सामाजिक कार्यकर्ता व AAP नेता ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की समस्याओं सबंधी लिखा मेयर को पत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेता विक्रांत तंवर ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 49, चंडीगढ़ की समस्याओं सबंधी चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने मेयर को लिखा कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पिछले दस साल से सीवरेज बंद है। हवा में एक दुर्गंध फैली हुई है, जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने लिखा कि यह दुर्गंध ऐसी है, जैसे कोई जानवर बहुत दिनों से सड़ रहा हो। इसके अलावा कुछ आवासों में सीवरेज के पाइप टूट गए है, जबकि अन्य में पाइप जाम हो गए है। पूरा क्षेत्र मक्खियों और मच्छरों से भरपूर है। यहां लोगों के लिए सांस लेना भी असंभव है, लेकिन वह कहां जाएंगे?

उन्होंने लिखा कि यह लोग सरकार को अपना किराया देते है, भारी कर चुकाते है, फिर भी गंदगी में रहने को मजबूर है। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने और उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि वह आशा करते है कि आप इस पर विचार करेंगे और सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।

चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी  में मनाया गया  विजय दिवस, वीर सपूतों की दी गई श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

इतिहास में 16 दिसंबर 1971 का दिन बेहद खास है. इस दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के फैकल्टी व स्टूडेंट्स ने  भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाने वाला खास दिन को उन्हें याद किया। स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीत गाये , इस अवसर पर एकेडमी के SSB विंग के ब्रिगेडियर जे सिंह ने स्टूडेंट्स को देश के हरसमय मर मिटने की भावना को ध्यान में रखते हुए एनडीए की तैयारी पर फोकस करने की सलाह दी . आज ही के दिन 1971 में भारत ने सिर्फ पाकिस्तान को युद्ध में बुरी तरह हराया था बल्कि उस समय के पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश को पाकिस्तान के अलग कर नये देश की मान्यता दिलाई थी. आज पूरा देश विजय दिवस मना रहा है. चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर आर्यन वशिष्ट ने कहा कि स्टूडेंट्स  में एक बार फिर फ़ौज में करियर बनाने का क्रेज़ दिखता है, और इसकी आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया कि इस बार दसवीं पास कर रहे सभी स्टूडेंट्स 26 जनवरी को हो रहे एंट्रेंस एग्जाम के लिये हमारी वेबसाइट पर फार्म भर अपीयर हो सकते हैं।

इस मौके जनरल एच जे सिंह ने बताया कि इसी दिन 13 दिनों तक चले युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था. बुरी तरह युद्ध में पाकिस्तान को मात दी थी. यहां तक की पाकिस्तान की 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. इतनी तादाद में दोनों विश्व युद्धों में भी किसी देश की सेना ने समर्पण नहीं किया था. इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट को खत्म कर दिया था. विश्व युद्धों में भी इतनी संख्या में एक दिन में टैंक नहीं नष्ट किये गये थे जितना भारत ने पाकिस्तान के टैंक एक दिन में तोड़े थे. पाकिस्तान से जीत की इसी खुशी में 16 दिसंबर के दिन भारत की थल सेना, नौसेना और वायुसेना

लॉरेंस स्कूल मोहाली में एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 16 दिसम्बर  :

लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में शनिवार को एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी मोहाली जगजीत सिंह मुख्य अतिथि थे।

फ़्लैट रेस आकाशप्रीत सिंह ने जीती, अवनीर सिंह और गुनीत सिंह ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हेताश ने शटल रेस जीती, रानफतेह दूसरे स्थान पर और स्टालिनवीर तीसरे स्थान पर रहे।

चट्टी रेस में हरगुन कौर पहले स्थान पर रहीं और गुरनूर कौर व तमनजोत कौर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

जोकर रेस फतेहबीर सिंह ने जीती। अविताज सिंह दूसरे और अगमवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

टग आफ वार  प्रतियोगिता में टीम लायन ने जीत हासिल की। पासिंग द बॉल रेस में गुरशानवीर, गुरजोत और बिररादित की टीम पहले स्थान पर रही, उसके बाद दूसरे स्थान पर भार्गव, वंश और जसनूर की टीम रही।

रिले रेस में अवनीत, क्रियांश, रभनूर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पिरामिड रेस में आर्यन ने जीत हासिल की जबकि मनप्रताप और रिपनजोत को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।रिंग रेस में तनिष्का को पहला स्थान और सेरात और गुरबानी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।ड्रैग बॉल प्रतियोगिता सात्विक जोशी ने जीती। बिराज शर्मा और प्रत्यूष राणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.हर्डल रेस में प्रभजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फतेश सिंह और मोहनीश वर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।फाइंड शू रेस रिपनजीत ने जीती, मनराज दूसरे स्थान पर और अभिनय तीसरे स्थान पर रहे।हरमिंदर सिंह ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता जीती, ऋषित शर्मा और कृष्णा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर बोलते हुए, स्कूल की प्रिंसिपल वीना मल्होत्रा ने खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।फोटो कैप्शन: शनिवार को लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में वार्षिक खेल दिवस के दौरान प्रतिस्पर्धा करते छात्र।

