श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु हुए भाव विभोर

  • भगवान के नाम की नवधा भक्ति जीवन में भगवान का प्रवेश द्वारः कथा व्यास
  • श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का दर्शन कर आनंदित हुए श्रद्धालु, किया नृत्य, जयकारों से गूंजमयी हुआ वातावरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

सुंदरकाण्ड महिला मंडली, सेक्टर 40 डी द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा में व्यास सुरेश शास़्त्री ने भगवान रुक्मणी और श्रीकृष्ण विवाह का प्रसंग उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाया, जिसमें उन्होंने नवधा भक्ति को बहुत ही विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नवधा भक्ति में पहली भक्ति सुनना है और इसी भक्ति के माध्यम से, श्रवण मात्र से ही रुक्मणी जी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना बनाया। जो भगवान के नाम का कलियुग में श्रवण करता है या भगवान के नाम के नवधा भक्ति करता है उसके जीवन में ठाकुर जी प्रवेश करते हैं।

कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने बताया रुक्मणी जी के द्वारा भगवान के लिए जो पत्र भेजा, उसमें अपने मन के सच्चे भावों को व्यक्त कर उनकी महिमा का गुणगान किया तथा भगवान से उन्हें अपनाने की विनती की। कथा व्यास ने बताया कि जब श्रीकृष्ण ने रुक्मणी के भावों को पत्र में पढ़कर तुरंत भगवान रुक्मणी को अपना बना लिया और उनसे विवाह कर लिया।

इस अवसर पर सुंदरकाण्ड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी के नेतृत्व में श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का आयोजन कर विवाह उत्सव को मनाया गया। जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से दर्शन कर भगवान के नाम का सुमिरन किया और जयकारे लगाए। विवाह के दौरान पूरा माहौल हर्षोल्लास हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान पर पुष्प वर्षा की जिसके उपरांत संयुक्त रूप से भगवान की आरती की। कथा व्यास ने अनेक प्रकार से भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया और दिव्या झांकी के दर्शन हुए। रुक्मणि जी की भूमिका प्रियंका तथा श्री कृष्ण की भूमिका नेहा ने बखूबी निभाई।

कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने भगवान की अनेक प्रकार के दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया गया जिसमें गौ सेवा का पाठ एवं वेणु गीत गोपी गीत श्रवण करके सभी ने कथा का आनंद लिया। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा उद्धव जी को ज्ञान संदेश देने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा गया जिसमें गोपियों ने उद्धव को उल्टा प्रेम का पाठ पढ़ा दिया और उद्धव जी समझ गए कि ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए।

इस अवसर पर सुंदरकांड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने  3 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णाहुति की जाएगी। इसी दिन कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

31वां श्री श्याम मिलन महोत्सव 3 को  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम मिलन परिवार, चण्डीगढ़ द्वारा 31वां श्री श्याम मिलन महोत्सव का आयोजन 3 दिसम्बर दिन रविवार को कराया जा रहा है। आयोजक संस्था की ओर से कस्तूरी लाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम सेक्टर 44-बी स्थित सामुदायिक केंद्र के सामने स्थित मैदान में में कराया जा रहा है जो सांय पांच बजे ज्योति प्रचंड करने के बाद से प्रभु इच्छा तक चलेगा। छप्पन भोग लगाने के बादअटूट भंडारा सांय 8.30 बजे से बरताया जाएगा। पटियाला से आदित्य गोयल व जयपुर से मुकेश बागड़ा भजन गायन करेंगे जबकि मंच संचालन राजेश गोयल रिंकू सिरसा द्वारा किया जाएगा। इस धार्मिक समारोह में दर्शनीय भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र होगा।

राजकीय महाविद्यालय कालका में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश है और वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी 18 वर्ष के विद्यार्थी जागरूक मतदाता बने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, आगे बढ़ता देश, है अमूल्य मत आपका, अब के रहे न शेष। प्रस्तुत कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला विभाग के श्री गुरप्रीत देओल ने भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर जाकर 9 दिसंबर तक फॉर्म 6 भरकर विद्यार्थी मतदाता बन सकते हैं और आकर्षक उपहार भी पा सकते हैं। 5 जनवरी को लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। फार्म 6 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए, फॉर्म  07 वोटर लिस्ट  से नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म 8 वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए है। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉक्टर मनीष खन्ना और डॉक्टर सविता का भी योगदान रहा।

