भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों की रक्षा के लिए उठाया था गोवर्धन पर्वत : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

श्री वनखणडी दुर्गा मंदिर अमरावती एनकलेव में भगवान गिरिराज, गोवर्धन नाथ को 56 भोग अर्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने अपनी धर्मपत्नी अंजू गोयल, भाई हरगोबिंद गोयल एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की। पांच दिन के दीपावली महापर्व में चौथे दिन गोवर्धन की पूजा अर्चना की जाती है और हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजन करने का विधान है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस तिथि को अन्नकूट के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग बनाया जाता है। गोवर्धन पूजन के दिन घरों में गोबर से गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाई जाती है और पूरे परिवार के साथ शुभ मुहूर्त में पूजन किया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि को देवराज इंद्र की पूजा हुआ करती थी लेकिन भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों से कहा कि पूजा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए देवराज इंद्र की पूजा ना करें। भगवान कृष्ण की बात मानकर ब्रजवासियों ने पूजा नहीं की। जब यह जानकारी इंद्र को मिली तो इंद्रदेव ने अपने घमंड के चलते पूरे ब्रज में तूफान और बारिश का कहर मचाया। तब भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों की रक्षा के लिए अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की था और इंद्र के घमंड को तोड़ा था। साथ ही भगवान को सभी तरह की मौसमी सब्जियों से तैयार अन्नकूट को भोग लगाया था। तब से हर साल इस तिथि पर गोवर्धन पूजा की जाती है और अन्नकूट का भोग लगाया जाता है।

स्वास्थ्य का ध्यान रख कर मधुमेह की रोकथाम कर सकते है : एसएमओं डॉ. संजीव गोयल 

  • मधुमेह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श करें
  • स्वस्थ जीवन शैली को अपनायें और गैर संचारी रोगों से बचें

   नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  14नवम्बर  :

      एसएमओं डॉ. संजीव गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रख कर मधुमेह की रोकथाम कर सकते है। इसके लिए जोखिम कारकों को पहचाननें व स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आवश्यक है। इसके लिए है कि स्वस्थ भोजन की आदतें अपनाएं। एसएमओं ने आज विश्व मधुमेह दिवस/वल्र्ड डायबटिम डे के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए सीएचसी 

में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे। इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम है एक्सेस टू डायबिटीज केयर है। उन्होने कहा कि यह एक ऐसी बिमारी है जो शरीर को खोखला कर देती है। बदलते हुए लाइफ स्टाईल व सही खान-पान न होने के कारण कई बिमारियां लोगों को अपने घेरे में लेती है जिनमें से मधुमेह भी एक है। मधुमेह ब्लड शुगर के अनियंत्रित होने के कारण होती है। बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग लोग इस बिमारी के घेरे में आ रहे है। लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक करने के कारण हर साल 14 नवम्बर को मधुमेह दिवस मनाया जाता है।

मधुमेह/डायबिटीज के लक्षण- असामान्य थकान महसूस होना, असामान्य प्यास और भूख लगना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, घावों का धीरे-धीरे ठीक होना, बार-बार संक्रमण होना। इसके अलावा वजन कम होना, चक्कर आना तथा धुंधली दृष्टि होना। ऐसे लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से परामर्श करें।
यदि मधुमेह से पीडि़त है तो आहार सम्बंधी सलाह का पालन अवश्य करें और नियमित व्यायाम करें। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करें। जटिलताओं के लिए नियमित जांच और मूल्यांकन करवाएं। अपने पैरों और मुहं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  किसी भी रूप में शराब और तंबाकू के सेवन से बचें। नियमित शारीरिक गतिविधि या योग करें/प्रतिदिन 30-60 मीनट। इसके अलावा शरीर का वजन सामान्य बनाए रखें। नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं। तनाव से मुक्त रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ आहार लें-आहार में अधिक फाइबर लें। भोजन को चबा-चबा कर खायें। शरीर का वजन संतुलित बनायें रखें। आहार में वसा की मात्रा कम रखें। आहार में प्रोटिन की मात्रा ज्यादा रखें। नमक और चीनी की मात्रा कम से कम लें। अच्छी नींद लें और तनाव मुक्त रहें। एसएमओं ने बताया कि 30 साल या उससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अपने बीपी और ब्लड शुगर की जांच प्रतिवर्ष करवानी चाहिए। (सामान्य दर में बीपी 120/80 एमएम एचजी, शुगर 140 एमजी/डीएल) यदि सामान्य दरों से बीपी या ब्लड शुगर अधिक हो तो आगे की जांच, पहचान और देखभाल के लिए डॉक्टर से सम्पर्क करें।