आज के विद्यार्थी ही, कल के निर्माता : डॉ०शालू एस०कटारिया 

  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में कोई बना राजनेता, तो कोई बना वैज्ञानिक
  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक गतिविधियों के तहत ‘फैंसी-ड्रेस’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 16 दिसम्बर  :

 “फैंसी-ड्रेस” का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा स्तर पर किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पहली से पाँचवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में छठीं से आठवीं के विद्याथियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सिद्‌धू मूसेवाला, स्पाइडरमैन, नरेंद्र मोदी, सैनिक, राधा-कृष्ण, अध्यापक आदि विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हुए हू-ब-हू नकल उतारी व शानदार प्रस्तुति दी। विक्रम लैंडर का मॉडल पेश करते हुए वैज्ञानिक की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों  सरबजीत कौर व अध्यापिका सोनू रानी ने विद्यार्थियों की वेशभूषा, हाव-भाव, आत्मविश्वास व डायलॉग्स के आधार पर परिणाम घोषित किया।

फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली की नव्या, अपेक्षा व काव्या, कक्षा दूसरी व तीसरी के वर्ग में कक्षा दूसरी की मन्नत ने प्रथम, तेजस्वी व खुशबू ने द्वितीय व कक्षा तीसरी के लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चौथी व पाँचवीं के वर्ग में कक्षा चौथी की प्रीति , पाँचवीं की भूमिका व चौथी बी की सुनयना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी व सातवीं के वर्ग में सातवीं ए से रेहाना व छठीं बी से अंश व सातवीं के लक्ष्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्या डॉ०शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल देश के निर्माता हैं। जैसा आज वे सोचते हैं, वैसा ही वे कल बनेंगे। संस्था निदेशक डॉ० के०सी०शर्मा व प्रधानाचार्या ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

पंजाब व देश में हंसराज हंस का होगा बीजेपी को व मोदी की मुहिम को फायदा : शांडिल्य

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने विश्व मे अपने कंठ से भारत व पंजाब का नाम रोशन करने वाले
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने मोदी से की पद्मश्री हंसराज हंस को अपने मंत्रिमंडल में लेने की माँग सांसद हंसराज को किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि सुरों के सरताज व माँ सरस्वती की असीम अनुकंपा पाने व बीजेपी के सांसद व गायक पदमश्री हंस राज हंस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाने की मांग की है। वीरेश शांडिल्य ने हंसराज हंस को विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से उन्हें दोशाला व माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। शांडिल्य ने कहा कि आज मोदी ने ना केवल बीजेपी को पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया बल्कि विश्व के देशों में भारत व भारतीयों की छवि बुलंदियों पर लगा दी जिससे पूरा विश्व मोदी पर गर्व करता है। वही शांडिल्य ने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वो पदमश्री हंस राज हंस जिनका रुतबा भारत व विश्व में बैठे पंजाबियों में हैं और विश्व मे संगीत से प्यार करने वाले भी हंस राज हंस के दीवाने है उन्हें केंद्र में यदि मोदी मंत्री बनाते हैं इससे मोदी की मुहिम पंजाब में नही देश मे मजबूत होगी क्योंकि सुरों के सरताज हंस राज जाति धर्म से ऊपर इंसानियत का पैगाम अपनी गायकी में हंसराज ने दिया । 

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हंस यदि मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनता है तो देश में इसका संदेश जाएगा। हंस राज हंस एक पवित्र आत्मा है और मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से विश्व का पंजाबी मोदी का मुरीद हो जाएगा। उन्हें कहा हंसराज हंस मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी अपनी संगीत की राह से बुलंदी देंगे।ये गीत हंस का ही है कुड़िया चिडिया होंदी ने पर नी होंदे कुड़ियां दे, । शांडिल्य ने कहा कि हंसराज पंजाब में मोदी की मुहिम को एक ताकत देगा। इस मौके पर हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, एडवोकेट ईशान भारद्वाज, शिव रंजन, अभिषेक मग्गो, पंकज शांडिल्य, सुनीता भारद्वाज आदि मौजूद रहे व हंस राज हंस का स्वागत किया।

