कांग्रेस पार्टी ने राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खोले दरवाजे – चौधरी उदयभान

  • कांग्रेस पार्टी ने की प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत, पार्टी में जुड़ने का नए युवाओं को मिलेगा मौका
  • प्रतिभा के हिसाब से युवाओं को पार्टी में कार्य करने का दिया जाएगा मौका : चौधरी उदयभान
  • मध्यप्रदेश में भी 3 हजार लोगों को इस प्रक्रिया के माध्यम से जोड़ा गया : मृणाल पंत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 नवम्बर  :

युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत की है। और इस अभियान को लेकर वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। इस अभियान के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करके युवा पार्टी से जुड़ सकेंगे। जिसकी जानकारी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से की गई है, जिसका नाम ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ रखा गया है। और इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी साक्षात्कार, समूह चर्चा के माध्यम से प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर सोशल मीडिया और मीडिया  विभाग में नियुक्ति करेगी।

चौधरी उदयभान ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को हरियाणा में कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना केरियर बनाने के अवसर मिलेंगे। जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने एक महिने में इस प्रक्रिया को पूरा करके प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, आरटीआई एक्टिविस्ट, स्ट्रीट प्ले टीम आदि जिम्मेदारियों के लिए प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। 

प्रेस वार्ता में शामिल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मृणाल पंत ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया की टीम का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है। 3 हजार लोगों को इस प्रक्रिया के माध्यम से पार्टी से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का दूसरा राज्य है जिसने ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ की प्रक्रिया को स्वीकार किया है।

वहीं इस दौरान भाजपा-जजपा पर बोलते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश के ऊपर कर्ज का बोझ डाल दिया है। आज जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस पर 1 लाख 32 हजार रुपए का कर्ज होता है। उन्होंने बताया कि इस सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का भी बंटाधार कर दिया है। मौजूदा सरकार ने मर्जर के नाम पर करीब 5000 स्कूलों को बंद कर दिया गया। अब हाईकोर्ट की तरफ से सरकार को 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 131 सरकारी स्कूलों में पीने का पानी तक नहीं है। 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया। हर घर शौचालय का नारा देने वाली सरकार ने 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए एक भी शौचालय नहीं बनवाया। 1047 स्कूलों में तो लड़कों के लिए भी शौचालय नहीं है। छात्रों के लिए स्कूलों में 8240 और क्लासरूम की जरूरत है  लगातार भर्तियों के पेपर लीक हो रहे हैं। लेकिन फिर भी यह सरकार कुछ नहीं कर रही है। 

इस दौरान कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना, एआईसीसी के कॉर्डिनेटर एहसान शेख, पूर्व विधायक लहरी सिंह, हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा, जयदीप धनखड़, केवल ढिंगरा, युवा अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, राजेश वैध आदि मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 30 November, 2023

झारखण्ड व दिल्ली से बच्चियों को अगवा करनें वाला आरोपी पंचकूला पुलिस नें किया काबू

झारखण्ड व दिल्ली से बच्चियों को अगवा करनें वाला आरोपी पंचकूला पुलिस नें किया काबू*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में पुलिस एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज  नें इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम के सहयोग से बच्चियों को अगवा करनें वालें आरोपी को काबू करके छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले किया गया । जिस आरोपी की पहचान जसबीर सिह पुत्र अदालत सिंह वासी मीरा बाई चौंक, रुपनगर, रोपड, पंजाब हाल वासी फरीदाबाद हरियाणा के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें बताया कि उसके पास 28.11.2023 को थाना तोरवा जिला बिलासपुर झारखण्ड से फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वह दो नाबालिक लडकियों को अगवा करके आया है जिस व्यक्ति की लोकेशन नाडा साहिब पंचकूला की आ रही है जिस बारे एसीपी नें सूचना प्राप्त करके इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को नाडा साहिब लोकेशन की तरफ सर्च करनें हेतु एलर्ट किया गया । जो एसीपी नें डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को लेकर नाडा साहिब की तरफ सर्चिग दो लडकियों सहित एक बुर्जग व्यक्ति पर सदेंह हुआ जिस व्यक्ति काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यक्ति नें अपना फर्जी नाम प्रवीण कुमार बताया जिसके पास दो लडकियो  बरामद की गई । जिन लडकियो की फोटो को बिलासपुर झारखण्ड पुलिस को भेजी गई । एसीपी नें दोनो लडकियो को सही सलामत बरामद करके उस व्यक्ति को काबू करके झारखण्ड पुलिस को सूचित किया गया । जो झारखण्ड की पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंचकर दोनो बच्चियो को बरामद व उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके ले गई ।

