एनएसएस शिविर में सीखने के मौके का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया डॉ. आभा सुदर्शन ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित “स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर 4 से 10 नवंबर तक आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। डॉ. सुदर्शन ने स्वयंसेवकों से इन सात दिनों में सीखने के अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया और इस शानदार अवसर का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बधाई दी। डॉ. नेमी चंद, राज्य संपर्क अधिकारी सम्मानित अतिथि थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के प्रबंधन और संगठनात्मक कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  बाद में दिन में, सभी 200 स्वयंसेवकों को इकट्ठा किया गया और समूहों में विभाजित किया गया। संबंधित समूहों को तब आगामी दिनों के लिए ड्यूटी आवंटित की गई थी। इस कार्यक्रम के लिए प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला, ध्यान शिविर, नेतृत्व कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

45 क्रॉफ्ट्समैन के खिले चेहरे, सिडबी स्वावलंबन मेले में उमड़ी भीड़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सिडबी स्वावलंबन मेले का आयोजन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के 45  कारीगरों, क्रॉफ्ट्समैन व अर्टिसन्स को सिडबी द्वारा मुफ्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया । फुलकारी दिया पोटरी, प्लांटर्स हैंडीक्राफ्ट, फैब्रिक, वुडन चेस, कुशन कवर, सीमेंट पाट्स वुडन इनले फर्नीचर  ,स्टोल, मफलर्स अचार, चटनी, जैम, मसाले वूलन फैंसी लेडीज सूट लेडीज गारमेंट्स पंजाबी जुती,  ऑर्गेनिक हल्दी, आयल , शुद्ध शहद , ज्वेलरी हैंडीक्राफ्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी डेयरी प्रोडक्ट्स फॉर बेड शीट लेकर पहुंचे  पटियाला चंडीगढ़  लुधियाना अमृतसर हैदराबाद फाजिल्का होशियारपुर , राजस्थान , हैदराबाद से अर्टिसन्स ।

4 दिवसीय मेला शिल्पकारों और कारीगरों को बाजार से जुड़ने और अपने उत्पाद बेचने में मदद कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा की इसका लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना था जो सूक्ष्म उद्यमों और असेवित पुरुष/महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाए। यह प्रदर्शनी उन्हें विभिन्न हितधारकों से जुड़ने और उनकी बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगी। मेले का उद्देश्य पूरे देश में उद्यमिता संस्कृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा की  हम युवाओं को ‘नौकरी चाहने वालों’ से ‘नौकरी बनाने वालों’ में बदलना चाहते हैं। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण प्रवास को प्रतिबंधित करना चाहते हैं और स्थायी आजीविका के अवसरों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। स्किलिंग, क्रेडिट कनेक्ट और मार्केट कनेक्ट इस प्रदर्शनी के 3 स्तंभ हैं।

Police Files, Panchkula – 04 November, 2023

मोटरसाइकिल चोरी की गैंग का खुलासा, 3 काबू, 4 मोटरसाईकिल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान लक्ष्य बंसल पुत्र नरेश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर, गोल्डी उर्फ मोहित कुमार पुत्र राम बीर वासी ग्रीन वैली धर्मपुर घाटिवाला पिन्जोर तथा जितेन पुत्र हरी राम वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित सतपाल वासी सुरजपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31.07.2023 को किसी काम से मार्किट में गये तथा वहा पर मोटरसाईकिल खडी करके कही चला गया था जब वापिस आया तो वहां मोटरसाइकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यक्ति नें चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के तहत द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई 3 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई । मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में महिलाओ को जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को उनके अधिकारी व महिला विरुद्व अपराधो बारे जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी ने गर्वमेन्ट कालेज कालका में कालेज छात्राओं तथा महिलाओं को महिला की सुरक्षा हेतु जागरुक करते हुए कहा कि महिला सबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु महिला हेल्प लाईन नंबर 1091 महिलाओं की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है । कोई भी महिला किसी भी समय 1091 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता ले सकती है । इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला घरेलू हिसा या किसी भी प्रकार की हिसा की शिकायत दर्ज करवा सकती हैं इसके अलावा महिला किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डायल 112 पर काल करके मदद ले सकती है ।

इसके साथ ही महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी नें बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क तथा सभी जिलों में महिला थाना उपलब्ध है किसी महिला को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सबंधित थाना में जाकर महिला हेल्प डेस्क की मदद ले सकतें है ।

