इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य-प्रतिदिन करें दीपदानः महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज
महाराज जी ने-कार्तिक माह में भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपदान करने का बताया महत्व
मन्नू शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 16नवम्बर :
श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में दीपदान का महत्व बताते हुए कहा कि कार्तिक माह में दीपदान का बहुत महत्व है। दीपदान करने से भाव मंदिर या किसी अन्य धार्मिक जगह पर जाकर दीप प्रज्जवलित करें और प्रभु को मन की बात सुनाएं। ऐसा करने से मन भगवान मन की पुकार अवश्य सुनते हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। दीपदान का फल तो मिलता ही है, अगर गलती से किसी और के प्रज्जवलित किए हुए दीप की बुझती हुई लौ को बुझने से भी बचा लोगे तो, इसका भी फल मिलता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष दीपदान जरुर करें। महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने ये विचार श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव तहत वीरवार को प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये माह भगवान लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है। इस माह किया गया भगवद् नाम संकीर्तन अनंत गुणा फलदायी होता है। इसलिए रोजमर्रा के कार्यों से कुछ समय निकालकर भगवद् नाम चर्चा जरुर सुनें और पुण्य-लाभ कमाएं। इस दौरान बड़ी गिनती में श्रद्धालुओँ ने महाराज जी का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महाराज जी ने श्रद्धालुओँ को भजन…जब तेरा भजन करुं हो जाए सवेरा है… सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।प्रवक्ता रमन जैन ने श्रद्धालुओं को महाराज जी के जन्म महोत्सव की खुशी में नित्य-प्रतिदिन शाम साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक हो रहे विभिन्न पाठों में भी बढ़-चढ़कर सम्मलित होने का आह्वान किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0081.jpg5761070Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:13:242023-11-16 12:14:50इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य – प्रतिदिन करें दीपदान
न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ितों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श अब रोहतक में
मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक– 16 नवम्बर :
दिल्ली के प्रतिष्ठित हेल्थकेयर प्रदाता, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स ने आज हृदय निलयम हॉस्पिटल, रोहतक के साथ गठबंधन में अपनी विशेष न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और कैंसर ओपीडी सेवाएं शुरू कीं। इन नई ओपीडी सेवाओं द्वारा न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ित लोगों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श मिल सकेगा। मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक ने ओपीडी का उद्घाटन किया और ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की सराहना की, जिनकी मदद से रोहतक के नागरिकों को विश्व स्तरीय हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन ओपीडी सेवाओं के बारे में एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली के एचओडी एवं कंसल्टैंट न्यूरोसर्जरी, डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा, “हृदय निलयम हॉस्पिटल के साथ गठबंधन में आयोजित इन विशेष ओपीडी सेवाओं का उद्देश्य रोहतक और आसपास रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल केयर प्रदान करना है। मस्तिष्क में ट्यूमर, मिर्गी, दौरे और स्पाइनल कॉर्ड की समस्याओं जैसे न्यूरोलॉजिकल विकारों को ठीक करने में उनका समय पर निदान और इलाज बहुत ज़रूरी है। स्वास्थ्य की ये समस्याएं जानलेवा हो सकती हैं।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल में कंसल्टैंट न्यूरोलॉजी, डॉ. विक्रम बत्रा ने कहा, “देश के उत्तरी हिस्से में पथरी, किडनी खराब होजाना, प्रोस्टेट की समस्याएं, प्रोस्टेट और ब्लैडर कैंसर, ब्लैडर में संक्रमण जैसी यूरोलॉजी समस्याएं आम हैं। इन्हें बिगड़ने से रोकने के लिए इनका समय पर निदान और इलाज काफ़ी महत्वपूर्ण है। हमारी इन विशेष ओपीडी की मदद से रोहतक के निवासियों को अब यूरोलॉजिकल समस्याओं का भरोसेमंद इलाज उन्हीं के शहर में मिलेगा, और उन्हें आधुनिक इलाज एवं परामर्श के लिए किसी दूसरे शहर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, दिल्ली, देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोहतक में इन विशिष्ट कार्डियो और न्यूरो ओपीडी की स्थापना इस प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231116-125359_WhatsApp.jpg6451080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:06:142023-11-16 12:09:25मंजू हुडा की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327