉ. वैभव बिदानी, संजय सेहरा, राकेश गुलाटी, सुभाष ढींगड़ा, डॉ. हेमंत आहुजा, हरीश चौधरी, गुलशन कथूरिया, संदीप भाटिया, संजीव राजपाल, कमल नागपाल, अशोक मग्गू, सतीश मेहता, केपी गुप्ता व शंकर गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने अरदास की।

यादवेंद्र पब्लिक स्कूल ने पूर्व छात्रों के साथ रजत जयंती मनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 27 दिसम्बर  :

यादवेंद्र  पब्लिक स्कूल, मोहाली के पवित्र हॉल में पुरानी यादों की लहर दौड़ गई, जब परिसर ने आईसीएसई 1996, आईसीएसई 1998 और आईएससी 1998 बैचों के अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का स्वागत किया। इस रजत जयंती समारोह में जहां 70 से अधिक पूर्व छात्र, जो कि अब दुनिया भर में अलग अलग बस गए हैं, आज अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ अपने प्रिय अल्मा मेटर में फिर से आए।

ओल्ड यादविन्द्रियंस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने एसोसिएशन के प्रति अटूट समर्थन के लिए पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टिप्पणी की, “यह रियूनियन केवल अतीत का एक उत्सव नहीं था, बल्कि यादवेंद्र पब्लिक स्कूल परिवार की स्थायी भावना और एकता का प्रमाण था। हमें अपने पूर्व छात्रों और उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।”

इस दो दिवसीय रियूनियन कार्यक्रम में परिचित मैदानों पर खेल भावना के साथ  क्रिकेट, बास्केटबॉल और टेनिस मैच खेले गए, जिससे वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच सौहार्द्र फिर से जागृत हुआ। क्रिकेट मैच में पूर्व छात्र विजयी हुए; उपस्थित विद्यार्थियों ने टेनिस और बास्केटबॉल खेल में जीत हासिल की।

एक विशेष शाम के कार्यक्रम में, ओल्ड यादविन्द्रियंस एसोसिएशन (ओवाईए) ने ओपुलेंस, जीरकपुर में आयोजित ओवाईए विंटरबॉल 2023 में आईसीएसई 1996, आईसीएसई 1998 और आईएससी 1998 बैचों को सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक, मेजर जनरल टीपीएस वरैच (वीएसएम) (सेवानिवृत्त) ने बैचों को प्रशंसा प्रदान की। रात्रिभोज में वर्तमान स्कूल संकाय, पूर्व शिक्षक और 1996, 1998 और 1998 की कक्षाओं को पढ़ाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भाग लिया जिसमे एक दिल को छू लेने वाली सभा देखी गई।

अपनी यात्रा के दौरान, लौटते हुए पूर्व छात्र  जब स्मृतियों की गलियों से गुजरे और वे अपनी अपनी कक्षाओं में गए तो अपने बच्चों को अपनी परिचित बेंचों की ओर इशारा किया। अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, सिल्वर जुबली बैच ने परिसर में एक पौधा लगाया, जो उनके और उनके प्रिय अल्मा मेटर के बीच स्थायी बंधन का प्रतीक है।

यह कार्यक्रम यादवेंद्र  पब्लिक स्कूल कम्युनिटी के भीतर बने मजबूत संबंधों और संस्थान द्वारा अपने छात्रों को प्रदान की जाने वाली उत्कृष्टता की स्थायी विरासत के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

व्यायाम, संतुलित आहार और बीपी पर नजर रखने से सर्दियों में स्ट्रोक से बचा जा सकता है : डाॅ विवेक गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 27 दिसम्बर  :

स्ट्रोक दुनिया में मृत्यु और दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा प्रमुख कारण है। सर्दियों के महीनों के दौरान स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि ठंड के मौसम और हृदय स्वास्थ्य के बीच संभावित खतरनाक लिंक की ओर इशारा करती है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डाॅ विवेक गुप्ता ने एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों में स्ट्रोक से खुद को कैसे सुरक्षित किया जाए, पर चर्चा की।

डाॅ गुप्ता ने कहा कि एक स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त परिसंचरण बंद हो जाता है। मस्तिष्क की कोशिकाएं रक्त के प्रवाह में कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण मर सकती हैं। स्ट्रोक दो प्रकार का है – हेमरैजिक (मस्तिष्क में रक्तस्राव) और इस्केमिक (मस्तिष्क के रक्त वाहिका में थक्का या क्लॉट)।

