वसुंधरा राजे कि छुट्टी, भजन लाल शर्मा होंगे नये मुख्य मंत्री

भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। दीया कुमारी जहाँ आमेर राजघराने से आती हैं, वहीं प्रेमचंद बैरवा राजस्थान में भाजपा का दलित चेहरा हैं।

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के सीएम पद को लेकर चल रहा संपेस खत्म कर दिवा है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान कर दिया गया है। विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर के ललित होटल पहुंचे। यहां से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को साथ लेकर भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। उधर दिल्ली से भाजपा के सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी स्पेशल विमान से विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। विधायक दल की बैठक के दौरान बीजेपी कार्यालय में सिर्फ भाजपा के विधायकों को ही एंट्री दी गई। सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के बाहर ही इंतजार करने के लिए कहा गया।

राजस्थान में पहली महिला मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड जहां वसुंधरा राजे के नाम है वहीं पहली महिला उप मुख्यमंत्री कमला बेनीवाल रहीं।

राजस्थान में इससे पहले अब तक कुल 5 उपमुख्यमंत्री बने हैं। इनमें से अकेले कांग्रेस सरकार में 4 डिप्टी सीएम रहे हैं। भाजपा सरकार में केवल एक ही डिप्टी सीएम बने। भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में हरिशंकर भाभड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। राजस्थान में पहले डिप्टी सीएम टीकाराम पालीवाल 1952 में बने थे। वे 1954 तक इस पद पर रहे। इसके बाद दूसरे डिप्टी सीएम वर्ष 1993 में बने थे।

इसे भी संयोग कहा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार में जहां कुल चार डिप्टी सीएम बने थे। इनमें अकेले अशोक गहलोत के कार्यकालों में तीन डिप्टी सीएम बने थे। गहलोत की वर्ष 1998 के कार्यकाल में बनवारी लाल बैरवा और कमला बेनीवाल को डिप्टी सीएम बनाया गया था। वहीं वर्ष 2018 के कार्यकाल में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से नवाजा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भैराेंसिंह शेखावत के तीसरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अक्टूबर 1994 से नवंबर 1998 तक हरिशंकर भाभड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।

राजकीय महाविद्यालय कालका में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका के सभी विद्यार्थियों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा और उनके संबोधन को सुना। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि इस योजना का उद्देश्य भारत देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विकसित भारत 2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें  वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह दृष्टिकोण आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है।  इसे विकसित भारत 2047 वॉइस ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार और प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह का भी योगदान रहा।

बीजेपी की अंदरूनी कलह जनता की जान पर पड़ रही भारी : हुड्डा

  • विज और मुख्यमंत्री के टकराव की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पड़ी ठप, मरीज बेहाल- हुड्डा
  • मरीज इलाज, युवा रोजगार तो खाद और मुआवजे को तरसे किसान- हुड्डा
  • चुनाव से पहले ही बीजेपी-जेजेपी ने हार मानकर अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला- हुड्डा
  • विधानसभा को भंग करके चुनाव करवाए बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस पूरी तरह तैयार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी की अंदरूनी कलह जनता की जान पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री और गृह व स्वास्थ्य मंत्री के बीच टकराव के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई है। डॉक्टर एक बार फिर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं और मरीजों को अस्पतालों में दवाइयां तक उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। पिछले 100 दिन से जारी आपसी खींचतान में बेगुनाह जनता पिस रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का पहले ही दिवालिया पिटा हुआ है। लेकिन गृहमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों आंख बंद करके बैठे हैं। कांग्रेस विधानसभा के भीतर इस मुद्दे को उठेगी और सरकार से जवाब मांगेगी।

हुड्डा ने कहा कि अस्पतालों में मरीज तो खरीद केंद्रों पर किसान खाद की बाट जोह रहे हैं। बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सरकार उचित मात्रा में खाद की सप्लाई करने में नाकाम साबित हुई है। पहले से ही किसान मौसमी मार के चलते हुए नुकसान का मुआवजा लेने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। क्योंकि क्लस्टर-2 के सात जिलों का इस बार बीमा ही नहीं हुआ। जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों के खातों से प्रीमियम का पैसा काट लिया गया। हर बार की तरह इस बार भी किसानों से करोड़ों की लूट हुई है।