इसके अलावा एसीपी क्राईम कम्बोज नें बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली रेलवें स्टेशन से 1 ओर बच्चा को अगवा करके लाया हुआ है जिसके खिलाफ नजफगढ़ दिल्ली में मामलां दर्ज है और इसके एक मामला उपरोक्त थाना तोरवा जिला बिलासपुर झारखण्ड में दर्ज है । जिस व्यकित को पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें काबू करके झारखण्ड के हवाले किया गया ।

अवैध शराब की तस्करी में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस नें कल दिनांक 29.11.2023 को दो अलग अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अम्रित मिश्रा पुत्र अरविंद वासी न्यु ग्रीन वैली गांव घाटीवाला पिन्जोर तथा अवैध शराब की तस्करी में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस महिला आरोपी की पहाचन पुनम वासी देवीशंकर कालौनी टिपरा कालका के रुप में हुई । आरोपी महिला को कालका क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया गया । महिला आरोपी के पास से अवैध 32 क्वार्टर बरामद करके महिला आरोपी के खिलाफ थाना कालका में मामला दर्ज करके महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना पिन्जोर क्षेत्र से अवैध शराब 14 बोतलो सहित अम्रित मिश्रा को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना में पिन्जोर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

सेक्टर -12 ए फ्लाई ओवर पर निर्माण हेतु अगले 9 दिन तक रात के 11 बजे से 6 बजे तक ना गुजरे इस रुट से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात मुकेश कुमार मलहोत्रा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए बताया कि जो यात्री जीरकपुर तरफ से फ्लाई ओवर से पिन्जोर कालका शिमला जाना चाहते है वह दिनांक 01 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक सेक्टर 12-ए फ्लाई ओवर से रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ना गुजरे क्योकि पुल के निर्माणाधीन कार्य को लेकर आपकी पुल के पास रुकना पड सकता है जिसके मध्यनजर आप इस रुट के अलावा अन्य रुट अपनाकर अपनी मन्जिल तक पहुंच सकते है क्योकि रात के समय इस पुल पर निर्माण का कार्य चलेगा जिसके मध्यनजर बीच बीच में ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है जिस सबंध में आपको ट्रैफिक जाम या इंतजार ना करनें पडे हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी के माध्यम से अपील की जाती है कि वह दिनांक 01. 12.2023 से लेकर 09.12.2023 तक रात के समय 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ज्यादातर इस रास्ते का उपयोग ना करकें अन्य विकल्प चुनें  ।

Gurupurab Celebrations at Bhavan Vidyalaya

Demokratic Front, Chandigarh, 30 November   :

Bhavan Vidyalaya, New Chandigarh celebrated the birth anniversary of the first Guru and Founder of Sikhism, Shri Guru Nanak Dev Ji with spiritual resonance and communal harmony. The school echoed with the peaceful sounds of shabad and kirtan, creating an atmosphere of reverence and togetherness.

The celebrations started with the recitation of the Mool Mantra by the students and staff. Gurpreet Singh, a student of Class 7 gave a speech on the preachings of Guru Nanak Dev ji highlighting the significance of ‘Naam Japo, Kirat Karo and Wand Chhako’. This was followed by soulful renditions of Shabad Kirtan by the students and staff.

