वार्षिक समारोह में विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के मिश्रण के रूप में भारत के सार को प्रतिबिंबित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

स्ट्रॉबेरी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, जीरकपुर ने अपना वार्षिक समारोह मनाया जिसमें सीआरपीएफ कमांडेंट विशाल कंडवाल और पंजाब विश्वविद्यालय (सांख्यिकी विभाग) के एचओडी डॉ. सुरेश कुमार शर्मा व डीआर पाहवा और सोनिया पाहवा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद रहे जिनका स्वागत  चेयरमैन सुनील चड्ढा, निदेशक प्रिंसिपल श्रीमती कमल चड्ढा, निदेशक ऋषभ चड्ढा ज्योति खन्ना, प्रिंसिपल ज्योति अहलावत और शशि कोहली आदि ने किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्ट्रॉबेरी सिम्फनी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ताइक्वांडो एक्ट के साथ अंग्रेजी और हिंदी में नाटकों ने भी सभी का दिल जीत लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, लय और नृत्य के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के मिश्रण के रूप में भारत के सार को प्रतिबिंबित किया।

शो के समापन पर नचदा पंजाब के जोशीले लोकगीत भांगड़ा की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम अपने चरम पर पहुंच गया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट निदेशक प्रिंसिपल श्रीमती कमल चड्ढा द्वारा पढ़ी गई।

श्री राधा कृष्ण मन्दिर सैक्टर 40 ए चण्डीगढ़ द्वारा मे  श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

श्रीराधाकृष्ण मन्दिर सैक्टर 40 ए चण्डीगढ़ द्वारा मे  श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन  25 नवम्बर तक  श्रीमद्भागवत कथा विदुषी श्री कीर्ति   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

किशोरी जी  के सानिध्य मे मंदिर परिसर में सांय 3:30 से 6:30 तक हो रही है आज  भागवत कथा विदुषीश्री कीर्ति किशोरी जी ने भागवत  कथा के दूसरे दिन  बताया कि भगवान सदैव ही अपने भक्तों के भक्ति भाव में बंधे होते हैं और वे भक्तों की पुकार को कभी भी अनसुना नहीं करते हैं। भक्त पर विपदा आने पर भगवान स्वयं ही उसे हरने के लिए कष्ट सहते हैं, किन्तु भक्तों को कोई कष्ट नहीं होने देते हैं। इस कलयुग रूपी भवसागर से पार पाने का एकमात्र उपाय प्रभु का नाम सुमिनर करना ही है। प्रभु नाम सुमिरन करने पर ही भवसागर से पार पाया जा सकता है कथा ब्यास ने परीक्षित जन्म, कलयुग का प्रवेश, कर्दम ऋषि व देवाहुति के विवाह के बाद जन्मे कपिल भगवान की कथा का सारगर्भित वृतांत सुनाया गया। उन्होंने कहा कि जन्म से मृत्यु तक जीव सुख की तलाश में रहता है उसे वह सुख केवल भगवत प्रेम से ही प्राप्त होता है। भागवत कथा के दौरान परीक्षित जन्म का सविस्तान वर्णन किया गया। वहीं कपिल चरित्र का भी वर्णन किया गया। कपिल भगवान ने माता देवहूति से कहा कि ये आसशक्ति ही सुख-दुख का कारण है। यदि संसार में आसक्ति है तो दुख का कारण बन जाती है। यही आसक्ति भगवान और उनके भक्त में हो जाए तो मोक्ष का द्वार खुलता है। और कृष्ण जी के भजनों का गुणगान 

कार्यक्रम  के समय सभा के अध्यक्ष श्री बी पी अरोड़ा  महासचिव  श्री विनय कपूर  तथा के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थित रहे।

पुरुषत्व के उत्सव में शामिल हुए महापौर अनूप गुप्ता 

  • सेव इंडियन फैमिली की राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने की मांग का समर्थन किया
  • बीमारियों व आत्महत्या के मामलों में पुरुष महिलाओं से कहीं अधिक प्रभावित हैं : रोहित डोगरा  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

एनजीओ सेव इंडियन फैमिली (एनआईएफ) चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 17 में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आयोजित पुरुषत्व के उत्सव में महापौर अनूप गुप्ता और चंडीगढ़ ब्योपiर मंडल के महासचिव संजीव चड्ढा शामिल हुए व इस अवसर पर केक भी  काटा। संस्था के अध्यक्ष रोहित डोगरा ने महापौर के समक्ष पुरुषों के साथ हो रही ज्यादती की बढ़ती घटनाओं के चलते उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्काल आधार पर राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने की मांग उठाई जिस पर महापौर ने इस मांग को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया। 