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ, यात्री उठाएंगे स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 14 नवम्बर  :

पंजाब राज्य का पहला एवं उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। इसे पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है। इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी। इस रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन श्री अमरजीत सिंह के द्वारा किया जाएगा। यह वातानुकूलित रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ अनोखेपन का अहसास कराएगी। इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में यात्रीगण स्टेशन पर ही शानदार खान-पान की सुविधा ले सकेंगे। इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है।

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि कार्यक्रम संपन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि – कार्यक्रम टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें  सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अनुप गुप्ता ने और  सीजीएसटी पंचकूला की संयुक्त आयुक्त सुश्री स्वाति चोपड़ा, एनआईआईएफटी मोहाली के संयुक्त निदेशक डॉ. कनु थिंड और राज्य विवाद निवारण आयोग पंजाब के सदस्य  सिमरजोत कौर,रविंद्र शर्मा, सौभाग्यवर्धन ,सहित विशेष अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया इस कार्यक्रम में वृद्धि, जगतपुरा के छात्रों ने टैगोर थिएटर के सहयोग से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से और एनआईआईएफटी मोहाली ने भी रचनात्मक प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया  इस अवसर पर संस्कार भारती के सहयोग से कलाकारों ने एक उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत की,ओर छात्रों ने पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं भी आकर्षण रहा इस अवसर पर  उभरते उद्यमियों ने भी सेमिनार आयोजित किया,

आयोजक प्रमुख प्रनिता विश्वास ने बताया कि वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामुदायिक विकास, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देकर सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयासरत है ।

परवालों शिव शक्ति धाम आश्रम में अखंड रामायण पाठ का किया गया आयोजन

संत महापुरुषों के विचार ही करते है जीवन का मार्गदर्शन : स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 14             नवम्बर  :

ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर शिव शक्ति धाम आश्रम परवालों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल पहुंचे और आश्रम कमेटी के साथ ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधि पर माथा टेक श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही उन्होंने आश्रम कमेटी के साथ पूरे आश्रम परिसर का दौरा किया। मंत्री ने ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधि को व्यवस्थित ढंग से पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की।

इस आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए। मंत्री ने शिव शक्ति धाम आश्रम में चल रहे रामायण पाठ में माथा टेक श्री परमानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और प्रदेश व क्षेत्र की उन्नति की कामना की। 

स्कूल     शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने अपने विचार रखे और कहा कि संत महापुरुषों ने हमेशा से सभी का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन श्री कृष्णानन्द सरस्वती ने आध्यात्मिक क्षेत्र में अपने ज्ञान से इस पूरे इलाके का मार्गदर्शन किया। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए श्री परमानंद सरस्वती सबको ईश्वरीय ज्ञान से अवगत करवा रहे है और सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे है।

उन्होंने कहा कि सांसारिक जीवन में भौतिक चीजों में हमें सुख दिखाई देता हैं। वास्तविक सुख परमात्मा के नजदीक जाना है। ऐसे संत महापुरुष ही हमें सांसारिक चक्र से निकाल कर परमात्मा के नजदीक ले जाते हैं और आत्मा को परमात्मा से मिलने का मार्ग दिखाते हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने  इस मौके पर कहा कि संत महापुरुषों के ज्ञान से ही जीवन सफल बनता है और इन्हीं के आदर्शो को जीवन में अपना कर जीवन को एक सही दिशा मिलती है। 

इस मौके पर डॉ. हर्ष वर्धन, नरेश उप्पल, प्रबोध पुरी, नरेश ढींगरा, आश्रम कमेटी के सभी सदस्य और आस-पास के गांवों से आए सैंकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।

