भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की विशेष कार्यशाला का आयोजन

कमलम में लगा महिलाओं का महाकुंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

आज भाजपा कार्यालय कमलम, सेक्टर 33 में उत्तर क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की विशेष कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर्चा की मीडिया संयोजक एवं प्रदेश महासचिव रूबी गुप्ता ने बताया कि स्थानीय भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन एवं प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता थीं। 

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभार्थियों, ट्रांसजेंडर्स,  रेहड़ी फड़ी वाले, किसान मजदूर, एवं समाज के प्रत्येक निम्न वर्गों से संवाद संपर्क स्थापित कर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रायोजित योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन सबको भाजपा परिवार के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लतिका शर्मा एवं आशा जायसवाल और बड़ी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख से दासमति छत्र, भारती सूद, वीनू, डॉ. कायनात काजी, उपदेश अंदोत्रा, स्मिता बरुआ, रेखा कुमारी, सुमित्रा के नेतृत्व में उत्तर भारत की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदेश महासचिव नेहा अरोड़ा ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा विशेष कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उत्तर भारत में पहुंचाने के  लिए संकल्प लिया।

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्याज के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक में की समीक्षा

किसानों को लाभकारी मूल्य के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध : मुंडा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 दिसम्बर  :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से प्याज की खरीद के संबंध मंगलवार को नई दिल्ली में नेफेड, एन.सी.सी.एफ.,कृषि और खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में समीक्षा की। बैठक में श्री मुंडा ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि देश में प्याज उत्पादक किसान भाइयों-बहनों की भी मोदी सरकार सदैव चिंता करती आई है और आगे भी उनके हितों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।चालू वर्ष में, सरकार ने एनसीसीएफ व नेफेड को बफर स्टाक के लिए 7 लाख टन प्याज खरीदने का निर्देश दिया था। अब तक दो चरणों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से प्याज की खरीद की गई है, वहीं गुजरात के किसानों से भी एजेंसियों द्वारा प्याज खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए एनसीसीएफ व नेफेड ने किसानों एवं एफपीओ के बीच जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए पेम्पलेट वितरित करना शुरू किया है। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदकर किसानों को सही कीमत देने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार तथा किसानों तक पहुंच के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा रहे हैं।बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव ने बताया कि प्याज की अधिक बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के साथ बैठकें की गई है।

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन,अब तक 9 पदक जीते

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 दिसम्बर  :

भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर 2023 तक पहली बार आयोजित की जा रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023’ में विभिन्न 7 पैरा खेलों पंजाब के 42 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1400 खिलाड़ी पहुंचे हैं।  पंजाब टीम के नोडल अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल और मैनेजर प्रमोद धीर ने प्रेस को बताया कि अब तक पंजाब के 9 खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं।  जिसमें मनप्रीत कौर ने पैरा पावरलिफ्टिंग 41 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, जसप्रीत कौर ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, परमजीत कुमार ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, संजीव कुमार एमएस ने पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में राज कुमार एम ने स्वर्ण पदक जीता। एसएसयू-5 श्रेणी में कांस्य पदक, शबाना डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में कांस्य पदक, पैरा एथलेटिक्स में विवेक शर्मा टी-42 श्रेणी में 100 मीटर में रजत पदक, गुरवीर सिंह टी-11 श्रेणी में 100 मीटर और परवीन कुमार ने 400 मीटर दौड़ में टी-36 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारी चरणजीत सिंह बराड़, जसप्रीत सिंह धालीवाल, समिंदर सिंह ढिल्लों, प्रमोद धीर और सीडीएम रूपेश कुमार जिला खेल अधिकारी रोपड़, कोच गगनदीप सिंह, डॉक्टर नवजोत सिंह बॉल, पैरा खिलाड़ी संदीप सिंह संधू, संजीव कुमार, दलजीत सिंह, मोहम्मद नदीम, हर्ष मेहमी और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ी भी आए। आने वाले दिनों में होने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं।

