जीएमएसएसएस सेक्टर 16 की  कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों की टीमों को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर 16-डी की दोनों कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों की टीमों, जिन्होने उतर क्षेत्र 1 स्तर की भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ प्रांत की तरफ से भाग लेकर जीत हासिल की थी, को इन्दिरा हॉलिडे होम सेक्टर 24 में सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अजय दत्ता, राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा, राकेश सहगल, प्रांत संरक्षक, पीके शर्मा, अध्यक्ष, भुपिन्दर क़ुमार, महासचिव तथा चण्डीगढ़ प्रान्त कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

भगवंत मान मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं, बनने वाले हैं बाप : सीरत कौर

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बीते कल को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया है। इस वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के विरूद्ध आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत कौर ने कहा है कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। वीडियो में सीरत कौर ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति मां बाप की जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर सकता तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है।”

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी सीरत कौर मान ने अपने पिता पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। सीरत ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता के बारे में कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे पिता की दूसरी पत्नी प्रेगनेंट हैं। वह तीसरी बार बाप बनने वाले हैं। सीरत ने कहा कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारे जाते हैं।

विवादास्पद वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के खिलाफ आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत ने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वीडियो में सीरत ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति माता-पिता की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता है, तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है?”

वीडियो में सीरत कौर ने बताया कि उनके पिता तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें पिता के आसपास के लोगों से मिली है। सीरत ने कहा कि उनके पिता की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने उन्हें और उनके भाई को दरकिनार कर दिया है। डॉ. गुरप्रीत कौर गर्भवती हैं। सीरत ने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने अपने दो जवान बच्चों को छोड़ दिया है उसे तीसरा बच्चा पैदा क्यों पैदा करना चाहिए?

सीरत ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के नाम से खुद को अलग कर लिया है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो को लेकर कहा कि जो लोग अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते उनपर राज्य के हितों के लिए काम करने का भरोसा नहीं किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश के प्रिय ‘मामा’ को हटा संघ के प्रिय ‘मोहन’ बने मुख्य मंत्री अब ‘मामा’ के भविष्य पर क्या फैसला होगा।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है। सोमवार को भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र की राजनीति में शिफ्ट होंगे? उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव से पहले दी जा सकती है। यह जिम्मेदारी सरकार में होगी। नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे के बाद कृषि मंत्रालय खाली है। अटकलें हैं कि शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में नरेंद्र सिंह तोमर की जगह मिल सकती है। नरेंद्र सिंह तोमर एमपी विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं। हालांकि सवाल है कि शिवराज सिंह चौहान इसके तैयार होंगे या नहीं?

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बेहद शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर सबसे बड़ा और सबसे मुख्य सवाल यह था की अब इन राज्यों की बागडोर किसके हाथ में सौंपी जाएगी और कौन होगा नया मुख्यमंत्री। इतने दिन के इंतजार और सोच विचार के बाद अब एक एक करके भाजपा अपने पत्ते खोल रही है, और मुख्यमंत्री की घोषणा कर रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहन यादव के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। अब शिवराज सिंह चौहान क्या करेंगे। उन्हें जब इस बात का अंदेशा हो गया था कि अब वह सीएम नहीं होंगे तो कुछ दिनों पहले कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। अब आलाकमान ने फैसला ले लिया है। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

हालांकि यह भी अटकलें हैं कि उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाकर राजनीतिक पारी को विराम दिया जा सकता है। वहीं, इसके लिए शिवराज सिंह चौहान तैयार होंगे। यह मुश्किल है। शिवराज सिंह चौहान नतीजों के बाद से ही मध्य प्रदेश में एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार मिशन-29 के लिए जुट गए हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि मैं मध्य प्रदेश को नहीं छोड़ रहा हूं। मध्य प्रदेश से आगामी विधानसभा चुनाव में 29-29 सीटें जीतकर मोदी जी के गले में डालूंगा।

वहीं, एक चर्चा यह भी है कि उन्हें संगठन में कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में जब उनकी हार हुई थी तो पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष बनाया था। इसके बाद उन्हें सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया था। उस समय भी शिवराज सिंह चौहान वहां नहीं जाना चाहते थे लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ भी नहीं जा सके थे।

