Police File, Panchkula – 14 November, 2023

आप्रेशन स्माईल: अभियान के तहत बाल दिवस पर बच्चो पढाई करनें हेतु किया प्रेरित औऱ पढाई सबंधी पेन , कापी, चाकलेट बांटी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की टीमें घर परिवार से बिछडो उनके परिवार से मिलवानें का काम कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस गुम हुए बच्चो के साथ व्यसको को ढुंढनें का काम कर रही है जिस कार्रवाई में आज थाना सेक्टर 20 में तैनात पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो के समय व्यतीत करते हुए उन्हे पढाई करने हेतु जागरुक किया और पढाई सबंधी पेन, कापी तथा चाकलेट इत्यादि बांटी गई । इसके अलावा थाना सेक्टर 20 आप्रेशन स्माईल अभियान की नोडल अधिकारी मिनाक्षी दहिया ने उनके माता पिता को भी बच्चो का ख्याल रखनें व उन्हे पढाई करवानें हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा बच्चो को नशे से दूर रहनें व जीवन में सफल होनें के लिए पढाई करनें हेतु प्रेरित किया और कहा कि अगर किसी प्रकार की पुलिस सबंधि सहायता की जरुरत है तो तुरन्त डायल 112 पर काल करें पुलिस कुछ ही पल में आपकी सुरक्षा के लिए तैयार होगी ।

सुनसान क्षेत्र में लाइटें इंस्टॉल होने व पुलिस गश्त बढ़ने से राम दरबार निवासियों को राहत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

वार्ड नं. 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने राम दरबार में इंडस्ट्रियल एरिया, फेस -2 से रामदरबार आते हुए गैस एजेंसियों के गोदामों के पास स्थित रेलवे पुल वाले क्षेत्र में नई लाईटें इन्स्टॉल करवाईं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी हैं। नेहा मुसावत ने बताया कि इस एरिया में काफी अंधेरा रहता था जिसके कारण स्नेचिंग एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी घटनाएं आम हो गई थी। इसे लेकर इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां पर नई लाइटें इंस्टॉल करवाने और एरिया थाना प्रभारी राम रतन से पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि अब यहाँ रोशनी का प्रबंध हो जाने व पुलिस गश्त होने से असामाजिक तत्व यहां खड़े नहीं होते, इससे आम जन सुरक्षित महसूस कर रहें हैं आजकल जल्दी अंधेरा होने पर भी लोग आराम से घर पहुंच पा रहे हैं।

समृद्धि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया 

शहर भर के छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 नवम्बर  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि कार्यक्रम टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें सम्मानित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शहर की सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर अनुप गुप्ता ने की जिसमें सीजीएसटी पंचकूला की संयुक्त आयुक्त सुश्री स्वाति चोपड़ा, एनआईआईएफटी मोहाली के संयुक्त निदेशक डॉ. कनु थिंड और राज्य विवाद निवारण आयोग पंजाब के सदस्य सहित रविंद्र शर्मा व सौभाग्यवर्धन आदि विशेष अतिथियों ने भाग लिया। आयोजक सिमरजोत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में वृद्धि, जगतपुरा के छात्रों ने टैगोर थिएटर के सहयोग से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि एनआईआईएफटी मोहाली ने अपने रचनात्मक प्रदर्शन से सभी को लुभाया। इस अवसर पर संस्कार भारती के सहयोग से शहर के प्रसिद्ध कलाकारों ने एक उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसे हर तरफ से सराहना मिली। इस मौके पर छात्रों ने पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उद्यमिता शिखर सम्मेलन था, जहां शहर भर के छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप को विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित लोगों के सामने अपने उत्पादों और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर मिला। इस मंच ने उभरते उद्यमियों को चमकने और अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए सही लोगों से जुड़ने की अनुमति दी।

दिशा फॉर सक्सेस ने किसी भी व्यवसाय में विकास और सफलता पर एक सेमिनार आयोजित किया, जो इच्छुक उद्यमियों को मूल्यवान अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

आयोजक सिमरजोत कौर ने बताया कि वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामुदायिक विकास, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देकर सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयासरत है।

बच्चों संग मनाया नेहरू का जन्मदिन

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 14 नवम्बर  :

 आज़ाद देश के पहले  प्रधानमंत्री स्वर्गीय  पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर  परमाणु में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला सोलन द्वारा बच्चों के संग बाल दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम मे महेंद्र भगेट मुख्य रूप से उपस्थित हुए और नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है.इस अवसर पर  सोलन जिला  के  अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,कसौली कामगार एवं मजदूर अध्यक्ष प्रेमचंद मीडिया प्रभारी वीरेंद्र चौहान हरिमोहन और परमाणु के बच्चे उपस्थित रहे