आप्रेशन स्माईल के तहत 5 परिवारो को मिली खुशी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन मुस्कान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पुलिस की अलग अलग टीम परिवार से बिछडे बच्चे, महिलाओं, पुरुषो इत्यादि को मिलवानें काम कर रही है इसके अलावा सडको पर भीख मागनें वालों बच्चो, भिखारियों को पुर्नवाश करके एक नई जिंदगी दी रही है और अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग आप्रेशन स्माईल की टीमों नें गुम हुए तीन बच्चो को ढुँढकर उनके माता- पिता के हवाले किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि माह नवम्बर में इस आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की टीमें लगातार पिछडो से मिलवानें का काम करेंगी । इसके साथ कहा कि आज पुलिस की 5 अलग अलग टीमों नें परिवार से बिछडे व्यवस्को को ढुंढकर उनके परिवार जनें के हवाले किया गया । इसके अब पुलिस की अलग अलग टीम सडको पर घुम रहे भिखारियो बारे जानकारी प्राप्त करके उनको पुर्नवाश करेंगी ।

इस अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें 4 बच्चे तथा 1 गुम हुई महिला को ढुँढकर सही सलामत उनके परिवारजनों के हवाले किया गया । परिवारजनों नें पुलिस का धंन्यावाद करते हुए कहा कि अगर परिवार का सदस्य अगर कोई गुम सबसे बढा दुख होता है और अगर वही गुम हुआ सदस्य फिर से मिल जाये इसी बडी को खुशी भी नही होती ।

अम्बाला में बच्चों को सनातन संस्कृति की शिक्षा के लिए बना गुरुकुल व हर रविवार मोहड़ा धाम में मेडिकल चेक-अप व मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी : स्वामी विकास दास महाराज

स्वामी विकास दास महाराज ने बताया कि मोहड़ा धाम में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर गुरुकुल स्थापित किया गया है जहाँ हजारों बच्चे सनातन संस्कृति की शिक्षा लेंगे और वहीँ हर रविवार मोहड़ा धाम में मुफ्त मेडिकल चेक-अप लगाया जायेगा और मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी l 

  • सनातन को बचाने व देशद्रोही ताकतों के विनाश के लिए संतों को संत-सिपाही की भूमिका में आना होगा : महामंडलेश्वर विकास दास महाराज 
  •  अम्बाला के मोहड़ा धाम आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विकास दस महाराज के अवतरण दिवस पर संतों का महाकुंभ लगा
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, बोले- राम मंदिर संतों की देन और मोदी को बताया संत सिपाही 
  •  अम्बाला में बच्चों को सनातन संस्कृति की शिक्षा के लिए बना गुरुकुल व हर रविवार मोहड़ा धाम में मेडिकल चेक-अप व मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी : स्वामी विकास दास महाराज 
  •  महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस पर बधाई देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, हजारों ने किया लंगर ग्रहण, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 04नवम्बर  :

अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर स्थित मोहड़ा धाम श्री कृष्ण कृपा गौशाला आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर भागवत रतन स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस (जन्मदिन) धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब,हि माचल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ से ना केवल हजारों स्वामी विकास दास के अनुयायी बधाई देने के लिए पहुंचे बल्कि इस मौके पर कई राज्यों के महामंडलेश्वर, जगतगुरु, कथावाचक एवं संत समाज से जुड़े गणमान्य पहुंचे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे संतों का महाकुम्भ हो l महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस पर रखे संत सम्मलेन की अध्यक्षता विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने की l सभी अतिथियों, संतों, महापुरुषों के ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और गुरुकुल के बच्चों द्वारा शंख की ध्वनि बजाकर व तिलक लगाकर ढोल-नगाड़ों के साथ संत समाज का स्वागत किया गया l इस अवसर पर मुख्य रूप से सौठी धाम बहादुरगढ़ से स्वामी सूर्यनाथ, जींद से कुलदीपनंद ब्रह्मचारी, पंजाब से आए स्वामी अमर दास, बाबा राजपुरी डेरा से स्वामी नरेश पुरी, अग्नि अखाडा, विद्यानंद ब्रह्मचारी, स्वामी राजेश्वरनंद, वृन्दावन ए रमणीक कृष्ण शास्त्री, हरिद्वार से हेमा नंद, कुरुक्षेत्र से मठमंहत विश्वकर्मा नंद, हरिद्वार से महंत गोपाल दास जी, हिसार से महंत सच्चिदानन्द समेत भारी तादाद में संत समाज मौजूद रहा l इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने सर्वप्रथम श्रद्धालुओं को श्री राम चरितमानस की चौपाइयां सत्संग के रूप में सुनाई और अपने ओजस्वी संदेश में कहा कि इस देश के संतों को ना केवल सनातन को बचाना है और ना केवल हिन्दू समाज को जगाना है l बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रद्रोहियों के विनाश के लिए संत सिपाही की भूमिका में आना होगा l 

