शहरवासियों ने जाना विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत

  • संगीत और वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय का सभागार
  • लोकनृत्य उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान करना संस्कार भारती की एक अनूठी पहचान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सहयोग से राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला के आडिटोरियम में  लोकनृत्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोकवाद्यों से रूबरू होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री नवीन शर्मा, पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के निदेशक फुरकान खान व शहर के जाने-माने व प्रतिष्ठित कलासाधक जैसे पंजाब की लोक गायिका और संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा सुखमिंदर कौर बराड़, शास्त्रीय गायक पंडित अरविंद शर्मा, पंचकूला इकाई के संरक्षक कैलाश मित्तल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित द्वारा की। विशिष्ट अतिथि रंजीता मेहता जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की कलाओं में जीवंतता है। ये सबको अपने साथ जोड़ लेती हैं। लोककला तो हमारी मिट्टी की खुशबू है, हमारे कला-इतिहास की वो थाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को संस्कारित और शिक्षित करती आ रही है। ये समाज की वो जागरूक कला है जो कहीं भी किसी भी समय अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। 

फुरकान खान ने कहा कि सरकार की योजनानुसार हम भारत की कला के लिए समर्पित हैं और कला और कलासाधकों के उत्थान के लिए समग्र प्रयास जारी हैं। नृत्य कलाकारों के दलों को संचालित करते हुए राजेश बख्शी ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की और इसकी गुणवत्ता को सराहा।

इसके उपरांत इस भव्य उत्सव में विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, मणिपुर, असम, हरियाणा, मिजोरम, जम्मू & कश्मीर के सांस्कृतिक लोककला के कलासाधकों ने अपने राज्य मे प्रचलित लोकगीतों, लोकवाद्यों और लोकनृत्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी झलकी देखने को मिली। कलाकारों की एक के बाद एक नृत्य कला प्रस्तुति ने दर्शकों का समां घंटों बांधे रखा और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं,  संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण सहित सभागार को अपने में समा लिया। दर्शक/श्रोता पूर्ण समय एकाग्रचित होकर एक के बाद प्रस्तुत हो रहे लोकनृत्यों पर तालियां बजाते रहे और कुछ तो साथ-साथ नाच गा भी रहे थे। 

 कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्कार भारती के ध्येय गीत गायन से हुआ। तत्पश्चात स्थानीय नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विभिन्न राज्यों से जो नृत्य दल प्रस्तुती के लिए आए थे उन्होंने अपने नृत्य -उत्तराखंड से घसियारी लोकनृत्य; हरियाणा से फाग लोकनृत्य; मणिपुर से थांगटा लोकनृत्य; असम से बीहू लोकनृत्य; मिजोरम से चैरो लोकनृत्य; मणिपुर से लाई हरोबा लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत संस्कार भारती का यह अनूठा  प्रयास है। इससे विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एकता को तो बल मिलेगा ही, साथ ही समाज को भी एक-दूसरे के सांस्कृतिक वैभव व कला-साहित्य के कलात्मक दर्शन हो सकेंगे। 

देवभूमि हिमाचल से सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह 10 को : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्द्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की जिसकी अध्यक्षता सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने की। सैक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में हुए इस  सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से लगभग 32 हिमाचल एव हिमाचली हित सम्बन्धित संस्थाओं के 88 पदाधिकारियों ने शिरक्त की। सम्मेलन में देव भूमि सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निदान हेतु आगे प्रेषित किया गया। इस विशेष मौके पर मनमोहक हिमाचली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका आये हुए सभी सदस्यों ने जम कर लुत्फ उठाया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा आए हुए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उपस्थित पदाधिकारियों को राजेन्द्र राणा द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि 10 दिसंबर, दिन रविवार  को करवाए जाने वाले वार्षिक समारोह में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेगें। सम्मेलन में अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा संस्था की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया व हिमाचलियों को हर संभव  सहायता के लिए आश्वस्त किया।