हरियाणा के बेरोजगार याद दिलाएंगे मुख्यमंत्री को उनका संकल्प

  • 60 हज़ार सरकारी भर्तियाँ दिसम्बर तक पूरा करने का संकल्प भूले मनोहर लाल खट्टर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

ख़ाली पड़े पदों को भरने की माँग को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सीईटी और टीजीटी के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर एक संयुक्त प्रेस वार्ता की बुद्धिराजा ने मनोहरलाल सरकार को असक्षम सरकार करार देते हुए बताया कि कभी पेपर लीक मामले को लेकर तो कभी कोर्ट में मुक़दमे के चलते सीईटी की ग्रूप सी , ग्रूप डी व TGT की भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। पिछले काफी समय से हरियाणा के युवा सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन भर्तियों को पूरी करे।

बता दें कि CET ग्रूप C व ग्रूप D , TGT , पुलिस कोंस्टेबल , ITI इन्स्ट्रक्टर की भर्तियाँ मिलाकर लगभग 60 हज़ार भर्तियों को दिसंबर महीने तक पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया था इसीलिए हरियाणा के नौजवान प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद कराना चाहते हैं। जिसके लिए प्रदर्शन रत युवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि वे सभी विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद दिला सकें।

वहीं टीजीटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टीजीटी की 7471 भर्तियां भी अभी तक पूरी नहीं की गईं हैं।इस मामले में सरकार बड़ा ही ढीला रवैया अपनाने हुए कोर्ट में बिना किसी तैयारी के चली जाती है और तारीख पर तारीख लेकर आ जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां न होने के पीछे बड़ा कारण सरकार का लापरवाह होना है। सरकार कोर्ट के अंदर मजबूती से अपनी पैरवी नहीं करती जिसके चलते हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां लटकी रह जाती हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने 60000 सरकारी भर्तियां 31 दिसंबर तक पूरी करने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प अब पूरा होता प्रतीत नहीं हो रहा 7471 टीजीटी अभ्यर्थियों के मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि अक्तूबर 2022 से शुरू हुई इस प्रक्रिया में प्रभावित युवा अब तक 10 सांसदों, 25 विधायकों 22 ज़िलों के उपायुक्तों से मुलाक़ात कर चुके हैं लेकिन एक साल से ज़्यादा बीतने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

इस मौक़े पर 7471 TGT अभ्यार्थियों के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने भी सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार नौकरियाँ लटकाकर प्रदेश में बेरोज़गारी को बढ़ावा दे रही है। ग्रूप सी के लिए 32000 भर्तियां और ग्रुप डी के लिए 13500 भर्तियां हैं। जिनकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 19 दिसंबर रखी है। जैसा कि पिछली चार सुनवाइयों के दौरान बिना किसी तैयारी के सरकार की ओर से पैरवी की गई और अगली तारीख ले ली गई। युवाओं ने मांग की है कि इस बार पूरी तैयारी के साथ सरकार कोर्ट में पैरवी करे और इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करके युवाओं को ज्वाइनिंग दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप डी से पहले ग्रुप सी की भर्तियाँ की जानी चाहिए , अगर ग्रुप डी की भर्ती पहले हुईं और ग्रूप सी की बाद में हुई तो ग्रूप डी में भर्ती हुए अच्छे अभ्यर्थी ग्रुप सी में चले जाएंगे और ग्रुप डी की पोस्ट ख़ाली रह जाएंगी

इस मौक़े पर इनके साथ रामफल स्वामी , सुशील , प्रमोद , सुभाष यादव , सरोज , अर्चना , मोहित क़दियान , अमर डांगी , रेणु , राहुल , प्रियंका , पिंकी , मनन यादव , अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे

Police Files, Panchkula – 16 December, 2023

एसीपी क्राइम नें लूट की वारदात का किया खुलासा, 3 नाबालिक सहित 5 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज व क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम के सहयोग से 11.12.2023 को सकेतडी मन्सा देवी क्षेत्र से गाडी लूट की वारदात में शामिल 3 नाबालिक सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र बंसी लाल वासी गांव गुलरिया जिला ऊनाव उतर प्रदेश हाल किरायेदार माडीवाला मनीमाजरा चण्डीगढ तथा युवराज उर्फ डोगरा पुत्र राकेश वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया ।