स्ट्रोक से जुड़े कारकों पर चर्चा करते हुए, डाॅ गुप्ता ने कहा, “स्ट्रोक किसी भी समय हो सकता है, ठंड का तापमान रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और इससे रक्तचाप बढ़ता है, इस प्रकार एक स्ट्रोक के लिए जोखिम होता है। सीमित आउटडोर गतिविधि और सूर्य के प्रकाश के संपर्क में कमी भी विटामिन डी की कमी में योगदान कर सकती है जो हृदय संबंधी मुद्दों से जुड़ा एक अन्य कारक है। ”

गुप्ता ने कहा कि अध्ययनों में सर्दियों के दौरान स्ट्रोक से संबंधित मामलों में लगातार वृद्धि दिखाई गई है, जिसमें हस्पताल में एडमिड होने के मामलों की संख्या ज्यादा है। सर्दियों के स्ट्रोक से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए इन रुझानों को पहचानना महत्वपूर्ण है जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल लेवल हैं इसके अलावा हृदय रोगों ने भी स्ट्रोक के लिए जोखिम बढ़ा दिया। ”

डाॅ गुप्ता ने कहा कि ठंड के मौसम के दौरान स्ट्रोक को रोकने के तरीकों पर लोगों को संवेदनशील बनाना महत्वपूर्ण था। “नियमित व्यायाम या पर्याप्त शारीरिक गतिविधि अच्छे हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। आवश्यक पोषक तत्वों में समृद्ध एक संतुलित आहार सर्दियों का मुकाबला कर सकता है और संभावित स्वास्थ्य खतरों के खिलाफ शरीर को मजबूत कर सकता है। उन्होंने धूम्रपान करने और शराब को सीमित करने, फलों, सब्जियों और कम वसा वाले डेयरी उत्पादों से समृद्ध एक संतुलित आहार, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप पर एक टैब रखने से, स्ट्रोक को रोकने में एक लंबा रास्ता तय किया जा सकता है।

एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए, डाॅ गुप्ता ने कहा, “हाइड्रेटेड रहना सुनिश्चित करें, गर्म रखें, और हृदय-स्वस्थ खाद्य पदार्थों की खपत को प्राथमिकता दें। हमेशा अपने रक्तचाप की निगरानी करें और नियमित चेक-अप करवाएं। इन रणनीतियों को अपनाने से, व्यक्ति स्ट्रोक के मामलों में दूर हो सकता है।

मेयर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला चाय चस्का बार क उद्घाटन किया

पंचकूला की ऐसी चाय जिसकी चुस्की लेकर आप के मुंह से निकलेगा वाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

अक्सर आपने चाय के शौकीन और चाय बनाने वालों के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इन किस्सों की हकीकत से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

इन किस्सों को हकीकत में बदला है पंचकूला के नाइट फूड स्ट्रीट में खुले चाय चस्का बार ने, जहां की चाय पीकर हर किसी के मुंह से वाह निकलता है। वही इस बारे जानकारी देते हुए चाय चस्का बार के मालिक अशोक शर्मा और मोहित सपरा ने बताया कि चाय चस्का बार उनका एक ऐसा प्रयास है जहां पर लोग एकत्रित होकर चाय की चुस्की का आनंद भी ले सके और उनके बैठने के लिए भी यहां पर सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की हुई है।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पंचकूला के साथ लगते ट्राई सिटी के अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां एक बार चाय की चुस्की लेने जरूर आए , यकीनन वह हमारी चाय का टेस्ट भूल नही पाएंगे। इसके साथ ही चाय चस्का बार के उद्घाटन समारोह पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर चाय चस्का बार का उद्घाटन किया और अशोक शर्मा और मोहित सपरा को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास काफी सराहनीय हैं जो कि लोगों को यहां पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में इस तरह की नाइट फूड स्ट्रीट पहली शुरुआत है जो की नाइट में भी लोगों को उनकी मनपसंद चाय यहां मिल पाएगी। वही इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने भी चाय चस्का बार की चाय की चुस्की ली और जमकर उनकी चाय की तारीफ की।