संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हुए सरताज सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के बेस्ट ऑल राउंडर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सरताज सिंह को रचनात्मक लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित तीन दिवसीय रैक्स इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया। सरताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे कर्मवीर चक्र को प्राप्त करके बहुत ही गर्व महसूस कर रहे है और वे आगे भी इसी तरह से निरंतर लेखन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेगें। वे काफी लंबे समय से लेखन के क्षेत्र में कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से ज्यादा लेखन प्रतियोगिताओं में जीत प्राप्त कर चुके है। लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। हाल ही में प्रधानमंत्री युवा स्कीम के माध्यम से सरताज सिंह का चयन भारत के उत्कृष्ट 75 युवा लेखकों में भी हुआ था जिसमें उन्हें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया था। उनकी उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए हरियाणा के गवर्नर बंडारू  दत्तात्रेय के द्वारा भी इन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Police Files, Panchkula – 06 December, 2023

साइबर पुलिस की टीम नें स्कूल के विधार्थियो साइबर अपराधों से बचनें हेतु दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से महिला अपराधो के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल, कालेज इत्यादि में जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत सतलूज पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में साइबर एक्सपर्ट की टीम नें स्कूल में पहुंचकर स्कूल के विधार्थियो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया । साइबर एक्सपर्ट नें सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को साइबर ठगी इत्यादि के नये नये तरीके के बारे में बताया कि कैसे साइबर अपराधी लोगो को अपनें जाल में फसांते है और हम किस प्रकार की जानकारी ना होनें के कारण हम इस जाल में फंसकर ठगी करवा बैठते है जिस से बचनें के लिए क्या क्या करना चाहिए ।

साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम जागरुक है तो हम सुरक्षित है क्योकि जानकारी ना होनें की वजह से हम साइबर ठगी का शिकार हो जाते है जिससे बचनें के कुछ गोल्डन गोल्डन आवर’ होते है जिससे हम साइबर ठगी में खोये हुए पैसे को वापिस पा सकते है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर सबंध घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर पोर्टल वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरन्त अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । आपके द्वारा इस पोर्टल जानकारी भेजनें पर पुलिस में शिकायत दर्ज के साथ साथ आपके खाते से गये साइबर अपराधी के खाते सीज हो जाते है और वह पैसा अपनें खाते से नही निकला सकते जिससे कुछ कानूनी प्रक्रिया अपनाकर वह पैसे वापिस आपके खाते में आ जाते है ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आएं, ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें, क्योकि सोशल मीडिया इत्यादि पर साइबर अपराध फर्जी लुभावनें विज्ञापन डालते है जो किसी भी बहकावें में आनें से बचें । इसके अलावा जागरुक करते हुए बताया कि साइबर अपराधी नये नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया फेसबुक, इन्साग्राम के माध्यम से आपका फर्जी अकांउट बनाकर रु ब रु आपकी पिक्चर लगाकर आपके दोस्तो को रिक्वेस्ट भेजकर घर के किसी सदस्य को बीमार बताया पैसो की डिमांड करते है या आपके किसी रिश्तेदार विदेश में किसी केस में फंसानें का झाँसा देकर केस को रफा दफा करनें के लिए पैसो की डिमांड करते है इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति पर फोन पर विश्वास ना करें । 

डॉ. कायनात काज़ी ने नए वोटर्स को किया जागरूक

कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित नहीं रहना चाहिए : डॉ. कायनात काज़ी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

बीजेपी की महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कायनात काज़ी ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चण्डीगढ़ में नए वोटर्स को जागरूक किया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग और प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद शर्मा ने उनका स्वागत किया।

डॉ. कायनात काज़ी ने स्कूल के श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टी मीडिया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। जो भारतीय नागरिक हैं और 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है। मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। आपका वोट आपकी ताकत है।