मीडिया फाउंडेशन ने मीडिया पॉलिसी को लेकर जताया एतराज

सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली 02     दिसम्बर  :

मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन बलजीत सिंह एडवोकेट ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके सिरसा प्रवास के दौरान मीडियाकर्मियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में बलजीत सिंह एडवोकेट ने सरकार की नई मीडिया पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों की मांगों को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाने का भी आश्वासन दिया है। 

मीडिया फाउंडेशन की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने पत्रकारों पर दबाव बनाने और उन्हें पेंशन से वंचित करने के लिए जान बूझकर एफआईआर वाली शर्त जोड़ी है। पेंशन नीति में कहा गया है कि अगर किसी पत्रकार पर एफआईआर हुई तो उसे पेंशन नहीं दी जाएगी। मीडिया फाउंडेशन चेयरमैन ने कहा कि महज एफआईआर दर्ज होने से ही कोई व्यक्ति दोषसिद्ध नहीं हो जाता। ऐसे में केवल एफआईआर दर्ज होने पर उसे पेंशन से वंचित करना न्यायसंगत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि एक परिवार में एक ही सदस्य को पत्रकार पेंशन के लायक समझना पत्रकार का अपमान है। अगर पत्रकार की पत्नी, भाई या कोई अन्य पारिवारिक सदस्य भी पत्रकारिता से जुड़ा हो तो उसे पेंशन से वंचित कैसे किया जा सकता है। यह महिला पत्रकारों के अधिकारों पर कुठाराघात करने जैसा है। उन्होंने कहा कि पहले पेंशन पाने वाले पत्रकार के निधन पर उसके जीवनसाथी को पूरी पेंशन पाने का हक था, लेकिन अब उसे घटाकर आधा कर दिया गया है। यानी पहले पत्रकार का देहांत होने पर उसके जीवन साथी को दस हजार पेंशन मिलती थी और अब उसकी पेंशन दस हजार से बढ़ाकर १५ हजार करने की बजाय सरकार ने घटाकर ७५०० रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, मंत्री या विधायक के खिलाफ कोई मामला दर्ज होता है तो उसकी सभी सुविधाएं बंद नहीं की जाती तो पत्रकारों पर ही यह क्यों थोपा जा रहा है। 

दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया फाउंडेशन चेयरमैन बलजीत सिंह की बात को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि सरकार बनने पर पत्रकारों की तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा और पेंशन पॉलिसी में जो बाध्यताएं शामिल की गई हैं, उनको हटाया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पत्रकारों की सुविधाओं पर कैंची चलाना गंभीर मामला है और कांग्रेस की सरकार बनने पर इस पॉलिसी को दुरुस्त करके लागू किया जाएगा।

सहनशीलता विनम्रता अनुशासन का प्रतीक – निरंकारी यूथ

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 02 दिसम्बर  :

निरंकारी यूथ सिम्पोजियम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के विशाल एवं प्रगतिशील दृष्टिकोण का जीवंत रूप है जहां हजारों की संख्या में युवा बहनें और भाई आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने के सूत्र को सांझा करेंगे और सीखेंगे भी। यह युवा उत्सव दिनांक 1, 2 और 3 दिसम्बर, 2023 को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में आयोजित हो रहा है जिसमें हरियाणा, दिल्ली एवं एन. सी. आर. से लगभग 25,000 नौजवानों ने हिस्सा लिया।पहले दिन निरंकारी यूथ फोरम (एन. वाई. एफ.) खेल का सुंदर रूप सजा जहां रंगारंग उद्घाटन समारोह में सतगुरु माता जी के आशीर्वादों के पश्चात् नौजवानों ने, क्रिकेट, बेडमिनटन, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि खेलों के साथ-साथ कुछ इनडोर खेलों में भी हिस्सा लिया जिससे उन्होंने सार्थक ऊर्जा के साथ सभी खेलों से कुछ शिक्षाएं भी प्राप्त करी।

