खण्ड स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का मोरनी विद्यालय में आयोजन

प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ मोरनी – 25नवम्बर  :

राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोरनी हिल्स में खंड स्तरीय साइंस प्रतियोगिता करवाई गई ।इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग से उपनिदेशक महा सिंह सिंधु,असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल दलाल , सलाहकार राम कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी,मोरनी अनूप नांदल , सेवानिवृत्त ज़िला शिक्षा अधिकारी करनाल ईश्वर सिंह मान, ज़िला शिक्षा अधिकारी पंचकूला के कार्यालय से नरेंद्र बल्हारा, विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के प्रधानाचार्य पवन जैन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानचार्या उर्मिल रँगा भी मौजूद रहे।

रोले प्ले में हेल्थ विषय में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की दिव्या शर्मा ने, एग्रीकल्चर थीम में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी हिल्स के चेतन शर्मा ने प्राप्त किया।

छठी से आठवीं के कम्युनिकेशन एंड ट्रांसपोर्ट टॉपिक पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के आठवीं कक्षा के गौरव ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के प्रेरक व श्री कृष्ण ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। पोस्टर मेकिंग में एग्रीकल्चर विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की आठवीं की छात्रा चेतना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की ग्याहरवीं की छात्रा सिमरन शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार हेल्थ विषय पर बनाये गए मॉडल्स में छठी से आठवीं वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के धीरज का दिल का (हार्ट) मॉडल ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के गुलशन का फेफड़ों का व दर्शिता का लिवर का मॉडल क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार छठी से आठवीं के लाइफ स्टाइल विषय पर मॉडल्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन के दीपांशु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की मानवी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के तरुणजीत सिंह ने क्रमषः पहला, दूसरा व स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार हेल्थ विषय पर पोस्टर मेकिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन के तरुण शर्मा व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की तान्या मेहता ने प्रथम व द्वितीय रहे। पोस्टर मेकिंग लाइफ स्टाइल एंड एनवायरनमेंट विषय में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के सोएना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बालदवाला के पुषकर ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्प्यूटेशनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के हर्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की हर्षिता ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग हेल्थ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स महक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की हिमांशी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग में लाइफ स्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स का नेचर विषय पर इंदु ने प्रथम व पॉल्युशन विषय पर पारुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मॉडल मेकिंग के नौवीं से बाहरवीं वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की गीतांजलि ने फ़ूड ऐडल्ट्रेशन में प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की कृष्णा ने स्मोक आब्जर्बर विषय पर द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल मेकिंग – लाइफस्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के युवराज शर्मा ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बालदवाला के पंकज ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन की दिव्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल एग्रीकल्चर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के जनमत शर्मा ने पहला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की मुस्कान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्युनिकेशन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की अक्षत राणा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की मेहरबान का दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्युनिकेशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की किरना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रोल प्ले एग्रीकल्चर,कम्युनिकेशन, हेल्थ व लाइफ विषय मे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की चंचल, हर्ष ठाकुर, अंकिता , साक्षी ने प्रथम व राजीव ठाकुर ने लाइफ विषय मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने व नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के कार्य की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 नवम्बर  :

वार्ड न. 9 सुंदर नगर, मौली जागरां पार्ट 2 में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने व नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के कार्य की शुरुआत एरिया पार्षद श्रीमती बिमला दुबे ने की। पार्षद बिमला दुबे ने बताया कि सुंदर नगर को वायर मुक्त कर बिजली के पोल पर लटकती तारें, जो हादसों का कारण भी बनती थी एवं सुंदरता को प्रभावित करती थी, अब उन्हें अंडरग्राउंड कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। यह कार्य लगभग 30 लाख की लागत से पूरा होगा। इस मौक़े पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, सरदार स्वर्ण सिंह, डॉ. विश्वकर्मा शाह, मनीष कुमार, विजय ठाकुर, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

संस्कार भारती व प्राचीन कला केंद्र द्वारा तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 नवम्बर  :

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और प्राचीन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला प्राचीन कला केंद्र के सेक्टर-35 स्थित परिसर में शुरू हुई जो 27 नवम्बर तक चलेगी। इस अवसर पर संस्कार भारती की उपप्रधान और चित्र कला प्रमुख गुरमीत गोल्डी ने बताया कि कार्यशाला में ट्राइसिटी के सीनियर आर्टिस्ट्स के साथ एमेच्योर और युवा कलाकार भी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ़ आर्ट चण्डीगढ़ के पूर्व प्राचार्य डीएस कपूर ने किया। कार्यशाला में भाग लेने वालों में प्रख्यात कलाकार प्रभिंदर लाल, भारत बेदी, गुरमीत गोल्डी, भारती वंदना, डॉ रविंदर सिंह, गुरदीप शर्मा, डॉ वंदना मल्होत्रा, कादम्बरी वर्धन, प्रतिभा अवस्थी के साथ हरसिमरन कौर, ख़ुशी, जेएस डॉली, प्रतिभा कौशिक, अनूप कौर, प्रतिभा जाँगीर, प्रीत अरोड़ा, सुनीता धीमान, इंदिरा घोष, राशिम, कोमल कौर, भावना ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है।