उन्होंने कहा कि सारा काम छोड़कर मतदान करना चाहिए। मतदान उस व्यक्ति को देना चाहिए जो ईमानदार और अपने कर्तव्य के प्रति कर्मनिष्ठ हो। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर एरिया पार्षद बिमला दुबे, स्टेट जनरल सेक्रेटरी रूबी गुप्ता, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव गीता शर्मा,  जिला प्रधान संदीप कौर, जिला महामंत्री प्रभा सिन्हा, बलजीत सिद्धू आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मेयर कुलभूषण गोयल ने दिए गांव बिल्ला में बने अवैध फार्म हाउस तोडऩे के निर्देश

  • गृहकर जमा नहीं करने वाले पांच सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान होंगे सील
  • मोबाइल लाइंस और टावर कंपनियों से 25 करोड़ रुपये वसूलने के लिए रखेंगे एजेंसी
  • 15 दिन में राशि जमा नहीं करवाई, तो बंद करवा देंगे खनन


पंचकूला 6 दिसंबर।

गांव बिल्ला में बने अवैध फार्म हाउसों को नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा। यह फैसला बुधवार को नगर निगम की रेवेन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने की। बैठक में बिल्डिंग कमेटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने बताया गया कि जिला में बने फार्म हाउस, मकानों और शोरूमों से बिल्डिंग अप्रूवल प्लान और डेवलपमेंट चार्ज के रूप में अब तक केवल 39 लाख रुपये नगर निगम को प्राप्त हुए हैं। महापौर ने कहा कि गांव मोगीनंद से लेकर नग्गल तक बड़ी संख्या में हाईवे के आसपास शोरूम, फार्म हाउस बने हैं। इनकी डेवलपमेंट राशि एवं अप्रूवल राशि नगर निगम के पास जमा नहीं करवाई जा रही है। महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से एक कंसलटेंट रखा जाए, जोकि जिला टाउन प्लानर और पटवारी के कार्यों को देखकर नगर निगम कि आय बढ़ाए। कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए कि गांव बिल्ला रोड पर जितने भी फार्म हाउस बने हुए हैं और उनके द्वारा किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई, उन्हें 15 दिन में तोड़ दिया जाए।

गर निगम पंचकूला की रेवेन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि गृहकर जमा ना करने वाले पांच संस्थाओं को सील कर दिया जाए। इन पांच संस्थाओं से नगर निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपए टैक्स लेना है। इनमें गोल्फ क्लब सेक्टर 3 पर 80 लाख रुपये, शिवालिक कंट्री क्लब पर 54 लाख रुपये , होटल नार्थ पार्क पर एक करोड़ 56 लाख रुपये, रामगढ़ फोर्ट होटल पर एक करोड़ 15 लाख रुपये और होटल गोल्डन टयूलिप पर एक करोड़ 19 लाख रुपये बकाया है। नगर निगम पंचकूला द्वारा 109 करोड़ रुपये विभिन्न संस्थाओं से वसूलने हैं। इस वर्ष अभी तक 13 करोड़ 13 लाख रुपये टैक्स वसूला गया है। महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए हैं कि इस साल का 25 करोड़ रुपये का टारगेट मार्च तक पूरा किया जाए।

बैठक में मोबाइल टावर और मोबाइल लाइंस से आने वाली फीस के बारे में नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने जवाब मांगा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 25 करोड़ रुपये मोबाइल लाइंस और टावर कंपनियों से लिए जाने हैं। महापौर ने निर्देश दिए कि जिस तरह से प्रापर्टी टैक्स सर्वे के लिए प्राइवेट एजेंसी लगाई गई थी, उसी तर्ज पर मोबाइल लाइंस और टावर कंपनियों से रिकवरी के लिए किसी निजी कंपनी को रख लिया जाए, जोकि अवैध तौर पर कनेक्शन चला रही कंपनियों पर कार्रवाई करें।