उधर, गन्ना किसान अपनी पेमेंट, आढ़ती और मजदूर अपने बकाये के इंतजार में बैठे हैं। प्रदेश के युवा नई भर्तियों और भर्ती प्रक्रियाओं के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसी भी तबके की आवाज सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसा लगता है मानो बीजेपी-जेजेपी ने चुनाव से पहले ही हार मानकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर बीजेपी-जेजेपी सरकार चलाने में नाकाम हैं तो उन्हें विधानसभा भंग करके तुरंत चुनाव करवा देने चाहिए। कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि जन समर्थन कांग्रेस के साथ है। इस बार जनता गठबंधन दलों को सत्ता से बेदखल करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी। अनुच्छेद 370 को लेकर पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उम्मीद के अनुसार है। अनुच्छेद 370 साल 1964 में ही महत्वहीन हो गया था। भारत का हिस्सा बन चुका था और 1964 के बाद ही जम्मू कश्मीर में सड़के और राष्ट्रीय राजमार्ग बनने लगे थे।  उन्होंने कहा कि असली मुद्दा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का है, और सरकार को जम्मू की विधानसभा बहाल कर तुरंत चुनाव करवाने चाहिए।

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 52 वां स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12  दिसम्बर  :

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 52 वां मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प डॉ विजय दहिया के मार्गदर्शन में 52वा मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प मक्तबा दाउदीया सोसायटी पुराना हमीदा यमुनानगर में संस्था की अध्य्क्ष खुशी डायरेक्टर विक्रम सिंह व मो वसीम दाउदी की अद्यक्षता में आयोजित किया गया। कैम्प का शुभाम्भ डॉ अनिल अग्गरवाल के द्वारा किया गया। इनेलो पार्टी के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ताजकपुर, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैम्प में अग्गरवाल हॉस्पिटल की डॉ सुष्मिता अग्गरवाल सर्जन के द्वारा महिलाओं का चेकअप किया डॉ विजय दहिया के द्वारा बच्चों का चेकअप किया गया। डॉ मनीष गोयल जनरल फिजिशियन के द्वारा आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य चेकअप व फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल अम्बाला सिटी की टीम के द्वारा मरीजों की आंखों का चेकअप करके उन्हें दवाईया मुफ्त दी गई। कैम्प में 600 मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया। कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बी एस कल्याण की टीम के द्वारा आये हुई मरीजों की शुगर टेस्ट फ्री किया गया। कैम्प उपाध्यक्ष योगेन्द्र चौहानई रिक्शा एकता यूनियन के प्रधान के सुनील कुमार, नीलम बंसल, मो हारून सलमानी , गौरव आदि भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

मार्केट फेज 3बी2 मोहाली में किया 30 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 दिसम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक व इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर मार्केट फेज 3बी2 में एचडीएफसी बैंक के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ व सायं 4:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, मोहाली के सचिव हरबंस सिंह ने डोनर्स को बैज लगाकर किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर में 36  रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 6 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 30 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

सचिव हरबंस सिंह ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, शिशुपाल पठानिया, ओ.पी तेजी, आशा तेजी, भारत भूषण नय्यर, प्रोमिला सूद, अनिरुद्ध पठानिया, रेडक्रॉस से तरनप्रीत सिंह व अरवीन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

बिना किसी योजना के जनता के पैसे का दुरुपयोग करना भाजपा की नीति : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 12             दिसम्बर  :

पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने हमीदा हैड से पाँजूपुर पुल तक शादीपुर साइड की सड़क दो वर्ष पहले नहर विभाग ने उखाड़ दी थी अब दूसरी साइड भी सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क बन्द कर दी गई जिसको लेकर स्थानीय गाँव वासियों ने कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा को अपनी समस्या बताई।

गाँव वासियों का कहना है कि सड़क बन्द होने से शादीपुर , पाँजुपुर ,हरिपुर कम्बोयान , गुलाब गढ़ , खण्डवा , नाहर पुर , जठलाना साइड से आने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शादीपुर साइड की सड़क नहर विभाग ने वैकल्पिक कच्चा रास्ता चालू किया है जिसमे से निकलना मुश्किल है धूल मिट्टी उड़ती रहती है दूसरी साइड हमीदा पुल से पांजुपुर पुल तक जो सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य होना है उस साइड भी आवर्धन नहर चौड़ी होनी है या तो पहले नहर को चौड़ा किया जाए या नहर की चौड़ाई और पटड़ी की चौड़ाई छोड़कर सड़क बनाई जाए और तब तक गाँव वासियों को वैकल्पिक पक्का रास्ता उपलब्ध करवाया जाए अथवा कच्चे रास्ते पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाए ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग भी न हो बार बार जनता को दिक्कत न हो 