विकास दास ने कहा कि उनके निंमत्रण पर जो संत समाज पहुंचा है इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे स्वयं हरिद्वार,काशी,वृन्दावन साक्षात् अम्बाला में आया हो l उन्होंने कहा की उनके गुरुदेव 1008 ब्रह्मलीन सत्यनारायण दास जी महाराज (भाखड़ा वाले) ने एक ही शिक्षा एवं मूलमंत्र दिया था कि राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं और राष्ट्र के बाद सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं जब भी इन दोनों पर कोई विपदा आयें तो प्राणों की आहुति से भी पीछे नहीं हटना इसीलिए वह आज अपने अवतरण दिवस जन्मदिन पर देश के सनातनियों से आह्वान करते है उठो और अपने सनातन की रक्षा करो, लव जिहादियों के खिलाफ जनांदोलन छेड़ो l स्वामी विकास दास महाराज ने कहा सनातन में कहीं भी हिंसा करने की या हिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा नहीं दी लेकिन लोहा ही लोहे को काट सकता है l इसलिए राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ और सनातन को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ संत समाज को एक होकर जनांदोलन तैयार करना होगा l 

वहीँ स्वामी विकास दास महाराज ने बताया कि मोहड़ा धाम में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर गुरुकुल स्थापित किया गया है जहाँ हजारों बच्चे सनातन संस्कृति की शिक्षा लेंगे और वहीँ हर रविवार मोहड़ा धाम में मुफ्त मेडिकल चेक-अप लगाया जायेगा और मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी l 

 कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सर्वप्रथम महामंडलेश्वर विकास दास महाराज को उनके अवतरण प्रकाशोत्सव की बधाई दी और और उस कोख को शत शत नमन किया जिस कोख से स्वामी विकास दास महाराज ने जन्म लेकर सनातन धर्म को बचाने व राष्ट्र को मजबूत करने का बीड़ा उठाया l वहीँ उन्होंने तमाम संत महापुरुषों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और कहा कि इस देश में जल प्रलय आ जाती, कोरोना,बाढ़ भूकंप जैसी चीजें इस विश्व को खत्म कर देती अगर देश में व विश्व में संत समाज न होता l उन्होंने कहा भारत जो पीरों, फकीरों, ऋषि-मुनियों, संतों की धरती है एक मात्र भारत ऐसा देश है जहाँ पानी,मिटटी, घास,पत्थर सहित पूरी वनस्पति पूजी जाती है लेकिन अब संतों को इस देश को बचाने के लिए और सनातन धर्म जिसका इतिहास हजारों वर्ष पुराना है उस धर्म को मजबूत करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकालनी होगी और संतों सहित बैठी हजारों महिला श्रद्धालुओं को आह्वान किया कि बच्चे के जन्म होते ही उन्हें तिलक, जनेऊ व शिखा धारण करवाएं यही सनातन की असली पहचान है l शांडिल्य ने कहा वह 30 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे है और जब तक शरीर में खून का व सांस का अंतिम कतरा दौड़ रहा है वह आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों,लव जिहादियों, पाकिस्तानी ताकतों व राष्ट्रद्रोही ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे l शांडिल्य ने संत समाज से मांग की है कि हर मोहल्ले,हर शहर, हर गाँव में एक गुरुकुल की स्थापना की जाएँ जहाँ बच्चों को तमाम सनातन के संस्कार व तमाम हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएं जो समय आने पर अपने देश व धर्म की रक्षा की जाएं l शांडिल्य ने अंत में कहा कि जनवरी 2024 में अयोध्या श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवासियों को समर्पित करेंगे l उन्होंने कहा अयोध्या राम मंदिर संतों की देन है और वह मोदी को भी प्रधानमंत्री नहीं एक संत सिपाही मानते है l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने संकल्प लिया कि वह स्वामी विकास दास महाराज के नेतृत्व में संत समाज का हर संदेश व आह्वान मानते हुए किसी भी बलिदान के लिए तैयार है l इस अवसर पर शांडिल्य सहित सैंकड़ों विकास दास महाराज के अनुयायियों ने उन्हें दोशाला, पुष्प गुच्छ, फूलमालाएं देकर बधाई दी और वहीँ आए हुए तमाम संतों व अतिथियों को दोशाला व दक्ष्णा देकर सम्मानित किया व उन्हें ब्रह्मभोज करवाया और अटूट लंगर का हजारों लोगों ने सेवन किया और वहीँ स्वामी विकास दास महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए l 

