गीता जयंती महोत्सव के दौरान श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 दिसम्बर  :

स्थित बी.के.एम .विश्वास स्कूल,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज सातवीं व आठवीं कक्षा के  विद्यार्थियों के लिए श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने दो-दो श्लोक सुनाएं और श्लोको के अर्थ की व्याख्या भी की  और भाषण के जरिए गीता का महत्व बताया। छात्र व छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा श्लोक उच्चारण के प्रयासों को सराहा गया।

साथ ही किंडर गार्टन सैक्शन के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भी  गीता श्लोक, गीता सार, व गीता पर कुछ पंक्तियां सुनाई । कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उन्हे वैज दिए गए ।इस गतिविधि का यही उद्देश्य है कि हमें गीता के पठन -पाठन  मनन व उपदेशों को अपने जीवन में डालने का प्रयास करना चाहिए । गीता केवल ग्रंथ ही नहीं अपितु अपार सुख , सफलता का भंडार है।

Rashifal

राशिफल, 20 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

20 दिसम्बर 2023 :

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 दिसम्बर 2023 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 दिसम्बर 2023 :

मिथुन/Gemini

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 दिसम्बर 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 दिसम्बर 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 दिसम्बर 2023 :

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 दिसम्बर 2023 :

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 दिसम्बर 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 दिसम्बर 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 दिसम्बर 2023 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 दिसम्बर 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 दिसम्बर 2023 :

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 20 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी एवं बुधाष्टमी व्रत है।

श्री दुर्गाष्टमी : मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के मां महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है।

बुधाष्टमी व्रत : मनुष्य पूरे विधि विधान से बुध अष्टमी का व्रत करता है उसके सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. बुध अष्टमी का व्रत करने से धन-धान्य पुत्र और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. बुध अष्टमी का व्रत करने से मनुष्य धरती पर सभी सुखों को भोग कर मृत्यु के पश्चात स्वर्ग को प्राप्त होता है.

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः अष्टमी प्रातः काल 11.15 तक, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि काल 10.58 तक हैै, 

योगः व्यातिपात अपराहन् काल 03.56 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.24 बजे।

विकासशील भारत संकल्प यात्रा वैन ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यम से शिविर स्थापित कर सेवाएँ प्रदान कीं

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर  :

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन, जो विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को दी जा रही सेवा के बारे में जागरूक किया जा रहा है, साथ ही इन  शिविरों में विभिन्न विभागों के  कर्मचारी लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमें बैंक कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड से संबंधित सेवाएं लोगों को प्रदान की जा रही हैं।

इस शिविर के अवसर पर प्रदेश सदस्य लाजपत गोयल और मंडल अध्यक्ष संदीप बिंटा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई इस यात्रा से लोगों को काफी फायदा हो रहा है, सभी को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है, महिलाओं के लिए धुआं मुक्त रसोई बनाई है, पूरे पंजाब में 74.3 लाख शौचालय बनाए हैं, लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 34.25 लाख पानी के नल जोड़े हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 1.14 लाख से अधिक मकान बनाए, महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 12.83 लाख मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 85.29 लाख में से अधिक मौद्रिक ऋण मैं से 55 फीसदी महिलाओं को दिए। इसके अतिरिक्त सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा और पी एम स्वनिधि योजना के तहत 1.06 लाख लाभार्थियों को सस्ते  कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने  हेतु 158 करोड़ रूपए से अधिक दिए गए।

इस अवसर पर दलजीत सिंह खुरमी पूर्व महासचिव, बलजिंदर सिंह मंडल उपाध्यक्ष, सुखजिंदर सिंह सेखों मंडल सचिव, अशोक सिंगला और हीरा लाल करकरा आदि उपस्थित थे।

जिलाा रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष व आरोही स्कूल की साइना ने  जीता स्वर्ण

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 19 दिसम्बर  :

जिला साइकलिंग संघ हिसार द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर किया गया।  प्रतियोगिता में जिले भर के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए।

  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार ने किया उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी आज उज्जवल भविष्य है सरकार जहां खिलाड़ियों को रोजगार दे रही है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है।  आज की इस प्रतियोगिता में अंडर 18 आयु वर्ग के किलोमीटर 20 इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष ने 

 28:19:828 मिनट का टाइम लेकर  स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर अनीश कुमार

28:52:486  मिनट का टाइम लेकर रहा इसी इवेंट में कांस्य पदक उकलाना के अमन ने 29:24:789 मिनट का टाइम लेकर जीता।  अंडर 14  आयुुु वर्ग के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल लड़कियों में आरोही स्कूल उकलाना की खिलाड़ी साईना ने 26:17:233 मिनट का समय लेकर 