The ceremony culminated with a communal langar organized by the school, embodying Sikh principles of selfless service and equality. The entire school community shared a humble meal nurturing bonds of unity and understanding. Kadha Parshad was distributed in the school.

The school Principal, Ms. Inderpreet Kaur felicitated the students and staff on the joyous occasion and emphasized upon the universal teachings of Guru Nanak Dev Ji, especially about the oneness of all and the empowerment of women.

सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में किया 36 लोगों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30नवम्बर  :

सिविल सर्जन पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार के निर्देशन में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन व एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से मिलकर सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के ओपीडी ब्लॉक में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 11.30 बजे शुरू होकर 3 बजे तक चला। रक्त रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर उमेश मोदी व डीएमएस डॉक्टर अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 36 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कुल 40 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।

डॉक्टर उमेश मोदी ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।

रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, मंजुला गुलाटी व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

आचार्य प्रवर श्री श्री 1008 गोपालदास जी महाराज का देवलोक गमन पर पुष्पांजलि सभा

दादू वाणी की महिमा और संतों की दिव्यवाणी को जन-जन तक पहुंचाने का श्रेेष्ठ कार्य किया : शिवरत्न गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, भिवानी- 30 नवम्बर  :

जगतगुरु श्रीमद दादू पीठाधीश्वर आचार्य प्रवर श्री गोपालदास जी महाराज का कार्तिक माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को देवलोक गमन होने पर अखिल भारतीय श्री दादू सेवक समाज द्वारा, श्री दादू द्वारा कान्हा दास घेर, पतराम गेट, भिवानी में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि आचार्य प्रवर स्वामी श्री गोपालदास जी महाराज ने दादू वाणी की महिमा और संतों की दिव्यवाणी को देश दुनिया में जन-जन तक पहुंचाने का श्रेेष्ठ कार्य किया। आपके सानिध्य में जीव और जन कल्याण के अनेकोनेक कार्य, शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और राजकीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ऐसे दिव्य संत के सानिध्य में हजारों, करोड़ों श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को धन्य किया।

महंत दौलतदास जी महाराज ने कहा कि संत प्रवर श्री दादू दयाल जी महाराज की शिष्य परंपरा में आप जैसे अनेक संत हुए जिन्होंने परमात्मा की असीम कृपा की अनुभूति हमें करवाई है। उन्होंने उनके जीवन दर्शन के बारे में भक्त जनों को बताया कि महाराज दादू मठ के 20वें मठाधीश मूल रूप से सीकर जिले के निवासी थे। उनकी माता जी ने मनौती के चलते बचपन में ही दादूद्वारा के तत्कालीन मठाधीश को सौंप दिया तथा तब से वे दादूद्वार में ही पले बढे़। उन्होंने यह भी बताया कि महाराज जी के सानिध्य में फाल्गुन में आने वाला श्री दादू प्राकट्य उत्सव पर दादू मेला देश प्रदेश का सबसे दिव्य और भव्य मेला होता है। जिसमें संतों और श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब रहता है।

आदर्श महिला महाविद्यालय महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भारत के ऋषि मुनियों द्वारा सत्य और राम की महिमा का विश्वभर में प्रचार प्रसार किया गया। ऋषि मुनियों की संत परंपरा में भक्ति कालीन युग में संत प्रवर श्री दादू दयाल जी महाराज का अवतरण हुआ। जिन्होंने ज्ञान भक्ति और वैराग्य का संदेश देकर दुनिया को निराकार के रूप में उस परम सत्ता के सानिध्य में रहने का अहसास कराया। उन्हीं की वाणी को ब्रह्म पीठ नरेना के 20वें आचार्य के रूप में विराजमान होकर आपने दादू वाणी को विदेशों तक पहुंचाया। इस अवसर पर शहर से व संत समाज के साधक शिरोमणि के साथ महंत गुमान दास जी, महंत जगदीश प्रसाद, नरेंद्र सरार्फ, प्रवीण गोयल, जगदीश प्रसाद चैधरी, मोहनदास स्वामी, पवन बुवानीवाला, कमलेश चैधरी, सावरमल, घनश्यामदास, महाबीर सोनी, सुशील बुवानीवाला, पवन केडिया, महाबीर डालमिया, नवीन गुप्ता और दीपक तौला, हरीश हालुवासिया आदि उपस्थित रहे।