इस अवसर पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये भजन गाकर संत समाज को मंत्रमुग्ध किया और कहा कि कही भी कोई सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहा है या गौह्त्या हो रही है तो वह ऐसे मामलों में निशुल्क कानूनी सेवाएं देंगे और वैसे भी वह सनातन धर्म की मजबूती के लिए जहाँ भी कानूनी मदद की जरूरत है वह स्वामी विकास दास महाराज एवं समस्त संतों के साथ है l सुशील जैन ने मंच संचालन किया l

इस अवसर पर विजय जैन, एडवोकेट नरेश अत्री, ब्राह्मण सभा के प्रधान अनिल शर्मा, राकेश वर्मा, श्यामलाल जिंदल, बनारसी जिंदल, मोहड़ा सरपंच बबली, लक्की, सोनू सिंह,अन्शुम जिंदल समेत भारी तादाद में मौजूद रहे l

रा आ क उ मा  स्कूल, सेक्टर 20-डी को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रांत द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रांत स्तर पर सेक्टर 18 के गवर्मेंट आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल मे आयोजित हुई जिसमे चयनित पांच स्कूलों की टीमो ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने एक हिंदी मे और एक संस्कृत मे देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता मे तीन प्रसिद्ध संगीत अध्यापक निर्णायक मण्डल के सदस्य रहे जिन्होंने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों का निर्णय लेते हुए राजकीय आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल, सेक्टर 20-डी की टीम को प्रथम  घोषित किया जबकि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल, सेक्टर 16-डी की टीम को द्वितीय तथा राजकीय आदर्श उच्च मॉडल स्कूल, सेक्टर 40- ए की टीम को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा मेमेंटो प्रदान किये गए और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को ट्रॉफियां भी दीं। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम 11 नवंबर को पटियाला क्षेत्र स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता को देश भर के लगभग पांच हजार स्कूलों में करवाई जाती है जिसमें लगभग 5 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं।

इस कार्यक्रम मे प्रांत अध्यक्ष पी के शर्मा, महासचिव भूपेंद्र कुमार, वित्त सचिव जसपिंदर सूरी, मुख्य मार्गदर्शक के रूप में अजय दत्ता नेशनल चेयरमैन सेवा, स्कूल की प्रिंसिपल के साथ परिषद के प्रांत, शाखा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

धनास स्थित हरियाणा मार्बल स्टोर में आयोजित रक्तदान शिविर में 108 लोगों ने किया रक्तदान

प्रगति वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धनास में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 नवम्बर  :