फाउंडेशन ने बैकुण्ठ चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर लगाया भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने बैकुण्ठ चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में  88 वें  भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी जो कि 26 नवंबर को है में भगवान शिव व  विष्णुजी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से कल्याण होता है साथ ही दान का महत्व भी कई गुणा बढ़ जाता है। इस दिन ब्राह्मणों को भोजन या जनता के लिए अन्न भंडारा लगाना चाहिए। ऐसा दानी अपनी आर्थिकता को नजर में रख कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसी को पेट भर भोजन कराना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है अमिताभ ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन ही भगवान शिव ने इस ब्रह्मांड को संभालने का सारा प्रभार श्री हरि नारायण भगवान को सौंपा था।

इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

12वां मेला नाथां दा 26 को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25नवम्बर  :

जय बाबा पौणाहारी सेवा मंडल, धनास द्वारा 12वां मेला नाथां दा का आयोजन 26 नवम्बर को किया जा रहा है जिसके तहत मिल्क कॉलोनी, धनास स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सांय 4 बजे ज्योति प्रचंड करने के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमें गुणगानकर्ता पिरती सीलों बाबा की महिमा का गुणगान भजन कीर्तन करके करेंगे। तत्पश्चात सांय सात बजे बाबा को भोग लगा कर अटूट भंडारा बरताया जायेगा। 

वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने सीखा जूट और पेपर बैग्स बनाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25 नवम्बर  :

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया, चण्डीगढ़ में पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ के सहयोग से जूट एवं पेपर बैग्स बनाओ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका संचालन टीचर्स की देखरेख में  किया गया। उन्होंने बच्चों को पेपर व जूट के थैले बनाना सिखाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि प्लास्टिक थैलों से प्रदूषण फैलता है। ये जल्दी नष्ट न होने के कारण भूमि के उपजाऊपन को भी कम करता है तथा पौधों को पनपने में बाधा उत्पन्न करता है।  इन थैलों में काफी मात्रा में विषाणु होते हैं इसलिए इनमें खाद्य पदार्थ नहीं डालने चाहिए।  इसे खाने  से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जीव जंतु पॉलिथीन को खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नदियों का जल भी इन्ही प्लास्टिक थैलों के कारण ही प्रदूषित होता है। विद्यार्थियों ने जूट बैग्स की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि यह पृथ्वी के आवश्यक तत्वों को हानि नहीं पहुँचाता। यह पर्यावरण सहयोगी होने के कारण जहरीली गैसें तथा नुकसानदायक रासायनिको को पैदा नहीं होने देता। जूट और पेपर के थैले जल्दी गल जाते हैं। यह उर्वरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इससे निकलने वाला धुआं जहरीला नहीं होता है।  वर्कशॉप का शुभारंभ स्कूल के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ  बनाने  से संबंधित बढ़चढ़ हिस्सा लेने के कारण लोगों में जागरूकता आ रही है। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को आगाह करना तथा जूट व पेपर थैलों के प्रयोग को बढ़ावा देना था।

2-3 दिसंबर को वृंदावन जाएगी अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा

अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा का दिसंबर माह का शेड्यूल जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा सेक्टर 2 पंचकूला की ओर से दिसंबर 2023 को धार्मिक स्थलों पर यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। धार्मिक स्थल यात्रा के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस धार्मिक स्थल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जा रही है। पंचकूला में सेवानिवृत्त लोगों की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए यह बस यात्रा शुरू की गई थी, जिसमें हर सप्ताह लगभग 35 लोगों को धार्मिक यात्रा करवाई जा रही है। लोग इस यात्रा से काफी प्रसन्न है और अपने परिवार एवं साथियों के साथ सप्ताहांत में धार्मिक स्थलों पर घूमकर प्रभु के दर्शन कर लेते हैं।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि दिसंबर माह में धार्मिक स्थल यात्रा के अंतर्गत 2 और 3 दिसंबर को वृंदावन, 9 दिसंबर को अग्रोहा बीर बाबरान धाम, 16 दिसंबर को हरिद्वार, 23-24 दिसंबर को खाटू श्याम, 30 दिसंबर आद बद्री एवं केदार में श्रद्धालुओं को ले जाया जाएगा। इसका आयोजन इस बार अमरावती एजुकेशन सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है। बस माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला मनसा देवी कंपलेक्स से चलेगी और वापिस यात्रियों को यहीं पर छोड़ेगी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि बुजुर्ग इस यात्रा का लाभ अवश्य उठाएं। यात्रियों से आने-जान का कोई भी किराया नहीं लिया जाता। गोयल परिवार ने अपने पिता समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में इस यात्रा को शुरू किया है और लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। लोग महापौर द्वारा शुरु की गई यात्रा से काफी लाभांवित हो रहे हैं और उनके सफल जीवन की कामना कर रहे हैं।