मोदी व मनोहर सरकार ने नागरिकों के जनकल्याण के लिए चलाई अनेकों योजनाऐं-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 नवम्बर  :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव हडौली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, जन-धन, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, भावांतर भरपाई योजना, निशुल्क राशन वितरण, बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि बहुत सी योजनाओं से सर्व समाज के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से  2019 तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर व वर्ष 2019 से अभी तक वर्तमान हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने करोड़ों रुपए के कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर गांव, शहर की कालोनी में जाकर ग्रांट प्रदान की है। उन्होने कहा कि वह कभी भी जात-पात व धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राजनीति करते हैं। उन्होने कहा की उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 बड़े पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली क्षेत्र को सब-डिवीजन घोषित किया गया है, गांव कोट, छछरौली, प्रतापनगर, खदरी में अस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण करवा कर वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव छछरौली, प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है, छछरौली, लेदी, प्रतापनगर, जयधर के सरकारी विद्यालयों की पीएम श्री व संस्कृति माडल विधालय के तौर पर सीबीएसई से मान्यता दिलाई है, प्रतापनगर में नई तहसील, बस स्टैंड, बिजली बोर्ड सब डिवीजन, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, हथिनीकुंड मनोरंजन पार्क आदि बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी विपक्षी उम्मीदवारों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके मुकाबले में जितने भी विपक्षी संभावित उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में आने वाले है सभी की निष्ठा लगातार बदलती रहती है, कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है, इन लोगों का लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि केवल किसी तरह से लोगों को बहका कर विधायक बनने में है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों को भली-भांति समझ गई है।  उन्होने कहा कि उन्होंने वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ी।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख कृष्ण हडौली साथ रहें

जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में अग्रणी SOHA प्रदर्शनी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बनूर – 14 नवम्बर  :


भारत सोका गक्कई (बीएसजी) ने जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में एक और प्रेरणादायक प्रदर्शनी का आयोजन किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोही खुर्द, राजपुरा के 60 छात्रों सहित लगभग 200 छात्र, शिक्षकों तथा फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), बनूढ़ के संकाय ने इस प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से भाग लिया, सभी एक मौलिक जीवन शैली के रूप में सस्टेनेबिलिटी को अपनाने और वैश्विक स्थिरता प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हुए।
पांच खंडों में विभाजित, अर्थात् “प्रेरित करें, सीखें, प्रतिबिंबित करें, सशक्त बनाएं, कार्य करें और नेतृत्व करें”, SOHA प्रदर्शनी स्थिरता को बढ़ावा देने के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लाती है। जीजीडीएसडी कॉलेज, खेङी गुरना, बनूङ के छात्रों ने प्रदर्शित पैनलों को समझाने का कार्य अत्यंत धैर्य और जुनून के साथ किया। इस व्यावहारिक अनुभव ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबिलिटी को प्राप्त करने से जुड़ी चुनौतियों की गहरी समझ हासिल करने का अवसर दिया।

प्रदर्शनी के आगंतुक और उपस्थित लोग प्रदर्शनी के विषय से बहुत प्रभावित हुए और इस कार्यक्रम को समुदाय के सामने लाने की विचारशील पहल के लिए कालेज की सर्वसम्मति से सराहना की। उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत कार्यों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए, अपने-अपने समुदायों में इन सकारात्मक बदलावों की शपथ ली।
जीजीडीएसडी कॉलेज में SOHA प्रदर्शनी ने एक अग्रणी पहल के रूप में कार्य किया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को एक टिकाऊ और बेहतर दुनिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

भारत सोका गक्कई (बीएसजी) शांति, संस्कृति, शिक्षा और स्थिरता में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी के लिए खुशी और शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 600 भारतीय कस्बों और शहरों में 275,000 से अधिक स्वैच्छिक सदस्यों के साथ, सस्टेनेबिलिटी का लक्ष्य ‘भारत में एक नए युग’ का निर्माण करना है जहां सभी जीवन की गरिमा का सम्मान किया जाता है। 2021 में लॉन्च की गई बीएसजी की ‘बीएसजी फॉर सस्टेनेबिलिटी’ पहल, सस्टेनेबिलिटी मानव व्यवहार के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है।

एलायंस फ्रांसेस में ऑगमेंटेड रियलिटी एग्जीबिशन का आयोजन 15 नवम्बर से शहर में

डिजिटल युग में कदमः रेवेलेशन्स, रिफ्लेक्शन और रेवोलुशन


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

भारत में फ्रांस के दूतावास के साथ साझेदारी में चंडीगढ़ में ऑफिसियल फ्रेंच भाषा और कल्चर सेंटर, एलायंस फ्रांसेस डी, 15 नवंबर से 21 नवंबर 2023 शाम 6.30 बजे तक शहरवासियों के लिए माॅर्डन आर्ट्स और टेक्नोलाॅजी को अपनाने वाला एक  ऑगमेंटेड रियल्टी एग्जीबिशन आयोजित करेगा।  