धारा 370 पर महबूबा ने कोर्ट के फैसले का विरोध करना है तो जाएँ पाकिस्तान : वीरेश शांडिल्य 

  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के अंदर आईएसआई का डीएनए, पहले भी दे चुकी है महबूबा तिरंगे के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी बयान 
  •  शांडिल्य बोले यह वहीं महबूबा मुफ्ती है जिसकी बहन रूबिया सैयद मुफ्ती का अपहरण होने पर 1989 में 5 आतंकवादियों को रिहा किया गया 
  •  शांडिल्या बोले – सुप्रीम कोर्ट का फैसले मौत की सजा वाले ब्यान को वापिस न लिया तो वह पूरे देश में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त महबूबा मुफ्ती के पुतले जलाएंगा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करना है तो पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान में जाकर रहने लग जाए और वहीं राजनीति करें।

वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी भारतीय तिरंगे के खिलाफ जहर उगल चुकी हैं और महबूबा ने चेतावनी दी थी कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगे को थामने वाला कोई नहीं रहेगा, जिस पर उस वक्त भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने महबूबा मुफ्ती को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उसके ब्यानों से व सोच से ऐसा लगता है कि महबूबा मुफ्ती के अंदर आईएसआई का डीएनए है। तभी वह मोदी सरकार के धारा 370 के फैसले के खिलाफ जहर उगलती रही और अब जब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मुख्य न्यायधीश वाई चंद्रचूहड़ की अध्यक्षता में मोदी सरकार के धारा 370 को हटाने के फैसले को सही बताया लेकिन महबूबा जो पाकिस्तान से प्यार करती है और पाकिस्तान के आतंकवादियों को संरक्षण देती है उसने यह कह कर कि धारा 370 के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला मौत की सजा जैसा, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा का यह ब्यान राष्ट्र विरोधी है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह वही महबूबा मुफ्ती है जिसकी बहन रूबिया सय्यैद मुफ्ती का अपहरण होने पर 1989 में 5 आतंकवादियों को रिहा किया गया जबकि सईद परिवार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपनी बहन की रूबिया की कुर्बानी नहीं दी। शांडिल्य ने महबूबा मुफ्ती को पाक आतंकवादियों का समर्थक बताया और कहा कि महबूबा मुफ्ती ने यदि सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 के फैसले पर जो जम्मू कश्मीर की जनता को भड़काने का ब्यान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसले मौत की सजा वाले ब्यान को वापिस न लिया तो वह पूरे देश में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त महबूबा मुफ्ती के पुतले जलाएंगा।

वसुंधरा राजे कि छुट्टी, भजन लाल शर्मा होंगे नये मुख्य मंत्री

भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। दीया कुमारी जहाँ आमेर राजघराने से आती हैं, वहीं प्रेमचंद बैरवा राजस्थान में भाजपा का दलित चेहरा हैं।

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के सीएम पद को लेकर चल रहा संपेस खत्म कर दिवा है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान कर दिया गया है। विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर के ललित होटल पहुंचे। यहां से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को साथ लेकर भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। उधर दिल्ली से भाजपा के सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी स्पेशल विमान से विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। विधायक दल की बैठक के दौरान बीजेपी कार्यालय में सिर्फ भाजपा के विधायकों को ही एंट्री दी गई। सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के बाहर ही इंतजार करने के लिए कहा गया।

राजस्थान में पहली महिला मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड जहां वसुंधरा राजे के नाम है वहीं पहली महिला उप मुख्यमंत्री कमला बेनीवाल रहीं।

राजस्थान में इससे पहले अब तक कुल 5 उपमुख्यमंत्री बने हैं। इनमें से अकेले कांग्रेस सरकार में 4 डिप्टी सीएम रहे हैं। भाजपा सरकार में केवल एक ही डिप्टी सीएम बने। भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में हरिशंकर भाभड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। राजस्थान में पहले डिप्टी सीएम टीकाराम पालीवाल 1952 में बने थे। वे 1954 तक इस पद पर रहे। इसके बाद दूसरे डिप्टी सीएम वर्ष 1993 में बने थे।