हाल ही में हरिद्वार जाकर आए श्रद्धालुओं ने कहा कि पहली बार उन्हें इस यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर मिला। बस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। बस निर्धारित स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जाती है और उसके बाद श्रद्धालु सुगमता से भगवान के दर्शन करके वापिस उसी स्थल पर पहुंच जाते हैं, जिसके बाद अगली सुबह यात्रियों को लेकर बस आती है और वापस माता मनसा देवी गोधाम छोड़ दिया जाता है। उन्होंने महापौर कुलभूषण गोयल को इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्तिक पूर्णमासी पर गंगा स्नान से अक्षय पुण्य की होती है प्राप्तिः पंडित जोशी

  • पं. पूरन चंद्र जोशी ने डाला कार्तिक पूर्णमासी पर प्रकाश

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 नवम्बर  :

कार्तिक पूर्णमासी 27 नवंम्बर दिन सोमवार को आ रही है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है। उसमें भी वाराणसी में गंगा नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से पुण्य मिलता है। कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं। ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पं.पूरन चंद्र जोशी ने कार्तिक पूर्णमासी पर प्रकाश डालते हुए दी। पं. जोशी ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर रविवार को दोपहर 03ः53 मिनट पर शुरू हो जाएगी। इस तिथि का समापन 27 नवंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 02ः45 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर सोमवार को होगी। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का व्रत और स्नान होगा। 27 नवंबर को ब्रह्म मुहूर्त से ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान और दान प्रारंभ हो जाएगा। उस दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 05ः 05 मिनट से सुबह 05ः59 मिनट तक है। ब्रह्म मुहूर्त से दिन भर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान-दान चलेगा। कार्तिक पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है। 

कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध योग 

पं.जोशी अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिव योग, सिद्ध योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा को शिव योग प्रात:काल से लेकर रात 11:39 बजे तक है। उसके बाद से सिद्ध योग अगले दिन तक रहेगा। पूर्णिमा वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा और 28 नवंबर को प्रात: 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। कार्तिक पूर्णिमा को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र है, उसके बाद से रोहिणी नक्षत्र है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी और देवता कार्तिक पूर्णिमा को शिव की नगरी काशी में गंगा नदी में स्नान करने आते हैं। और शाम के समय में दीपक जलाते हैं। इस वजह से इस दिन को देव दीपावली के नाम से जानते हैं।  कार्तिक पूर्णिमा को प्रदोष काल में देव दीपावली मनाई जाती है। वाराणसी में सभी मंदिरों और गंगा के घाटों को दीपों से सजाया जाता है। देव दीपावली पर वाराणसी की अलौकिक और भव्य छटा देखने को मिलती है। कार्तिक पूर्णिमा को भगवान शिव ने असुरराज त्रिपुरासुर का वध किया था। इस वजह से कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं।  इस दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं। भगवान शिव की  कृपा से देवों को त्रिपुरासुर के आतंक से मुक्ति मिली थी।  इसलिए देवता कार्तिक पूर्णिमा को काशी नगरी में स्नान करने के बाद देव दीपावली मनाते हैं। हिंदुओं के अलावा सिखों के लिए भी कार्तिक पूर्णिमा का बहुत महत्व है। सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है। कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार एक अद्भुत संयोग बन रहा है, कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिकी भी कहा जाता है। किंतु इस दिन कृतिका नक्षत्र होने से विशेष संयोग बन रहा है, जिसके चलते इसे महां-कार्तिकी कहा जाएगा और इसके फल भी अद्भुत होते हैं। कृतिका नक्षत्र का साथ दोपहर 1:35 तक मिलेगा उसके बाद रोहिणी नक्षत्र लग जाएंगी। वैसे भरणी होने पर भी विशेष फल मिलता है। जबकि रोहिणी नक्षत्र होने पर इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा जिसे कुछ लोग कतकी भी कहते हैं। 27 नवंबर सोमवार को मनाई जाएगी। कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि के समय व्रत करके वृषभ का दान करने से शिव जी की कृपा मिलती है।  गाय हाथी घोड़ा रथ और घी का दान करने वाले व्यक्ति की संपत्ति बढ़ती है। जो लोग पूर्णिमा का व्रत करना चाहते हैं उन्हें इसका आरंभ कार्तिक पूर्णमासी से ही करना चाहिए। इस दिन से पूर्णिमा व्रत शुरु कर फिर प्रत्येक पूर्णिमा में व्रत और जागरण करते हुए भजन कीर्तन करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं।