निरंकारी यूथ सिम्पोजियम (एन. वाई. एस.) प्रांगण में बनाया गया एन. वाई. एस. विलेज अवश्य ही सबके लिए आकर्षण का केंद्र है जहां पर हरियाणा की स्थानीय परम्परा आदि को प्रदर्शित किया जा रहा है।दूसरे और तीसरे दिन – ’द सिक्स एलीमेंट’ (छः तत्व) पर आधारित स्कीट, गीत व पैनल डिसकशन आदि के द्वारा आध्यात्मिक शिक्षा को व्यावहारिक रूप देने पर ज़ोर दिया।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के साथ-साथ मिशन के कई अधिकारी भी इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए। सतगुरु माता जी द्वारा निरंकारी यूथ फोरम का शुभारंभ करने के उपरांत युवा श्रद्धालुओं द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर छठा का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें उन्होंने शारीरिक व्यायाम, क्रीड़ा एवं लोक नृत्य के माध्यम से अपने सुंदर भावों को प्रदर्शित किया।निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पहुंचकर सतगुरु माता जी के आशीष प्राप्त किये और युवाओ द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि आज के समय में अधिकांशतः युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण न होने की वजह से गलत संगति को अपनाते हुए अनेक प्रकार के नशे की लत की सहायता लेते हुए उसके अधीन हो जाते है जिससे न केवल वह स्वयं अपितु परिवार एवं समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

उन्होंने युवा शब्द का संधि विच्छेद करते हुए वायु के उदाहरण से समझाया कि जिस प्रकार वायु यदि सही दिशा में बहे तो वह खुशबू प्रवाहित करती है और गलत रूप ले तो वह आँधी बन जाती है जो विनाश का कारण बनती है। ठीक इसी भांति युवा द्वारा उठाया गया हर एक गलत कदम समाज के लिए हानिकारक बन जाता है जबकि सही कदम देश को उन्नति पर ले जाता है। सफलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि क्या बनना है से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमें क्या करना है। जब यह बात हमें समझ आ जाती है तभी हम सही मायनों में सफल बन पाते हैं।निसंदेह हम यह कह सकते है कि समालखा की धरा पर ऐसा अद्भुत दृश्य खेलों के माध्यम से युवाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया जो वास्तविक रूप में उनकी सकारात्मक ऊर्जा का परिचायक बना।

आशीष शर्मा बने विश्व हिन्दू तख्त के हरियाणा के महासचिव

  • आशीष शर्मा बने विश्व हिन्दू तख्त के हरियाणा के महासचिव, शांडिल्य व स्वामी विकास दास ने दिया नियुक्ति पत्र 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य का आह्वान हर मंगलवार अपने इष्ट देवी-देवताओं के मंदिर में जाएँ हर सनातनी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य एवं अंतर्राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी स्वामी विकास दास महाराज ने करनाल से आशीष शर्मा को विश्व हिन्दू तख्त का हरियाणा प्रदेश का महासचिव एवं करनाल,सोनीपत,कुरुक्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया और आशीष शर्मा को सनातन को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया और उन्हें प्रभार क्षेत्र में नियुक्ति करने का भी जिम्मा सौंपा । शांडिल्य ने कहा यह नियुक्ति स्वामी विकास दास महाराज की सिफारिश पर की गई है और भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियाँ की जाएँगी । 

 विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने देश के सौ करोड़ हिन्दुओं से आह्वान किया कि वह हर मंगलवार को अपने इष्ट देवी-देवता के मंदिर में जाने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि शाम को 7 से साढ़े 7 के बीच हिन्दू कहीं भी हो, वह मंदिर अवश्य जाए, क्योंकि वह समय पूजा-अर्चना व आरती का होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर सनातन को मजबूत होना है तो हर हिन्दू को मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे शुक्रवार को मुसलमान मस्जिद जाता है और रविवार को ईसाई चर्च जरूर जाता है। इसी तरह सौ करोड़ हिन्दुओं को भी मंदिर जाना चाहिए। आज हर जगह मंदिर है। तब जाकर हिन्दू संगठित, शक्तिशाली और सनातन से जुड़ेगा और सनातन में फैली कुरीतियाँ दूर होंगी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि अब सौ करोड़ हिन्दुओं को माथे पर तिलक, जनेऊ का धारण करना होगा और घरों में त्रिशुल, परसे रखने होंगे। सौ करोड़ हिन्दुओं को आने वाले समय में अपनी रक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस बनवाने चाहिए। ताकि हिन्दू धर्म की रक्षा की जा सके। अपने स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा की जा सके।

 विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि जैसे मुसलमान जहां भी होता है, जिस स्थान पर होता है, वहीं नमाज पढ़नी शुरू कर देता है। वहीं अब हिन्दुओं को भी मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। चाहे मंदिर घर के बाहर हो, दफ्तर के बाहर हो, दुकान के पास हो, यात्रा के दौरान जहां भी आप रूके हो, वहां मंदिर में जरूर जाएं और हनुमान चालीसा व आरती पढ़े। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत में लाखों मंदिर है। अगर हर मंदिर में सिर्फ 50 से 100 लोग भी पहुंचेंगे और एक साथ उनके घंटों, शंखो व आरती की आवाजों की गूंज आएगी तो निश्चित तौर पर भारतीय संस्कृति और हिन्दुओं को ताकत मिलेगी।

हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में बनेंगी भाजपा की सरकारें : सर्वे एजेन्सी, चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ की सर्वे एजेन्सी का दावा : हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में बनेंगी भाजपा की सरकारें

चण्डीगढ़ नगर निगम चुनावों के एग्जिट पोल में लगभग सटीक नतीजे दिखा कर चर्चा में आयी थी पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च एजेन्सी

चण्डीगढ़ :

बीते वीरवार को पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स विभिन्न मीडिया माध्यमों ने प्रसारित-प्रकाशित किए जिनमें लगभग सभी ने छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में राज एवं राजस्थान में रिवाज बरक़रार रहने का पूर्वानुमान दर्शाया जबकि कहीं-कहीं मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर भी बताई जा रही है। इसी बीच चण्डीगढ़ की एक सर्वे एजेन्सी ने भी हिंदी बेल्ट के इन तीनों राज्यों में एग्जिट पोल्स करवाए जिनमें दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में भाजपा आसान या पूर्ण बहुमत के साथ सरकारें बनाने जा रही है। 

पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च नामक इस एजेन्सी के सर्वे में छतीसगढ़ की 90 सीटों में से भाजपा को 47, कांग्रेस को 38 व अन्य को 05 सीटें मिलती दिखाई गईं  हैं जबकि मध्यप्रदेश कि 230 सीटों में भाजपा को 148, कांग्रेस को 68 व अन्य को 20 सीटें तथा राजस्थान की 200 सीटों में से भाजपा को 122, कांग्रेस को 78 व अन्य को 9 सीटें मिलने का पूर्वानुमान दर्शाया गया है। 

एजेन्सी के निदेशक व एनालिसिस्ट जगदीश गुप्ता ने उक्त आंकड़े जारी करते हुए हुए कहा कि ये पूर्वानुमान सिर्फ 5 फ़ीसदी ऊपर-नीचे रह सकता है। 

हालांकि तीन दिसम्बर को दोपहर तक अन्य सर्वे एजेंसियों के साथ-साथ इस एजेंसी द्वारा भी जारी आंकड़ों की असलियत सबके सामने होगी परन्तु यहां ये उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में हुए चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों में इस पब्लिक व्यूज़ एन्ड मीडिया रिसर्च एजेन्सी ने एग्जिट पोल कराया था जिसमें कांग्रेस को 14, भाजपा को 12 व आप पार्टी को 8 सीटें मिलती दिखाई गईं थीं जबकि असल नतीजों में कांग्रेस को 8, भाजपा को 12 व आप पार्टी को 14 सीटें मिली थीं यानि भाजपा की सीटों का आंकड़ा तो बिल्कुल सही रहा जबकि कांग्रेस आप के आंकड़ों में अदला-बदली हो गई।