रोहित डोगरा ने जानकारी दी कि डब्ल्यूईएफ की विश्व रिपोर्ट के अनुसार भारत में सभी प्रमुख बीमारियों में महिलाओं की तुलना में पुरुष 135 प्रतिशत अधिक पीड़ित हैं। 10 में से 6 पुरुष प्रोस्टेट कैंसर के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं जो कि स्तन कैंसर के मामले में महिलाओं की तुलना में लगभग 06 गुणा  अधिक है। इसी प्रकार एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की तुलना में भारतीय पुरुषों की आत्महत्या दर 2.64 गुना अधिक है। 

रोहित डोगरा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पुरुषों को धन्यवाद देने का दिन है जो समाज के अस्तित्व के लिए अति आवश्यक हैं हैं और शांति और सद्भाव स्थापित करते हैं। रोहित डोगरा के मुताबिक अब समय आ गया है कि पुरुष अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए जो योगदान और बलिदान देते हैं, उसे पहचाना जाए और उसका सम्मान किया जाए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी संदीप, अंकुर, महेश कुमार, जसजोत सिंह, दुर्गेश कुमार, जिम्मी, केसी शर्मा, संजय भांबरी, गुरप्रीत सिंह, विनय सूद और अन्य शामिल भी रहे।

Police Files, Panchkula – 20 November, 2023

जाम की स्थिति को कम करनें के लिए अस्थाई तौर पर रुट डाईवर्ट, आमजन से अपील ट्रैफिक सबंधी समस्या से निजात पानें के लिए किसी भी प्रकार का सुझाव 708-708-4433 पर ट्रैफिक पुलिस कों दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें व लोगो की जाम से निजात दिलवानें के लिए अस्थाई तौर पर माजरी चौंक की तरफ कुछ रुट बदले गये है जिनका मुख्य उदेश्य है यात्रियो को ट्रैफिक में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो । ना ही किसी प्रकार की जाम इत्यादि में फसें ।

पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा नें बताया कि पिछले दो दिन से माजरी चौंक की तरफ रुट डाईवर्ट किए हुए है जो अब माजरी चौक की तरफ जाम की स्थिति पहले से कम है पुलिस उपायुक्त नें बताया माजरी चौंक की तरफ ज्यादातर जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे यात्री काफी काफी देर तक इंतजार करना पडता था जो जाम की स्थिति से बचनें के लिए यमुनानगर, रामगढ, नाडा साहिब की तरफ आनें वालें यात्री जो पिन्जोर कालका शिमला की तरफ जाना चाहते तो वहा माजरी चौंक से सीधा बेला विस्टा चौंक, टैंक चौक की तरफ से होते हुए पुराना पंचकूला की तरफ से रास्ते का प्रयोग करें वह सीधा माजरी चौंक से पिन्जोर कालका जाने के लिए रास्ते का प्रयोग ना करें । इसके अलावा जो यात्री जीरकपुर की तरफ से कालका पिन्जोर जाना चाहता है या तो वह सीधा हाईवे को पकडे हुए शिमला कालका पिन्जोर जायें परन्तु माजरी चौंक का इस्तेमाल ना करते हुए सेक्टर 2/4 के कट से होते हुए वेला पिस्टा चौंक तथा ओल्ड पंचकूला की तरफ से होते हुए कालका पिन्जोर की तरफ जा सकते है ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यात्रीगण ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और कहा कि आमजन ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु ट्रैफिक पुलिस को 708-708-4433 नम्बर पर सूचित करें ।

समाज में छात्राओं, महिलाओं को कहीं भी डरने या हिचकिचाने की जरूरत नहीं है निसकोंच तुरन्त पुलिस को डायल 112 या 1091 पर सूचित करें