एग्जीबिशन के क्यूरेटर ऑरेलीयां जेनी ने बताया, “मिडी मिनिट, ऑगमेंटेड रियलिटी एग्जीबिशन के माध्यम से, शहरवासी ग्यारह विश्व स्तर पर प्रशंसित कलाकारों के लेंस के माध्यम से दिन और रात के बीच एक अंतहीन चक्र को प्रदर्शित करने वाले 11 पोस्टर देखेंगे। प्रत्येक पोस्टर द्विभाषी (फ्रेंच/अंग्रेजी) है, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बस अपने डिवाइस से पोस्टरों पर घुमाएं और प्रत्येक छवि जीवंत हो उठती है जो शाश्वत क्षणों की कहानियां बताती है।

ऑरेलीयां जेनी मैसन टेंगिबल पेरिस बेस्ड मैन्युफैक्चरर के फाउंडर और आर्टिस्ट डायरेक्टर हैं। जिन्होंने 2015 में छवियों और ग्राफिक वस्तुओं को स्थापित किया। एक साथ डिजाइन स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउस और ऑगमेंटेड रियलिटी अनुभवों के निर्माता, मैसन टैंगिबल एक रंगीन, आनंदमय और जियोमेट्रिक बनाने के लिए कई माध्यमों में चित्रण, आर्ट डायरेक्शन और मोशन डिजाइन के बीच नेविगेट करता है।

इसमें टॉम हाउगोमैट, विंसेंट माहे, ब्रूनो मैंग्योकू, पियरे डी मेनेजेस, थियो गिग्नार्ड, फ्रांकोस मौमोंट, जोहान पापिन, किम रोजेलियर, जूलियन रोल्स, फ्लोरेंट रेमिज और लीला पोपिन्स सहित प्रख्यात कलाकारों के काम शामिल हैं। इस एग्जीबीशन का संचालन प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकार, ग्राफिक और मोशन डिजाइनर ऑरेलीयां जेनी द्वारा किया गया है, जो 14 से 16 नवंबर 2023 तक चंडीगढ़ का दौरा करेंगे।

इस बीच, 15 नवंबर को शाम 5ः30 बजे को ऑरेलीयां के साथ कॉन्फ्रेंस ’लेस्ट टाॅक विद ऑरेलीयां जर्नी’ आयोजित की जाएगी, जबकि 16 से 21 नवंबर तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक वर्चुअल रियलिटी, ’पेरिस बिहाइंड द सीन्स’ के साथ एक निर्देशित यात्रा दिखाई जाएगी।

पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम का सफ़ल आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

स्थानीय चण्डीगढ़ के न्यू लेक सैक्टर-42 में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के शुभागमन के उपलक्ष्य में पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रम “पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम” का सफ़ल आयोजन हुआ।ध्यातव्य है कि उक्त आयोजन जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर, एबीएन टावर एंड ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, श्री जसबीर सिंह बंटी-स्थानीय पार्षद् और चण्डीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्री बीरेन्द्र नारायण मिश्र के मंत्रोचारण एवं शंख ध्वनि के साथ लेक में गंगाजल अर्पण करके किया गया।तदुपरांत मुख्यअतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ई-रिक्शा रैली निकाली गई जोकि लेक से और 42 कॉलेज से होते हुए न्यू लेक पर संपन्न हुई,इसका उद्देश्य हरित पर्यावरण के ध्येय को आगे रखना था।कार्यक्रम में संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह पर्यावरण दरबार और हरित संगम कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन को जन-जन तक पहुँचाना है।इसके बाद फाउंडेशन की  मातृशक्ति प्रमुख श्रीमति शुभलक्ष्मी जी ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए फ़ाउण्डेशन के कार्यों की जानकारी सभी को प्रस्तुत की।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति भजनों के माध्यम से की गई, जिसमें भजनगायक श्री हरीश शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा।हनुमान चालीसा के सामूहिक गायन के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के उपयोगिता का गुणगान किया गया।श्री सतिंदर सिंह ने बताया कि भगवान का वास्तविक अर्थ ही पर्यावरण है, इसके संरक्षण हेतु हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।इसके बाद श्री अनिल दुबे ने सभी से पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर कार्य पर बल देते हुए आपसी सद्भाव और सहयोग बढ़ाने की बात रखे।श्रीमती प्रेमलता पार्षद् (सैक्टर-43) ने पर्यावरण जैसे गहन विषय पर हरसंभव गंभीरता से कार्य करने पर ज़ोर दिए।प्रो नेमीचन्द राज्य संपर्क अधिकारी चण्डीगढ़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण हमारा अस्तित्व है, इसके लिए हमारे भारत के युवाओं को आगे रहना चाहिए, युवा वर्ग जितना सशक्त रहेगा तो ऊर्जावान पर्यावरण रहेगा।श्री विवेक त्रिवेदी नगर निगम  अधिकारी ने कहा कि प्रकृति हमें समय समय पर चेताती है कि हमें पर्यावरण का दोहन नहीं करना है, वरन् इसे बचाते हुए पेड़ पौधे लगाकर संपन्न बनाना है। श्री प्रेम गर्ग जी ने कहा कि हमने माई ट्री नाम से एनजीओ बनाकर पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव को जनजन तक संदेश पहुँचाया और चंदन वाटिका चंडीगढ़ के सभी स्कूलों और कॉलेजस में बनाई।            भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ऋषि कुमार ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपने बैंक की प्रतिबद्धता को बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिये।स्थानीय पार्षद् श्री जसबीर सिंह बंटी ने सभी गणमान्य अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे पर्यावरण को समर्पित है और पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम सब ठीक रहेंगे और पर्यावरण के संरक्षण के लिए मैं सदैव पूर्ण सहयोग देते रहूँगा।चण्डीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना काल में हमने बहुत हद तक ख़ुद को बचाये रखा क्योंकि हम पर्यावरण के प्रति सचेत रहे हैं।