इसे भी संयोग कहा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार में जहां कुल चार डिप्टी सीएम बने थे। इनमें अकेले अशोक गहलोत के कार्यकालों में तीन डिप्टी सीएम बने थे। गहलोत की वर्ष 1998 के कार्यकाल में बनवारी लाल बैरवा और कमला बेनीवाल को डिप्टी सीएम बनाया गया था। वहीं वर्ष 2018 के कार्यकाल में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से नवाजा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भैराेंसिंह शेखावत के तीसरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अक्टूबर 1994 से नवंबर 1998 तक हरिशंकर भाभड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।

राजकीय महाविद्यालय कालका में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका के सभी विद्यार्थियों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा और उनके संबोधन को सुना। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि इस योजना का उद्देश्य भारत देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विकसित भारत 2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें  वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह दृष्टिकोण आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है।  इसे विकसित भारत 2047 वॉइस ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार और प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह का भी योगदान रहा।

बीजेपी की अंदरूनी कलह जनता की जान पर पड़ रही भारी : हुड्डा

  • विज और मुख्यमंत्री के टकराव की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पड़ी ठप, मरीज बेहाल- हुड्डा
  • मरीज इलाज, युवा रोजगार तो खाद और मुआवजे को तरसे किसान- हुड्डा
  • चुनाव से पहले ही बीजेपी-जेजेपी ने हार मानकर अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला- हुड्डा
  • विधानसभा को भंग करके चुनाव करवाए बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस पूरी तरह तैयार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 दिसम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी की अंदरूनी कलह जनता की जान पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री और गृह व स्वास्थ्य मंत्री के बीच टकराव के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई है। डॉक्टर एक बार फिर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं और मरीजों को अस्पतालों में दवाइयां तक उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। पिछले 100 दिन से जारी आपसी खींचतान में बेगुनाह जनता पिस रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का पहले ही दिवालिया पिटा हुआ है। लेकिन गृहमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों आंख बंद करके बैठे हैं। कांग्रेस विधानसभा के भीतर इस मुद्दे को उठेगी और सरकार से जवाब मांगेगी।

हुड्डा ने कहा कि अस्पतालों में मरीज तो खरीद केंद्रों पर किसान खाद की बाट जोह रहे हैं। बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सरकार उचित मात्रा में खाद की सप्लाई करने में नाकाम साबित हुई है। पहले से ही किसान मौसमी मार के चलते हुए नुकसान का मुआवजा लेने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। क्योंकि क्लस्टर-2 के सात जिलों का इस बार बीमा ही नहीं हुआ। जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों के खातों से प्रीमियम का पैसा काट लिया गया। हर बार की तरह इस बार भी किसानों से करोड़ों की लूट हुई है।

उधर, गन्ना किसान अपनी पेमेंट, आढ़ती और मजदूर अपने बकाये के इंतजार में बैठे हैं। प्रदेश के युवा नई भर्तियों और भर्ती प्रक्रियाओं के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसी भी तबके की आवाज सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसा लगता है मानो बीजेपी-जेजेपी ने चुनाव से पहले ही हार मानकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर बीजेपी-जेजेपी सरकार चलाने में नाकाम हैं तो उन्हें विधानसभा भंग करके तुरंत चुनाव करवा देने चाहिए। कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि जन समर्थन कांग्रेस के साथ है। इस बार जनता गठबंधन दलों को सत्ता से बेदखल करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी। अनुच्छेद 370 को लेकर पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उम्मीद के अनुसार है। अनुच्छेद 370 साल 1964 में ही महत्वहीन हो गया था। भारत का हिस्सा बन चुका था और 1964 के बाद ही जम्मू कश्मीर में सड़के और राष्ट्रीय राजमार्ग बनने लगे थे।  उन्होंने कहा कि असली मुद्दा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का है, और सरकार को जम्मू की विधानसभा बहाल कर तुरंत चुनाव करवाने चाहिए।