जंगल बुक एडवेंचर – क्लासिक “द जंगल बुक”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ने 9 दिसंबर 2023 को कक्षा I और II के प्रतिभाशाली और उत्साही बच्चों द्वारा प्रस्तुत रुडयार्ड किपलिंग के कालजयी क्लासिक “द जंगल बुक” का एक मनोरम अभिनय  प्रस्तुत किया।

मोगली के साथ एक रोमांचक साहसिक यात्रा पर निकले, जब उसने मनमोहक जंगलों की यात्रा की, प्यारे बालू, बुद्धिमान बघीरा और डरावने शेर खान का सामना किया, छोटे कलाकारों ने संक्रामक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ किपलिंग के पात्रों को जीवंत कर दिया।

मंच रंगों के दंगों और सावधानीपूर्वक तैयार किए गए सेटों से जीवंत हो उठा, जिसने दर्शकों को सीधे जंगल के बीचोबीच पहुंचा दिया।

आइवी अस्पताल, मोहाली के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप शर्मा और ज्ञान  सागर मेडिकल कॉलेज, पटियाला के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीनस शर्मा ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

निदेशक,  करणदीप सिंह बराड़ ने जंगल से प्रेरित इस यात्रा को सफल बनाने के लिए समर्पित छात्रों, उत्साही शिक्षकों और अद्भुत माता-पिता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बरवाला में की गई सर्व समाज की बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री प्रदीप राणा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री राम जी के भव्य मंदिर मे बाल रूप रामलला जी कि मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 के दिन होना निश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक दिन का आयोजन भी ऐतिहासिक हो इसके लिए संगठन ने कुछ कार्यक्रम निश्चित किये है। इन्ही कार्यक्रमों की योजना रचना के लिए अपने खंड बरवाला कि एक बड़ी बैठक आज सुबह 9 से 11 बजे तक बरवाला के सामुदायिक भवन में रही, इस बैठक में कुल संख्या 74 रही,जिसमे सभी मंडलो से प्रमुख वियक्तियो ने सहभागिता की,श्री मान सुरेंद्र जी विभाग सयोंजक समरसता प्रमुख,ज़िला कार्यवाह श्री मान गुलाब जी,विभाग मंत्री शैलेश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,इस बैठक में सभी मंडलो के संयोजक ओर सह सयोंजक तय किये गए ओर कलश यात्रा का फुल मालाओं ओर पूजा अर्चना करके स्वागत किया गया ओर हर मंडल के मंदिरों में अक्षत ओर पूजित कलश स्थापना की गई।

इनैलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 दिसम्बर  :

इनैलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक ने जहरीली शराब कांड पर सरकार को घेरा।उनका कहना है कि इसमामले में लीपापोती हो रही है। आजतक किसी भी एक्साइज अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पूरे मामले में सरकार की फैलियर नजर आ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनैलो की लहर है। लोग किसान केसरी एवं खेल रत्न चौधरी अभय सिंह चौटाला को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं। जगह-जगह उन्हें समर्थन मिल रहा है। माना जा रहा है कि इनैलो इस बार 60 के पार जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इनैलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने साढ़े तीन हजार लोगों को रोजगार दिया। इसके बदले उन्हें दस साल जेल में रहना पड़ा। इसमें परिवार और सरकारों की साजिश शामिल रही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का हाल क्या रहा, ये किसी से छिपा नहीं है। हरियाणा में भी कांगे्रस का कोई वजूद नहीं है। इसी तरह जजपा को भी लोग नकार रहे है। राजस्थान में तो जजपा का सुपड़ा साफ हो गया। जमानते तक जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को वो समय भी याद है जब रात के समय उन्हें अस्पताल पैरोल कैंसिल करवाकर जेल भिजवाने का काम किया गया। उन्होंने इस मुददे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र ङ्क्षसंह हुडडा सहित अन्य नेताओं को घेरा। उन्होंने कहा कि लोगों को टोहाना की मीटिंग हमेशा याद रहेगी। इसमें डायरेक्टर जनरल वैटनरी डा. वीरेद्र सिंह व उनके पुत्र कुनाल कर्ण ने पार्टी को मजबूत करने का काम किया। कौशिक ने स्थानीय पूर्व विधायक दिलबाग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग जल्द ही इनैलो से जुड़ेंगें। इस जिला पूर्व में दो विधायक ब्राह्मण समाज से रह चुके हैं। हिसार एयरपोर्ट के आसपास की प्रोपर्टी को लेकर उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा।