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पीडीत अब्दुल खालिद वासी मानव कालौनी सकेतड़ी पंचकूला जो कि किराये पर टैक्सी चलाता है और प्रतिदिन की तरह वह 11.12.2023 को शाम के समय रेलवे स्टेशन चण्डीगढ से इन ड्राइव एप के माध्यम से बुकिंग करके सवारी लेनें के लिए चण्डीगढ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहाँ से टैक्सी कार वगैनार को 4 व्यक्तियो नें बुक करके महादेवपुर शिवमन्दिर के लिए सवार हो गये जब वह गाडी को किशनगढ से साइड सकेतडी महादेवपुर की ओर जानें के लिए हुडा पार्क सेक्टर 1 मन्सा देवी के पास पहुंचा तो पीछे बैठे व्यक्तियो नें बाथरुम के लिए गाडी को रुकवाया और गाडी रुकवानें पर बाहर तभी उनमें से एक व्यकित नें ड्राईवर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन व 5000 रुपये गाडी छीनकर किशनगढ की तरफ भाग गये । जिस बारे थाना मन्सा देवी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 11.12.2023 धारा 379-A के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में एसीपी नें मार्गदर्शन करते हुए इन्सपेक्टर गुरमेल सिह इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 व उसकी टीम नें उपरोक्त लूट की वारदात में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये 5 आरोपियो में से 3 आरोपी बालिक है और अन्य 2 आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सर्वहितकारी से सम्बद्ध सर्वहितकारी शिक्षा समिति (पंजाब) द्वारा संचालित श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर की ओर से शनिवार 16 दिसंबर को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सेक्टर 43 स्थित स्कूल प्रांगन मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री प्रदीप बंसल जी (निदेशक एचएलपी ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री कुलदीप सिंह राणा( मैनेजिंग डायरेक्टर कल्याण प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं कल्याण पेट्रोल एचपी सेंटर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री मदन लाल बंसल (प्रबंध निदेशक मैक्सटर बायो-जेनिक्स मुख्य वक्ता के रूप  में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के प्रधान श्री जगमोहन गर्ग जी , श्री संजीव अग्रवाल जी (प्रबंधक) और प्रधानाचार्य श्री

कमलदीप सिंह संधू  भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के विभिन्न प्रधानाचार्यों तथा अभिभावकों की भी उपस्थित रही।वार्षिक समारोह के अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों, प्राइमरी और सीनियर क्लास के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो अभिभावकों ने तथा उपस्थित अतिथियों ने तालियांँ बजा  कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद विभिन्न रंगारंग  प्रस्तुतियों पर भी उपस्थित अभिवावकों  ने खूब तालियांँ बजाई। जबकि कई प्रस्तुतियों पर तो सभी मंत्रमुग्ध ही हो गए। अंत में माननीय श्री जगमोहन गर्ग जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

पद्मश्री डॉ. हरमोहिंदर बेदी की पुस्तक “लेखे आवहि भाग” पर परिचर्चा आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

बहु प्रतिष्ठित प्रबुद्ध हिंदी साहित्यकार पद्मश्री डॉ. हरमोहिंदर सिंह बेदी, चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश ने देश के विभिन्न कोनों में साहित्यिक यात्रा के दौरान चण्डीगढ़ के साहित्यकारों से अपनी पुस्तक “लेखे आवहि भाग” पर सेक्टर 37, चण्डीगढ़ में चर्चा की। इस परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, चण्डीगढ़ साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि डॉ. अनीश गर्ग, उर्दू के प्रसिद्ध शायर अशोक भंडारी नादिर एवं दिवंगत चर्चित महान समालोचक रमेश कुंतल मेघ जी के प्रिय शिष्य डॉ. अनिल गुगनानी, शिक्षाविद् ने हिस्सा लिया। डॉ. बेदी ने बताया कि इस पुस्तक का अनुवाद हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने अपनी साहित्यिक यात्रा एवं पंजाब में हिंदी के साहित्य के रूपरेखा पर किए शोध कार्यों का उल्लेख किया है। साथ ही साथ पौराणिक लेखक पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के पंजाब में हिंदी के विस्तार एवं समाज सुधार के कार्यों का भी वर्णन किया है। इस पुस्तक में उनके बचपन से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय के अनुभव, स्मृतियों के दीप प्रज्वलन, विदेश यात्राएं, मीडिया से सुनहरे संबंध और सर्वे भवन्तु सुखिनः मंगल कामना को कलमबद्ध किया है। जीवन की इस यात्रा में पग-पग पर मिलने वाले महान शख्सियतों की तस्वीरें भी पुरानी समृद्धियों का पर्दापण करती अनुभव होती हैं।

स्वामी अशीम देव गोविन्द धाम सोसाइटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 से  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर  :

स्वामी अशीम देव गोविन्द धाम सोसाइटी, पंचकूला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के पदाधिकारियों के मुताबिक 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से कथा स्थल निजी जय श्री गोविंद मंदिर, सेक्टर 26 पंचकूला से कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात 24 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्री श्री सर्वेश्वर जी महाराज (गोकुल वाले) कथा प्रवचन करेंगे।