रक्तदान महादान ऐसा  नारा आपने अक्सर देखा होगा और ट्रायसिटी में रोजाना रक्तदान शिविर के आयोजन भी देखे होंगे पर चंडीगढ़ के धनास स्थित हरियाणा मार्बल स्टोर में आज हुआ रक्तदान शिविर अपने आप में ख़ास हैं | ख़ास इसलिए क्यूंकि बीते दिनों हरियाणा मार्बल स्टोर के डायरेक्टर सोनी गोयल बहुत बीमार हो गए जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर 33 स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया | डॉक्टरों द्वारा गोयल के परिजनों को कहा की प्लेटलेट्स की जरुरत हैं | जिसके बाद धनास पुलिस थाना में तैनात पुलिस कर्मी मनदीप ने सोनी गोयल को प्लेटलेट्स दिया | जिसके कुछ दिन बाद सोनी गोयल स्वस्थ हुए और उन्होंने प्रण लिया की | वह रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे | आज प्रगति वेलफेयर सोसाइटी की और से धनास में दूसरा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया | शिविर में पीजिआई अस्पताल की टीम ने सुचारु रूप से रक्तदान शिविर को सफल बनाया | शिविर में रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | 108 लोगों ने रक्तदान किया | ट्रायसिटी के कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया | भाजपा के सीनियर नेता संजय टंडन और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंदर पाल मलोहत्रा ने भी शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदानियों की हौसला अफ़ज़ाई की | चंडीगढ़ पुलिस के जाबाज इंस्पेक्टर रोहिताश यादव समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया | इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष शर्मीला यादव , हरियाणा मार्बल से सोनी गोयल , सुनीता गोयल , चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर रोहिताश यादव , राजस्थान परिवार सेवा संस्था के चंडीगढ़ अध्यक्ष पवन शर्मा , सारंगपुर एसएचओ हरमिंदरजीत सिंह ,इंस्पेक्टर रोहित कुमार , आईटीपार्क एसएचओ जसपाल सिंह , शहर के एक्स डिप्टी मेयर अनिल दुबे, पार्षद हरदीप , पार्षद बंटी , भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू शुक्ला , अरविन्द सिंह , रमेश मित्तल ,राहुल गुप्ता, नितिन बंसल ,अरविन्द सिंह ,श्रीराम , महेन्दर दुबे , श्री हिन्दू तख़्त से मनीष दुबे , अशोक तिवारी आदि उपस्थित रहे | 

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्डू-टू-बी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

इग्नाइटः इम्पावरिंग इनोवेशन एंड लीडरशीप फॉर थराईविंग स्टार्ट-अपस् रहा थीम देश-विदेश से लगभग 500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–04 नवम्बर  :

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से आईसीएसएसआर के सहयोग से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी थीम इग्नाइटः इम्पावरिंग इनोवेशन एंड लीडरशीप फॉर थराईविंग स्टार्ट-अपस् रहा। इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ अतुल खोसला, वाइस चांसलर शूलिनी यूनिवर्सिटी, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर डॉ जस्टिन पॉल, एडिटर इन चीफ इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कन्जयूमर स्टडीज, विले पब्लिकेशन और पैनेल स्पीकर प्रोफेसर कोकिल जैन डीन रिसर्च एफआईआईबी, प्रोफेसर डॉ अमित सेठ डायरेक्टर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टियूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, प्रोफेसर डॉ संदीप ग्रोवर, संतोष वेंकटेश्वर के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्ढे, प्रो. चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) एम. के. सोनी तथा रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान और डॉ स्मृति महाजन द्वारा की गई। इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पिचेश्वर गड्ढे ने कहा कि आज के समय में रिसर्च का महत्त्व हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। जरूरत है कि इस दिशा में होने वाले प्रयास समाजोपयोगी व उससे संबंधित समस्याओं के निदान पर केंद्रित हों। इसके पश्चात कांफ्रेंस की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ जस्टिन पॉल ने विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और उसके व्यावहारिक प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। दो दिवसीय सम्मेलन बहुत ही उल्लासपूर्ण रहा और समापन समारोह में प्रोफेसर एम एन हुडा, डायरेक्टर, भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पयूटर एप्लिकेशन एंड मैनेजमेंट और प्रो डॉ अनिल सरीन पोस्ट डॉक्टरेट डीलिट मैनेजमेंट, पीजीडीबीएम, आईएमआई मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 120 शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन दी गई। इसमें लगभग 500 विषय विशेषज्ञों एवं शोर्धार्थियों ने भाग लिया। समापन सत्र में श्रेष्ठ पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार अंकिता गुलाटी रिसर्च स्कोलर और युक्ता को, नीतिशास्त्र, अस्सिटेंट प्रोफेसर और अंकित को दूसरा और विमल को तीसरा पुरस्कार मिला।
अंत में डीन अकेडमिक प्रोफेसर डॉ सीमा बुशरा ने देश विदेश से पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कॉन्फ्रेंस के मुख्य समन्वयक एवं विभिन्न समिति समन्वयकों एवं उनके सहयोगियों को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। 

शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सेनेटरी पैड वितरित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ट्राइसिटी के आप पास के झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों में सेनेटरी पैड वितरित करने का एक कैंप लगाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की अध्यक्ष सरोज चौबे उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि लगभग 1500 सेनेटरी पैड शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वितरित किए गए इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को महावारी के बारे भी जागरूक किया। शिवानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार लोग भलाई के कार्य किए जाते हैं जिसमें गरीबों को राशन देना शिक्षा से संबंधित किसी बच्चे का दाखिला नहीं हो रहा तो उसका दाखिला कराना उसकी पढ़ाई में मदद करना बच्चों को कॉपी,पेंसिल आदि सामान डिस्ट्रीब्यूशन करना, ट्राई सिटी में किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़े तो शिवानंद मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रक्त उपलब्ध करवाने में सहायता करता है, जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध कराना और प्रत्येक माह रक्तदान शिविर का आयोजन करना यह मुख्य कार्य हैं जो ट्रस्ट लगातार करते आ रहा है। इसी प्रकल्प के दौरान आज का यह कार्यक्रम सेनेटरी पैड वितरण का रखा गया और जिसमें जरूरतमंद गरीब लोगों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। ट्रस्ट के संयोजक संजय चौबे ने बताया कि आगे भी वह ऐसे ही लोग भलाई के कार्य करते रहेंगे और जरूरतमंद लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

लॉरेंस स्कूल में जूनियर विंग ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 04 नवम्बर  :

शनिवार को लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में जूनियर विंग के छात्रों का ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित किया गया।केजी, प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के छात्रों ने बकेट रेस , वाटर पॉरिंग, हर्डल रेस, लेमनस्पून रेस, रिले रेस , बीनबैग रेस और नेट क्लाइंबिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पैक योर बैग रेस और हूपला रेस में भी छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने शानदार भांगड़ा परफॉर्मेंस भी दी।इस अवसर पर आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान मोहाली हरपाल सिंह चन्ना व पूर्व पार्षद एमसी, मोहाली गुरमुख सिंह सोहल स्पेशल इन्वाइटी के रूप में मौजूद थे।

फोटो कैप्शन: लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के जूनियर विंग के छात्र शनिवार को ‘स्पोर्ट्स डे’ में भाग लेते हुए।

अग्निवीर योजना देश की फौज को खोखला करने की योजना है – दीपेन्द्र हुड्डा

  • राष्ट्रहित में नहीं है अग्निवीर योजना, सेना में तुरंत पक्की भर्ती शुरू कर सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • देश के लिए शहीद होने वाले वाले सैनिक की शहादत में फर्क न करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • सेना में जाने का क्रेज कम हो रहा, बड़ी संख्या में अग्निवीर ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ कर जा रहे– दीपेन्द्र हुड्डा
  • फ़ौज में हर साल 60-80 हज़ार पक्की भर्तियों की बजाय 10-11 हजार भर्ती होने से फौज कमजोर होगी और बेरोजगारी भी बढ़ेगी, जो देश हित में नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर योजना राष्ट्रहित में नहीं है। सरकार बताए कि फौज में पहले की तरह पक्की भर्तियां क्यों नहीं हो रही है? उन्होंने मांग करी कि सरकार अग्निवीर योजना को खत्म करके सेना में तुरंत पक्की भर्ती शुरू करे और अग्निवीर योजना के तहत भर्ती सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दे। क्योंकि, ये योजना देश, फौज और युवाओं के हित में ही नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ किशनगढ़ (अजमेर) से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी और बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़) से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज़ व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। फुल पे, बचे हुए सेवा कार्यकाल से लेकर सिर्फ चार साल तक मिलेगी, क्योंकि अग्निवीर की कॉन्ट्रैक्चुअल सेवा सिर्फ चार साल की है। अग्निवीर स्कीम के जरिए बीजेपी सरकार ने देश की सेना को 2 हिस्‍सों में बांटने का काम किया है – नियमित सैनिक और अग्निवीर सैनिक। सरकार शहीद और शहीद में फर्क कर रही है और साथ ही, देश की सेना को कमजोर बना रही है। अग्निवीर योजना देश की फौज को खोखला करने की योजना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे।

