ट्रस्ट ने श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर 11 रूपए में अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे किया

श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से हर रोज़ 1 रुपया(साल के 365) श्री श्याम परिवार चैरिटेबल दान देने का संकल्प लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 नवम्बर  :

श्री श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर देश भर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी धूम रही ।  श्याम प्रेमियों ने विभिन्न पद्धतियों से बाबा जी का जन्मदिन मनाया । इस पावन बेला पर,  देव उठनी एकादशी ,  श्री श्याम बाबा के जन्मदिन को यादगार बनाने उद्देश्य हेतु श्याम प्रेमियों ने एक अनोखा संकल्प लिया, जिसमें श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से प्रतिदिन ₹1 का दान श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 में देने का बीड़ा उठाया। श्री श्याम बाबा जी के जन्म उत्सव पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से ₹11 में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे  भी किए गए। ट्रस्ट की इस प्रकार की पहल से  जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिला है। आपको बता दे कि 

 श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में मात्र 11 रुपए में ओपीडी एवम  एक दिन की दवाई मात्र 11 रूपए में मरीजों का इलाज़ किया जा रहा है। इसके अलावा इस ट्रस्ट में बहुत ही कम कीमतों में मरीजों के एक्स-रे विभिन्न प्रकार के खून टेस्ट के अलावा फिजियोथैरेपी का लाभ आमजन उठा रहे हैं। 

मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर लांच हुआ

लीवर की बीमारियों का सही इलाज करने के लिए समय पर इसका निदान करना जरूरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 नवम्बर  :

मैक्स हॉस्पिटल मोहाली ने आज अपने लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर के लांच की घोषणा की। सेंटर से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रोगियों को लाभ होगा।

लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज के चेयरमैन और एचओडी डॉ अभिदीप चौधरी सेंटर को लीड करेंगे, जिन्होंने अपने करियर में 2000 से अधिक लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटो बिलियरी सर्जरी की है।

शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए डॉ अभिदीप चौधरी ने बताया कि सेंटर में अत्याधुनिक लिवर आईसीयू, लिवर डायलिसिस व उन्नत लिवर कैंसर उपचार के अलावा  ट्रांस-आर्टेरियल कीमो एंबोलाइजेशन, रेडियो-फ्रीक्वेंसी एब्लेशन, ट्रांस-आर्टेरियल रेडियो एंबोलाइजेशन लिवर रोगों और संबंधित जटिलताओं का 24×7 उपचार होगा।

डॉ. चौधरी ने आगे बताया कि लिवर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और अगर यह ठीक से काम नहीं करता है तो बहुत  मुश्किल  आ सकती है। अगर  लिवर  फेल हो रहा है, या अगर किसी को प्राइमरी लिवर कैंसर है, तो लिवर ट्रांसप्लांट से उसकी जान बचाई जा सकती है। इसलिए लीवर की बीमारियों का सही इलाज करने के लिए समय पर इसका निदान करना जरूरी है।

डॉ. कप्तान सिंह, एसोसिएट कंसलटेंट- एचपीबी सर्जरी एंड लिवर ट्रांसप्लांटेशन ने कहा कि लास्ट स्टेज लिवर की बीमारी तब होती है जब लिवर अपनी अधिकतम सामान्य कार्यप्रणाली खो देता है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए डॉ सिंह ने कहा कि भारत में लिवर की बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या कुल मौतों का 3.17% तक पहुंच गई है।

मेडिकल डायरेक्टर और एचओडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ अतुल सचदेव ने कहा कि हेपाटो पैंक्रियाटिक बाइलरी (एचपीबी) रोगों के रोगियों जो लिवर, पैंक्रियाज, गॉलब्लेडर और बाइल डक्टस को प्रभावित करने वाली किसी भी स्थिति से पीड़ित है, को भी इस सेंटर से लाभ होगा ।

डॉ अतुल सचदेव ने आगे कहा कि सेंटर में अच्छी तरह से इक्विप्ड बुनियादी ढांचे के साथ विशेषज्ञ पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल तेजी से रिकवरी सुनिश्चित करेगी। नर्सों, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल विशेषज्ञों और पैरामेडिक्स की एक विशेषज्ञ और अच्छी तरह से प्रशिक्षित टीम लिवर ट्रांसप्लांट के रोगियों की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता करते हुए बेस्ट परिणाम सुनिश्चित करेगी।