                                              सीनियर डिप्टी मेयर श्री कंवर सिंह राणा ने पर्यावरण् के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिए जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फ़ाउंडेशन और हरियावल पंजाब की सराहना किए।डॉ. एस.एस. आहलूवालिया और श्रीमती मोहिन्दर कौर ने भी सभी से पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ काम करने का आग्रह किए।स्वरमणि टीम की ओर से दीपदान किया गया और लेकपर दीपमाला आयोजित की गई।

                                             इस कार्यक्रम में अजय दूबे, प्रो रितु गुप्ता, नरेश पुरी, संजय कुमार, डॉ अमित गंगानी, डॉ संगम वर्मा, सुभाष जी जैन, आर एस यादव, गुरु त्रिशा सिंह, बी के सिंह, चुन्नू राय, जी पी सिंह, डॉ कर्मचंद, अशोक कपिला, प्रिंस मेहरा, सन्नी कुमार, सुश्री ममता, चंद्रिका, लोकेश सौरभ, रोहित कुमार, गोविन्द, रजनीश, होशियार सिंह, राजीव रहलान का विशेष सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव गुप्ता द्वारा किया गया, उन्होंने सफ़ल आयोजन हेतु सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी और सबके हित की कामना करते हुए पर्यावरण के संरक्षण हेतु अग्रसर होकर कार्य करने की बात रखी।अंत में सभी को प्रसाद और भेंट स्वरूप तुलसी पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति लेक कर सामूहिक गंगा आरती के साथ संपन्न हुई।मंच संचालन की भूमिका श्री प्रभुनाथ शाही ने अदा की।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉ संगम वर्मा ने बताया की कार्यक्रम में अशोक जी जैन, यशपाल तिवारी, राजेंद्र सिंह, चंद्रमा मिश्रा, बी के सिंह, उमाशंकर पांडेय, महेंद्र दूबे, पंडित देवी प्रसाद, लाल बहादुर दुबे, ओमप्रकाश यादव, गणेश झा, आर एल बुदानिया, पंकज यादव, बृजेश गुप्ता, डी के सिंह, यू के सिंह, आई पी एन सिंह, अरविंद दूबे, नरेंद्र पांडेय, श्रीमती कृति शर्मा, सीता कक्कड़, डॉ नवनीत, प्रीति बाला, जनार्दन राय, शानू दूबे ,सी पी सिंह, आकाशदीप, अरविंद कुमार, रिंकु ठाकुर, प्रवीण कुमार, शशिकान्त राय और रूपा एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

वाल दिवस के अवसर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से  अंबाला शहर में एक चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जानवी, दिव्या, जय, कृष, परी, पार्थ, अगम, मन्नत, दिपांषु मनमीत सहित बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने चाचा नेहरू के बारे बच्चों को बताया और वाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।