  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला के सभी स्कूल, कॉलेज में विजिट करके हॉटस्पोट एरिया चिंहित किए जा रहे है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कूपर सिंह के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में पंचकूला में महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने व महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करनें के उदेश्य से पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है जिसके मध्यनजर पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की हुई है जो टीम प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज इत्यादि शिक्षा सस्थानों पर पहुंचकर महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारो व उनको सुरक्षित हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्ट सुनिता पुनिया द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर स्कूल, कॉलेज में पहुंचकर महिलाओ व छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें पंचकूला में गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 6,  आरएम मार्डन स्कूल सेक्टर 7, गर्वमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकेतडी, गर्वेमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मन्सा देवी पंचकूला में छात्राओं को जागरुक किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें छात्राओ को जागरुक करते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है  अगर किसी छात्रा के साथ छेड़खानी या किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसे छुपाएं नही उस बारे पुलिस को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 व डायल 112 पर तुरन्त सूचित करके इसके अलावा जिन कॉलेज की छात्राओ के पास मोबाइल है वह अपने मोबाइल में डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप की इन्स्टाल करके रखें किसी प्रकार की अनहोनी घटना के सदिग्धं होनें पर तुरन्त एप के माध्यम से पुलिस को एलर्ट भेजें । एलर्ट मिलते ही तुरन्त पुलिस आपकी सेवा में आपकी सुरक्षा के लिए हाजिर होगी । इसके अलावा इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार जिला में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाये जा रहा है पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर ऑटो पर स्टीकर लगाया जा रहा है जिस ऑटो का डाटा डायल 112 के साथ अटेच किया गया । ताकि किसी भी प्रकार की सदिग्धं सूचना मिलनें पर तुरन्त डायल 112 की गाडी आकर महिला की सुरक्षा करेगी ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर सुनिया पुनिया नें छात्राओं से बातचीत करते कहा कि समाज में छात्राओं महिलाओं को कहीं भी डरने या हिचकिचाने की जरूरत नहीं है किसी प्रकार की अनहोनी घटना को पुलिस तक पहुंचने या सूचना पहुंचाने में किसी तरह का संकोच न करनें व हमेशा अपनें अधिकारों के प्रति सजग रहें इसके अलावा इन्सपेक्टर महिला नें छात्राओं से बातचीत करते हुए छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेडखानी हेतु हॉटस्पोट क्षेत्र में पुछा गया । इन्सपेक्टर महिला नें बताया कि जिला के सभी ग्रामीण व शहरी के सभी स्कूलो में विजिट करके छात्राओं के साथ बातचीत करते हॉटस्पोट एरिया चिंहित किए जा रहे है । ताकि वहा पर पुलिस की पीसीआर व डायल 112 गाडियो को तैनात किया जायेगा और शरारती तत्वो पर निगरानी करते हुए उन पर तुरन्त काबू करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी । 

बेरोजगारी बढ़ाकर हरियाणा के वर्तमान व भविष्य से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी – जेजेपी : हुड्डा

·        कोर्ट में खुली वेटनरी सर्जन भर्ती घोटाले और 75 प्रतिशत आरक्षण के ड्रामे की पोल- हुड्डा

·        भर्ती घोटाले करने वालों को संरक्षण नहीं दे रही तो जांच से क्यों भाग रही बीजेपी-जेजेपी?- हुड्डा

·        नीतिगत तौर पर हरियाणवी विरोधी है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

·        भर्ती पेपरों से हरियाणा का GK गायब करने व डोमिसाइल की शर्तों में ढिलाई से स्पष्ट हो चुकी है गठबंधन की नीति- हुड्डा

·        हरियाणवी युवाओं को रोजगार से वंचित करके नशे और अपराध के दलदल में धकेल रही सरकार- हुड्डा

·        हरियाणवी युवाओं को अपना प्रदेश व देश छोड़कर पलायन करने को मजबूर कर रही बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

चंडीगढ़, 20 नवंबरः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि लगातार भर्ती घोटालों को अंजाम देकर और बेरोजगारी बढ़ाकर बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के वर्तमान ही नहीं, भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। बाकायदा कोर्ट में बार-बार सरकार के भर्ती घोटालों और नीतियों की पोल खुल रही है। वेटनरी सर्जन भर्ती और 75 प्रतिशत आरक्षण का रद्द होना इसका ताजा उदाहरण है। वैसे भी बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल करके 75 प्रतिशत आरक्षण को शून्य कर दिया था। यह सिर्फ राजनीतिक माइलेज लेने के लिए जनता के बीच उछाला गया जुमला था,डोमिसाइल का 15 से 5 साल करने पर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। 75%आरक्षण अब जो कोर्ट में भी नहीं ठहर पाया, वास्तव में हरियाणा वासियो को गुमराह करने की मंशा से लाया गया था।  वहीं, 383 पदों वाली वेटरनरी सर्जन भर्ती रद्द होने से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में भर्ती के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं। दिसंबर 2022 में निकली इस भर्ती को रद्द करने में सरकार ने पूरा एक साल लगा दिया। जबकि यह वहीं भर्ती थी जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले हुए। इसमें पेपर लीक से लेकर महाराष्ट्र में साल 2017 की एक परीक्षा से 24 सवाल हूबहू कॉपी करने और 26 सवालों के गलत जवाब के आरोप लगे थे।