निरंकारी मिशन का उद्देश्य, समाज मे आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करना है: रामसिंह हुड्डा

कवि दरबार में जीवन के उद्देश्यों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया : रामसिंह हुड्डा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर  :

गत दिवस संत निरंकारी भवन हुड्डा सेक्टर 18 में रूहानी कवि दरबार का आयोजन किया गया। इस कवि दरबार में जीवन जीने की कला और उद्देश्यों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।  इस बारे में जानकारी देते हुए कवि दरबार आयोजन समिति के मुख्य प्रतिनिधि राम सिंह हुड्डा ने बताया कि इस अवसर पर जीवन जीने के उद्देश्य और सुखी व समृद्धि जीवन कैसे दिया जाए इस विषय को लेकर कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया गया। राम सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कवि दरबार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा भाग लिया जाता है तथा विशेष रूप से कवियों की भूमिका मुख्य रहती है। 

इस दौरान कवि व साहित्यकार आर एस चौहान, मदन शेख पुरिया, राम सिंह हुड्डा, राज मल्होत्रा, रोशन लाल मेहरा, श्रीमती अनीता जोरोरा, रविंद्र पंजेटा एवं विशाल द्वारा अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित संगत व गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। कार्यक्रम में गुरुघर के भजनों से भक्ति रस की बरसात की गई तथा श्रद्धालुओं ने गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। निरंकारी भवन हुड्डा जगाधरी के संयोजक बलराज मित्तल ने उपस्थित संगत का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। गौरतलब है कि निरंकारी मिशन के अनुयायी एवं कवि रामसिंह हुड्डा ऑस्ट्रेलिया में अपने पूरे परिवार के साथ पिछले लंबे समय से रह रहे हैं और वँहा के नागरिक होते हुए भी वह सदैव भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के कार्य में लगे रहते हैं। हुड्डा ने

कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज मे आध्यात्मिक विषयो पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त होता है और स्वंम व समाज के भीतर भी नई ऊर्जा का संचार होता है। हुड्डा ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कवि दरबार में जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कविताओं के माध्यम से प्रकाश डाला जाता है ताकि जीवन के मूल उद्देश्य का ज्ञान हो सके। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य समाज और देश मे आध्यात्मिक उन्नति करना है ताकि राष्ट्र को मजबूत बनाने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

मिशन के प्रचारक नरेश कक्कड़ द्वारा एक शब्द पर विचार व्यक्त करके संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर श्रीमती वीना सरगम, मदनलाल निरंकारी, नई दिल्ली सूफी गायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पंचांग, 24 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 22 नवम्बर 2023 :

नोटः आज सांय काल 04.01 बजे से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 07.07 तक 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रेवती सांय काल 04.01 तक है, 

योगः सिद्धि प्रातः काल 09.05 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

द्वादशी पर आज मंदिरों या गौशालाओं में फहराएं ध्वज : महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद जी 

  • श्री राम भवन में कार्तिक महोत्सव मनाई गई एकादशी
  • महाराज जी ने द्वादशी पर प्रकाश डालते हुए मंदिरों में ध्वज लहराने की दी प्रेरणा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 नवम्बर  :

श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने जहां एकादशी व्रत पर प्रकाश डाला। वहीं द्वादशी पर चर्चा करते हुए शुक्रवार को द्वादशी मौके मंदिरों व गौशालाओँ में ध्वज फहराने की प्रेरणा दी।स्वामी कमलानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को भीष्म पंचक व्रत की कथा भी सुनाई। भीष्म पंचक की शुक्ल द्वादशी की कथा सुनाते हुए स्वामी जी ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म में नित्य नए-नए पर्व आते हैं। यह पर्व सभी को आपसी सौहार्द, भाईचारा और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ का कल्याणकारी मार्गदर्शन देते रहते हैं। कार्तिक महात्म्य ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, अमीर, गरीब, भिक्षु या फिर चक्रवर्ती राजा ही क्यों न हो सभी को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। द्वादशी का महात्म्य सुनाते हुए उन्होंने बताया की द्वादशी को ध्वजारोहण का विधान है। भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण और भगवान राम या किसी शक्ति के मंदिर में अथवा गौशाला आदि धार्मिक स्थानों में ध्वज बांधा जाता है। हवा के झोंके से जितनी बार ध्वज लहराएगा, ध्वज बांधने वाले की जिंदगी में उतरी अधिक खुशियां आएंगी तथा ध्वज बांधने वाली की कीर्ति उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। श्रद्धा और भक्ति युक्त होकर ध्वज बांधने से जितनी धार्मिक स्थल की शोभा बढ़ती है उससे कहीं अधिक अपने मन को सुकून मिलता है। तुलसी पूजा, गंगा जी का स्नान, शिवलिंग पूजन और ध्वजारोहण यह सभी कार्तिक के शुभ कार्य कल्याणकारी हैं।

