राशिफल, 29 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

29 नवम्बर 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 नवम्बर 2023 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 नवम्बर 2023 :

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 नवम्बर 2023 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 नवम्बर 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 नवम्बर 2023 :

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 नवम्बर 2023 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 नवम्बर 2023 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 नवम्बर 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 नवम्बर 2023 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 नवम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 नवम्बर 2023 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 29, नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 नवम्बर 2023 :

नोटः आज  सौभाग्य सुन्दरी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वितीया दोपहर काल 01.57 तक 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा दोपहर काल 01.59 तक है, 

योगः साध्य रात्रि काल  08.55 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

सीएचजेयू ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

  • सीएचजेयू ने पत्रकार पेंशन योजना के लिए जारी अधिसूचना में लगाई शर्तों को गैर-तर्कसंगत बताया
  • नई अधिसूचना वापिस लेने व पेंशन योजना पहले वाली अधिसूचना पर योजना जारी रखने का आग्रह

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 28    नवम्बर  :

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात कर पत्रकारों की पेंशन योजना के लिए जारी की गई नई अधिसूचना में लगाई गई शर्तों को गैर-तर्कसंगत बताते हुए इस अधिसूचना को वापस लिए जाने की मांग की है। सीएचजेयू के अध्यक्ष राम सिंह बराड़, प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक, उपाध्यक्ष निशा शर्मा व चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नलिन आचार्य की ओर से डॉ. अमित अग्रवाल को दिए गए ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए 10 हजार महीना पेंशन शुरू करने व पिछले महीने इसे बढ़ाकर 15 हजार करने की पूरे देश के पत्रकारों ने इसकी व्यापक प्रशंसा की है। लेकिन पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने को लेकर जो अधिसूचना जारी हुई है, उसमें कुछ शर्तें ऐसी जोड़ी गई हैं, जो तर्कसंगत नहीं है।

सीएचजेयू ने कहा कि अब जारी नई अधिसूचना में यह नियम जोडा गया है कि परिवार पहचान पत्र के अनुसार परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही पेंशन मिल सकेगी। यानि अगर पति व पत्नि दोनों पत्रकार हैं तो उनमें से अगर पति को पहले पेंशन शुरू हो जाती है तो पत्नी को पेंशन नहीं मिल सकेगी। पुराने नियमों में ऐसी कोई पाबंदी नहीं थी। इसके अलावा पुराने नियमों में यह प्रावधान था कि अगर पेंशन पाने वाले पत्रकार का निधन हो जाता है, तो उसके जीवन साथी (पत्नी अथवा पति) को पूरी पेंशन मिलेगी। यानि उस समय पत्रकार का निधन होने पर उसके जीवन साथी को पूरी 10 हजार रुपए महीना पेंशन मिलती थी। नए नियमों के अनुसार इसे घटाकर अब आधी पेंशन कर दी गई है। यानि उनके लिए पेंशन 10 हजार से बढक़र 15 हजार होने की बजाय अब मात्र 7,500 रूपए कर दी गई है। इन नियमों में एक यह भी प्रावधान किया गया है कि किसी पत्रकार के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज होने पर उसकी पेंशन बंद कर दी जाएगी।

सीएचजेयू प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई झूठा मामला दर्ज करवा दे, तो मामला दर्ज होते ही उसकी पेंशन बंद करना उचित नहीं होगा। वैसे भी प्राकृतिक न्याय के अनुसार जब तक कोई दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक उसे निर्दोष ही माना जाता है। इसके अलावा भी पेंशन प्रदान करने के नियमों को सरल करने की बजाय अब और ज्यादा कड़े व सख्त कर दिए हैं। नए नियमों में यह भी प्रावधान किया है कि पेंशन पाने वाले पत्रकारों के लिए पीपीपी कार्ड जरूरी है। पेंशन पाने वाले चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर रह रहे पत्रकारों के पीपीपी कार्ड बन नहीं रहे हैं। सीएचजेयू ने डॉ. अमित अग्रवाल से आग्रह किया कि 14 नवंबर की अधिसूचना को वापस लिया जाए। सीएचजेयू ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों को कर्मचारियों की तरह कैशलैस मेडिकल सुविधा देने का ऐलान किया था। अभी तक पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल कार्ड नहीं मिले हैं। सीएचजेयू ने डॉ. अग्रवाल से यह भी आग्रह है कि सभी पत्रकारों को यह सुविधा देते हुए पत्रकारों के कैशलेस मेडिकल कार्ड जल्दी बनवाए जाएं और पत्रकारों की निशुल्क बस सुविधा पर लगी किलोमीटर सीमा हटाने सहित पत्रकारों की अन्य लंबित सभी मांगे भी जल्दी लागू करवाएं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 November, 2023

आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदा बालिका को मिलवाया उसके परिवार से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला मे गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का कार्य रही है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना सेक्टर 5 थाना प्रभारी रुपेश चौधरी के नेतृत्व उसकी टीम मेम्बर उप.नि. सतीश कुमार नें घर से पिछडी बालिका को उसके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान दी है

उप निरिक्षक सतीश कुमार नें बताया कि 17.11.2023 को बालिका के परिजन नें बालिक उम्र 16 की गुम होनें पर शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स.की धारा 365 के तहत मामला दर्ज करके  छानबीन शुरु कर दी । पुलिस की आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत छानबीन करते हुए आज 28.11.2023 को बालिका को सही सलामत उसके परिजन के हवाले किया गया । उप.नि. नें बताया कि जिला में पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईन अभियान चलाया हुआ है जिसका मकसद घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान लाना है जिस अभियान के तहत उसकी टीम थाना सेक्टर 15 से करीब 10 गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवा चुकी है और इसके अलावा भी अन्य थाना में आप्रेशन स्माईन की टीम भी गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा व्यवस्को को उनके परिवार जन से मिलवा रही है ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध शराब का धंधा करनें के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जून उर्फ खुड्डा पुत्र शेर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब 44 देसी क्वार्टर बरामद करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के उल्लघना करनें पर मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरप्तार किया गया । 

संगठन को मजबूती देने के लिए बूथ स्तर पर मेहनत जरूरी : अब्दुल हन्नान

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28नवम्बर  :

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस यमुनानगर में जिले के कांग्रेस कार्यकताओ की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्य अतिथी के रूप मे लोकसभा अंबाला कोर्डिनेटर अब्दुल हन्नान व राहुल चौहान पहुंचें।

कार्यकताओं को समबोधित करते हुए मुख्य अतिथी अब्दुल हन्नान ने कहा कि पार्टी के राष्टिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के दिशा निर्देश पर बूथ स्तर पर कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है। जिसके लिए सभी कार्यकताओ को एकजुट होकर कार्य करना है ताकि पार्टी संगठन को बूथ स्तर ब्लाक स्तर जिला स्तर पर मजबूती मिले। हर पांच बूथ पर एक इंचार्ज नियुक्त किया जाए। जिसके परिणाम भविष्य में बेहतर आयेगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकताओ को अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस मौके पर सतपाल कौशिक,रमन त्यागी,जाकिर हुसैन, पूर्ण चंद गोयल,अब्दुल हन्नान ,गुरदयाल पुरी,राजकुमार त्यागी,गुरबाज सिंह,विकास बंसल,सुरेन्द्र मलिक, सुखविन्द्र संधु,विरेन्द्र कैल, मोहमद हाशिम,प्रदीप बिंद्रा,परमजीत धीमान,अनिल धीमान,महेश कांबोज,संग्राम राणा,विशाल शर्मां,ब्रिजेश ,अशोक यादव,रामा शंकर,हर्शुल शर्मा ,विजयपाल, जयकुमार, विकास ,मनोज नागरा आदि मौजूद रहे।

‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयुष मंत्रालय को स्वर्ण पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 नवम्बर  :