दीपेडर हुड्डा ने कहा कि सेना में पक्की भर्तियों की बजाय अग्निपथ योजना और हरियाणा कौशल विभाग के जरिए कच्ची भर्ती इस बात का प्रतीक है कि सरकार कर्मचारियों को पेंशन देने से बचना चाहती है और प्राइवेट सेक्टर को आगे लाकर पक्के सरकारी पदों को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने सवाल किया कि देश के लिए शहीद होने वाले नियमित सैनिकों और अग्निवीरों के परिवारों को मिलने वाली सहायता और सम्मान राशि में भेदभाव क्यों किया जा रहा है? सरकार सैनिक बनकर देश सेवा करने के युवाओं के पवित्र सपने का कत्ल कर रही है। नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद का दर्जा, उनके परिवार को नौकरी में शहीद द्वारा बिताए वर्षों के हिसाब से ग्रैच्युटी, बचे हुए सेवा कार्यकाल से लेकर उस रैंक की रिटायरमेंट उम्र तक मिलता है, पारिवारिक पेंशन, आर्मी बेनेवोलेन्ट फंड और बची हुई छुट्टियों के एवज में पैसा, मेडिकल फैसिलिटी, सीएसडी फैसिलिटी, सभी तरह के मिलिट्री बेनेफिट जो सरकार कभी भी अनाउंस करेगी, वह मिलता है। शहीद के बच्चों के लिए आरक्षित वैकेंसी (शिक्षा व सरकारी नौकरी में), साथ ही बच्चों को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति का भी लाभ मिलता है। जबकि अग्निवीरों को इन सभी लाभों से वंचित कर दिया गया है।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि अग्निवीर सैनिक को भी नियमित सैनिक के बराबर की सुविधाएं मिलनी चाहिए लेकिन अग्निवीर योजना के तहत ऐसा नहीं हो रहा। रेवाड़ी की वीर भूमि से वन रैंक वन पेंशन का नारा लगाने वाली भाजपा दिल्ली की सत्ता पर बैठते ही नो रैंक, नो पेंशन ले आयी। उन्होंने बताया कि 4 साल की सर्विस के दौरान अग्निवीर की तनख्वाह व अलाउंसेस रेगुलर सैनिक से कम हैं और सेवा निधि भी 20 प्रतिशत अधिक काटी जा रही है, ताकि उनको आखिर में चार साल बाद थोड़ा अधिक अमाउंट इकट्ठा करके दिया जा सके। अग्निवीर सैनिक को डियरनैस अलाउंस नहीं मिलेगा, उसकी तनख्वाह में से भी 30 प्रतिशत सेवा निधि के तौर पर काट लिया जाएगा, जो कि चार साल की सर्विस के बाद मिलेगा। इसके अलावा, रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी, मेडिकल फेसिलिटीज़ खुद के लिए या आश्रित पत्नी, बच्चे व माता-पिता को नहीं मिलेगी, पेंशन नहीं मिलेगी, कैंटीन फैसिलिटी नहीं मिलेगी, पूर्व सैनिक की दर्जा भी नहीं मिलेगा, पूर्व सैनिकों व उनके बच्चों के लिए आरक्षित वैकेंसी (शिक्षा व सरकारी नौकरी में) नहीं मिलेगी, साथ ही बच्चों को किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी, कोई भी मिलिट्री बेनिफिट, जो सरकार कभी भी रेगुलर सैनिकों के लिए अनाउंस करेगी, वह भी नहीं मिलेगा। यही कारण है कि अग्निवीर सैनिक बीच ट्रैनिंग छोड़कर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए फौज में भर्ती होना गर्व की बात होती है। सेना में देश की 2% आबादी वाले हरियाणा से 10% सैनिक देश सेवा में जाते हैं। जब तक ये योजना लागू नहीं हुई थी, प्रदेश की सड़कों की पटरियों पर, मैदानों में अनेक युवा दौड़, कसरत करते दिखाई देते थे, इस योजना के लागू होने के बाद ऐसा दिखाई देना लगभग बंद हो गया है। अखबारों में छपी खबरें बता रही हैं कि बड़ी संख्या में अग्निवीर अपनी ट्रैनिंग बीच में ही छोड़-छोड़कर वापिस आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक पहले बैच में ही 50 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर चले गए और दूसरे बैच में भी ऐसे ही हालात हैं।

अभी तक हर साल फ़ौज में 60 से 80 हज़ार पक्की भर्तियाँ होती थीं, अग्निपथ योजना में हर साल करीब 40-50 हज़ार भर्ती होगी, जिसमें से 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा इस हिसाब से अगले 15 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फ़ौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। वहीं, हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती अग्निपथ योजना में घटकर सिर्फ 963 रह जायेगी, इसमें भी 4 साल बाद सिर्फ 240 होंगे पक्के, 722 होंगे बाहर। ऐसा करने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। फौज का कमजोर होना राष्ट्र हित में नहीं है।