बावजूद इसके अब तक पूरे मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि अभ्यर्थियों ने कोर्ट को 22 संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर दिए थे, जो पेपर होने से दो दिन पहले ही बंद हो गए थे। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार खुद भर्ती घोटाले करने वालों को संरक्षण दे रही है। इससे पहले भी एचसीएस और नायब तहसीलदार से लेकर कांस्टेबल और क्लर्क तक की भर्तियों में घपले देखने को मिले थे। पिछले 9 साल में इस सरकार के दौरान 30 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। कैश फॉर जॉब घोटाले के अनगिनत मामले सामने आए हैं। एचपीएससी के कार्यालय में अधिकारी लाखों रुपए के साथ पकड़े गए और एचएसएससी के कार्यालय में नतीजों के साथ छेड़छाड़ करते कारिंदे पकड़े गए। लेकिन किसी भी मामले में जांच उच्च पदों पर विराजमान और सत्ताधारियों तक नहीं पहुंची।

हुड्डा ने कहा कि किसी भी मामले में एचएसएससी और एचपीएससी के सदस्यों और चेयरमैन की कोई जांच नहीं हुई। जबकि कांग्रेस ने सड़क से लेकर विधानसभा तक बार-बार मांग उठाई कि दोनों संस्थाओं को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करके पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवानी चाहिए। दफ्तर में बैठकर नौकरियों को बेचने वालों के साथ-साथ उन्हें संरक्षण देने वाले उच्च पदों पर विराजमान लोगों को भी कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण नहीं दे रही तो वह निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच से क्यों भाग रही है?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोर्ट में बीजेपी-जेजेपी के 75% आरक्षण वाले ड्रामे की भी पोल खुल गई। सरकार द्वारा बिना किसी अध्ययन के लागू किए गए कानून को कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया। हुड्डा ने कहा कि अगर यह सरकार हरियाणवी युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर होती तो सबसे पहले सरकारी भर्तियों में स्थानीय युवाओं को संरक्षण देने का काम करती। लेकिन इसके विपरीत अन्य राज्य के लोगों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने के मकसद से बीजेपी-जेजेपी ने बाकायदा हरियाणा डोमिसाइल के नियमों में ढिलाई दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में बार-बार सरकार के इस फैसले का विरोध किया। तथ्यों और तर्कों के साथ सरकार को बताया था कि यह फैसला किसी भी सूरत में हरियाणवियों के लिए हितकारी नहीं है। पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे प्रदेश के युवाओं के हक की नौकरियों पर भी इस फैसले की वजह से अन्य राज्य के लोगों का कब्जा हो जाएगा। लेकिन सरकार इसी मकसद से यह नियम लेकर आई थी। इसीलिए उसने भर्ती पेपरों से हरियाणा जीके के प्रश्नों को खत्म कर दिया। इतना ही नहीं एचपीएससी का चेयरमैन पद भी दूसरे राज्य के व्यक्ति को सौंप दिया गया। जाहिर है कि नीतिगत तौर पर बीजेपी-जेजेपी हरियाणवी विरोधी है। इसीलिए वह हरियाणा के युवाओं को रोजगार से वंचित करके उन्हें नशे और अपराध के दलदल में धकेल रही हैं। इस सरकार की नीतियों के चलते हरियाणवी युवा अपना प्रदेश व देश छोड़कर दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं।

गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गौधाम

गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गौधाम, आईएएस अधिकारियों एवं राजनेताओं ने लिया आर्शीवाद
-चार हजार लोगों ने गौपूजन कर कमाया पुण्य
-मनसा देवी गौधाम में धूमधाम से मनाई गोपाष्टमी
फोटो सहित
पंचकूला 20 नवंबर। गोपाष्टमी का पर्व पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी परिसर में बनी श्रीमाता मनसा देवी गऊधाम में सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गौधाम में गऊमाता के जयकारों से गूंज उठा। सुबह 5 बजे से ही गौधाम में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि देर रात तक जारी रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर और उनकी पत्नी महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सोनिया खुल्लर सहित कई आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गऊ मैय्या का आर्शीवाद लेने पहुंचेे। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से आयोजित गोपाष्टमी में ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने आरके खुल्लर को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया, कुसुम कुमार गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गायों को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा खिलाया। हवन यज्ञ में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा प्रदेश भर से गणमान्य लोगों ने आहूतियां डाली। पूरा दिन लोगों के लिए मालपुआ, खीर एवं मथुरा के पेड़े प्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं को वितरित किया। गायित्री परिवार द्वारा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गऊ माता पूजन किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गऊशाला में तकरीबन 1300 गऊ पहुंच चुकी है, जोकि नगर निगम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पकडकऱ यहां पर छोड़ी गई। ट्रस्ट द्वारा पंचकूला एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमनी वाली गायों को यहां पर लाकर उनका पालन पोषण किया जा रहा है। गायों के खाने, पीने के लिए पर्याप्त तूडी, चारा, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। गायों के लिए डाक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर गायों का इलाज करते हैं और रूटीन चैकअप भी किया जाता है। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग, प्रेम चंद गुप्ता, दीपक बंसल भी उपस्थित थीं।

कांग्रेस के शासनकाल में खेलों को दिया गया बढ़ावा : बतरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा द्वारा कांग्रेस की सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई गांवों में बनवाये स्टेडियम : श्याम सुन्दर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20  नवम्बर  :

पंजेटो गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा ने रिबन काटकर किया गया। टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखर कर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा चाहिए। खेल कमेटी व ग्रामीणों ने श्याम सुंदर बत्रा का टूनामेट के मौके पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का युवाओं की तरह कोई ध्यान नहीं है। इसलिए प्रतिभाए दम तोड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस की हमेशा खेलों को बढ़ावा देने की निति रही है। कुमारी सैलजा की युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने की निति ओर नियत रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में छह खेल स्टेडियम का निर्माण कराया था पर आज अनदेखी की वजह से स्टेडियम की हालत खराब है। टूनामेट की विजेता टीमों को ग्रामीणों की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , साहिल नरवाल , राजकुमार बबला, गुलशन कश्यप ,डॉ जोगिंदर कश्यप परमजीत सिंह जंगशेर सिंह,अमित कश्यप ,कुलदीप, मोनी, अमित,सतनाम सिंह संधू आदि मौजूद रहे।

पैर की गंभीर चोट के बावजूद पदक जीत राखी शर्मा ने ट्राईसिटी को किया गौरवान्वित

  • एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राखी शर्मा  ट्राईसिटी की अकेली पदक विजेता बनीं
  • पंचकूला की रहने वाली राखी ने उनकी उपलब्धि को मान्यता न देने पर और मास्टर एथलीटों की अनदेखी पर हरियाणा सरकार के अधिकारियों सहित केंद्र सरकार पर साधा निशाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

ट्राइसिटी की एकमात्र मास्टर एथलीट राखी शर्मा (42), जिन्होंने हाल ही में फिलीपींस में संपन्न एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (एएमएसी) में 800 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, ने यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपने कोच अरविंद कुमार के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। एएमएसी जो कि एक द्विवार्षिक चैम्पियनशिप है, 8 से 12 नवंबर तक फिलीपींस में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 23 देशों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पैर की गंभीर चोट के बावजूद पंचकुला की मास्टर एथलीट राखी शर्मा ने पदक जीता।

अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने और उसके बाद पदक जीतने का उनका रास्ता कठिनाइयों से भरा था। चैम्पियनशिप से ठीक पहले ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अपने कोच अरविंद कुमार के साथ प्रशिक्षण के दौरान वह गिर गईं और उनके पैर में चोट लग गई। हालाँकि, उन्होंने हार नहीं मानी और फिलीपींस जाने का फैसला किया। कोई सरकारी सहायता न मिलने के कारण उन्हें सारा खर्च स्वयं वहन करना पड़ा। अपनी चोट के बावजूद वह पदक जीतने में सफल रहीं।

राखी ने कहा, ’मुझे इस बात का अफसोस है कि जिला और राज्य प्रशासन मेरी उपलब्धि को पहचानने में विफल रहा। मेरे खर्चों के लिए आर्थिक सहायता देना तो दूर, कोई मुझे बधाई देने भी नहीं आया। पिछले 9 वर्षों से मैं इतना समय, ऊर्जा और बड़ी रकम खर्च कर रही हूं और देश के लिए पदक भी जीत रही हूं, लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला।’