आयुष्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आयुष मंत्रालय को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की ‘मंत्रालय और विभाग’ श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘भारत व्यापार संवर्धन संगठन’ द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय ने वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित आयुष उपचार विधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में विभिन्न गतिविधियों के साथ एक आयुष मंडप बनाया था। आयुष मंत्रालय की विभिन्न क्यूरेटेड गतिविधियाँ और नवीन प्रस्तुतियाँ वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित दृष्टिकोण रखते हुए की गईं और सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। आयुष-उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रालय द्वारा कुल 18 आयुष स्टार्ट-अप को अवसर दिया गया।  आयुष मंडप में नए उत्पादों के साथ प्रदर्शन करेंगे। आयुष मंडप में आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी, योग-प्राकृतिक चिकित्सा, सोवा-रिग्पा जैसी आयुष चिकित्सा प्रणालियों के मुफ्त क्लीनिकों की भी सुविधा प्रदान की गई। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोनवाल ने विशेष बधाई देते हुए  इस सम्मान के मौके पर आयुष मंत्रालय ने कहा कि 2014 में अपनी स्थापना के बाद से आयुष मंत्रालय लगातार अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है.  नया मंत्रालय होने के बावजूद अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करना यह साबित करता है कि आयुष मंत्रालय और उसकी टीम आयुष की विभिन्न चिकित्सा प्रणालियों की साक्ष्य आधारित उपलब्धियों और नवाचारों को मुख्यधारा में लाने में सफल हो रही है। पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियाँ भारत में सबसे प्रसिद्ध और प्रयुक्त चिकित्सा प्रणाली के रूप में उभर रही हैं। निश्चित रूप से, आयुष मंत्रालय के निरंतर सकारात्मक प्रयासों ने भारत को पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय ने अपने मंडप में युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी है।  आयुष क्षेत्र में युवाओं की कैरियर काउंसलिंग एनसीआईएसएम (राष्ट्रीय भारतीय औषधि प्रणाली आयोग) और एनसीएच (राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग) के माध्यम से भी की गई। आयुष मंत्रालय ने व्यापार मेले के आगंतुकों को आकर्षित करने और उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए कई रचनात्मक गतिविधियों का भी उपयोग किया। आयुष चिकित्सा.  आयुष मंत्रालय के मंडप में खेलो और सीखो, योग व्यायाम, आयुष आहार, दादी से पूछो (मनोरंजक टेलीफोनिक गतिविधि), प्रकृति और मिजाज असेसमेंट कियॉस्क और सेल्फी पॉइंट जैसी गतिविधियों ने आम लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया।  आयुष, मंत्रालय का मीडिया सेल, सीसीआरएच (केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान), एआईआईए (अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान), सीसीआरएएस (केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद), सीसीआरयूएम (केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद), एनआईए (राष्ट्रीय)  आयुर्वेद संस्थान), इन्वेस्ट इंडिया, एमडीएनआईवाई (मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान), एनएमपीबी (राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड), सीसीआरवाईएन (केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद) सभी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयुष का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आए। भागीदारी को सफल बनाने में योगदान दिया

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ में   वार्षिक समारोह ‘धरोहर’का भव्य आयोजन 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –             28 नवम्बर  :

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक और पारितोषिक वितरण समारोह ‘धरोहर ’ का भव्य आयोजन  किया गया ।मुख्यातिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रीतम पाल (पूर्व न्यायाधीश  पंजाब  और हरियाणा उच्च न्यायालय,चण्डीगढ़ वाइस प्रेसिडेंट डी.ए.वी. सीएमसी) रहे ।इनके अलावा श्री वी.के. चोपड़ा(डायरेक्टर,पब्लिक स्कूल डी.ए.वी ,सीएमसी ,नई दिल्ली  )डॉ विकास कोहली (ए॰आर॰ओ॰),डॉ विवेक कोहली (प्रबंधक) व  विभिन्न विद्यालयों के प्रिन्सिपल  ने भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति  दर्ज करवाई ।मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व ओउम् का पटका पहना कर किया गया ।तत्पश्चात मुख्यातिथि ने विद्यालय में नव निर्मित महात्मा आनंद स्वामी जी ब्लॉक का उद्घाटन किया और विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया ।मुख्यातिथि ने विद्यालय के चतुर्थ कर्मचारियों को कंबल व स्वेटर भेंट किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथी द्वारा दीप प्रज्वलन व डी.ए.वी. गान द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी दयानंद पर लघु नाटिका ,झाँसी की रानी पर दमदार नृत्यनाटिका ,चंद्रयान-3 पर गीत,,सदाबहार नग़मे ,हरियाणवी गीत, राजस्थानी और गुजराती  नृत्यों ने समारोह का समा बाँध दिया । हरियाणा की झलकियाँ प्रस्तुत करते हुए हरियाणवी नृत्य और गिद्दा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया है ।कार्यक्रम के अंत में  भांगड़ा का ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ ।मुख्यातिथि द्वारा सत्र( 2022-23) में दसवीं और बारहवीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय  एवं राज्य स्तर परखेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों , विभिन्न गतिविधियाँ, स्काउट एंड गाइड और बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया  गया । मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि डी.ए.वी. के प्रतिभावान विद्यार्थी देश -विदेश के प्रत्येक क्षेत्रों में अपना नाम चमका रहे हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र पर महत्व देने के लिए प्रोत्साहित किया ।श्री वी.के. चोपड़ा जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और परिश्रम व दृढ़संकल्प से उसे हासिल करने की चेष्टा करनी चाहिए ।विद्यालय के ए.आर.ओ. डॉ. विकास कोहली ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्यमान्य  अतिथियों का समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया ।शांति  पाठ के साथ समारोह का समापन किया गया ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रोजेक्ट 15बी स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयड के तीसरे युद्पोत 12706 का किया अनावरण 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 नवम्बर  :