इसके बाद पंजाब विधानसभा के चुनाव में इस सर्वे एजेंसी ने अन्य एग्जिट पोल्स के विपरीत दावा किया था कि आम आदमी पार्टी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर 100 का आंकड़ा पार कर जाएगी, जो कि बिल्कुल सही रहा।

इसी प्रकार दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी सभी एग्जिट पोल्स ने दावा किया था कि भाजपा 20 सीटों पर सिमट जाएगी जबकि इस सर्वे एजेंसी ने दावा किया था कि भाजपा 100 आंकड़ा पार कर कांटे की टक्कर देगी। तब भाजपा ने 116 सीटें लेकर सबको चौंका दिया था।

भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा से बौखला गए हैं हुड्डा : जुयाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02  दिसम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने आज भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के साथ पत्रकारों से रूबरु होते कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार पहले मुख्यमंत्री जी के जनसंवाद कार्यक्रमों तथा अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सीधे जनता के दरबार में जाकर केंद्र में मोदी एवम प्रदेश में मनोहर सरकार के गरीब कल्याण में विकास के कार्यों को लेकर गई तथा जिस प्रकार मौके पर पात्र परिवारों और व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, गरीब परिवार राशन कार्ड जैसे अनेक लाभों को देना सुनिश्चित किया उससे आम जनता आज भाजपा सरकार जी जय जयकार कर रही है ।

मनोहर सरकार की इसी लोकप्रियता और स्वीकार्यता से डरकर भूपेंद्र हुड्डा बौखला गए हैं और अनर्गल बयान दे रहे हैं जबकि भाजपा सरकार अपनी अंत्योदय योजना का लाभ हर घर और हर व्यक्ति तक पन्हुचाने और इस मार्ग में आने वाली किसी भी दिक्कत , परेशानी और देरी को दूर करने के लिए   स्वयं सरकार वा प्रशासन को पात्र व्यक्ति के द्वार तक ले गई है।जुयाल ने बताया जहां एक ओर पूरा विश्व भारी आर्थिक मंदी से त्रस्त है वहीं भारत आर्थिक विकास में शीर्ष पर बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कोरोना काल की वैश्विक त्रासदी के बावजूद देश को उससे सुरक्षित निकाल लेना,विश्व भर में मदद देकर  कोरोणा वैक्सीन भेजना, देश की 80 करोड़ से अधिक आबादी को पिछले 3 वर्षों से और अब अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन देना तथा देश में हर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से देश ही नहीं विदेशों ने भी उनके नेतृत्व,संकल्प और दूरदर्शिता को हृदय स्वीकार किया है।और यही नेतृत्व आज भारत को 2047 तक एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रति कृतस्ंकल्प है,

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार देश की जनता को विश्वास है कि “मोदी है तो ही मुमकिन है”।और अब जनता के बीच इस धारणा को मजबूत होते देख कांग्रेस पार्टी जान चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार मोदी जी को देश की जनता प्रचंड बहुमत के माध्यम से प्रधानमंत्री बनाकर  विकसित भारत के अपने स्वप्न को साकार करने  का मन बना चुकी है।यहां तक कि आज कांग्रेस के शशि थरूर , दिग्विजय सिंह वा मनीशंकर अय्यर जैसे कई नेता भी मोदी के नेतृत्व के सामने अपनी चमक खो चुके है।

आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम

 आचार्य मनीष: ‘‘आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम’’

आचार्य मनीष और डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (डॉ. बीआरसी) ने डॉ. बीआरसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का विमोचन किया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आचार्य मनीष, आयुर्वेद के प्रसिद्ध समर्थक और संस्थापक, हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज (एचआईआईएमएस), जो चंडीगढ़ के पास डेरा बस्सी में स्थित है, ने आयुर्वेद की अविश्वसनीय उपचार क्षमता में परिवर्तनकारी ज्ञान को साझा किया। शंकाओं को दूर करते हुए और आशा जगाते हुए, आचार्य मनीष ने कैंसर, लीवर फेल होने, किडनी फेल होने और थैलेसीमिया जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में आयुर्वेद की प्रभावशीलता पर जोर दिया।