गौरतलब है कि अब सबकी निगाहें दिल्ली पर टिकी है कि शिवराज सिंह चौहान के भविष्य पर क्या फैसला होगा। वहीं, भोपाल में अपने लिए उन्होंने सीएम रहते हुए दूसरा घर तैयार करवा लिया था। साथ ही अपनी लाडली बहनों को भी संकेत दे दिए थे कि मैं जब चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। अब शिवराज सिंह चौहान चले गए हैं और लाडली बहनों को एक सप्ताह पहले सातवीं किस्त की राशि मिली है। ऐसे में उनके अगले कदम पर लोगों की निगाहें टिकी हैं।

चण्डीगढ़ निवासी अश्विनी आहूजा की तीन शार्ट फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार

  • चण्डीगढ़ निवासी अश्विनी आहूजा की तीन शार्ट फिल्में ‘लफंगा’, ‘वीजा व ‘हैप्पी वुमैन डे’ रिलीज़ के लिए तैयार  
  • अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित फीचर फिल्म ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया था और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

चण्डीगढ़ निवासी सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित तीन शार्ट फिल्में ‘लफंगा’, ‘वीजा व ‘हैप्पी वुमैन डे’  क्रमश: जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 में रिलीज़  होगीं। ये फिल्में आहूजा फिल्मस एंड इन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी हैं। 

‘लफंगा’ व ‘वीजा फिल्मों के पोस्टर्स रिलीज़ करते हुए अश्विनी आहूजा ने बताया कि इन तीनों फिल्मों की शूटिंग राजस्थान मुख्यतः गंगानगर व इसके आस पास के क्षेत्र में हुई थी। इन तीनों फिल्मों में नटरंग थियेटर, अबोहर, जोरा क्रिएशन, श्री गंगानगर व ऑडिशन के द्वारा चयनित प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने बताया ‘हैप्पी वुमैन डे’ फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है जिसका पोस्टर बाद में रिलीज किया जाएगा।

‘लफंगा’ फिल्म में नटरंग थियेटर से जुड़ी अबोहर की नमन डूमरा व अश्विनी आहूजा मुख्य भूमिका में है। सपोर्टिंग रोल में प्रिंसिपल राजन ग्रोवर, कुदरत राणा, ललित, रूहान व फाजिल्का की आस्था गिलहोत्रा व इशिका हैं। ‘लफंगा’ एक ऐसी शिव भक्तिन प्रतिभावान लड़की की कहानी है जो नृत्य व काव्य रचना जैसी विभिन्न कलाओं से विभूषित है। लेकिन जब किसी की अपनी उसके दिमाग में चढ़ जाती है तो उसे अच्छे बुरे का अन्तर समझ नहीं पाता। शिव भक्तिन लड़की के साथ भी ऐसा ही होता है और वह पार्क में बैठे एक ऐसे बुजुर्ग का अपमान करने लगती है जो वास्तव में दया का पात्र होता है। लेकिन जब उसे बुजुर्ग व्यक्ति की असलियत के बारे में पता चलता है तो उसे बहुत पश्चाताप होता है।

‘वीजा’ फिल्म में मुख्य भूमिका में ममता आहूजा, तमन्ना, अश्विनी आहूजा दीपक सारस्वत, शिवा चरण हैं। हैप्पी वुमन डे में रितु सिंह, ममता आहूजा व दिशा भाटिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। इन तीनों फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर, विजय जोरा, आर्ट डायरेक्टर विकास बत्रा, संपादक अहान मेहता, डीओपी निशान्त निशी हैं, म्यूजिक डायरेक्टर रोहित नागपाल के अतिरिक्त नटरंग थियेटर अबोहर के चेयरमैन व जिला भाषा अफसर भूपेन्द्र उतरेजा व हनी उतरेजा का फिल्म निर्माण में विशेष योगदान रहा है।

ज्ञातव्य है इससे पहले अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित फीचर फिल्म ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ राही प्रोडक्शन, भोपाल के बैनर तले रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। तत्पश्चात् मुम्बई में आयोजित कैफी इरानी चाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया था और आज भी ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ की आईएमडीबी रेटिंग 9 है।

कहीं भी विकास कार्य में लापरवाही मिली, तो जेई पर होगी सीधी कार्रवाई : कुलभूषण गोयल

  • महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पेड़ों की ट्रीमिंग और डिवाइडरों से झाडिय़ां उठाने के निर्देश
  • सभी जेई और एपीओ की बैठक में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा
  • इलेक्ट्रिकल विंग को खराब स्ट्रीट लाइटें बदलने को कहा
  • सडक़ों की रिपेयर, पार्कों के लंबित कार्यों पर मांगा जवाब
  • हर वार्ड में जेई और एपीओ की जिम्मेदारी की निर्धारित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को नगर निगम के सभी जेई और एपीओ की बैठक लेकर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। महापौर कुलभूषण गोयल ने बागवानी विभाग के जेई निर्देश दिए कि सभी वार्डों, मुख्य सडक़ों, बी रोड, डिवाइडरों पर उगी झाडिय़ों को काटा जाए, पेड़ों की समय पर ट्रीमिंग कर साथ ही बागवानी वेस्ट को उठवाया जाए। जिस भी वार्ड में झाडिय़ां उगी होंगी या पेड़ों की ट्रीमिंग नहीं होगी, वहां के जेई की जिम्मेदारी तय कार्रवाई होगी। कुलभूषण गोयल ने इलेक्ट्रिकल विंग के जेई को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी स्ट्रीट लाईट्स खराब है, उनका रिकार्ड बनाकर सभी को एलईडी में बदल दिया जाए। महापौर ने सभी सडक़ों की रिपेयर के टेंडर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों को तुरंत बनवाने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि वह कहीं पर भी औचक निरीक्षण करके जांच करेंगे और जहां पर लापरवाही दिखी, वहां के जेई पर कार्रवाई होगी।  

जेई और एपीओ ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शहर में इस समय लगभग 80 से अधिक कार्य प्रगति पर हैं। पार्कों के सौंदर्यकरण, पार्कों में जिम लगाने, सडक़ों की रिकारपेटिंग, एलईडी लाइट्स लगाने, टाइलों, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण क कार्य चल रहा है। कुलभूषण गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन में जेई और एपीओ को डोर टू डोर कूड़ा उठाने एवं सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने जेई को सुबह और शाम को मार्केट्स एवं सार्वजनिक स्थानों पर छापा मारकर कूड़ा उठा या नहीं, जांच करने को कहा। महापौर ने बताया कि कुछ दिनों पहले पंचकूला नगर निगम के प्रत्येक जूनियर इंजीनियर/एपीओ को एक-एक वार्ड अलाट किया गया था जोकि अपने-अपने वार्ड में हर विकास कार्य की देखरेख कर रहे हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सभी एपीओ और रेगुलर स्टाफ को अपने-अपने वार्ड में चल रहे कामों को चेक करने का जिम्मा सौंपा गया है। हर माह में एक बार चल रहे कामों का रिव्यू किया जाएगा। महापौर ने बताया कि पंचकूला नगर निगम मौजूदा समय में 50 करोड़ रुपए की लागत से शहर में लगभग 200 कम कर रहा है और इन्हीं कामों में तेजी लाए जाने को लेकर बैठक में उन्होंने सभी जेई और एपीओ को निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, परमजीत कौर भी उपस्थित थे।

शिवालिक किड्स स्कूल के छात्र को फैप राष्ट्रीय पुरस्कार -2023 मिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 11 दिसम्बर  :

फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित परीक्षा में शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो का चौथी कक्षा का छात्र वैभव जिंदल स्टेट चैंपियन बना, जो स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है। शिवालिक किड्स स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने कहा कि यह बच्चे की मेहनत का फल है।प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को इस बच्चे की मेहनत और सफलता से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग गोरिया, निदेशक दीपी गर्ग, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग, महासचिव गौरव कुमार गर्ग, सदस्य जगमेल सिंह बराड़, सदस्य घनई लाल गर्ग ने बच्चे को बधाई दी और उसके माता-पिता को बधाई दी। एवं समस्त स्टाफ ने कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर बहुत गर्व है जो विद्यालय की प्रगति के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। शिवालिक किड्स स्कूल जैतो का छात्र प्रिंसिपल सुखविंदर कौर के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ। 

नील गायों की वजह से 10 दिनों के अंदर हुए चार हादसे 

  • रात के समय जान जोखिम में डाल निकलते  हैं लोग 
  • पूरे रास्ते में नील गायों को रोकने के लिए नहीं है किसी प्रकार की फ़ैंसीग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