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह की उपस्थिति में भारतीय समुद्री सीमा की रक्षा की चार 15 बी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक परियोजनाओं में से तीसरे यार्ड 12706 (इम्फाल) का अनावरण किया। इस जहाज को शिखर पर ‘कंगला पैलेस’ और ‘कंगला-सा’ से सुसज्जित किया गया है। यह भारत की स्वाधीनता, संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति मणिपुर वासियों के बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि है।जहाज के शिखर पर बनाए डिजाइन में बाईं ओर ‘कंगला पैलेस’ और दाईं ओर ‘कांगला-सा’ को दर्शाया गया है। कांगला पैलेस मणिपुर का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थल है। यह महल प्राचीनकाल में मणिपुर के मेइतेइ राजाओं का निवास हुआ करता था। ड्रैगन के सिर और शेर के शरीर की आकृति के साथ सुसज्जित ‘कंगाला-सा’ मणिपुर के इतिहास का एक पौराणिक प्राणी है,और अपने लोगों के संरक्षक के रूप में जाना जाता है। ‘कांगला-सा’ मणिपुर का राज्य प्रतीक भी है।इस युद्धपोत का डिजाइन भारतीय नौसेना युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने किया है और इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई ने किया है। यह जहाज स्वदेशी जहाज निर्माण की पहचान है और दुनिया के सर्वाधिक तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोतों में से एक है। इस जहाज को एमडीएल ने 20 अक्टूबर, 2023 को भारतीय नौसेना को सौंपा था।इस जहाज का आधार 7,400 टन है और लंबाई 164 मीटर है। यह विध्वंसक जहाज अत्याधुनिक हथियारों और प्रणाली से लैस है, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइल और टॉरपीडो शामिल हैं। इसकी गति 30 समुद्री मील अर्थात (56 किमी प्रतिघंटा) से अधिक गति प्राप्त करने में सक्षम है।निम्नलिखित विशेषताओं से पूर्ण इस जहाज में लगभग 75 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी साजो-सामान इस्तेमाल किया गया है:मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (बीईएल, बैंगलोर)सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलें (ब्रह्मोस एयरोस्पेस, नई दिल्ली)

स्वदेशी टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर (लार्सन एंड टुब्रो, मुंबई)

पनडुब्बी-रोधी स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर (लार्सन एंड टुब्रो, मुंबई)76 मिमी सुपर रैपिड गन माउंट (भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड, हरिद्वार)

इंफाल का 19 मई, 2017 को रखी गई थी और जहाज को 20 अप्रैल, 2019 को पानी में उतारा गया। जहाज 28 अप्रैल, 2023 को अपने पहले समुद्री परीक्षणों के लिए रवाना हुआ था और बंदरगाह और समुद्र में परीक्षणों के एक व्यापक कार्यक्रम से गुजरा है, जिससे छह महीने की रिकॉर्ड समय-सीमा के भीतर 20 अक्टूबर, 2023 को इसे सेना को सौंपा गया।परीक्षणों के हिस्से के रूप में, जहाज ने हाल ही में एक विस्तारित रेंज ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। स्वदेशी विध्वंसक इंफाल का निर्माण और परीक्षण बहुत ही कम समय में किया गया है। जहाज की सुपुर्दगी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में प्रोत्साहन को दर्शाती है। यह एक समुद्री परंपरा और एक नौसैना की रीति है जिसके अनुसार कई भारतीय नौसेना जहाजों का नाम प्रमुख शहरों, पर्वत श्रृंखलाओं, नदियों, तालाबों और द्वीपों के नाम पर रखा गया है। भारतीय नौसेना को अपने नवीनतम और तकनीकी रूप से सबसे उन्नत युद्धपोत का नाम ऐतिहासिक शहर इम्फाल के नाम पर रखने पर अत्यंत गर्व है। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी शहर के नाम पर रखा जाने वाला पहला युद्धपोत है। इसके लिए राष्ट्रपति ने 16 अप्रैल, 2019 को स्वीकृति दी थी।इस अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और रक्षा मंत्रालय तथा मणिपुर सरकार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय हिसार की छात्रा अनीसा ने जीते पदक, कॉलेज में भव्य स्वागत          