भाजपा नेता की कार का शीशा तोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

अज्ञात शरारती तत्वों ने स्थानीय भाजपा के भीमराव आंबेडकर जिला के उपाध्यक्ष शिलानाथ गुप्ता के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, मलोया स्थित आवास के पास खड़ी मारूति स्विफ्ट डिजायर कार का पिछला शीशा दीवाली की मध्यरात्रि को रॉड मार कर तोड़ दिया। गुप्ता ने उनके घर के पास ही रहने वाले सुमित उर्फ टैली और उसके एक साथी पर शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है।  

इस्कॉन, पंचकूला ने गोवर्धन पूजा का आयोजन किया

पवित्र गोबर व रंगीन फूलों से निर्मित गोवर्धन पर्वत आकर्षण का विशेष केंद्र बना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भक्ति समाज ( इस्कॉन), पंचकूला ने गोवर्धन पूजा का आयोजन किया, जिसमें दिव्य गोवर्धन लीला प्रदर्शित की गई। यहां भगवान कृष्ण के दिव्य लीलाओं के प्रतीक गोवर्धन पर्वत को पवित्र गोबर, रंगीन फूलों से निर्मित किया गया जोकि श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र था। भक्ति भाव से भरे भक्तों ने गोवर्धन पूजा का सामूहिक आनंद उठाया व ध्यानपूर्वक गोवर्धन लीला की कथा सुनी, जिसमें भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गांव वालों की रक्षा की थी। इस्कॉन, पंचकूला से जाह्नवी प्रिया देवी दासी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह उत्सव सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक जागरूकता और सामूहिक बंधन का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है, जो सभी भागकारी लोगों के लिए यह एक यादगार अनुभव बना।

मंगलवार को प्राचीन शिव मंदिर शिवालय खेमपुरी में गोवर्धन पूजा आयोजित हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

आज दिनांक 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को प्राचीन शिव मंदिर शिवालय खेमपुरी सेक्टर 24 ए, चंडीगढ़ में प्रातः 11: 30 बजे श्री गोवर्धन पूजा श्री गोविन्द हरि, प्रबंधक, प्रबंधक समिति के सदस्य श्री बलबीर, श्री चंद्र शेखर बंसल, श्री सुरेश बंसल , श्री बेनुधर पत्र, श्री शेर बहादुर ने की। पंडित श्री रामगोपाल, श्री शिव कुमार, श्री नीरज शर्मा, श्री चंद्रभूषण जी विधि विधान से पूजा संपन्न करवाई।

पूजा में आए प्रभु प्रेमियों ने हर्ष उल्लास के साथ पूजा कर व श्री गोवर्धन जी की चार परिक्रमा कर आरती की। आरती उपरांत श्री गोवर्धन जी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। दोपहर 12.30 बजे प्रभु प्रसाद वितरण किया गया।

राजनाथ सिंह  कल इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक – प्लस में लेंगे भाग 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 14 नवम्बर  :

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 16 से 17 नवम्बर, 2023 तक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री 16 नवम्बर को प्रारंभ होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर फोरम को संबोधित करेंगे। इंडोनेशिया एडीएमएम-प्लस का अध्यक्ष है और वह इस वर्ष बैठक की मेजबानी कर रहा है।श्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस से इतर भी इस आयोजन में भाग लेने वाले देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे इस दौरान पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को और सशक्त करने के लिए रक्षा सहयोग मुद्दों पर चर्चा करेंगे।एडीएमएम आसियान देशों के हित में सर्वोच्च रक्षा परामर्श व सहकारी तंत्र है। एडीएमएम-प्लस आसियान सदस्य देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड तथा वियतनाम) के लिए एक महत्वपूर्ण संवाद मंच की भूमिका निभाता है। इसके आठ संवाद भागीदार देशों (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के मध्य सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को सशक्त करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।भारत 1992 में आसियान का संवाद भागीदार देश बना था और एडीएमएम-प्लस का उद्घाटन सत्र 12 अक्टूबर, 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित किया गया था। एडीएमएम-प्लस के मंत्री वर्ष 2017 से आसियान और प्लस देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक बैठक आयोजित कर रहे हैं।