ICAIML 2023 concludes with Insightful Sessions and Distinguished Guests

The International Conference on Artificial Intelligence and Machine Learning (ICAIML 2023) concludes with Insightful Sessions and Distinguished Guests

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  30  November:

The second day of the two-day International Conference on Artificial Intelligence and Machine Learning (ICAIML 2023) witnessed a convergence of leading experts and innovators in the field.

The audience was captivated by a series of enlightening keynote addresses from esteemed experts. Among them, Prof G S Lehal, Senior Consultant at IIIT Hyderabad and Former Professor at Punjabi University Patiala, delivered a thought-provoking talk on “Recent Advances in Language Technology.” His insights shed light on the ever-evolving landscape of language technology and its implications.

Mr. Manish Tandon from Microsoft, USA, engaged the audience with his session on “Introduction to Private AI,” providing a comprehensive overview of the emerging trends in the realm of private artificial intelligence.

Multiple parallel sessions on Paper Presentations were conducted, chaired by esteemed faculty members of the Department of Computer Science and Applications (DCSA), Panjab University. Topics spanned a wide array of subjects, including the rise of Artificial Intelligence in Healthcare, Energy-Optimized Adaptive Routing for Mobile Ad hoc Networks, Automated Defect Detection and Quality Control in Manufacturing Using Computer Vision and Deep Learning, Current Trends and Future Possibilities for AI in Mobile App Development, Sentimental analysis and AI in Education.

The conference concluded with a dignified valedictory function. The coordinators of the conference Prof. Indu Chhabra and Dr. Rohini Sharma, chairperson of the department presented the report of the conference. The chief guest, Prof. Y. P. Verma, Registrar, Panjab University appreciated the conference and shared his insights on the significance of Artificial Intelligence and Machine Learning in the academic and professional realms.

ICAIML 2023 demonstrated a collaborative effort to explore and harness the potential of artificial intelligence and machine learning, setting the stage for continued advancements in these transformative fields. On this note of achievement, the conference coordinators extended heartfelt congratulations to the diligent and dedicated staff. Their meticulous planning and tireless efforts have undeniably played a pivotal role in realizing the success of the conference.

आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा 1200 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर- 30नवम्बर  :

5 अस्पतालों, 750 बेड व 280 आईसीयू बेड के साथ पंजाब के सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी नेटवर्क आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स दुवारा अभी तक1200 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं। आईवीवाई सभी प्रकार के लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं, जिसमें हाई रिस्क ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट स्वैप केस, एबीओ असंगत ट्रांसप्लांट (नॉन ब्लड ग्रुप विशिष्ट) और रीडो ट्रांसप्लांट शामिल हैं।

आईवीवाई अस्पताल अमृतसर में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश में हर साल 2.2 लाख नए रोगियों में क्रोनिक किडनी फेल्योर विकसित होता है।

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एचके इमरान हुसैन ने कहा कि उच्च रक्तचाप , मधुमेह, बीपीएच, अनट्रीटेड किडनी स्टोन और यूटीआई भारत में किडनी फेलियर के मुख्य कारण हैं।

यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के कंसलटेंट डॉ. पारस सैनी ने बताया कि पिछले एक दशक में इस बीमारी का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है, और उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, तनाव और अस्वास्थ्यकर खान-पान जैसे जोखिम कारकों में वृद्धि के कारण इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