बैठक में विज्ञापन के लिए लगे यूनिपोल और बोड्र्स के बारे में अधिकारियों ने बताया कि विज्ञापन का ऑनलाइन टेंडर लगाया गया था, लेकिन कोई भी विड नहीं आई ह,ै जिसके चलते उनके रेट्स में 40 प्रतिशत कमी हो गई है। अब तक विज्ञापनों से नगर निगम को 9 लाख 86 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं।

कमेटी के सदस्य पार्षद संदीप सही ने गांव मोगीनंद और जयसिंहपुरा में बने होटल लंपिंग द्वारा किए गए निर्माण का मुद्दा उठाया, जिसमें अवैध तौर पर उन्होंने बिल्डिंग बनाने की बात कही। जिस पर महापौर ने इस होटल का रिकॉर्ड जांच कर नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो भी अवैध कंस्ट्रक्शन हुई है, उसे तोड़ दिया जाए।

शहर के वीटा बूथ मालिकों द्वारा नगर निगम को किराया नहीं दिए जाने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में बने बीटा बूथ से 5000 रुपये और टैक्स लिया जाए। जिन वीटा बूथ मालिकों ने स्टे ले रखा है, उनसे 1500 रुपये और टैक्स लिया जाए।

नगर निगम की जमीन पर हो रहे खनन के संबंध में अधिकारियों ने कुलभूषण गोयल को बताया कि संबंधित खनन विभाग द्वारा कोई राशि नगर निगम को जमा नहीं करवाई गई है। महापौर ने उपनिगम आयुक्त और संयुक्त आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित गांव सुखदर्शनपुर, कोट, अलीपुर, डबकौरी एवं जहां भी नगर निगम की जमीन पर खनन हो रहा है, उन्हें 15 दिन का नोटिस देकर राशि वसूल की जाए। यदि वह राशि जमा नहीं करवाते हैं, तो खनन का कार्य बंद करवा दिया जाए।

डॉग रजिस्ट्रेशन ना करवाने वाले लोगों पर भी महापौर ने शिकंजा कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी डाग रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण नहीं करवाया है, उन पर जुर्माना लगाकर रजिस्ट्रेशन की जाए। बैठक में संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी पार्षद सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुशील गर्ग, संदीप सोही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बीजेपी-जेजेपी के पास नहीं है विपक्ष के सवालों का जवाब : हुड्डा

  • बेरोजगारी, भर्ती घोटाले, मुआवजे, जहरीली शराब कांड, बेटियों की सुरक्षा समेत 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिए प्रस्ताव- हुड्डा
  • बीजेपी-जेजेपी के पास नहीं है विपक्ष के सवालों का जवाब, इसलिए बुलाया सिर्फ 3 दिन का विधानसभा सत्र- हुड्डा
  • बिजनेस अडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में उठाएंगे सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग- हुड्डा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

बीजेपी-जेजेपी के पास जनता के सवालों और सरकार की नाकामियों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए वह सिर्फ तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर चर्चा की औपचारिकता कर रही है। जबकि कांग्रेस द्वारा 24 से ज्यादा मुद्दों पर स्थगन और ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं, जिन पर चर्चा के लिए लंबा समय चाहिए। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि विधायकों ने आज बैठक में पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर मंथन किया। साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कांग्रेस विधायकों की तरफ से यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई मौतों, किसानों के पेंडिंग मुआवजे, उचाना में बच्चों के यौन शोषण, खनन घोटाले, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी, बढ़ते भ्रष्टाचार, शिक्षा के गिरते स्तर, पंचायती जमीन, बढ़ते प्रदूषण, गुरुग्राम में प्रदूषित सिंचाई जल सप्लाई, खेल नीति में बदलाव जैसे मुद्दों पर स्थगन और ध्यानाकर्षक प्रस्ताव दिए जाएंगे।