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 52 वां स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12  दिसम्बर  :

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 52 वां मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प डॉ विजय दहिया के मार्गदर्शन में 52वा मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प मक्तबा दाउदीया सोसायटी पुराना हमीदा यमुनानगर में संस्था की अध्य्क्ष खुशी डायरेक्टर विक्रम सिंह व मो वसीम दाउदी की अद्यक्षता में आयोजित किया गया। कैम्प का शुभाम्भ डॉ अनिल अग्गरवाल के द्वारा किया गया। इनेलो पार्टी के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ताजकपुर, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैम्प में अग्गरवाल हॉस्पिटल की डॉ सुष्मिता अग्गरवाल सर्जन के द्वारा महिलाओं का चेकअप किया डॉ विजय दहिया के द्वारा बच्चों का चेकअप किया गया। डॉ मनीष गोयल जनरल फिजिशियन के द्वारा आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य चेकअप व फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल अम्बाला सिटी की टीम के द्वारा मरीजों की आंखों का चेकअप करके उन्हें दवाईया मुफ्त दी गई। कैम्प में 600 मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया। कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बी एस कल्याण की टीम के द्वारा आये हुई मरीजों की शुगर टेस्ट फ्री किया गया। कैम्प उपाध्यक्ष योगेन्द्र चौहानई रिक्शा एकता यूनियन के प्रधान के सुनील कुमार, नीलम बंसल, मो हारून सलमानी , गौरव आदि भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

मार्केट फेज 3बी2 मोहाली में किया 30 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 दिसम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक व इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर मार्केट फेज 3बी2 में एचडीएफसी बैंक के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ व सायं 4:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, मोहाली के सचिव हरबंस सिंह ने डोनर्स को बैज लगाकर किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर में 36  रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 6 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 30 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

सचिव हरबंस सिंह ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, शिशुपाल पठानिया, ओ.पी तेजी, आशा तेजी, भारत भूषण नय्यर, प्रोमिला सूद, अनिरुद्ध पठानिया, रेडक्रॉस से तरनप्रीत सिंह व अरवीन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

बिना किसी योजना के जनता के पैसे का दुरुपयोग करना भाजपा की नीति : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 12             दिसम्बर  :

पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने हमीदा हैड से पाँजूपुर पुल तक शादीपुर साइड की सड़क दो वर्ष पहले नहर विभाग ने उखाड़ दी थी अब दूसरी साइड भी सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क बन्द कर दी गई जिसको लेकर स्थानीय गाँव वासियों ने कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा को अपनी समस्या बताई।

गाँव वासियों का कहना है कि सड़क बन्द होने से शादीपुर , पाँजुपुर ,हरिपुर कम्बोयान , गुलाब गढ़ , खण्डवा , नाहर पुर , जठलाना साइड से आने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शादीपुर साइड की सड़क नहर विभाग ने वैकल्पिक कच्चा रास्ता चालू किया है जिसमे से निकलना मुश्किल है धूल मिट्टी उड़ती रहती है दूसरी साइड हमीदा पुल से पांजुपुर पुल तक जो सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य होना है उस साइड भी आवर्धन नहर चौड़ी होनी है या तो पहले नहर को चौड़ा किया जाए या नहर की चौड़ाई और पटड़ी की चौड़ाई छोड़कर सड़क बनाई जाए और तब तक गाँव वासियों को वैकल्पिक पक्का रास्ता उपलब्ध करवाया जाए अथवा कच्चे रास्ते पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाए ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग भी न हो बार बार जनता को दिक्कत न हो 

इस बारे में कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने करनाल सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से बात की तो उन्होंने इसका उचित हल निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , इस्लाम शादीपुर  , अनिल धीमान पांजुपुर , महमूद , इकराम , हाजी शाहिद , दीप सुघ , शंकर , शोक़्क़ी , हाजी दाऊद , सतनाम सिंह सन्धु मौजूद रहे।