उनके भावपूर्ण प्रवचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्राचीन ज्ञान पर प्रकाश डाला जो समग्र उपचार का मार्ग प्रशस्त करता है। आचार्य मनीष डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी, जिन्हें डॉ. बीआरसी के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

डॉ. बीआरसी ने आचार्य मनीष के साथ अपनी पुस्तक को भी जारी किया। ‘द सर्केडियन डॉक्टर’, सभी के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण पेश करती है। पुस्तक लॉन्च के साथ-साथ, आपातकालीन स्थिति और दर्द प्रबंधन से निपटने के लिए वासो-स्टिमुलेशन थेरेपी भी पेश की गई।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सर्केडियन रिदम की समझ पर प्रकाश डालता है, जो स्वास्थ्य को नियंत्रित करने वाली एक समयबद्ध मानवीय प्रक्रिया है। डॉ. बीआरसी ने इस बात पर जोर दिया कि सर्केडियन क्लॉक को सही करना पुरानी और जीवनशैली से संबंधित बीमारियों को रोकने और उलटने में महत्वपूर्ण हो सकता है।

डॉ. बीआरसी ने कहा कि ‘‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सिर्फ एक किताब नहीं है; यह हमारे स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण में एक आदर्श बदलाव है। हमारे शरीर की प्राकृतिक लय को समझने और उसके साथ तालमेल बिठाकर, हम पुरानी बीमारियों को रोकने और उलटने के लिए खुद को सशक्त बनाते हैं।’’

इस बीच, समग्र स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए, आचार्य मनीष ने कहा कि ‘‘आयुर्वेद में, हम शरीर की जन्मजात उपचार शक्ति में विश्वास करते हैं। हमारा इंटीग्रेटेड दृष्टिकोण, प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़कर, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज, हमारे मरीजों के लिए आशा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सफल साबित हुआ है।

आयुर्वेद को बढ़ावा देने के अपने अथक प्रयासों में, आचार्य मनीष ने समग्र स्वास्थ्य देखभाल समाधान चाहने वाले रोगियों के लिए एचआईआईएमएस को आशा की किरण के रूप में सामने लाया है। एचआईआईएमएस आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी और अन्य को शामिल करते हुए मल्टी-डिस्प्लनरी दृष्टिकोण का उपयोग करके बीमारियों का इलाज करता है। मरीजों की देखभाल के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता उन व्यक्तियों की सफलता की कहानियों में स्पष्ट है, जिन्होंने किडनी विफलता, लिवर फेल होने, थैलेसीमिया और कैंसर जैसी स्थितियों से उबरने का अनुभव किया है। एचआईआईएमएस सेंटर्स भारत के कई अन्य शहरों जैसे डेराबस्सी, चंडीगढ़, लखनऊ, नवी मुंबई, ठाणे, संगरूर, भागलपुर, गुरुग्राम, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, दिल्ली और गोवा में भी स्थापित किए गए हैं। देशभर में 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर इन सेंटर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. बीआरसी, आचार्य मनीष और एचआईआईएमएस की समर्पित टीम के सहयोगात्मक प्रयास पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा के बीच अंतर को पाटने में मदद कर रहे हैं।

फाउंडेशन ने जनकल्याण भावना से लगाया भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में जनकल्याण भावना से  90 वे भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए उसे इस व्यक्तित्व को निखारने के लिए सामाजिक गतिविधियों का भाग बनने के साथ साथ समर्पित जनकल्याणकारी होना भी आवश्यक है। ऐसी कई सामाजिक व जनकल्याणकारी गतिविधियां है लेकिन अन्न का भंडारा लगाना सर्वोत्तम गतिविधि है। अपने घर में बना भोजन जो सभी परिवार सदस्य ग्रहण करते है वही भोजन का स्वाद राहगीरों, मजदूरों व जरूरतमंद प्राणिमात्र को मिल जाए तो उन सबकी दुआएं मिलती है, तब जो सुकून मिलता है, वो कम शब्दों में बताना आसान नहीं है। इसलिए खुद जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।