इस बारे में कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने करनाल सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से बात की तो उन्होंने इसका उचित हल निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , इस्लाम शादीपुर  , अनिल धीमान पांजुपुर , महमूद , इकराम , हाजी शाहिद , दीप सुघ , शंकर , शोक़्क़ी , हाजी दाऊद , सतनाम सिंह सन्धु मौजूद रहे।

अनुसूचित जाति के साथ हो रही धक्केशाही, अन्याय और इंसाफ के लिए आगे आई भीम क्रांति

  • अनुसूचित जाति वर्ग को नही मिल रहा इंसाफ
  • झूठे केसों में फंसा रही राज्य पुलिस

चंडीगढ़:-

अनुसूचित जाति वर्ग के साथ पंजाब में हो रही धक्केशाही, अन्याय और एस सी एक्ट के उल्लंघन को लेकर यूं तो समय समय पर कई संस्थाओं ने कदम उठाए। लेकिन किसी न किसी कारणवश वो एस सी वर्ग को इंसाफ न दिला पाए। लेकिन अब भीम क्रांति ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बीड़ा उठाया है। ताकि राज्य स्तर पर इनके साथ हो रही धक्केशाही और अन्याय से इन्हें छुटकारा दिलाया जाए।

    भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने बताया कि भीम क्रांति-पंजाब, पंजाब के अनुसूचित जाति समुदाय के कई पीड़ितों के साथ, आपको अनुसूचित जाति पर अत्याचार और अन्याय से संबंधित आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भीम क्रांति के Punjab अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए 

उन्होंने कहा अनुसूचित जाति के ऊपर पंजाब में भेदभाव किया जा रहा है कुछ मुट्ठी भर बड़ी जाति के लोग इन्हें नीचा दिखाने के लिए अनुसूचित जाति का प्रयोग करते हैं और जब यह पुलिस में इसकी कंप्लेंट करते हैं तो पुलिस में इनकी सुनवाई तक नहीं की जाती कभी कभार यदि कंप्लेंट दर्ज की जाती है तो इस तरह से मामला दर्ज किया जाता है कि कोर्ट में यह मामला साबित ही नहीं होता और वह आदमी बाय इज्जत बरी हो जाता है और हम लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता अन्य सब बातों को लेकर आज हम भगवंत मन की सरकार से मिलने के लिए आए हैं और यह बताने के लिए आए हैं कि किस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यदि हमारी बात को सरकार मानती है तो हम सरकार का स्वागत करते हैं यदि सरकार भी हमारी बात को अनसुना करती है तो हम पूरे पंजाब में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और पूरे पंजाब में इसका असर देखने को मिलेगा भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने कहा कि हम पंजाब में शांति चाहते हैं लेकिन हमारी बात ना सुनकर हमें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है पूरे पंजाब में हमें एहसास जलाया जाता है कि हम अनुसूचित जाति के हैं जबकि भगवंत मान सरकार जब बनी थी तो यह कहकर बनी थी कि हम सब भारत माता की संतान है कोई बड़ा या छोटा नहीं है हम सबके लिए एक समान काम करेंगे लेकिन पंजाब में इसके उल्टा हो रहा है पंजाब पुलिस हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हमारी आवाज को दबाया जा रहा है हमारी बात पुलिस थानों के अंदर सुनी नहीं जाती अब हमारे पास एक ही आसरा बचा है कि हम भगवंत मन को अपनी आपबीती सुनाएं यदि यहां भी हमारी बात को अनसुना किया गया तो पंजाब के अंदर हम प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे

बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने एक भारत के लिए एक ग्रंथ लिखा था जिसे हम संविधान कहते हैं उसमें सभी के लिए बराबर का दर्जा लिखा हुआ था लेकिन पंजाब में इस संविधान की धज्जियां पुलिस द्वारा उड़ाई जा रही है

गन्ने की पेमेंट ना मिलने पर गन्ना मिल अधिकारी से मिले किसान

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 12 दिसम्बर  :