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 नवम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय हिसार की बी ए प्रथम कक्षा की छात्रा अनिसा ने जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दो स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक समेत चार पदक हासिल कर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय व परिजनों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। महाविद्यालय पहुंचने पर  विजेता खिलाड़ी अनिसा का प्राचार्य द्वारा जोरदार स्वागत किया।    प्राचार्य डॉ दीपमाला लोहान ने  विजेता खिलाड़ी सपना का   फूल मालाओं से स्वागत किया तथा  मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने   कहा  की   गोल्डन गर्ल अनीसा ने एक साथ चार पदक जीत कर ये साबित कर दिया की महिलाएं  आज  पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की  जैसे खिलाड़ियों पर गर्व है  महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों  को संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। अनीसा ने महाविद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है उन्होंने  जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टाफ सदस्यों  के कुशल मार्गदर्शन  तथा खिलाडी की मेहनत को दिया।

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप प्राचार्य  डा कृष्ण कुमार  मेहरा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा की कड़ी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय चैंपियन बनकर अनीसा ने साबित कर दिया की यदि सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने अनीसा व उसके समस्त परिजनों को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ सुखबीर सिंह दूहन ने जानकारी  देते हुए बताया की बी ए प्रथम कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अनीसा  ने   भारतीय तीरंदाजी संघ के सौजन्य से 15 से 22 नवंबर के मध्य  भरतपुर राजस्थान  में हुई  जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में  40 मीटर टीम इवेंट और मिक्स इवेंट में दो स्वर्ण पदक , 40 मीटर में व्यक्तिगत स्कोरिंग रैंकिंग में रजत और कांस्य पदक समेत चार पदक प्राप्त किए हैं ।

  शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो जगबीर बूरा ने विजेता खिलाड़ी को  बधाई देते हुए बताया की  महाविद्यालय  को अनीसा की  उपलब्धियों पर गर्व है। प्रो राजेश पूनिया , प्रो रमेश कड़वासरा,  प्रो अशोक श्योराण , प्रो यशवंत सांगवान , प्रो कोहर सिंह, डा निर्मल बूरा, डा सुदेश शर्मा  समेत समस्त स्टाफ सदस्यों ने   विजेता खिलाड़ी  अनीसा , उसके परिजनों एवम शारीरीक शिक्षा विभाग को बधाई दी।

     चैंपियनशिप में दो स्वर्ण  समेत चार पदक जीतने वाली खिलाड़ी अनिसा ने अपनी जीत का श्रेय    अपनी उपलब्धियों का श्रेय  पिता कृष्ण कुमार माता चमेली  तीरंदाजी कोच गुरमीत सिंह , महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो कृष्ण कुमार , डा सुखबीर सिंह और डा जगबीर सिंह बुरा को देते हुए कहा की उन्होंने समय समय पर उसका मार्ग दर्शन किया । उन्होंने बताया की पिता एक छोटे दुकानदार है तथा माता  चमेली एक गृहणी होने के बावजूद उसका हौसला बढ़ाया तथा संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी।

चौ. भजन लाल के सिद्धांतों पर ही जीवन भर राजनीति व जनसेवा करूंगा : चंद्रमोहन

पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने अनिल चाट की दुकान पर खाई मक्की की रोटी व साग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 28 नवम्बर  :

 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे व कालका से लगातार चार बार विधायक व हरियाणा सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन ने कहा कि उनके राजनीतिक गुरू उनके पिता भजन लाल थे और अपने पिता भजन लाल के सिद्धांतों व सोच पर ही चल रहे हैं। उपरोक्त शब्द आज जग्गी सिटी सेंटर में स्थित अनिल चाट की दुकान पर अपने परम पारिवारिक सदस्य एवं विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य के संग साग, मक्की की रोटी व लस्सी का लुफ्त लिया और वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि जब वह पहली बार 1993 में कालका से उप चुनाव जीते थे उस वक्त उनके पिता भजन लाल मुख्यमंत्री थे उन्होंने एक ही बात सिखाई थी कि राजनीति में सभी का सम्मान करना है, छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलना है और नर सेवा को ही नारायण सेवा समझना है और तीन दशकों से वह अपने पिता के सिद्धांत पर चल रहे हैं। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने अखबारों में पढ़ा कि हरियाणा के 538 लड़कियों के सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं है यह किस तरह का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान है यही नहीं हरियाणा के 1047 सरकारी स्कूलों में लड़कों के लिए भी शौचालय नहीं है जिसपर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को 5 लाख का जुर्माना किया है हरियाणा के शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में हमारे सेना के अधिकारी व जवान शहीद हो रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि वैसे तो आतंकवाद मात्र भारत की नहीं बल्कि विश्व की समस्या है और मोदी को आतंकवाद के मुद्दे पर तमाम राजनीतिक पार्टियों को एक मंच पर इकट्ठा करना चाहिए क्योंकि संविधान से बड़ा कोई धर्म नहीं।