एडीएमएम-प्लस सात विशेषज्ञ कार्य समूहों (ईडब्ल्यूजी) अर्थात् समुद्री सुरक्षा, सैन्य चिकित्सा, साइबर सुरक्षा, शांति स्थापना गतिविधि, आतंकवाद विरोधी प्रयास, मानव को बारूदी सुरंग से बचाने की कार्रवाई और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) के माध्यम से सदस्य देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाता है। 10वीं एडीएमएम-प्लस के दौरान, 2024-2027 चक्र के लिए सह-अध्यक्षों के अगले समूह की घोषणा भी की जाएगी।भारत 2021-2024 के वर्तमान चक्र में इंडोनेशिया के साथ एचएडीआर पर ईडब्ल्यूजी की सह-अध्यक्षता कर रहा है।

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया

भगवान गोवर्धन गिरिराज जी की महाआरती एवं 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में श्री गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लाह एवं विधि विधान से मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः मंगल आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर तक कथा संकीर्तन चलता रहा। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए  त्रिडंडी स्वामी श्री वामन जी महाराज जी ने भक्तों को कहा कि आज ही के दिन ब्रजमंडल स्थित स्थान पर भगवान श्री कृष्ण जी ने अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन गिरिराज पर्वत को उठाकर देवराज इंद्र का घमंड चकनाचूर किया था और ब्रजवासियों की रक्षा की थी। ब्रजवासियों ने इंद्र देवता की पूजा करने की बजाय भगवान श्री कृष्ण की पूजा करनी प्रारंभ कर दी थी, इसलिए क्रोध में आकर देवराज इंद्र ने ब्रज मंडल को वर्षा के द्वारा पानी से डुबाने के लिए अपना संकल्प कर लिया था और भारी वर्षा प्रारंभ कर दी थी लेकिन भगवान श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी उंगली पर उठाकर अतिवृष्टि के प्रकोप से भक्तों की रक्षा की थी। इसी उपलक्ष्य पर हजारों वर्षों से यह पावन पर्व पूरे विश्व में गोवर्धन पूजा के रूप में भक्तों द्वारा मनाया जाता है। भक्त लोग गोवर्धन पर्वत की पूरे वर्ष परिक्रमा करते हैं। कई भक्त लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के पश्चात 22 किलोमीटर की परिक्रमा जमीन पर लेट-लेट कर भी करते हैं। आज मठ मंदिर में सुबह से ही भक्तों में उल्लास का माहौल था। दोपहर को भगवान गोवर्धन गिरिराज जी की महाआरती एवं 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया और परिक्रमा की गई। मठ के प्रबंधक स्वामी गोपाल दास प्रभु जी ने अपने संबोधन में कहा कि गोवर्धन महाराज जी की आज के दिन आराधना करने से व दर्शन करने से भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है। घर के दुख-कलेश दूर होकर शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने नृत्य संकीर्तन का बहुत आनंद प्राप्त किया। उसके पश्चात स्वादिष्ट प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया व हज़ारों भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया।  

दशमेश ग्लोबल स्कूल, बरगाड़ी के बच्चों ने नैतिक शिक्षा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 14नवम्बर  :

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा हर साल की तरह 19 अगस्त 2023 को नैतिक शिक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 1430 स्कूलों के एक लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी के 520 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक परीक्षा को रैंक के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें से तीसरी श्रेणी में सहजप्रीत कौर ने पहला, सुखरीत कौर ने दूसरा और दूसरी श्रेणी में परमिंदर कौर ने तीसरा और तीसरी श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया।

हरजाप कौर ने पहली रैंक और नवजोत सिंह ने दूसरी रैंक हासिल की। स्कूल के 20 विद्यार्थी मेरिट में आये तथा दो विद्यार्थियों अभयजोत सिंह बराड़ तथा नवरीत कौर को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। इसी श्रृंखला के तहत जिला बरगाड़ी का अंतर युवक मेला बाजाखाना के सरकारी स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें पगड़ी सजावट, सुंदर सुलेख, पेंटिंग, रानी के भाषण और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें दशमेश स्कूल ने दोबारा मुकाबला किया, गगनदीप सिंह ने पहला और प्रीतिंदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरनूर सिंह ने कविता उच्चारण जूनियर में दूसरा स्थान, सहजप्रीत कौर ने सीनियर में दूसरा स्थान हासिल किया, कला और सुंदर लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, निम्रतपाल कौर ने सुंदर लेखन में दूसरा स्थान हासिल किया। इस मॉक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय शर्मा ने प्रभारी शिक्षक तीर्थपाल सिंह एवं विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।