 प्रथम काफी 26 :28:384 मिनट का समय लेकर 

 द्वितीय तथा उकलाना की प्रिया ने26:57:597 मिनट का समय लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।  अंडर 14 बॉयज इंडिविजुअल टाइम ट्रैवल ट्रायल 10 किलो मीटर इवेंट में अभिषेक ने 17:19: 026 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर तनुज मुगलपुरा ने 17:49:554 सेकंड का समय लेकर रहा।   तृतीय स्थान प्रदीप ने 18:44: 380 मिनट का समय लेकर हासिल किया। 

प्रतियोगिता में जिला साइकलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने खिलाड़ियों को खेल से भावना के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के संचालन शुरू करवाया। प्रतियोगिता में मुकाबले के दौरान संदीप श्योराण ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की।  इस मौके पर साइकिलिंग प्रशिक्षक  हैप्पी असीजा, सोमवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक जगदीप सिंह ,लविश कुमार, टिंकू सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। 

हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं : दीपेन्द्र हुड्डा

  • रेवाड़ी एम्स अभी भी कागजों से बाहर नहीं निकला, बाढ़सा एम्स-2 परिसर के 10 मंजूरशुदा संस्थान भी हुए गायब – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सवाल पर संसद में भारत सरकार ने दिया जवाब
  •        देश के कुल 22 मंजूरशुदा एम्स में से केवल 2 एम्स रेवाड़ी और दरभंगा का ही काम नहीं हो पाया – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        प्रदेश की खट्टर सरकार की तरफ से सुस्ती ही देरी का कारण है – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं– दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 19 दिसंबर। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में रेवाड़ी एम्स और बाढ़सा एम्स-2 परिसर के 10 मंजूरशुदा संस्थानों के काम का ब्योरा मांगा तो केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार के जवाब से पता चला कि रेवाड़ी एम्स अभी भी कागजों से बाहर नहीं निकला और पिछले करीब 9 साल से ब्लूप्रिन्ट, मास्टर प्लान, टेन्डर और री-टेन्डर में ही फंसा हुआ है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश भर में स्वीकृत कुल 22 मंजूरशुदा एम्स में से केवल 2 एम्स रेवाड़ी और दरभंगा का ही काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार की तरफ से सुस्ती ही देरी का प्रमुख कारण है। सरकार ने अपने जवाब में बताया कि निर्माण कार्य की शुरुआत विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जिसमें राज्य सरकार द्वारा भारग्रस्तता मुक्त भूमि का हस्तांतरण, नियामक मंजूरी और स्थल विशिष्ट मुद्दे शामिल हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वे रेवाड़ी एम्स और बाढ़सा एम्स के बचे हुए सभी 10 संस्थानों का काम पूरा कराने के लिए प्रयास करते रहेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि बाढ़सा एम्स-2 परिसर में प्रस्तावित और मंजूरशुदा राष्ट्रीय स्तर के 10 संस्थानों के बारे में भी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे ऐसा लगता है कि इन्हें भी या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया गया या रद्द कर दिया गया। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि बाढ़सा एम्स विस्तार परिसर में बनने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों के बारे में बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा के कहा कि बाढ़सा एम्स-2 परिसर प्रोजेक्ट उनके राजनीतिक जीवन का सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा परिसर में हजारों करोड़ की लागत से बनने वाले कई संस्थान मंजूर कराए थे, जिसमें 710 बेड वाले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा 600 बेड का नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर, 500 बेड का जनरल पर्पस हॉस्पिटल, 500 बेड का नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर, 500 बेड का नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ, 500 बेड का डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर, 200 बेड का नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स, कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर, 120 बेड का सेंटर फार ब्लड डिसार्डर, सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन, नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च प्रमुख हैं।

उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी इस परियोजना को भाजपा सरकार ने राजनैतिक प्रतिशोध के चलते हरियाणा से छीन लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह कमजोर और नकारा साबित हुई है। हरियाणा में एक मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं।

देश के हर नागरिक के जीवन में होगी आर्थिक खुशहाली – ओमप्रकाश देवी नगर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  19  दिसम्बर  :

लोगो को उनके घर द्वार पर सरकार की योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ। 

बवाना के शिव मंदिर में आयोजित कार्यकर्म में शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, सरपंच निर्मल देवी सहित सभी ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोगो ने बढ़ चढ़ कर योजनाओं का लाभ उठाया।

 शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में प्रधानमंत्री के विजन को साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे वर्ष 2047 तक भारत की पहचान एक समृद्ध और विकसित देश के रूप में होगी और देश के हर नागरिक के जीवन में आर्थिक खुशहाली होगी। 

उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इनमे विशेष कर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि, बागवानी, योजनाओं की भी जानकारी सांझा की गई और फसल विविधीकरण और प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की भी लोगो ने खरीददारी की और  प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल संदेश की जमकर तारीफ की। इससे न केवल समूह की आमदनी में इजाफा हुआ बल्कि समूह की महिलाओं के उत्पाद की भी सराहना की गई जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला। इसके साथ ही सरकार के आजीविका मिशन को भी मूर्तरूप देने का कार्य किया गया। 

 यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और महिला एवम बाल विकास योजनाओं के तहत छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओ को सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के साथ युवाओं ने कई कई बार सेल्फी ली।

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन ने चंडीगढ़ के एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया को नवाजा

फ्लेवर्स आफ पंजाब सीजन 2 में मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन ने चंडीगढ़ के एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया को नवाजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 दिसम्बर  :

एसआरएस फाउंडेशन व फिक्की फ्लो पंजाब सरकार द्वारा आयोजित फ्लावर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में शहर के जाने-माने एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया को मिला सम्मान । सेलिब्रिटी शेफ़ हरपाल सोखी सहित पंजाबी फिल्म जगत से बाल मुकुंद शर्मा , सिंगर कमाल खान , एसआरएस फाउंडेशन के डायरेक्टर साजन शर्मा अनमोल कपूर समाजसेवी अनमोल क्वात्रा सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे ।

एमके भाटिया ने ईश्वर पर सोर्स फाउंडेशन का धन्यवाद किया व अपने समाज सेवा के कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।

नगर निगम द्वारा बनाए वृद्धाश्रम का 5 जनवरी को होगा उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

नगर निगम द्वारा सेक्टर-27 में 11 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सात मंजिला वृद्धाश्रम का शुभारंभ 5 जनवरी 2024 को होगा। नगर निगम में कुलभूषण गोयल के मेयर बनने के तीन वर्ष का कार्याकाल पूरा होने पर यह वृद्धाश्रम जनता को समर्पित किया जाएगा। करीब 0.888 एकड़ भूखंड पर तैयार इस वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन को रहने की सभी सुविधाएं मिलेंगी। बेसमेंट में गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा होगी। ग्राउंड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाइनिंग एरिया, रसोई घर के अलावा प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।

प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगे। इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इभी प्रकार मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गों को मिलेगी। लगभग 90 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएंगे जिसमें दंपती भी रह सकते हैं।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सात मंजिला ओल्ड एज होम में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इसमें 90 कमरे हैं। आमतौर पर बुजुर्गों को सीढ़ी चढऩे में परेशानी होती है। इसलिए ऊपरी मंजिलों में जाने के लिए चार लिफ्ट लगाई गई हैं। लिफ्ट की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। सेक्टर 15 में संचालित वृद्धाश्रम के नए भवन का निर्माण कार्य चालू होने के कारण 20 बुजुर्गों को सेक्टर-12 के कम्युनिटी सेंटर में ठहराया गया है। करीब आठ माह से बुजुर्ग यहां रह रहे हैं। इनमें 12 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में सभी सुख सुविधाएं मिल सकें।

  जब बॉलीवुड सेलेब्स आपके केक का ऑर्डर देते हैं तो बहुत अच्छा लगता है’: सेलिब्रिटी बेकरी शेफ मनीष खन्ना

  •  शेफ खन्ना ने मीडिया से बातचीत की, इस मौके पर उन्होंने अपने द्वारा स्थापित बेकरी चेन ‘ब्राउनी पॉइंट’ का एक नया आउटलेट खोलने की घोषणा की
  •  
  • खन्नाने  कहा चंडीगढ़ और पंजाब में विस्तार करना उनके लिए एक दिल को छू लेने वाली घर वापसी है 

चंडीगढ़, 19 दिसंबर 2023: “बेकरी कल्चर ट्राइसिटी और पंजाब में काफी तेजी से विकसित हुआ है और हमें डिस्ट्रिक्ट वन, सेक्टर 68, मोहाली में ‘ब्राउनी पॉइंट’ के आउटलेट के उद्घाटन की घोषणा करते हुए दिल से खुशी हो रही है।   ‘ब्राउनी पॉइंट’ बेकरी चेन को मैंने 27 साल पहले मुंबई में स्थापित किया था। माता-पिता अमृतसर से आते हैं, जो खाने-पीने के शौकीनों का शहर है, इसलिए अपनी बेकरी के साथ पंजाब आना मेरे लिए एक दिल को छू लेने वाली घर वापसी है,’’