इसके अलावा सीईटी, भर्तियों के पेपर लीक, वेटरनरी सर्जन भर्ती घोटाले, लटकी पड़ी भर्तियों, कौशल रोजगार निगम की कच्ची भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी, फसलों के मुआवजा, धान व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद ना होना, खाद और बीज की कमी, बढ़ते नशे, बेरोजगारी के चलते युवाओं के पलायन, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों के हनन, गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काटने, कृषि मंत्री के किसानों बारे शर्मनाक बयान, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपने विभाग का काम छोड़ने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी विधायकों द्वारा उठाए जाने वाला हर मुद्दा सीधे आम जनता से जुड़ा है। लेकिन हमेशा की तरह सरकार इनपर जवाबदेही से बचती हुई नजर आ रही है। अगर सरकार के पास इन तमाम नाकामियों का जवाब है तो उसे विधानसभा सत्र की अवधि को और बढ़ाना चाहिए। इस मांग को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

PoK, नेहरू की गलती : अमित शाह

“पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो कश्मीर में गलतियां की हैं उसका खामियाजा कश्मीर को उठाना पड़ा। जवाहर लाल नेहरू की पहली और सबसे बड़ी गलती- जब हमारी सेना जीत रही थी, पंजाब का क्षेत्र आते ही सीजफायर कर दिया गया और पीओके का जन्म हुआअगर सीजफायर तीन दिन बाद होता तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता। एक तरह से कश्मीर में तीन युद्ध हुए! 1947 में पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण किया इस दौरान 31000 से अधिक परिवार विस्थापित हुए। गौरतलब है कि 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान 10065 परिवार विस्थापित हुए थे। 1947, 1965 और 1969 के इन तीन युद्धों के दौरान कुल 41844 परिवार विस्थापित हुए थे।“ सांसद मैं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा।

  • कश्मीरी पंडितों को आरक्षण देने से कश्मीर की विधानसभा में उनकी आवाज गूंजेगी: अमित शाह
  • नरेंद्र मोदी सरकार के शासन काल के दौरान आतंकी घटना में आई कमी: अमित शाह
  • गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में सीटों का किया ऐलान
  • परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अब सीटों की संख्या बढ़कर 114 हो जाएगी
  • POK के लिए 24 सीटों को रिजर्व किया गया है
  • 46,631 परिवार और 1,57,967 लोग अपने ही देश में विस्थापित हो गए: अमित शाह

नयी दिल्ली ब्यूरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली – 06 दिसम्बर  :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय में जो गलतियां हुई थीं, उसका खामियाजा वर्षों तक कश्मीर को उठाना पड़ा।” अमित शाह जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिलों पर चर्चा कर रहे थे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “जवाहर लाल नेहरू की पहली और सबसे बड़ी गलती- जब हमारी सेना जीत रही थी, पंजाब का क्षेत्र आते ही सीजफायर कर दिया गया और पीओके का जन्म हुआ। अगर सीजफायर तीन दिन बाद होता तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता।” दूसरा- “जवाहर लाल नेहरू ने UN में भारत के आंतरिक मसले को ले जाने की गलती की।” अमित शाह के इस बयान पर सदन में हंगामा भी हुआ। बाद में विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।

उन्होंने इसके साथ ही राज्य में परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों का भी ऐलान कर दिया। शाह ने कहा, “यह बिल 70 वर्षों से जिनपर अन्याय हुआ, अपमानित हुए और जिनकी अनदेखी की गई, उनको न्याय दिलाने का बिल है।” उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले 107 सीटें हुआ करती थीं जो परिसीमन में बढ़कर 114 हो गई हैं।

शाह ने बताया कि ये जो संशोधन है, उसे आने वाले दिन में हर कश्मीरी, जो प्रताड़ित है वो याद रखेगा, हर कश्मीरी जो पिछड़ा है वो याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 70-70 साल से दर-दर की ठोकरे खाने वाले अपने ही भाई-बहनों को न्याय दिलाने के लिए दो सीटों का रिजर्वेशन दिया। अपना देश छोड़कर POK छोड़कर यहां शरणार्थी बने लोगों को आरक्षण दिया। जो कमजोर लोग है उनको पिछड़ा वर्ग वाला संवैधानिक शब्द दिया।