किसान युनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने गन्ने की पेमेंट ना होने को लेकर सरस्वती शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट डी पी सिंह से मुलाकात की। शुगर मिल चले को तकरीबन एक महीना होने वाला है और अभी तक किसानों के गन्ने की पेमेंट मिल द्वारा शुरू नहीं की गई है। सरकार ने रेट भी तय कर दिया है। उसके बावजूद भी अभी तक पेमेंट शुरू न होने से किसान को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। लेबर को हर रोज पैसे की जरूरत है और मिल में गन्ना लेकर आने के लिए भी हजारों रुपए किसान के खर्च होते हैं। किसान ब्याज पर पैसे लेकर अपनी मजदूरों और डीजल का खर्च चला रहा है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्य पेमेंट शुरू करने की मांग को लेकर मिल अधिकारियों से मिले और अधिकारियों ने  कहां की सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन आ चुका है और हम गन्ने की पेमेंट शुरू कर रहे हैं। सोमवार से टोकन लगने शुरू हो जाएंगे और जल्द ही किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना, महासचिव गुरबीर सिंह, युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा, जोगिंदर सिंह, मित्रवीर आदि मौजूद रहे।

युवा समाजसेवी कपिल पंडित ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 दिसम्बर  :

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी कपिल पंडित यमुनानगर द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गाँव व शहरों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कपिल पंडित ने बताया कि वर्तमान समय में समाज के लिए नशा एक महामारी की भांति फैल रहा है जिसके चलते छोटी उम्र के बच्चे से लेकर हर वर्ग में नशे का कुप्रभाव दिखाई देने लगा है। पंडित ने बताया कि नशे को जड़मूल से समाप्त करने के हमें आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से मजबूत होना होगा और एकजुट होकर इस बुराई को खत्म करने के निष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता है। कपिल पंडित ने कहा कि सरकार व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नशे को समाप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है परंतु इसे पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है। कपिल ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा चलाई जाने वाली इस मुहिम में सभी उनका सहयोग करें और अपने आसपास नशे के कुप्रभावों को लेकर जागरूक करें। कपिल पंडित ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे इस नशे के खिलाफ इस जंग में संगठित होकर लड़ना होगा। इसके लिए अपने बच्चों में संस्कारों का प्रवाह करना भी जरूरी है। 

आम आदमी पार्टी के सम्मान समारोह में जुट रही है भारी भीड़ : आदर्श पाल

विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है जनता 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 12 दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सम्मान समारोह में आए दिन भारी भीड़  जुट रही है। यह भीड़ बुलाई नहीं जा रही बल्कि खुद पार्टी से जुड़ रही है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही विचारधारा की पार्टियां हैं। दोनों पार्टियां केवल साहूकारों को फायदा पहुंचा रही है जबकि आम आदमी का गला घोट रही हैं। अब आम जनता आम आदमी पार्टी को ही विकल्प के रूप में देख रही है। यह बात आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने आम आदमी पार्टी हरियाणा की तरफ से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम में आहलूवाला गांव में कही के दौरान कही। आम आदमी पार्टी से जुड़े साथियों को पहचान पत्र देकर सम्मान किया जा रहा है। आदर्श पाल ने बताया कि  जगाधरी विधानसभा में लगभग 90% गांवों में जाकर आम आदमी पार्टी से जुड़े साथियों को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है, शेष बचे गांवों में अगले एक-दो दिन में यह पहचान पत्र वितरण सम्मान समारोह संपन्न कर लिया जाएगा।

आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 15 दिसंबर से हरियाणा में चार बदलाव यात्राएं चलाई जाएगी। प्रदेश के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 10 दिन चलने वाली यात्रा के माध्यम से 90 विधानसभाओं और 10 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा  और प्रदेश के चारों कोनों से शुरू होने वाली यात्रा पूरे प्रदेश में बदलाव का संदेश देगी।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन पार्टियां और विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुका है। आम आदमी पार्टी ही जनता के सामने मजबूत विकल्प है। किसान, मजदूर, गरीबों के उत्थान, चिकित्सा, बेहतर शिक्षा और युवाओं के रोजगार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। 

उन्होंने राजनीति से विमुख हुए लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न पार्टियों के जनता विरोधी नीतियों से परेशान होकर राजनीति से दूरी बनाने लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर भ्रष्टाचार, युवाओं के रोजगार और प्रदेश में फैलते नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का काम करें।

आदर्श पाल सिंह ने बताया कि जगाधरी विधानसभा से लाखों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं। पार्टी के साथ जुड़े हर साथी का पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है।