आईवीवाई अस्पताल अमृतसर के जनरल मैनेजर ऑपरेशन  डॉ. सौम्या आहूजा ने कहा कि आईवीवाई अस्पताल अमृतसर में में एक अत्याधुनिक 8 बिस्तर वाला डायलिसिस केंद्र है और हम 24 x 7 डायलिसिस सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसमें पर्माकैथ, एवी फिस्टुला , रीनल बायोप्सी और
सेंट्रललाइन्स जैसी इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी सेवाएं शामिल हैं।

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की करेगी मेजबानी

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की करेगी मेजबानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 नवम्बर  :

आयोजनों की एक श्रृंखला में, लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने 10 से 13 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एलटीएसयू कैंपस एसबीएस नगर (रोपड़ के पास) में 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी । यह एक और यादगार दिन होगा।  इसका आयोजन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) द्वारा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से किया जाएगा।

   पहला महिला राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 1955 में कोलकाता में आयोजित किया गया था। 69वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप महिंदरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित की गई, जहां मेजबान चैंपियन बना और हिमाचल प्रदेश उपविजेता रहा।

यह पंजाब के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध पंजाबियों के लोकप्रिय खेल मां खेल कबड्डी की मेजबानी पहली बार पंजाब और विशेषकर शहीदों की भूमि में की जा रही है। इससे सभी पंजाबियों, विशेषकर कबड्डी प्रेमियों और दुनिया भर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

इस चैंपियनशिप के दौरान 8 पूल में कुल 110 मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अखिल भारतीय सेवाओं की 30 से अधिक टीमें भाग लेंगी। विश्व कबड्डी चैंपियन, दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता (एसएएफ), एशियाई खेलों के पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार विजेता और सेवा विभाग के खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, अर्ध सैन्य बलों के कोच, 100 अधिकारियों और न्यायाधीशों के कोच सहित देश भर से 350 से अधिक खिलाड़ी चैंपियनशिप के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन लीग सह नॉकआउट प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

डॉ. संदीप सिंह कौरा चांसलर लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब और सलाहकार एनएसडीसी भारत सरकार ने जानकारी साझा की और कहा कि यह चैंपियनशिप देश के युवाओं के लिए खेलों में एक नया मंच तैयार करेगी क्योंकि हम कौशल और तकनीकी शिक्षा के मानक को बढ़ाएंगे। भी निर्धारित किया गया। . खिलाड़ियों को पोषित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

   डॉ. कौरा ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के खेल और युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर (मीत हेयर) 10 दिसंबर 2023 को लेमारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि इस चैंपियनशिप से कबड्डी खेल और कबड्डी खिलाड़ियों को वांछित नई पहचान मिलेगी।

जय कुमार शर्मा ने जीता सोना और हिसार का सम्मान बढ़ाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर  :

पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम  में 32 वीं  हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का 25 – 26 नवंबर – 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इसमें समस्त प्रदेश से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने शिरकत करके अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 61 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल कौशल का बेजोड़ प्रदर्शन करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन मेडल अपने नाम कर लिए। इन्होंने 800 मी , 400 मी बाधा दौड़ में गोल्ड और 400 मी में सिल्वर मेडल अर्जित किया।

कुल दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर अपने परिवार, गांव व शहर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के आधार पर इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो 8 से 11 फरवरी 2024 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। जय कुमार शर्मा मूल रूप से चरखी दादरी के गांव सावंड़ निवासी हैं और रिटायर्ड एसडीओ हैं। इन्होंने अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 80 से ज्यादा पदक प्राप्त किए हैं। इस प्रतियोगिता से पहले फरवरी में गोवा में आयोजित पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया – 2023 प्रतियोगिता में भी 4 गोल्ड  सहित कुल 5 मेडल प्राप्त किए थे।

राशिफल, 30 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

30 नवम्बर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 नवम्बर 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 नवम्बर 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 नवम्बर 2023 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 नवम्बर 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 नवम्बर 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 नवम्बर 2023 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 नवम्बर 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 नवम्बर 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 नवम्बर 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 नवम्बर 2023 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 नवम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327