इससे पहले राखी इसी साल मलेशिया के कुचिंग, सारावाक में ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2023 में चेन्नई नेशनल में रजत पदक जीता। उन्होंने 2017 में प्रयागराज में नेशनल में तीन स्वर्ण पदक भी जीते। और तो और, उन्होंने गुंटूर नेशनल में दो रजत पदक और मणिपुर नेशनल में भी एक रजत पदक जीता। वह इतने वर्षों से अपने पैसे से प्रशिक्षण ले रही है और चैम्पियनशिप में भाग ले रही है, लेकिन सरकार की ओर से उसे एक पैसे की भी सहायता नहीं मिली है।

राखी ने कहा, “भारतीय दल ने कुल 215 पदकों के साथ फिलीपींस में चार्ट का नेतृत्व किया, लेकिन केंद्र सरकार के रवैये से उदासीनता की बू आ रही थी। उन्होंने सवाल किया कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्र चैंपियनशिप नहीं जीतने के बावजूद पैरा-एथलीटों को इतनी प्रशंसा और समर्थन मिलता है, तो हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद मास्टर एथलीटों की उपलब्धियों को नजरअंदाज क्यों किया गया है।“

राखी के कोच अरविंद कुमार ने मांग की कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की यात्रा और रहने का खर्च देना चाहिए. विदेश में मास्टर्स चैम्पियनशिप में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुरूप पुरस्कार राशि दी जानी चाहिए क्योंकि एथलीट देश को गौरवान्वित करते हैं। कुमार ने कहा, “इसके अलावा, सरकार को अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करना चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। ”

इस बीच राखी ने कहा कि वह मास्टर एथलेटिक्स के प्रति अपने जुनून को छोड़ने की योजना बना रही हैं क्योंकि खेल के लिए इतना समर्पित करने के बाद, उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है और परिवार और अपने व्यवसाय के लिए पर्याप्त समय नहीं देने के परिणामस्वरूप उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।

छठ पूजा सेवा समिति ने मनाया छठ महोत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबसी – 20 नवम्बर  :

हल्का डेराबसी के क्षेत्र गुरु नानक कॉलोनी में छठ का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।  छठ पर्व का आयोजन छठ पूजा सेवा समिति की तरफ से करवाया गया। समिति के मुख्य प्रबंधक कमलेश कुमार ने पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार  है। इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा उपासना विधि विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है।धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है। इस मौके पर प्रवीण कुमार शर्मा ,राधे श्याम पंडित,

 कमलेश्वर राय,अनील , साहब लाल,शेखर पाण्डेय ,राज बलम, सिद्धेश्वर,प्रेम शंकर, सुबाप शुक्ल ,कमलेश कुमार, बीबीएम ग्रुप के मालिक दिनेश कुमार के अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भी छठ मैया की पूजा अर्चना कर,सभी की मंगल कामना की

पुलिस द्वारा छात्राओ को निडर रहने के लिए जागरूक किया गया

रायपुररानी राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरीज देवी  व  पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमारी के द्वारा छात्राओ को निडर रहने के लिए जागरूक किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  20 नवम्बर  :

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी की प्रधानाचार्या सरीज देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि।झ आज दिनाँक 20/11/2023 को विद्यालय में पंचकूला पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओ को निडर रहने के लिए जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पंचकूला पुलिस आयुक्त सीबाश काविराटन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

पंचकूला पुलिस की इंस्पेक्टर राजेश कुमारी द्वारा विधार्थियो को बताया गया कि जैसे ही स्कूल की छात्रा पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नम्बर पर फोन करेगी उसी समय उनकी लोकेशन के साथ-साथ पुलिस उनकी सभी डिटेल्स भी फोन नम्बर के साथ-2 अपलोड करेगी।

छात्राओ की सहायता से उन स्थानो की भी पुलिस पहचान कर रही है जहाँ पर गलत लड़‌के या कुछ लोग लड़कियो को PHYSICALY ABUSE या Comment पास करते है ताकि उन स्थानो पर पुलिस की PCR लगाई जा सके। इन स्थानो की जानकारी छात्राएँ ही दे सकती है क्योकि वे रोजमर्रा की जिन्द‌गी में इस प्रकार की समस्याओ का सामना

करती है। प्रधानाचाया सरोज देवी ने जानकारी दी कि पचंकूला पुलिस के द्वारा इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रर्मी से स्कूल की छात्राओ में सुरक्षा की भावना और सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।