विधायक असीम गोयल अपने रूके ड्रीम प्रोजेक्ट रहती दुनिया तक पूरे नहीं करवा सकते : वीरेश शांडिल्य 

  • विधायक असीम में दम है तो प्रेसवार्ता कर अंबाला शहर में 9 वर्ष में पूरे हुए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता को दे : वीरेश शांडिल्य  
  •  विश्व हिन्दू तख्त वीरेश शांडिल्य ने कहा ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने के नाम पर अपने निजी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे किए विधायक असीम गोयल ने, सीएम खट्टर ने बिना कारण असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्ट बंद नहीं किए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल पर हमलावर होते हुए कहा कि अंबाला शहर में असीम गोयल ने ड्रीम प्रोजेक्टों के नाम पर अपने निजी ड्रीम प्रोजेट पूरे किए। शाडिंल्य ने कहा कि अंबाला शहर में चाहे पवित्र नौरंग राय तालाब हो या ऐतिहासिक महावीर पार्क या फिर अंबाला शहर का सिविल सचिवालय हो या फिर बाल भवन। यह असीम गोयल के कभी ड्रीम प्रोजेक्ट रहे ही नहीं। यहां तक अंबाला की बेटी सुषमा स्वराज के नाम से बनाया गया बस स्टैंड भी अधूरा पड़ा है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज अपने पालिका विहार कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंबाला शहर की जनता असीम गोयल व उसके गुर्गो के बहकावे में न आए असीम गोयल के ड्रीम बंद प्रोजेक्टों के कारण ही उनके निजी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे हुए यही कारण है कि ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट से अधिक पैसे लगने पर असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्ट बंद कर लिए क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दाल में काला लगा। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर की जनता को कहा कि वह राजनीतिक व सामाजिक जीवन त्याग देंगे अगर रहती दुनिया तक असीम गोयल अपने ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा कर दें। इन प्रोजेक्टों को वही राजनेता पूरा कर सकता है जिसके अपने निजी ड्रीम प्रोजक्ट न हो। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल से पूछा कि उसे किसने कहा था कि महावीर पार्क जहां हजारों बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे घूमने आते थे उस पार्क का अपने निजी स्वार्थो के चलते विनाश क्यों कर दिया। शांडिल्य ने कहा मात्र 8-10 महीने विधानसभा चुनावों को रह गए है और पिछले नौ साल से असीम गोयल ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने की डींगे हाक रहा है। जबकि वह अपने व अपने रिश्तेदारों व गुर्गो के सारे ड्रीम प्रोजेक्टों को साकार कर रहा है। शांडिल्य ने असीम गोयल पर हमलावर होते हुए कहा कि यह कैसा नगर सेवक है यह कैसा चौकीदार है जिसने अंबाला शहर के बाल भवन को निगल गया जहां हजारों बच्चे अपना टैलेंट दिखाते थे, सीखते थे। और नौरंग राय तालाब जो लाखों करोड़ों सनातनियों का प्रतीक है वह पिछले 8 साल से बंद पड़ा है व गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। अटल तारा मंडल के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बदनाम किया जा रहा है। और असीम गोयल का चेहरा आज बेनकाब हो चुका है और जनता जानती है कि असीम गोयल ड्रीम प्रोजक्टों को पूरा करवाने के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ही असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्टों को बंद किया क्योंकि उसमें सरकार को भ्रष्टाचार की बू आ रही थी। 

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से कहा कि असीम गोयल द्वारा पिछले 9 साल में असीम गोयल द्वारा करवाए विकास कार्यों की जांच हाईकोर्ट के जज से करवा लें असीम गोयल की जगह जेल में होगी। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से कहा कि 3 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी है जहां करोड़ों अरबों के विकास कार्य हो चुके हैं जिसमें ऐतिहासिक शहीदी स्मारक, सुभाष पार्क छावनी का ऐतिहासिक स्टेडियम, छावनी में बन रहा बैंक स्क्वेयर सहित अनेकों विकास कार्य है व हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अंबाला छावनी में अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्य की भी शुरूआत करवा दी लेकिन शांडिल्य ने कहा असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करने की बात कही और कहा कि शहर की भोलीभाली जनता को बताए कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ही ड्रीम प्रोजक्ट बंद क्यों है। इसका कारण स्पष्ट है कि बाड़ी खेत को खा रही है।