परिसीमन का जिक्र करते हुए शाह ने बताया कि परिसीमन की जो सिफारिश है उसको कानूनी जामा पहनाकर आज इसे संसद के सामने रखा है। शाह ने बताया कि दो सीटें कश्मीर विस्थापितों के लिए आरक्षित होंगी। एक सीट POK के विस्थापित व्यक्तियों के लिए दी जाएगी। इसमें से एक महिला होना जरूरी है। 9 सीटें ST के लिए आरक्षित की गई हैं। SC के लिए भी सीटों का आरक्षण किया गया है। परिसीमन आयोग की सिफारिश के पहले जम्मू में पहले 37 सीटें थीं जिसे अब 43 कर दी गई हैं। कश्मीर में पहले 46 सीटें थी अब 47 हुई हैं। POK की 24 सीटें हमने रिजर्व रखी हैं, क्योंकि वो हिस्सा हमारा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले 107 सीटें थीं जो अब बढ़कर 114 हो गई हैं। पहले दो नामांकित सदस्य हुआ करते थे अब 5 सदस्य होंगे। कश्मीर के कानून के हिसाब से दो महिलाओं को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है। धारा 15 के अनुसार किया जाता है। अब इसमें कश्मीरी प्रवासियों में 2, जिसमें एक महिला और POK से एक नामांकन किया जाएगा।

हरियाणा में रिकार्ड जीत दर्ज कर बनेगी कांग्रेस पार्टी की सरकार : श्याम सुन्दर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 06             दिसम्बर  :

मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिला कार्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने अपने जगाधरी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है। कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के  हितों की लड़ाई हर फ्रंट पर पूरी शिद्दत के साथ लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे नगर निगम, लोकसभा व विधान सभा का हो हम पूरी तरह से तैयार हैं। बतरा ने कहा कि अलग-अलग राज्य की स्थिति अलग होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधान सभा चुनावों में हरियाणा की जनता कांग्रेस को रिकार्ड जीत दिलाएगी। श्री बतरा ने कहा कि विधान सभा चुनावों में कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें जितेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेश का पार्टी कार्यकर्ता उत्साह के साथ संगठन मजबूती के लिए लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा के खोखले वायदों में आने वाली नहीं है। श्यामसुंदर बतरा ने कहा कि प्रदेश के लोग कुमारी सैलजा द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा की उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों में उत्साह है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से नाखुश लोग चुनावों का बिगुल बजने की इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सौहार्द व सद्भावना सोच के साथ देश व समाज की तरक्की के लिए काम किया है। 

इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार, दीप सुघ, पार्टी के युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा, राजेश दयालगढ़, रिंकू  मालीमाजरा, अभि वालिया,मनप्रीत सिंह लवली , फूलचंद , देसराज , राजिंदर आदि भी मौजूद रहे।

निसान मैग्नाइट की सफलता पर आईआईएमए अहमदाबाद में केस स्टडी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

निसान मैग्नाइट के लॉन्च और उसके पीछे की रणनीति की सफलता की शानदार कहानी का उल्लेख इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद द्वारा गई केस स्टडी में किया गया है। इस केस स्टडी का शीर्षक महामारी के दौर में मैग्नाइट की लॉन्चिंग: भारत में निसान का पुनरुत्थान’ है। इस केस स्टडी को प्रोफेसर अमित कर्ण, प्रोफेसर ऑफ स्ट्रैटेजी, आईआईएम और उनकी रिसर्च सहायक बुशरा कुरैशी ने तैयार किया है। इसमें योजना से लेकर उसे लागू करने तक निसान इंडिया के पूरे सफर की कहानी को शामिल किया है। इसके अलावा प्रमुख चुनौतियों और अवसरों का उल्लेख किया गया है।