कलियुग में भगवान मधुसूदन नारायण की भक्ति महत्वपूर्ण 

महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में किए जाने वाले सद्कर्मों का महत्व बताते हुए कहा कि इस माह चाहे जितने भी सद्कर्म करो, उसका अनंत गुणा फल मिलता है। भगवान मधूसुदन नारायण जी की भक्ति कलियुग में बड़ी ही महत्वपूर्ण है। कलियुग में भगवान विष्णु की आराधना बेहद कठिन है। बद्रीनाथ नारायण तीर्थ के नाम से जाना जाता है। बद्रीनाथ तीर्थ, कार्तिक माह में महात्म्य श्रवण करना और भगवान विष्णु की आराधना करना ये तीनों इस कलियुग में महत्वपूर्ण हैं। कलियुग में अगर बद्रीनाथ जा सकें तो बहुत अच्छा है। वर्ना कार्तिक माह में महात्म्य श्रवण कर एवं भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर मनुष्य जीवन सफल बना सकता है। महाराज जी ने कहा कि कार्तिक समान कोई महीना नहीँ है। सतियुग के समान कोई युग नहीं है। वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है। गंगा समान कोई तीर्थ नहीं है। अगर मनुष्य इन चारों तत्वों को समझ जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा।

कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा

  • कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा, दो निलंबित, अन्य को नोटिस
  • अतिक्रमण हटाओ प्रभारी सुशील कुमार को बदलने के निर्देश
  • 75 में से 22 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
  • टैक्स ब्रांच, एंक्रोचमेंट ब्रांच, टाउन एंड प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जांच की
  • शनिवार को नगर निगम कार्यालय में काम रहना होगा हाजिर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23नवम्बर  :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को नगर निगम सेक्टर 4 कार्यालय में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 75 में से 22 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 में बनी टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच, टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जाकर जांच की। इस दौरान 22 कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर नहीं थे। जिन पर कुलभूषण गोयल ने कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता को निर्देश दे दिए हैं। कुलभूषण गोयल ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं तथा बाकी गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस देकर जवाब मांगने कहा है। अतिक्रमण हटाओ ब्रांच के प्रभारी एपीओ सुशील कुमार को भी बदलने के निर्देश दे दिए हैं।

कुलभूषण गोयल वीरवार को उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, सुनीत कुमार सिंगला के साथ दोपहर बाद नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 पहुंचे। इस कार्यालय से नगर निगम की टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच और टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच के कार्य किया जा रहे हैं। यहां पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। लोग अपना प्रापर्टी टैक्स, बिल्डिंग पास करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए आते हैं। कुलभूषण गोयल को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी सीटों पर नहीं बैठे होते। दोपहर बाद ज्यादातर कर्मचारी 5 बजे से पहले ही गायब हो जाते हैं। शिकायतों की सत्यता जानने के लिए कुलभूषण गोयल उपनिगम आयुक्त के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कई सीटों से कर्मचारी गायब थे। कुलभूषण गोयल ने रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक की। इस दौरान टैक्स ब्रांच के नियमित आठ कर्मचारियों में से चार गैर हाजिर थे। हरियाणा रोजगार कौशल निगम से इसी ब्रांच में रखे गए 14 में से 8 कर्मचारी गायब मिले। अतिक्रमण हटाओ टीम में शामिल 45 कर्मचारियों में से 8 गायब थे। टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में से आठ कर्मचारियों से तीन गायब थे।