पिछले वर्ष की बकाया पायलट प्रोजेक्ट ग्रांट जारी करवाने की शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 25             नवम्बर  :

जिला यमुनानगर के राजकीय विद्यालयों को हरियाणा सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट ग्रांट में सिविल वर्क करवाने के लिए शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर के प्रयास से 20 से 25 लाख रुपए की राशि वित्त वर्ष 2022-23 में प्राप्त हुई थी जिसको एस एम सी द्वारा स्कूल की बुनायदी सुविधाओ  जैसे शोचलयो का निर्माण,चारदीवारी,स्कूल जाने का पक्का रास्ता,फर्श आदिपर स्कूल की आवश्यकता अनुसार खर्च किया गया। जिला यमुनानगर के राजकीय विद्यालयों में जब करवाए गए कार्य के बिल भुगतान हेतु बनाने शुरू हुए तो फरवरी 2023 में वित्त विभाग द्वारा कैप लगा दी गई जिससे करवाए गए कार्य की लगभग सवा तीन करोड़ की देनदारी स्कूल मुखियो के गले पड़ गई जिसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य व हैंड मास्टर्स का प्रतिनिधिमंडल स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर से उनके जगाधरी कार्यालय में अनेक बार गुहार लगाते हुए अनुरोध किया की इस रुकी हुई ग्रांट को जल्द जारी करवा कर हमे राहत दिलवाए।

आज राजकीय स्कूल मुखियों का प्रतिनिधिमंडल  स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर से मिला और पिछले वर्ष की पायलट प्रोजेक्ट की बकाया ग्रांट को तुरंत जारी करने की गुहार लगाई , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर  ने तुरंत निदेशक सेकंडरी स्कूल शिक्षा विभाग डा आशिमा बराड़ से फोन पर बात करके कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा यह सिविल वर्क करवाया गया है इनकी बकाया राशि का भुगतान तुरंत करवाए उन्होंने कहा की यह सभी शिक्षक है कोई ठेकेदार नही है , हरियाणा सरकार ने इनके माध्यम से काम करवाया है इसलिए जल्द से जल्द बकाया ग्रांट जारी की जाए।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने वित्त विभाग के सचिव श्री अनुराग रस्तोगी को भी फोन करके ग्रांट को तुरंत जारी करने के निर्देश दिए व कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाए व अगर कोई दिक्कत है तो मुझे वह बताएं वह दिक्कत दूर की जाएगी 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कृष्ण लाल सैनी मुख्याध्यापक संघ के जिला प्रधान एवम् राकेश गुप्ता जिला संगठन आयुक्त व मुख्य सलाहकार राजकीय अध्यापक संघ 70 ने बताया कि अनेक बार पायलट प्रोजेक्ट की बकाया ग्रांट जारी करवाने बारे स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी से गुहार लगा चुके हैं परंतु अधिकारी फाइल को एक दूसरे के पास कह कर अनावश्यक रूप से लटका रहे हैं ऐसे अधिकारियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो सरकार की छवि खराब कर रहें है।उन्होंने कहा कि फरवरी मास में वित्त विभाग द्वारा जो केप लगाई जाती है वह 5 से 10 दिन की होती है परंतु अब तो इस विषय को लगभग 10 महीने बीत गए है आए दिन सीमेंट,सरिया, ईंट, रेत,बजरी, व अन्य सामान के लेनदार आकर प्रधानाचार्य व शिक्षकों से अपने पैसे के भुगतान बारे में बात करते है।

उन्होंने कहा की हमने सरकार के निर्देश अनुसार काम करवाया अब यह सिविल वर्क की पेमेंट्स न होने से सम्बंधित शिक्षक समाज में अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति एवम पदोन्नति नीति चल रही हे जिसके चलते आने वाले समय में सरकारी विद्यालयों में करवाए गए कार्य के बिलों का भुगतान करना गंभीर समस्या बन जायेगा।प्रतिनिधिमंडल में डा मीनाक्षी, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती मधु श्रीमती इंदिरा ,अनिल कुमार, हरजिंद्र सिंह,उमेश खरबंदा, नरेश शर्मा, सतबीर सिंह, कृष्ण लाल सैनी, राकेश गुप्ता आदि शामिल रहे।