 सेलिब्रिटी बेकरी शेफ मनीष खन्ना ने  कहा  ।

‘ब्राउनी पॉइंट’ की शुरुआत की घोषणा बेकरी चेन के संस्थापक और साझेदार शेफ मनीष खन्ना ने प्रेस क्लब, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। इस मौके पर उनके साथ ट्राइसिटी की वुमेन बेकरी विशेषज्ञ सुश्री दिलराज लूथरा भी थी, जो कि ट्राइसिटी एंटरप्राइज में साझेदार भी हैं।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ‘ब्राउनी पॉइंट’ 1997 में मुंबई में ब्राउनी और चीज़ केक पेश करने वाली पहली बेकरी थी। ‘ब्राउनी पॉइंट’ की सफलता इसके संस्थापक-प्रतिभाशाली बेकरी शेफ मनीष खन्ना की बेकिंग क्षमता में सम्माहित है, जिन्होंने इसे खूबसूरती से बेहतरीन बनाया है। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स 

ऑफ अमेरिका, मलेशिया, वियतनाम में दुनिया के कुछ बेस्ट शेफ के साथ  काम करते हुए 

, डेसर्ट की कला में बेस्ट को चुनते हुए उनको भारत में पेश किया। अमेरिका में रहते हुए, उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रीम कंपनी-नियाग्रा में रिच हैडक्वार्टर में ट्रेनिंग ली

। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो की ओनरशिप वाले रेस्तरां-ट्रिबेका ग्रिल एंड बेकरी, न्यूयॉर्क में शेफ माइक के साथ भी ट्रेनिंग ली

। शेफ मनीष द्वारा बनाई गई बेकरी प्रोडक्ट्स की विशाल वैरायटी और अद्वितीय केक रेसिपी बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के बीच हिट हो गईं।
उनके केक के शौकीन बॉलीवुड हस्तियों की जानकारी साझा करते हुए शेफ खन्ना ने कहा कि ‘‘हमने हाल ही में सनी देओल का जन्मदिन का केक बनाया है। हमने अभिनेत्री काजोल और उनके पति मशहूर अभिनेता अजय देवगन के जन्मदिन का केक भी बनाया है। हमने पूनम ढिल्लों और प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी शबाना आज़मी और जावेद साहब के लिए भी केक बनाए हैं। ये लिस्ट काफी लंबी और असीमित है। बहुत अच्छा लगता है जब बॉलीवुड सेलेब्स अपने लिए आपके केक ऑर्डर करते हैं।’’

मोहाली में ‘ब्राउनी पॉइंट’ मैन्यू में स्वादिष्ट बेकरी व्यंजनों की एक विस्तृत चेन शामिल है, जैसे-चोको वॉलनट ब्राउनी, फेरेरो ब्राउनी, किटकैट ब्राउनी आदि। इसके साथ ही अन्य आकर्षण रेड वेलवेट कपकेक, चॉकलेट कारमेल कपकेक, खजूर और अखरोट केक, हनी नट क्रंच केक, ब्लैक फॉरेस्ट केक, रेड वेलवेट केक और अन्य काफी कुछ हैं।

डेसर्ट में, आउटलेट अनूठे शानदार चॉकलेट मूस, तिरामिसु, हनी वालनट पाई और पुर्तगीज़ सॉडस्ट पुडिंग आदि भी उपलब्ध हैं। आहार के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए- मैन्यू में चॉकलेट क्विनोआ केक,  गाजर केक स्लाइस और आटा रहित एस्प्रेसो जैसे हेल्दी और टेस्टी विकल्प भी हैं।

शहर में नया आउटलेट ‘ब्राउनी पॉइंट’ का 30वां आउटलेट है, 

‘ब्राउनी पॉइंट’ 4 शहरों और दुबई में  30 स्थानों पर तेजी से लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
इस मौके पर ‘ब्राउनी पॉइंट’ के क्रिसमस स्पेशल मैन्यू को भी रिलीज किया गया जिसमें स्वादिष्ट प्लम केक और अन्य डिलाइट्स शामिल हैं।

शेफ खन्ना ने कहा कि ‘‘इस वर्ष, हम प्रत्येक वर्ष को समर्पित एक स्पेशल डेसर्ट के साथ 27 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें मेरी कई निजी पसंदीदा 

डेसर्टस शामिल हैं।  उम्मीद है कि लोग इन्हें उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इन सभी वर्षों में इन्हें तैयार करने का आनंद लिया है।’’