कुलभूषण गोयल ने सचिन गुप्ता को निर्देश देते हुए इस कार्यालय में तैनात लिपिक नियमित कर्मचारी शकुंतला देवी एवं मंकी कैचर अनिल कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम के पास 540 कर्मचारी हैं जिन्हें हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत रखा गया है। इन कर्मचारियों को हर महीने एक करोड़ 40 लाख रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा 645 कर्मचारी पालिका रोल पर हैं और लगभग 45 नियमित कर्मचारी हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों को शनिवार को ड्यूटी करनी होगी, क्योंकि पंचकूला शहर में ज्यादातर लोग नौकरी पेशा हैं और सरकारी कार्यालयों में काम करते हैं। जिनकी शनिवार को छुट्टी होती है, इसलिए यह लोग शनिवार के दिन अपने काम करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय में आते हैं। ऐसे में यदि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होंगे, तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वह पुन: औचक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

गवर्नमेंट हेल्थ कॉन्ट्रैक्टर्स के 8वें रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

रक्त का अन्य कोई विकल्प न होने के कारण रक्तदान का बहुत महत्व है। इसे देखते हुए जनकल्याण उद्देश्य हेतु सेक्टर 9 में  सार्वजनिक स्वास्थ्य ठेकेदारों की तरफ से 8वां रक्तदान शिविर लगाया गया। गवर्नमेंट हेल्थ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों अरुण नेहरा और नीरज मोहिंदरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 236 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 200 रक्तदानियों  का रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर डॉ. बबलीन के नेतृत्व में लगाया गया। 

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन : गवर्नमेंट स्कूल मौली और विकास नगर ने जीती प्रतियोगिता

जीतने वाली टीमें  स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद मनीमाजरा द्वारा कम्युनिटी सेंटर इंदिरा कॉलोनी में जोन लेवल कंपटीशन भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उन स्टूडेंट्स ने भाग लिया जिन्होंने ब्रांच लेवल पर प्रतियोगिता जीती थी। स्टेट लेवल तक जाने के लिए यह प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया उसमें  जूनियर्स स्टूडेंटस की पांच टीमें  और सीनियर्स की चार्  टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर्स और सीनियर्स टीमों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर जीतने वाली टीम को स्टेट लेवल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। इस अवसर पर चंडीगढ़ ब्रांच के प्रधान प्रहलाद कुमार विशेष रूप से पहुंचे और उन्हें परिषद ने सम्मानित भी किया। डॉ. जसपिंदर कौर सूरी ने क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से धार्मिक, राष्ट्रीय, सामाजिक, स्पोर्ट्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे। टीचर सीमा और सुनील कुमार ने बताया कि जूनियर टीम में से यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, विकास नगर के सुमरित और अनमोल स्टूडेंटस ने तथा सीनियर टीम में से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौली जागरां के स्टूडेंट्स शुभम मिश्रा और ऋषभ ने जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मंच का संचालन करते हुए वी बी कपिल संस्कार प्रमुख ईस्ट जोन ने स्टूडेंट्स को जीतने पर शाबाशी दी। परिषद चंडीगढ़ के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद के दो प्रकल्प हैं जिनका नाम है सेवा और संस्कार। बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए यहां पर संस्कार के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है ।भारतीय संस्कृति का प्रचार करना ही परिषद का  उद्देश्य है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक से उत्पन्न मुद्दों पर हितधारकों से विचार-विमर्श किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 नवम्बर  :