साथ ही महामारी के दौरान निसान मैग्नाइट को लॉन्च करने के दौरान सामने आई बाधाओं का समाधान करने के लिए किए जाने वाले इनोवेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस केस स्टडी में यह भी बताया गया है कि किस तरह निसान इंडिया ने अपनी इनोवेटिव निसान नेक्स्ट स्ट्रैटेजी का लाभ उठाकर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय ऑटो बाज़ार में अपनी स्थिति को मज़बूती दी। 

राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टरए निसान मोटर इंडिया ने कहा, इस केस स्टडी से असल दुनिया की कारोबारी चुनौतियों का समाधान चाहने वाले भविष्य के नेतृत्व को और योजनाओं को लागू करने की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह केस स्टडी खास तौर पर अनिश्चितता के दौर में बदलावों और इनोवेशन को अपनाकर चुनौतियों से पार करने के लिए प्रेरित करेगी।

निसान मैग्नाइट को तीन वर्ष पहले दिसंबर 2020 में कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण दौर में लॉन्च किया था। लॉन्च के पहले महीने में ही 32,800 ग्राहकों ने इसकी बुकिंग की। इसने एसयूवीए सेडान और हैचबैक सेगमेंट के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर तमाम सीमाएं तोड़ दीं और ऑटो जर्नलिस्ट व मीडिया क्षेत्र से कई पुरस्कार हासिल किए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से छछरौली में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

400 मीटर दौड़ में पियंका खारवन रही प्रथम

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 06 दिसम्बर  :

महिला एवं बाल विकास विभाग छछरौली की तरफ से राजीव गांधी स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें खंड के विभिन्न गांवों से महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कुसुम लता ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने शिरकत की। इस खंड स्तरीय कार्यक्रम में 6 खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें 18 से 30 वर्ष तक की महिलाओं के लिए 400 मीटर 300 मीटर और साइकिल रेस शामिल रही वहीं 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 100 मीटर की आलू चम्मच रेस करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर में सीमा प्रथम, अनामिका द्वितीय व बबली तीसरे स्थान पर रही।

400 मी दौड़ में प्रियंका प्रथम, आंचल द्वितीय और रिकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। साइकिल रेस में अंजना प्रथम, तबस्सुम द्वितीय और हर्षिका तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर में अंजलि प्रथम, आरती द्वितीय और अंजलि तीसरे स्थान पर रही। चाटी रेस में अलका प्रथम, सुशीला द्वितीय और रीना तीसरे स्थान पर रही। चम्मच रेस में रामदुलारी प्रथम, सुनीता द्वितीय और सरस्वती ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। सुपरवाइजर सोनिया गिल ने बताया कि ज़िले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को सरकार की तरफ से 4100 रूपए ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 3100 रूपए और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 2100 रूपए राशि पुरस्कार दिया जाता है। वहीं खेलों में खंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों 2100,द्वितीय स्थान पर 1100 रूपए और तीसरे स्थान पर 750 रुपए का इनाम दिया जाता है। यह राशि बाकायदा प्रतिभागियों के खाते में डलवाई जाती है। इस कार्यक्रम में सोनिया, नरदीप,प्रीति व कुलदीप, मनोज व महेश आदि उपस्थित रहे।

रेवंत रेड्डी ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित रेवंत रेड्डी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने के बाद अनुमूला रेवंत रेड्डी आज शिष्टाचार भेंट के लिये अपने मित्र सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का न्योता दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर गले लगा लिया। इसके बाद दोनो एक साथ संसद भवन गए और रेवंत रेड्डी वहाँ पार्टी सांसदों से मुलाकात कर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।  

रेवंत रेड्डी और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की दोस्ती काफी पुरानी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने तेलंगाना की प्रचंड जीत पर हरियाणावासियों की तरफ से रेवंत रेड्डी को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स- पोस्ट पर लिखा कि रेवंत ने एक सच्चे मित्र होने का फर्ज निभाया। उनके व्यवहार में पहले से भी ज्यादा विनम्रता नजर आई। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार तेलंगाना की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।