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे : अनुराग ठाकुर

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे ,32 राज्यों के 1400 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग : अनुराग ठाकुर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 09 दिसम्बर  :

पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स 10  दिसम्बर को नई दिल्ली में शुरू होंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स का आयोजन 10  दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल सहित 7 विषयों में पैरा एथलीट सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।  पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग।  कार्यक्रम 3 एस.ए.आई.स्टेडियमों – आई.जी. स्टेडियम, तुगलकाबाद में शूटिंग रेंज और जे.एल.एन.स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है जो सबसे ऊपर सहानुभूति को अपनाता है। नई दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में मदद करेंगे।

शुभंकर ‘उज्ज्वला’ ने पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स के लिए जश्न का माहौल बनाया। उन्होंने आगे कहा कि 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा एथलीटों को दिल्ली में एकत्रित होते देखना बेहद अद्भुत है। सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के एथलीटों की उपस्थिति निश्चित रूप से उद्घाटन पैरा गेम्स को एक अतिरिक्त आयाम देगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया निश्चित रूप से एक गेम-चेंजर रहा है और इसने न केवल खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है बल्कि वैज्ञानिक और आधुनिकता को विकसित किया है। देश भर में फैली अपनी कई अकादमियों और योजनाओं के साथ दृष्टिकोण। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी सरकार द्वारा दिव्यांगों को मुख्यधारा के जीवन में उनकी प्रतिभा का दोहन करने के लिए की गई पहल के अनुरूप हैं। 

व्यावसायिक और शैक्षिक प्रशिक्षण, व्यवसाय के लिए रियायती ऋण प्रदान करने जैसी पहलों से वित्तीय और सामाजिक दोनों तरह से सशक्तिकरण हुआ है। खेलों इंडिया पैरा गेम्स इन पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाता है।

लगातार बढ़ रहा है भाजपा महिला मोर्चा का परिवार : महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09  दिसम्बर  :

21वीं सदी महिलाओं में सुखद संभावनाओं की सदी है । महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में मान सम्मान देने और साथ ही साथ आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार द्वारा बखूबी किया जा रहा है।भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर की अध्यक्षता में जगाधरी महिला मोर्चा मंडल का विस्तार करते हुए जगाधरी विशाल नगर से मीनाक्षी कबीरपंथी  को महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। मीनाक्षी कंबीरपंथी के साथ में भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा प्रीति जौहर ने सभी महिलाओं को तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए बताया कि जैसे हम महिलाएं अपने घर गृहस्थी को संभालते हुए प्रत्येक क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है उसी प्रकार हमें देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर देश सेवा के लिए समर्पित होना है।इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा बालियान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता शांडिल्य , सचिव दिव्या सिंघल, कार्यकारी सदस्य प्राची गुप्ता, कैलाशी, रमा, जानकी सहित बहुत सी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

पंचकूला में किया 30 पेरेंट्स व स्टाफ ने रक्तदान

अरावली इंटरनेशनल स्कूल डीएलएफ वैली, पंचकूला में किया 30 पेरेंट्स व स्टाफ ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

डीएलएफ वैली, पंचकूला में अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने एक सफल रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें माता-पिता और आसपास के निवासी शामिल हुए। सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला और विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक एकता को बढ़ावा देते हुए रक्तदान की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करना था। स्कूल ने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। सिविल अस्पताल के प्रतिनिधियों ने सामुदायिक कल्याण के महत्व पर जोर देते हुए एक सुरक्षित रक्तदान प्रक्रिया सुनिश्चित की। अरावली इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावशाली सामुदायिक पहल दोनों के प्रति अपना समर्पण जारी रखता है, जो छात्रों और निवासियों के बीच सहानुभूति और परोपकारिता की भावना को दर्शाता है।

भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बन आरपी सिंह आतंकवादी भुल्लर की रिहाई की मांग न करें : वीरेश शांडिल्य 

  •  शांडिल्य बोले- आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग को लेकर काली पगड़ी पहन कर विरोध करने की बात कहकर आर पी सिंह ने दसवें गुरू का अपमान किया 
  •  पीएम मोदी की आतंकवाद विरोधी नीति एवं सोच को धूमिल ना करें आरपी सिंह: शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भाजपा प्रवक्ता बनकर आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग न करें क्योंकि भाजपा पार्टी कभी भी देशद्रोहियों, आतंकवादियों को संरक्षण नहीं देती। वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि 1993 में दिल्ली में आरडीएक्स लगाकर हमला करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला व खालिस्तानी समर्थक देवेंद्र सिंह भुल्लर ने निर्दोष पुलिस कमांडो एवं अधिकारियों समेत मौत के घाट उतारा था उसमें कांग्रेसी नेता भी बुरी तरह घायल हुए थे। ऐसे आतंकवादी को जिनके संबंध आईएसआई व पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ है आरपी सिंह ने भाजपा का नाम लेकर उस आतंकवादी की रिहाई की मांग कर भाजपा को बदनाम किया है। 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से ब्यान देने वाले आर पी सिंह को न केवल भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाए बल्कि पार्टी से भी आर पी सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि शायद आरपी सिंह को यह ज्ञान नहीं कि आतंकवादियों व देशद्रोहियों का कोई धर्म नहीं होता। वह तो देश की एकता व अखंडता को खंडित करने के लिए निर्दोषों की हत्याएं करते हैं, उन पर आरडीएक्स लगाकर ब्लास्ट करते हैं। वहीं शांडिल्य ने कहा कि दुख की बात है कि आर पी सिंह ने यह भी कहा कि हयूमन राइट डे पर काली पगड़ी बांध कर आतंकवादी भुल्लर की रिहाई की मांग करेंगे जबकि एक आतंकवादी के लिए काली पगड़ी बांधकर विरोध करने की बात कहने वाले यह भूल गए कि पगड़ी सिखों का सबसे बड़ा सम्मान है जो पगड़ी दसवें गुरू की बख्शीश है। उसे आतंकवादी की रिहाई के लिए इस्तेमाल करना दसवीं पातशाही गुरू गोविंद सिंह का अपमान है। देश के सिख समाज को भी आर पी सिंह के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। शांडिल्य ने कहा कि आर पी सिंह यह भी भूल गए कि दसवें गुरू ने अपना सब कुछ कुर्बान किया लेकिन मुगलों के आगे सिर नहीं झुकाया। आतंकवादी भुल्लर का अमृतसर अस्पताल में ईलाज चलना भी पंजाब के लिए खतरा क्योंकि चाहे भुल्लर हो या हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा हो या बलवंत सिंह राजोवाना इन सभी के तार पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े हैं। उन्होंने इसका सबसे बड़ा सबूत पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे, बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा 109 फुट की सुरंग चंडीगढ़ बुडैल जेल में बनाकर फरार हो गया था। शांडिल्य ने कहा आरपी सिंह ने मोदी की आतंकवाद विरोधी नीति एवं सोच को धूमिल करने का काम किया है जिसपर भाजपा सख्त संज्ञान लें । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया किसी भी पार्टी द्वारा आतंकवादियों की हिमायत को बर्दाश्त नहीं करेगा ।

rashifal

राशिफल, 09 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

09 दिसम्बर 2023 :

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 दिसम्बर 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 दिसम्बर 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 दिसम्बर 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 दिसम्बर 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 दिसम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 दिसम्बर 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 दिसम्बर 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 दिसम्बर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 दिसम्बर 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 दिसम्बर 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 दिसम्बर 2023 :

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327