डीपफेक दुनिया भर में लोकतंत्र और सामाजिक संस्थानों के लिए एक गंभीर खतरा बनकर उभरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से डीपफेक सामग्री के प्रसार ने इस चुनौती को बढ़ा दिया है।मंत्रालय ने समय-समय पर सोशल मीडिया मध्यस्थों को उचित निगरानी करने और डीपफेक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की सलाह दी है।इससे पहले आज, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक पर प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर शिक्षा जगत, उद्योग निकायों और सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया।चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि सरकार, शिक्षा जगत, सोशल मीडिया कंपनियां और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (एनएएसएससीओएम) संयुक्त रूप से डीपफेक का जवाब देने की दिशा में काम करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि अगले 10 दिनों के भीतर निम्नलिखित चार स्तंभों पर कार्रवाई योग्य वस्तुओं की पहचान की जाएगी । इसमें पता लगाना: ऐसी सामग्री पोस्ट करने से पहले और बाद में डीपफेक सामग्री का पता लगाया जाना चाहिए,रोकथाम: डीपफेक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए एक प्रभावी तंत्र होना चाहिए,रिपोर्टिंग: प्रभावी और शीघ्र रिपोर्टिंग और शिकायत निवारण तंत्र उपलब्ध होना चाहिए, जागरूकता: डीपफेक के मुद्दे पर व्यापक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए,इसके अलावा, तत्काल प्रभाव से, एमईआईटीवाई डीपफेक के खतरे को रोकने के लिए आवश्यक नियमों का आकलन और मसौदा तैयार करने के लिए एक अभ्यास शुरू करेगा। इस उद्देश्य के लिए एमईआईटीवाई माईजीओवी पोर्टल पर जनता से टिप्पणियां आमंत्रित करेगा।स्तंभों वाली संरचना को अंतिम रूप देने के लिए दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में संबंधित हितधारकों के साथ एक अनुवर्ती बैठक फिर से आयोजित की जाएगी। भारत सरकार प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और जन जागरूकता को बढ़ावा देकरडीपफेक के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

आतंकवादी हवारा के बरी होने के आदेश को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती : वीरेश शांडिल्य 

 चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बब्बर खालसा के आतंकवादी की पैरवी ठीक न करने पर पंजाब के राज्यपाल को मिलेंगे एंटी टेरोरिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 23 नवम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें दुख है कि चंडीगढ़ की सेशन अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे व बब्बर खालसा के भारत में प्रमुख जगतार सिंह हवारा को आरडीएक्स व हथियार मिलने के मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के थाना में दर्ज मुकदमें सबूताकें के अभाव पर उसे बरी कर दिया गया जबकि जगतार सिंह हवारा हार्ड कोड टेरोरिस्ट है और 2004 में चंडीगढ़ बुडैल जेल में 109 फुट की सुरंग खोदकर फरार हो गया था। ऐसे आतंकवादी को सबूतों के अभाव से बरी करना राष्ट्रहित में नहीं। वीरेश शांडिल्य ने आज हवारा को बरी करने के विरोध में प्रदर्शन किया और ऐलान किया वहीं आतंकवादी जगतार सिंह हवारा को बरी करने के विरोध में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के वकील चंडीगढ़ के सेशन अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर करेंगे वहीं पिछले 25 साल से खालिस्तान, बब्बर खालसा के आतंकवादियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को मिलेंगे इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से टाइम मांग लिया है और वह मांग करेंगे कि सेक्टर 36 थाना में जगतार सिंह हवारा के खिलाफ धारा 121, 121ए, 122, 153, 120 भी आर्म एक्ट की धारा 25, 54, 59 व एक्सपोलोसिव एक्ट की धारा 45 के तहत दर्ज केस की पैरवी ठीक क्यों नहीं हुई जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया लिखित शिकायत देगी। शांडिल्य ने कहा कि जगतार सिंह हवारा जैसे आतंकवादी पाकिस्तान की आईएसआई व पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं। अदालतों को इन्हें बरी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए क्योंकि यह संविधान कानून व भारतीय तिरंगे सहित राष्ट्र के दुश्मन हैं इन आतंकवादियों का जिंदा रहना राष्ट्र के लिए खतरा है। 

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब 2004 में हवारा ने बुडैल जेल ब्रेक किया था तो उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने जनहित याचिका दायर की थी यही नहीं जब बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा दिल्ली तिहाड़ जेल से बाय रोड चंडीगढ़ आते थे तो राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए हाईकोर्ट से मांग की थी कि इन आतंकवादियों की सुनवाई तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो। शांडिल्य ने कहा कि उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए सरकार व तिहाड़ जेल को आदेश दिए थे कि जगतार सिंह हवारा व अन्य आतंकवादियों की सुनवाई तिहाड़ जेल वीसी से हो। शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन हवारा के साक्ष्यों के अभाव से बरी होने के कारण दुखी है।