बड़ी हैरान कर देने वाली  बात है की , हाईटैक कहलाने वाले चंडीगढ़ शहर के फ़ारेस्ट विभाग के अधिकारी इतने सुस्त भी हो सकते है । बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस के आईआरबी कैंपस सारंगपुर  से लेकर मेन रोड तक का रास्ता , रात में वहाँ से गुजरने वाले लोगों के लिए ख़ौफ़ की मंजर बनता जा रहा है । रात के समय वहाँ पर एक दम से सड़क की ओर भागती  नील गायें कब आपके वाहन से टकरा जाए इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता । अगर बात करें तो दिसंबर के नौ दिनों के अंदर ही वहाँ पर इन्हीं नील गायों की वजह से चार हादसे हो चुके है , जिसमें से तीन हादसों मे नील गायों के टकराने की वजह से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे, और एक में तो दोपहिया वाहन पर बैठा युवक काफ़ी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया था, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए भर्ती करवाना पड़ गया था ।

   सोचने की बात तो यह है की , जब फ़ारेस्ट विभाग को यह जानकारी है,  की इस रास्ते से नील गाय सड़क पर आ सकती है , तो क्यों उस रास्ते पर किसी भी प्रकार की फ़ैंसीग नहीं की गई ।

पंजाब में राजनीतिक और पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ बड़े संघर्ष की राह पर केबल ऑपरेटर्स

  • पंजाब में राजनीतिक और पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ बड़े संघर्ष की राह पर केबल ऑपरेटर्स ,आंदोलन शुरू
  • खंभों पर तार लगाने की इजाज़त नही , हमारे तार काटकर अवैध कनेक्शन जोड़ने का सिलसिला जारी , हाई कोर्ट के आदेश भी किये जा रहे अनदेखे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

20 साल पुरानी पंजाब केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में  अध्यक्ष संजीत सिंह गिल ने बताया कि पंजाब में पिछले डेढ़ साल से सता परिवर्तन के बाद हमारे  जुल्म का इतिहास शुरू हो गया है। कभी  कोई केबल कंपनी आकर हमें धमकाती है और हमारी केबल छीनने की कोशिश करती है, तो कभी कोई और। अब हिंदुजा की नेक्स्ट केबल ने सरकार के संरक्षण में पंजाब में कारोबार शुरू किया, जिसका उद्देश्य हमारे व्यवसाय को हड़पना है ।इस चालाक और सोची-समझी साजिश के तहत सरकार ने हमारे व्यवसायों पर अवैध कब्जे वाले स्वामित्व को लागू करना शुरू कर दिया है।

उसके बाद सरकार और कंपनी की मिलीभगत से अमृतसर में एक साजिश की शुरुआत हुई, जहां केबल ऑपरेटरों को अपने बाथ जबरी जोड़ने के लिए धमकियां दी गई और झूठे मामले दर्ज किए गए। जब हमारी सिग्नलिंग फास्टवे कंपनी ने इस गुंडागर्दी और गैरकानूनी कार्रवाई के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया और माननीय न्यायालय ने जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ अज्ञात लोगों के खिलाफ पर्चा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

अमृतसर के बाद उन्होंने पटियाला व फतेहगढ़ में भी हमारे केबल ऑपरेटरों को परेशान करना शुरू कर दिया। यहां तक कि सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने भी केबल ऑपरेटरों को फोन कर कहा कि या तो आप हमारे साथ आ जाओ या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। 

मोहाली में भी कमोवेश पुलिस कंबल ऑपरेटरों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जगह-जगह तार काटे जा रहे हैं, अगर हमारा कर्मचारी तार जोड़ने जाता है तो पुलिस पीसीआर आ जाती है और कर्मचारियों को काम करने से रोक देती है। 

यह सिलसिला पंजाब के अन्य स्थानों पर भी शुरू हुआ क्योंकि विधायकों और सीएम के ओएसडी राजवीर ने हमारे ऑपरेटरों को फोन करना शुरू कर दिया कि हिंदुजा केबल ला रहा है, सीधे काम करना है या दूसरे अन्य तरीके अपनाये जाएं। वो कह रहे हैं, या तो हमारे साथ काम करो या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। 

यहां तक कि कोर्ट से भी डीजीपी को निर्देश मिले, जिस पर डीजीपी ने हल्फनामा दायर कर कहा कि हम कानून के मुताबिक काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे

। हम अगली बैठक में संघर्ष की अगली रणनीति बनाएंगे। जरूरत पड़ी तो हम अपने बच्चों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, उन्हें जबरदस्ती हमारी रोजी-रोटी नहीं छीनने देंगे। हम आने वाले समय में अपने रोजगार और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे। हम यहां यह भी कहना चाहते हैं कि कोई भी केबल ऑपरेटर किसी के भी साथ काम करने के लिए स्वतन्त्र है। हां, अगर कोई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो कर सकता है. हम पहले से ही एयरटेल, डीटीएच, टाटास्काई, बीएसएनएल और रिलायंस के साथ मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन हम अवैध तौर पर काम करने वालों को हमारी नौकरियां छीनने की इजाजत नहीं देंगे, भले ही हमें ऐसा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाना पड़े।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के 20 वर्ष पूरे 

‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति – गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जीवन दर्शन को जाना दिल्ली पब्लिक स्कूल के 400 छात्रों ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को अपने स्वर्णिम बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक महान कृति ‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति के चार दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  रीमा दिवान के द्वारा परिकल्पित और निर्देशित यह गीतात्मक बुद्ध गाथा अपनी तरह का एक अनोखा प्रयास रहा जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जन्मोत्सव, महर्षि असित की भविष्यवाणी, पिता की चिंता, पालन-पोषण और शिक्षा दिक्षा आदि से लेकर जागृतावस्था तक की यात्रा का आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक चित्र प्रस्तुत किया। वसुधैव कुटुम्बकम्’ जैसे महान मूल्य से ओतप्रोत इस प्रयास ने दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करते हुए प्राचीन भारतीय संस्कृति की याद को ताजा कर दिया।

इस अवसर पर डीपीएस परिवार के वरिष्ठ सदस्य  पवन कुमार बंसल,  अंबिका सोनी और स्कूल के सम्मानित निदेशक  अनुप सोनी एवं  अमित बंसल जैसे सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के महामहिम राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित विकसित भारत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय बढ़ने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। सभी सम्मानित सदस्य एवं अतिथि उच्च जीवन मूल्यों से भरपूर

इस कलोत्सव से अत्यंत प्रभावित हुए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए सीखने का एक यादगार अवसर रहा है। क्योंकि इसके माध्यम से न केवल उन्होंने अपनी कलात्मकता को अभिव्यक्त किया है बल्कि महात्मा बुद्ध के ज्ञान से प्रेरित होकर अपने सर्वांगीण विकास की नींव को भी मजबूत किया है। भविष्य में यह ज्ञान इन्हें देश के महान नागरिक बनने में बड़ा योगदान देगा, जो हमारे समाज और देश के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

यह उद्घाटन समारोह जिसे व्यापक रूप से सराहा गया, वह 12.13 और 14 दिसंबर को भी दर्शकों को आंदोलित एवं संवर्धित करता रहेगा।

चण्डीगढ़ पहुंचे अयोध्या से पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र 

अवध की परंपरा के अनुसार अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) दे कर इस शुभ कार्य की सूचना और निमंत्रण देशवासियों को भेजा जा रहा है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाना है। इसको लेकर अवध की परंपरा के अनुसार अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) दे कर इस शुभ कार्य की सूचना और निमंत्रण देशवासियों को भेजा जा रहा है। अयोध्या से पूजित अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) और निमंत्रण पत्र चण्डीगढ़ के हर घर में पहुँचाने के लिए चण्डीगढ़ पहुंच गए हैं।

विश्व हिंदू परिषद्, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अगुआई में इस सभी पवित्र सामग्री का चण्डीगढ़ में पहुँचने पर विधिवत स्वागत कर सेक्टर 37 स्थित श्री परशुराम भवन में आमजन के दर्शनार्थ विराजित किया गया है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि श्रीराम जी का निमंत्रण पत्र, पूजित अक्षत तथा श्रीराम जी का भव्य चित्र लेकर 1 से 15 जनवरी के बीच चण्डीगढ़ के हर घर में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपील की कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम जी के बाल रूप की स्थापना पर अपने नजदीकी मंदिर में एलईडी पर देख इस ऐतिहासिक पल का गवाह जरूर बनें।

डॉ. संदीप कौर संधू, यश पाल तिवारी, नीना तिवारी, रजिंदर जैन, सुरेश राणा, पंकज शर्मा, राकेश चौधरी, विश्व दीप, दीपक शर्मा, शशि शंकर तिवारी  एवं राकेश उप्पल आदि सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।